नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम किसी भी Apps को कैसे Download करे अपने Mobile Phone में | How to download any application in mobile in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से जानने वाले हैं। तो दोस्तों आप को तो मालूम ही होगा कि यह युग टेक्नोलॉजी का हो गया है।
और इस युग में लगभग हर एक व्यक्ति के पास एक फूल तो जरूर है मगर कई सारे ऐसे भी लोग हैं जिनके पास फोन है और वह अपने फोन में किसी भी ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं और वह कर नहीं पाते हैं। क्योंकि अभी अभी इंडिया विकसित हो रहा है और हमारे इंडिया में कई सारे लोगों के पास अभी नया नया फोन पहुंचा है और वह अपने फोन में किसी भी ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं और उन्हें मालूम नहीं है कि किसी भी ऐप को कैसे डाउनलोड किया जाता है।
और आप सभी जानते होंगे कि जिओ फोन कितना अधिक चल रहा है और जो लोग मध्यम वर्ग के हैं। वह जिओ फोन को खरीदना ही पसंद कर रहे हैं और जिओ फोन उनके बजट लायक है मगर उन्हें मालूम नहीं है कि जियो फोन में ऐप को कैसे डाउनलोड किया जाता है और वह अपने फोन में अपने मनचाहे एप्स को डाउनलोड करना चाहते हैं मगर वह कर नहीं पाते हैं। और हम आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि आईफोन कितना ब्रांडेड कंपनी है और,
इसे पढ़े लिखे ही लोग अफ़्फोर्ड यानी कि खरीद पाते हैं मगर कई सारे ऐसे भी लोग हैं जो अभी नए नए अमीर बने हैं और आईफोन की शौक को पूरा कर रहे हैं और आईफोन खरीद करके उपयोग भी कर रहे हैं मगर उन्हें मालूम नहीं है कि उस आईफोन में किसी भी ऐप को कैसे डाउनलोड किया जाता है क्योंकि आपको तो मालूम ही होगा कि आईफोन कितना secured phone है और आप उस फोन में किसी भी ऐप को इतना आसानी से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
और दोस्तों इन सभी लोगों का यह सवाल था कि आखिर अपने एंड्रॉयड फोन में किसी भी ऐप को कैसे डाउनलोड करें और किस जियो फोन में किसी भी एप्स को कैसे डाउनलोड करें और आईफोन में किसी भी ऐप को कैसे डाउनलोड करें और ब्राउज़र की मदद से किसी भी ऐप को कैसे डाउनलोड करें तो इन सभी लोगों के लिए ही हमने इस लेख को लिखा है और इस लेख में बताया है कि आप किसी भी ऐप को अपने मोबाइल फोन में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ।
दोस्तों अगर आपको अपने मोबाइल में किसी भी एप्स को कैसे डाउनलोड करना है इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरा अंत तक पढ़े तभी आपको मेरा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा और आप अपने मोबाइल में किसी भी ऐप को डाउनलोड कर पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं इसलिए को बिना देरी किए हुए
Top 10 WiFi Hacking Apps For Android Smartphone
Android Smartphone में App कैसे डाऊनलोड करे?

