नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम पिनटेरेस्ट और उस पर अकाउंट कैसे बनाएं | How to create and delete Account on Pinterest in hindi in 2022 के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से जानने वाले हैं। दोस्तों मुझे आप को यह बताने की अब जरूरत बिल्कुल भी नहीं है कि टेक्नोलॉजी कितनी आगे बढ़ चुकी है।
लोग अब डिजिटल हो चुके हैं और एक दूसरे से बात करने के लिए वह काफी नए-नए digital तरीको का उपयोग कर रहे हैं। दोस्तों आप लोगों ने यह महसूस करा होगा कि पहले लोग मनोरंजन के लिए बाहर फिर ले या फिर कहीं बड़े मैदान में खेलने या एक साथ मिलजुल कर मनोरंजन किया करते थे मगर अब लोग अपने घर बैठे अपने मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं और लोग बाहर निकलने के बजाय एक दूसरे से बात घर में बैठे ही कर लेते हैं।
जो कि आमतौर पर सही भी है और हल्का गलत भी है आपने देखा होगा कि आप लोग अपने दिन भर घंटों ऑनलाइन चीज जैसे कि फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप जैसे बड़े-बड़े सोशल मीडिया पर फॉर्म पर बिताते हैं और उन सभी बेहतरीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक पिंटरेस्ट भी है। जो कि आज ही काफी चर्चित है लोग इसका इस्तेमाल काफी जोरों शोरों से कर रहे हैं और इस का उपयोग भी वाकई में बेहतरीन है।
आप को मालूम नहीं है तो हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि यह एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जैसे कि आप फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर यूज करते हैं ठीक उसी तरह से अभी है लोग इसका इस्तेमाल फोटो शेयर करने के लिए करते हैं हालांकि पिंटरेस्ट वेबसाइट पर लोग photos, content, videos इत्यादि जैसी चीज भी शेयर करते हैं। और कई सारे लोगों को तो इस के बारे में सिर्फ इस का नाम जानते हैं और यह जानते हैं कि इस पिंटरेस्ट एप काफी चर्चित है मगर कई सारे लोग अभी भी ऐसे हैं जो इसके बारे में तनिक भी नहीं जानते हैं,
और वह जानना चाहते हैं कि आखिर पिंटरेस्ट क्या है और पिंटरेस्ट का इतिहास क्या रहा है और पिंटरेस्ट पर हम अपना अकाउंट किस तरह से बना सकते हैं और पिंटरेस्ट पर रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है और पिंटरेस्ट वेबसाइट पर अपनी अकाउंट बनाने की प्रक्रिया क्या-क्या है और पिंटरेस्ट के फायदे क्या क्या है और पिंटरेस्ट का इस्तेमाल किस तरह से किया जाता है,
दोस्तों इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और इस लेख में इंटरेस्ट से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है अगर आप सच में पिंटरेस्ट से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस लेख को को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े तभी आप को मेरा यहां लेख अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए
Helo app क्या है? | What is helo app in Hindi
पिनटेरेस्ट क्या है (What is Pinterest in Hindi)

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Pinterest क्या होता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि pinterest एक social media platform है।
दोस्तों जिस प्रकार facebook, twitter, google plus, instagram and other, social media होते है। जिस मे हम video and content, photos, share करते है। हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि यह भी एक social media की तरह ही है, जिस मे photos, content videos, and content Visually तरह से share कर सकते है।
दोस्तों क्या आप को बता दे कि यह Pin+ interest से मिल कर बना है, जिन्हें आमतौर पर हम pinterest कहते है । इस social media plat form पर कोई भी अपना विचार, idea, content share कर सकता है। यह एक तरह का book mark है। जहाँ पर हम सब को एक जगह पर ही सब कुछ मिल जाता है। जिस चीज में आप को interest है, उसी चीज की जान कारी एक जगह मिल जाएगी।
