रोबोट क्या है? | What is Robot In Hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज का इस आर्टिकल में दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग बात करने वाले हैं Robot के बारे में की रोबोट क्या है (What is Robot in Hindi) दोस्तो इसके बारे में हम लोग पूरे विस्तार से जाने वाले हैं और समझने भी वाले है। दोस्तों यदि आप टेक्नोलॉजी से जुड़े हैं तो आप कभी ना कभी अपने Robots के बारे में तो जरूर सुना होगा।

लेकिन क्या आपको पता है कि यह रोबोट क्या होते हैं और यह काम कैसे करते हैं यदि आपको नहीं पता है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है। दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग Robots से जुड़ी लगभग सभी बातों पर चर्चा किया है जैसा कि रोबोट क्या है और  Robot के उदाहरण क्या होते है और Robot कितने तरह के होते है। 

इसके अलावा इस आर्टिकल में हम लोग यह भी जाने में की रोबोट कैसे काम करता है इसके अलावा इस आर्टिकल में हमने आपको यह भी बताया है कि Robot कैसे बनाते हैं और आप Robot कैसे बना सकते हैं  इसके अलावा इस आर्टिकल में हमने आपको यह भी बताया है कि Robotics के पिता कौन हैं। और उसके बाद हम लोग जानेंगे कि क्या Robotics एक बढ़िया Career Option बन सकता है। 

और इसके अलावा इस आर्टिकल के अंत में हम लोग बात करेंगे कि क्या भारत में Robot है। तो दोस्तो यदि आपको इन सब जानकारियों के बारे में कुछ भी किस नहीं है और आप Robot से जूड़ी सभी जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें आपसे अनुरोध है कि कृपया आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा last तक पड़े और ध्यान से भी पढ़ें ।

तभी आपको इन सभी जानकारियों के बारे में पूरा ज्ञान मिल पाएगा तो बिना कोई देरी के चलिए आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कि रोबोट क्या होता है। 

Online Movie Kaise Dekhe Free Me | फ्री में Online Movie कैसे देखें

रोबोट क्या है (What is Robot in Hindi)

A humanoid robot makes eerily lifelike facial expressions - The Verge

Robot एक तरह की machine होती है जो खास तौर पर computer के द्वारा डाले गए program या information के आधार पर काम करता है. यह Robot machine कई मुश्किल भरे कामों को सरलता से अपने आप करने में सक्षम होता है। Robot mechanical software और Electronic Engineering के मिश्रण से मिलकर बना हुआ होता है Robot में सभी  उपकरणों का रोल लगभग एक समान ही होता है।

यदि आम भाषा में कहे तो Robot को एक तरह की machine कहा जा सकता है जो हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों को computer के माध्यम से ग्रहण करता है। Robot किसी भी तरह के कठिन कार्य को बड़ी ही आसानी से कर सकता है। Robot से हम एक ही समय एक साथ एक से अधिक कार्य करवा सकते है।

Robot को एक इंसानों की तरह दिखने वाला भी बनाया जा सकता है और यह ज़रुरी नहीं की Robot को एक ही रूप दिया जाये। इन्हें इनकी आवश्यकता के अनुसार साइज़ और आकार दिया जा सकता है। और Robot automatic mechanical device होते है। ऐसे बहुत से Robot को control करने के लिए एक्सटर्नल control device का उपयोग करते है।

5G Network Par Nibandh क्या है, निबंध, स्पीड, फायदे, नुकसान

Definition of Robot in Hindi

Artificial Human Beings: The Amazing Examples Of Robotic Humanoids And  Digital Humans

दोस्तों यदि हम रोबोट के डेफिनेशन की बात करें तो Robot एक machine है जो इस तरह से बनाया गया होता है की एक से ज्यादा कामों को खुद ही एक गति और शुद्धता के साथ पूरा कर सकते हैं। 

दोस्तों हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि कुछ robot को नियंत्रित या control करने के लिए external control device का प्रयोग किया जाता है और बहुत से robot में नियंत्रण करने के लिए उसके अंदर ही control device लगा हुआ रहता है.

दोस्तों ऐसा आप भी सुनते होंगे कि robot सिर्फ आदमी के जैसा दिखता है और machine ऐसा होता है लेकिन यह बात बिल्कुल गलत है क्योंकि robot का size और shape से कोई लेना देना नहीं होता है. जो मनुष्य के जैसा हूबहू दीखता है उसी को robot बोलते हैं. ये किसी भी रूप का हो सकता है. ये robots के काम पर निर्भर करता हैं.

जबकि ये robots तो बहुत बड़े बड़े आकर के भी बनाये जाते हैं जो heavy engineering यानि बड़े आकर के machine को बनाने के लिए काम में लाये जाते हैं.

