दोस्तों आज के इस आर्टिकल के मदद से हम 2022 मे Fastag कैसे Recharge करे Mobile से बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं। दोस्तों बहुत सारे लोग आज भी ऐसे हैं जिनको अभी भी Fastag के बारे में कुछ भी नहीं मालूम है और उन्हें यह भी नहीं मालूम होता है कि Fastag क्या होता है और Fastag Recharge कैसे करे Mobile से दोस्तों मैं आपको शॉर्ट फॉर्म में बता दूं
कि जब आप रोड पर किसी भी वाहन का टोल प्याज पर उसका टोल टैक्स जमा करते हैं उसी में Fastag काम आता है मैं आपको बता दूं अगर आपके पास आपके वाहन का Fastag है तो । बहुत लंबी लाइन से बच सकते हैं और आपका Fastag के चलते आपका टोल प्याज पर टोल टैक्स आपके स्केनर के द्वारा अपने आप बिना पैसा दिए ही आपके खाते से कट जाएगा।
कुछ लोग ऐसे हैं जो इनके बारे में जानते हैं पर उन्हें यह नहीं मालूम होता है कि Fastag पर रिचार्ज कैसे किया जाता है। तो दोस्तों हम लोगों ने मिलकर उन सभी लोगों को समस्याओं का हल करने के लिए ही इस लेख को लिखा है और इस लेख में संपूर्ण विस्तार से बताया है कि Fastag क्या होता है और Fastag Recharge कैसे करे Mobile से और आसानी से ।
दोस्तों अगर आप सच में चाहते हैं कि आप भी अपने मोबाइल से Fastag का recharge करें तो आप कृपया करके इस पोस्ट को पूरे ध्यान से अंत तक पढ़े तभी आपको Fastag के बारे में अच्छे से समझ आएगा और आप अपने मोबाइल से Fastag रिचार्ज कर पाएगा। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए और जानते हैं इसके बारे में
Bank accounts से online recharge कैसे करें
Fastag क्या है ( What is Fastag in Hindi)

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Fastag क्या होता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं ।
तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की Fastag एक किसी तरह का टेक्नोलॉजिकल टैग व कार्ड है, और क्या आपको मालूम था कि इसे Fastag को रेडियो Frequency Identification अर्थात (RFID) द्वारा इसे सम्पूर्ण रूप से बनाया जाता है। और मैं आप को बता दु की आम तौर पर Fastag काफी बेहतरीन और बड़ी गाड़ी अर्थात फोर व्हीलर यानी कि चारपहिया के एक दम सामने वाले window screen में लगाया जाता है।
गाइस इस कार्ड व टैग पर vehicles यानी कि वाहन का पूरा तरह से सम्पूर्ण रूप से डिटेल जैसे किसी भी बाहन का उस का आकार, उस बाहन का सभी तरह के पंजीकरण नंबर लगभग सभि चीज़ और आदि अच्छे तरह से लिखा रहेता है। दोस्तो इस fastag टेक्नोलॉजी को आपको अपनी गाड़ी या वाहन में अच्छे तरीके से लगाने के लिए आप किसी भी बैंक में जा के बैंक से अपनी vechicles के लिए Fastag का आवेदन बेझिझक कर सकते है।
दोस्तो या फिर आप NETC के official website से भी आप अपने लिए ऑनलाइन Fastag कार्ड के लिए यहाँ से भी आवेदन कर सकते है। इस तरह के बेहतरीन सुविधा के मदद से आप काफी ज्यादा आसानी से online digital रूप से आप अपने वाहन का टोल टैक्स आसानी से प्रदान कर सकते है। हमारे भारत में शाल 2014 से ही इस Fastag ब्यबस्था की सूचना बेहतर तरीके से हुई है।
और, तब से इस मामले में काफी धीरे धीरे हमारे पुरे देश भारत की हर एक टोल प्लाजा या टूल टैक्स के जगह पर यह ब्यबस्था लागू हो गई है। यदि गाइस आप अपने किसी भी वाहन में Fastag का टैग या कार्ड का इस्तेमाल करते है । तब तो आप को नेशनल हाईवे या अन्य जगह पर टोल प्लाजा के जगह पर उस में आपको अपने वाहन के लिए टोल टैक्स देने के लिए घंटो तक बड़ी बडी लंबी लाइन में खड़े रहने कि कोई किसी भी तरह का ज़रूरत नहीं है।
