नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे दोस्तों हम आज इस आर्टिकल के मदद से Blog Kaise Banaye? (How to create a blog) के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और समझने भी वाले हैं क्योंकि हमें मालूम है कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते हैं लेकिन उन्हें नहीं मालूम है कि एक प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाया जाता है तो यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं और आपको भी नहीं मालूम है कि ब्लॉक कैसे बनाया जाता है तो इस लेख के साथ बने रहे।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोगों को blog बनाने से जुड़ी सभी जानकारियों को प्राप्त करेंगे जैसे कि blog क्या होता है और वेबसाइट क्या होता है और उसके बाद हम आपको बताएंगे कि blog कैसे बनाया जाता है इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि आप blogger और WordPress के माध्यम से अपना फ्री ब्लॉग कैसे बना सकते हैं।
इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि आप अपने फ्री ब्लॉक को कस्टमाइज कैसे कर सकते हैं और इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि blogger बनने के फायदे क्या है? और ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है इसके अलावा आर्टिकल के अंत में हम आपको यह बताएंगे कि 2022 में वह कौन सी ट्रेंनिंग टॉपिक्स है जिन पर आप एक सक्सेसफुल ब्लॉग बना सकते हैं।
तो यदि आपको इन सभी जानकारियों के बारे में कुछ भी ज्ञान नहीं है और आप भी अपनी खुद का Blog बनाना चाहते हैं तो हम आपसे अनुरोध करना चाहेंगे कि कृपया आप हमारे इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें तभी आपको इन सभी जानकारियों के बारे में पूरा ज्ञान मिल पाएगा और आप ही अपना खुद के Blog को बना पाएंगे तो बिना कोई देरी के चलिए आज के इस नए आर्टिकल को शुरू करते हैं और जाने की प्रयास करते हैं कि Blog कैसे बनाया जाता हैं।
Blog क्या है | what is Blog in Hindi
ब्लॉग क्या होता है? (What is Blog in Hindi)

दोस्तों यदि आपको नहीं पता है कि blog क्या होता है तो वह हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि blog एक प्रकार की ऑनलाइन डायरी या वेबसाइट है जो निरंतर आधार पर नए लेख और article (जिन्हें block post कहा जाता है) प्रकाशित करती है। और हम अपनी जानकारी के लिए बता दें कि शब्द “blog” वास्तव में “वेब लॉग” के लिए छोटा है, और वे मूल रूप से एक तरह की ऑनलाइन डायरी के रूप में शुरू हुए। रिवर्स कालानुक्रमिक क्रम कहा जाता है।
दोस्तो blog एक पत्रिका की तरह होता है जहाँ पर आप अपने ज्ञान को internet के माध्यम से लोगो तक पहुंचाते हो। इसमे आप लोगो को किसी भी Programming Language को सीखने की जरूरत नही पड़ती है इसे कुछ services जैसे WordPress, Blogger, medium, ghost, Tumblr, wix, Quora, आदि के द्वारा आसानी से बनाया जा सकता है। लेकिन हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेट पर जितने भी वेबसाइट और ब्लॉग होते हैं वह अधिकतर WordPress, bloggers को use करते है।
वेबसाइट क्या होती है? (What is Website in Hindi)

दोस्तो blog साइट में आप केवल सीमित Design ही कर सकते हो लेकिन आप एक Website में आप जितना चाहो उतना डिजाइन और customization कर सकते हो। यदि आप एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं या फिर साइड चलाना चाहते हैं तो एक Website बनाने के लिए आपको सभी programming languages लाइक HTML, PHP, CSS, JAVA आदि का आना बहुत जरूरी है तभी आपलोग एक website को बना सकते हो। Codings होने की वजह से आप लोग अपने website में जितना चाहो उतना इसे डिजाइन और Customize कर सकते हो।
