नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम Bank से Loan कैसे ले और Loan क्या होता है और इसकी कितने प्रकार होते है के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से जानने वाले हैं। दोस्तों आपको तो मालूम ही होगा कि पैसे का महत्व हमारे जीवन में कितना होता है ।
हम यह मान सकते हैं कि पैसे से खुशी तो नहीं खरीदी जा सकती मगर खुशी देने वाली हर एक चीज खरीदी जा सकती है अगर आपके पास पैसा है तो आप अपने मन के हिसाब से कोई भी काम कर सकते हैं और जिससे आपको खुशी मिलता है उस सामान को खरीद सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं। दोस्तों हर एक व्यक्ति चाहता है कि अपने जीवन में वह काफी ज्यादा पैसा कमा पाया और अपनी खुशियां को पूरी कर पाए मगर कभी-कभी ऐसा होता है,
कि उन की सैलरी के हिसाब से या उनके महीने के खर्च के हिसाब से उनकी पेमेंट नहीं हो पाती है और वह अपने खुशी पाने जितना पैसा नहीं कमा पाते हैं। दोस्तों हर एक व्यक्ति को अपनी खुशी पाने के लिए पैसा कमाना पड़ता है। मगर किसी के पास अभी पैसे की जरूरत होती है और उसके पास पैसे नहीं होते हैं तो वह आमतौर पर लोन का सहारा लेता है यानी कि किसी से ऋण लेता है दोस्तों अगर आपको कोई भी चीज खरीदना है।
जैसे कि आपको एक कार लेना है या आपको बाइक लेना है या आपको अपनी पत्नी के लिए सोने के आभूषण लेने हैं और आपके पास पैसे नहीं है तो आप बैंक से इसके लिए लोन ले सकते हैं और उस लोन को धीरे-धीरे करके चुका सकते हैं । मगर कई सारे लोग ऐसे भी होते हैं कि उन्हें पैसे की जरूरत होती है और उन्हें मालूम ही नहीं होता है कि वह बैंक से कर्ज यानी कि लोन ले कर के अपने अभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं,
और उस कर्ज को धीरे-धीरे करके चुका सकते हैं और उनका सवाल हमेशा यही रहता है कि आखिर बैंक से लोन कैसे लिया जाता है क्या हम बैंक से लोन ले सकते हैं बैंक से लोन लेने के लिए किस तरीके का आवेदन करना पड़ता है बैंक से लोन लेना पॉसिबल है या नहीं बैंक से लोन लेने के लिए किन-किन जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और बैंक से लोन लेना आसान है,या नहीं और लोन क्या होता है
और लोन कितने प्रकार के होते हैं इन्हीं सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और इस लेख में आपको बैंक से लोन लेने की सभी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप करके बताया है अगर आप सच में बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े तभी आपको मेरा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देर किए हुए
Flipkart Se Paise Kaise Kamaye | How to earn money from flipkart in hindi 2022
Bank से Loan लेने का तरीका ?