दोस्तो क्या आप को मालूम है कि हम Fastag टेक्नोलॉजी के अनुसार जब भी आपकी अपनी गाड़ी हाईवे में किसी भी जगह पर टोल प्लाजा के आस पास टूल टैक्स के लिए आएगा तब टोल प्लाजा के जगहों पर लगे उसके खास सेंसर आपके वाहन पर लगे हुए बेहतर तरह से Fastag के साथ जुड़ जाएगा और, आपके किसी भी बैंक अकाउंट से टोल प्लाजा के जितनी भी टोल टैक्स होगी उतनी की निर्धारित राशि आपके बैंक अकाउंट से खुद ब खुद कट जाएगा।
और, गाइस यदि आप के अपने Fastag पर का राशि खत्म हो गया है। तब, आपको फिर से अपने Fastag का भुकतान कर के रिचार्ज करवाना पड़ेगा। वैसे गाइस ज्यादातर आमतौर पे Fastag की वैलिडिटी कम से कम पांच वर्ष की होती है ।
इन 1 से 5 वर्ष के अंतराल के बाद में आपको फिर से आपको अपनी यानी की भी उपियोगकर्ता को नया Fastag बनवाना पड़ता है या उसको रिचार्ज करवाना पड़ता है। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और fastag रिचार्ज करने के नए तरीके के बारे में जानते है।
Fastag Recharge Kaise Kare Mobile Se
Phone pe App का पयोग कर के Fastag Recharge कैसे करें?

दोस्तों अगर आप के पास किसी प्रकार का mobile application जैसे कि phone pe, Paytm, Google pay, Bhim upi है, तो ऐसे में आसानी से ही आप अपने FASTAG को Recharge कर सकते हैं। इन सब में सबसे आसान phone pe application होता है जिस पर आप आसानी से ही फास्टैग के माध्यम से Recharge कर सकते हैं।
दोस्तों आप को अपने FASTAG को Recharge करने के लिए सबसे पहले आप को अपने फोन में phone pe app install कर लेना होगा। जब इस app को खोलेंगे तो वहां पर आप को बहुत सारे Recharge करने के option दिखाई देंगे। FASTAG Recharge करने के लिए आप को 2 home screen पर दिखाई दे रहे हैं टू connect option पर Click करना होगा।
इस के बाद आप को “Add BHIM UPI ID” का option नजर आने लगेगा। आप को add Bhim up ID के ऑप्शन पर Click करना है। और आप को [email protected]
formet में अपना UPI ID को भरना है। यहां पर XXXXXXXXX की जगह पर अपना गाड़ी का नंबर और bank-name की स्थान पर अपने bank का नाम लिखना है जिस bank से आप का Fastag बना हुआ है।
दोस्तों हमने आप को समझाने के लिए उदाहरण दिया है आप मान लीजिए कि मेरा फास्ट HDFC Bank का है और मेरी गाड़ी का नंबर UP50 KL 9241 है, तो मेरा Fastag wallet Account recharge UPI ID होगा – [email protected] UPI ID भरने और Verify करने के पश्चात आप को जितने ammount का recharge करना है आप को वह Amounts दिए गए Box में भरना है। और नीचे दिए गए पे Now button पर Click करना है।
जैसे ही आप पे नाउ बटन पर क्लिक करेंगे next page पर आपको अपना भीम यूपीआई ID password enter करना होगा। Upi ID password Indian करते ही आप के amount से पैसे कट जाएंगे। और आप के Fastag wallet amount में पैसे ऐड हो जाएंगे किस का आप को आप के मोबाइल पर मिल जाएगा।
आपका transaction successful हो चुका है इसकी जानकारी आप को screen पर दिखाई जाएगी। आप चाहे तो इस का screenshot लेकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं। तो दोस्तों आप कुछ इस तरह से भी अपने fastag का रिचार्ज कर सकते है। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और fastag रिचार्ज करने के नए तरीके के बारे में जानते है।
Online Movie Kaise Dekhe Free Me | फ्री में Online Movie कैसे देखें
Fastag App का पयोग कर के Fastag Recharge कैसे करें?

