दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपना जीमेल अकाउंट को हैक होने से कैसे बता सकते हैं और वे कौन-कौन से टिप्स और ट्रिक्स है जिसकी मदद से आप अपने Gmail account सुरक्षित रख सकते हैं तो दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि वे कौन-कौन से ठीक है जिनके मदद से एक अपना जीमेल अकाउंट हैक होने से बचाया जा सकता है तो इसलिए हम लोग इस आर्टिकल में पूरा विस्तार से जानेंगे कि Gmail account सुरक्षित कैसे रख सकते हैं तो इसलिए हमने इस आर्टिकल में आपको पूरा विस्तार से बताया है.
तो यदि आप जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के साथ बने रहे. क्योंकि दोस्तों इस आर्टिकल में है हम पूरा विस्तार से जानेंगे कि यह कौन कौन से रास्ते हैं जिनके मदद से आप ने जीमेल आईडी को सुरक्षित रखा जा सकता है और है करने से बचाया जा सकता है दोस्तों इस आर्टिकल में हम ऐसे अच्छे तरीके जानेंगे जिसके मदद से आप अपने जीमेल आईडी को सुरक्षित रख सकते हैं और किसी भी हैकर को हैक करने से बचा सकते हैं। तो यदि आप इन सभी जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं और अपने जिमेल आईडी को हमेशा के लिए सुरक्षित करना चाहते हैं।
तो हमें आपसे अनुरोध है कि कृपया आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से और अंत तक पढ़ें।और हमारे बताए गए सभी उपाय को अपने डिवाइस में अप्लाई करें और फिर उसके बाद आप अपने जीमेल आईडी को हैक होने से बचा सकते हैं तो दोस्तों बिना कोई देरी किए चलिए आज के इस नए आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कि वे कौन-कौन से तरीके हैं जिनके मदद से अपने ईमेल आईडी को सुरक्षित रखा जा सकता है और उसे हैक होने से बचाया जा सकता है।
Google पे Search किया हुआ Delete कैसे करे | How to Delete Search History on Google in hindi
How to Protect Gmail Account from Hacking
#1 Always use 2 Step Verification

दोस्तों यदि आप भी अपने जीमेल अकाउंट को hack होने से बचाना चाहते है और चाहते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट कोई हैक ना कर पाए तो आपको यह 2 step verification को जरूर इस्तेमाल करना चाइये। इस 2 step verification प्रोसेस का फायदा यह है की अगर कोई आपके जीमेल अकाउंट का पासवर्ड और डीटेल्स hack भी कर लेता है, तो वह कितना भी चाहे तो भी वो आपके जीमेल अकाउंट को login नहीं कर पायेगा,
क्योंकि login करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसको इंटर करने के बाद ही आप अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन कर सकोगे। या आपके पास एक वेरिफिकेशन आएगा कि यह आप ही है जो दूसरे डिवाइस में अपने ईमेल आईडी को लॉग इन कर रहे हैं यदि आप नहीं है तो आप उसे not कर सकते हैं और जब आप not करेंगे तो वह व्यक्ति आपके Gmail account को अपने डिवाइस में लॉग इन नहीं कर पाएगा।
दोस्तों यदि आपको नहीं मालूम है कि जीमेल अकाउंट में 2 step verification कैसे लगाया जाता है या कैसे इनेबल किया जाता है तो चलिए इसे विस्तार से समझते हैं कि gmail account में 2 step verification को enable कैसे करते है,
दोस्तों यदि आपको नहीं मालूम है कि जीमेल अकाउंट में 2 step verification कैसे लगाया जाता है या कैसे इनेबल किया जाता है तो चलिए इसे विस्तार से समझते हैं कि gmail account में 2 step verification को enable कैसे करते है,
अगर आप नहीं जानते की gmail account में 2 step verification को enable कैसे करते है, तो नीचे बताये गए steps को follow करे.
Step 1. अपने जीमेल अकाउंट में 2 step verification इनेबल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने gmail account में login करना है।
Step 2. gmail account में login करने के बाद अब आपको उसके बाद https://myaccount.google.com/ में जाकर फिर Sign in & security section में जाना है.
Step 3. उसके बाद अब आपको 2 step verification का एक option मिल जायेगा, उस option मे जाये और Get started पर click करे.
