Apps Kaise Banaye? Mobile se professional app Kaise Banaye. Mobile App खुद से kaise बनाये
हेल्लो दोस्तो , आज के इस आर्टीकल के मदद से हम सीख ने वाले है । की Mobile App खुद से kaise बनाये , यानि कि गाइस Android Application बनाने के तरीके । गाइस यदि आप एक Android phone उपयोगकर्ता है तो यह बात आपको पता ही होगा की मोबाइल App क्या होता है , लेकिन mobile App कैसे बनाया जाता है यह हर किसी को अच्छे से मालूम नही होता हैं ।
दोस्तो बहुत सारे लोग हमें यह बोलते है mobile app बनाने के लिए हमे किसी तरह की खास कोडिंग की जानकारी होनी आवश्यक है वरना आप mobile app खुद से नही बना सकते है। लेकिन आपको जान के हैरानी होगी कि अब लोग बिना coding के जानकारी रहते हुए mobile app बना सकते है। गाइस आज में आपके लिए जिस साइट के बारे बात करने जा रहा हूं, इसमे न तो किसी खास coding और उतना मेहनत करने की कोई जरुरत नही है। और न ही mobile app बनाने के लिए किसी खास तरह का पैसा खर्च करने जरूरत है और गाइस यह बिल्कुल Free है आप इस में काफी आसानी से Mobile application बना सकते है ।
यह एक किसी तरह का ऐसी वेबसाइट है जिसपर आप अपने हिसाब से , अपने काम के जरूरत के अनुसार किसी भी तरह का App काफी आसानी से बना सकते है ओर आपने phone में अच्छे से install भी कर सकते हैं। दोस्तो बहुत सारे लोग ये कहता है और सोचते है कि मोबाइल App बनना काफी मुश्किल काम होता है पर मैं इस बात को बिलकुल भी नही मानता हूँ । क्योंकि हमारे बताये गए तरीके को अपना के कोई भी mobile App चुटकियों में बना सकता है ओर इसके लिए न ही कोई खास तरह के computer की आवश्कता और न ही कोई कसी laptop की गाइस आप mobile से भी App काफी आसानी से बना सकते हैं वो भी सिर्फ 10 से 30 मिनट के अंदर वो और आप सोच रहे होंगे कि कैसे तो चलिए मैं अच्छे से बताता हूं ।
वैसे तो मैं आपके जानकारी के लिए बता दु की Internet पर काफी सारी Website, Sites और तरह तरह के Tools है जो आपको अच्छे तरह के Android App बनाकर देती है, लेकिन हम आपको कुछ बेहतरीन तरह का खास एक Website से App कैसे बनाते है ये सारे विस्तार से बताएँगे|
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं खुद का Mobile App कैसे बनाये के बारे में ।
Blocked Website को Open कैसे करें
Mobile App खुद से kaise बनाये?
दोस्तो mobile app बनना आर उसका निर्माण करना बहुत सरल हैं पर आज में आपको Apps geyser website की सहायता से Android App बनना सीखने वाला हु । दोस्तो आप सिर्फ हमारे दिए गए step को ध्यान से पढ़ कर अच्छे से follow करे ।
Appsgeyser के मदद से App कैसे बनाये ?
गाइस क्या आपको मालूम है कि Appsgeyser एक ऐसी खास तरह का वेबसाइट है । जो लगभग ढेर सारे लोगो को free में वेबसाइट बनाने की सुविधा देती है।
यहाँ पर आप लोग किसी भी तरह का हमने आपको ऊपर भी बताया है कि आप अपने मन मुताबिक किसी तरह का Free App काफी आसानी से बना सकते है । वह भी आपने mobile फोन से तो चलिए दोस्तो जानते है अपना खुद की mobile App कैसे बनाये।
Step : 1 दोस्तो सबसे पहले आपको अपने डिवाइस के नेट को ऑन करना है और भी क्रोम ब्राउज़र में जा कर के Appsgeyser को सर्च करना है और Appsgeyser के ओफ्फिसियाल website पर जाना है और उस वेबसाइट के होम पर जा कर के create now पर click करना है
Step : 2 जब आप create now पर click करेंगे तो अब आपके सामने लगभग 2 ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे से पहला होगा Other App ओर दूसरा ऑप्शन आएगा App For business का यो गाइस आपको other App के ऑप्शन पर click करना है। click करने के बाद आपके सामने आपके डिवाइस के स्क्रीन के ऊपर बहुत सारे app बनाने की category open हो जाएगी। इसमे गाइस आप जिस कसी भी category का app आप बनना चाहते है। उस category पर click करना होगा।