दोस्तों हमने ऊपर वाले टॉपिक में विस्तार से समझा कि Fastag क्या है। अब हम इस टॉपिक में Fastag App के मदद से Recharge कैसे करें? बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को
दोस्तो आप को अपने Fastag को recharge करने का सबसे बेहतरीन और काफी आसान तरीका है। दोस्तो आप My Fastag App के मदद से अपने fastag का recharge कर सकते है। इस के सहायता से आप कभी भी किसी भी बैंक से अपने इसु किये हुए Fastag को काफी आसानी से reacharge कर सकते हैं। इस एप्प को आमतौर पर आधिकारिक तौर पर IHMCL जिसे हम (Indian Highways Management Company Limited) के नाम से भी जानते है दोस्तो यह इसके द्वारा ही launch किया गया है।
दोस्तो आप इस app को आप बिना किसी दिक्कत के अपने मोबाइल के Google Play store या Apple App store या किसी भी अन्य स्टोर पर जा कर के उन में से किसी भी स्टोर मे जा कर के आपको सर्च वाले option में “My Fastag app” के नाम से ध्यान से सर्च करके उस अप्प को अपने device के अंदर download कर सकते हैं। Fastag को Recharge करने के लिए नीचे दिए गए सभी तरीके को ध्यान से पढ़ कर के follow करें:-
दोस्तो सबसे पहले आप को My Fastag App को अपने डिवाइस में डाऊनलोड कराने के बाद आपको उस एप्प को open करें और उसमे UPI Recharge के दिया गए ऑपशन पर क्लिक करें।
दोस्तो हमारे बताये गए option पर क्लिक करने के बाद आप को बहुत सारे तरह तरह के बैंक की एक लंबी सूची दिखाई देगी, इसमें से ढूंढ कर अपने Fastag provider बैंक को को ध्यान से चुने।
Fastag provider बैंक को चुन लेने के बाद दोस्तो आप को अपनी गाड़ी का वाहन Number डालें और उसको अच्छे से सब्मिट करदें।
यह सब ध्यान करने के बाद अब आप को अपना एक VPA यानी दोस्तो (Virtual Payment Address) का ऑप्शन दिखाई देगा , क्या आपको पता है कि वो आप के अबनी गाड़ी का नंबर और आप के issuer bank के द्वारा आप के वाहन को generate किया गया होता है। अब आप को Validate के ऑप्शन दिखाई देगा दोस्तो उसी ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
यह सब करने के बाद अब दोस्तो Fastag बैंक आपके अपनी वाहन के नंबर को बेहतर तरीके से verify करेगा और फिर आप को आपका वाहन verify होने के बाद आप को एक हरा टिक नजर आएगा।
इस के बाद आप को अपना Fastag रिचार्ज का जितना बजी amount डालना हो उसे डाल लेने के बाद।
अब आप को Pay Now का option दिखाई देगा उसी पर आपको क्लिक करना है, यह सब करने के बाद आप को अपने UPI apps दिखाई देंगे। उस मे से आप को अपना UPI app को चुनना है और फिर आपका Fastag payment को ध्यान से complete कर लेना है।
दोस्तों हमारे बताए गए सभी तरीकों को ध्यान से पढ़ कर आजमाने के बाद आपका Fastag बड़े ही आसानी से रिचार्ज हो जाता है। तो दोस्तों आप कुछ इस तरह से भी अपने fastag का रिचार्ज कर सकते है। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और fastag रिचार्ज करने के नए तरीके के बारे में जानते है।
Flight ticket कैसे book करे | How to book a flight ticket
ICICI के उपयोग कर के Fastag Recharge कैसे करें?