दोस्तों हमने इस टॉपिक में आपको कुछ ऐसे तरीका बताया है जिसके मदद से आप अपने बैंक में लोन ले सकते हैं और उस लोन का कुछ उपयोग कर सकते हैं तो चलिए उन्हें जान लेते हैं मगर उससे पहले आपको जान लेना चाहिए कि लोन कितने प्रकार के होते हैं यहां तो हमने कुछ लोन का नाम बता दिया है मगर नीचे के टॉपिक में हमने अच्छे से बताया है कि कौन सा लोन कैसे काम करता है तो चलिए उन्हें भी देख लेते हैं।
- Personal loan
- Gold loan
- Property loan
- Shares loan
दोस्तों आप हमारे बताए गए 5 तरीकों का इस्तेमाल करके काफी आसानी से किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं तो चलिए इन तरीके को अच्छे से जान लेते हैं और समझ लेते हैं।
अपनी जरूरतों का निर्धारण करें
दोस्तों क्या आप को मालूम है कि किसी भी लोन को लेने से पहले आप का यह निर्णय करना बहुत ही जरूरी है कि आप किस चीज के उपयोग के लिए लोन लेना चाहते हैं। गाइस क्या आप घर का मरम्मत कर रहे हैं या फिर आप Car के लिए लोन लेना चाहते हैं यह निर्णय करने के बाद आप के लिए सही Ammount में Loan लेने में आसानी होगी।
अपनी योग्यता Change करे।
जब आप यह जान लेते हैं आप को कितने Amount में Loan लेना है। उस के बाद आप को अपनी योग्यता जांचना बहुत ही जरूरी है।
दोस्तों आप मान लीजिए आप अपने Bank से personal loan लेना चाहते हैं, तो बैंक लोन लेने से पूर्व आप का credit score आप की आय, उम्र, रोजगार जैसे इत्यादि चीज़े भी चेक करता है अगर आप Loan के लिए पूरे तरह से समर्थ होते हैं तभी आप bank की ओर से loan ले सकते है।
अपनी EMI देखें
गाइस आप अपनी EMI जरूर Check करें, लोन चुकाने के लिए आप को कितनी मासिक किस्त चुकानी है। और इस के साथ ही साथ ईस बात का भी ध्यान दें जिस दर पर आप किस्त चुका सकते हैं वही EMI प्लान को बन्द करें।
ATM Se Paise Kaise Nikale? Step by Step Guide 2022
Approach करें
दोस्तों अब आप चौथी स्टेप में आप को Bank से Loan लेने के लिए उन्हें Approach करना होगा। आप अलग-अलग तरीकों से किसी Bank से लोन ले सकते है, आप Bank शाखा में जा सकते हैं या फिर आप net banking या Bank की Applications के माध्यम से भी online loan काफी आसानी से ले सकते है।
जरूरी दस्तावेज को जमा करे
दोस्तों लोन लेने की सभी फॉर्मेलिटी पूरा हो जाने पर आपको अंत में अपने सभी जरूरी दस्तावेज को बैंक वालों को दिखा करके जमा करना होता है क्योंकि उस बैंक में आपकी निजी जानकारी होती है ।
ताकि उन लोगों के पास आपका जानकारी अच्छे से पहुंच जाए और वह लोग आपके बारे में जान सके कि आप उन का पैसा दे पाओगे या नहीं यह सब प्रक्रिया के बाद ही आप को loan दिया जाएगा हम आप को नीचे में यह भी बताएंगे कि आखिर कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज हैं जिन की मदद से आप लोग ले पाएंगे तो चलिए अपने टॉपिक की ओर बढ़ते हैं
Online Bank से Loan कैसे ले (How to take Loan Online from bank in hindi)
दोस्तों हम लोग आपको नीचे में ऑनलाइन बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया को बताएंगे क्योंकि यह प्रक्रिया मेरे हिसाब से काफी अच्छी रहती है अगर आप ऑफलाइन बैंक में जाकर के लोन लेते हैं तो आपको काफी ज्यादा दौड़-धूप करना पड़ेगा और आपके लोन मिलने में कितना समय लगेगा यह कोई ठीक नहीं है तो आप इस ऑनलाइन लोन लेने की प्रक्रिया को अपना करके कहीं भी काफी आसानी से लोन ले सकते हैं उन्हें जान लेते हैं।
ATM का Pin Number जाने या बचाये | How to make ATM pin number in Hindi
SBI Bank में Online Loan कैसे ले

