क्या आप call recording करना चाहते हैं और आपको यह पता नहीं है कि call recording कैसे करते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि अपने फोन में call recording कैसे करें , और हम बताएंगे कि अपने फोन में automatic call recording कैसे करें और call recording को कैसे निकालें , और कॉल रिकॉर्डिंग को हम बंद कैसे कर सकते हैं और आखरी में हम बात करेंगे कि वह कौन से ऐप है जिनसे हम आसानी से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं दोस्तों हम इस आर्टिकल में आपको step by step बताएंगे कि आप call recording कैसे कर सकते हैं तो बने रहिए हमारे साथ last तक और चलिए जानते हैं कि कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें
Call recording कैसे करें
Call Recording करना एक आसान कार्य है जिसे आप आराम से कर सकते है बस आपको Call Recording करने के लिए हमारे बताए गए steps को फॉलो करें और आपको पता चल जाएगा कि Call Recording कैसे करते हैं हम आपको step by step बताएंगे आपको उस step को अपने फोन में करते जाना है और उसके बाद आप Call Recording को कर सकते हैं चलिए जानते हैं वह कौन से steps हैं जिन्हें follow करके कोई भी Call Recording कर सकता है
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में फोन call को खोलें और आप अपने फोन से किसी को कॉल करें या किसी से कॉल करवा कर receive करें
- जब आपका फोन कनेक्ट हो जाए तो आपके फोन के screen पर बहुत सारे विकल्प नजर आएंगे जिसमें आपको call recording का भी option मिलेगा
- आपको उस recording वाला विकल्प पर क्लिक कर देना है और उसके बाद आपका call recording होना शुरू हो जाएगा
- बहुत सारे phone में call recording का विकल्प छुपा होता है। ऐसे में screen पर दिए गए dropdown-menu से जाकर call recording का विकल्प खोज कर call recording शुरू कर सकते हैं।
- call recording कर लेने के बाद आपकी सारी call पर की गई बातचीत आपके फोन में रिकॉर्ड हो जाएगी
- आप अपना call recording को अपने फोन के internal memory में जाकर call recording या रिकॉर्डिंग फोल्डर को खोल कर अपने कॉल रिकॉर्डिंग सुन सकते हैं कि आपने फोन पर किया क्या बात किया है। आपकी सारी कॉल रिकॉर्डिंग उस फोल्डर में save होती रहती है आप वहां जाकर कोई भी कॉल रिकॉर्डिंग सुन सकते हैं
Automatic call recording कैसे करें
ऐसे तो सारे मोबाइल में call recording करने का ऑप्शन होता है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि हम जब भी कॉल करें तो हमारा कॉल ऑटोमेटिक रिकॉर्ड होना स्टार्ट हो जाए तो किसी भी मोबाइल में ऑटोमेटिक call recording करने का ऑप्शन नहीं होता है। लेकिन आप चिंता ना करें क्योंकि हम आपको बताएंगे कि आप अपने फोन में automatic call रिकॉर्ड कैसे कर सकते हैं हम आपको कुछ steps बताएंगे जिसको फॉलो करके आप अपने मोबाइल में automatic call recording कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं उन्हें steps के बारे में जिनसे आप automatic call recording कर सकते हैं
step 1 . सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जाकर Play Store ऐप को ओपन करना है और सर्च में जाकर automatic call recorder सर्च करना है
step 2. जब आप automatic call recorder app को open करेंगे तो आप से कुछ जरूरी परमिशन मांगेगा उसे आप allow कर देना है , आप चिंता ना करें यह परमिशन सिर्फ basic जरूरी परमिशन है जो सभी app मांगते हैं
step 3. उसके बाद आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब आप का फोन आएगा तो यह app automatic call recording करना शुरू कर देगा
step 4. अपना recording किया हुआ कॉल आप इस app में जाकर सुन सकते हैं इसके लिए बस आपको इस ऐप में जाना है और आपको screen पर सामने ही आपका recording कॉल दिख जाएगा उसके बाद आप उसे on करके सुन सकते हैं
और लास्ट में हम आपको बता दो कि आप जब जब किसी को फोन लगाएंगे तो यह एप natak call recording करना शुरू कर देगा और फोन काटने के बाद वह call recording इस ऐप में save जाएगा | उसके बाद आगे चली जानते हैं कि कॉल रिकॉर्डिंग को कैसे बंद कर सकते हैं