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Android Smartphone में App कैसे डाऊनलोड करे तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि सभी android OS के mobile, smartphone, में App download करने के लिए PlayStore दिया गया है ! जिस की सहायता से आप किसी भी app/ game, इत्यादि जैसे को काफी आसानी से download कर सकते हैं।
तो दोस्तों हम आप को अब बताएंगे कि आप किस तरह से Playstore का उपयोग कर के अपने smartphone Android mobile में app को डाऊनलोड कर पाएंगे । दोस्तों आपलो Android mobile में किसी भी app को download करने के लिए सब से Play Store app को Open करना है । अब आपको वहाँ पर कई तरह के apps screen पर देखने को मिल सकते हैं जिन्हें आप एक क्लिक में ही download कर सकते हैं।
लेकिन यदि आप को किसी specific app को डाउनलोड करना है तो आप को Play Store के Home पर ऊपर दिए गए Search Bar पर click कर के उस app का नाम type कर के सर्च करना है।
Top Best 10 Train का status देखने वाला Apps Hindi Mein
उदाहरण के लिए
दोस्तों हम आपको उदाहरण देकर के समझाने वाले हैं कि आप किस तरह से किसी भी ऐप को स्मार्ट फोन में डाउनलोड कर सकते हैं दोस्तों मान लीजिए कि हमें Facebook app को अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करना है ।
तो दोस्तों फेसबुक ऐप को डाउनलोड करने के लिए हमें सबसे पहले Google Play Store के ऐप को ओपन करना होगा और प्ले स्टोर और जैसे ही ओपन होगा उस Google Play Store और होम के ऊपर में आप को search bar का option दिखाई देगा उस सर्च बार के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है जैसी ही click करेंगे तो वह उसमें किसी भी ऐप के नाम लिखने का ऑप्शन आएगा तो उसने हमें फेसबुक लिख लेना है और सर्च करना है।
दोस्तों जैसे ही आप यह लिख करके सर्च करेंगे तो आपको टॉप में भी फेसबुक का ऐप दिखाई देगा और जैसे ही आप उस फेसबुक है पर क्लिक करेंगे तो आप को इंस्टॉल करने का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे तब फेसबुक एप का डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगा।
दोस्तों अब फेसबुक ऐप को डाउनलोड होने में पांच 10 मिनट या 15 मिनट भी लग सकता है और इस का डाउनलोडिंग का समय आपके नेट के ऊपर पूरी तरह से निर्भर करता है अगर आपका नेटवर्क सही है और डाटा स्पीड अच्छा मिल रहा है तो फेसबुक 1 मिनट में भी डाउनलोड हो सकता है अगर वही आपकी नेटवर्क स्पीड खराब है और आपकी डाटा स्लो चल रही है तो आपका फेसबुक डाउनलोड होने में बहुत समय लग सकता है तो इसमें चिंता बिल्कुल भी ना करें।
दोस्तों जैसे ही फेसबुक का डाउनलोडिंग पूरा हो जाता है तो अब फेसबुक आप से 10 या 5 सेकंड में आपके मोबाइल में ऑटोमेटिक ही इंस्टॉल हो जाएगा और आप उसको चला पाएंगे तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल कर के अपने Android में फेसबुक ऐप को या किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि आखिर जियो फोन में हम किसी भी ऐप को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Top 10 Android Spy apps in Hindi
Jio Phone में किसी भी Apps को कैसे Download करे ?
दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Jio Phone में किसी भी Apps को कैसे Download करे तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि Jio phone में किसी भी एप्स को डाऊनलोड करने के लिए Jio company द्वारा एक Jio store दिया गया है। हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि ये Android की तुलना में आप Jio Store में कुछ चुनिंदा Apps को ही download किया जा सकता है।
तो दोस्तों आप जियो स्टोर का उपयोग करके जियो फोन में एप्स को काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Mobile में आने वाली ADs को कैसे बंद करे? | Best AdBlock Apps in 2022
उदाहरण के लिए
दोस्तों हम आप को उदाहरण दे कर के समझाने वाले हैं कि आप किस तरह से किसी भी ऐप को जिओ फोन Jio phone में Jio store के मदद से डाउनलोड कर सकते हैं दोस्तों मान लीजिए कि हमें whatsapp को अपने जिओ फोन में डाउनलोड करना है ।
तो दोस्तों आप को Jio phone में किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने जियो फोन में मौजूद जिओ स्टोर को ओपन कर लेना है जैसे ही आप जियो स्टोर को ओपन करेंगे तो उसके होम पर आपको कुछ चुनिंदा एप्स मौजूद मिलेंगे।
इन में से आप जिस किसी भी app को अपने jio phone में आप install करना चाहते हैं उस app में Ok Button दबाएं।
दोस्तों जैसे ही आप उसके ऊपर क्लिक करके ओके बटन को दबाएंगे तब आपको वहां पर इंस्टॉल का एक ऑप्शन दिखाई देगा तो उस इंस्टॉल के बटन पर आपको क्लिक कर देना है।
जैसे ही आप क्लिक करेंगे तब फेसबुक एप का डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगा।
दोस्तों अब WhatsApp ऐप को डाउनलोड होने में पांच 10 मिनट या 15 मिनट भी लग सकता है और इस का डाउनलोडिंग का समय आपके नेट के ऊपर पूरी तरह से निर्भर करता है अगर आपका नेटवर्क सही है और डाटा स्पीड अच्छा मिल रहा है तो फेसबुक 1 मिनट में भी डाउनलोड हो सकता है अगर वही आपकी नेटवर्क स्पीड खराब है और आपकी डाटा स्लो चल रही है तो आपका WhatsApp डाउनलोड होने में बहुत समय लग सकता है तो इस में चिंता बिल्कुल भी ना करें।
दोस्तों जैसे ही आपके व्हाट्सएप ऐप का डाउनलोडिंग खत्म हो जाए तो आप उसे menu के ऑप्शन में जा कर के देख सकते हैं और WhatsApp ऐप आपके फोन में डाउनलोड हो चुका होगा तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके अपने जियो फोन में किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि आखिर iPhone में हम किसी भी ऐप को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Top 13 illegal android apps जो Google Play Store पर मौजूद नहीं है
iPhone में किसी भी App Download कैसे करे ?
दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर iPhone में किसी भी Apps को कैसे Download करे तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि Apple company द्वारा iphone में किसी भी app को download करने के लिए App store दिया गया है।
दोस्तों अगर आप को मालूम नही है तो हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि App store में मौजूद Apps highly secured होते हैं, iPhone में किसी भी app को बाहर से install नहीं किया जा सकता।
हालांकि दोस्तों एप्पल कंपनी के मोबाइल में किसी भी ऐप को डाउनलोड करना आसान है मगर इतना भी आसान नहीं है जितना कि आप सोच रहे हैं इसीलिए हमने नीचे में उदाहरण देकर के आप को समझाने की कोशिश किया है कि आप किस तरह से आईफोन यानी कि एप्पल कंपनी के मोबाइल में ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए
दोस्तों हम आप को उदाहरण दे कर के समझाने वाले हैं कि आप किस तरह से किसी भी ऐप को Apple company का phone यानी कि iPhone में app store के मदद से डाउनलोड कर सकते हैं दोस्तों मान लीजिए कि हमें whatsapp को अपने iPhone में डाउनलोड करना है ।
तो दोस्तों आप को iPhone में किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने जियो फोन में मौजूद App store को ओपन कर लेना है जैसे ही आप app store को ओपन करेंगे तो उसके होम पर आपको कुछ चुनिंदा एप्स मौजूद मिलेंगे।
App store पर आने के बाद home screen में कई सारे Apps दिखाई दे रहे है, और नीचे कुछ Tabs दिए है। यहां दूसरा Tab Games का और तीसरा Apps का है, जिस पर Click कर के सारे Apps यहां आप को दिखाई देते हैं।
यहां पर आप को लगभग दो category के Apps दिखाई देंगे। Free एवं Paid अगर आप
Paid Apps पर Clicks करते हैं तो यहां पर वे
सारे ऐप्स होंगे जिन्हें उपयोग करने से पहले आप को इन्हें Buy करना होगा।
अगर आप Free Apps को select करते हैं तो सारे Apps free होंगे। तो जिस भी App को आप download करना चाहते हैं, ऐप के सामने दिए गए Get के Button पर क्लिक करना है।
अब स्क्रीन पर आप को आपीना apple id verify कर ने के लिए password पूछेगा तो आप fingerprint का उपयोग कर के id verify कर सकते हैं । इतना करते ही app download होना शुरू हो जाएगा।
दोस्तों अब ऐप को डाउनलोड होने में पांच 10 मिनट या 15 मिनट भी लग सकता है और इस का डाउनलोडिंग का समय आपके नेट के ऊपर पूरी तरह से निर्भर करता है अगर आपका नेटवर्क सही है और डाटा स्पीड अच्छा मिल रहा है तो फेसबुक 1 मिनट में भी डाउनलोड हो सकता है अगर वही आपकी नेटवर्क स्पीड खराब है ।
और आप की डाटा स्लो चल रही है तो आपका WhatsApp डाउनलोड होने में बहुत समय लग सकता है तो इस में चिंता बिल्कुल भी ना करें, और जैसे ही सफलतापूर्वक App डाउनलोड हो कर इंस्टॉल हो जाता है तो स्क्रीन पर Open का ऑप्शन दिखाई देता है।
अगर आप को किसी खास एप को iphone में download करना है तो सब से आखरी टैब search का दिया गया है, उस पर Tap कर के आप किसी भी ऐप को search कर के download कर सकते हैं। तो यह थी पूरी process अपने iphone में ऐप्स डाउनलोड करने की अब हम एक दूसरे operating system में ऐप download करने का तरीका जानेंगे।
Top 10 Best Photo बनाने वाला Apps download करे
Windows Phone में Apps Download करने का तरीका क्या है ?

