नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे दोस्तों हम आज इस आर्टिकल के मदद से भीम एप्प डाउनलोड और उपयोग करने का तरीका (BHIM App Download Use Information in hindi) के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और समझने भी वाले हैं क्योंकि हमें मालूम है कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो जानना चाहते हैं कि आखिर Bhim App को download कैसे किया जाता है और BHIM app का इस्तेमाल कैसे किया जाता है तो यदि आपको भी नहीं पता है तो कृपया आप हमारी इस आर्टिकल के साथ बने रहे।
दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग BHIM App बहुत सारी जानकारियों पर चर्चा करने वाले हैं जैसे कि BHIM App क्या है और BHIM App को कैसे डाउनलोड किया जाता है इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि आप इस ऐप को अपने मोबाइल फोन में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि आप इस ऐप के माध्यम से किसी को पैसा ट्रांसफर कैसे कर सकते हैं।
फिर उसके बाद बताएंगे की BHIM किस- किस बैंक के साथ support करता है और फिर उसके बाद बात करेंगे की Bhim App के इस्तेमाल करने का फायदे क्या है इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि Bhim App की Limit कितनी है और फिर उसके बाद आर्टिकल के अंत में हम बताएंगे कि भीम ( BHIM ) से आप क्या क्या कर सकते हैं? इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको Bhim App से जुड़ी और भी बहुत सारे जानकारियों पर चर्चा करेंगे।
तो दोस्तों यदि आपको इन सभी जानकारियों के बारे में एक कुछ भी ज्ञान नहीं है और आप यह नहीं जानते हैं कि BHIM App क्या है और BHIM app का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। तो हमें आपसे अनुरोध है कि कृपया आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से अंत तक पढ़ें तभी आपको इन सभी जानकारियों के बारे में पूरा ज्ञान मिल पाएगा तो बिना कोई देरी के चलीये शुरू करते है आज के इस नए आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानने कि प्रयास करते हैं कि आखिर BHIM App क्या है? और इसका कैसे इस्तेमाल करे।
Paytm account delete कैसे करे? | How to delete Paytm account in hindi
BHIM App क्या है? (What is BHIM App)
दोस्तों यदि आपको नहीं पता है कि BHIM App क्या है तो हम आपको जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि BHIM money transfer ऐप है जिसके मदद से एक कोई भी दूसरे के पास मनी ट्रांसफर कर सकता है इस ऐप को सरकार द्वारा लांच किया गया है और इसके जरिये से हम अपने मोबाइल फोन के मदद से तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद cashless payments ट्रांसफर कर सकते हैं। यदि हम BHIM का पूरा नाम है बताएं है तो BHIM का पूरा नाम Bharat Interface for Money है। लेकिन इसे आमतौर पर शॉर्टकट में BHIM app से जाना जाता है।
BHIM दुसरे UPI एप्लीकेशन और banks accounts के साथ मिलकर आसानी से पैसे की लेन देन करता है और इसको विकसीत NPCI यानि की National Payments Corporation of India ने किया है.