दोस्तो अगर आप को आप अपने ICICI बैंक की मदद से अपने Fastag recharge करना चाहते है तो इस के लिए दोस्तो बहुत जरूरी है कि आप के पास ICICI बैंक का ही आप का Fastag कार्ड या टैग हो ।
दोस्तो आपको मैं जानकारी के लिए बता दु की आप केवल इसके जरिए ही अपना Fastag रिचार्ज आसानी से कर सकते हैं। दोस्तो जिनके पास भी ICICI बैंक के मदद से provide किया गया Fastag का कार्ड या टैग है वही बस ICICI बैंक के अपना fastag recharge कर सकते है । हर आप के पास ICICI बैंक के द्वारा fastag है तो चलिए पढ़ते हैं की ICICI बैंक के मदद से अपना Fastag recharge कैसे करें के बारे में।
दोस्तो ICICI बैंक के मदद से अपना Fastag recharge करने के लिए सबसे पहले आपको ICICI Fastag के Portal पर जाना है और उस portal में अपने username और password ध्यान से डाल कर login करना है।
आपको login करने के बाद अब ऊपर अच्छे से दिखाई देने वाले मेन्यू में किसी तरह का Payment का विलाप होगा उसको चुनना है।
Payment का विलाप को चुनने के बाद अब आपको Recharge Account को ध्यान से ओपन होगा उसके बाद जिसमे आपको अपना fastag और Tag ID और अपने वाहन के सभी तरह के जानकारी दिखाई देंगे। अब उस fastag के Tag ID के विकल्प को अच्छे से चुनें जिसे आप recharge करना चाहते हैं।
इस के बाद Recharge With Amount के box में अपना recharge amount डालें।
दोस्तो अब आपको उसके नीचे दिखाए गए ऑप्शन पर payment का ऑप्शन दिखाई देगा जैसे ICICI Net Banking या ढेर सारे तरह तरह के Credit Card और Other Debit Card या उन सभी में से आपको अपना उस खास option को चुनना है और उस मे दिये गए continue के विकल्प पर क्लिक करना है।
अब दोस्तों आप को उसमें अपनी सभी बैंक डिटेल्स को अच्छे से बाहर करके और जितना भी पेमेंट का रिचार्ज करना है उतना पेमेंट की राशि डाल कर के आप आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं।
Top Best 10 Train का status देखने वाला Apps Hindi Mein
Paytm का उपयोग कर के Fastag Recharge कैसे करें?

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम आप को बताने वाले हैं कि आप पेटीएम के मदद से अपने Fastag को कैसे रिचार्ज कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह Phone Pe के तरह Paytm से Fastag recharge करवाना भी बोहोत ही आसान है। इस के लिए हमारे द्वारा नीचे में बताए गए प्रक्रिया का पालन कर के आप अपनी vehicle का Fastag recharge paytm के माध्यम से काफी आसानी से कर सकते है।
Paytm से Fastag recharge करने के लिए सबसे पहले, आप को paytm को open कर लेना है, वहां से Recharge और Bill Payment का ऑप्शन दिखाई देगा उसी पर आप को क्लिक कर के Fastag Recharge पर Click कर देना है।
Fastag recharge पर Click करने से Fastag का एक page open होगा और वहां से आप को Bank select करना होगा अर्थात जिस बैंक के साथ आप के गाड़ी का Fastag linked है उस Bank को select करना होगा।
इस के बाद, आप को वहां आप का vehicle number inter करने का ऑप्शन दिखाई देगा ।
तो उस ऑप्शन में आप को vehicle number दर्ज करने के बाद, proceed के option में click कर के आप जितनी भी amount का recharge करवाना चाहते है उस राशि को लिखना होगा।
और, एकदम अंत में पे के button में click कर देना होगा। इस तरह से बोहोत आसानी से ही paytm के जरिए आप का Fastag recharge संपन्न हो जाएगा। तो दोस्तों आप कुछ इस तरह से भी अपने fastag का रिचार्ज कर सकते है। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और fastag रिचार्ज करने के नए तरीके के बारे में जानते है।
Sim Card Lock ko Kaise Tode | Block Sim ko unblock kaise kare
Axis Bank का उपयोग कर के Fastag Recharge कैसे करें?

दोस्तों अगर आप Axis Bank मदद से अपने Fastag Recharge करना चाहते हैं तो काफी आसानी से आप कर सकते हैं दोस्तों ऐसा करने के लिए Axis Bank के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी Fastag का रिचार्ज कर सकते हैं । चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Axis Bank Fastag रिचार्ज कैसे करे के बारे में।
दोस्तो सबसे पहले आपको Axis Bank Fastag की ओफ्फिसियाल website पर जाना है और अपनी user ID और अपने उस user का password के साथ अच्छे से login करना है। यहाँ पर आप लगभग तीन से चार अलग-अलग तरीकों ला इस्तेमाल कर के login कर सकते हैं और fastag रिचार्ज कर सकते है :-
- User ID
- Wallet के user ID से
- वाहन के Registration Number के मदद से
- Phone Number
दोस्तो इन मे से किसी के मदद से login करने के बाद उसमे एक Recharge के ऑप्शन दिखाई देगा उसी पर आपको क्लिक करना है।
दोस्तो हमारे बताये गए सभी तरीके को अच्छे से करने के बाद आपको अगले Step में जा कर के उस मेब अपनी Fastag user ID पर अच्छे से ध्यान दे कर में क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको अपना रीचार्ज के राशि डालने के बाद Enter का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
अब अपना जितना भी recharge amount है उसको ध्यान से enter करें और Recharge Now के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको Yes के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
अब अपनी मन मुताबिक आपका payment option को चुनें और अपने Fastag का recharge अपने हिसाब से करें। तो दोस्तों आप कुछ इस तरह से भी अपने fastag का रिचार्ज कर सकते है। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और fastag रिचार्ज करने के नए तरीके के बारे में जानते है।
Hardware क्या होता है और Hardware कितने प्रकार के होते है ?