Robot के उदाहरण

अगर हम रोबोट के कुछ उदाहरण देखें तो उदाहरण के लिए आपने बहुत सारे कंपनी में यह देखा होगा जहां एक ऑटोमोबाइल कंपनी है यहाँ 4 wheelers और 2 wheelers के body parts बनते हैं.

बड़े और छोटे पार्ट्स को वेल्डिंग करके बड़ी assemly बनायीं जाती है जो आप car में देखते हो। वो कई छोटे बड़े पार्ट्स से मिलकर बना हुआ होता। और इन बड़े और छोटे पार्ट्स को रोबोट के द्वारा ही assemly किया जाता है और कार को बनाया जाता हैं।

तो अब आप यह तो समझ गए होंगे कि रोबोट सिर्फ इंसानो जैसे आकृति वाले नहीं होते हैं बल्कि हुए मशीन होते हैं जो कि किसी भी shape और sizes मे हो सकते हैं। तो चलिए अब आगे बात करते हैं कि यह रोबोट काम कैसे करते हैं।

Uber Cab क्या है और Uber Cab को कैसे बुक करे ?

रोबोट कैसे काम करता है (How does a Robot Work)

Outsourcing robots for office work - the next big wave?

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले हैं कि आखिर रोबोट कैसे काम करता है क्योंकि अक्सर यह तो लोग जान जाते हैं। कि रोबोट क्या है मगर उनको यह जानना बहुत मुश्किल होता है ।

कि रोबोट रोबोटिक  काम कैसे ऑटोमेटिक कर लेता है तो चलिये शुरू करते है इस आर्टिकल को हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Robot से अलग-अलग प्रकार के काम लिए जाने जाते है, इस लिए ही रोबोट में अलग-अलग तरह की machine और automatic device भी लगाई जाती है।

दोस्तों इस टॉपिक में हम लोग बात करेंगे कि आखिर रोबोट कैसे काम करते हैं  तो यदि आपको नहीं पता है कि रोबोट कैसे काम करते हैं और आप जानना चाहते हैं तो  कृपया आप हमारे इस टॉपिक को पूरे ध्यान से और अंत तक पढ़े। तो चलिए इस टॉपिक को शुरू करते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि रोबोट्स कैसे काम करते हैं।

इस में तकरीबन 5 मुख्य parts होते हैं जिन के आधार पर कोई भी रोबोट रोबोटिक काम करता है, और वह 5 मुख्य पार्ट्स कुछ इस प्रकार है, कैसे की Muscle System, Structure Body, Brain System, Sensor System, Power Source, आप की जानकारी के लिए हम बता दे की कोई भी Robot फिजिकल structure के दम पर ही इस तरह का हरकत कर पता हैं या कह सकते है कि काम करता है।

दोस्तों अब आपको Robot का मतलब क्या है ये तो आपको समझ आ गया होगा. Robot में हर तरह के काम करने के लिए अलग अलग प्रकार की machine लगायी जाती है. इसमें 5 मुख्यparts होते हैं इस Robot को काम करवाने के लिए तो वह कौन-कौन से पार्ट होते हैं अगर हम बताएं तो 5 मुख्य parts से जैसे:-

  • Structure Body
  • Sensor System
  • Muscle System
  • Power Source
  • Brain System

किसी भी robot में अलग-अलग हरकत करने वाले physical structure होते हैं. जिसमे की एक तरह का motor, sensor system, पावर देने लिए source, कंप्यूटर brain होता है जो की पुरे robot की body को नियंत्रित करता हैं.

रोबोट्स piston का प्रयोग करते हैं जो की उन्हें अलग अलग दिशाओं में चलने में मदद करते हैं. इस रोबोट्स के brain में program बना कर डाला हुआ होता है. उसी के अनुसार robot body, brain, को संचालित करता है।

ये रोबोट्स लिखे हुए program के आधार पर ही काम करता है और चलता है. दूसरी काम करने के लिए program को फिर से लिखकर बदला जाता है. दोस्तों हम आपको जानकारी के लिए बता दूं कि सभी robots में sensor नहीं होता है. किसी robot में तो सूंघने, सुनने, के लिए भी सेंसर लगा हुआ रहता है। 

Robots piston का उपयोग करते हैं, जो की उन्हें अलग-अलग दिशाओं में चलने में काफी सहायता करते हैं। इस के brain में program बना कर डाला जाता है, जो इसे निर्देश देता किसी भी काम कैसे करना है और किस तरीका से करना है। उसी के अनुसार robot के body और brain को operate करता है। कोई भी रोबोट उस। में लिखे गए program के आधार पर ही कार्य करता है।

