Truecaller क्या है और कैसे काम करता है | Truecaller App in hindi

नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम  Truecaller क्या है और कैसे काम करता है | Truecaller Apps in hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से जानने वाले हैं।दोस्तों आप सभी लोग तो मोबाइल फोन का उपयोग जरूर करते होंगे लेकिन आपके साथ कभी ऐसा जरूर हुआ होगा, 

कि आपके मोबाइल फोन पर कोई अनचाहे व्यक्ति नए नंबर से फोन करके आपको परेशान करता है और आपके मोबाइल नंबर पर बार-बार फोन करता है। दोस्तों आप इस काम से बिल्कुल परेशान हो चुके होंगे और आपको समझ नहीं आता होगा ।

कि आखिर हम इस स्थिति में क्या करें और कैसे उस व्यक्ति को हटाए और दोस्तों कई कई बार तो ऐसा होता है कि हमारे मोबाइल फोन पर spamers और hackers जैसे लोगों का मैसेजेस भी आने लगते हैं और हम पूरी तरह से परेशान हो जाते हैं। तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं और उस छुटकारा पाने के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा और उस ऐप का नाम है Truecaller।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर इन Truecaller ऐप की मदद से हम किसी अन्य चाहे नंबर और स्कैमर्स को कैसे मालूम लगा सकते हैं। तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें मौजूद बेहतरीन तरह के फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं आपके मोबाइल पर कोई भी spamers और hackers का fake कॉल नहीं आएगा । अगर गलती से आ भी जाता है तो आप के और स्क्रीन पर यह ऐप द्वारा दिखा दिया जाएगा कि वह कौन है कहां है।

मगर हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो लोग Truecaller ऐप के बारे में जानते हैं वह लोग तो इसका इस्तेमाल कर लेते हैं मगर अभी भी कई सारे लोग ऐसे हैं जो इसके बारे में तनिक भी नहीं जानते हैं और उनका सवाल रहता है कि आखिर ड्रैकुला रेप किया है और Truecaller ऐप का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और ट्रूकॉलर ऐप को किस तरह से डाउनलोड किया जाता है।

तो इन्हीं सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और इस लेख में Truecaller से जुड़ी सभी जानकारी दिया है तो अगर आप सच में ट्रूकॉलर से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पड़े तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए। 

VidMate app कैसे download करे? | How to download VidMate app

Truecaller क्या है (what is TrueCaller in Hindi)

Block Wiki: Truecaller

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Truecaller क्या है, तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की TrueCaller यह एक बहुत ही लोकप्रिय यानी कि famous App है, जिसे विश्व भर के लग भग सभी लोग उपयोग करते हैं। 

क्या आप को मालूम है कि आप इस Truecaller app का उपयोग आज लोग Number Look up Service के तौर पर करते हैं। हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि TrueCaller App एंड्रॉयड के साथ ही साथ iOS Device के लिए भी मौजूद है। 

गाइस अगर हम TrueCaller app को आसान भाषा में परिभाषित करें, तो ट्रूकॉलर एक ऐसा ऐप है, जो हमें किसी भी ब्यक्ति का अज्ञात number के डिटेल यानी की नंबर किसका है, mobile number कहां से आ रहा है, उस तरह के सभी जानकारी के बारे में जानने में मदद करता है।

हम आप को बता दे कि TrueCaller के मदद से हम किसी भी अनजान और अज्ञात नंबर का पता बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं। आप ने देखा होगा कि ऐसा आप लोगों के साथ कई बार हुआ होगा की आप को कोई अज्ञात नंबर से बार-बार कॉल कर के परेशान कर रहा है, और आप उस number के बारे में नहीं पता लगा पाते है और उनको मालूम भी नही होता है कि कैसे पता करे।

तब गाइस इस इस्थित में यह TrueCaller app आप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद है, क्योंकि यह Caller Identification यानी कौन आपके फ़ोन पर Call कर रहा है, कहां से Call  आपके पास कर रहा है और इस तरह के जानकारी के बारे में जानने में सहायता करता है। क्या आपको मालूम है कि  TrueCaller app का प्रयोग हम सिर्फ Caller Detail को प्राप्त करने के लिए ही नहीं करते है,

बल्कि यह TrueCaller app हमें कोई भी Spam Call आने से पहले ही आपके मोबाइल पर Spam Call के बारे में सूचित कर देता है और आप को बता देता है कि यह Spam Call है, तो आप किसी के जल में फसने से बच सकते है। phone number को Identify करने के साथ ही साथ यह TrueCaller app Spam Messages को भी Identify करने का काम भी करता है और आपको सूचित कर देता है। 

