नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम Barcode क्या है और कैसे काम करता है और Barcode कैसे बनाया जाता है के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से जानने वाले हैं। जब कभी भी अगर आप किसी मॉल या कोई भी छोटे मोटे दुकान गए होंगे और अगर कोई सामान ख़रीदा होगा तो आपके के नज़र में कुछ सीधी lines काली काली जरुर आया होगा।
आप का नजर तो एक बार भी जरूर गया होगा उसे काली लाइन पर मगर आपको मालूम नहीं है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उसी को बारकोड कहा जाता है और वही बारकोड होता है दोस्तों पहले के अनुसार जमाना काफी ज्यादा बदल चुका है और पहले के युग से यह जवाना काफी तेज के साथ साथ आगे की ओर भी बढ़ रहा है।
क्योंकि लोग अब काफी आसानी की जिंदगी जी रहे हैं अगर आप किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट लेने जाते हैं और उस प्रोडक्ट के पीछे यह बारकोड होता है तो आप उस प्रोडक्ट को स्कैन करके अपने मोबाइल में ही पता लगा सकते हैं कि उसकी प्राइस कितनी है उस की कीमत कितनी है उस की डेट ऑफ एक्सपायरी कब है।
मतलब उस से जुड़ी सभी जानकारी आप चंद मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं और दोस्तों क्या आप को मस्लिम आज भी कई सारे ऐसे लोग हैं जो इस के बारे में तनिक भी नहीं जानते हैं और वह जानना चाहते हैं कि आंखें बारकोड क्या होता है और बारकोड किस तरह से काम करता है और बारकोड का इतिहास क्या रहा है और बारकोड को कैसे बनाया जाता है और बारकोड उपयोग करने के फायदे क्या क्या है और बारकोड में अपना अकाउंट नंबर कैसे जोड़ सकते हैं।
इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और आप को बारकोड से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोसिस किया है। अगर आप सच में बारकोड से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े तभी आप को मेरा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।
Fluxion Attack क्या है और Fluxion Attack के मदद से Wi Fi का Password Hack कैसे करे ?
बारकोड क्या हैं (What Is Bar Code In Hindi)

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर बारकोड क्या हैं तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की आपने दैनिक जीवन के उत्पादों जैसे साबुन, बिस्कुट, तेल, क्रीम, आदि खाद्य सामग्री तथा अन्य उत्पादों के पैकेट या किसी भी चीज़ डब्बे के बाहर कुछ रंगीन या काली-काली प्रिंटेड लाइन जरूर गौर की होंगी.
गाइस क्या आप को मालूम है कि इन लाइन को ही तकनीकी भाषा मे (Barcode) बारकोड कहा जाता है। यह बारकोड दिखने में काफी छोटे होते हैं. परन्तु इन्हें Scan कर किसी उत्पाद से जुड़ी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारी और उस के बारे मे प्राप्त की जा सकती है। Barcode में किसी उत्पाद के मूल्य, मात्रा, company के बारे में जानकारी होती हैं.
इस के अलावा company द्वारा barcode की मदद से उत्पादों के बचे stock की आसानी से गणना तथा product की tracking सरलता पूर्वक की जाती है। यह Barcode दुनिया भर में किसी प्रोडक्ट पर समान होता है अर्थात बिस्कुट के पैकेट में उपलब्ध Barcode जो भारत मे दिखाई देता है वही Barcode उस पैकेट का दुनिया-भर के अन्य देशों में मौजूद होता है.