दोस्तों हम आपको जानकारी के लिए बता दूं कि वेबसाइट में एक ब्लॉक हो सकता है क्योंकि काफी वेबसाइट पर आप देखे होंगे कि वे लोग सर्विस इसके अलावा अपना ब्लॉग भी डालते हैं वेबसाइट पर ब्लॉक आमतौर पर उस वेबसाइट के रिलेटेड कैटेगरी के ऊपर रहता है। किसी वेबसाइट पर ब्लॉक का मकसद यह होता है कि उस वेबसाइट पर के मौजूद सर्विसेस के बारे में उसे ब्लॉक के द्वारा aware किया जाए।
दोस्तो मे आशा करता हुँ की अब आपलोग Website और Blog के बीच का अंतर समझ गए होंगे तो और Website और Blog के बारे में जान गए होंगे आइए अब जानते हैं कि अगर आपलोग अपना एक खुद का website या blog बनाते हो तो उससे आपको क्या क्या फायदे हो सकते हैं।
Blocked Website को Open कैसे करें
ब्लॉग बनाने के फायदे (Benefits to Making A Blog)

दोस्तों इस टॉपिक में हम आपको बताएंगे कि ब्लॉग बनाने के क्या फायदे होता है तो यदि आप जानना चाहते हैं कि आखिर ब्लॉक के फायदे क्या क्या होते हैं तो कृपया आप हमारे इस टॉपिक को पूरे ध्यान से पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को आप जानते हैं कि ब्लॉग बनाने के क्या-क्या फायदे होते है।
दोस्तो अगर आपलोग यह सोच रहे हो कि एक website बनाकर आप क्या कर सकते हो और इस website के क्या फायदे हैं तो आइए सबसे पहले इस website के फायदों के बारे मे जानते है ।
- दोस्तो यदि आप चाहो तो इस website एक business भी बनाकर के google adsense के द्वारा लाखों मे कमाई कर सकते हो।
- दोस्तों यदि आप किसी चीज के बारे में या किसी फील्ड के बारे में ज्यादा जानकारी रखते हैं तो आप उस जानकारी को वेबसाइट और ब्लॉग के जरिए लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
- दोस्तो आपलोग अपना बेकार में समय बर्बाद करने के बजाय Blogging करके और ज्ञान बांटकर अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हो।
- ब्लॉगिंग में आप अपने हिसाब से और अपनी सोच और दिमाग के हिसाब से किसी भी सवाल का जवाब लिख सकते हैं और कोई भी ज्ञान को share सकते हैं।
- दोस्तो अगर आपलोग सोच रहे हो कि कौन कौन ब्लॉगिंग कर सकता है तो मैं आपका यह doubt भी clear कर देता हूं। अगर आपलोग student हो, housewife हो, कही job करते हो तो आप सभी लोग इस ब्लॉगिंग कर सकते हो।
- दोस्तो अगर आपलोग यह सोच रहे हो कि blogging करने के लिए आपको ब्लॉगिंग के बारे में सीखने की जरूरत होगी तो ऐसा बिल्कुल नही है क्योंकि आप लोग हमारे लेकर मिलते ही ब्लॉगिंग के बारे में काफी सारी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।
- दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि आज के जमाने में हर कोई पैसे कमाए का आसान से आसान तरीका खोजना चाहता है हालांकि हम आपको बता दें कि ब्लॉगिंग में भी आपको थोड़ा बहुत काम तो करना ही होगा क्योंकि आपको सिर्फ वेबसाइट बना लेने से और blog बना ले सकते पैसा नहीं कमा सकते हैं आपको उन ब्लॉग और वेबसाइट पर लगातार पोस्ट और कांटेक्ट डालना होगा।
- दोस्तों हम आपको बता दें कि यह ब्लॉगिंग एक ऐसी फील है जहां पर आप अपने घर बैठे लाखों रुपए तक कमा सकते हैं बस आपको इसके लिए थोड़ा बहुत आता है और थोड़ा बहुत काम करना होगा।
तो दोस्तों यह सभी ब्लॉग बनाने के कुछ फायदे है इसके अलावा ब्लॉग बनाने और भी बहुत सारे फायेदे है। तो अब हमें उमीद है की आप ब्लॉग के फायेदे के बारे मे जान गए होंगे और blog बनाने के इतना सब फायदे को जानने के बाद अब आप भी अपना खुद का blog बनाने का सोच रहे होंगे तो इसलिए चलिए अब अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि ब्लॉक कैसे बनाया जाता है।
HTML क्या होता है और HTML किस तरह से कम करता है ?
