Top 7 Best Video Editing Apps Download करे

हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Best video editing app कौन सा हैं? यहाँ पर आपको कुल मिलाकर 7 Video Editing Apps के बारे में बताया जायेगा जिसको सीख कर आप एक Professional कि तरह Video Edit  कर सकते है l सबसे मुख्य बात तो आप इस Apps को अपने Mobile Phone पर Use कर सकते है आप अपने Smart Phone से ही Video  को काफी Professional Look दे सकते है l

साथ ही आप  फ़ोटो से वीडियो कैसे बनाये?  इसका तरीका भी बताएंगे Internet पर बहुत से ऐसे photo video editor है जिसकी मदद से आपकी photo को video में convert कर दिया जाता है l

आपको गूगल play store पर बहुत सारे Video editing app मिल जाएंगी, शायद आपको पता नहीं होगा कि Best Video Editing App कौन सा हैं? इसलिए आपको बहुत सारे Apps Download कर उन्हें इस्तेमाल कर देखना होगा इससे आपका Data बर्बाद होगा और आपका Time भी इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि सबसे अच्छे Video Editing App कौन सा हैं? ताकि आपको ज्यादा परेशान ना होना पड़े और आप अपनी Video को Professionally तरीके से edit कर सकें |

7 Best Video Editing Apps ll 7 बेस्ट विडियो एडिटिंग एप्प

यहाँ पर आपको 7 Best  video editing app के बारे में बताएं गए हैं ज्यादातर Youtuber इन्ही Apps का Use करते हैं आप बताए गए Apps में से किसी भी app को video edit करने के लिए Use कर सकते हैं यह सभी Apps काफी ज्यादा अच्छे औए Useful हैं|

यदि आप Image से Video Edit करना चाहते है तो सबसे पहले आपके पास कुछ फोटो होंना चाहिए जिसकी वीडियो आप बनाना चाहते है l अब आपको अपने Mobile में वो Video Editing App इनस्टॉल करना जरूरी है l हम आपको 7 apps बताएंगे जो आपके लिए Best है पर आपको किसी एक को Download करके Install कर लेना है फिर उसकी Help से फ़ोटो को Video में कन्वर्ट करना है l

1. Kine Master video editor ll काईन मास्टर विडियो एडिटर

Kine Master एक बहुत ही Best Video Editing एप्प है और इस App में आप Professionally तरीके से video editing कर सकते हैं l इस App का इंटरफ़ेस यूजर को ध्यान में रखकर बनाया गया है आप यहां पर Multiple Layers का Use कर सकते हैं जैसे Video, image, Text, audio track आदि|

Kinemaster बहुत ही Popular App है Google play store पर Kinemaster को 10 Million से ज्यादा लोगों ने Doenload कर चुके हैं l यदि आपको Kinemaster Free version मिलता है जिसमें आप इसके Limited Features का Use कर सकते हैं लेकिन अगर आप Kinemaster का Premium Version खरीदते हैं तो आप Kinemaster को बिना water mark और कुछ ज्यादा Features के साथ इसका Use कर सकते हैं l Free version में आपको Kinemaster का Logo Video में देखने को मिलेगा और Paid version में आपको Kinemaster  का Logo देखने को नहीं मिलेगा|

दोस्तों यह मेरा Best Video एडिटर App है l  सबसे ज्यादा YouTube पर Video बनाने वाले लोग इसको Use करते है l  इसकी Help से आसानी से Photo की Video बनाई जा सकती है l

2. Power Director video editor App ll पावर डायरेक्टर विडियो एडिटर एप्प

Video edit करने के लिए Power director एक Best App है ज्यादातर you tuber इसको Use करते है इसमे बहुत से Feature होते है l इससे पीछे का background भी Remove किया जा सकता है पर वह Paid Version में Available है इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे इसे आप Free में Use नही कर सकते l
लेकिन Power director एप्प से आप photo की video free में बना सकते है  इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है l Power director App  में आपको 30 से भी ज्यादा effect देखने को मिल जाता है जिनका Use आप अपनी Video को Professional look देने में कर सकते हैं l

