नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम सर्वर क्या है और इस के कितने प्रकार होते है के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और इसके बारे में जानने भी वाले हैं।
क्या आपको मालूम है कि Computer technology में server शब्द की शुरुवात आज से कई सालों पहले ही की गई थी। इंटरनेट पर सर्वर की भूमिका क्या है और आप को इस के बारे में क्यों जानना चाहिए यह एक मजेदार सवाल है।
कई बार आपने अक्सर देखा होगा की जब हम कभी किसी बैंक में किसी काम से जाते है, तो वहाँ के कर्मचारी हमें बोलते है, कि अभी सर्वर डाउन है या फिर सर्वर एरर आ रहा है। तो इस का सीधा मतलब है कि यह एक ऐसा विषय है जो काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। खास कर तब जब आप आजकल के युग के कंप्यूटर साइंस या टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों से जुड़े हुवे हो।
अगर आप को दूसरा खुद की वेबसाइट होस्ट करना चाहते है, तो भी आप को सर्वर के बारे में जानकारी लेनी चाहिए।कुल मिलाकर अगर हम इसे दिखे तो कई सारे लोग अभी भी ऐसे हैं जो जानना चाहते हैं कि आखिर सर्वर क्या है और सर्वर का कितना प्रकार होता है और क्या खुद का सर्वर बनाना संभव है और हम सर्वर को किस तरह से बना सकते हैं और सर्वर के फायदे क्या क्या है और किस तरह से सर्वर काम करता है।
इन्हीं सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है और आपको सरवर से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आप सच में सर्वर से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े तभी आपको मेरा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।
Sim Card Lock ko Kaise Tode | Block Sim ko unblock kaise kare
सर्वर क्या होता है (What is Server in Hindi)