Blog Kaise Banaye? (How to Create a Blog in hindi)
दोस्तों ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो लोग अपने मन की बात को लोगों के साथ share करने के लिए या फिर बांटने के लिए Blog बनाते हैं और उस पर अपनी बातें update करते हैं परंतु बहुत सारे लोगों का यही उद्देश्य होता है कि वह अपना एक अच्छा सा Blog बनाएं और उस Blog पर article डाल करके जल्दी से Google AdSense का approval प्राप्त करें, ताकि उनके Blog पर advertisement दिखना चालू हो जाए और फिर उनकी कमाई भी होना start हो जाए।
लेकिन उसके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है कि आप कुछ जरूरी चीज है और जरूरी बातों को ध्यान रखें। तो चलिए अब अगली टॉपिक में जानते हैं कि Blogger पर Free Blog कैसे बनाया जाता है।
Blogger Par Free Blog Kaise Banaye? (How to Create Free Blog on Blogger)
/Blogger-com-logo-56a9fe0b3df78cf772abf2f6.jpg)
दोस्तों यदि अब आप Blog बनाना चाहते हैं तो वह हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि दो टाइप के ब्लॉग होते हैं एक टाइप के ब्लॉग आपको आप खुद का होस्टिंग होता है खुद का डोमिन होता है और खुद का सरवर होता है जिसमें आपको पूरे साल का कुछ पैसा देना होता है उस प्रकार का वेबसाइट को WordPress पर बना होता है और जॉब फ्री का website होता है जिसमें कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं लगती है वह सभी website Blogger पर बने होते है तो चलिए जानते हैं कि Blogger पर Free Blog कैसे बनाते हैं तो यदि आप भी ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो इसके बारे में जानने के लिए आगे पढ़े।
1: बिना एक भी रुपया खर्चा कीए फ्री में अपना blog blogger पर क्रिएट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने smartphone में blogger की website को ओपन करना है। या आप जाए तो हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट blogger के वेबसाइट पर जा सकते हैं।
2: Blogger कि website पर पहुंचने के बाद आपको Blogger मे sign up करने की आवश्यकता होती है और इसके लिए आपको अपनी Gmail Id का इस्तेमाल करना होगा। इस प्रकार Gmail ID का इस्तेमाल करके आप Sign Up कर ले।
3: Gmail ID से Sign Up करने के बाद आगे आपको कुल दो प्रकार के option दिखाई देंगे जिसमें से पहला option होगा Google Plus Profile का और दूसरा होगा Blogger profile का, इसमें से आपको अपनी पसंद के अनुसार किसी भी एक option का slection कर लेना है।
4: Google Plus Profile और Blogger profile मे से किसी भी एक option का select कर लेने के बाद आपको Create Blog वाली जो button दिखाई दे रही है, उसे button को दबा देना है। हालांकि उसके पहले हम नीचे जो जानकारी दे रहे हैं आपको उसे वहा पर भरना है।
Title: Title वाले ऑप्शन में आप जो भी title अपने Blog और website का रखना चाहते हैं आपको उस title को यहां पर दर्ज करना है।
Address: यहां पर आपको आप जो भी Address अपने blog का रखना चाहते हैं उसे डालना है। अगर आपने जो blog Address डाला है वह available होगा तो आपको उसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी। अगर Blog एड्रेस available होगा तो आपको स्क्रीन पर “This Blog address is available” लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको यहां पर अपने Blog का address कुछ इस प्रकार से डालना है। www.आपके blog का title अंग्रेजी में .blogspot.com