Step 4. Get started पर click करने के बाद अब आप अपना जीमेल अकाउंट का पासवर्ड enter करे, और फिर उसके बाद अपना phone number डाले।
Step 5. phone number डालने के बाद OTP के लिए message या फिर phone call में से कोई एक option को सिलेक्ट करे.
Step 6. message या फिर phone call में से कोई एक option को सिलेक्ट करने के बाद अब आप अपना phone number को confirm करे.
दोस्तों इस प्रकार से भी आप Always use 2 Step Verification के मदद से अपने ईमेल आईडी को हैक होने से बचा सकते हैं और अपने ईमेल आईडी को सुरक्षित रख सकते हैं बस उसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी तरीके को ध्यान से पढ़ कर उसे अप्लाई करना है तो चलिए अब हम लोग अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि ईमेल आईडी हैक होने से बचाने के लिए और कौन से तरीके हैं।
Google AdSense क्या है और Google AdSense से पैसा कैसे कमाये ?
#2 Always use Strong Password

दोस्तों यदि आप अपने जीमेल अकाउंट को हैक होने से बचाना चाहते हैं तो वह सबसे जरूरी है कि आप सबसे पहले अपना एक स्ट्रांग पासवर्ड रखें क्योंकि बहुत सारे लोग होते हैं जो अक्सर कोई कॉमन और आसान पासवर्ड को चुन लेते हैं और बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड अपना फोन नंबर ही रख देते हैं दोस्तों यदि आप भी ऐसा गलती करते हैं तो आज ही अपना सभी सोशल मीडिया और जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज कर ले और कोई अच्छा सा stronge password set कर ले क्योंकि नहीं तो इसकी वजह से आपका जीमेल अकाउंट हैक हो सकता है।
दोस्तों यदि आप चाहते हैं कि आपका ईमेल आईडी अकाउंट हैक ना हो तो आपको कोई अच्छा सा स्ट्रांग पासवर्ड चुन लेना चाहिए क्योंकि यदि आप एक simple और आसान password इस्तेमाल करते हो तो यह हो सकता है की हैकर आपके Gmail account के पासवर्ड को 5 – 10 minute में ही crack कर ले, लेकिन यदि आप कोई अच्छा सा स्ट्रांग पासवर्ड इस्तेमाल करते हो तो bruteforce से उसको crack होने में 5 – 10 years तक का समय लग सकते है.
यदि हम कुछ उदाहरण देखें स्ट्रांग पासवर्ड और सिंपल पासवर्ड में तो Simple Password कुछ इस प्रकार के होते हैं
Simple Password Example: 121212, 000000, 999999
वही स्ट्रांग पासवर्ड इससे ज्यादा कठिन होते हैं जिससे हैकर को हैक करने में काफी ज्यादा कठिनाई होती है Strong Password कुछ इस प्रकार से होते हैं
Strong Password Example: [email protected]
यदि आप इस तरह के strong password इस्तेमाल करते हो तो bruteforce attack से और अपने जीमेल आईडी को सुरक्षित रख सकते हैं इसको हैक करना काफी ज्यादा मुश्किल है दोस्तों हम आपको जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि आप अपना स्ट्रांग पासवर्ड generate भी कर सकते हैं strong password जनरेट करने के लिए आप strongpasswordgenerator.com or passwordsgenerator.net sites का इस्तेमाल कर सकते हो. और एक अच्छा और बढ़िया स्ट्रांग पासवर्ड बना सकते हैं।
दोस्तों इस प्रकार से भी आप Always use Strong Password के मदद से अपने ईमेल आईडी को हैक होने से बचा सकते हैं और अपने ईमेल आईडी को सुरक्षित रख सकते हैं बस उसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी तरीके को ध्यान से पढ़ कर उसे अप्लाई करना है तो चलिए अब हम लोग अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि ईमेल आईडी हैक होने से बचाने के लिए और कौन से तरीके हैं।
Google Pay Account कैसे बनाये? (आसान तरीका 2022)
#3 Always Avoid Unknown Mails
दोस्तों अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि बहुत सारे हैकर ऐसे होते हैं जो अपना खुद का Phishing page बनाकर दूसरे का जीमेल अकाउंट हैक करते हैं क्योंकि Phishing page बनाकर जीमेल अकाउंट हैक करना है काफी ज्यादा आसान होता है।