Step : 3 दोस्तो अपने हिसब के category पर क्लीक करने के बाद उस Appsgeyser साइट का URL उसमे submit करना है अगर आप दूसरे तरह का App बना रहे है तो दोस्तो उसके लिए किसी तरह का URL कोई जरूरत नही होती है ।
Step : 4 उस वेबसाइट के URL डालने के बाद गाइस आपके सामने कुछ नए तरह का Page open होगा जो आपके डिवाइस के स्क्रीन पर अच्छे से दिखेगा ।
- दोस्तो इस मे किसी तरह का Setting आपको कुछ नही करना है
- आप अपना App Name डाले ।
- नाम डालने के बाद आप app के Description के बारे में कुछ लिखें ।
- दिए गए Icon के जगह में आपको अपने app का फोटो Upload करना है और दोस्तो जो भी फ़ोटो आप यहाँ पे पोस्ट करेंगे वो आपके अप्प का लोगी लग जयगा ।
- आपको अपने नई app का सम्पूर्ण रूप से सारी details डालने के बाद दिए गए create button के ऑप्शन पर click करना है ।
Step : 5 अब आप अपना Email id के साथ ही साथ New Password को enter करना है । फिर आपको create के ऑप्शन पर click करना है उसके बाद आपना email id और एक अच्छी नए password को डालना है उसके बाद आपको signUp के ऑप्शन पर पर click करना है
Step 6:- verify email Id
ऊपर बताये गए सभी कामो को ध्यान से करने के बाद अब आपको Sign Up के ऑप्शन पर click करने के बाद गाइस अब आपको आपना email id को अच्छे तरह से verification करना है। इसके लिए आपको अपने email पर एक किसी तरह का Appsgeyser की ओर से Confirmation mail आया होगा उस पर ध्यान से click करके आपको verify करना है दोस्तो जब आप Verify पर click करते है तो आप उसी वक़्त Appsgeyser website के होम यानी कि dashboard पर पहुंच जाएंगे।
दोस्तो हमारे बताए गए सभी तरीको को अच्छी तरह से पढ़ के करने के बाद अब आपका mobile App अच्छे तरह से बन कर तैयार हो चुका है अगर आप चाहे तो इसे download करने के लिए आपको अपने app का नीचे लिंक पर click करके उसे अच्छे से install कर सकते है
नीचे दिए गए Download लिंक पर click के बाद तुरंत ही आपका अपना App 3 से 4 मिनट के अंदर आपका अप्प बन कर तैयार हो जाएगा ।
Appsgeyser के मदद से mobile App बनाने के फायदे
दोस्तो Appsgeyser website के मदद mobile app बनाने के काफी सारे बेहतरीन तरीके के फायदे हैं । आप इस पर किसी भी तरह का mobile app अपने मन मुताबिक free app बना सकते है वो भी सिर्फ 10 से 30 मिनट के अंतराल में तो चलिए गाइस अब हम Appsgeyser पर mobile App बनाने के कुछ बेहतरीन फायदे के बारे में भी जान लेते है ।
- Appsgeyser की मदद से आप अपना मन पसंद और अपने काम के अनुसार और अपने मन मुताबिक का app डिज़ाइन से ले कर के सभी चीज़ों को अच्छे से बना सकते है।
- ऊपर तो हमने आपको बताया ही था कि Appsgeyser पर app बनाने के लिए आपको किसी तरह का कोई चार्ज नही लगता है ये बिल्कुल पूर्ण रूप से फ्री वेबसाइट हैं।
- Appsgeyser पर app बनना बहुत simple के साथ साथ काफी आसान भी है जो हर कोई आसानी से बना सकता है इसमे आपको अच्छे से यह मैनेज करना है की आपको कौन सा चीज़ किस तरह से सेटअप करना है और आपका aaps बन के तैयार हो जाएगा ।
- Appsgeyser के मदद से एप्प बनाने के लिए आपको किसी भी तरह का कोडिंग या प्रोग्रामिंग सीखने की बिलकुल भी जरुरत नही होती है ।
- इस Appsgeyser के इस्तेमाल करने में आपका समय की बहुत ज्यादा बचत होगी आप कम से कम समय मे काफी अच्छा अप्प बना सकते है।
Emoji कया है | All Emoji Meaning in Hindi & Use
Android app बनाने के लिये 5 साइट्स
दोस्तों हमने इस टॉपिक में आपके लिए 5 ऐसे साइट्स sites के बारे में बताया है। जिसके मदद से आप काफी आसानी से Android app बनाकर उसका इस्तेमाल भी काफी अच्छे ढंग से कर सकते हैं, इन सभी साइट्स के बारे में अच्छे से जानने के लिए आप इस टॉपिक को ध्यान से पढ़ें