अगर आ जानना चाहते है, कि pinterest क्या है, और इस का उपयोग किया जाये उस के बारे में पूरी जान कारी हिंदी में हम यहाँ सीखे है। यह media आज कल blogger और blogging करने वाले लोग यानी कि wordpress उपयोगकर्ता के लिए भी content share करने के लिए बन गया है | कोई भी इस पर account बना कर के Photos, Content, video Pin as Pinterest कर के किया जाता है।
इस में भी किसी Video content, photos,पर like, comment, share किया जाता है, facebook, gmail, twitter, जैसे बड़े प्लेटफॉर्म से pinterest या pinterest से fb, gmail, twitter, पर share यानी कि साझा किया जा सकता है। जो कि एक pin की तरह pinning किया जाता है| यहाँ तक कि Blog/website पर भी individual Pin embedding कर सकते है।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से पिंटरेस्ट होता है दोस्तों यह हम मानते हैं कि आमतौर पर जैसे लोग फेसबुक व्हाट्सएप और टि्वटर इस्तेमाल करते हैं उस तरफ से पिंटरेस्ट इस्तेमाल नहीं किया जाता है मगर फिर भी इस का उपयोग करता बहुत ज्यादा है। तो दोस्तों चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और पिंजरे से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
Top 10 WiFi Hacking Apps For Android Smartphone
पिनटेरेस्ट का इतिहास क्या है (History Of Pinterest In Hindi)

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर पिनटेरेस्ट का इतिहास क्या है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि
वर्ष लगभग 2009 के दिसम्बर के महीने में इस Site की नींव पड़ी, और लग भग तीन से चार महीने के बाद तकरीबन मार्च वर्ष 2010 में Software के ‘क्लोज्ड बीटा’ यानी कि Closed beta संस्करण के साथ लोगों के बीच आया।
दोस्तों क्या आप को मालूम है कि इस Application की सहायता से एक आदमी अपनी पसंद की तस्वीरें Save कर सकता है और वर्गीकृत यानी कि Classified भी कर सकता है । क्या आप को मालूम है कि उस Classified से ये फायदा होता है कि वही तस्वीरों में interest रखने वाले अन्य उस pictures को फॉलो और लाइक कर के और साझा भी कर सकते हैं। आम तौर पर इस का मुख्य उद्देश्य था एक तरह की कलात्मक यानी कि Artistic रूचि रखने वाले लोगों को अपनी चीज़े एक दुसरे से Share करने का मौक़ा दिया जाना था।
फिर उस के बाद तकरीबन साल 2012 के मई महीने तक के record से ये पता लगा कि होम, Art, Style/ फाशों, Food आदि वर्ग यानी कि Category की Photos लोगों में बहुत पसंद की जाने लगी। सिल्बेर्मन ने कहा कि उस दौर में उन्होंने स्वयं Sites के तकरीबन पाँच हज़ार लोगों को इस विषय पर लिखा और सब को अपना व्यक्तिगत Number भी दिया था। हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि कई उपभोक्ताओं से वे स्वयं भी मिले। सिल्बेर्मन अपने कुछ Programmer कलीग के साथ एक छोटे छोटे से Apartment में वर्ष 2011 तक काम करते रहे थे।
दोस्तों क्या आप को मालूम है कि इस दौरान बेन सिल्बेर्मन ने New York city के एक magazine company को Pinterest बेचना चाहा पर magazine company के प्रकाशकों ने उन से मिलने से मना कर दिया। इस के नौ महीने के बाद देखा गया कि इस के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ कर के तकरीबन दस हज़ार हो गयी है। फिर तकरीबन वर्ष 2011 के मार्च में iPhone के launch के साथ इस की downloader संख्या भी काफी हद तक बढ़ी, और ये संख्या उस के अनुमान से कई ज्यदा अधिक निकली।
बाद में तकरीबन वर्ष 2013 में इस Pinterest application को काफी हद तक update किया गया और फिर अगस्त वर्ष 2011 में इस के Pinterest App का आइपैड संस्करण लोगों के बीच आया। क्या आप को मालूम है कि उसके बाद इस एप्पलीकेशन को विश्वप्रसिद्ध ‘ Time Magazine’ ने वर्ष 2011 के अगस्त के महीने में इसे विश्व के पचास सब से बेहतरीन websites में शामिल किया।
हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि Time Magazine में आते ही ये लोगों की नज़र में काफी तेजी से पडा और इसी साल दिसम्बर के महीने में ये विश्व के सब से बड़े दस सोशल नेटवर्किंग साईट (social networking website) में शामिल हो गया। एक अध्ययन के अनु सार इस Site पर हर सप्ताह तकरीबन ग्यारह मिलीयन लोग आने लगे।
इसके अगले महीने इस पर लिंक्ड –इन और YouTube जैसे बड़े बड़े platforms से भी अधिक ट्रैफिक देखा गया था ।
क्या आप को मालूम है कि वर्ष 2012 के जनवरी के महीने में इस के उपयोगकर्ता की संख्या बहुत अधिक बढ़ी। इस समय 11.7 million लोग इस से जुड़े और इस के साथ इसने दस मिलियन यूनिक उपयोगकर्ता का इतिहास बनाया. इस Site की अधिक तर महिलायें थीं. इतने सारे लोगों को Pinterest उपयोग करते हुए देख कंपनी के मालिक बेल सिल्बेर्टमैन ने ये ऐलान किया कि, इस में बहुत जल्द एक profile page भी जोड़ा जाएगा।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से इस पिंटरेस्ट का इतिहास आए और अगर आपने इसके इतिहास को ध्यान देकर के पड़ा होगा तो आप को मालूम चल चुका होगा कि पिंटरेस्ट ने कैसे-कैसे बेहतरीन पड़ाव को पार किया और आज इस मुकाम पर खड़ा है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और इस पिंटरेस्ट से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
फेसबुक पेज को वेरीफाई कैसे करे? | Facebook Page Verify Kaise Kare
पिनटेरेस्ट का इस्तेमाल (Uses Of Pinterest in hindi)

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Pinterest को कैसे इस्तेमाल किया जाता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि ये एक मुफ्त website है,
जिस के उपयोग के लिए Registration की आवश्यकता होती है। इस में उपयोगकर्ता अपनी पसंद की तस्वीरें विडियो जैसे चीज़ों को upload कर सकता है और साथ ही उसे classified भी कर सकता है, आप को नही मालूम है तो हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि इसे आमतौर पर पिंस कहा जाता है। ये एक तरह का personal media platform भी है।
उपयोगकर्ता दूसरे लोगों की चीज़े यानी को photos, videos, contant जैसे इत्यादि चीज़ भी अपनी पसंद के मुताबिक़ बड़ी आसानी से Browse यानी कि Search कर सकता है। इस के बाद वह अपनी पसंद की photo अपने बोर्ड पर ‘पिन ईट’ Pin It के विकल्प का उपयोग कर के Pin कर सकते हैं. अलग- अलग तरह के लोगो यानी कि मेम्बरों के साथ ये Share भी करते हुए अंततः ‘पिन फीड’ Pin Feed की बारी आती है. सभी members का अपना Pin feed काफी अलग अलग होता है।
दोस्तों क्या आप को मालूम है कि Pinterest में upload की गयी चीज़े इस के बाहर भी पाई जाती है। इस के जरिए दिए हुवे Link को बुक मार्क किया जा सकता है, जिसे बाद में जब मन हो खोल के देखा जा सकता है। इस के अलावा Pinterest की तस्वीरे या अन्य चीज़ें बहुत आसानी से किसी और को ईमेल की जा सकती है। कुछ अन्य site भी हैं जो पिन ईट का आप्शन देते हैं. वहाँ से भी तस्वीरों को Pinterest में साझा किया जा सकता है।
Pinterest की सबसे ख़ास बात ये है कि ये शब्दों की जगह photos की सहायता से भी तस्वीरे ढूंढ सकता है। दोस्तों इस पिंटरेस्ट वेबसाइट पर अपलोड किए हुए फोटो का इस्तेमाल आप भी अपने कंटेंट या वीडियो में कर सकते हैं मगर वीडियो में या कांटेक्ट में इस्तेमाल करने से पहले एक बार उस के मालिक से इस फोटो के लिए जरूर आप बात कर ले वरना हो सकता है कि इसके मालिक आप को copyright Strike भी दे सकता है,
तो यह आप का एक नुकसान हो जाता है, तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप इस पिंटरेस्ट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं तू चली आवा पगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और इस Pinterest website से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं
Quora क्या है और Quora का इस्तेमाल कैसे करे ?