दोस्तों अगर आपके मन में यह ख्याल है कि आखिर सर्वर क्या होता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहे क्योंकि हम इस टॉपिक में इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Server एक तरह से computer होता है।
जो दूसरे computers और यूजर को बेहतर सेवा प्रदान करता है। ( या कह सकते है कि hardware या software का एक संयोग है जिसे आमतौर पर क्लाइंट की सेवा के लिए design किया गया है)
क्या आपको मालूम है कि यह एक कंप्यूटर हो सकता है या एक हार्डवेयर डिवाइस या फिर किसी तरह का कंप्यूटर प्रोग्राम हो सकता है जिसे कंप्यूटर में लोड किया जाता है ताकि वो किसी दुसरे कंप्यूटेरो को डेटा और जानकारी कही और भेज सके। सर्वर का काम है इंटरनेट के उपयोगकर्ता को सेवा देना यानि की इंटरनेट के उपयोगकर्ता को वो सभी जानकारी देना जो वो जानना चाहता है।
जैसे हम (यूट्यूब) YouTube में videos देखते हैं या फिर कोई जानकारी हम अपने device के वेब ब्राउज़र में जा कर के सर्च करते हैं तो हमे जो भी परिणाम अपने डिवाइस पर देखने को मिलता है वो channel या website का data कहीं ना कहीं पर स्टोर हो कर रहता है जो सर्वर हमारे requst भेजने पर हमें काफी अच्छे ढंग से प्रदान करता है।
मुझे आपको ये बात बताने की बिलकुल भी जरूरत नही है कि Google दुनिया का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध search engine है जहाँ से हम अपने मन के हिसब से जो चाहे जितने चाहे उतने डाटा को हासिल काफी आसानी से कर सकते हैं तो गूगल हमें ये सभी डाटा को अलग अलग वेबसाइट के सर्वर से लाकर दे देता है।
जैसे कि हमने आपको उपर में ही बताया था कि सर्वर एक कंप्यूटर की तरह ही होता है और दुनिया में बहुत सारे लोग काफी अलग अलग क्षमताओं के सर्वर्स भी मौजूद हैं। एक computer या normal laptop या में अगर हम सर्वर का प्रोगर install कर दें तो वो computer भी एक server की तरह काम करेगा, ऐसे server को हम non-dedicated servers भी कहते हैं क्यूंकि ये 24 घंटे चालू रहकर काम करने के लिए नहीं होते.
आपको शायद ही मालूम होगा कि Non- dedicated servers का उपयोग खासकर colleges, schools, offices, hospitals, home इत्यादि जैसे कई सारे अच्छे जगहों पर किये जाते हैं जिसे हम आमतौर पर लोकल के न नेटवर्क भी कहते हैं। लेकिन कुछ ऐसे कंप्यूटर्स भी होते हैं जो तकरीबन 24×7 चालू रहते हैं और दुसरे कंप्यूटर को सर्वे करते हैं ऐसे computers को हम आमतौर पर ( डेडिकेटेड सर्वोस ) dedicated server कहते हैं.
ये आपके computers बहुत ही मेहेंगे होते हैं और इनमे high speed और high quality का processor और RAM ( Random Access Memory) लगे हुए होते हैं। इंटरनेट की मदद से हम google में जो कुछ भी search करते हैं उसके नतीजे हमें डेडिकेटेड सर्वोस से ही प्राप्त होते हैं। तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही सरवर होता है तो चलीए अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और सरवर से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
USB pendrive में password कैसे लगाए बिना किसी software के मदद से
Server कैसे काम करता है?
दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर सरवर कैसे काम करता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि हम इस टॉपिक में आपको बताएंगे कि आखिर Server कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्वर कैसे काम करता है ये आप को समझने के लिए हम ने एक उदाहरण का उपयोग कर के आपको समझाया है।
दोस्तों आप मान लीजिये की आपने Google open किया उस मे आप कुछ भी type कर के search करेंगे तो आपने जो भी लिखा है उस पर आधारित एक रिक्वेस्ट गेनेरट हो जायेगा जो हमारे internet के जरिये किसी भी अलग अलग चीज़ों के server पर चला जाएगा। वहां पर आये हुए रिक्वेस्ट यानि की जो आप ने सर्च किया है उसी को Sarvar ढूंढ कर उस का data आप के mobile या computer या laptop में पहुंचा देगा। इस तरह आप अपने सर्च किये हुवे चीज़ का page अपने फ़ोन में देख सकेंगे।
ये internet में होने वाले लगभग सभी कामों में हमारी मदद काफी अच्छी तरह से करता है। चाहे वो movie download करना हो या कोई भी फ़िल्म को online देखना हो. इस के अलावा email से कही पर message पहुँचना हो ,video call, ऑनलाइन voice call, इन सभी तरह तरह के कामों को भी यही करता है। लगभग सारे डाटा को यही हम तक पहुंचाता है।
server जो काम करता है उस बीच बहुत से ऐसे तरह तरह के factors हैं। जो की इस पुरे process से जुड़े हुवे होते हैं जैसे ip address, clients, ports, domain name, और protocols. इत्यादि। तो दोस्तों कुछ इसी तरह से server काम करता है और हमारे चीजों को काफी आसान करता है तो चली अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और सरवर से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
Paytm account delete कैसे करे? | How to delete Paytm account in hindi
Server कितने प्रकार के होते हैं (Types of Server in Hindi)
दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जाने वाले हैं किया आखिर Server कितने प्रकार के होते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काम के अनुसार अलग अलग Server का उपयोग किया जाता है। वासे तो Server कई प्रकार के होते है।
कुछ तो dedicated होते हैं जो सिर्फ एक ही किसी खास काम को करने के लिए बने होते हैं। या फिर बहुत सारे सर्वर्स भी मिल कर भी सिर्फ एक किसी task को कम्पलीट करते हैं। चलिए अब जान लेते हैं की इस के कितने प्रकार होते हैं। हमने सभी सरवर के प्रमुख प्रकारों को नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है तो चलिए उन्हें जान लेते है।
Hardware क्या होता है और Hardware कितने प्रकार के होते है ?
Web Servers ( वेब सर्वर्स )