1. ( ऐप मशीन, app machine )
दोस्तो क्या आपको पता है कि app machine आपको किसी भी तरह का Android app बना कर दे सकता है वो भी बिना किसी coding के ये लगभग Appsgeyser की तरह ही काम करता है। दोस्तो यह बहुत ही अच्छी तरह का वेबसाइट है, इस वेबसाइट के मदद से आप एक बहुत अच्छा ऐप अपने मन पसंद से बना सकते हैं । और उस बनाये गय अप्प को आप अपने खुद से कंट्रोल भी कर सकते हैं।
2. ( अप्पीपीए, appypie )
यह भी वेबसाइट बिना कोई कोडिंग और प्रोग्रामिंग किये बिना आप एक बेहतरीन तरह का ऍप्स बनने की सबसे अच्छी वेबसाइट है। दोस्तों अगर आपके पास कोडिंग और प्रोग्रामिंग की जरा भी नॉलेज नहीं है तो आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके बड़ा और बेहतरीन एप्स बना सकते हैं मगर इसके लिए आपको कुछ भुगतान भी करना पड़ेगा इस ऐप का कुछ चार्ज भी होता है तो आप इस ऐप में साइन अप करके इसके मंथली प्लान को देख सकते हैं
इंटरनेट डाटा ट्रांसफर कैसे करे किसी भी सिम में
3. ( एप्पएट, appyet )
दोस्तो आप Appyet की मदद से आप एक बेहतरीन और काफी प्रोफेशनल एंड्रॉइड app बना सकते हैं। इसमे आपको बिलकुल भी प्रोग्रामिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी या आप एक मिनट में अपना पहला एंड्रॉइड ऐप बना कर तेयर कर सकते हैं। हम ऐप बनने के लिए वेबसाइट के आरएसएस/एटम फीड की जरूरत पड़ेगी, जिसको एक बड़ा एंड्रॉइड ऐप में बड़ी अच्छी तारिके से बदल दिया जाता है। ऐप बना कर आप प्लेस्टोर या ड्यूर प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते हैं।
4. ( मोबिनक्यूबे, Mobincube )
दोस्तो मोबिनक्यूबे में Andoird application बनाना मेरे हिसाब से यह एक काफी अच्छा आईडिया है। क्यो की इस मे हम बड़ी ही काफी आसनी से advance तरह के ऐप बना सकता है और इसका इस्तेमाल काफी अच्छे तरीके से कर सकते है। यह अप्प स्मार्टफोन या टैबलेट और अन्य सभी डिवाइस के लिए बिना तकनीकी ज्ञान के। अगर आप एचटीएमएल पेज इस्तेमाल करना चाहते हैं अपना खुद का डिजाइन किया हुआ तो आप भी आप इस साइट्स पे कर सकते हैं। और अपने मन के अनुसार काफी तगड़ा अप्प बना सकते है।
मेल मर्ज क्या है? | What is Mail Merge in Hindi
5. ( एंड्रोमो,Andromo )
एंड्रोमो में कोई भी किसी भी तरह से प्रोफेशनल तरीका का एंड्रॉइड ऐप बना सकता है। इसमे हम जो ऐप बना सकते हैं उसे बेहतरीन ढंग से बनाना में बहुत कोडिंग की जरूरत है जो हम यह बिना कोडिंग के भी बना सकते हैं। हम एंड्रोमो में ऐप बना कर अपना बिजनेस, इवेंट, न्यूज , या अन्य तरह के ढेर सारे ऍप्स कुछ भी शेयर कर सकते हैं। इसमे भूत जल्दी या बड़ी आसन से हम बेहतरीन तरह के एंड्रॉइड ऐप काफी आसानी से बना सकते हैं।
कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े | How To Break Keypad Mobile lock In Hindi
[ Conclusion,निष्कर्ष ]
दोस्तो आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख Apps Kaise Banaye? Mobile App खुद से kaise बनाये बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से वह संपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से समझ गए होंगे जिसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे।
हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको खुद से Android Apps बनाने के तरह-तरह के तरीके को बताया है। और दोस्तों मुझे आप पर संपूर्ण विश्वास है कि आप इस लेख को पूरे अंत तक विस्तार से पढ़कर अच्छे से समझ चुके होंगे और आप हमारे बताए गए सभी तरीकों के इस्तेमाल से खुद से भी Android Apps बना सकते है।
अगर दोस्तों आपको इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि यह पोस्ट आपको कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे।
5 thoughts on “Mobile App खुद से kaise बनाये”