तो दोस्तों आमतौर पर यह TrueCaller app कुछ इस तरह से काम करता है और आप को आप के मोबाइल नंबर पर fake फोन आने से सुरक्षित रखता है। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और इसे ट्रूकॉलर एप्स से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।

भीम एप्प डाउनलोड और उपयोग करने का तरीका | BHIM App Download and How to use in hindi

Truecaller किस देश का app है ( Truecaller is the app of which country in hindi)

wiki Archives - Abhisek review

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Truecaller किस देश का app है, तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की TrueCaller App आज इतना लोकप्रिय है।

कि इसे पूरे दुनिया भर के सभी लोग उपयोग करते हैं दोस्तों क्या आपको मालूम है कि Google Play Store के अनुसार लगभग 500 million से भी ज्यादा लोगों ने इस TrueCaller App को Download कर रखा है और इसका उपयोग कर रहे है। 

हमने आपको ऊपर में भी बताया है कि Truecaller app Play Store के साथ App Store में भी मौजूद है। इस Truecaller App के द्वारा से कोई भी unknown number के बारे में जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। 

यह Truecaller app तकरीबन वर्ष 2009 में Stockholm Sweden के एक private company जिसका नाम  True Software Scandinavia AB है ये उसी के द्वारा बनाया गया था। यदि हम बात करे कि Truecaller किस देश है,  तो यह TrueCaller app Sweden देश का है। 

इसमें किसी भी हैकिंग वगैरह का डर नहीं रहता है और यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है भाई तभी तो इसे एप स्टोर पर मौजूद किया गया है। और यहां से आपकी डाटा लीक नहीं हो सकती है यह एक भरोसेमंद है। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और इस Truecaller app से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।

पिनटेरेस्ट और उस पर अकाउंट कैसे बनाएं | How to create and delete Account on Pinterest in hindi in 2022

Truecaller app कैसे काम करता है (How Truecaller App Works in hindi)

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Truecaller app कैसे काम करता है, तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की Truecaller app के काम करने के सभी तरीके को हमने नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उसे ध्यान से पढ़े और समझे।

1. Excessive Spam Calls से हमें बचाता है।

दोस्तों हमने आपको ऊपर में भी बताया है कि यह app automatically ही fake calls और spam calls को detect कर लेता है और उस के बारे में जान जाता है और उन्हें उपयोगकर्ता तक पहुँचने तक रोकता है।

दोस्तों जब भी आप को कोई spammer call करता है तब आप का डिवाइस के  screen automatically ही red में बदल जाता है और एक warning के साथ साथ spam call आप को दिखने लगता है।

गाइस हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि ये वही fake नम्बर्स होते हैं जिन्हें की कई लोगों ने spam का tag दिया हुआ होता है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से यह आपकी स्क्रीन पर रेड में दिखा देता है कि वह है spam call है अगर आप उसे उठाना चाहते हैं तो उसे उठा सकते हैं।

अगर आप उसे उठाना नहीं चाहते हैं तो काट सकते हैं फोन को तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और TrueCaller app कैसे काम करता है कि बारे में एक और जानकारी प्राप्त करते हैं।

2. ये Detect करता है Caller Names (TrueCaller की Number Search)

गाइस क्या aapko मालूम है कि जब कोई unknown person आप को call करता है, तब यह app उस caller का name और उसके जगह को show करता है अगर वो आपके mobile में पहले से ही मौजूद हो तो इन के phone number directory में दिखा देता है । अगर आप चाहें तो उन के details का रिक्वेस्ट कर सकते हैं अगर उन के directory में न उपलब्ध हो। 

यह app अपने आप ही एक notification send करेगा उस उपयोगकर्ता को details के लिए, अगर वो उपयोगकर्ता आप के notification को रिजेक्ट कर देता है तब आप उस के details को प्राप्त नहीं कर सकते हैं। तो इस इस्थिति में इसका यह process होता है।

3. Auto Detection करता है।

दोस्तों आपको मालूम नही है तो हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि ये app केवल उन numbers को ही detect नहीं करता है जो की आप के contact list में पहले से save होते हैं। बल्कि ये आपके mobile phone के सभी numbers जो की किसी website में होते हैं, या किसी social media platform में होते हैं।

जैसे की WhatsApp या facebook messenger, Twitter, Instagram, koo में भी, उन्हें बस click कर आप Truecaller में उन सभी numbers को आप पता कर सकते हैं और उनके बारे में आप जान सकते है।

