Sandes App Kya Hai Sandes App ka इस्तेमाल कैसे करे
दोस्तों आज के इस लेख के मदद से हम Sandes App Kya Hai Sandes App ka इस्तेमाल कैसे करे के बारे में जानने वाले हैं और समझने वाले है। दोस्तों आपको पता है की लोग ढेर सारे लोग इंडियन अप्प को इस्तेमाल करना चाहते है तो ये अप्प उन्ही के लिए है। हमने इस आर्टिकल में ,Sandes app क्या है, Sandes aap whatsapp से कैसे अलग है, Sandes ऐप की कुछ बेहतरीन features हैं, Sandes App कैसे डाउनलोड करें, Sandes App में अकाउंट कैसे बनायें, Sandes App का इस्तेमाल कैसे करें, इन सभी चीजों के बारे में हम विस्तार से समझने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Sandes App Kya Hai Sandes App ka इस्तेमाल कैसे करे के बारे में !!
बढिया TRAIN वाला GAME DOWNLOAD करें
Sandes app क्या है ?
दोस्तो हमे तो पता ही है कि Sandes एक हिंदी शब्द है जिसका अर्थ संदेश यानी किसी के पाश पत्र भेजने के अर्थ में किया जाता है। गाइस Sandes को भारत सरकार द्वारा लॉन्च और विकसित किया गया यह एक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। इसे एंड्रॉइड, आईओएस और वेब ब्राउजर पर बहुत ही आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है।
20+ BEST गाड़ी वाला GAME DOWNLOAD करे
Sandes aap whatsapp से कैसे अलग है ?
Sandes में एक बेहद महत्वपूर्ण अंतर यह है कि Sandes अप्प में ईमेल आईडी का उपयोग करके इस एप्प में साइन अप करने की पेशकश करता है, न कि केवल एक किसी मोबाइल नंबर का। दोस्तो लेकिन अभी यह विकल्प सिर्फ सरकारी अधिकारियों तक ही Sandes अप्प सीमित है। हालाँकि, आपको पता ही होगा कि Whatsapp आपको केवल अपने फ़ोन नंबर का उपयोग करके आप Whatsapp app में एक खाता आराम से बना सकते है बस यही अंतर है जो Sandes अप्प को Whatsapp app से अलग बनाता है।
Sandes ऐप की कुछ बेहतरीन features हैं?
क्या आपको पता है कि Sandes aap पर एक आधिकारिक समूह में जयदा से ज्यादा लगभग 200 सदस्य ही हो सकते हैं और दोस्तों के एक समूह आकस्मिक होता है उस मे में अधिकतम लगभग 50 सदस्य हो सकते हैं। और जो Sandes के अंदर प्रसारण सूची एक बार में केवल लगभग 10 संपर्कों तक ही सीमित होती है। और इस app में मैसेजिंग फीचर में फॉरवर्ड टू मेल, टेक्स्ट कस्टमाइजेशन, ब्रॉडकास्ट, बैकअप, और टैग जैसे कई मस्त मस्त फ़ीचर्स भी शामिल हैं। इस मे आपको एक ऑटो-डिलीट का विकल्प भी दिया गया है और दोस्तो एक बार में प्राप्तकर्ता लगभग एक संदेश पढ़ता है, तो यह स्वचालित रूप से इसे हटा दिया जाता है और हम इस Sandes को गहराई से देखे तो इस पूर्ण रूप से whatsapp के जैसा ही है।
Facebook account kaise hack karein
Sandes App कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तो जब Sandes App को भारत मे लांच की गयी थी तो यह ना ही Play Store और ना ही iStore पर उपलब्ध थी. लेकिन अब इस Sandes App को पुब्लिक कर दिया गया है यह एप्लीकेशन अब दोनों Platform पर उपलब्ध है और आप इसे आसानी से download कर के इसका उपयोग कर सकते है ।
आप अपने Android Mobile में संदेश एप्लीकेशन Play Store और किसी Browser से भी बेहतर ढंग से डाउनलोड कर सकते हैं, और जो भी iPhone यूजर है वो इस Sandes App को iStore से बड़े ही बेहतरीन तरीका से डाउनलोड कर सकते हैं.
Instagram private account ke photos Kaise Dekhe
Sandes App में अकाउंट कैसे बनायें ?