दोस्तों इस टॉपिक की मदद से हम जाने वाले हैं कि आप एसबीआई बैंक की मदद से ऑनलाइन घर बैठे लोन कैसे ले सकते हैं तो चलिए इस टॉपिक को शुरू कर देते हैं और इस प्रक्रिया को अच्छे से समझ लेते हैं। हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि देश का सब से बड़ा Bank SBI अप ने सभी ग्राहकों को घर बैठे अपने mobile से SBI का pre-approved personal loan लेने की सुविधा देता है।
➤ SBI का कोई भी customer यदि एलिजिबल (Eligible) है तो इस लोन को 5 minute से भी कम समय में ले सकता है। लोन लेने के लिए आपको शारीरिक तौर पर Bank की शाखा में जाने की भी आवश्यकता नहीं हालांकि यह लोन कुछ चुनिंदा customer को SBI द्वारा मिलता है।
➤ SBI bank से loan लेने के लिए सबसे पहले आप को यह Loan लेने के लिए सबसे पहले अपने Mobile में Yono SBI app को Download करना होगा।
➤ दोस्तों आप इसे एसबीआई बैंक के आपको प्ले स्टोर से काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि यह ऐप प्ले स्टोर पर भी मौजूद है वहां जाकर के आप Yono SBI app search कर के इस ऐप को डाउनलोड कर ले।
➤ उस के बाद इस app में Log in करना होगा
➤ अब आप की Skrin पर इस Loan को प्राप्त करने हेतु Avail now का Option दिखाई देगा।
➤ इस Option पर Click करने के बाद आप को Loan की राशि और वह समय अवधि select करनी होगी जितने समय में आप इस Loan को चुकाएंगे। और इस तरह आप बड़ी आसानी से Android SBI personal loan प्राप्त कर सकते हैं।
➤ दोस्तों क्या आप को मालूम है कि देश में Crona यानी कि covid-19 महामारी के चलते lockdown के दौरान इस Loan का फायदा अनेक customer ने उठाया क्योंकि इसमें processing fees भी कम है साथ ही इसमें interest loan भी मिल जाता है।
➤ और इस तरह न सिर्फ आप SBI यानी कि State Bank of India बल्कि आप जिस भी Bank के customer हैं उस बैंक की यदि कोई नई लोन स्कीम आई है जो आपको फायदेमंद लगती है, तो आप उसका फायदा online loan के लिए आप उसकी website या फिर App का उपयोग कर सकते हैं।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं तो चलिए दोस्तों अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ कर थोड़ा यह भी जान लेते हैं कि लोन क्या होता है और लोन के कितने प्रकार होते हैं।
ATM का Pin Number जाने या बचाये | How to make ATM pin number in Hindi
Bank Loan क्या है (What is Bank Loan in hindi)

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Loan क्या होता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की एक Loan तब होता है जब कोई भी ब्यक्ति बैंक,किसी बड़े आदमी, मित्र, या किसी बेहतर तरह के वित्तीय संस्था से किसी भी वजह से भविष्य में मूलधन के साथ-साथ,
उस पैसा का interest के साथ ही उस पैसे को वापस करने के आश्वासन के साथ काफी ज्यादा वित्त प्राप्त करता है। दोस्तों यह मूलधन उधार ली गई किसी तरह के राशि है, और दोस्तो ब्याज ऋण प्राप्त करने पर लगने वाला सभी तरह के शुल्क है। इस बात को ध्यान में मढे नजर रखते हुए यह किसी भी ऋण दाता आपको काफी तरह तरह के ऋण सुविधा को आप के सामने प्रदान कर के उस पैसों की जोखिम उठाते हैं,
और इस डर से भी कि आप उसे अच्छे तरह से मूल को चुकाने की स्थिति में नहीं हैं, उन्हें काफी बेहतर तरह के interest के रूप में एक किसी तरह के राशि चार्ज कर के उस पैसे की नुकसान की रक्षा करनी भी करनी हिती है । दोस्तो आम तौर पर ज्यादातर ऋण यानी कि Loan को बेहतरीन तरह के सुरक्षित या उस पैसों की असुरक्षित के रूप में ध्यान दे कर वर्गीकृत किया जाता है।
दोस्तों क्या आप को पता है कि सुरक्षित ऋण के लिए आपको अच्छे ऋण को संपार्श्विक के रूप में एक खास कार,बाइक ,सोने का गहना घर जैसी काफी सारे संपत्ति का वादा करने की भी जरूरी होती है गाइस यदि ढेर सारे उधारकर्ता को चूक करता है, या Loan नहीं चुकाता है।
दोस्तों इस तरह के काफी सारे मामले में, किसी भी ऋण दाता को उनके संपत्ति यानी जिन्होंने loan नही देने के वजाए उनके किसी भी तरह के कब्जा मिल जाता है। और दोस्तो असुरक्षित ऋण काफी समांगे जाते हैं, फिर भी कई तरह के कम आम हैं। यदि ढेर सारे उधारकर्ता एक इस तरह दे असुरक्षित ऋण का भुगतान किसी भी तरह से करने में लोग विफल रहता है, तो Loan दाता उस loan के वजाए लेबदले में कुछ भी नहीं ले सकता है।
Loan के कितने प्रकार होते है? ( Types of loan in hindi )
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Loan का कितना प्रकार होता हैं तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की अगर आप Loan के प्रकार के बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आप को सरल शब्दों में बता दूं कि Loan के प्रकार बहुत सारे होते हैं ।
हमारे देश भारत में कुछ ऐसे famous loan के प्रकार हैं जो काफी प्रचलित है तो हम इस टॉपिक में उन्हीं के बारे में पूरे विस्तार से समझने वाले हैं और उन पर विचार विमर्श भी करेंगे तो चलिए जानते हैं Loan के प्रकार के बारे में संपूर्ण जानकारी।
Demat Account क्या है और Demat Account के कितने प्रकार होते है ?
तरह तरह के loan का प्रकार (Different types of loan in hindi)