दोस्तों यदि आप BHIM App का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस BHIM application से हम पैसे एक account से दुशरे अकाउंट्स में भेज भी सकते हैं और कुछ ही समय में दूसरे अकाउंट में receive भी कर सकते हैं अगर आप BHIM app का इस्तेमाल कर रहे हैं और जिसे आपको पैसे भेजने हैं वो किसी दुसरे UPI application का इस्तेमाल कर रहा है तब भी आप आसानी से उसे पैसे भेज सकते हैं, इसके लिए आपको सिर्फ उस व्यक्ति का UPI ID डालना होगा इसके अलावा और कोई भी bank details को भरने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
BHIM app के इस्तेमाल करने का बहुत सारा फायदा है यदि हम BHIM application की कुछ बेहतरीन खासियत दुसरे UPI application के मुकाबले ये है की अगर सामने वाले व्यक्ति का UPI में अकाउंट नहीं है तो आप उस व्यक्ति का bank का MMID code और IFSC code डालकर भी पैसे सीधे उनके अकाउंट में भेज सकते हैं।
BHIM application दुसरे मोबाइल wallet applications जैसे phonepe Google pey, Paytm और MobiKwik से बहुत अलग है और इस की खासियत ये है की आपको रिसीव को पैसे भेजने के लिए उनके अकाउंट नंबर को याद रखने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है।
BHIM app का इस्तेमाल हम सिर्फ money ट्रांसफर करने के लिए ही नहीं बल्कि दुशरे सभी तरह के online पेमेंट्स करने के लिए भी कर सकते हैं. इस applications को फिलहाल Android users के लिए launch किया गया है और बहुत ही जल्द ये दुसरे मोबाइल प्लेटफार्म के लिए भी उपलब्ध हो जायेगा।
ये app अभी के लिए सिर्फ इंग्लिश और हिंदी भाषा को support करता है धीरे धीरे ये भारत के सभी भाषाओँ को support करने लगेगा जिससे आम इंसान को पेमेंट करने में और भी आसानी होगी.
Paytm account कैसे बनाएं | How to create Paytm account in Hindi
Bhim App को download कैसे करें? (BHIM App Download)
Bhim App के बारे में इतना सब जान लेने के बाद अब हम आपको इस टॉपिक में बताएंगे कि आप इस Bhim App को अपने मोबाइल फोन में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं तो यदि आप Bhim App को download करना चाहते हैं और इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कृपया आप हमारे इस टॉपिक को पूरे ध्यान से और अंत तक पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जानते हैं कि Bhim App को download कैसे किया जाता है।
Bhim App को download करने के लिए नीचे बताए गए सभी steps को ध्यान से पढ़ें और उन्हें अपने डिवाइस में follow करें:-
Step 1. Bhim App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन को ओपन करें।
Step 2. उसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर में जाना है और उसके बाद आपको ऊपर में एक सर्च बार में दिखाई देगा उसमें Bhim App सर्च करें।
Step 3. Bhim App सर्च करने के बाद अब आपके सामने Bhim App आ जाएगा अब आपको वहां पर एक इंस्टॉल का ऑप्शन दिखाई देगा उस इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4. इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब Bhim App आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा। और कुछ समय के बाद अब आपके मोबाइल फोन डिवाइस में Bhim App डाउनलोड हो जाएगा।
तो दोस्तों आप आपके मोबाइल फोन में सक्सेसफुली Bhim App को download हो गया है अब आप इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी को पेमेंट ट्रांजैक्शन कर सकते हैं दोस्तों यदि आपको आपको Bhim App को इस्तेमाल करना नहीं आता है तो चलिए अब अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि इस Bhim App को कैसे इस्तेमाल किया जाता है.
Bank से Loan कैसे ले और Loan क्या होता है और इसकी कितने प्रकार होते है?
BHIM app का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use BHIM app)
दोस्तों इस टॉपिक में हम लोग बात करेंगे कि BHIM app का इस्तेमाल कैसे किया जाता है तो यदि आप भी BHIM app का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कृपया आप हमारे टॉपिक को पूरे ध्यान से और अंत तक पढ़ें तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को आप जानते हैं कि BHIM app का इस्तेमाल कैसे करें।
BHIM application का इस्तेमाल करने के लिए हमारा bank में account होना बहुत ही जरुरी है तभी जाकर हम इस app का सही तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे अगर हमारा कोई भी बैंक में कोई भी account नहीं है तो हम इस BHIM app का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. BHIM application का इस्तेमाल आप free में कर सकते हैं, चलिए अब जान लेते हैं की BHIM एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे करते हैं।
Step 1. सबसे पेहले अपने मोबाइल फोन में Google Play Store में जाकर इस BHIM app को download कर install कर लीजिये. download कर लेने के बाद इसे open करिए, open करने के बाद आपसे भाषा चुनने के लिए पूछेगा जहाँ दो language मौजूद होंगे इंग्लिश और हिंदी. कोई भी एक भाषा अपने मर्जी से चुन लीजिये उसके बाद ठीक निचे NEXT का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर लीजिये।
Flipkart क्या है और Flipkart पर shopping कैसे करे ?
