नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम फेसबुक पेज को वेरीफाई कैसे करे? (Facebook Page Verify Kaise Kare?) और facebook page verify क्या होता है के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और इसके बारे में जानने भी वाले हैं।
दोस्तों आपने देखा हुआ कि बड़े-बड़े celebrity जैसे कि कोई सिंगार या एक्टर या कोई मंत्री के facebook page verify होता है और उस पर एक blue tick का साइन लगा होता है यह blue tick आम facebook page के मुकाबले उस फेसबुक पेज को खास बनाता है क्योंकि इससे पता चलता है कि वह आदमी एक प्रोफेशनल आदमी है।
तो दोस्तों इसलिए हम इस आर्टिकल में हम लोग पूरा विस्तार से सरल से सरल भाषा में जानेंगे कि आप भी अपना facebook page को verify कैसे सकते है?
और इसके अलावा इस आर्टिकल में हम लोगों Facebook page verify से जुड़ी और भी बहुत सारी जानकारियों को प्राप्त करेंगे जैसे कि facebook page verify क्या होता है, और उसके बाद बात करेंगे कि facebook verify पेज के फ़ायदे और Facebook Page Verification के लिए किस Category के Pages Eligible है।
इसके अलावा इस आर्टिकल में हम लोग यह भी जानेंगे कि Facebook Page Verification Apply करने से पहले आपको क्या करना चाइये, Facebook Page Verify करने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाइये, और इन सभी जानकारियों को जानने के बाद आर्टिकल के अंत में हम लोग बात करेंगे कि बिना मोबाइल नंबर के Facebook page Verify कैसे करें और Facebook page Verification से जुड़ी कुछ Problem के बारे में,
तो दोस्तों यदि आपको भी अपना फेसबुक पेज को वेरीफाई करवाना है लेकिन आप नहीं जानते हैं कि फेसबुक पेज को वेरीफाई कैसे करवाते हैं तो आपसे हमारा यह अनुरोध है कि कृपया आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा आंतक पड़े क्योंकि इस आर्टिकल में आपको उन सारी जानकारियों को बताया है जिसकी मदद से आप अपने फेसबुक पेज को वेरीफाई करवा सकते हैं ।
दोस्तों बीना कोई देरी किये चलिए अब आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कि facebook page को verify कैसे करवाते हैं और आप भी अपने facebook page को verify कैसे करवा सकते हैं।
Facebook Se Number Kaise Hataye Mobile Se | New Trick 2022
Facebook page verify क्या होता है? (What is facebook page verify)

दोस्तों यदि आप नहीं जानते हैं कि facebook page verify क्या होता है तो हम आपको बता दें कि जब आप किसी भी बड़े celebrity जैसे कि कोई सिंगार, कोई एक्टर, कोई खिलाड़ी, या फिर कोई बिजनेसमैन के फेसबुक अकाउंट पर एक blue tick का साइन लगा होता है उसे ही हम facebook verify page कहा जाता है। और facebook page verify यह पता चलता है कि वह फेसबुक पेज उसी आदमी का है।
और यदि आप भी फेसबुक चलाते हैं तो आपने अक्सर किसी बड़े celebrity के पेज पर गए होंगे तो आप यह देखे होंगे कि उनके पेज पर एक blue tick लगा होता है जो यह बताता है कि यह facebook page उसी celebrity का है तो दोस्तों अब हमें उम्मीद है कि यह आप जान गए होंगे कि facebook page क्या होता है और facebook page को verify होने के बाद facebook page कैसा दिखता है।
Facebook par like Kaise badhaye
facebook verify पेज के फ़ायदे ? (Benefits Of Verified Facebook Account)
- यदि आप अपने फेसबुक पेज को वेरीफाई कर लेते हैं तो अपने फेसबुक पर से पैसा भी कमा सकते हैं।
- page verification के बाद आपका page आपको प्रतिस्पर्धा में उन प्रतिद्वंदियों से अलग करता है जिन्होंने अपने page का verification नहीं किया है।
- फेसबुक पेज को वेरीफाई कर लेने के बाद और blue tick प्राप्त कर लेने के बाद आपका फेसबुक पेज प्रोफेशनल क्रिएटर जैसा दिखाई देगा।
- फेसबुक पेज को वेरीफाई करने के बाद आपका पेज सेलेब्रिटी की तरह दिखेगा। जैसे किसी बड़ा सिलेक्टिका पेज होता है।
- page verification का मतलब है Facebook आपके page को पहले ही approve कर चुका है इसलिए फेसबुक पर सर्च करने पर सबसे ऊपर आपका Facebook page आता है तथा आपके followers की संख्या बढ़ने लगती है।
- Blue Tick के द्वारा आपके flowers का आपके Facebook page पर भरोसा बढ़ता है।
- फेसबुक पेज वेरीफाई कर लेने के बाद आप फेसबुक के एक अहम सदस्य बन जाएंगे।
- Facebook page verification के बाद आपके follower आपको समान नाम वाले accounts से Facebook Account Verification Blue Tick द्वारा पहचान सकते है।
- अपना Facebook page verification करने के पश्चात् आपको Facebook के तरफ से उन टूल्स का भी इस्तेमाल करने का मौका मिलता है जिनका उपयोग दूसरे उपयोगकर्ता नहीं कर सकते है।
Facebook Page Verification के लिए किस Category के Pages Eligible है?
