नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम अपना Email ID कैसे चेक करें | How To Check Our Email Id In Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से जानने वाले हैं।तो दोस्तों आप को तो मालूम ही होगा कि अब लोग कितने डिजिटल हो चुके हैं और कुछ कामों के लिए पहले जमाने में कई दिन लगते थे अब वह काम कुछ मिनटों या कुछ सेकंड में ही हो जाते है,
जैसे कि पहले के जमाने में एक दूसरे से बात करने के लिए या एक जगह से दूसरे जगह कोई भी मैसेज करने के लिए लगभग 10 या 15 दिन की प्रक्रिया लग जाती थी और लोग उनके पास जाकर के अपनी बातों का जिक्र किया करते थे मगर आज इस टेक्नोलॉजी के मदद से आप कुछ चंद मिनट में ही एक दूसरे से बात कर सकते हैं वह भी वीडियो कॉल पर। अगर आप को किसी और के पास अपना संदेश पहुंचाना है तो आप ईमेल भी कर सकते हैं या व्हाट्सएप पर तुम मैसेज भी कर सकते हैं ।
तो अगर आप किसी और के पास ईमेल करते हैं तो उन्हें चेक करना भी उन्हें आना चाहिए तभी वह आपकी बातों को पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं। दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईमेल भी अब हमारे मोबाइल में काफी महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है क्योंकि जब भी किसी सरकारी काम है या कोई भी नामांकन प्रक्रिया या कोई भी आप फॉर्म भरने जाते हैं।
Mobile का software कैसे update करे | How To Update Mobile Software In Hindi
तो उस फॉर्म या एप्लीकेशन में आपका ईमेल आईडी भी दर्ज करवाया जाता है जो कि एक अच्छी प्रक्रिया है क्योंकि आप अगर ईमेल आईडी उस में दर्ज करते हैं और उस फॉर्म की कोई मैसेज अपडेट आती है तो आपको ईमेल आईडी के द्वारा आप के पास मैसेज आ जाता है तो दोस्तों इस तरह से ईमेल आईडी की जरूरत हमें पड़ती है मगर कल सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको ईमेल आईडी चेक ही नहीं करने आता है।
क्योंकि ईमेल थोड़ा चेक करने में अटपटा होता है और लोग ज्यादातर व्हाट्सएप ही उपयोग करते हैं तो वह लोग ईमेल को इतना ढंग से नहीं जान पाते हैं मगर कई सारे लोगों का यह सवाल होता है कि आखिर हम अपने मोबाइल में ईमेल को कैसे चेक करें हम अपने मोबाइल में ईमेल आईडी को कैसे साइन इन करें और हम अपने कंप्यूटर में ईमेल आईडी की अपडेट को कैसे चेक करें और हम अपनी लेपटॉप में ईमेल आईडी को कैसे चेक करें,
और इस तरह के सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और इस लेख में आपको ईमेल आईडी चेक करने के संपूर्ण प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप करके बताने की कोशिश की है अगर आप सच में ईमेल आईडी चेक करना चाहते हैं तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े तभी आप को मेरा लेख अच्छे से समझ में आएगा। तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।
Gmail account हैक कैसे करें | How to hack Gmail account in Hindi
Mobile में अपना Email ID कैसे Check करे।
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Mobile में अपना Email ID कैसे Check करे तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की आपने अपने mobile में कौन–कौन सी email ID से sign in किया हुआ है, इसे पता कर के आप यह आसानी से चेक कर सकते हैं कि कौन–कौन सी email id mobile में Login है।
तो सब से पहले आप को अपने mobile की settings में जाएं अब scroll करने पर कई सारे option screen पर दिखाई देंगे, आप Account के option पर क्लिक करना है। दोस्तों जैसे ही आप उस पर Click करेंगें तो अब यहां screen पर दिखाई दे रहे google icon पर click करें। इतना करते ही आपके मोबाइल में साइन इन सभी Id screen पर show हो जाएंगी।
दूसरा तरीका दोस्तों क्या आप को मलूम है कि इस के अलावा दूसरा तरीका यह है कि आप Mobiles में Gmail App ओपन करें। अब Gmail एप में Right side में ऊपर corner में एक Gmail id की profile दिखाई देगी उस पर Tap करें। इतना करते ही आप के Mobile के सभी जीमेल Account screen पर Show हो जाएंगे। आप एक Click कर किसी भी Gmail पर पहुंच कर Mail Read, send कर सकते हैं।