Step 2. NEXT वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दुसरे screen पर welcome किया जायेगा वहां पर भी आपको next वाले option पर click कर आगे बढ़ना है. उसके बाद अब आगे BHIM एप्लीकेशन के features के बारे में बताया गया है जिसमे लिखा है की सभी तरह के payments UPI के सुरक्षित नेटवर्क के जरिये होगा और आप कभी भी किसी भी वक़्त अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को पैसे सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं. इसके अलावा आप QR code set कर के भी आसानी से पैसे जल्दी भेज सकते हैं.
Step 3. उसके बाद आपको मोबाइल नंबर verification के लिए देना होगा तो आगे click कर आपको आपके mobile phone में जो भी SIM card लगे हुए हैं वो दिखाई देगा आपको अपने उसी mobile नंबर या SIM card number को चुनना है जो आपके bank के अकाउंट में registered है।
Step 4. bank के अकाउंट में registered करने के बाद अगर आपके मोबाइल में मौजूद SIM card number आपके बैंक से लिंक होकर नहीं है तो ये app आपके मोबाइल में काम नहीं करेगा. इसलिए वोही SIM choose करिए जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो कर है उसके बाद next के ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिये. next के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका mobile number verify किया जायेगा और BHIM app से आपके या पर एक SMS verification के लिए जायेगा.
Demat Account क्या है और Demat Account के कितने प्रकार होते है ?
Step 5. SMS verification करने के बाद कुछ ही समय में आपका नंबर भी verified हो जायेगा उसके बाद आपको एक pass-code generate करने के लिए कहेगा जहाँ आपको 4-digit का पासवर्ड अपने मन से choose करना होगा और उसे याद भी रखना होगा, ये इसलिए होता है ताकि कभी कोई दूसरा व्यक्ति आपका phone को इस्तेमाल कर आपके अकाउंट से पैसे चुरा ना सके इसके लिए BHIM को प्रोटेक्ट करके रखने की बहुत जरुरत है.
Step 6. Pass-code set कर लेने के बाद सबसे ऊपर मे आपके एक mobile number से लिंक होकर जो भी बैंक अकाउंट होगा उसका नाम आपको दिखा देगा जैसे HDFC Bank, ICICI Bank, इत्यादि जिसका मतलब है की BHIM एप्लीकेशन ने आपके नंबर पर registered बैंक के डिटेल को save कर लिया है.
Step 7. बैंक के डिटेल को save करने के बाद आपको पेमेंट भेजने और receive करने का option मिलेगा और QR code generate करने और QR Scan कर पेमेंट करने का ऑप्शन भी वहां मौजूद होगा. निचे My Information में बैंक अकाउंट का option होगा उस पर क्लिक करके app आप उसे check कर सकते हैं की आपका बैंक अकाउंट app में लिंक हुआ है या नहीं.
2022 मे Fastag कैसे Recharge करे Mobile से
Step 8. यह BHIM एप्लीकेशन automatically ही आपका registered bank के साथ लिंक कर लेता है, दोस्तो यदि आपका बैंक अकाउंट link नहीं हुआ होगा तो आप manually भी बैंक का list में जाकर अपने मन से choose कर सकते हैं.
Step 9. इस BHIM एप्लीकेशन में सिर्फ एक ही कमी है की आप एक mobile में सिर्फ एक ही बैंक अकाउंट को access कर सकते हैं, जिसका मतलब है की अगर आपका बैंक में एके से ज्यादा अकाउंट है और आपका वह नंबर सभी अकाउंट में same है तो आप सिर्फ एक ही बैंक अकाउंट का इस्तेमाल इस BHIM app में कर सकते हैं.