पिनटेरेस्ट में रजिस्ट्रेशन (How to register Pinterest account in hindi)
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Pinterest को कैसे इस्तेमाल किया जाता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि पिंटरेस्ट में रजिस्ट्रेशन करने के सभी तरीके को हमने नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
दोस्तों अगर आप पिंटरेस्ट में रजिस्ट्रेशन करने के ल शुरू- शुरू में इस के कई सारे अलग अलग तरह थे, जिस की मदद से Pinterest website में अपना registration करवाया जा सकता था। इस समय Pinterest में अकाउंट बनाने के लिए पिनटेरेस्ट उपयोग कर रहे किसी अन्य मित्र से इनविटेशन लेना पड़ता था।
इस से उन लोगों को समस्या होती थी, जिन के दोस्त इसे उपयोग नहीं करते थे और वे ख़ुद करना चाहते थे। इस में profile page जुड़ने के बाद account बनाना और भी आसान हो गया. अब Pinterest में बहुत आसानी से Facebook Twitter जैसे बड़े बड़े अन्य social networking site के ज़रिये भी अकाउंट बनाया जा सकता है।
दोस्तों क्या आप को मालूम है कि यदि कोई उपयोगकर्ता किसी चीज़ को रिपोस्ट या रिपिन करता है, तो वह उस से Facebook या Twitter account पर भी एक विकल्प के ज़रिये repost कर सकता है। एक उपयोगकर्ता एक से अधिक बोर्ड अपने content के लिए उपयोग कर सकता है। हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि इन बोर्ड को अलग अलग तरह का नाम दिया जा सकता है, जैसे कोट, मोस्ट पोपुलर, ट्रेवल, वेडिंग आदि।
कोई पिन एक image होती है, जिसे किसी website से लिंकअप किया जा सकता है। दोस्तों अभी हम फिलहाल के नजर से इसे देखें तो लोग आमतौर पर वॉलपेपर व्हाट्सएप डीपी जैसे बड़े-बड़े बेहतरीन व फोटो को डाउनलोड करने के लिए इस पर आते हैं और कई कई लोग तो है इस पिंटरेस्ट के मदद से अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर भर भर के ट्रैफिक लाते हैं,
तो दोस्तों कुछ इस तरह से भी आप हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल कर के इस पिंटरेस्ट वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और इस पिंटरेस्ट वेबसाइट से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
पिनटेरेस्ट पर अकाउंट कैसे बनाएं (How to create Account on Pinterest in hindi)
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Pinterest पर अकाउंट कैसे बनाएं तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि Pinterest पर अकाउंट बनाने के सभी तरीके को हमने नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
Step 1. दोस्तों आपको पिंटरेस्ट पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल डाटा को ऑन करना है और फिर किसी भी ब्राउजर में जाकर के पिंटरेस्ट सर्च करना है। जैसे ही आप पिंटरेस्ट सर्च करेंगे तो ये www.pinterest.com आप को दिखाई देगी तो आप को इसी पर जाना है और आप को वहाँ पर sign up करने के लिए तीन विकल्प होते हैं, sign up with Facebook, Twitter या Google का ऑप्शन दिखाई देगा।
Step 2. दोस्तों अगर आपने अपना अकाउंट पहले से ही pinterest पर बना कर रखा है तो आप को login के ऑप्शन पर क्लिक कर के वहां से अपने पुराने अकाउंट के साथ लॉगिन हो सकते हैं मगर आपने अपना अकाउंट pinterest पर अभी तक नहीं बनाया है तो हमारे बताए गए तरीकों को ध्यान से पढ़कर फॉलो करें।
Step 2. दोस्तों यदि आप के पास Facebook account नहीं है तो पहले उसे बना लें फिर उस के बाद Pinterest website में log in करते समय तीन से पांच अक्षरों के बीच का User name देना होता है, जिस मे किसी तरह का सिंबल, डैश या विराम चिन्ह जैसे special character उपयोग नहीं किया जा सकता है।
Step 3. दोस्तों हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि आप बिना Facebook या Twitter के Pinterest account बनाने पर Pinterest आप का email address या Google के मदद से sign up करना चाहेगा तो हो जाएगा । उस के लिए वहाँ से User का Email खुल जाता है और वहाँ पर Pinterest द्वारा भेजा गया संदेश email के inbox में आ जाता है।
Step 3. तो दोस्तों वहाँ पर एक Link Pinterest website की ओर से दिया हुआ रहेगा उस पर Click करने से आप का Pinterest account काफी आसानी से बन जाता है।
Step 4. इस में दिया गया username आप के Pinterest के URL का एक अंश हो जाता है। बाद में यूजर नेम और email primary setting में जा कर बदला जा सकता है।