Blog Kaise Banaye? Step by Step Guide 2022
Email ID Sign In कैसे करे (How to sign in email id in Hindi)

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Email ID Sign In कैसे करे तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की Email ID Sign In करने के सभी तरीका को नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
Email ID Sign In करने के लिए सब से पहले आप को अपने gmail को open करना है।
Sign In कर ने के लिए Gmail एप में ऊपर आप को एक Account का icon दिखाई देता है उस पर Click करना है।
आप के सामने सभी Gmail ID दिखाई देंगी, तो एक नई Gmail ID से साइन इन करने के लिए Add an Account के Option पर Click करें।
उस के बाद Skrin पर कई सारे Option आएंगे तो Google को select करें।
इतना करते ही आप के Mobile का Password आप से पूछा जाएगा तो Password Enter करें।
अब यहां आप के सामने नया Enterface दिखाई देगा तो यहां पर सब से पहले वह Email ID डालनी है जिस से आप Log in करना चाहते हैं।
उस के बाद वहाँ पर आप को Next का Button दिखाई देगा तो आप को उस Option पर Click करें।
अब यहां अपनी Gmail ID का Password डालें।
अगर आप password भूल गए हैं तो forget password पर Click कर के एक नया password बना सकते हैं। password डालने के बाद अंत में Next बटन पर Click कर दीजिए।
इतना करते ही आप अपनी Gmail ID से sign in हो जाएंगे। और अब आप अपने Mobile के Gmail app में इस Mail id पर आए सभी मेल को चेक कर सकते हैं तथा किसी को भी मेल कर सकते हैं।
आप वहाँ से आप अपने किसी भी ईमेल आईडी का पूरा पहले का और अब का ईमेल चेक कर सकते है।
Email Spoofing क्या है? | Fake Email Send कैसे करे?
Computer पर Email ID कैसे चेक करें (How to check email id in computer in Hindi)

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Computer पर Email ID कैसे चेक करें तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की Mobileके जैसा Computer पर भी Email ID Check करना आसान है।
Computer पर आप बिना Gmail App को download किए बगैर भी अपनी Email ID को Access कर सकते हैं तो आइए क्या है तरीका Step बाई Step जानते हैं।
Computer पर Email ID चेक करने के लिए सब से पहले आप को अपने Computer में कोई भी Browser जैसे Google Chrome Open कीजिए। Google Chrome को Open कर के अब हम अपने कंप्यूटर के search bar में जा कर के gmail.com Type कर Search कीजिए।
इतना करते ही आप के सामने Skrin पर Mails दिखाई देंगी! यह उस Gmail ID की Mails आप को दिखाई दे रहे हैं जिस से आपने Google क्रोम में Sign in किया है।
लेकिन अगर आपने अपने Google Chrome browser में Sign in नहीं किया हुआ है। तो gmail.com ओपन कर ने के बाद साइन इन कर ने के लिए कहा जाएगा तो Sign in Button पर Click कर के पहले अपनी Email ID डाले फिर Password enter करें।
इतना करते ही Successfully यानी कि सफलतापूर्वक आप की Gmail ID से sign in हो जाएगी। और कंप्यूटर में आप की Gmail ID ओपन हो जाएगी। अब आप यहां से Gmail ID की मदद से + Icon पर Click कर के किसी को भी Mail Send कर सकते हैं।
साथ ही यहां दिए गए inbox Option पर Click करके आप को इस email ID पर प्राप्त सभी मेल्स दिखाई देंगे। आप किसी भी important mails को यहां से reply बटन पर Click कर के मेल सेंड कर सकते हैं।
इसी तरह अगर आप को कोई नया अश्क
Account अपने Computer पर Check करना है तो आप अपनी दूसरी email ID से sign in कर के भी यहां पर मेल चेक कर सकते हैं।
तो दोस्तों आप कुछ इस तरीका से हमारी बताये हुवे step को follow कर सकते है और अपने कंप्यूटर में email ID check कर सकते है।
Demat Account क्या है और Demat Account के कितने प्रकार होते है ?