दोस्तों इस टॉपिक में हम लोग बात करने वाले हैं कि Facebook Page Verification के लिए किस Category के Pages Eligible है तो यदि आप नहीं जानते हैं कि फेसबुक पेज वेरिफिकेशन के लिए कौन सा कैटेगरी का Pages Eligible है तो आप हमारे इस टॉपिक को पूरा ध्यान से पढ़ें इस टॉपिक पर हम लोग पूरा विस्तार से बताएंगे। तो चलिए इस टॉपिक को शुरू करते हैं और जानते हैं कि Page Verification के लिए किस Category के Pages Eligible है।
दोस्तों अगर हम Page Verification के लिए किस Category के Pages Eligible होता है तो पहला है Journalists और दूसरा है Popular Brand or Businesses इसके अलावा Page Verification के लिए और भी कैटेगरी है जैसे कि Government Officials,
Celebrities और Media और इसके अलावा Entertainment और Sports Companies जैसे कैटेगरी भी Page Verification के लिए Eligible होता है।
अगर आपका Facebook page हमारे द्वारा ऊपर बताई गए किसी भी category के अंदर आता है तो आप अपने Facebook page को verify कर सकते हो. otherwise अगर आप एक common person है तो बहुत कम chances है, की facebook आपके page को verify करे.
Facebook Page Verify करने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाइये?
दोस्तों इस टॉपिक में हम लोग आपको बताएंगे कि Facebook Page Verify करने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाइये तो यदि आप नहीं जानते हैं कि फेसबुक पेज को वेरीफाई करने के लिए क्या-क्या चीज की जरूरत होती है तो कृपया आप हमारे इस टॉपिक को पूरा ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस टॉपिक में हम लोग यही बताने वाले हैं कि फेसबुक पेज को वेरीफाई करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जानते हैं की Facebook Page Verify करने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाइये।
Facebook Page को Verify करने के लिए जो सबसे जरूरी चीज है वह यह है कि आपके पास आपका Birth Certificate होना चाहिए और इसके अलावा आपके पास Passport भी होना चाहिए। और इसके अलावा Facebook Page को Verify करने के लिए एक और जरूरी चीज होना चाहिए और वह यह है कि आपके पास Drivers License होना चाहिए तो यदि आपके पास इन सारी चीज मौजूद है तो आप अपना फेसबुक पेज को verification बहुत आसानी से करवा सकते हैं।
तो दोस्तों यदि आप अपना Facebook page को verify करना चाहते है और अपने पेज पर blue tick लेना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताई गयी requirements में से किसी एक ID Proof को Facebook के टीम मेंबर को send करना होगा ।
और उसके बाद वह लोग आपको इन सारी चीजों को चेक करके आपका फेसबुक पेज को वेरीफाई कर देंगे और फिर उसके बाद आपका Facebook page पर blue tick मिल जाएगा। तो अब हमें उम्मीद है कि आप जान गए होंगे कि Facebook Page Verify करने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाइये।
Facebook Page Verification Apply करने से पहले आपको क्या करना चाइये?