दोस्तों क्या आप को मालूम है कि internet पर जितने भी website हैं उन के सभी data web servers में कही न कही पर store किये होते है। हम आप को एक बात और बता दे कि web server web browser के माध्यम से कई सारे web pages को हमे दिखाती हैं।
जब भी कोई उपयोगकर्ता web browser जैसे की internet explorer, Opera Mini, Bing chrome, mozilla, इत्यदि जैसे को open कर के किसी website के address को डालते है तो web server के पास उस का request चला जाता है और ये उपयोकर्ता को web browser के माध्यम से device में डाटा भेज देता है। तो चलिए दोस्तों अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और सरवर के नए प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
Email Server ( ईमेल सर्वर्स )

दोस्तों आप सभी लोगों ने ईमेल का उपयोग जरूर किया होगा और किसी न किसी के पास ईमेल तो जरूर भेजा होगा मगर क्या आपको मालूम है कि ईमेल एक server है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस तरह के Sarver email के द्वारा messages को send और receive यानी कि (भेजने और प्राप्त) करने की सेवा देता है। इस में उपयोगकर्ता डाटा को स्टोर कर के रखा जाता है।
साथ ही इस में बहुत सारी space भी देती है जिस मे सभी massage save रहते है। इस SMTP protocol का उपयोग किया जाता है। तो कुछ इस तरह से ईमेल server का प्रकार होता है और इसी तरह से काम करता है। तो चलिए दोस्तों अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और सरवर के नए प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
GB WhatsApp क्या है? | GB WhatsApp download कैसे करे?
Identity Server (इडेन्टिटी सर्वर)

क्या आपको मालूम है कि Identity server , registered उपयोगकर्ता login के लिए safety और security सेवा प्रदान करते हैं। तो कुछ इस तरह से ईमेल Identity Server का प्रकार होता है और इसी तरह से काम करता है। तो चलिए दोस्तों अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और सरवर के नए प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
FTP Server (एफ टी पी सर्वर)
आपने FTP का नाम तो अक्सर सुना होगा मगर क्या आपको मालूम है कि एफटीपी भी एक Server का प्रकार है अगर आपको नहीं मालूम है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्सर Webmaster अपने website में file को computer से upload करने के लिए FTP का उपयोग करते हैं।
इस के अलावा अपने Webmaster के file को हम अपने computer में भी download कर के store भी कर सकते हैं। FTP या फ़ाइल ट्रांसफर protocol tool के माध्यम से हर तरह के फ़ाइल को ट्रांसफर करने के काम आता है। तो कुछ इस तरह से FTP Server का प्रकार होता है और इसी तरह से काम करता है। तो चलिए दोस्तों अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और सरवर के नए प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
एनिमेशन क्या है | What is Animation in Hindi
Application Server (अप्पीलिकाशन सर्वर)

दोस्तों मुझे तो आपको कुछ खास बताने की जरूरत नहीं है कि एप्लीकेशन क्या है क्योंकि आजकल लगभग हर लोगों ने किसी ना किसी एप्लीकेशन का उपयोग तो जरूर किया होगा मगर आपको जान करके हैरानी होगा कि एप्लीकेशन भी Server का ही प्रकार है हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि यह एक ऐसा प्रोग्राम है जो यूज़र्स और संगठन के बैक-एन्ड बिजनेस अप्पीलिकाशन (Back-end business application) या किसी तरह एक database के सभी application संचालन को संभालता है।
यह एक ऐसा फ्रेमवर्क होता है, जहाँ लगभग सभी application को विकसित करने और चलाने के लिए एक अप्पीलिकाशन सर्वर का इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर यह भी कई सारे प्रकार के होते है जैसे- PHP, Java और .NET framework। तो कुछ इस तरह से FTP Server का प्रकार होता है और इसी तरह से काम करता है। तो चलिए दोस्तों अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और सरवर के नए प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
Proxy Server (प्रॉक्सी सर्वर)