1. ( व्यक्तिगत ऋण ) Personal loan

दोस्तो क्या आप को पता है कि आमतौर पर अधिकांश तरह तरह के सभी Bank लगभग अपने सभी customer को एक बेहतर तरह से व्यक्तिगत Loan प्रदान करते हैं और थोड़ा मोड धन का इस्तेमाल किसी भी तरह के आम खर्च के लिए किया जा सकता है। जैसे की दोस्तो आपको अपनी electricity bill का भुगतान करना या या किसी को पाऊस देना या TV खरीदना इत्यादि । गाइस क्या आप जैमआम तौर पर, ये सभी तरह के loan असुरक्षित लोन होते हैं।
गाइस आप को शायद ही मालूम होगा कि पर्सनल लोन यानी व्यक्तिगत लोग loan को मंज़ूरी देने से पहले आपसे जूसी और लोन दाता या बैंक को कुछ थोड़े बहुत जरुरी दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है जैसे कि आपको सभी संपत्ति का प्रमाण, आप का आय का प्रमाण और आप का आधार आदि। गाइस आप को उस कर्जदार के पास आपकी सभी कर्ज चुकाने के लिए पर्याप्त ची नसंपत्ति या आय होनी बिल कुल जरूरत है ।
क्या आप जानते है कि किसी भी तरह का व्यक्तिगत लोन के ढेर सारे मामले में, उस की Aplly की लंबाई तकरीबन 2 या 5 पृष्ठ है। गाइस उधारकर्ता को कुछ दिनों या थोड़ी मोड़ी दिन के भीतर लोन के इनकार या उसके पास का अनुमोदन के बारे में काफी अच्छे तरह से पता चल जाता है। मेरे हिसाब से आपको यह बात याद रखना चाहिए कि इस तरह से लोन से जुड़ी उस पैसा का ब्याज दर अधिक भी हो सकती है और कभी कभी ।
इन लोनो का कार्यकाल इतना आमतौर पर ज्यादा लंबा भी नहीं होता है। इसलिए, यदि आप किसी तरह का बड़ी राशि को उधार पर लेते हैं, दोस्तो तो आपके इन सभी कामो के लिए वो अपने सभी वित्त की ठीक से काफी बेहतरीन तरह का योजना बनाए की बिना चुकाना मुश्किल भी सकता है। दोस्तो जब आप किसी तरह के खास छोटी मोटी राशि का लोन अगर आप लेना चाहते हैं और इस loan को जल्द से जल्द चुकाना भी चाहते हैं तो गाइस पर्सनल के बहुत मददगार साबित भी हो सकता है।
2. Education loan (एजुकेशन लोन )

दोस्तों क्या आपको मालूम है कि एजुकेशन लोन का प्रमुख उद्देश्य क्या होता है अगर आपका जवाब नहीं है तो मैं आपको बता दूं कि आमतौर पर एजुकेशन लोन का मतलब और उद्देश्य होता है कि कॉलेज और गरीब छात्रों को उनकी आवश्यकताओं को अच्छे से पूरा करना।
दोस्तों हमारे हमारे देश भारत में कई सारे ऐसे छात्र हैं जिनके पास पढ़ने के लिए पैसा नहीं है और उन्हें स्कूल में फीस देने के लिए भी पैसा नहीं है इसीलिए सरकार ने इन सभी लोगों के लिए एजुकेशन लोन का व्यवस्था किया है यह सारे लोग एजुकेशन लोन लोन के मदद से काफी ज्यादा विकास कर पाएंगे जो लोग पहले से ही पढ़ने में अच्छा रहते हैं उनको अप्लाई करने के बाद झट से एजुकेशन लोन मिल जाता है।
और यह एजुकेशन लोग उन लोगों को भी आसानी से मिल जाता है जिनके पास उनके करीबी रिश्तेदार कोई भी नहीं होते हैं वह बिल्कुल अनाथ होते हैं और पढ़ने में अच्छे होते हैं तो उनके आगे के पढ़ाई के लिए सरकार काफी आसानी से एजुकेशन लोन दे देती है। इस तरह से कोई सारे छात्र अपने आगे की पढ़ाई पूरी कर पाते हैं।
2022 मे Fastag कैसे Recharge करे Mobile से
3. कार लोन ( Car loan )