Barcode को पढ़ने के लिए बारकोड स्कैनर (Barcode Scanner) का उपयोग होता है जिसे “प्राइस स्कैनर”भी कहा जाता है। दोस्तों हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि शुरुवाती दौर में Barcode में काली लाइन के पैटर्न मौजूद थे जिसे केवल ऑप्टिकल स्कैनर (Optical scanner) की मदद से पढ़ा जा सकता था परन्तु समय के साथ Technology में हुए बहुत सारे परिवर्तन से इनके आकार तथा आकृति में बदलाव आया तथा अब इन्हें किसी smartphone की सहायता से भी पढ़ा जा सकता है।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से बारकोड होता है और अब तो लोग बारकोड पर इतना विश्वास करने लगे हैं क्योंकि अगर कोई भी कंपनी असली होती है और उसके प्रोडक्ट में क्वालिटी होती है तो वह अपने प्रोडक्ट के पीछे बारकोड जरूर देती है अगर कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट के पीछे बारकोड नहीं देती है तो लोग उसे फेंक समझते हैं और उसका प्रोडक्ट भी शायद इस्तेमाल करते हैं क्योंकि rear case में ऐसा होता है कि लोग बारकोड ना देखे हुए भी इस्तेमाल कर लेते हैं किसी भी प्रोडक्ट को तो दोस्तों चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और बारकोड से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
100+ Cool Instagram Captions For Boys & Girls In Hindi
Barcode का इतिहास (History of Barcode in Hindi)

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Barcode का इतिहास क्या रहा हैं तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की
बारकोड का इतिहास काफी लम्बा के साथ साथ बड़ा रोचक भी है। क्या आप को मालूम है कि इस का आज से तकरीबन 70 साल पहले आविस्कर यानी कि invention हो चूका है।
जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बदल रही है वैसे वैसे इस में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। हमारे scientist ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की सोच रहे है की इस मसीन readeable code में देने को। गाइस अगर आप इस के पीछे की कहानी के बारे में हम बात करें तो आप को ये जन के बड़ा हैरानी होगा की इस का आविस्कर वर्ष 1949 में किसी समुद्र तट के निकट यानी कि पास में ही हुआ था।
हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि जब (Joseph Woodland) जोसफ वुडलैंड जो की एक (Mechanical Engineer) मेकैनिकल इंजीनियर थे। उन्होंने ड्रेसेल यूनिवर्सिटी (Drexel University) में सब से पहले कुछ parallel lines को बनाया जो की Morse Code से बहुत जयदा मिलता झूलता था। उन के एक दोस्त थे जिनका नाम Bernard Silver था उन्हें उस वक़्त एक सवाल का हल ढूंडने को कहा था। ये और Woodland इसी बारे में कुछ सोच रहे थे ।
Silver ने कहीं ये सुना था की किसी दुकान के owner ने ड्रेसेल यूनिवर्सिटी के डीन को एक ऐसे (System design) सिस्टम डिज़ाइन करने को कहा था जिस से की Grocery Checkout ऑटोमैटिकली को सके। दोस्तों इसी परेशानी का हल ढूंडते ढूंडते उन दोनों ने सब से पहले Barcode का invention यानी कि अविष्कार किया था। जिस से उन के नाम में एक Patent तकरीबन वर्ष 1952 बन गया था। उन्होंने उन के मेथड का नाम “Classifying Appratus and Method“ क्लासिफयिंग अप्परतुस एंड मेथड रखा था।
गाइस फिर कुछ समय बाद धीरे धीरे इस नयी टेक्नोलॉजी को लोगों ने खूब पसंद किया। जिस से प्रेरित हो कर के कई company ने (Barcode Technology) बारकोड टेक्नोलॉजी के ऊपर काम किया। उस के बाद कई इसे उपयोग करने में कामियाब भी नहीं हो सके. लेकिन सब से बड़ी उपलब्धि तब मिली जब वर्ष 1966 में (NAFC) यानी कि National Association of Food Chains ने इस technology का उपयोग automated checkout system में किया।
फिर दोस्तों उसके मध्य वर्ष 1970 में National Association of Food Chains ने U.S Supermarket Ad Hoc Committee establish किया Uniform Grocery Product Code के ऊपर. जिन्होंने बारकोड को और ज्यादा डेवेलोप किया और तकरीबन 11 digit कोड को standardized किया किसी उत्पाद को identify यानी कि पहचान करने के लिए।
दोस्तों क्या आप को मालूम है कि आखिर कर वो दिन आ ही गे जब दुनिया में सब से पहली बार तकरीबन वर्ष 26th June वर्ष 1974 में पहला barcode scan किया गया Ohio, Troy, में.और समय के साथ साथ बारकोड की टेक्नोलॉजी में काफी बदलाव आये और नयी नयी features भी जोड़ दिए गए जिस से ये और ज्यादा बेहतर और आसान हो गया उपयोग करने के लिए।
फिर उसके बाद तो आप अब देख ही रहे हैं कि बारकोड का कितना उपयोग किया जा रहा है लगभग हर एक उत्पाद में बारकोड का होना आवश्यक है और यह भी दर्शाता है कि उसकी आतिफ क्या रही है तो दोस्तों कुछ इस तरह से बारकोड का इतिहास रहा है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और बारकोड से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
NIFTY क्या है और NIFTY कैसे बढ़ता और घटता है और इसके फायदे क्या है ?