बिना प्रोग्राम किये कोई भी रोबोट किसी भी काम का नहीं. अलग-अलग तरह के काम को करने के लिए रोबोट के ब्रेन में अलग-अलग तरह के बहुत से प्रोग्राम किये जाते है, सभी तरह के Robots में सेंसर नहीं होता है, किसी रोबोट में तो सुनने, सूंघने के लिए भी सेंसर लगा हुआ रहता है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से रोबोट काम करता है।

Top Best 10 Train का status देखने वाला Apps Hindi Mein

Robot कितने तरह के होते है (Types of Robot in Hindi)

दोस्तो इस टॉपिक मे हम लोग जानने वाले है की आख़िर Robot कितने तरह के होते है तो यदि आप जानना चाहते है की Robot कितने तरह के होते है लेकिन यदि आपको नही पता है तो हमे आपसे अनुरोध है की आप हमारी इस लेख को पुरा अंत तक पड़े क्योंकि इस टॉपिक में हम लोग विस्तार से जाने वाले हैं Robot कितने तरह के होते है तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जानते हैं कि Robot के प्रकार के बारे मे, 

दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि रोबोट्स क्या होते हैं चलिए आप जानते हैं कि यह रोबोट्स कितने प्रकार के होते हैं वैसे तो ये Robot बहुत तरह के होते हैं लेकिन उन Robot को उनके काम के आधार पर और उनकी तकनीक के आधार पर अलग अलग भागों में बांटा जाता है। 

सबसे पहले mechanism यानि यांत्रिकी के आधार पर प्रयोग होने वाले Robot के बारे में जानते हैं. कि यह यांत्रिकी के आधार पर Robot कितने प्रकार के होते हैं। 

  • Stationary
  • Legged
  • Wheeled
  • Swimming
  • Flying
  • Swarm
  • Mobile spherical
  • Stationary Robots

इस तरह के robot एक ही जगह फिक्स किये हुए होते हैं. यानी कि यह रोबोट अपना सारा काम एक ही जगह पर से करते रहते हैं. इनकी मूवमेंट और पोजीशन की दिशा फिक्स की हुई होती है और बस उसी स्थिति में उन्हें काम करने के लिए बनाया जाता है.

जैसे drilling, welding, ग्रिप्पिंग के काम करने वाले robots स्टेशनरी robot होते हैं. तो चलिए जानते है robot का उपयोग के बारे में कि रोबोट के क्या उपयोग होते हैं और इन्हें किस प्रकार से उपयोग किया जा सकता है।

Freenom से फ्री में Domain Name कैसे ख़रीदे

Legged Robots

Meet Fluffy and Spot: Ford's New Four-Legged Robots | 2020-08-12 | ASSEMBLY

Robots की दुनिया में जब wheeled Robots की पकड़ काफी जादा मजबूत गई तब scientist ने इसकी जगह इससे भी अच्छा option बनाने के लिए काफी मेहनत किया जिससे की इस Robots की जो कुछ सीमायें होती हैं वो पूरी तरह से ख़तम हो जाये। जैसे wheeled Robots को काम करना है तो वो Robots सिर्फ और सिर्फ समतल सतह में ही काम कर सकता है।

दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो Wheel Robots सीढियाँ नहीं चढ़ सकता है लेकिन अगर उस Robots मे पैर लगा दिए जाएँ तो यह सभी Robots सीढियाँ जरूर चढ़ सकता है।

किसी Robots या मशीन में पैर लगा के उससे काम करवाना काफी है. लेकिन जिस तरह इंसान के एक बचे को चलना सिखने मे एक से दो साल लग जाता है तो फिर क्या एक Robots के पैर लगाकर उस Robots को भी चलवाया जा सकता है तो हम लोग बता दें कि जी हां बिल्कुल  आज के समय में यह संभव हो चुका है  क्योंकि बहुत सारे रोबोट्स ऐसे बनाए गए हैं जो अब चल रहे हैं। 

इस तरह के चलने वाले Robots किसी भी वातावरण में और खाबड़ उबड़ सतह में चल सकने में सक्षम होते हैं। यानी की इस प्रकार के रोबोट किसी भी स्थान पर चल सकते हैं।

सर्वर क्या है और इस के कितने प्रकार होते है | What is server in hindi

Wheeled Robots

These six-wheeled robots are about to start delivering food in the US - The  Verge

Wheeled Robots वैसे Robots होते हैं जो सतह पर Wheels के सहारे चलते हैं. इस तरह के Robots का को बनाना , programming करना और design आसान होता है leged Robots की तुलना में। लेकिन ये Wheeled Robots सिर्फ समतल सतह पर चल सकते हैं। 

आजकल इस प्रकार के Robots भी काफी ज्यादा उपयोग किए जा रहे हैं क्योंकि जैसा कि हम लोग जानते हैं कि Robots के वजह से कोई भी काम आसान हो गया है जो व्यक्ति ज्यादा समय में करता है वही Robots उसे एक काम ही समय में कर देते हैं और वह भी बिना थके हुए।