HDFC Bank के उपयोग कर के Fastag Recharge कैसे करें?

दोस्तो अगर आपको आप अपने HDFC बैंक की मदद से अपने Fastag recharge करना चाहते है तो इस के लिए दोस्तो बहुत जरूरी है कि आपके पास HDFC बैंक का ही आपका Fastag कार्ड या टैग हो । दोस्तो आपको मैं जानकारी के लिए बता दु की आप केवल इसके जरिए ही अपना Fastag रिचार्ज आसानी से कर सकते हैं।
दोस्तो जिनके पास भी HDFC बैंक के मदद से provide किया गया Fastag का कार्ड या टैग है वही बस HDFC बैंक के अपना fastag रिचार्ज कर सकते है । हर आपके पास HDFC बैंक के द्वारा fastag है तो चलिए पढ़ते हैं की HDFC बैंक के मदद से अपना Fastag recharge कैसे करें के बारे में।
दोस्तो HDFC बैंक के मदद से अपना Fastag recharge करने के लिए सबसे पहले आपको HDFC Fastag के Portal पर जाना है और उस portal में अपने username और password ध्यान से डाल कर login करना है।
आपको login करने के बाद अब ऊपर अच्छे से दिखाई देने वाले मेन्यू में किसी तरह का Payment का विलाप होगा उसको चुनना है।
Payment का विलाप को चुनने के बाद अब आपको Recharge Account को ध्यान से ओपन होगा उसके बाद जिसमे आपको अपना fastag और Tag ID और अपने वाहन के सभी तरह के जानकारी दिखाई देंगे। अब उस fastag के Tag ID के विकल्प को अच्छे से चुनें जिसे आप recharge करना चाहते हैं। इसके बाद Recharge Amount के box में अपना recharge amount डालें।
दोस्तो अब आपको उसके नीचे दिखाए गए ऑप्शन पर payment का ऑप्शन दिखाई देगा जैसे HDFC Bank या ढेर सारे तरह तरह के Credit Card और Other Debit Card या उन सभी में से आपको अपना उस खास option को चुनना है और उस मे दिये गए continue के विकल्प पर क्लिक करना है।
अब दोस्तों आप को उसमें अपनी सभी बैंक डिटेल्स को अच्छे से बाहर करके और जितना भी पेमेंट का रिचार्ज करना है उतना पेमेंट की राशि डाल कर के आप आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं। तो दोस्तों आप कुछ इस तरह से भी अपने fastag का रिचार्ज कर सकते है। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और fastag रिचार्ज करने के नए तरीके के बारे में जानते है।
Paytm account delete कैसे करे? | How to delete Paytm account in hindi
SBI bank के उपयोग कर के Fastag Recharge कैसे करें?

दोस्तो अगर आप अपना Fastag का रिचार्ज SBI bank द्वारा करना चाहते है और अगर आपके पास SBI बैंक का Fastag है तो आप SBI की website से आसानी से अपना SBI Fastag recharge कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:-
दोस्तो सबसे पहले आपको SBI bank Fastag की ओफ्फिसियाल website पर जाना है और अपनी user ID और अपने उस user का password के साथ अच्छे से login करना है। यहाँ पर आप लगभग तीन से चार अलग-अलग तरीकों ला इस्तेमाल कर के login कर सकते हैं और fastag रिचार्ज कर सकते है :-
- User ID
- Wallet के user ID से
- वाहन के Registration Number के मदद से
- Phone Number
दोस्तो इन मे से किसी के मदद से login करने के बाद SBI bank उसमे एक Recharge के ऑप्शन दिखाई देगा उसी पर आपको क्लिक करना है।
दोस्तो हमारे बताये गए सभी तरीके को अच्छे से करने के बाद आपको अगले Step में जा कर के उस मेब अपनी Fastag user ID पर अच्छे से ध्यान दे कर में क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको अपना रीचार्ज के राशि डालने के बाद Enter का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
अब अपना जितना भी recharge amount है उसको ध्यान से enter करें और Recharge Now के दिए गए ऑप्शन पर Click करें। इसके बाद आपको Yes के option पर Click कर देना है।
अब अपनी मन मुताबिक आप का payment option को चुनें और अपने Fastag का recharge अपने हिसाब से करें। तो दोस्तों आप कुछ इस तरह से भी अपने fastag का रिचार्ज कर सकते है। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और fastag रिचार्ज करने के नए तरीके के बारे में जानते है।
Paytm account कैसे बनाएं | How to create Paytm account in Hindi
Canara Bank के उपयोग कर के Fastag Recharge कैसे करें?