Helo app क्या है? | What is helo app in Hindi

4. इस की Wide Caller Directory होती है।

दोस्तों क्या आपको मालूम है कि Truecaller की PC version न केवल आप के locality के numbers को काफी बेहतरीन तरह से detect करती है । बल्कि ये आपके फ़ोन में मौजूद international number को भी अच्छी तरह से detect करती है। 

 क्या आप को मालूम है कि साथ ही यह Truecaller app identify कर सकती है international numbers और national और उन के सभी available जानकारी को भी detect कर सकती है। तो Truecaller app कुछ इस प्रकार से भी काम करता है।

5. Smart Dialer होती है।

क्या आपको मालूम है कि आप इस app का इस्तमाल कर direct किसी भी calls कर सकते हैं, आप को contacts lists तक जाने की जरुरत ही नहीं है। 

इस के अलावा ये आप को available उपयोगकर्ता के बेहतरीन status भी प्रदान करती है जो की लगभग सब के available होते हैं calls receive करने के लिए। तो कुछ इस प्रकार से Truecaller app मे Smart Dialer होती है

6. बहुत से Languages support करती हैं।

अगर आपको नही मालूम है तो हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि Truecaller एक wide range की भाषा को support करती है। इस लिए आप इस app का उपयोग कर सकते हैं अगर आप English न भी समझते हों। 

तो निचे में हमने आपके एक list mention की है जिस में आप सभी को वह भासा दिख जाएगी की जिसे कीसे  यह app support करता है :

English, Croatian, Arabic, Czech, Dutch, Finnish,  German, Hebrew, Hindi, Greek, Indonesian, Traditional Chinese, Ukrainian, Danish, French, Japanese, Korean, Italian, Malay, Norwegian Bokmål, Polish, Portuguese, Romanian, Russian, Swedish,  Simplified Chinese, Thai, Turkish, Spanish, Vietnamese, और इत्यादि है।

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से ट्रूकॉलर ऐप काम करता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और ट्रूकॉलर एप से जुड़ी कुछ नई जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं। क्योंकि यह ऐप काफी शानदार है इसका उपयोग हमें अपने फोन में करना चाहिए जिससे हमारा फोन सुरक्षित रहेगा।

Top 10 WiFi Hacking Apps For Android Smartphone

Truecaller का इतिहास (History of Truecaller app in Hindi)

Startup CEO Explains How He Made His App a Success by Avoiding the US Market

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Truecaller app कैसे काम करता है, तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की Truecaller को develop किया है True Software Scandinavia AB जो कि Sweden देश की है।

और ये जो की एक privately held company है Stockholm, Sweden, का. जिसे की  Nami Zarringhalam और Alan Mamedi के द्वारा वर्ष 2009 में स्थपित किया गया था। हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि Truecaller app ने अपना सफ़र Blackberry smartphones से किया तकरीबन 1 July 2009 में किया था।

उस में एक बड़ी सफलता के बाद, Truecaller ने दुसरे स्मार्टफोन platforms के लिए इसे release किया, जो की थे एंड्रॉयड और iPhones यानी कि (IOS) महीना February  वर्ष 2014 में, Truecaller को तकरीबन $18.8 million की funding प्राप्त हुई और Sequoia Capital से, और उस समय उन की existing investor था।

OpenOcean, इस से कंपनी को और ज्यादा develop होने में मदद मिली। फिर दोस्तों कुछ समय बाद में इन्होने ये announce किया की वो एक partner ship रखना चाहते हैं Yelp के साथ, जिस से वो Yelp की API data का उपयोग कर सकें बेवसाय मेंबर्स को identify करने के लिए जब कोई एक smart phone में call करता है तब तक।

फिर वहीँ  तारीख 7 महीना July वर्ष 2015 में Truecaller app ने अपना SMS  app को market में publicly launch भी किया और वो भी सिर्फ  India में और उस का नाम रखा True Messenger app फिर हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि True messenger enable करती हैं।

उपयोगकर्ता को SMS messages के sender को जांच करने के लिए। तो दोस्तों इस launch से कंपनी भारत में अपना उपयोगकर्ता की base बढ़ाना चाहती थी। फिर ऐसे ही धीरे धीरे ये विश्व के तकरीबन 70 से भी अद्धिक देशों में फ़ैल चुके हैं।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही ट्रू कलर ऐप का प्रकार रहा है और यह ऐसे काम भी करता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और इससे ट्रूकॉलर एप से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।

Paytm account कैसे बनाएं | How to create Paytm account in Hindi

Truecaller app कैसे डाऊनलोड करे ?