Call Recording कैसे बंद करें
अगर बात करें तो Call recording करना कोई बुरी बात नही है लेकिन जब कोई इसका उपयोग गलत काम के लिए करने लगे जैसे कि आपकी जासूसी के लिए तो ये परेशानी का कारण बन सकती है। वो call recording करके आपकी जासूसी कर रहा होता है और आपको इसके बारे में पता भी नही होता है। तो ऐसे में हमे Call recording का पता लगाकर उसे बंद कर देना चाहिए लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें Call recording बंद करना नही आता है। तो चलिए हम आपको Call recording बंद करना सिखाते है।
तो जैसे की आपने पहले सीख लिया है की कॉल रिकॉर्ड कैसे करते है। उसी प्रकार हम कॉल रिकॉर्ड को आसानी से बंद भी कर सकते है। तो जैसे हम Automatically call Recording को on करते है वैसे ही आप call Recording को off कर दीजिये और आपकी Automatically call Recording होना बंद हो जायेगी | उसके बाद आपका कॉल रिकॉर्ड नहीं होगा
Call Recording कैसे बंद करें ( Second Method)
चलिए कॉल रिकॉर्डिंग बंद करने का हम दूसरा तरीका जानते हैं। यह तरीका से पहला तरीका थोड़ा अलग है लेकिन आसान और सरल हैं। मानते हैं कि अब हमें automatic call recording नहीं करवाना है और अब हमें बंद करना है तो अब हमने जो call recorder app को इंस्टॉल किया था उस app में जाकर automatic call recording option को बंद करना है यह कैसे करना है चलिए जानते हैं
Step1. सबसे पहले आपको अपने फोन में जाकर automatic call recording app को खोलना है आपको उस 3 dots पर क्लिक कर देना है
Step2. और उसके बाद आपके सामने कॉल रिकॉर्डिंग ऑफ करने का ऑप्शन आ जाएगा आपको रिकॉर्ड कॉल पर के ऑप्शन पर क्लिक करना है और automatic call recording को off कर देना है
automatic call recording off कर देने के बाद अब आपका कोई भी कॉल रिकॉर्ड नहीं होगा। आप बिंदास किससे बात सकते हैं
अपने फोन में Call Recording कैसे निकाले
अगर आप अपने मोबाइल में अपना कॉल रिकॉर्डिंग को सुनना चाहते हैं अरे आपको यह नहीं पता है कि कॉल रिकॉर्डिंग को कहां से निकालते तो आप हमारा नीचे दिए गए steps को फॉलो करके call recording निकाल सकते हैं तो आइए जानते हैं उन steps के बारे में जिनसे आप अपने मोबाइल में call recording को निकाल सकते हैं
जब भी आप किसी से भी बात करते हैं, तो उसकी call recording आपके mobile के Internal/ External Storage Device में जाकर save हो जाती है, जिसे सुनने के लिए सबसे पहले आपको अपने mobile phone में File Manager खोलना होगा ।
File Manager को खोलने के बाद आप Internal Storage पर जाएँ।
internal storage को ओपन करते ही आपको कॉल रिकॉर्डिंग का एक फोल्डर दिखाई देगा, बस उसे आपको ओपन कर लें।
open करने के बाद आपको आपकी मोबाइल की सारी Call Recording दिखाई देने लगेगी आप उनमें से एक कोई भी Call Recording पर क्लिक करके सुन सकते हैं
Call Recording करने वाले बेहतरीन app
1.Automatic call recorder
Automatic call recorder app ऐसा एप्प है जिसके मदद से हम बहुत बेहतरीन तरीका से call record कर सकते है। जो कि Appliqato के भाग है आप इसके के द्वारा किसी का कॉल रिकॉर्डर बहुत आसानी से कर सकते है। यह अप्प Android phones के लिए सबसे अच्छा और लोकप्रिय कॉल रिकॉर्डर ऐप में से एक है। यह अप्प आपको Google Playstore पे बहुत आसानी से मिल जयगा। दोस्तो आप इसकी नीतियों में अपने कॉल लॉग में शामिल कर के बहुत ही आसानी से call record कर सकते है। दोस्तो इसकी काम से ढेर सारे लोग प्रभावित हुए , और ये आज भी उसी तरह काम करता है। इस ऐप के मदद से आप Google ड्राइव और ड्रॉपबॉक्स या अन्य चीज़ों में आप आसानी से एकीकरण के साथ-साथ कुछ चीजों को मदद करने के लिए कुछ अन्य साफ-सुथरे छोटे कार्य और कुछ परमिशन की जरूरत होती हैं। इसे अच्छे से उपयोग करने के लिए आपको प्रो लइन पड़ेगा जो कि महंगा है। लेकिन यह अप्प आपको साथ ही कुछ मुफ्त अतिरिक्त सुविधाएं भी देता है है। आप उसका उपयोग कर के आसानी से call record कर सकते है।
2. Black box Recorder