Swimming Robots

Swimming robot inspired by 400-million-year-old parasitic fish - CNET

दोस्तों हम अब बता दु कि ये Swimming Robots एक पानी में swim करने वाला Robot होता है. और इन Swimming Robots की आकृति और तैरने का तरीका एक मछली के जैसा ही होता है.  वर्ष 1989 में पहले MIT University द्वारा Swimming Robots के ऊपर research करके पूरी दुनिया के सामने लाया था. तब से ही इस प्रकार के रोबोट्स काफी चर्चित है। 

आजकल के समय में इस Swimming Robots के उपयोग भी काफी ज्यादा की जा रही है क्योंकि ये Swimming Robots बाकी रोबोट्स काफी ज्यादा अनोखे हैं। वही यह रोबोट पानी में के सभी कामों को भी कर सकते हैं जो कि बाकी रोबोट्स नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह स्विमिंग रोबोट्स waterproof होते हैं जिनके वजह से ये पानी में अच्छे तरीके से काम करते हैं। 

Hardware क्या होता है और Hardware कितने प्रकार के होते है ?

Flying Robots

New swarm of robots can fly without bumping into each other | Technology  News,The Indian Express

Flying रोबोट्स ऐसे रोबोट्स हैं जो उड़ने में सक्षम होते हैं. इसमें छोटे आकार और बिना मानव वाले रोबोट्स भी होते हैं जो की कई सारे काम कर सकते हैं. इस तरह के रोबोट्स search और rescue मिशन में काम आते हैं. ये किसी भी प्राकृतिक विपदा में फंसे लोगों की तलाश भूमि के बड़े क्षेत्रों में आसानी से कर सकता है। 

आजकल इस प्रकार के Flying Robots भी काफी ज्यादा उपयोग किए जा रहे हैं क्योंकि जैसा कि हम लोग जानते हैं कि Robots के वजह से कोई भी काम आसान हो गया है जो व्यक्ति ज्यादा समय में करता है वही Robots उसे एक काम ही समय में कर देते हैं और वह भी बिना थके हुए। और आजकल के समय में Flying Robots का इस्तेमाल कंपनी कोई प्रोडक्ट डिलीवरी के लिए कर रही है।

Swarm Robots

Swarmanoids: Modular Robots that Assemble to Form Artificial Nervous  Systems – The New Stack

छोटे छोटे Robots मिलकर जब एक बड़े system की तरह काम करते हैं तो इसे swarm Robots बोला जाता है. बहुत सारे Robots की जो काम करने की क्षमता होती है वो वो इनके आपस और पर्यावरण के साथ interaction के आधार पर होती है।

एनिमेशन क्या है | What is Animation in Hindi

Mobile Spherical Robots

Spherical Robots को Mobile Spherical Robots कहा जाता है. ये Robots सतह पर रोल कर के या लुढ़क कर move करते हैं।  तो ये Mobile Spherical Robots इस प्रकार से एक काम करते हैं। 

इन Mobile Spherical Robots का इस्तेमाल भी आजकल काफी ज्यादा हो रहा है क्योंकि जैसे कि आजकल मोबाइल का उपयोग बढ़ गया है वैसे इस Mobile Spherical Robots उपयोग भी काफी ज्यादा बढ़ गया है।

Domestic Robots

Domestic robots, FHP's way to it | Roboticorner

Domestic Robots उस रोबोट्स को कहा जाता है जो Robots जो अक्सर घर के अंदर इस्तेमाल किये जाते हैं. जैसे cleaners, vacuum, sweepers, gutter cleaners, etc.

आजकल के समय में इन Domestic Robots उपयोग भी काफी ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि आजकल बहुत सारे लोग अपने घर में Domestic Robots के इस्तेमाल करके cleaners, vacuum, sweepers, gutter cleaners,जैसे काम करा रहे हैं  और आने वाला समय में  यह पूरी उम्मीद है कि इन Domestic Robots की उपयोग और ज्यादा बढ़ेगी। 

Software क्या है? | What is Software in Hindi

Medical Robots

Medical robotics in China: the rise of technology in three charts

Medical की दुनिया में इन Medical Robots का इस्तेमाल  काफी ज्यादा अहम् हो चूका है. एक से एक Robots का इस्तेमाल किया जा रहा है. आजकल तो Robots की मदद से doctors कृत्रिम रोबोटिक्स हाथों का इस्तेमाल कर के operation भी कर रहे हैं।

और Medical की दुनिया में ये एक क्रांति के रूप में उभरा है क्यों की doctors दूर रहकर भी इन Medical Robots के द्वारा लोगों के जान बचा लेते हैं। 