Step 5. हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि sign up के समय Pinterest आप को आप का image board बनाने में मदद करता है, जहाँ आप अपने image pin up कर अन्य लोगों तक पहुँचा सकते हैं।
गाइस इस विकल्प को मान लेना बहुत फायदा कारी होता है. इस Option पर Click कर के इन बोर्ड्स को बना लेने में आसानी होती है। क्या आप को मालूम है कि प्रत्येक बोर्ड को एक निश्चित title दे दिया जा सकता है। इस से किसी बोर्ड में Pin की गयी तस्वीरों, के विषय या उसका खासियत का पता लगता है। इस तरह से एक अनोखे social site Pinterest से जुड़ा जा सकता है।
दोस्तों जैसा कि हमने बताया कि आप इस की मदद से सोशल साइट्स को भी इस पिंटरेस्ट पर अपलोड किया हुआ फोटो के मदद से जोड़ सकते हैं तो ठीक उसी तरह से ब्लॉग या वेबसाइट के लोग ऐसा करते हैं और पिंटरेस्ट के मदद से अपने ब्लॉग या वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर लोगों को भेजते हैं ।
ता कि उन का भी फायदा हो सके और कुछ इस तरह से आप हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल कर के Pinterest पर अपना अकाउंट बना सकते हैं तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और पिंटरेस्ट वेबसाइट से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
CorelDRAW क्या है और CorelDRAW कैसे सीखें है ? | Best Tips 2022
पिनटेरेस्ट अकाउंट कैसे डिलीट करें (How to delete pinterest account)
:max_bytes(150000):strip_icc()/ScreenShot2020-03-12at9.58.29AM-63e2fa3f290745d0802e162875b304ba.jpg)
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Pinterest पर अकाउंट कैसे डिलीट करे तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि यदि आप Pinterest website का इस्तेमाल करते हुए ऐसा महसूस हो कि अब इसकी ज़रुरत नहीं है,
तो बहुत ही आसानी से इस Pinterest social site पर बनाए अपने Account को बिना किसी दिक्कत के delete किया जा सकता है। हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि Pinterest पर अकाउंट delete करने के सभी तरीके को हमने नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
Step 1. दोस्तों Pinterest पर आप को अपना अकाउंट delete करने के सब से पहले आखिरी बार अपने Pinterest account में log in कर लेना है ।
Step 2. गाइस फिर log in कर ने के बाद Pinterest के Home page के सब से ऊपर स्थित profile button पर Click कर लेना है।
Step 3. फिर दोस्तों आप को अपने profile में Bolt button पर जाना है , जैसे ही आप इस Bolt button पर जाएंगे वहाँ पर आप को अकाउंट बेसिक्स में ‘डीएक्टिवेटिड अकाउंट’ Deactivate account का option दिखाई देगा तो आप को उसी पर क्लिक कर देना है।
Step 4. वहाँ पर आप के द्वारा Pinterest account delete करने के कुछ वजह दिए जायेंगे उन मेब से आप को सही कारण पर जा कर फिर से
क्लिक कर देना है।
Step 5. अंत में Conform विकल्प पर जा कर के Click कर देना है। दोस्तों क्या आपको मालूम है कि इस बटन पर क्लिक करते ही आप का Pinterest account तब तक के लिए निष्क्रिय रहेगा, जब तक आप उसे खुद Activate नहीं कर लेते है।
Step 6. दोस्तों यदि आप हमेशा के लिए अपने Pinterest account को delete करना चाहते है, तो वही पर आप को “क्लोज्ड अकाउंट” closed account के Option दिखाई देगा तो आप को उसी पर क्लिक कर लेना है। गाइस यहाँ Click करते ही आप के पास इसे Conform करने का एक Email आएगा तो उसे आप को Conform कर देना है।
Step 7. गाइस क्या आपको मालूम है कि ऐसा कर देने के बाद तकरीबन 2 सप्ताह तक Pinterest account को सक्रीय न करने पर यह स्थायी रूप से अपने आप ही डिलीट हो जायेगा।
एक बार Pinterest account delete कर देने के बाद आप के बोर्ड्स किसी तरह से Pinterest में नहीं रहेंगे। इस के साथ ही आप के Pinterest account के साथ जितने अलग अलग social sites के लिंक रहते हैं, वे सभी हमेशा के लिए मिट जाते हैं. यदि Pinterest account delete करने के आप को पुनः जांच करनी हो, तो आप pinterest.com/username पर आप जा कर सर्च कर सकते हैं।
वैसे तो दोस्तों हमारे बताए गए इस प्रक्रिया को करने के बाद लगभग कई सारे लोगों का अकाउंट डिलीट हो चुका है मगर इसमें 2 हफ्ते से लेकर के 3 हफ्ते तक का टाइम लगेगा मगर हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करने पर आपका interest account जरूर डिलीट हो जाएगा तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और Pinterest website से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
Top 10 best English sikhane wala app
Pinterest उपयोग करने का क्या फायदा है?