Theme: आप जिस भी Theme को अपने blog में दिखाना चाहते हैं उसका selection यहां पर कर सकते हैं। यह चेंजेबल होता है यानी कि आप इसे बाद में chage कर सकते हैं।
5: ऊपर दी गई सभी जरूरी information को भर लेने के बाद जब आप create blog वाली button को दबाते हैं तो 1 से 2 सेकेंड के अंदर ही आपका शानदार फ्री blog बनकर तैयार हो जाता है अब आपका यह ब्लॉग blogger प्लेटफार्म पर रेडी होकर के तैयार हो गया है।
6: इसके बाद आप Dashboard वाले सेक्शन में जा सकते हैं और Post पर click करके आप अपने ब्लॉग में पोस्ट करना चालू कर सकते हैं और अपने ज्ञान और अनुभव के हिसाब से अपना आर्टिकल को अपलोड कर सकते हैं और जब आपको लगे कि आपका कुछ आवश्यक Post को अपलोड कर दिए हैं और जब आपका एलिजिबिलिटी हो गया है तब आप Google AdSense का approval भी पा सकते हैं और उसके बाद आसानी से आप अपने blog पर article लिख कर के पैसे कमा सकते हैं।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप blogger पर अपना फ्री blog बना सकते हैं दोस्तों हमें उम्मीद है कि आप हमारे ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़े होंगे और उन्हें फॉलो करके आप भी अपना blogger पर फ्री blog बना लिए होंगे तो दोस्तों चलिए अब अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि WordPress पर फ्री Blog कैसे बनाया जाता है।
Shorte.st क्या है और Shorte.st से पैसे कैसे कमाए?
WordPress Par Blog Kaise Banaye? (How to Create a Blog on WordPress in hindi)

दोस्तों हम आपको जानकारी के लिए बता दो कि वैसे तो Google के द्वारा blogger प्लेटफार्म को फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए लांच किया गया है परंतु इसके अलावा एक ऐसा जबरदस्त platform है जो लोगों को blog बनाने के लिए काफी ज्यादा पसंद आता है। उस platform का नाम है WordPress।
इसमें काफी शानदार फीचर हमें प्राप्त होते हैं। इसलिए लोग इसे काफी ज्यादा website बनाने के लिए या फिर blog बनाने के लिए पसंद करते हैं। WordPress पर एक फ्री blog कैसे तैयार किया जाता है इसके बारे में पूरा विस्तार से जानने के लिए आप हमारे नीचे बताए गए पूरे स्टेप्स को पूरे ध्यान से पढ़े हैं और उन्हें एक ही करके अपने डिवाइस में फॉलो करें।
1: दोस्तों हम आपको जानकारी के लिए बता दूं कि वैसे तो WordPress पर सभी ब्लॉक प्रोफेशनल टाइप के होते हैं यानी कि उनका अपना अलग सरवर और अलग डोमिन भी होता है लेकिन WordPress पर एक फ्री blog तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले अपने smartphone में किसी भी Browser को open करना है और उसके बाद आपको वर्डप्रेस की official website पर जाना है। नीचे आपको WordPress की official website का लिंक भी दिया जा रहा है, ताकि आपको इसकी official website पर पहुंचने में आसानी हो।
2: wordpress की official wordpress.com website पर पहुंचने के बाद आपको Sign up वाले option पर click कर देना है।
3: Sign up वाले option पर click कर देने के बाद अब आपके सामने एक application form ओपन हो करके आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा जिसमें सबसे पहले वाले box में आपको अपने ब्लॉग का Name डालना है। इसके बाद आपको अपने blog की Category का selection करना है। इसके बाद आपको अपने Goal का selection करना है और सबसे आखरी में आपको जो Continue वाले बटन दिखाई दे रही है, उसे Continue वाले बटन को दबा देना है।
4: अब उसके बाद आपको आपका blog address डालने का option आएगा अब निर्धारित जगह में आपको अपने blog के address को इंटर करना है।