3. Filmora go Video Editor App ll फिलमोरा गो विडियो एडिटर एप्प

Video edit करने के लिए Filmora Go काफी Best App है इस App की Popularity आप इस बात से लगा सकते हैं कि Play Store पर इस App को 10 Million से भी ज्यादा Person ने इसे Download कर चुके हैं|

बाकी सभी ऐप की तरह Filmora Go में आपको सभी Basic Features देखने को मिल जाएंगा जैसे Trimming, Text, Music, sticker etc l  परन्तु इस App में आपको कुछ Advance features भी मिल जाता हैं जो इस App को Best बनाते हैं|

इस App में आपको High Quality video effect देखने को मिल जाएंगे जिनका Use आप अपनी Video में कर सकते हैं दोस्तों Filmora Go में कुछ paid features भी है अगर आप इनका Use करना चाहते हैं तो आपको कुछ पैसे देने होंगे लेकिन इसके Free version के Features भी बहुत Best हैं |

4. Video Show Video Editing App ll विडियो शो विडियो एडिटिंग एप्प

यह बहुत ही Best  video editing app है यह गूगल Play Store पर आपको Free में Download करने को मिल जाता है आप आसानी से इसे Google play store से Download कर सकते हैं|

दोस्तों इस ऐप का इंटरफ़ेस user को ध्यान में रखकर बनाया गया है आप आसानी से इसका Use करना सीख जाएंगे आपको यहां पर Basic features के साथ-साथ Music track, sound effects के Option मिल जाएंगे जिनका Use कर आप अपनी Video को सुंदर बना सकते हैं |

5. Photo Slide Show Video Maker App ll फोटो स्लाइड शो विडियो मेकर

यह भी बहुत अच्छा वीडियो एडिटर App है इसका Use करने के लिए प्ले स्टोर से इसे Download कर सकते है l

यदि आप Image से Video बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ फ़ोटो की जरूरत पड़ती है पहले आप कुछ अच्छी से फ़ोटो खींच ले फिर फ़ोटो की Editing करके उसको अच्छी सी Look दे दे l
ताकि जब भी Video बनाकर उसे कंही शेयर करे तो देखने वाले को काफी Attractive लगे l

6. Funimate Video Editing App ll फ़नीमेट विडियो एडिटिंग एप्प

Funimate एक बहुत ही Best Fun video editing App है इस App में आप को music video clips, slow motion videos Add cool effects, music, text, और Emoji etc जैसे Options देखने को मिल जाते हैं जिनका Use आप अपनी Video में कर सकते हैं और अपनी Video को बहुत ही Best बना सकते हैं|

दोस्तों इस App में आप अपनी Video Edit करने के बाद Direct अपनी Video को Social Media Platform पर Share भी कर सकते हैं इसी के साथ आपको कुछ advance Video effect मिल जाते हैं जिनका Use कर आप अपनी Video को Professional look दे सकते हैं |

7. Adobe Premiere Clip Video Editing App ll एडोबी प्रीमियर क्लिप विडियो एडिटिंग एप्प

Top 10 Best Android Video Editor (Free & Paid)

Adobe Premiere Clip बेस्ट Video Editor App है l इसमें Feature की एक लंबी List होती है l जिसमें Images और Video से ऑटो-जनरेट Video बनाने की Capacity भी शामिल हैं l यदि आप Self से इसे नहीं करना चाहते हैं। आप Manual रूप से भी अपने Video को कई तरह के Tools, Effect और Music का Use कर Edit कर सकते हैं l  आपकी इसमे Movies को Trimming, joining, और reordering  कर सकते है । इसमें आप अपने Video का Preview भी देख सकते हैं l इसके साथ ही इसमें Explorer के लिए Button भी दिया गया होता हैं जिसमें आप Highlight और Shadow को Adjust भी कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों यहाँ पर हमने आपको 7 Best  video editing app के बारे में विस्तार से बताया है हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया है  और आपको Best Video Editing App के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। और यदि कोई आपका सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब देने कि पूरी कोशिश करेंगे l धन्यवाद !

You May Like:

ऑडियो वीडियो डाउनलोड करे Y2mate से Mobile में 2021

Top 10 Best Photo बनाने वाला Apps download करे

Ringtone Kaise Download Karein in 2021

GF ki WhatsApp chat Kaise padhe apne phone me