Laptop पर Email ID कैसे चेक करें (How to check email id in Laptop in Hindi)

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Laptop पर Email ID कैसे चेक करें तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की Mobile और Computer के जैसा Laptop पर भी Email ID Check करना आसान है।
Laptop पर आप बिना Gmail App को download किए बगैर भी अपनी Email ID को Access कर सकते हैं तो आइए क्या है तरीका Step बाई Step जानते हैं।
Laptop पर Email ID चेक करने के लिए सब से पहले आप को अपने Laptop में कोई भी Browser जैसे Google Chrome Open कीजिए। Google Chrome को Open कर के अब हम अपने कंप्यूटर के search bar में जा कर के gmail.com Type कर Search कीजिए।
इतना करते ही आप के सामने Skrin पर Mails दिखाई देंगी! यह उस Gmail ID की Mails आप को दिखाई दे रहे हैं जिस से आपने Google क्रोम में Sign in किया है।
लेकिन अगर आपने अपने Google Chrome browser में Sign in नहीं किया हुआ है। तो gmail.com ओपन कर ने के बाद साइन इन कर ने के लिए कहा जाएगा तो Sign in Button पर Click कर के पहले अपनी Email ID डाले फिर Password enter करें।
इतना करते ही Successfully यानी कि सफलतापूर्वक आप की Gmail ID से sign in हो जाएगी। और कंप्यूटर में आप की Gmail ID ओपन हो जाएगी। अब आप यहां से Gmail ID की मदद से + Icon पर Click कर के किसी को भी Mail Send कर सकते हैं।
साथ ही यहां दिए गए inbox Option पर Click करके आप को इस email ID पर प्राप्त सभी मेल्स दिखाई देंगे। आप किसी भी important mails को यहां से reply बटन पर Click कर के मेल सेंड कर सकते हैं।
इसी तरह अगर आप को कोई नया अश्क Account अपने Laptop पर Check करना है तो आप अपनी दूसरी email ID से sign in कर के भी यहां पर मेल चेक कर सकते हैं।
तो दोस्तों आप कुछ इस तरीका से हमारी बताये हुवे step को follow कर सकते है और अपने Laptop में email ID check कर सकते है।
Gmail Account Kaise Banaye? Step-by-Step Guide 2022
[ Conclusion , निष्कर्ष ]
दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख Email ID कैसे चेक करें | How To Check Our Email Id In Hindi पर लेख आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। हम ने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग कर के आप को Email ID कैसे चेक करें से जुड़ी सभी जानकारी को देने की कोशिश की है क्योंकि हमें मालूम है कि कई सारे लोग ऐसे भी हैं।
जिन को इस के बारे में मालूम नही होता है की आखिर Mobile में ईमेल आईडी को कैसे चेक करे और email ID कैसे sign in करे और computer में ईमेल आईडी को कैसे चेक करे और laptop में ईमेल आईडी को कैसे चेक करे तो इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए हम ने इस लेख को लिखा है
और इस लेख में Email ID कैसे चेक करें से जुड़ी सभी जानकारी को स्टेप बाई स्टेप लिख कर के आप को बताने की कोसिस की है। आप सभी दोस्तों पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और Email ID कैसे चेक करें से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी
तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि Email ID कैसे चेक करें | How To Check Our Email Id In Hindi पर यह पोस्ट कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमारा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………
1 thought on “अपना Email ID कैसे चेक करें | How To Check Our Email Id In Hindi”