5: blog के address को enter कर लेने के बाद आपको जो फ्री blog address दिखाई दे रहा है, उस blog address को select कर देना है।
6: वहां पर एक paid प्लान दिखाई देगा और एक free प्लान अब जो फ्री प्लान आपको दिखाई दे रहा है उसका selection करके आपको Start with Free वाली button पर click कर देना है।
7: Start with Free वाली button पर click कर देने के बाद अब आगे की step में आपको करना यह है कि आपको अपनी वर्किंग Gmail ID को enter करना है और Gmail ID को enter कर लेने के बाद आपको Continue की button को click है।
7: Start with Free वाली button पर click कर देने के बाद अब आगे की step में आपको करना यह है कि आपको अपनी वर्किंग Gmail ID को enter करना है और Gmail ID को enter कर लेने के बाद आपको Continue की button को click है।
8: Continue की button को click करने के बाद और इतनी प्रक्रिया जब आप पूरी कर लेंगे तो अब आपका खुदका एक wordpress पर आपका एक free blog बन करके तैयार हो जाएगा।
दोस्तों यदि आप वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉक बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने व्हाट्स ब्लॉक पर काफी ज्यादा काम करने की आवश्यकता है और उस पर लगातार पोस्ट डालने की आवश्यकता है यानी कि यदि आप अपने ब्लॉग पर अच्छे-अच्छे आर्टिकल और पोस्ट को पब्लिश करेंगे तभी आप किसी भी फ्री ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं इसलिए आप अपने ब्लॉग पर उपयोगी आर्टिकल ही अपलोड करें ताकि लोग आपके आर्टिकल को पढ़े और आपके वेबसाइट पर विजिट करें।
इससे आपके wordpress blog पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा और ट्रैफिक आने के बाद आप अपने wordpress blog से पैसे भी कमा पाएंगे लेकिन किसी भी ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए कुछ आवश्यक प्रक्रिया को पूरी करके आप Google AdSense का approval प्राप्त कर लें। इससे आपके ब्लॉग पर advertisement दिखाई देने लगेगी और इसी के जरिए आपकी कमाई होगी।
दोस्तों हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि Google AdSense के अलावा भी ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं जैसे कि आप अपने ब्लॉग से affiliate और स्पॉन्सर पोस्ट कर के भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन अधिकतर लोगों का मुख्य स्रोत गूगल ऐडसेंस होता है क्योंकि गूगल के जरिए काफी ज्यादा मोटी कमाई होती है और इससे अच्छी इनकम होती है।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप WordPress पर अपना फ्री blog बना सकते हैं दोस्तों हमें उम्मीद है कि आप हमारे ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़े होंगे और उन्हें फॉलो करके आप भी अपना WordPress पर फ्री blog बना लिए होंगे तो दोस्तों चलिए अब अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि अपने उस Blog को professional look कैसे दे।
Email Spoofing क्या है? | Fake Email Send कैसे करे?
Blog को professional look कैसे दे?

दोस्तों हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो फिर blog बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है और काफी लोग अपने-अपने blog बनाएं भी लेते हैं फ्री ब्लॉग बनाना तो आसान है परंतु visitor की नजरों में ऐसे blog ज्यादा अच्छे होते हैं जो professional blog की तरह दिखाई देते हैं।