Truecaller automatically retrieved bank account details of its users and  registered them for UPI | SFLC.in

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Truecaller app को कैसे डाऊनलोड करे, तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की अगर आप के मोबाइल फोन में Truecaller app नहीं है और आप उस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं ।

तो सब से पहले आप को अपने फोन में Google Play Store को ओपन करना होगा जैसे ही आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन करेंगे तो Google Play Store के होने पर ऊपर की ओर सर्च बार का ऑप्शन दिखेगा उत्तर कुमार के ऑप्शन पर क्लिक करके आप को वहां पर Truecaller app टाइप कर को सर्च करना है।

जैसे ही आप Search करेंगे तो Truecaller app आप के रिजल्ट में सबसे ऊपर आएगा तो उस पर आप को Click करना है और क्लिक करने के बाद install का ऑप्शन आपको दिखेगा तो उसे इंस्टॉल पर आप जैसे ही Click करेंगे तो Truecaller app आप के फोन में डाउनलोड होने लगेगा और आप ऑटोमेटिक ही आप के फोन में install हो जाएगा ।

तो कुछ इस तरह से आप अपने मोबाइल फोन में Truecaller app को install कर सकते है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही आप True Caller app को डाऊनलोड कर सकते है। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और इससे ट्रूकॉलर एप से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।

Truecaller की Professional Features

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Truecaller की Professional Features क्या क्या है, तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की TrueCaller यह एक बहुत ही लोकप्रिय यानी कि Truecaller  Free Version और Premium version दोनों ऑप्शन में उपलब्ध होता है।

 हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि जहाँ free version बिल कुल ही free होता है, वहीँ Premium version में उपयोगकर्ता को कुछ subscription charge देना होता है। Truecaller app कब Premium Version में Truecaller account में एक Pro badge भी show करता है।

 उपयोगकर्ता के profile में तो दोस्तों इस के साथ में आप इस मे तकरीबन 30 contacts request तक इस में पा सकते हैं एक single month में इस के अलावा आप को और ads बिल कुल भी  ही नहीं दिखाई पड़ेंगे।

तो दोस्तों Truecaller app का प्रीमियम वर्जन इस्तेमाल करने पर यह सब फीचर आप को मिल जाएगा। अगर आप को ज्यादा Truecaller app इस्तेमाल नहीं करना होता है तो आप इस के फ्री वर्जन का लुफ्त उठा सकते हैं। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और इससे ट्रूकॉलर एप से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।

Top 10 Android Spy apps in Hindi

Truecaller app में Profiles कैसे Verify किया जाता है?

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Truecaller app में Profiles कैसे Verify किया जाता है, तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की Truecaller में आपको अपने Profiles को verify manually किया जाता है।

 इस काम के लिए Truecaller की खुद की एक अपनी एक community हैं जिस का काम होता है सभी सही सही profiles की पहचान करें और उन्हें एक  badge “Verified” प्रदान करें। इस से spammers और गलत काम करने वाले ब्यक्ति के लिए fake profile बनाना बहुत ही कठिन हो जाता है Truecaller में।

तो दोस्तों Truecaller app में कुछ इस तरह से आप अपने प्रोफाइल को फ्री फाई करवा सकते हैं। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और इससे ट्रूकॉलर एप से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।

Quora क्या है और Quora का इस्तेमाल कैसे करे ?

Truecaller app पे Photo कैसे लगते है।

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Truecaller app पे Photo कैसे लगते है, तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की Truecaller का User Interface बहुत ही आसान है।

गाइस ये Truecaller profile ही आप का दरवाजा है जो पुरे दुनिया में enter करने के लिए। और साथ ही साथ में इस में आप को Profile के सभी बदलाव को बड़ी ही आसानी से सभी steps को follow कर कोई भी उपयोगकर्ता कर सकता है। और हमने 

Truecaller app पे Photo लगाने के सभी तरीका को नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखे है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

1.Truecaller app पे Photo लगाने के लिए सबसे पहले आप के personal profile में जाना है, जो की ‘Me’ tab में आप को दिखाई पड़ता है, आप वहां पर आप काफी आसानी से अपना  background photo  और profile फ़ोटो को add कर सकते हैं, अगर आपको अपना नाम edit करना है तो आप यह बजी कर सकते हैं, 

और आप अपना सही Address भी add कर सकते हैं, और आप अपना website भी add कर सकते हैं, और क्या आपको मालूम है कि Truecaller app मे आप अपना social media accounts भी add कर सकते हैं अपने दोस्तों के साथ contact करने के लिए।