बारकोड के प्रकार कितने है (Types Of Barcode in Hindi)
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Barcode का के कितने प्रकार होते हैं तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की अगर हम बारकोड की विभिन्न विभिन्न प्रकार की बात करें तो आमतौर पर ये मुख्यत दो प्रकार के होते है जिन मे से पहले का नाम है 1D और दूसरे का नाम है 2D।
इन मे से जो सब से ज्यादा recognizable है वो है (Universal Product Code) यानी की UPC जो की 1D बारकोड है। ये UPC के दो भाग हैं पहला बारकोड है और दूसरा 12 digit UPC नम्बर। दोस्तों पहला 6 डिजिट का नम्बर है। (मैन्युफैक्चरर आइडेंटिफिकेशन नंबर) Manufacturer’s Idendification number. Next five digit उस के item number को काफी बेहतरीन तरह का represent करता है और अंतिम का डिजिट है check digit को की स्कैनर को ये बताता है की स्कैनिंग ठीक तरीके से हुई या नहीं।
Linear या 1D barcode सिर्फ टेक्स्ट जानकारी ही store यानी कि अपने पास करता है। लेकिन हम आप को बता दे कि यदि हम 2D बारकोड की बात करें तो ये टेक्स्ट जानकारी के साथ साथ और कई information जैसे quantity, price, web address या image के लिए भी किया जाता है।
एक linear Barcode Scanner 2D बारकोड को पढ़ नहीं सकता, इस के लिए आप को इमेज स्कैनर की जरुरत पड़ेगी। हमारे उपयोग में आ रहे device जैसे मोबाइल फ़ोन जिस मे की कैमरा उपलब्ध इस से हम ये 2D बारकोड को काफी आसानी से पढ़ सकते हैं। अभी 2D बारकोड काफी develop कर गया है. आज कल ये और भी ज्यादा जानकारी रखते कर रहे हैं।
और जैसे जैसे स्मार्टफोन उपयोकर्ता बढ़ रहे हैं तो इन का उपयोग भी काफी ज्यादा हो रहा है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही बारकोड का प्रकार है और इसी कैटेगरी के हिसाब से बात कर के इस का इस्तेमाल किया जाता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और बारकोड से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
BPO क्या होता है और BPO के फायदे क्या क्या है ?
Linear Barcode

Liner barcode/रेखाकार बारकोड. इन बारकोड को One (Bimensional barcode) डाइमेंशनल बारकोड के नाम से भी जाना जाता है। 1D barcode यूपीसी कोड की तरह होते हैं. 1D बार कोड का इस्तेमाल सामान्यत दैनिक जीवन में साबुन, पेन इत्यादि में किया जाता है.
2D Barcode

Two dimensional barcode/द्विमीय बारकोड अथवा इन्हें QR कोड स्केनर के नाम से भी जाना जाता है. यह barcode नई Technology से बने हैं जिनका आपने कई digital payment app जैसे Paytm, phone pe, Google pay, Bharat pe, इत्यादि में देखा होगा। 2D Barcode में 1D Barcode की तुलना में अधिक जानकारी स्टोर की जा सकती है. तथा इसे आसानी से Scan किया जा सकता है।
2D barcode का चलन तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि इन barcodes को हम smartphone से भी आसानी से स्कैन कर सकते हैं। तो दोस्तों कुछ इस तरह से बारकोड दुकानों और प्रोडक्ट के पीछे काम करता है और इस की सकैनिंग भी की जाती है तू चहलिया अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और बारकोड से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
HTML क्या होता है और HTML किस तरह से कम करता है ?