Step 10. तो अगर आपका mobile number दो बैंक अकाउंट से link हो कर है यानी कि यदि आपका mobile number दो बैंक अकाउंट नंबर से जुड़ा हुआ है तो आपको बैंक सेक्शन के option में जाकर एक बैंक को सेलेक्ट करना होगा. उसके बाद आप आसानी से cashless ट्रांजैक्शन कहीं भी और कभी भी कर सकते हैं.
Step 11. अगर आपके पास कोई स्मार्टफोन मौजूद नहीं है या आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट की सुविधा नहीं है तब भी आप इस BHIM एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपने mobile में *99# नंबर dial करके BHIM एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
तो दोस्तो इस प्रकार से आप Bhim App को इस्तेमाल कर सकते है तो अब हमें उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि Bhim App से पैसा कैसे ट्रांसफर किया जाता है। तो इसी के साथ चलिए अब इस आर्टिकल पर अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि Bhim App से पैसा कैसे ट्रांसफर किया जाता है और आप कैसे Bhim App से पैसा ट्रांसफर कर सकते है
Gmail Account Kaise Banaye? Step-by-Step Guide 2022
Bhim App से Paise कैसे Transfer करे? (How to Transfer Money from Bhim App)
दोस्तों इस टॉपिक में हम लोग बात करेंगे कि आप कैसे Bhim App की मदद से किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं तो यदि आपको नहीं पता है कि भीम ऐप के इस्तेमाल करके किसी को पैसा ट्रांसफर कैसे किया जाता है तो कृपया आप हमारे इस टोपी को पूरे ध्यान से और हम तक पढ़े हैं क्योंकि इस टॉपिक में हमने पूरे विस्तार से सभी प्रोसेस को बताया है जिसकी फॉलो करके आप भी Bhim App के पास है किसी के पास भी पैसा transformer कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जानते हैं कि Bhim App से पैसा कैसे ट्रांसफर किया जाता है।
Bhim App Se Money Transfer करने के लिए आपको ये steps follow करने होंगे:
Step 1: Open Bhim App
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर इस Bhim App को डाउनलोड करके ओपन करे।Bhim App को ओपन करते हैं अब आपको वहां पर एक “Send Money” का ऑप्शन दिखाई देगा और उसी “Send Money” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 2: Enter Payee’s Details
“Send Money” वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब जिस व्यक्ति के account में money transfer करना है उसका mobile number, Aadhar Card नंबर या payment address डाले।
Step 3: Enter The Amount
सभी डिटेल्स को इंटर करने के बाद अब आप सामने वाले व्यक्ति को जितना भी अमाउंट transfer करना चाहते है वो लिखे।
Step 4: Click Send Money
उसके बाद अब आपके सामने एक “Pay” का ऑप्शन दिखाई देगा अब आप “Pay” option पर को click करे, आपका पैसा transfer हो जाएगा।
Step 5: Enter UPI Pin
“Pay” option click पर क्लिक कर देने के बाद अब अपना UPI pin inter करे और Continue वाले ऑप्शन पर click कर दे।
इतना सब करने के बाद अब आपका पेमेंट ट्रांसफर हो जाएगा और उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में आपका पेमेंट चला जाएगा दोस्तों इस प्रकार से आप किसी को भी भीम एप के द्वारा पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
तो दोस्तो इस प्रकार से आप Bhim App से पैसा ट्रांसफर कर सकते है तो अब हमें उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि Bhim App से पैसा कैसे ट्रांसफर किया जाता है। तो इसी के साथ चलिए अब इस आर्टिकल पर अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि BHIM किस- किस बैंक के साथ support करता है।
BHIM किस- किस बैंक के साथ support करता है?