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Windows Phone में किसी भी Apps को कैसे Download करे तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं ।
तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे किब Android, iPhone, jio phone, की तुलना में Windows operating system के मोबाइल Phones में Apps download करने का process काफी अलग है अपने Windows फोन में एप्स download करने के लिए Store नामक app में जाना पड़ता है।
तो आइए जानते हैं किस तरीके से store से आप अपने Windows phone में Apps को download कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए
दोस्तों हम आप को उदाहरण दे कर के समझाने वाले हैं कि आप किस तरह से किसी भी ऐप को Windows phone में उस app के मदद से डाउनलोड कर सकते हैं दोस्तों मान लीजिए कि हमें किसी भी app को अपने Windows phone में डाउनलोड करना है ।
सबसे पहले आप Windows phone की Main screen पर आए। अब Store नामक इस app को ओपन करें। अब आपके Windows phone के लिए कई सारे Apps स्क्रीन पर दिखाई देंगे, आप जिस app को install करना चाहते हैं
उस पर Tap करें।
app को select करने के बाद उसे install करने के लिए Buttom में दिए गए install
Button पर Tap करें। अब आप के सामने इस app को download करने के लिए जो permission मांगी जाती है उन्हें Allow कीजिए और installation process के पूरा होने का इंतजार करें।
दोस्तों अब ऐप को डाउनलोड होने में पांच 10 मिनट या 15 मिनट भी लग सकता है और इस का डाउनलोडिंग का समय आपके नेट के ऊपर पूरी तरह से निर्भर करता है अगर आपका नेटवर्क सही है और डाटा स्पीड अच्छा मिल रहा है तो फेसबुक 1 मिनट में भी डाउनलोड हो सकता है अगर वही आपकी नेटवर्क स्पीड खराब है ।
और आप की डाटा स्लो चल रही है तो आपका WhatsApp डाउनलोड होने में बहुत समय लग सकता है तो इस में चिंता बिल्कुल भी ना करें,
install होने के बाद आप नीचे दिए View बटन पर Tap करें, और यह ऐप आप के mobile में अब ओपन हो जाएगी। एक बार ऐप install हो जाती हैं तो इस ऐप को आप Menu में भी
Find कर सकते हैं।
Apne नाम का ringtone बनाने wala apps download kare
किसी भी Browser के मदद से App को कैसे download करे ?
दोस्तों अक्सर कई बार ऐसा होता है कि हम किसी ऐप को ढूंढते रहते हैं और वह हमें ना ही Google Play Store पर मिलता है ना ही app Store पर मतलब कि हम उसे फोन में नहीं डाउनलोड कर सकते हैं तो वह app हमें काफी आसानी से गूगल पर मिल जाता है क्योंकि Google Play Store और App Store पर सारे secured मौजूद होते हैं तो उस में अगर आप को किसी भी इलीगल या unsecured app नहीं मिलता है तो आपको उस ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल की मदद लेनी पड़ती है।
मगर हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी आम उपयोगकर्ता गूगल से किसी भी ऐप को काफी आसानी से नहीं डाउनलोड कर सकता है क्योंकि उसके लिए थोड़ी बहुत प्रोसेस करनी पड़ती है और कई कई बार तो इधर-उधर लिंक पर जाने पर भी उस ऐप को डाउनलोड नहीं कर पाते हैं इसी लिए हमने आप को नीचे में उदाहरण दे कर के बताया है। कि आप इस तरह से एक गूगल का उपयोग करके लीगल या कोई भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए अब हम जान लेते हैं।
उदाहरण के लिए
दोस्तो आप मान लीजिए कि हमें गूगल के मदद से MPL app को डाउनलोड करना है अब आप सोचेंगे कि हमने एनपीएल को ही क्यों चुना क्योंकि MPL app Google Play Store पर मौजूद नहीं है इस लिए हमने सोचा कि गूगल के मदद से आपको MPL app डाउनलोड करके उदाहरण के तौर पर बताया जाए तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और आपको बताते हैं कि आप किस तरह से गूगल का उपयोग करके एमपी MPL app को डाउनलोड कर सकते हैं।
दोस्तों किसी भी Browser से MPL app को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और ओपन करने के बाद उस ब्राउज़र के सर्च ऑप्शन में जाकर के आपको वहां पर MPL app सर्च करना है।