बारकोड कैसे काम करता हैं (How To Do Work Barcode In Hindi)
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर बारकोड कैसे काम करता हैं तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की
किसी company में विविध प्रकार के सामानों का बिल बनाने के लिए cash counter में बैठा व्यक्ति सामान को optical scanning की प्रक्रिया से गुजारता है।
यह optical scanner उसी computer से connect होता है जिस computer से हमें खरीदे गए उत्पाद यानी कि product के बिल की पर्ची प्राप्त होती है। दर असल किसी product में printed barcode के ऊपर scanner के गुजरते ही product के बारे में computer पूरी जानकारी देता है. तथा इस प्रक्रिया द्वारा computer को उस प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी प्राप्त होती है. कंप्यूटर हमें बिल के रूप में product की जानकारी देता है।
गाइस यहाँ हमारा यह जानना जरूरी है कि barcode में मुख्यतः 5 जोन (Zone) होते हैं. जिस में कuit zone, start zone, start character, data character तथा stock character भी शामिल है। इस के साथ ही barcode मुख्यतः प्रकार के होते हैं। जिन में pen scanner, laser scanner, (Charge Coupled Device) यंज की CCD scanner तथा 2D कैमरा scanner होते हैं।
प्रत्येक barcode की शुरुआत special character के साथ हो ती है, जिसे start code भी कहा जाता हैं। start code Barcode Scanner को को product के शुरवाती जानकारी के बारे में बताता है तथा stock code barcode scanner को product के आखिरी चरण के बारे मे बताता है.
दोस्तों हमने आप को ऊपर में भी बताया है कि बारकोड को मुख्यतः दो भागों में बांटा जा सकता है।
Shorte.st क्या है और Shorte.st से पैसे कैसे कमाए?
बारकोड कैसे बनाया जाता है (How To Make a Barcode in Hindi)
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर बारकोड कैसे बनाया जाता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की यदि आप मेरा यह post ऊपर से पढ़ रहे हैं तब जायज सी बात है की आप को भी अपने लिए या आप के किसी भी दुकान के लिए Barcode बनवाना चाहते है।
ऐसा में यह करना काफी आसान है और आप कुछ seconds में ही बारकोड बनवा सकते हैं। आप के जानकारी के लिए बता दूँ की ऐसे कई सारे online विकल्प मौजूद है जहाँ से की आप फ्री में barcode बना सकते है. नीचे मैंने इसी के विषय में लागभग सभी जनकारी प्रदान करी है।
बारकोड को बनाने के लिए आप को सब से पहले barcode बनाने की official website https://barcode.tec-it.com/en visit करना होगा।
इस website पर visit करने के बाद आप को Online Barcode Generator का option मिलेगा।
उसके निचे आप्शन होगे जैसे Linear Codes, Postal codes, 2D codes, Payments Codes और Banking ऐसे आप्शन होगे आप को जिस काम के लिए structure बनाना है उसे select कर ले।
दोस्तों कियस आओको6जो भी आप्शन आये उसे सही इनफार्मेशन के साथ फिल कर दे और सबमिट करके जेनेरेट कोड पर क्लिक करे.
उसके बार आप अपने Generate हुए स्ट्रक्चर को डाउनलोड कर सकते है.
उस कंपनी और उत्पाद और उसके बारे में जानकारी प्राप्त हो हो सके तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और बारकोड से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है ।
Hamari Whatsapp Profile Pic Kisne Dekhi Hai Kaise Jane
Barcode का इस्तमाल Industry में कैसे होता है।
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर बारकोड का उपयोग industry में कैसे बनाया जाता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की अब तक हम ये समझ ही चुके हैं की बारकोड का उपयोग हम कई जगह कर सकते है तो चलिए जानते हैं की इनका इस्तमाल Industry में किस प्रकार से होता है.