दोस्तों यदि आप अपने जीमेल अकाउंट के साथ अपने डिवाइस को भी safe और सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप किसी भी unknown स्पैम मेल को ओपन करें और यदि किसी कारणवश मिस्टेक से कोई स्पैम मेल को ओपन कर लेते हैं तो आप किसी भी लिंक पर क्लिक करें और ना ही उस mail में आये हुए unknown attachment को download करे नहीं तो यह आपके ऐसे security के लिए काफी ज्यादा हानिकारक हो सकता है।
दोस्तों इस प्रकार से भी आप Always Avoid Unknown Mails के मदद से अपने ईमेल आईडी को हैक होने से बचा सकते हैं और अपने ईमेल आईडी को सुरक्षित रख सकते हैं बस उसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी तरीके को ध्यान से पढ़ कर उसे अप्लाई करना है तो चलिए अब हम लोग अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि ईमेल आईडी हैक होने से बचाने के लिए और कौन से तरीके हैं।
#4 Use Recovery Options
दोस्तों Gmail account मे Recovery एक ऐसा ऑप्शन होता है जिसकी मदद से आप अपने हक हुए Gmail Account को दोबारा वापस ला सकते हैं यानी कि आसान शब्दों में बताएं तो अगर किसी कारणवश आपका ईमेल अकाउंट हैक हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आप उस ईमेल अकाउंट को वापस से रिकवर कर सकते हैं इसलिए अपने gmail account में recovery email और phone number को हमेशा add कर के रखे. यह आकर जीमेल अकाउंट के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसकी वजह से आपका जीमेल अकाउंट हैक होने से बन सकता है।
अपने जीमेल अकाउंट में Recovery ईमेल ऐड करने के लिए आप हमारे नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को पूरे ध्यान से पढ़े और उन्हें करके अपने डिवाइस में follow करें:-
- अपने gmail account में Recovery options डालने के लिए सबसे पहले आपको अपने gmail account में login करना है.
- अपने gmail account में login कर लेने के बाद अब आप फिर https://myaccount.google.com/ में जाकर Sign in & security section में जाना है.
- उसके बाद अब आपको जीमेल अकाउंट मे Recovery ईमेल आईडी ऐड करने के लिए यहां Account Recovery options मिल जायेगा।
- अब आपको Account Recovery options पर click कर के आपको अपना एक recover phone number or email ऐड कर देना है.
- इतना सब करने के बाद अब आपका जीमेल अकाउंट में रिकवरी ईमेल ऐड हो जाएगा अब आपके जीमेल अकाउंट कोई भी है करना चाहेगा तो आप उसे दोबारा से रिकवर कर सकते हैं।
दोस्तों इस प्रकार से भी आप Use Recovery Options के मदद से अपने ईमेल आईडी को हैक होने से बचा सकते हैं और अपने ईमेल आईडी को सुरक्षित रख सकते हैं बस उसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी तरीके को ध्यान से पढ़ कर उसे अप्लाई करना है तो चलिए अब हम लोग अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि ईमेल आईडी हैक होने से बचाने के लिए और कौन से तरीके हैं।
Gmail Account Kaise Banaye? Step-by-Step Guide 2022
#5 Check your Account Permissions
दोस्तों क्या आपको पता है, की आपने कितने सारे third party websites और apps को अपने gmail account का access दिया हुआ है. क्या आपको पता है कि वह सभी वेबसाइट और एप आपके उस जीमेल अकाउंट के पर्सनल डाटा को एक्सेस कर सकते हैं और उन सभी वेबसाइट और आप चाहे तो आपके वह डिटेल्स दूसरे कंपनी को भी बेच सकते हैं और अक्सर देखा जाता है कि बहुत सारे ऐप और वेबसाइट चंद पैसों के लिए लोगों के ईमेल आईडी के डाटा को दूसरे को बेच देते हैं
दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि आपने कि सभी थर्ड पार्टी वेबसाइट और ऐप को अपना जीमेल का दिया है तो कृपया आप हमारे इस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं कि आपने किन-किन वेबसाइट और एप्स को अपना ईमेल आईडी का एक्सेस दिया हुआ है
जानने के लिए https://myaccount.google.com/permissions पर जाये और सभी unknown apps और website को Remove कर दे।
दोस्तों इस प्रकार से भी आप Check your Account Permissions के मदद से अपने ईमेल आईडी को हैक होने से बचा सकते हैं और अपने ईमेल आईडी को सुरक्षित रख सकते हैं बस उसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी तरीके को ध्यान से पढ़ कर उसे अप्लाई करना है तो चलिए अब हम लोग अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि ईमेल आईडी हैक होने से बचाने के लिए और कौन से तरीके हैं।