दोस्तों अगर आपको मालूम नहीं है तो मैं आपको बता दूं कि कार लोन आमतौर पर कार खरीदने के लिए मिलता है ढेर सारे लोग इसके लिए तरह-तरह से अप्लाई करते हैं ताकि वह कार लोन को प्राप्त कर सके और अपने घर में एक नया कार ला सके दोस्तों ढेर सारे लोग कार लोन के मदद से अपना कार खरीद लेते हैं।
और वह कार लोन को काफी अच्छी तरह से अप्लाई करते हैं तभी उनको कम ब्याज वाले कार लोन आसानी से मिल जाते हैं। दोस्तों कार लोन को लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर इसमें काफी अहम रोल निभाता है अगर आप का क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा खासा है तो आप एक ही झटके में कार लोन ले सकते हैं।
मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं कि अगर कार लोन लेने के बाद उसके किस्तों को भरने में आप असफल रहते हैं तो आपकी कार आपसे वापस ले लिया जाएगी और उस बच्चे खुचे लोन की आपसे वसूली की जाएगी। दोस्तों क्या आप जानते हैं कि कार लोन एक सुरक्षित लोन है ढेर सारे लोग इसका काफी बेहतरीन तरह से लाभ उठाते हैं तो आप भी कार लोन ले सकते हैं।

अधिकांश उधारदाताओं द्वारा अपने घर के नवाचार लोन की पेशकश की जाती है। इनका लाभ मौजूदा आवासीय संपत्ति के नवीनीकरण, मरम्मत या सुधार से संबंधित लगभग सभी तरह के खर्चों को बेहतरीन तरह से पूरा करने के लिए लिया जा सकता है। लोन दाता के आधार पर, होम रेनोवेशन लोन के साथ आप जो कर सकते हैं, उसमें बहुत लचीलापन है।
आप इसका उपयोग उत्पादों को खरीदने या सेवाओं के लिए भुगतान करने के लिए कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप इसका उपयोग किसी ठेकेदार, वास्तुकार, या आंतरिक सज्जाकार की सेवाओं के भुगतान के लिए कर सकते हैं। आप इसका उपयोग फर्नीचर, साज-सामान, या घरेलू उपकरण जैसे रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर आदि खरीदने के लिए भी कर सकते हैं। इसका उपयोग पेंटिंग, बढ़ईगीरी या चिनाई के काम के लिए भी किया जा सकता है।
Digital Signature क्या हैं और Digital Signature कैसे काम करता है ?
5. Small business loans, (लघु व्यवसाय loan)

गाइस अगर आपको मालूम नहीं है तो मैं बता दूं की व्यावसायिक लोन आमतौर पर किसी भी मध्यम स्तर के बिजनेस को खोलने के लिए दिया जाता है। दोस्तों अगर हम इस लोन के संपूर्ण उद्देश्य के बारे में जाने तो इसके बहुत सारे उद्देश्य हो सकते हैं।
आप इस लोन का उपयोग तरह तरह के चीज़ों के लिए कर सकते है जैसे इनमें से कुछ में उपकरण की खरीद, इन्वेंट्री खरीदना, कर्मचारियों के वेतन का भुगतान, प्रशासनिक खर्चों को पूरा करना, विपणन व्यय, व्यावसायिक लोन का भुगतान, या यहां तक कि एक नई शाखा खोलने या फ्रेंचाइजी लेने के लिए शामिल हो सकते हैं।
इन सभी चीजों को करने के लिए आप व्यावसायिक लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।अगर हम इस लोन के प्रमुख बाते के बारे में बात करें तो इसको जो लोग छोटे स्तर पर होते हैं और वह अपना बिजनेस खोलना चाहते हैं और वह खोल नहीं पाते हैं तो यह उनके लिए होता है ताकि वह इस लोन का इस्तेमाल करके अपना छोटा-मोटा व्यवसाय खोल सके और उसे आगे तक ले जाएं।
Netflix क्या है और Netflix का उपयोग किस तरह से किया जाता है ?
6. Payday लोन