 उदाहरण के लिए सबसे पहले आप को आप अपना Photo को add अपने phone Sd card या filemanager से photo चुनाव कर सकते हैं या internet से भी किसी बेहतरीन photo को चुन सकते हैं और उसे आप सेट कर सकते है।

2. दोस्तों अगर आप चाहें तो ये सभी जानकारी को Truecaller में manually भर सकते हैं या अपने Truecaller अकॉउंट को अपने social media platform के account में connect भी कर सकते हैं, इस से वो automatically ही सभी जानकारी collect कर सकते हैं।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके अपने ट्रूकॉलर अकाउंट पे अपना फ़ोटो लगा सकते है। 

Mobile में आने वाली ADs को कैसे बंद करे? | Best AdBlock Apps in 2022

Truecaller app उपयोग करने के फायदे क्या क्या है।

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Truecaller उपयोग करने के फायदे क्या क्या है, तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की हम ने Truecaller app को उपयोग करने के सभी फायदे को नीचे मे स्टेप बाई स्टेप कर रखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

इस Truecaller app में unwanted calls (यानी कि अनचाहे calls) और अनचाहे messages को block कर सकते है। ऐसा करने का options आप के Truecaller app में होता है।

क्या आपको मालूम है कि आप Truecaller app में बिना किसी internet के भी किसी भी device में काम कर सकता है।

जब आपने Truecaller app कर लिया और इनस्टॉल कर लिया तब अपने आप ही आप के अपने regions के top spammers से छुट कारा पा चुके हैं।

अगर आप उन सभी callers और spamers को block कर सकते हैं जो की उन के numbers को hide करते हैं और आप के identity को display नहीं करने देते हैं।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से Truecaller app इस्तेमाल करने का यही सब फायदा होता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और Truecaller app  से जुड़ी कुछ नई जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।

Truecaller app इस्तेमाल करने का नुकसान क्या क्या होता है।

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Truecaller उपयोग करने के नुकसान क्या क्या है, तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की हमने Truecaller app को उपयोग करने के सभी नुकसानों को नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर रखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

दोस्तों मेरे हिसाब से Truecaller app का सब से बड़ी disadvantage है की वो ये की ये आप के सभी contact numbers, यहाँ तक की आपके सभी messages को भी access कर सकता है और उसे पढ़ भी सकता है।

और दोस्तों इस के साथ ही वो उपयोगकर्ता के सभी जानकारी को भी इक्कठा करता है और समय पड़ने पर उन्हें अपने business के लिए उपयोग कर सकता है, ऐसा में नहीं कह रहा हूँ बल्कि उनके pricacy policy में ऐसा लिखा हुआ है। इस से उपयोगकर्ता की prrivacy खतरे में हो जाती है।

हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि Free Version में limited features के साथ साथ advertisement यानी कि प्रचार भी show करता है जो की समय आने पर irritating यानी कि बेकार हो जाता है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से Truecaller app इस्तेमाल करने का यही सब नुकसान होता है।

CorelDRAW क्या है और CorelDRAW कैसे सीखें है ? | Best Tips 2022

[ Conclusion , निष्कर्ष ]

दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह Truecaller क्या है और कैसे काम करता है | Truecaller Apps in hindi पर लेख आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। हम ने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग कर के आप को Truecaller से जुड़ी सभी जानकारी को देने की कोशिश की है क्योंकि हमें मालूम है कि कई सारे लोग ऐसे भी हैं।  

जो जानना चाहते हैं और Truecaller के बारे में समझना चाहते है। कि आखिर Truecaller app क्या है और इस Truecaller अप्प का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और Truecaller app को किस डाऊनलोड किया जाता है और Truecaller app के इस्तेमाल करने के क्या क्या फायदे है और Truecaller app का उपयोग करने का क्या क्या नुकसान होता है और Truecaller में फ़ोटो कैसे लगया जाता है, तो दोस्तों हम सभी ने मिल कर के आप की यही सवाल का जवाब देने के लिए इस लेख को लिखा है ।

और इस लेख में Truecaller से जुड़ी सभी जानकारी को स्टेप बाई स्टेप लिख कर के आप को बताने की कोसिस की है। आप सभी दोस्तों पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और Truecaller से जुड़ी सभी जान कारी को प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी।

तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि Truecaller क्या है और कैसे काम करता है | Truecaller Apps in hindi पर यह पोस्ट कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमारा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

Top 10 best English sikhane wala app

1 thought on “Truecaller क्या है और कैसे काम करता है | Truecaller App in hindi”

Leave a Comment