इंटरनेट डाटा ट्रांसफर  कैसे करे किसी भी सिम में

इंटरनेट डाटा ट्रांसफर  कैसे करे किसी भी सिम में (how to transfer internet data in any sim in hindi )

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के मदद से हम इंटरनेट डाटा ट्रांसफर  कैसे करे किसी भी सिम में (how to transfer internet data in any sim in hindi )  बारे में संपूर्ण जानकारी अर्जित करने वाले हैं। दोस्तों बहुत सारे लोग अलग-अलग सिम लेकर परेशान रहते हैं कि आखिर डाटा ट्रांसफर कैसे किया जाए और वह किसी भी सिम में डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं। तो उन लोगों के लिए बहुत खुशखबरी है हमने उनके लिए इस लेख में  इंटरनेट डाटा ट्रांसफर  कैसे करे किसी भी सिम में करे के बारे में लिखा है। 

हमने इस पोस्ट में आपको बहुत ही बेहतरीन तरीके से इसके बारे में समझाने की कोशिश की है और आपसे एक गुजारिश है कि आपको इस पोस्ट को पूरे ध्यान से अंत तक पढ़ना है तभी आप इंटरनेट डाटा ट्रांसफर  कैसे करे किसी भी सिम में बारे में अच्छे से जान पाएंगे। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए और जानते हैं इंटरनेट डाटा ट्रांसफर  कैसे करे किसी भी सिम में (how to transfer internet data in any sim in hindi ) बारे में विस्तार से

इंटरनेट डाटा कैसे किया ट्रांसफर जाए ? ( how to transfer internet data in hindi )

दोस्तो अगर आपको पता नही है तो मै आपको बता दूं कि यह बहुत ज्यादा पुरानी सुविधा है। गाइस Jio के भारत मे आने से पहले ही कई सारे कंपनियां इंटरनेट डेटा ट्रांसफर करने की सुविधा लगभग सभी लोगो को प्रदान कर रही थी जैसे कि गाइस  हम सभी लोगों को पता है कि पहले हमारे देश भारत में इंटरनेट पैक काफी ज्यदा महंगे होते थे। और हमारे देश के लगभग सभी लोगों के लिए इंटरनेट डेटा पैक रिचार्ज करवाना काफी मुश्किल पड़ता था। 

उस समय ऐसे में किसी  के पास लगभग 100 मेब भी बहुत ज्यादा काफी होता था, लेकिन मुझे आपको विस्तार से बताने की कोई जरूरत नही है कि  JIO के आने के बाद नेट और फ़ोन में रिचार्ज करवाना  काफी जयदा सस्ता हो गया है और आजकल  लगभग हर एक लोगो के पास हर दिन डेढ़ GB डाटा इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका लाभ काफी मजे से उठा रहा है और इस सुविधा की वजह है JIO ने आते  ही लगभग पूरे भारत में इंटरनेट डेटा पैक को काफी ज्यादा सस्ता कर दिया और इंटरनेट डाटा को एक दूसरे के बीच ट्रांसफर करना उस से भी उतना ही आसान है जितना की पहले लोगो जैसे  बैलेंस ट्रांसफर करना। 

दोस्तो आपको कुछ कंपनियों में इस तरह के बेहतरीन सुविधा का फायदा और मैजे लेने के लिए सबसे पहले काम यह है कि आपको अपना नंबर रजिस्टर्ड करवाना होता है।  फिर ये सब करने के बाद नंबर रजिस्टर्ड होने के बाद कुछ USSD code को अच्छे से  डायल   करके आप डाटा ट्रांसफर  बड़े ही आराम से कर सकते है।

इंटरनेट के फायदे और नुकसान

मेल मर्ज क्या है? | What is Mail Merge in Hindi

Airtel to Airtel Internet Data Transfer in hindi 

एयरटेल से एयरटेल में कितने भी इंटरनेट डाटा आप बहुत ही आसानी से ट्रांसफर कर सकते है आमने आपको डेटा ट्रांसफर करने के लिए आपको सबसे  एयरटेल ऐप या एयरटेल ऐप किसी ऑफिशल वेबसाइट में आप जाकर  के अपने  एयरटेल नंबर को अच्छे से रजिस्टर करना होगा फिर इसके बाद  आपका नंबर इंटरनेट पर अच्छे तरह से शेयर करने के लिए पूरी तरह से एक्टिव हो जाएगा।