इसीलिए आजकल के समय में इन Medical Robots की मांग काफी ज्यादा पड़ गई है और इनका उपयोग काफी ज्यादा हो रहा है क्योंकि अक्सर बहुत बड़े-बड़े मेडिकल हॉस्पिटल में Medical Robots से ही काफी जगह काम लिए जा रहे हैं और आने वाले समय में उम्मीद यह है कि इन Medical Robots की मांग बढ़ेगी। क्योंकि मेडिकल एक ऐसा फील्ड है जिसमें कभी भी गिरावट नहीं होती है।

Military Robots

How the U.S. Army Is Turning Robots Into Team Players - IEEE Spectrum

Military में उसे किये जाने वाले Robots काफी मददगार होते हैं। ये Military Robots बड़े-बड़े देश के सुरक्षा के लिए भी काम में लाये जाते हैं। ये Military Robots ऐसी जगहों में आसानी से जा सकते हैं जहाँ  कोई भी आम इंसानो का जाना काफी ज्यादा मुश्किल होता है. ये Military Robots किसी भी area और जगह में जाकर दुश्मनो का ठिकाना ढूंढने में कारगर होते हैं। 

इसीलिए आज के समय में बहुत सारे देश Military Robots का इस्तेमाल करके  एक दूसरे देश पर नजर रख रहे हैं  इन रोबोट का इस्तेमाल करने का है एक फायदा यह है कि  जैसे कोई जवान तैनात होता है और गोली लग जाने के बाद उस जवान की मौत हो जाती है लेकिन वहां यदि इस Military Robots का उपयोग किया जाए तो यह ज्यादा अच्छा हो सकता है यही कारण है कि Military Robots डिमांड आजकल इंटरनेशनल भी बढ़ गई है।  और आने वाले समय में भी यह उम्मीद है कि यह Military Robots टेक्नोलॉजी  काफी ज्यादा बढ़ेगी। 

IMEI नंबर से मोबाइल का पता कैसे करे

Space Robots

Robots in Space

International Space station में बहुत सारे काम Space Robots के सहारे ही किया जाता है. मंगल गृह में भी Rover नामक Space Robots को ही भेजा गया है.

और आने वाले समय में भी यह उम्मीद है कि Space Robots की डिमांड काफी अदा होगी क्योंकि इन Robots को नए-नए Space मे भेजा जाएगा जहां कोई आदमी खतरा है और वहां आदमी नहीं जा सकते हैं यही कारण है कि मंगल गृह पर भी Rover नामक Space Robots को ही भेजा गया था। और काफी देश Space मे नई नई जगह को तलाश करने रोबोट भेजने की तैयारी में है। 

Industrial Robots

The state of industrial robotics: challenges & opportunities

दोस्तों जैसा कि हम लोग जानते हैं आज के समय मे दुनिया के हर हिस्से में आम ज़िन्दगी में इंसानो द्वारा जरुरत की इस्तेमाल होने वाली चीज़ों को बनाया जाता है. हर तरह की पहनने के लिए कपडे, इसके अलावा खाने की चीज़ें, और यहां तक गाडी जैसी बहुत सी चीज़ें हैं जो बनायीं जाती हैं industries में. और इन industries में भी Robots का ही प्रयोग किया जाता है। 

और आने वाले समय में भी यही उम्मीद है कि इन Industrial Robots उपयोग काफी ज्यादा बढ़ेगा क्योंकि Robots कोई आदमी के मुकाबले ज्यादा काम कर सकते हैं और कम पैसा में काम कर सकते हैं  यही कारण है कि आज के समय में बहुत सारे industries मे Industrial Robots का उपयोग होने लगा है और इनका ही उपयोग करके  इंडस्ट्री के सभी चीज बन रहे हैं।

इनका उपयोग करने का एक फायदा यह है कि इन Industrial Robots पर एक बार इन्वेस्ट करके आप हमेशा काम करा सकते हैं। 

Robot कैसे बनाते हैं? (how to make robot in hindi) 

दोस्तो इस टॉपिक मे हम लोग जानने वाले है की आख़िर Robot कैसे बनाते हैं तो यदि आप जानना चाहते है की Robot कैसे बनाते हैं और आप भी Robot बनाना चाहते है लेकिन यदि आपको नही पता है तो हमे आपसे अनुरोध है की आप हमारी इस लेख को पुरा अंत तक पड़े  क्योंकि इस टॉपिक में हम लोग विस्तार से जाने वाले हैं Robot कैसे बनाते हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जानते हैं कि Robot कैसे बनाये जाते हैं। 

दोस्तों यदि आप भी रोबोट बनाना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कि रोबोट कैसे बनाया जाता है तो इसके लिए आपको  Robotics और programming के बारे में जानकारी लेना होगा  और साथ ही साथ आपको रोबोट बनाने के लिए  और उसके सभी उपकरण को मनाने के लिए आपके पास पर्याप्त ऐसा होना चाहिए  इसीलिए रोबोट बनाना है इतना आसान नहीं होता है  इसके लिए समय और पैसा और उसके बारे में ज्ञान होना काफी ज्यादा आवश्यक है तभी आप एक रोबोट को बना सकते हैं और उसे डिजाइन कर सकते हैं। 