BHIM app के बारे मे इतना सब जान लेने के बाद इस टॉपिक में हम लोग बात करेंगे कि BHIM किस- किस बैंक के साथ support करता है तो यदि आपको नहीं पता है कि यह BHIM किस- किस बैंक के साथ support करता है तो कृपया आप हमारे इस टॉपिक को पूरे ध्यान से और अंत तक पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जानने की प्रयास करते हैं कि BHIM किस- किस बैंक के साथ support करता है।
अगर आपका बैंक UPI platform पर लाइव है तो फिर हां आप इसे BHIM application का उपयोग कर सकते हैं. भीम ( BHIM ) अप्प को सपोर्ट करने के लिए मैं Bank की लिस्ट निचे दे रहा हूँ नीचे दिए गए कुछ बैंक सरकारी है और कुछ बैंक प्राइवेट है इन बैंकों में भीम app support करता है यानी कि आप इस ऐप के जरिए इन सभी बैंक में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं और निकाल सकते हैं।
Supported Banks:
– Allahabad Bank
– Andhra Bank
– Axis Bank
– Bank of Baroda
– Bank of Maharashtra
– Canara Bank
– Catholic Syrian Bank
– Central Bank of India
– DCB Bank
– Dena Bank
– Federal Bank
– HDFC Bank
– ICICI Bank
– IDBI Bank
– IDFC Bank
– Indian Bank
– Indian Overseas Bank
– IndusInd Bank
– Karnataka Bank
– Karur Vysya Bank
– Kotak Mahindra Bank
– Oriental Bank of Commerce
– Punjab National Bank
– RBL Bank
– South Indian Bank
– Standard Chartered Bank
– State Bank of India
– Syndicate Bank
– Union Bank of India
– United Bank of India
– Vijaya Bank
तो दोस्तो यही कुछ Banks तो जो BHIM के support करता है तो अब हमें उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि वो कौन-कौन से बैंक है जो BHIM के साथ support करते है तो इसी के साथ चलिए अब इस आर्टिकल पर अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि Bhim App के इस्तेमाल करने का फायदे क्या है और Bhim App को क्यों इस्तेमाल करना चाहिए।
Bhim App के इस्तेमाल करने का फायदे क्या है? (Benefit of Bhim App)
दोस्तों इस टॉपिक में हम लोग बताएंगे कि भीम ऐप का इस्तेमाल करने का और उससे पैसा ट्रांसफर करने का क्या क्या फायदा होता है तो यदि आप जानना चाहते हैं कि Bhim App के इस्तेमाल करने का क्या क्या फायदा होता है तो कृपया आप हमारे इस टॉपिक को पूरे ध्यान से और अंत तक पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जानते हैं कि Bhim App के इस्तेमाल करने का क्या-क्या फायदे होते हैं।
यदि आप Bhim application का इस्तेमाल करते है तो आपको Bhim App के बहुत सारे लाभ मिलते हैं जानते है भीम एप्प के फायदे क्या है।
- इस Bhim app पर कोई extra charge नहीं है, यह Bhim app पर बिल्कुल निशुल्क है। यानी कि इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी पैसे देने की आवश्यकता नहीं है आप इस आपके के मदद से कितना भी पैसा बिल्कुल फ्री में ट्रांसफर कर सकते हैं।
- यह Bhim app एक user friendly एप्लीकेशन है जो चलाने में बहुत ही आसान है। यानी कि आप इस ऐप को बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं
- Bhim wallet सीधा bank account से लिंक होता है, जिससे आप सरलता से पैसे transfer कर सकते है।
- यह Bhim एप्प real time में पैसे transfer करने और प्राप्त करने में मदद करेगी।
- यह Two Factor Authentication को सपोर्ट करता है। जिससे आपका transaction secure और safe रहता है। क्योंकि यह ऐप एक कॉमेडक है जिससे इसकी सिक्योरिटी काफी अच्छी होती है।