दोस्तों क्या आपको मालूम है कि Proxy Server का प्रकार होता है हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि जिसे आमतौर पर लोग “proxy” कहते है। यह उपयोगकर्ता और इंटरनेट के बीच गेटवे के रूप में काम करता है। जब एक client, proxy सर्वर से जुड़ता है और किसी सेवा के लिए अनुरोध करता है। जैसे किसी वेब पेज के लिए तो यह उस अनुरोध को सरल बनाने और उसकी जटिलता को control करने के तरीके का मूल्यांकन करता है।
यह network data filtering, network connection sharing और data caching करने के लिए क्लाइंट प्रोग्राम और external सर्वर के बीच मीडिएटर की तरह काम करता है। तो कुछ इस तरह से Proxy Server का प्रकार होता है और इसी तरह से काम करता है। तो चलिए दोस्तों अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और सरवर के नए प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
Worksheet क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है ?
File Server (फ़ाइल सर्वर)

दोस्तों मुझे तो आपको कुछ खास बताने की जरूरत नहीं है कि File क्या है क्योंकि आजकल लगभग हर लोगों ने किसी ना किसी File का उपयोग तो जरूर किया होगा मगर आप को जान करके हैरानी होगा कि File भी Server का ही प्रकार है हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि File Server Local Network में ज्यादा उपयोग किया जाता है।
यह server आमतौर पर basically फ़ाइल ट्रांसफर के काम आते है जैसे की Documents, images, database, Sound Files, Photograph, इत्यादि। तो कुछ इस तरह से file Server का प्रकार होता है और इसी तरह से काम करता है। तो चलिए दोस्तों अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और सरवर के नए प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
Fax Server (फैक्स सर्वर)

दोस्तों क्या आपको मालूम है की Fax भी Server का प्रकार होता है और अगर आपके मन मे यह सवाल है कि आखिर Fax सर्वर क्या होते है तो हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि फैक्स सर्वर वो सॉफ्टवेयर प्रोग्राम और वो सर्वर होते है जो faxes को send करते है और receive करते है और इसके साथ साथ distribute करने में बहुत मदद करते है ।
क्या आपको मालूम था कि ऐसे server बहुत ही large scale organization level पर उपयोग किये जाते है। तो कुछ इस तरह से Fax Server का प्रकार होता है और इसी तरह से काम करता है। तो चलिए दोस्तों अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और सरवर के नए प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
6+ Best हैकिंग कमांड की जानकारी | Hacking Commands In Hindi
News Server (न्यूज़ सर्वर)

दोस्तों क्या आप को मालूम है की Fax भी Server का प्रकार होता है और अगर आपके मन मे यह सवाल है कि आखिर न्यूज़ सर्वर क्या होते है तो हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि न्यूज़ सर्वर वो सर्वर होते है जो न्यूज़ messages को एक Server और computer से दूसरे उपयोगकर्ता तक पहुंचने में बहुत मदद करते है।
तो कुछ इस तरह से News Server का प्रकार होता है और इसी तरह से काम करता है। तो चलिए दोस्तों अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और सरवर के नए प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
Virtual Private Server (वर्चुअल प्राइवेट सर्वर)

दोस्तों क्या आपको मालूम है की Fax भी Server का प्रकार होता है और अगर आप के मन मे यह सवाल है कि आखिर वर्चुअल प्राइवेट सर्वर क्या होते है तो हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि Virtual Private Server को short में VPS भी कहते है यह भी एक प्रकार की होस्टिंग होते है जिस में आप अपने वेबसाइट को स्टोर कर सकते है।
जो की dedicated hosting और Shared hosting के बीच की होते है जिसका मतलब dedicated hosting से सस्ती और reliability और security, performance, इत्यदि के हिसाब से ज्यादा बेहतर। तो कुछ इस तरह से Virtual Private Server का प्रकार होता है और इसी तरह से काम करता है। तो चलिए दोस्तों अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और सरवर के नए प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
list Server (लिस्ट सर्वर)