यदि आप वास्तव में Robotics और programming के क्षेत्र में रुचि रखते हैं और Robot बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी ज्ञान होनी चाहिए जैसे कि हम आपको नीचे बता रहे हैं तो चलिए जानते हैं उन जरूरी ज्ञान के बारे में जिसे आपको रोबोट बनाने से पहले जरूर सीखनी चाहिए। 

  • Arduino और अन्य कंपोनेंट्स
  • Motor और अन्य मेकेनिकल पार्ट
  • Printed Circuit Board और Bread Board

तो रोबोट कैसे बनाया जाता है उससे संबंधित यह कुछ सामान्य जानकारी थी जिसे आपको रोबोट बनाते समय सीखना काफी ज्यादा आवश्यक है दोस्तों यदि आप रोबोट बनाना चाहते हैं तो जैसा कि हम आपको बताएं हैं कि आपको रोबोट के बारे में ज्ञान और से होनी चाहिए तभी आप एक रोबोट को बना सकते हैं।

Wi-Fi की speed कैसे बढ़ाएं ( 10+ आसान तरीका )

Robot का इतिहास (history of robots) 

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम रोबोट के इतिहास से जुड़ी कुछ जानकारी को प्राप्त करने वाले हैं तो यदि आपको robot का इतिहास के बारे मे कुछ भी जंकरी नही है और जनना चाहते है तो हमे आपसे अनुरोध है की आप हमारी इस लेख को पुरा अंत तक पड़े तो बिना देरी किए हुए हम चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जानते है robot का इतिहास के बारे मे, 

बहुत समय कि कई परिकल्पनाएं है जिन मे रोबोटिक उपकरणों का जिक्र किया गया  है। आधुनिक दुनिया मे सबसे पहली स्वचालित मशीन का जिक्र सन तकरीबन 1206 में लिखी गयी एक किताब में आता है। क्या आप को मालूम है कि  इस किताब को लिखने वाले लेखक का नाम अल जजारी था जो की एक आविष्कारक था। अल जजारी ने अपनी लिखी बुक में उन के द्वारा किये गए आविष्कारो का जिक्र बेहतरीन तरह से किया गया था।

लगभग 1300 से ले कर के 1400 वी सदी में लिओनार्दो दा विंची नामक चित्रकार थे जिन्होंने आज के कई सारे अलग अलग उपकरणों का चित्रण किया था। उनके विचार वैज्ञानिक थे जिन को चित्र के माध्यम से दुनिया को बताया था।

दुनिया भर की computers machine को रोबोट कह सकते है लेकिन मानव की तरह दिखने वाली मशीनों को रोबोट ज्यादा कहा जाता है। तकरीबन 21 वी सदी में robotics एक व्यापक क्षेत्र है और यह भी कहा जाता है कि robot future यानी कि feature है। क्या आप को मालूम है की आने वाले future के ज्यादातर काम robot करेंगे।

रोबोट के फ़ायदे (Benefits Of Robot In Hindi) 

If we can't design autonomous robots, maybe they can design themselves |  TechCrunch

दोस्तों इस टॉपिक में हम लोग जानने वाले हैं कि रोबोट के फ़ायदे के बारे में कि रोबोट हमारे लिए किस तरह से फायदेमंद हो सकते हैं  तो यदि आप जानना चाहते हैं कि रोबोट हमारे लिए कैसे फायदेमंद हैं तो कृपया आप हमारे इस टॉपिक को पूरे ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस टॉपिक में हमने  रोबोट के ढेर सारे फ़ायदे के बारे में बताया है तो चलिए शुरू करते इस टॉपिक को और जानते हैं रोबोट के फ़ायदे के बारे में,

Safety

दोस्तों रोबोट का एक फायदा यह है कि यह हमें Safety दे सकता है अपने जैसे कभी न कभी किसी जॉब में देखा होगा की भारी मशीनरी,  गर्म तापमान और तेज वस्तुओं पर चलने वाली इन सभी कार्यों को अगर हम लोगों से द्वारा कराते हैं तो यह हमारे लिए काफी ज्यादा सुरक्षा का सौदा हो सकता है। 

वहीं अगर इन सभी कठिन काम को इंसानों द्वारा करवाया जाता है तो वह घायल हो सकते हैं तो इस प्रकार से बड़े-बड़े इंडस्ट्री और ऑर्गेनाइजेशन में इन सभी कामों को रोबोट द्वारा पुरा करवाना काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है और आजकल के समय में  खतरनाक खतरनाक सभी जगहों पर  रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Speed

दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि हम लोग अगर कितने भी काम करते हैं उसके बाद हम लोग थक जाते हैं और उस वक्त हमारी बॉडी को आराम की आवश्यकता होती है इसकी वजह से हम उस वक्त काम नहीं कर सकते हैं।  लेकिन वही हम किसी काम को करने के लिए लोगों का सहारा ले तो वह काम रोबोट इंसानों से काफी ज्यादा जल्दी कर सकता है और वह थक भी नहीं सकता है।  

और इस प्रकार से रोबोट लगता है कार्य को कर सकता है। इसीलिए आजकल के  बड़े-बड़े कंपनी और ऑर्गेनाइजेशन products को बनाने के लिए रोबोट का सहारा लिए जा रहे हैं।

Consistency

किसी ऑर्गेनाइजेशन और कंपनी में रोबोट का इस्तेमाल करने का एक फायदा यह है कि यह रोबोट किसी काम को Consistency कर सकते हैं बिना कोई ध्यान भटका ए हुए। और रोबोट्स दिन और रात काम कर सकते हैं Consistency के साथ, रोबोट्स में इंसानों की तरह इमरजेंसी की समस्या नहीं होती है और वह किसी प्रकार की छुट्टी नहीं ले सकते हैं इसलिए उनकी काम Consistency बनी होती है। 

मल्टीमीडिया क्या है | What is Multimedia in Hindi

Perfection

किसी काम को रोबोट से करवाने का एक फायदा यह है कि वह अपने काम को पूरी तरह से Perfection के साथ कर सकते हैं वहीं जब इंसान को कोई काम को करवाया जाए तो वह शुरुआत में उतना Perfection के साथ नहीं कर सकते हैं। 

और लगभग हर कंपनियों में quality को मेंटेन करने के लिए Perfection का होना ज्यादा जरूरी है क्योंकि अगर यह नहीं हुआ तो  प्रोडक्ट के क्वालिटी में काफी ज्यादा फर्क आ सकता है लेकिन यदि हम रोबोट से उस काम को करवाए तो वह पूरी तरह से Perfection के साथ कर सकता है।  इसलिए आजकल के बहुत सारी कंपनियां Perfection वाले काम रोबोट से करवा रही है तो रोबोट का इस्तेमाल करने का है एक यह भी फायदा है।

रोबोट के नुकसान (Disadvantages of Robot in Hindi) 

दोस्तों जिस प्रकार से  रोबोट से हमारे लिए फायदेमंद हो रहे हैं उसी प्रकार से रोबोट के नुकसान के कारण भी बन रहे हैं तो इस टॉपिक में हम लोग रोबोट के ही कुछ नुकसान के बारे में जानेंगे।  तो चली जानते हैं इस टॉपिक में कि आखिर रोबोट के नुकसान क्या क्या है।

दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि रोबोट्स मनुष्य के  के तुलना में ज्यादा डाटा को  स्टोर करके रख सकते हैं लेकिन मनुष्य की तुलना में किसी Data को Store करने access करने उसे पुनःप्राप्त करने में वे अधिक प्रभावी नहीं होते क्योंकि यदि कोई मशीन खराब हो गई तो उसमें मौजूद सभी डाटा हमेशा के लिए डिलीट हो सकता है इसीलिए robot के सहारे ही पूरे Data को छोड़ना है यह हम सभी के लिए काफी खतरनाक हो सकता है।

बेरोजगारी:-  दोस्तों जैसा कि हम लोग आए दिन बहुत सारे न्यूज़पेपर और टीवी में देखते हैं कि  इस कंपनियों ने इतना सब कर्मचारियों को निकाल दिया और उसके जगह पर रोबोट से काम करवाने लगे। तो इसी प्रकार से बहुत सारी कंपनियां आजकल अपने काम को करवाने के लिए रोबोट की सहारा ले रही हैं  जिसकी वजह से आए दिन इंसानों पर बेरोजगारी की खतरा मंडरा रही है। क्योंकि काफी सारे कामो मे रोबोट इंसानों की जगह ले रहे हैं।

और इसके अलावा रोबोट्स का इस्तेमाल करने का एक नुकसान यह है की robots को जिस कार्य के लिए प्रोग्राम किया गया है वह सिर्फ उसी कार्य करने को सक्षम होते हैं यानी की अगर हम  उस काम को करवाते हैं जिस काम के  के लिए रोबोट को प्रोग्राम नहीं किया गया है तो वह काम रोबोट नहीं कर सकता है तो रोबोट का एक नुकसान यह भी है।

Sensex क्या होता है और Sensex कैसे बनता है ?

FAQ

Who Is Sophia Robot In Hindi?