- इस Bhim एप्प में आपको mobile number और नाम के द्वारा VPA यानी कि (virtual payment address) क्रिएट करना होगा, जिससे की आपको अपने bank account की डिटेल्स शेयर करने की जरूरत नहीं होगी।
तो दोस्तो ये थे Bhim App के इस्तेमाल करने के कुछ बेहतरीन फायदे क्या है? तो अब हमें उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि Bhim App के इस्तेमाल करने का फायदे क्या है? तो इसी के साथ चलिए अब इस आर्टिकल पर अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि Bhim App की Limit कितनी है? और Bhim App से कितना पैसा transfer किया जा सकता है।
Bhim App की Limit कितनी है? (Bhim App transaction limit)
BHIM app के बारे मे इतना सब जान लेने के बाद इस टॉपिक में हम लोग बात करेंगे कि Bhim App की Limit कितनी है तो यदि आपको नहीं पता है कि यह Bhim App की Limit कितनी है तो कृपया आप हमारे इस टॉपिक को पूरे ध्यान से और अंत तक पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जानने की प्रयास करते हैं कि Bhim App की Limit कितनी है।
Bhim App से पैसे भेजने की एक Limit होती है। आइये हम आपको बताते है कि Bhim App Ki Transaction Limit कितनी है और अधिकतम कितना अमाउंट आप इस Bhim App के जरिये transfer कर सकते है।
यदि हम बात करें कि Bhim App से कितना तक पैसा भेजा जा सकता है तो Bhim App से Maximum Transfer Limit 40,000 रूपए है। लेकिन आप एक बार में 20000 रूपये से ज्यादा पैसे नहीं भेज सकते इसलिए अगर आपको 20,000 रूपए से ज्यादा राशि भेजना है तो इसके लिए आपको यह Bhim App से दो बार transaction करना होगा।
प्रतिदिन किसी Bank से 10 transaction किये जा सकते है Bhim App Limit के अंदर ही पैसा transfer कर सकते है।
और इसके अलावा यदि हम बात करें कि Bhim App Per Day Limit 40,000 रूपए है। यानी कि आप इस ऐप की मदद से एक दिन में 40,000 रूपए ट्रांसफर कर सकते हैं।
तो दोस्तो इतना पैसा आप इस BHIM app से ट्रांसफर कर सकते हैं तो अब हमें उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि Bhim App की Limit कितनी है तो इसी के साथ चलिए अब इस आर्टिकल पर अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि भीम ( BHIM ) से आप क्या क्या कर सकते हैं ? और Bhim App को क्यों इस्तेमाल करना चाहिए।
भीम ( BHIM ) से आप क्या क्या कर सकते हैं ?
दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि आप इस भीम ऐप की मदद से क्या-क्या कर सकते हैं तो वह हम आपको जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि आप इस ऐप की मदद से बहुत सारे चीज कर पाएंगे जैसे कि आप इस आपके मदद से किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं और इसके अलावा आपके बैंक अकाउंट में कितना पैसा है या भी चेक कर सकते हैं इसके अलावा इस ऐप की मदद से आप किसी को QR Code के स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं। यदि हम विस्तार से बताएं तो:-
- बैलेंस चेक : आप अपने bank account का बैलेंस काफी आसानी से जान सकते हैं.
- custom payment address : आप अपने मोबाइल नंबर के साथ custom payment address भी जोड़ सकते हैं.
- QR Code : आप भीम ( BHIM ) एप्प की सहायता से QR Code को स्कैन करके किसी को भी payment को transfer सकते हैं.
तो Bhim App के माध्यम से आप इन सभी चीजों को कर सकते हैं इसके अलावा इस Bhim App के माध्यम से आप और भी बहुत सारे चीज कर सकते हैं तो इसी के साथ अब आप चलिए इस आर्टिकल के अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और Bhim App से जुड़ी और जानकारियां को प्राप्त हो जाता है।
FAQ
भीम (BHIM) किस देश की कंपनी है?