इसलिए अगर आप अपने blog को एक professional blog का लुक देना चाहते हैं तो यदि आप भी अपने फ्री ब्लॉक का एक प्रोफेशनल लुक देना चाहते हैं और मिस्टर के नजरों में अपने ब्लॉग को एक अच्छा blog दिखाना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखने की आ सकता है तो चलिए हम जानते हैं कि किसी भि ब्लॉग को प्रोफेशनल लुक किन बातों पर ध्यान रखने की आवश्यकता होती है।
दोस्तों जब आप अपना आखिरी blog बनाकर तैयार कर लेते हैं तो आपको उस लोग में कुछ काम करने की आवश्यकता होती है जैसे क उसमें free theme लगी हुई होती है जो कि इतनी ज्यादा अट्रैक्टिव नहीं होती है। इसीलिए आपको अपने फ्री ब्लॉग में एक बढ़िया और शानदार theme upload करनी चाहिए। आपको internet पर आसानी से फ्री और बढ़िया professional theme मिल जाएंगी।
किसी भी फ्री blog को professional look देने के लिए आपको उसके interface में बदलाव करना चाहिए और ब्लॉग में मौजूद navigation को भी आसान बनाना चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से आपके पूरे ब्लॉग को access कर सके।
आपको अपने blog के लिए एक बढ़िया सा logo बनाना चाहिए। internet पर आपको ऐसी बहुत सारी website मिल जाएंगी, जो professional लोगो फ्री में बनाने की सर्विस देती है। इसके साथ ही साथ आपको Google Play Store पर बहुत सारी application भी मिल जाएंगी। लोगों के साथ-साथ आपको अपने blog के फेविकोन को भी अच्छे से सेट करना चाहिए। फेविकोन हमेशा आपको HD में रखना चाहिए और blog का लोगो भी आपको high quality में ही रखना चाहिए। ऐसा करने पर blog काफी शानदार दिखाई देता है।
ब्लॉग को professional look देने के लिए आपको social media sharing वाली बटन भी ऐड करनी चाहिए। इसके लिए आप थर्ड पार्टी application या फिर third party website का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने ब्लॉग में जितने भी category में पोस्ट लिखते हैं आपको उन सभी category को ऐड करना चाहिए ताकि विजिटर आसानी से category पर click करके अपनी फेवरेट पोस्ट पढ़ सकें।
अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा मिस्टर लाने के लिए और अपने ब्लॉग की तरक्की के लिए आपको फेसबुक, यूट्यूब, टि्वटर, पर अपने blog का अकाउंट बनाना चाहिए और अपने ब्लॉग की हर पोस्ट को वहां पर शेयर करना चाहिए, साथ ही इन social media की बटन को आपको अपने blog में ऐड करना चाहिए।
blog को professional look देने के लिए आपको प्राइवेसी पॉलिसी पेज, अबाउट पेज, कॉन्टैक्ट पेज, डिस्क्लेमर पेज, टर्म एंड कंडीशन पेज जैसे महत्वपूर्ण पेज भी blog के फुटर में ऐड करना चाहिए। बता दें कि, यह सभी पेज AdSense approval पाने के लिए भी महत्वपूर्ण होते हैं।
दोस्तों जब आप एक फ्री ब्लॉग और फ्री वेबसाइट में आते हैं तो उस तो उसका डोमिन नेम कुछ ठीक-ठाक नहीं दिखाई देता है। इसीलिए आपको अपने ब्लॉग को professional blog में तब्दील करने के लिए custom domain का इस्तेमाल करना चाहिए। आप कस्टम डोमेन को Godaddy, bigrock, namecheap जैसी डोमेन देने वाली company से खरीद सकते हैं और उसे अपने फ्री blog में सेट कर सकते हैं।
तो दोस्तों अब हमें उम्मीद है कि आप जान गए होंगे Blog को professional look कैसे दिया जाता है और इस टॉपिक को पढ़ने के बाद आप भी अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल लुक दे पाए होंगे अब चलिए इस आर्टिकल के अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि blogger बनने के फायदे क्या है?
Sitemap क्या होता है और Sitemap को कैसे बनाया जाता है?