दोस्तों जैसे कि हमने MPL app को लिख करके सर्च किया उसी तरह से आप किसी भी ऐप का नाम लिख करके सर्च कर सकते हैं और जैसे ही सर्च करेंगे तो उसका ऑफिशियल वेबसाइट आप के रिजल्ट में सबसे ऊपर आएगा वैसे तो MPL app सर्च करने पर आप के ब्राउज़र में बहुत सारे रिजल्ट आएंगे ।
मगर उन में से आप को आपको उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है जिस को आप डाउनलोड करना चाहते हैं ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां से उस ऐप का एपीके डाउनलोड कर लेना है और जैसे ही आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो उस ऐप का APK डाउनलोड होने लगेगा।
दोस्तों अब APK को डाउनलोड होने में पांच 10 मिनट या 15 मिनट भी लग सकता है और इस का डाउनलोडिंग का समय आपके नेट के ऊपर पूरी तरह से निर्भर करता है अगर आपका नेटवर्क सही है और डाटा स्पीड अच्छा मिल रहा है तो फेसबुक 1 मिनट में भी डाउनलोड हो सकता है अगर वही आप की नेटवर्क स्पीड खराब है ।
दोस्तों जैसे ही एपीके आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा तो आपको उस एपीके को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करना रहेगा तो इंस्टॉल करने के लिए आपको अपने डिवाइस के सेटिंग में जाकर के कुछ सेटिंग को एलाऊ कर देना है और जैसे ही आप एलाऊ करेंगे तो अब आपको इंस्टॉल करने का इजाजत मिल जाएगा,
तो इजाजत मिलने के बाद फिर आपको उसे APK के ऊपर क्लिक करना है जैसे ही एपीके के ऊपर क्लिक करेंगे तो इनस्टॉल का ऑप्शन आएगा फिर आप उन इंस्टॉल पर क्लिक करके उसके को अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं तो कुछ इस तरह से आप हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके ब्राउज़र से किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Google पे Search किया हुआ Delete कैसे करे | How to Delete Search History on Google in hindi
[ Conclusion , निष्कर्ष ]
दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख किसी भी Apps को कैसे Download करे अपने Mobile Phone में, How to download any application in mobile in Hindi पर लेख आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। हम ने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग कर के आप को किसी भी Apps को कैसे Download करे अपने Mobile Phone में से जुड़ी सभी जानकारी को देने की कोशिश की है क्योंकि हमें मालूम है कि कई सारे लोग ऐसे भी हैं।
जिन को इस के बारे में मालूम नही होता है और उनका सवाल होता है कि आखिरअपने एंड्रॉयड फोन में किसी भी ऐप को कैसे डाउनलोड करें और किस जियो फोन में किसी भी एप्स को कैसे डाउनलोड करें और आईफोन में किसी भी ऐप को कैसे डाउनलोड करें और ब्राउज़र की मदद से किसी भी ऐप को कैसे डाउनलोड करें। इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है
और इस लेख में किसी भी Apps को कैसे Download करे अपने Mobile Phone में से जुड़ी सभी जानकारी को स्टेप बाई स्टेप लिख कर के आप को बताने की कोसिस की है। आप सभी दोस्तों पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और किसी भी Apps को कैसे Download करे अपने Mobile Phone में से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी
तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि किसी भी Apps को कैसे Download करे अपने Mobile Phone में, How to download any application in mobile in Hindi पर यह पोस्ट कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमारा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………
Android Phone की Location Change कैसे करें | How to Change the Location of Android Phone
1 thought on “किसी भी Apps को कैसे Download करे अपने Mobile Phone में | How to download any application in mobile in Hindi”