दोस्तों यदि आप का सवाल है कि यह BHIM एप्लीकेशन किस देश की कंपनी है तो हम आपका जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि भीम (BHIM) हमारे भारत देश की कंपनी है।
भीम (BHIM) एप्लीकेशन का मालिक कौन है?
BHIM वित्तीय लेनदेन करने के लिए भारत सरकार की NPCI यानी (National payment Corporation of India) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा विकसित किया गया एक mobile application है।
भीम UPI को कब और किसके द्वारा लॉंच किया गया था?
BHIM UPI को December वर्ष 2016 को देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा BHIM application को पूरे भारत में लांच किया गया था।
भीम ( BHIM ) में कितने बैंक को लिंक कर सकता है?
दोस्तों यदि आप का सवाल है कि हम भीम के साथ कितने bank account को लिंक कर सकते हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि फिलहाल आप भीम ( BHIM ) में सिर्फ एक ही bank account को लिंक कर सकते हैं.
भीम ( BHIM ) को क्या क्या जानकारी देनी होगी ?
आपको इस BHIM app को सिर्फ अपना debit card की जानकारी तथा अपना mobile number उपलब्ध करवाना होगा बाकि कि जानकारी ये BHIM एप्लीकेशन खुद प्राप्त कर लेगा. इसे अलग से कोई भी जानकारी आपको बताने की जरुरत नहीं है.
हम इस ऐप से अपने बैंक अकाउंट का UPI पिन कैसे जनरेट करे?
इसके लिए आपको सबसे पहले इस BHIM एप्लीकेशन को अपने mobile phone में open करना होगा उसके बाद इस BHIM ऐप के मेन मेन्यू में बैंक accounts पर जाकर Set UPI-PIN ऑप्शन चुनना होगा. इसके बाद आपसे debit card/ATM card के आखिरी 6 डिजिट और कार्ड की expiry data पूछी जाएगी. ये इनपुट डालने पर आपके mobile पर OTP आएगा, जिससे आप UPI-PIN सेट कर पाएंगे.
क्या BHIMका उपयोग करने के लिए पैसे देना होगा ?
दोस्तों यदि आपके मन में सवाल है कि क्या भीम ऐप के इस्तेमाल करके किसी को पेमेंट करने के लिए भीम app पैसे देने होंगे, तो हम आपको जानकारी के लिए बताना चाहिए कि यह BHIM application बिलकुल फ्री है यानी कि आप किसी को भी इस ऐप की मदद से बिल्कुल फ्री में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन कुछ स्थिति में आपको किसी खास बैंक के लिए IMPS या UPI ट्रान्सफर के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं.
BHIM का उपयोग करने के लिए मोबाइल बैंकिंग जरुरी है ?
दोस्तों यदि आप का सवाल है कि क्या BHIM का उपयोग करने के लिए मोबाइल बैंकिंग जरुरी है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि इसका करने के लिए मोबाइल बैंकिंग होना बिलकुल नहीं है, यानी कि भीम ( BHIM ) का उपयोग करने के लिए आपको mobile banking Activate करने की कोई जरुरत नहीं है, लेकिन आपका mobile number आपके bank से जरुर connected होना चाहिए.
क्या BHIM App को इस्तेमाल करने के लिए अपना एक Bank Account होना आवश्यक है?
दोस्तों यदि आप BHIM App को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो BHIM App को चलाने के लिए आपको पास UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस) होना आवश्यक है जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया है कि आप किन-किन बैंक अकाउंट में अपना अकाउंट ओपन करके इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या हम BHIM App में एक से अधिक Bank Account Add कर सकते हैं?
दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि क्या BHIM App मे एक से जादा बैंक अकाउंट ऐड किया जा सकता है तो हम आपको जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि आप अभी के समय BHIM App में आप अपना एक ही बैंक अकाउंट Link कर सकते हैं। अकाउंट का Setup करते समय अपने किसी एक बैंक अकाउंट को अपना Default अकाउंट के रूप में चुने।
BHIM App का उपयोग दूकानदार Shopkeeper कैसे कर सकते हैं?