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Pinterest उपयोग करने का क्या फायदा है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि Pinterest उपयोग करने के सभी फायदों को हम ने नीचे में स्टेप बाय स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
1) आप pinterest को उपयोग करके अपनी मनोरंजन कर सकते हो। pinterest में आप को बहुत अच्छे मजाकिया photo देखने को मिलेगा इस से आप बहुत मजे ले सकते हो और अपने दोस्तों के पास आप share भी कर सकते हो।
2) आप pinterest से किसी भी बिसय या category के बारे ज्ञान ले सकते हो।
3) गाइस अगर आप की कोई business है तो उस business की service या product की photo pinterest में share कर के उस business को काफी हद तक grow कर सकते हो।
4) आप की youtube channel है तो आप pinterest के मदद से अपने youtube video की viewer ले सकते हो और अपने Viewers को बढ़ा सकते हो।
5) आप एक blogger हो या आप का कोई Blog या फिर website है तो आप उस site की photo को link के साथ pinterest में share यानी कि साझा कर के बहुत traffic ले सकते।
6) दोस्तों अगर आपको मालूम नहीं है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह आप पिंटरेस्ट पर फोटो को अपलोड करके उसके मदद से अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को जोड़ सकते हैं और उसका लिंक भी दे सकते हैं और यह पिंटरेस्ट के सब से बड़े फायदा ओं में से एक है।
7) दोस्तों अगर आप कलाकार हैं और अच्छी-अच्छी प्रोडक्ट बनाते हैं या किसी भी चीज को अच्छी तरह से डिजाइन करते हैं तो उसका फोटो आप पिंटरेस्ट वेबसाइट पर अपलोड करके लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं और अपने कलाकारी को आगे ले जा सकते हैं।
8) दोस्तों पिंटरेस्ट के मदद से आप अपने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोगों को अट्रैक्ट कर सकते हैं। तो दोस्तों मेरे हिसाब से यह कुछ पिंटरेस्ट के उपयोग करने के फायदा है।
Top 13 illegal android apps जो Google Play Store पर मौजूद नहीं है
[ Conclusion , निष्कर्ष ]
दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख पिनटेरेस्ट और उस पर अकाउंट कैसे बनाएं | How to create and delete Account on Pinterest in hindi in 2022 पर लेख आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। हम ने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग कर के आप को Pinterest से जुड़ी सभी जानकारी को देने की कोशिश की है क्योंकि हमें मालूम है कि कई सारे लोग ऐसे भी हैं।
जिन को इस के बारे में मालूम नही होता है की आखिर Pinterest क्या है और पिंटरेस्ट का इतिहास क्या रहा है और पिंटरेस्ट पर हम अपना अकाउंट किस तरह से बना सकते हैं और पिंटरेस्ट पर रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है और Pinterest वेबसाइट पर अपनी अकाउंट बनाने की प्रक्रिया क्या-क्या है और पिंटरेस्ट के फायदे क्या क्या है और Pinterest का इस्तेमाल किस तरह से किया जाता है, इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए हम ने इस लेख को लिखा है
और इस लेख में Pinterest करे से जुड़ी सभी जानकारी को स्टेप बाई स्टेप लिख कर के आप को बताने की कोसिस की है। आप सभी दोस्तों पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और Pinterest से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी
तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि पिनटेरेस्ट और उस पर अकाउंट कैसे बनाएं | How to create and delete Account on Pinterest in hindi in 2022 पर यह पोस्ट कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमारा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………
2 thoughts on “पिनटेरेस्ट और उस पर अकाउंट कैसे बनाएं | How to create and delete Account on Pinterest in hindi in 2022”