दोस्तो अगर आप भी Canara Bank के बैंक से issue किए गए fastag का उपयोग अभी भी कर रहे हैं। तो अगर इसे आप चाहे तो Canara Bank की official website के मदद से अपना fastag का recharge काफी आसानी से कर सकते हैं. दोस्तो इस के अच्छे ढंग से करने के लिए हमारे नीचे दिए गए तरीकों को अच्छे से पढ़ कर follow करें :-
दोस्तो सबसे पहले आप को Canara Bank के Fastag के portal के ऑप्शन पर जाये और उसमे आपको अपना Username ID और दोनों के साथ Password के अच्छे से ध्यान दे कर login करें.
अगर आपके पास login details नहीं है तो आप Individual / Corporate पर क्लिक करके अपना login Credentials तैयार कर सकते हैं.
Canara Bank के Portal पर logging करने के बाद, recharge tab पर क्लिक करें और अपना recharge amount एंटर करें।
दोस्तो इसके बाद आपको Canara Bank के payment mode को ध्यान से चुनना है और उस मे fastag के recharge process को अच्छे से complete करें। अब अपनी मन मुताबिक आपका पेमेंट के ऑप्शन को चुनें और अपने Fastag का रिचार्ज अपने हिसाब से करें।
Mobile phone ke messages or call detail Kaise hack karen? 2022
Bank of Baroda के उपयोग कर के Fastag Recharge कैसे करें?

दोस्तो अगर आप भी Bank of Baroda के बैंक से issue किए गए fastag का उपयोग अभी भी कर रहे हैं। तो अगर इसे आप चाहे तो Bank of Baroda बैंक की official website के मदद से अपना fastag का recharge काफी आसानी से कर सकते हैं. दोस्तो इसके अच्छे ढंग से करने के लिए हमारे नीचे दिए गए तरीकों को अच्छे से पढ़ कर follow करें:-
दोस्तो आपको सबसे पहले Bank of Baroda Fastag portal पर जाएं और menu bar में “Login” पर क्लिक करें उसके बाद।
दोस्तो हमारे बताये गए सभी तरीके को अच्छे से करने के बाद आपको अगले Step में जा कर के उस मेब अपनी Fastag user ID पर अच्छे से ध्यान दे कर में क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको अपना रीचार्ज के राशि डालने के बाद Enter का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
अब अपना जितना भी recharge amount है उसको ध्यान से enter करें और Recharge Now के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको Yes के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
अब अपनी मन मुताबिक आपका payment option को चुनें और अपने Fastag का recharge अपने हिसाब से करें।
Google Pay Account कैसे बनाये? (आसान तरीका 2022)
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा या लेख Fastag क्या होता है और Fastag Recharge कैसे करे Mobile से आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के माध्यम से वह सभी चीजों के बारे में संपूर्ण विस्तार से समझ चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। दोस्तों हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आप को संपूर्ण विस्तार से Fastag क्या होता है और Fastag Recharge कैसे करे Mobile से के बारे में समझाने की कोशिश की है और ।
आप को यह भी बताया है कि आप अलग-अलग बैंकों के साथ अपना Fastag Recharge कैसे कर सकते हैं इन सभी चीजों को हमने पूरे शुरू से स्टेप बाई स्टेप समझाया है। और गाइस आप पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप भी पूरे अंत तक इस लेख को पढ़कर और Fastag के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे और आप खुद से भी हमारे बताए गए सभी तरीकों का उपयोग कर के अब मोबाइल से Fastag Recharge काफी आसानी से कर सकते हैं।
अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि यह पोस्ट Fastag recharge कैसे करे के बारे में जानकारी आप को कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे दोस्तो हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………
2 thoughts on “2022 मे Fastag कैसे Recharge करे Mobile से”