दुकानदार के मोबाइल नंबर पर कस्टमर Customer का मोबाइल नंबर type करना होगा। उसके बाद कस्टमर को अपना Bank Account चुनना होगा जो उसके आधार कार्ड से Link किया हुआ हो। दूकानदार को एक फिंगरप्रिंट Reader का उपयोग करना होगा जिसमें Customer का फिंगरप्रिंट Confirm किया जाएगा।
BHIM App से कोई व्यक्ति कितनी जल्दी कोई Transaction पूरा कर सकता है?
दोस्तों यदि आप का सवाल है कि हम भीम ऐप की मदद से कितने जल्दी ट्रांजैक्शन कंप्लीट कर सकते हैं तो हम आपको बता दें कि BHIM App आपके मोबाइल नंबर को अपना Address मानता है और आपके सभी बैंक अकाउंट इससे Linked होंगे। आप बहुत ही जल्दी इसमें अपने पैसे ट्रांसफर करते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं।
BHIM App को use किन Phones या OS पर किया जा सकता है?
दोस्तों यदि आप इस भीम ऐप को इस्तेमाल करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि इस BHIM App को किस Phones या OS में इस्तेमाल किया जा सकता है तो हम आपको जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि इस BHIM App को आप iOS Mobile के Version 5 और Android के Version 8 से ज्यादा और Mobile Phones में उपयोग किया जा सकता है।
क्या BHIM App में भी Wallet है जिसको पैसे भेजने से पहले Fill करना पड़ता है?
BHIM App में आपका UPI यानी कि (United Payments Interface) Support करने वाला Bank Directly आपके BHIM App से Connect रहेगा। आपका हर ट्रांजैक्शन सीधा Bank से होगा। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के पेटीएम के जैसे Wallet की आवश्यकता नहीं है।
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तो आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख भीम एप्प डाउनलोड और उपयोग करने का तरीका (BHIM App Download Use Information in hindi) आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से समझ चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का use करके आपको Bhim App से जुड़ी सभी ज्ञान देने की कोशिश की है।
और यह भी बताएं है कि Bhim App क्या है और कैसे इस्तेमाल किया जाता हैं क्योंकि हमें मालूम है कि आज बहुत सारे लोग हैं। जो जानना चाहते हैं की Bhim App को download कैसे किया जाता है और BHIM app का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग BHIM App बहुत सारी जानकारियों पर चर्चा करे हैं जैसे कि BHIM App क्या है और BHIM App को कैसे डाउनलोड किया जाता है इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएं है कि आप इस ऐप को अपने मोबाइल फोन में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताए है कि आप इस ऐप के माध्यम से किसी को पैसा ट्रांसफर कैसे कर सकते हैं।
फिर उसके बाद बताएं है की BHIM किस- किस बैंक के साथ support करता है और फिर उसके बाद बात करें है की Bhim App के इस्तेमाल करने का फायदे क्या है इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि Bhim App की Limit कितनी है और फिर उसके बाद आर्टिकल के अंत में हम बताएं है कि भीम ( BHIM ) से आप क्या क्या कर सकते हैं? इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको Bhim App से जुड़ी और भी बहुत सारे जानकारियों पर चर्चा करें है ।
दोस्तो इन्हीं सभी जानकारियों को आपसे साझा करने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और इस लेख में Bhim App को download कैसे किया जाता है और BHIM app का इस्तेमाल कैसे किया जाता है के बारे में सभी जानकारी देने की कोशिश की है। आप सभी दोस्तों पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और Bhim App और उससे जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।
अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं।
हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि भीम एप्प डाउनलोड और उपयोग करने का तरीका (BHIM App Download Use Information in hindi) पर यह पोस्ट आपको कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………
3 thoughts on “भीम एप्प डाउनलोड और उपयोग करने का तरीका | BHIM App Download and How to use in hindi”