Inventory को track करने के लिए. एक inventory में कई products होते है और ये किसी एक के पक्ष में संभव नहीं है की वो सभी चीज़ों का हिसाब रख सके, लेकिन barcode की मदद से हम उन चीज़ों का सठिक होसब रख सकते हैं। दोस्तों क्या आप को Company के asset को ट्रैक कर सकते हैं. किसी भी बिजनेस में chai वो कितना भी बड़ा हो या छोटा हो सभी के asset जैसे चोज़ो (चीज़ें) fixed रहती है।
और अगर हम उन asset में barcode के टैग attach कर लें तो हमें उन को track करने में आसानी होगी. उसके साथ साथ हमारी accountability भी बढ़ेगी.
हम Return mail में भी इस का उयोग कर सकते है. हमें बस Barcode add करने है return mail registration post card में और अगर वो match कर जाता है तब हम उसे आसानी से track कर सकते हैं इस के साथ साथ customers को भी ज्यादा नंबर याद रखने की जरुरत नहीं.
अगर कोइ company कोई event host कर रही है तब बस हम को RSVP card में Barcode add करने की आवश्यक है इस से कोन उस event में participate किया या नहीं वो पता चल जायेगा.
अगर हम best को invoices में add करें तब customer account को काफी आसानी से locate किया जा सकता है इस से incorrect customer account में पेमेंट apply होने की issue कम हो जाती है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से इस बार कोड का उपयोग इंडस्ट्री में किया जाता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और बारकोड से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
Bluetooth से Mobile कैसे hack करे | Hack Mobile Using Bluetooth In Hindi
बारकोड का उपयोग (Uses of Barcode in hindi)
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर बारकोड का इस्तेमाल में कैसे और कहा कहा जाता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की जैसे की हम ने अभी तक पाया की बारकोड का उपयोग हम कई जगह करता है तो मैंने सोचा की क्यूँ न इस की एक लिस्ट तैयार कर दी जाये ताकि आप लोगो को इस से समझने में काफी आसानी होगी ।
Access Control सभी चीज़ों की जैसे Building,train, ships , events, concerts, planes etc जहाँ की आने जाने में Barcode का भर पूर उपयोग होता है।
Coupons, Driving Licence, Gift Cards, Package Tracking में इनका भर पूर उपयोग होता है । Postal ऑफिस में Speed Post को Track करने में।
Medicine यानी कि दवाइया Manufacturing में anti-counterfeiting और expiring system यानी कि उस का खत्म हो चुका है।
Asset Tracking System में जैसे की किसी school, hospitals, colleges, में जहाँ Check-in /Check out की व्यवस्था हो.
Electronic reward storage और retrieval में। Lifecycle identification में किसी assembly lines असेम्बली Liens में जहाँ की critical parts को assemble किया जाता हो।
Consumer Retail products में इस उपयोग होता है Manufacturing Process Tracking (MPT) में जहाँ की हल की और भारी Vehicle और equipments यानी कि जरूर की समान और को assemble किया जाता है। Movement of प्रोडक्ट supply chain में। तो दोस्तों कुछ इस तरह से यह लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है।
Email Spoofing क्या है? | Fake Email Send कैसे करे?
[ Conclusion , निष्कर्ष ]
दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह उड़ान Barcode क्या है और कैसे काम करता है और Barcode कैसे बनाया जाता है पर लेख आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। हम ने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग कर के आप को बारकोड से जुड़ी सभी जानकारी को देने की कोशिश की है क्योंकि हमें मालूम है कि कई सारे लोग ऐसे भी हैं।
वह जानना चाहते हैं कि आंखें बारकोड क्या होता है और बारकोड किस तरह से काम करता है और बारकोड का इतिहास क्या रहा है और बारकोड को कैसे बनाया जाता है और बारकोड उपयोग करने के फायदे क्या क्या है और बारकोड में अपना अकाउंट नंबर कैसे जोड़ सकते हैं।
और इस लेख में बारकोड से जुड़ी सभी जानकारी को स्टेप बाई स्टेप लिख कर के आप को बताने की कोसिस की है। आप सभी दोस्तों पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और उदय देश का आम नागरिक योजना से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी
तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि Barcode क्या है और कैसे काम करता है और Barcode कैसे बनाया जाता है पर यह पोस्ट कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमारा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………
1 thought on “Barcode क्या है और कैसे काम करता है और Barcode कैसे बनाया जाता है ?”