गाइस आपको जान के हैरानी होगी कि Sandes App में अपना अकाउंट बनाना और उसे setup करना बहुत ही आसान है. अगर आप WhatsApp चलते होंगे तो आपको याद होगा कि WhatsApp में एकाउंट कैसे बनता है थिक उसी तरह इस से आप Sandes App पर अपना अकाउंट बना सकते ह। दोस्तो अगर आपको Sandes App में अपना अकाउंट बनाने नही आ रहा है और किसि प्रकार का परेशानी आ रही है तो नीचे बताये गए सभी स्टेप को ध्यान से फॉलो करें.
Step 1 – सबसे पहले आपको Sandes App को अपने device या phone में इनस्टॉल करने के बाद Sandes App को Open करें.
Step 2 – अच्छे से डाऊनलोड और open करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से Sandes App के द्वारा आपको अपने mobile no. और email id से रजिस्टर करने को कहा जायेगा. जब आप उसमे आप अपना मोबाइल नंबर डाल लें और फिर आपके द्वारा रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. आप उस OTP को उनके दजिये हुवे ऑप्शन में verify करके Sandes App में रजिस्टर कर लें.
Step 3 – अब Sandes App आपके मोबाइल से Contact, Location,Image, Video, Audio Send, आदि को एक्सेस करने की अनुमति आपसे मांगेगा आप उन्हें अच्छे से पढ़ कर के आप सब को बिना घबराहट के अच्छे से Allow कर दें। क्योकि आपको पता ही होगा कि इस एप्प को NIC बोले तो पूर्ण रूप से (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) के द्वारा नियंत्रित किया जाता है.
Step 4 – दोस्तो Sandes App में रजिस्टर करने करने के बाद अब आपको अपना Profile Create करने को कहा जायेगा. इसमें आप अपनी एक अच्छी सी एकदम मस्त फोटो, अपना नाम और अपना Gender अच्छे से भर करके next के ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
इन सभी Process को बेहतरीन ढंग से फॉलो करने पर आप बहुत ही आसानी से Sandes App में अपना रजिस्टर कर के अपना एकाउंट बना सकते हैं.
Sandes App का इस्तेमाल कैसे करें
मैने आपको ऊपर ही बताया है कि Sandes App लगभग WhatsApp से मिलता जुलता है या कहे तो बिलकुल उसी तरह है . गाइस अगर आपको WhatsApp इस्तेमाल करना आता है या आप पहले WhatsApp इस्तेमाल कर चुके है तो आप Sandes App को भी बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
- दोस्तो Sandes App के Dashboard में आपको लगभग चार बेस्ट option आप देख पाएंगे. Contact, Groups, Chat, और Profile का.
- आप Sandes App में दिये गय Chat वाले section में आपके द्वारा Sandes App में की गयी सभी लोगो की सारी chatting दिखाई देगी आप ये आराम से सभी लोगो की chatting देख सकते है .
- और जो Contact वाले option है उस में आप किसी भी Sandes App के यूजर Contact को अपनी Chat में बहुत ही आसानी से Add कर के उन से Chat कर सकते हैं.
- Groups के ओप्शन में आप Sandes App में कोई अपने हिसाब से Group Create कर सकते हैं या किसी भी अन्य Group में भी ज्वाइन हो सकते हैं.
- Profile वाले ऑप्शन में आप अपनी Profile को अपने मन मुताबिक Edit कर सकते हैं. Sandes App की Setting में भी अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं, आप चाहे तो अपने अकाउंट को भी आप डिलीट कर सकते हैं. आदि ढेर सारे प्रकार की बहुत सारी सुविधाएं आपको इस वाले तरह के option में मिल जाती हैं तो आप इस तरह से Sandes App का उपयोग कर सकते है।
Call Recording कैसे करें | Call Recording कैसे बंद करें
[ Conclusion ]
दोस्तो आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख Sandes App Kya Hai Sandes App ka इस्तेमाल कैसे करे बेहद पसंद आया होगा और आप इस नेट के मदद से वह सारे चीजों के बारे में विस्तार से जान चुके होंगे जिसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। हमने इस लेख में Sandes app क्या है, Sandes aap whatsapp से कैसे अलग है, Sandes ऐप की कुछ बेहतरीन features हैं, Sandes App कैसे डाउनलोड करें, Sandes App में अकाउंट कैसे बनायें, Sandes App का इस्तेमाल कैसे करें, इन सभी चीजों पर विचार विमर्श किया है आशा करता हूं आप इन सभी चीजों के बारे में समझ गए होंगे। अगर आपको इस पोस्ट कहीं भी परेशानी हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बिना कोई दिक्कत के मैसेज कर सकते हैं
4 thoughts on “Sandes App Kya Hai Sandes App ka इस्तेमाल कैसे करे ”