दोस्तों इस टॉपिक में हम लोग बात करने वाले हैं कि Facebook Page Verification Apply करने से पहले आपको क्या करना चाइये तो यदि आपको जानकारी नहीं है कि फेसबुक पेज को Verification के लिए Apply करने से पहले आपको क्या करना चाइये तो आप हमारी इस टॉपिक को पूरा ध्यान से पढ़ें ।
क्योंकि इस टॉपिक में हम लोग इसी के बारे में चर्चा करने वाले हैं की फेसबुक पेज के वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई करने से पहले हमें क्या करना चाहिए। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जानते हैं कि Facebook Page Verification Apply करने से पहले आपको क्या करना चाइये।
Facebook Page Verification Apply करने से पहले आपको सबसे पहले Complete Your About Section. यानी कि अपने About Section मे बताई जाने वाली जानकारियों को को कंप्लीट करना चाहिए और उसके बाद Verify Your Email Address यानी की अपने ईमेल एड्रेस को वेरीफाई करना चाहिए कि आपका वही ईमेल एड्रेस है।
और उसके बाद Verify your Phone Number यानी की अपने Phone Number को वेरीफाई करना चाहिए कि आपका वही Phone Number है। और उसके बाद आपको Add your Official Website to your Facebook Page. यानी कि यदि आपका भी कोई वेबसाइट है तो अपने उस Facebook Page के साथ अपना Official Website को जोड़ें।
दोस्तों अगर आप अपना फेसबुक पेज वेरीफाई करना चाहते हो तो आपको ऊपर बताई गयी requirements को follow करना होगा, और अपनी full real detail फेसबुक पेज में enter करनी होगी।
यह सब complete करने के बाद आप अपने फेसबुक पेज को verify होने के लिए apply कर सकते हो. तो चलिए अब देखते हैं की आखिर में फेसबुक पेज वेरीफिकेशन की full process क्या है और फेसबुक पेज को Verify कैसे करना चाहिए। तो यदि आपको इन सारी जानकारियों के बारे में कुछ भी मालूम नहीं है तो अगले टॉपिक के साथ बने रहे।
Facebook account kaise hack karein
Facebook page को verify कैसे करें (how to verify facebook page in hindi)

दोस्तों इस टॉपिक में हम लोग बात करेंगे कि आप अपने फेसबुक पेज को कैसे वेरीफाई कर सकते हैं तो यदि आप भी अपने फेसबुक पेज को Verify करना चाहते हैं और अपने फेसबुक पेज पर blue tick प्राप्त करना चाहते हैं तो इस टॉपिक में हम आपको यही बताने वाले हैं कि आप अपने फेसबुक पेज को वेरीफाई कैसे कर सकते हैं ।
तो दोस्तों यदि आप नहीं जानते हैं तो हमें आपसे अनुरोध है कि कृपया आप हमारे इस टॉपिक को पूरा अंत तक पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जानते हैं कि Facebook Page Verify Kaise Kare:-
Step 1: Visit About Page
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में फेसबुक को ओपन करें और अपने पेज में जाकर सबसे पहले अपने Facebook page के “About” में जाकर page की category को “ local business ”, “कंपनी” या “organisation” इनमें से किसी को भी सिलेक्ट करें ।
Step 2: Click On Settings
अपने फेसबुक पेज के कोई कैटेगरी सिलेक्ट करने के बाद अब आप अपने फेसबुक पेज पर जाएं और ऊपर दिए गए Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3: Click On General
सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आप अब आपको एक General ऑप्शन दिखेगा आपको उस “General” के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आप फिर “Page Verification” को open करे।
Step 4: Verify This Page
Page Verification को ओपन करने के बाद अब आप “Verify This Page” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके बाद फिर “Get Started” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5: Enter Details
Get Started” के ऑप्शन पर क्लिक करने के अब अपना “Facebook Confirm Identity और अपना Phone Number डालें उसके बाद आप अपना Country को सेलेक्ट करें जिस Country में आप रहते हैं और उसके बाद अपना Language को सेलेक्ट करें।
Step 6: Call Me Now
उन सारे डिटेल्स को भरने के बाद अब फेसबुक आपको Facebook Account Verification Code के लिए आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर पर कॉल करेगा इसलिए “Call Me Now” के ऑप्शन पर click करें।
Step 7: Click On Continue
“Call Me Now” वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको फेसबुक द्वारा दिए गए 4 अंको के Facebook Account Verification Code को डालना होगा और उसके बाद “Continue” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये? 20+ तरीक़े 2022
बिना मोबाइल नंबर के Facebook page Verify कैसे करें?
दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि फेसबुक पेज को बिना नंबर के वेरीफाई कैसे करें तो वह हम आपको बता दें कि अगर आप फेसबुक पेज को वेरीफाई करना चाहते हैं वह भी बिना नंबर के तो इस Facebook page को बिना मोबाइल नंबर डाले वेरीफाई करना चाहते है तो आपको ऊपर दी गयी विधि के अनुसार ही सिर्फ मोबाइल नंबर के स्थान पर कोई भी अपना पहचान प्रमाण पत्र जैसे आपका driving licence, इसके अलावा आप अपना Aadhar card आदि की डिजिटल कॉपी अपलोड करना होगी।
तभी आप बिना मोबाइल नंबर के अपना फेसबुक पेज को वेरीफाई करवा सकते हैं तो अब आप जान गए होंगे कि बिना मोबाइल नंबर के Facebook page Verify कैसे किया जाता है तो इन्हीं सभी प्रोसेस को फॉलो करके आप बिना कोई मोबाइल नंबर के अपने फेसबुक पेज को वेरीफाई करवा सकते हैं।
Quora क्या है और Quora का इस्तेमाल कैसे करे ?