दोस्तों जैसा कि हमने ऊपर सभी लोनो के बारे में समझा कि वह लोन किस के लिए होते हैं। गाइस बिलकुल ठीक उसी तरह से Pay day लोन को अधिकांश रूप से वेतन लोन भी कहा जाता है। गाइस यह आम तौर पर असुरक्षित अल्पकालिक लोन हैं। जिनके लिए उन के सभी तरह के ग्राहक को एक बेहतरीन तरह के स्थिर आय के साथ ही साथ उन्हें यह भी नियोजित करने की काफी ज्यादा आवश्यकता होती है।
उनके पास अधिसंश रूप से बेहतर और थोड़ा मोड़ा उच्च ब्याज दरें होती हैं। यह पूरी तरह से उस आवेदक के बेहतरीन क्रेडिट प्रोफाइल, और उनके उम्र और उनका शालिना आय पर काफी अच्छे तरह से आधारित है। आवश्यक इन सभी दस्तावेज के मदद से वेतन विवरण और आय के अन्य प्रमाण होंगे। तभी आप इसे लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे और आप इन से लोन का लुफ्त आसानी से उठा पाएंगे।
गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए? | How to earn money by playing games
7. Cash Advance, ( नकद अग्रिम )

गाइस क्या आपको मालूम है कि इस तरह का क्रेडिट कार्ड और तरह तरह के मस्टर्ड कार्ड को जारीकर्ताओं के द्वारा इसे बेहतर तरीका से पेश किए जाते हैं और क्रेडिट कार्ड और अन्य कार्ड के उपयोगकर्ताओं और यूज़र्स को क्रेडिट कार्ड या अन्य कार्ड का
उपयोग करके किसी कंपनी का एटीएम मशीन से उस नकदी निकालने की अनुमति काफी बेहतरीन तरीका से देते हैं। दोस्तो इसी तरह से क्रेडिट कार्ड या अन्य से जितनी नकदी यानी कैश निकाली जा सकती है, वह दोस्तो उपलब्ध क्रेडिट और अन्य किसी कार्ड के सीमा पर निर्भर करेगी।
नकद को ब्याज के साथ वापस भुगतान करना पड़ता है, जिसकी गणना अधिकांश रूप से उस दिन से ही की जाती है जब कोई आदमी इस नकदी वापस ले ली गई हो। नकद लोन से जुड़े अन्य तरह के शुल्क भी हैं, जैसे आप किसी भी नकद लोन शुल्क और एटीएम या बैंक के शुल्क भी है दोस्तो आप कुछ इस तरीका से नकद अग्रिम का इस्तेमाल कर सकते है।
8. Agriculture loan, ( कृषि ऋण )

दोस्तों जैसे कि हमने ऊपर सभी के लोगों के बारे में जाना कि उसका इस्तेमाल उसके किसी चीज के लिए किया जाता है उसी तरह से कृषि लोन का उपयोग आमतौर पर किसानों को उनकी दैनिक या सामान्य कृषि आवश्यकताओं के खर्चों को पूरा करने के लिए प्रदान किए जाते हैं।
दोस्तों इस लोन को देने का प्रमुख उद्देश्य यह है कि काफी गरीब किसान है जो खेती करना चाहते हैं पर वह पैसे की तंगी के चलते खेती नहीं कर पाते हैं तो वह इस लोन के मदद से किसी का जमीन लीज पर लेकर काफी अच्छा पैदावार करके उसे बेचकर लोन को आदा करके कुछ पूंजी अपने लिए बचा कर भी रख सकते हैं और वह अपना खर्चा खुद चला सकते हैं।
आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि जब किसान की फसल किसी कारणवश खराब हो जाती है और वह लोन के लिए अपना पूंजी जमा नहीं कर पाते हैं तो इस मामले में सरकार उनको काफी छूट भी देती है ताकि वह फिर से हिम्मत ना हारे और अपने कृषि को बरकरार रखे।
ढेर सारे किसान इस लोन के मदद से काफी अच्छा विकास कर रहे हैं और वह इस लोन को भी पूरी तरह से अदा कर दे रहे हैं।
NIFTY क्या है और NIFTY कैसे बढ़ता और घटता है और इसके फायदे क्या है ?
9. Gold loan, ( गोल्ड लोन )