Gmail account हैक कैसे करें | How to hack Gmail account in Hindi
#6 Always Sign out

ऐसा बहुत सारे लोगों को देखा गया है कि बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो अपने ईमेल आईडी अकाउंट और अपन social media account को जगह जगह login कर देते है यदि आप भी ऐसा करते हैं तो हम आपको जानकारी के लिए बताना चाहेंगे किया आपके सिक्योरिटी के लिए काफी ज्यादा हानिकारक हो सकता है क्योंकि इसके वजह से आपका ईमेल आईडी अकाउंट हैक किया जा सकता है। और आप और अपने all social media accounts को यूही कहि पर भी login ना करे, और अगर करते भी हो तो logout करना ना भूले.
अगर आपको ध्यान नहीं है, की अपने अपने जीमेल अकाउंट और। अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को कहा कहा पर login किया हुआ है, तो simple अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड change कर दे. ताकि आपका सभी जगह लॉगइन किया हुआ सोशल मीडिया अकाउंट और जीमेल अकाउंट log out हो जाए।
दोस्तों इस प्रकार से भी आप Always Sign out के मदद से अपने ईमेल आईडी को हैक होने से बचा सकते हैं और अपने ईमेल आईडी को सुरक्षित रख सकते हैं बस उसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी तरीके को ध्यान से पढ़ कर उसे अप्लाई करना है तो चलिए अब हम लोग अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि ईमेल आईडी हैक होने से बचाने के लिए और कौन से तरीके हैं।
दोस्तों आप हमें उम्मीद है कि आप जीमेल आईडी को हैक होने से कैसे बचाया जाता है के बारे में पूरा जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे दोस्तों इन सभी 6 तारीख का के मदद से आप अपने ईमेल आईडी को सुरक्षित रख सकते हैं क्योंकि यह ऐसे तरीके हैं जिनको यदि आप इस्तेमाल करते हैं तो कोई भी है कर के लिए आपका ईमेल अकाउंट हैक करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा इसलिए आप इन सभी टिप्स को अपने ईमेल आईडी अकाउंट को बचाने के लिए जरूर इस्तेमाल करें।
ट्विटर अकाउंट हैक कैसे करे | How To Hack Twitter Account In 2022
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तो आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख जीमेल अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाये (how to protect gmail account from hacking) आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से समझ चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का use करके आपको यह बताया है कि वह कौन से तरीके हैं जिनको इस्तेमाल करके आप अपने ईमेल आईडी को हैक होने से बचा सकते हैं और यह भी बताया है कि आप उन तरीका को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्योंकि हमें मालूम है कि आज बहुत सारे लोग हैं। जो अपना ईमेल आईडी को हैक होने से बचाना चाहते हैं और चाहते हैं कि हमारा ईमेल आईडी सुरक्षित रहें लेकिन उन्हें नहीं पता है। इसलिए हमने उसके बारे में इस आर्टिकल में पूरा विस्तार से समझाया है। दोस्तों इस आर्टिकल में हमने पूरे 6 तरीका बताया है जिसके मदद से आप अपने ईमेल आईडी को हैक होने से बचा सकते हैं।
दोस्तो इन्हीं सभी जानकारियों को आपसे साझा करने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और इस लेख में जीमेल आईडी हैक होने से बचाने के के बारे में सभी जानकारी देने की कोशिश की है। आप सभी दोस्तों पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और जीमेल आईडी हैक होने से बचा पाये होगे और उससे जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।
अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं।
हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि जीमेल अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाये (how to protect gmail account from hacking) पर यह पोस्ट आपको कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………