Sophia (robot) - Wikipedia

दोस्तों यदि आपको नहीं पता है कि Sophia Robot कौन है तो हम आपको जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि यह Sophia एक तरह की Robot है जो की हुबहू इंसानों की तरह ही व्यवहार करती है।

लेकिन वास्तव में यह एक रोबोट है यह Sophia Robot काफी चर्चा में है। 2015 में इस Sophia Robot को डेविड हैनसन के द्वारा बनाया गया था। विश्व के कई देशों में Sophia Robot का interview भी लिया जा चुका है। जिसमें Sophia Robot ने लोगों से  बहुत अच्छी प्रकार से बात की और अपने मन की बात उन सभी लोगों के सामने रखी।

रोबोट कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर: उपयोग के आधार पर रोबोट कई प्रकार के हो सकते हैं जैसे कि Medical Robot, Companion Robot, Industrial Robot, Space Robot, Service Robot, Domestic Robot, Humanoid, Military Robot आदि।

क्या भारत में Robot है?

Robot का अगर नाम आता है तो आपने Sophia Robot जो कि इंसान जैसी दिखने वाली सऊदी अरब की एक Robot है जिसे सऊदी अरब की नागरिकता भी मिल चुकी है उसी की तर्ज पर भारत में भी इंसान जैसी दिखने वाली Robot बनाई जा रही है जिसका नाम रश्मि दिया जाएगा।

Robotics के पिता कौन हैं?

दोस्तो यदि आपको नही पता है की Robotics के पिता यानी की Father Of Robotics Joseph Engelberger को ही कहा जाता है।

पहला Robot किसने बनाया था और उसका नाम क्या था?

पहला Commercial, Digital और Programmable Robot को George Devol ने year 1954 में बनाया और इसका नाम Unimate रख दिया।

क्या Robotics एक बढ़िया Career Option बन सकता है?

दोस्तों यदि आप Robotics बनाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि क्या Robotics एक बढ़िया Career Option बन सकता है हम अपनी सलाह से आप बताना चाहेंगे की Robotics एक बहुत बढ़िया Career Options बन सकता है और आज के समय में Robotics इंजीनियर की बहुत मांग है खासतौर से गेमिंग इंडस्ट्री और Manufacturing Unit में और अगर आपके पास अच्छा Merit  रिकॉर्ड भी है तो आपको  रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन जैसे कि NASA और ISRO में भी मौका मिल सकता है।

क्या इंसानों की जगह ले लेंगे रोबोट?

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले हैं कि क्या आगे की भविष्य में रोबोट इंसान की जगह ले लेंगे क्योंकि इस बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी और रोबोटिक समान के उपयोग का मुख्य वजह से यह मानना बेकार नहीं है कि रोबोट अब इंसान के जगह ले लेंगे तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि AI और Robotics के क्षेत्र में और प्रयोग किए जाने से मानव क्षमताओं को हराने में सक्षम robot सामने आए हैं, 

जो इंसानों की तुलना में अधिक दक्षता से काम करते हैं। क्या आपको मालूम है कि यह दावा किया जाता है कि robot अधिक विश्वसनीय होते हैं क्योंकि वे मनुष्यों के बिलकुल उल्टा होते है ये कुछ समय तक काम करने के बाद  थकते ही नहीं हैं।

Robotics के 5 मुख्य क्षेत्र क्या है?

यदि आपको नही पता है की Robotics के 5 मुख्य क्षेत्र क्या है तो हम आपको बता दे की Robotics के 5 मुख्य क्षेत्र निम्न है Human-Robot Interface, Mobility, Manipulation, Programming, Sensors. 

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तो आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख रोबोट क्या है? (What Is Robot In Hindi) आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से समझ चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको इस Robot से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है।

क्योंकि हमें मालूम है कि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो जनना चाहते है की रोबोट क्या होते है और यह कैसे कम करते है। 

दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग Robots से जुड़ी लगभग सभी बातों पर चर्चा किया है जैसा कि रोबोट क्या है और Robot के उदाहरण क्या होते है और Robot कितने तरह के होते है और इसके अलावा इस आर्टिकल में हम लोग यह भी जाने है की रोबोट कैसे काम करता है इसके अलावा इस आर्टिकल में हमने आपको यह भी बताया है कि Robot कैसे बनाते हैं और आप Robot कैसे बना सकते हैं इसके अलावा इस आर्टिकल में हमने आपको यह भी बताया है कि Robotics के पिता कौन हैं।

इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और इस लेख में आपको Robot के बारे में सभी जानकारी देने की कोशिश की है। आप सभी दोस्तों पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और Robot से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।

अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं।

हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि रोबोट क्या है? (What Is Robot In Hindi) पर यह पोस्ट आपको कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

Yahoo क्या है और Yahoo कैसे काम करता है?

1 thought on “रोबोट क्या है? | What is Robot In Hindi”

Leave a Comment