दोस्तों क्या आपको पता है कि गोल्ड लोन का उपयोग किस तरह से किया जाता है तो मैं आपको बता दूं कि गोल्ड लोन का उपयोग आमतौर पर इस चीज के आवश्यकताओं, जैसे की शिक्षा, नए दुकान, चिकित्सा आपात स्थिति, कृषि व्यय, व्यवसाय विस्तार, आदि तरह के कई सारे कारणों को पूरा करने के लिए और किसी जरूरी काम मे नकद जुटाने के लिए भी किया जा सकता है।
आपको शायद ही मालूम होगा कि सोने के खिलाफ एक बेहतरीन तरह का एक सुरक्षित लोन माना जाता है। दोस्तों अपने सोने पर लोन लेने पर आप की सोने की काफी ज्यादा सुरक्षा भी किया जाता है और उसी सोने को बाजार के दाम के हिसाब से आपको उसका पूरा पैसा भी दे दिया जाता है। अगर आप भविष्य में उसे सोने को आप लेना चाहते हैं तो आप बाजार के दाम के हिसाब से उसे पैसा देकर अपने सोने को आराम से ले सकते हैं बिना किसी दिक्कत के
दोस्तों क्या आपको पता है कि आजकल के ढेर सारे लोग गोल्ड लोन में काफी ज्यादा अच्छा खासा रूप में इन्वेस्ट कर रहे हैं।
BPO क्या होता है और BPO के फायदे क्या क्या है ?
10. Home loan ( होम लोन )

दोस्तों अगर आप किसी तरह का बेहतरीन घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप होम लोन के लिए काफी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं और होम लोन से काफी अच्छा खासा पैसा भी ले सकते हैं।
यह आपको ढेर सारे अलग अलग तरह के वित्तीय सहायता को प्रदान करता है और यह लोन आपके अपने और किसी बजी अन्य ढेर सारे प्रियजनों के लिए घर या जमीन खरीदने में काफी हद तक मदद करता है। दोस्तो इस तरह के लोन अधिकांश रूप से थोड़ी बहुत लंबी अवधि जैसे (22 वर्ष से 32 वर्ष) के साथ ही आते हैं।
क्या आप जानते है को भारत के कुछ बेहतरीन तरह के शीर्ष बैंकों के द्वारा ही आप अपने होम लोन के साथ ही साथ अभी के दी जाने वाली दरें लगभग 8.35 % से अच्छे तरह से शुरू होती हैं। लोन दाता के द्वारा किसी भी तरह के लोन अनुरोध को उनके मंजूरी के हिसाब से देने से पहले आपके उनकी क्रेडिट स्कोर को ध्यान के और बेहतर तरीके से जांच की जाती है। गाइस यदि आपका यानी खुद का क्रेडिट स्कोर उतना अच्छा नही है,
तो इस बात की उतना ज्यादा अच्छा संभावना है कि आप अपने बेहतर तरीके का होम लोन के साथ ही साथ उस लोन का कम ब्याज दरों का बहुत तरह से आनंद ले सकेंगे। दोस्तों अगर आपको मालूम नहीं है तो मैं बता दूं कि होम लोन अधिकांश घर खरीदने के लिए ही मिल जाता है लेकिन आप इसका उपयोग घर खरीदने जमीन खरीदने और तरह-तरह में उपयोग कर सकते हैं।
11. बीमा योजनाओं पर loan
गाइस यदि आप की बीमा योजना Loan के लिए बेहतर तरह का पात्र है, तो आप अपने किसी जान पहचान के बीमाकर्ता के मदद से लोन राशि का लाभ काफी बेहतरीन ढंग से उठा सकते हैं। आप बीमा के लिए किसी भी तरह से Invest को संपार्श्विक के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। गाइस आम तौर पर, क्या आपको पता है कि बीमा Policy की शुरुआत से ही मतलब उस के बाद लोन नहीं लिया जा सकता है। इस योजना में आपको लगभग 3 से 4 साल के बाद, आप बीमा के बदले Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
12. सावधि जमा पर loan
दोस्तो सावधि जमा पर loan यह एक प्रकार का काफी बेहतरीन लोगो है जिस में आप की सावधि जमा संपार्श्विक होती है। उदाहरण के लिए, यदि आपके पास Bank में लगभग 20 लाख रुपये की सावधि जमा है, तो आप 16 लाख रुपये तक का लोन आप काफी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, दोस्तो आम तौर पर आप इस तरह के लोन से जुड़ी उसी के ब्याज दर आम तौर पर उस सावधि जमा दर से अधिक होती है।
Paytm account कैसे बनाएं | How to create Paytm account in Hindi
13. Mutual Fund और शेयरों पर loan