दोस्तों क्या आप को मालूम है की Fax भी Server का प्रकार होता है और अगर आपके मन मे यह सवाल है कि आखिर लिस्ट सर्वर क्या होते है तो हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि List सर्वर वो सर्वर होते है जो मेलिंग लिस्ट को मैनेज करने में मदद करते है ।
जैसे की Newsletters, और advertisements, announcements, इत्यादि।तो कुछ इस तरह से list Server का प्रकार होता है और इसी तरह से काम करता है। तो चलिए दोस्तों अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और सरवर के नए प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
एंड्राइड फ़ोन में गेम हैक कैसे करे | How to Hack Any Game On Android in Hindi
Chat Server (चैट सर्वर)

दोस्तों मुझे तो आपको कुछ खास बताने की जरूरत नहीं है कि Chat क्या है क्योंकि आजकल लगभग हर लोगों ने किसी ना किसी Chat का उपयोग कर के किसी से बात तो जरूर किया होगा मगर आप को जान करके हैरानी होगा कि Chat भी Server का ही प्रकार है हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि Chat Server आमतौर पर chat message के लिए powerful server होते है।
जिन के मदद से उपयोगकर्ता real timing मैसेज कर पाते है और ये एक बहुत अच्छा सपोर्ट है user और client के बीच conversation स्थापित करने का। तो कुछ इस तरह से chat Server का प्रकार होता है और इसी तरह से काम करता है। तो चलिए दोस्तों अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और सरवर के नए प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
Top Hidden Android secret codes and hacks
Server Down का मतलब क्या है?

दोस्तों अगर आप के मन में यह ख्याल है कि आखिर server down का क्या मतलब होता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहे क्योंकि हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप किसी कंप्यूटर के क्षेत्र में काम करते है, तो आपने सर्वर डाउन या सर्वर फेल्ड शब्द तो बहुत बार सुना होगा।
तो इसका मतलब क्या है और सर्वर डाउन क्यों होता है आज हम इसी बारे में जानेंगे। क्लाइंट सर्वर architecture में एक server की जिम्मेदारी हमेशा अपने client यानी कि उपयोगकर्ता की सेवा करने की होती है। लेकिन जब कभी किसी सर्वर अपने काम को करने असफल रहता है तो इस इस्थि मे हम server down, server failed, linkfield, इत्यादि जैसे इस तरह के शब्दों का उपयोग करते है।
इस का यही अर्थ है कि जब हम सर्वर नॉट फाउंड और सर्वर नॉट रेस्पोंडिंग जैसे संदेश प्राप्त करते है।
तब उस server से जुड़े user को उस सर्वर तक पहुँच नही मिलती है। लेकिन क्या आप ने कभी सोचा है कि कोई server down क्यों होता है, मैं आप के जानकारी के लिए बता दु की इस के कई सारे अलग अलग कारण हो सकते है जिन मे कुछ मुख्य कारण DOS attack, Application crash, operating system crashes, Network problem, power failure, इत्यदि भी शामिल है। इस के अलावा और भी कई और कारण हो सकते है।
तो दोस्तों कुछ यही मतलब होता है सरवर डाउन का और कुछ इन्हीं सभी कारणों की वजह से सरवन डाउन होता है। तो चलिए दोस्तों अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और सरवर के नए प्रकार के बारे में
Software क्या है? | What is Software in Hindi
अपना खुद का Server बनाना संभव है ?
दोस्तों अगर आप के मन में यह ख्याल है हाय और आप हमसे पूछते हैं कि क्या हम अपना खुद का कोई server यानी own server बना सकते है। तो गाइस हमारा साफ जवाब है, हाँ आप एक पुराने या आज कल के नए generation का computer या लैपटॉप का इस्तेमाल कर के Home server काफी आसानी से चला सकते है और इसे अपने इंटरनेट सर्विस और प्रोवाइडर से काफी असानी से connect भी कर सकते है।
लेकिन इस को बनाने के लिए आप के पास कोई कारण होनी चाहिए। क्योंकि दोस्तों बिना कारण हो या कोई चीजों के वजह से कोई सरवर क्यों बनाएगा अगर आप ही किसी भी चीज के लिए सरवर बनाएगा। तो उस का कोई उपयोग करने वाला होना चाहिए नहीं तो आप का काम के साथ-साथ समय और सरवर भी वेस्ट जाएगा वैसे आप परीक्षण के लिए बना सकते हैं मगर इसे किसी खास चीजों के लिए ही बनाया जाता है जिसका उपयोग आज ढेर सारे लोग करते हैं।
Wi-Fi की speed कैसे बढ़ाएं ( 10+ आसान तरीका )
Home Server क्या है इस के फायदे ?