Facebook page Verification Problem
दोस्तों यदि आप फेसबुक पेज को वेरीफाई भी करवा लेते हैं तभी भी आप उसका गलत इस्तेमाल करेंगे तो आपका Facebook page Verification हटाया जा सकता है यानी कि Facebook page का गलत इस्तेमाल करने पर आपका Facebook page block हो सकता है। फेसबुक की New ID जल्दी ब्लॉक हो जाती है।
Facebook Policy को सही तरह से Follow ना करने पर Facebook page जल्दी ब्लॉक हो जाता है। इसलिए आप फेसबुक के द्वारा बनाए गए उसके पॉलिसी को फॉलो करके ही फेसबुक पेज को इस्तेमाल करें। और उस फेसबुक पेज के वेरिफिकेशन को हटा दिया जाता है। Facebook page की तरफ से तभी ID Verify करने का बोला जाता है।
जब Facebook page की किसी ने रिपोर्ट की हो या आपने फेसबुक के नियमों को Follow नहीं किया हो। Facebook page Verify Phone में भी किया जा सकता है। तो यह है कुछ Facebook page Verification से जुड़ी कुछ Problem जिनके बारे में आपको ध्यान जरूर रखना चाहिए।
Yahoo क्या है और Yahoo कैसे काम करता है?
Facebook Blue tick क्या होता है (facebook page को verify होने के बाद blue tick कब मिलता है?)

दोस्तों यदि आप नहीं जानते हैं कि Facebook Blue tick क्या होता है तो हम आपको बता दें कि जिस किसी भी person के Facebook page या profile में और पेज में Facebook का blue tick लगा होता है और फेसबुक पर ब्लू टिक अकाउंट वेरीफाइड होने के बाद ही मिलता है ।
इसका मतलब यह है कि फेसबुक पहले आपके अकाउंट को चेक करता है और उसके बाद यदि आप प्रोफेशनल बंदा लगते हैं तो ही आपको ब्लू टिक कर देता है ब्लू टिक मिलने के बाद आपका एक अलग ही पहचान होती है ओ genuine person होते है वह हमेशा Facebook पर active रहते हैं। उनका name address verified होता है ।
यदि आपके पास अपने Facebook account के नाम के आगे blue tick है तो लोग यह समझेंगे कि आप किसी ऐसे व्यक्ति है जो verified होने के लिए पर्याप्त रूप से स्थापित है और लोगों को आप और लोगों की नजर में काफी खास देखते हैं क्योंकि Facebook blue tick सिर्फ गिने-चुने खास लोगों को ही देता है। तो अब हमें उम्मीद है कि यह आप जान गए होंगे कि Facebook Blue tick क्या होता है।
Blog क्या है | what is Blog in Hindi
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख फेसबुक पेज को वेरीफाई कैसे करे? (Facebook Page Verify Kaise Kare?) आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से प्राप्त कर चुके होंगे जिसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे।
हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको Facebook Page Verify Kaise Kare से जुड़ी सभी जानकारी बताने की कोशिश की है।
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको सरल से सरल भाषा का इस्तेमाल करके आपको बताया है कि आप अपना फेसबुक पेज को कैसे वेरीफाई कर सकते हैं और इसके अलावा इस आर्टिकल में हम लोगों Facebook page verify से जुड़ी और भी बहुत सारी जानकारियों को प्राप्त किए हैं ।
जैसे कि facebook page verify क्या होता है, और facebook verify पेज के फ़ायदे और उसके बाद बात किए हैं कि Facebook Page Verification के लिए किस Category के Pages Eligible है।
इसके अलावा इस आर्टिकल में हम लोग यह भी जाने हैं कि Facebook Page Verification Apply करने से पहले आपको क्या करना चाइये, और Facebook Page Verify करने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाइये, और इन सभी जानकारियों को जानने के बाद आर्टिकल के अंत में हम लोग बात यह है कि आप बिना मोबाइल नंबर के Facebook page Verify कैसे करें ।
और Facebook page Verification से जुड़ी कुछ Problem के बारे में, दोस्तों यदि आप हमारे इस आर्टिकल को पूरे अंत तक पढ़े होंगे तो वह हमें पूरा उम्मीद है कि आपको पता चल गया होगा कि फेसबुक पेज को वेरीफाई कैसे किया जाता है।
अगर दोस्तों आपको इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं।
हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि फेसबुक पेज को वेरीफाई कैसे करे? (Facebook Page Verify Kaise Kare?) पर यह पोस्ट लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………
3 thoughts on “फेसबुक पेज को वेरीफाई कैसे करे? | Facebook Page Verify Kaise Kare”