कुछ लोन दाता आपके Mutual Fund मूल्य और Share बेहतर तरह के मूल्य पर लोन को अच्छे से प्रदान करते हैं। हालाँकि, आप इस कुछ इस प्रकार के लोनो के तहत एक काफी बड़ी मात्रा में उधार नहीं ले पाएंगे।
14. Two-Wheeler Loans,(टू-व्हीलर लोन)

दोस्तों आज के युग में दोपहिया वाहन (two wheeler) काफी महत्वपूर्ण हो चुके होंगे आपको तो मालूम ही होगा कि चाहे वह लंबी दूरी तय करना है वह या छोटी दूरी तय करना हो यह Two wheeler vehicle हमें हरदम साथ देते हैं। कई सारे लोग ऐसे भी हैं जिन के पास दो पहिया वाहन खरीदने के लिए पैसे नहीं होते हैं तो वह लोन के लिए Apply कर सकते हैं और इस लोन के मदद से अपना दो पहिया वाहन खरीद कर उसका लाभ भी उठा सकते हैं। इस टू व्हीलर लोन को Apply करना काफी आसान है ढेर सारे लोगों ने इसका लाभ भी उठाया है ।
मैं आप को आप के जानकारी के लिए बता दूं कि जैसे हम लोगों ने कार के बारे में समझा कि कार लोन कार खरीदने के लिए मिलता है उसी तरह से two wheeler vehicle loan दो पहिया वाहन खरीदने के लिए मिलता है मगर आप इसका उपयोग किसी भी चीज में कर सकते हैं। अगर दोस्तों आप लोन लेने के बाद इसके किस्त को भरने में असफल रहे यहां से किसी कारणवश इसका किस नहीं भरा पाया तो बीमाकर्ता के द्वारा आपका दो पहिया वाहन जप्त कर लिया जाएगा और आप से बचे कुचे राशि की वसूली की जाएगी।
Sensex क्या होता है और Sensex कैसे बनता है ?
[ Conclusion , निष्कर्ष ]
दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख Bank से Loan कैसे ले और Loan क्या होता है और इस की कितने प्रकार होते है पर लेख आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। हम ने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग कर के आप को Bank से Loan कैसे ले से जुड़ी सभी जानकारी को देने की कोशिश की है क्योंकि हमें मालूम है कि कई सारे लोग ऐसे भी हैं।
जिनको इस के बारे में मालूम नही होता है और उनका सवाल होता है कि आखिर बैंक से लोन कैसे लिया जाता है क्या हम बैंक से लोन ले सकते हैं बैंक से लोन लेने के लिए किस तरीके का आवेदन करना पड़ता है बैंक से लोन लेना पॉसिबल है या नहीं बैंक से लोन लेने के लिए किन-किन जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और बैंक से लोन लेना आसान है,या नहीं और लोन क्या होता है, और लोन कितने प्रकार के होते हैं। इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है
और इस लेख में Bank से Loan कैसे ले से जुड़ी सभी जानकारी को स्टेप बाई स्टेप लिख कर के आप को बताने की कोसिस की है। आप सभी दोस्तों पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और Bank से Loan कैसे ले से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी
तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि Bank से Loan कैसे ले और Loan क्या होता है और इसकी कितने प्रकार होते है पर यह पोस्ट कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमारा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………
Paytm account कैसे बनाएं | How to create Paytm account in Hindi