दोस्तो आपको एयरटेल में लगभग 10 MB  शेयर करने के लिए  आपको अपने मोबाइल में इस कोड  *141*712*11* को डालने के बाद आपको जिस नंबर पर 10 MB शेयर करना है उस एयरटेल नंबर को डायल करने के बाद # डायल करें

दोस्तो आपको एयरटेल में लगभग 25 MB  शेयर करने के लिए  आपको अपने मोबाइल में इस कोड *141*712*9*  डालने के बाद आपको जिस नंबर पर 25 MB शेयर करना है उस एयरटेल नंबर को डायल करने के बाद # डायल करें।

दोस्तो आपको एयरटेल नम्बर  में लगभग 60 MB  शेयर करने के लिए  आपको अपने मोबाइल में इस कोड  *141*712*4* डालने के बाद आपको जिस नंबर पर 60 MB शेयर करना है उस एयरटेल नंबर को डायल करने के बाद # डायल करें।

दोस्तो आपको एयरटेल पर आपको डेटा ट्रांसफर करने के लिए लगभग यही तीन ऑप्शन मिलते हैं। इसका USSD कोड को अच्छे से एंटर करने के बाद आपको बताए गए सभी तरीके को अच्छे से फॉलो करना है। फिर आपका इंटरनेट डाटा काफी आसानी से शेयर हो जाएगा इसके लिए आपको लगभग एक से ₹3 की फीस देनी होती है।

कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े | How To Break Keypad Mobile lock In Hindi

Idea to Idea Internet Data Transfer in hindi

आइडिया से आइडिया में आपको  डाटा ट्रांसफर करने के लिए दोस्तो सबसे पहले  आपको आईडिया एप्प या आईडिया एप्प के किसी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना आईडिया नंबर को अच्छे तरीका से उस ऑप्शन पे रजिस्टर्ड करवाना होगा उसके बाद आपको

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन खयाल रहे कि आपके फ़ोन में  आईडिया  नम्बर ही को फिर उसके बाद आपको *121*121# डायल करना होगा।

अब आप अपने हिसाब से आपका जितना भी मरीज हो आप उतना डाटा आसानी से ट्रांसफर करना है वह ऑपशन को सेलेक्ट करना होगा।

फिर उस आईडिया नंबर को अच्छे तरीका से ध्यान से एंटर करना होगा जिस नंबर पर आप  इंटरनेट डेटा को शेयर करना चाहते हैं

आइडिया में आपको  डाटा ट्रांसफर करने के लिए इसके लिए आपको एक से लगभग  ₹3 तक की सर्विस चार्ज आइडिया कंपनी को देनी होगी।

क्या आपको पता है कि आइडिया में सिर्फ आपको USSD कोड को अच्छे से डायल करने की आवश्यकता होती है फिर आपके USSD कोड को  डायल करने के बाद आप हमारे बताए गए सभी  तरीको को बेहतरीन ढंग से फॉलो करके आप अपना नेट बड़े आराम से शेयर कर पाएंगे ।

WhatsApp को उपयोग करने के टिप्स | Whatsapp Useful tricks

Reliance to Reliance Internet Data Transfer in hindi

दोस्तो आपको रिलायंस के डाटा ट्रांसफर करने के लिए के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में हमारे दिए गए इस कोड को  अच्छे से ध्यान दे कर के *312*3#   डायल करना है। जब आप अपने फ़ोन में इस कॉड को डायल कर  लेने के बाद आपको हमारे दिए गए कुछ तरीके  को ध्यान से पढ़ कर के फॉलो करके आप अपने हिसाब से प्लान सेलेक्ट करना है।

फिर उस प्लान को सेलेक्ट करने के बाद आपको जिस रिलायंस के जिस नंबर पर इंटरनेट डाटा को ट्रांसफर करना है, वह रिलायंस नंबर को दिए गए ऑप्शन पर एंटर करना है।

इस तरीका को अपनाने के बाद आपका डाटा काफी आसानी से ट्रांसफर हो जाएगा। पर दोस्तों  अगर आपको मालूम न हो तो मैं आपको बता दूं कि अभी भी कुछ ऐसे स्टेट्स में हमारे बताए गए तरीके को यह काम नहीं कर पा रहा है क्योंकि यह सुविधा मेरे हिसाब से बंद कर दी गई है।