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जाने वाले हैं कि हम सरवर क्या है और इस के फायदे क्या-क्या है तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक कंप्यूटर होता है जो होम नेटवर्क में सर्वर की तरह काम करता है। यह वास्तविक कंप्यूटर सिस्टम को दिया जाने वाला विशिष्ट नाम भी है।
अब क्योंकि यह हमारे घर हमारे रूमों मे स्थित होता है इसी लिए यह होम नेटवर्क या इंटरनेट के माध्यम से घर के अंदर या बाहर अन्य तरह तरह के डिवाइसों को भी सेवाएं प्रदान करता है। मुझे तो आपको इसके बारे में कुछ खास बताने की जरूरत नही है कि हमारे घर मे सर्वर सेट करने के कई वजह है।
इसमे से एक है कि आप को अपनी खुद की वेबसाइट होस्ट करने के लिए कोई वेब होस्टिंग नही खरीदनी पड़ेगी। इसे आप अपने मन के हिसब से खुद के सिस्टम में काफि आसानी से होस्ट कर पाएंगे। ऐसे ही कुछ और वजह है जिनके बारे में हम नीचे बात करते है।
क्या आपको मालूम है कि खुद के server का पहला और मजेदार फायदा यह कि आप अपनी movies, songs, photos, को इस मे काफी आसानी से store और organize भी कर पाएंगे। कुल मिलाकर होम सर्वर आपकी मीडिया फाइल्स को रखने के लिए एक बड़ा और बेहतरीन space provide करता है।
हम आपके बेहतर जानकारी एक लिए बता दे कि यह हमेशा तकरीबन 24×7 चालू यानि की ON रहता है। सामान्य laptop या desktop या फिर PC की तुलना में यह immediate एक्शन के लिए पूरे तरह से तैयार रहता है। इस मे आप अपने डॉक्यूमेंट और कई सारे अन्य फाइल्स का बैकअप भी ले सकते है और उन्हें अच्छी तरह से सुरक्षित रख सकते है।
क्या आपको मालूम है कि होम सर्वर की मदद से आप automation डिवाइस जैसे की –watering system, lighting system, heating cooling, water सिस्टम इत्यादि की तरह कई सारे चीज़ों को काफी आसानी से नियंत्रित कर सकते है।
एक डेक्सटॉप की तुलना में सर्वर में अधिक powerful processor होते है। वे कई processor, cores और threads का इस्तेमाल करते है। तो कुछ इस तरह से Home Server और उस के फायदे होता है और इसी तरह से काम करता है। तो चलिए दोस्तों अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और सरवर के नए प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
Online KBC कैसे खेले? | Kaun Banega Crorepati कैसे खेले?
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तो आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख सर्वर क्या है और इस के कितने प्रकार होते है | What is server in hindi आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से समझ चुके होंगे जिसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको सरवर से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश किया है क्योंकि यह हमें मालूम है कि आज भी कोई सारे लोग ऐसे हैं जो जानना चाहते हैं कि आखिर सर्वर क्या है और सर्वर का कितना प्रकार होता है।
और क्या खुद का सर्वर बनाना संभव है और हम सर्वर को किस तरह से बना सकते हैं और सर्वर के फायदे क्या क्या है और किस तरह से सर्वर काम करता है। इन्हीं सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है और आपको सरवर से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है। आप सभी पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और सरवर से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।
अगर दोस्तों आपको इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि सर्वर क्या है और इस के कितने प्रकार होते है पर यह पोस्ट लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………
3 thoughts on “सर्वर क्या है और इस के कितने प्रकार होते है | What is server in hindi”