Black box खुद को एक बहुत बढ़िया कॉल रिकॉर्डर ऐप के रूप में अपने आप को पेश करता है। दोस्तो आपको इसमें ढेर सारी ऑप्शन मिलते है। जैसे आपको इस मे कॉल रिकॉर्डिंग, के साथ साथ आपको क्लाउड बैकअप सपोर्ट और रिकॉर्डिंग क्वालिटी और सेटिंग्स सहित आपको इसके अंदर ढेर सारे सामान्य सुविधाएँ मिलती हैं। हालाँकि, क्या आप जानते है कि यह सुरक्षा,एक्सेसरी सपोर्ट, ब्लूटूथ और डुअल-सिम सपोर्ट और कुछ अन्य के लिए लॉक फंक्शन के साथ इसे एक कदम आगे ले जाता है। ईद अप्प में के सूची में आप किसी भी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप या वेबसाइट की लंबी से लम्बी फीचर सूचियों और यह उन सभी के साथ साथ क्लीनर और एक अच्छा इंटरफेस में से एक है। दोस्तो इसका भी पूरा अच्छे तरह से उपयोग करने के लिए आपको कुछ रुपये देने होने लेकिन कम से कम यह बहुत महंगा नहीं है। दोस्तो आप इस अप्प के मदद दे भी बहुत आसानी से किसी का भी call record कर सकते है और अपने File manager में रख सकते है।
3. Boldbeast call recorder app
Boldbeast call recorder के मदद से आप आसानी से call record कर सकते है।
और यह अप्प जो की आपके call recording के लिए पूरी तरह से यह बेहतरीन तरीका से काम करता है। ऐसा बात नही है कि यह बिल्कुल भी काम नहीं करता है। शायद आपको ऐसे लगे कि ये काम नही करता है तो आप शायद गलत हो सकते है। बस आपको हमारी बात पर कुछ डरके विश्वास रखना है। फिर आपको अपने phone में Google Playstore में जा के इसका रेटिंग देख सकते हैं तब आपको शायद हमारी बात ये बिस्वा जो जाए। आप देख सकते है कि यब एप्प किसी भी मामले में, कॉल रिकॉर्डर ऐप वास्तव में बहुत अच्छी ढंग से कम करता है, इसे खास कर उसी के लिए बनाया गया है। यदि आपको इसकी ज्यादा आवश्यकता हो तो आप इसे हॉटकी का उपयोग कर के इसके साथ आप मैन्युअल रूप से कॉल रिकॉर्ड करने के लिए इस एप्प को आसानी से भ सेट कर सकते हैं। अगर आपको ऐसा करने की कोई आवश्यकता हो तो इसे वॉयस रिकॉर्डर के रूप में भी कार्य करता है।
4. Cube call recorder
दोस्तो इस एप्प Cube Call Recorder के मदद से हम वास्तविक में और आसानी से call record कर सकते है । यह एप्प अपने नाम के साथ इस सूची में कुछ कॉल रिकॉर्डिंग करने वाले ऐप्स में से एक है । यह ऐप न केवल call recording के लिए काम करता है यह नियमित रूप से फोन कॉल के साथ भी आप इसका उपयोग कर सकते है, बल्कि यह आपको ढेर तरह तरह के सेवाओं प्रदान करता है । जैसे स्काइप, स्लैक, टेलीग्राम, वाइबर, व्हाट्सएप, और कई अन्य के साथ भी इसका उपयोग कर के आप इन सभी पर call recording कर सकते है। इस एप्प में आपको संगठनात्मक और अच्छी सुविधाओं, प्लेबैक सुविधाओं और रिकॉर्डिंग जैसी बेहतरीन गुणवत्ता सुविधाओं के सहित यह अधिकांश हमारे ढेर उपयोगी विशेषताएं हैं। आप आसानी से संपर्कों को स्वचालित कॉल रिकॉर्डिंग से भी आराम से बाहर आ सकते हैं। यह एप्प आपको एंड्रॉइड 10 पर भी काम करता है, यह एप्प आपको google play store पे आसानी से मिल जाएगा आप इसको वाला से अच्छी से डाऊनलोड कर के इडक उपयोग कर सकते है ।
Conclusion (निष्कर्ष)
तो दोस्तों हम लोग इस आर्टिकल में जाने हैं call recording के बारे में हम लोग जाने हैं कि कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करते हैं कॉल रिकॉर्डिंग कैसे बंद करते हैं , कॉल रिकॉर्डिंग को कैसे निकालते हैं , automatic call recording कैसे करते हैं , और आखरी में हमने जाना हैं। आज बेहतरीन call recorder एप के बारे में , हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्तिकाल पसंद आया होगा और आप इसे पूरा पढ़े होंगे। अगर आप इसे पूरा पढ़े होंगे तो आपको हमारी आर्टिकल में बताई गई सारी बात समझ में आ गई होगी और आप हमारे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करके कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। अगर हमारा यह आर्टिकल से आपको कुछ सीखने को मिला है तो कमेंट सेक्शन में हमारे लिए कुछ कमेंट जरूर करें लेकिन अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में कुछ बातें समझ में नहीं आई हैं। तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं हम आप को समझाने की वापस से प्रयास करेंगे |
YOU MAY LIKE-
Nice tips