Gmail account हैक कैसे करें | How to hack Gmail account in Hindi

Jio to Jio Internet Data Transfer in hindi

दोस्तों क्या आपको पता है कि जैसे कि हम सब लोग जानते ही हैं कि jio लगभग पूरे दुनिया भर  की सबसे ज्यादा बेहतरीन तरीका से यूज करने वाली सिम या कह सकते है कि कंपनी हो चुकी है और आज भी  बहुत  सारे लोग यह जानना चाहते हैं कि  JIO का  डाटा कैसे ट्रांसफर या शेयर किया जाता है तो गाइस मैं आपको सरल शब्दों में बता दूं कि अभी JIO  में डाटा शेयर करने  की किसी भी तरह के सर्विस नहीं आई है। JIO ऑफीशियली अभी ऐसी कोई सर्विस या लोगो के लिए सेवा लॉन्च नहीं की है जिससे आप अपना इंटरनेट डाटा को लोगो के बीच ट्रांसफर कर सकते है।

Facebook par like Kaise badhaye

Vodafone to Vodafone Data Transfer Kaise Kare in hindi

दोस्तों अगर आपको कुछ मालूम नही है तो मैं आपको बता दु की जैसे कि हम सभी लोगो सब जानते ही हैं कि हमारे देश भारत में वोडाफोन और आइडिया का विलय यानी ये दोनों एक साथ मिल  चुके है। और दोस्तो दोनों कंपनी एक साथ मिलकर किसी भी टॉपिक पे काम कर रही हैं। ऐसे में इनके कुछ USSD कोड भी अच्छे तरह से  एक दूसरे के लिए काम करने लगे हैं। जो हमने आपको ऊपर आईडिया के USSD कोड बताएं हैं और आईडीई के लिए जितने भी तरीका बताया है । उन्हें ही आप वोडाफोन के सिम में बिलकुल उसी तरह से डायल करके देख सकते हैं आपका डाटा बहुत अच्छे से ट्रांसफर हो जाएगा।

Sandes App Kya Hai Sandes App ka इस्तेमाल कैसे करे 

Aircel To Aircel Data Transfer in hindi

दोस्तो आपको एयरसेल के डाटा ट्रांसफर करने के लिए के लिए सबसे पहले आपको अपने एयरसेल मोबाइल नम्बर पे इस कोड को  *121*776# डायल करना है।

और जब आप इस कोड को डायल कर ले उसके  बाद आप जो भी ऐसे नंबर पर आप इंटरनेट डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं उसको ध्यान से एंटर करें और फिर स्क्रीन पर आ रहे हैं फिर आप हमारे बताए  गय सभी तरीके को फॉलो करें।

BSNL To BSNL Data Transfer in hindi

दोस्तो अगर आप किसी भी तरह के बीएसएनल का मोबाइल नंबर  यूज़ करते हैं तो मैं आपको एक जानकारी दे दु की उसमें किसी भी तरह के डाटा ट्रांसफर हम नहीं कर सकते गाइस क्योंकि अभी तक बीएसएनएल ने इस तरह का कोई भी सर्विस और सेवा की शुरूआत नहीं की है।

TaTa Docomo To TaTa Docomo Data Transfer in hindi

दोस्तो अगर आप टाटा डोकोमो कंपनी का मोबाइल नंबर यूज करते हैं और आप टाटा डोकोमो कंपनी के नम्बर वाले सिम में इंटरनेट डेटा ट्रांसफर करने चाहते है तो मैं आपको बता दु की उसमें कसी भी तरह का आप इंटरनेट डाटा ट्रांसफर नहीं कर सकते क्योंकि अभी तक टाटा डोकोमो ने इस तरह के किसी भी सर्विस की सुविधा उपलब्ध नहीं की है।

Facebook account kaise hack karein

  [ Conclusion,निष्कर्ष ]

दोस्तों आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख इंटरनेट डाटा ट्रांसफर  कैसे करे किसी भी सिम में  (how to transfer internet data in any sim in hindi ) आपको बेहद पसंद आया होगा और आप एक लेख के मदद से और स भी चीजों के बारे में विस्तार से जान चुके होंगे और समझ चुके होंगे जिसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे।

 गाइस हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको इसके बारे में समझाने की बहुत कोशिश की है और आप पर संपूर्ण विश्वास है कि आप भी इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़कर इंटरनेट डाटा ट्रांसफर  कैसे करे किसी भी सिम में बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे। 

अगर दोस्तों आपको इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि यह पोस्ट आपको कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे।

4 thoughts on “इंटरनेट डाटा ट्रांसफर  कैसे करे किसी भी सिम में”

Leave a Comment