Blogger बनने के फायदे क्या है? (What are the benefits of becoming a blogger in hindi)

यदि blogger करने के फायदे के बारे में बात की जाए तो blogging में आप अपने खुद के मालिक होते हैं। आपके ऊपर किसी का भी किसी भी प्रकार के control नहीं होता है। आप चाहे रात में काम करें या फिर आप चाहे दिन में काम करें इसके अलावा blogging की timing आप अपने हिसाब से सेट करते हैं। इस प्रकार बिना किसी के दबाव में आए हुए आप blogging कर सकते हैं।
दोस्तों हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो अपना ब्लॉग बनाने पर ही ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर देते हैं आज इसे ऐडसेंस टीम देखती है उनकी Blog को तो उनके ब्लॉग पर कुछ भी नहीं होता है जिसके वजह से उन्हें अप्रूवल नहीं मिलता है लेकिन हम आपको बता दें कि आपको इस प्रक्रिया में थोड़ा धैर्य रखने की आवश्यकता होती है और लगातार पोस्ट करने की आवश्यकता होती है उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी search engine company Google के साथ काम करने का मौका मिलता है और यह काम सिर्फ काम नहीं होता है बल्कि काम के बदले में पैसे भी मिलते हैं।
इस प्रकार आप घर बैठे ही blogging करके महीने के हजारों रुपए से लेकर के महीने का लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। कई लोग वास्तव में ऐसा करके पैसे कमा भी रहे हैं। इसलिए आप इस बात पर पूर्ण रुप से विश्वास कर सकते हैं।
दोस्तों का भी लोग मानते हैं कि ब्लॉकिंग करके सिर्फ महीने का खर्चा भर पैसा निकाला जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं है कि blogging करने पर आप का सिर्फ जेब खर्च ही निकलता है। वास्तव में यह एक ऐसा समुंदर है जिसमें आप जितनी ज्यादा उतर कर के success होते जाते हैं आपको उतने ज्यादा पैसे मिलते हैं।
एक प्रकार से अगर यह कहा जाए कि blogging करने से आप काफी जल्दी काफी ज्यादा अमीर बन सकते हैं तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी, क्योंकि blogging की ताकत का अंदाजा जिन लोगों को है वह इसका भली-भांति इस्तेमाल कर रहे हैं और online मेक मनी घर बैठे कर रहे हैं। और काफी लोग ऐसा कर भी रहे हैं कि ब्लॉकिंग करके वह महीने का हजारों रुपए से लेकर लाखों रुपए तक कमा रहे हैं।
दोस्तों जैसा कि हम लोग जानते हैं कि कोई भी काम को करने के लिए आपको कुछ ना कुछ investment करने की आवश्यकता होती है। उस प्रकार आपको blogging करने के लिए ज्यादा investment करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसमें आप अपनी स्टार्टिंग बिना ₹1 लगाए हुए कर सकते हैं और काम बढ़ने पर अगर आपका investment होता भी है तो वह भी सिर्फ नाम मात्र का होता है।
इस प्रकार अगर यह कहा जाए कि blogging एक ऐसा business होता है जिसमें investment कम लगता है और income ज्यादा होती है, तो यदि आप भी ब्लॉगिंग फील्ड में अपना कैरियर बनाते हैं तो आप भी किसी साधारण जॉब के मुकाबले अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
तो दोस्तों अब हमें उम्मीद है कि आप जान गए होंगे blogger बनने के फायदे क्या है? और इस टॉपिक को पढ़ने के बाद आप भी blogger बनना चाहते होंगे अब चलिए इस आर्टिकल के अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि आपको blogging क्यों करनी चाहिए?
Demat Account क्या है और Demat Account के कितने प्रकार होते है ?
आपको blogging क्यों करनी चाहिए?
दोस्तों इस टॉपिक में हम आपको बताएंगे कि आपको blogging क्यों करनी चाहिए और blogging करने से आपको क्या फायदा होगा तो दोस्तों चलिए अब इस टॉपिक को शुरू करते हैं और जानते हैं कि ब्लॉगिंग क्यों करना चाहिए और इसको करने का क्या फायदा है।
दोस्तों यदि आप 8 घंटे की कोई नौकरी करते हैं तो मुश्किल से आपकी तनख्वाह ₹10000 से लेकर के ₹15000 के आसपास पहुंचती है लेकिन blogging में जब आप एक बार सक्सेस हो जाते हैं और आपकी ब्लॉग वेबसाइट वायरल हो जाती है तो आपकी एक blog post ही आपको लाखों रुपए तक कमा कर के देती है। हालांकि इस ब्लॉगिंग फील्ड में आप जॉब के मुकाबले थोड़ा सा समय लगता है परंतु यह एक ऐसा जरिया है जिसमें आपकी आधे घंटे में लिखी हुई blog post आपको काफी अच्छे पैसे कमा कर के देती है।
blogging करने के फायदे सिर्फ पैसे कमाने तक ही सीमित नहीं है। जब आप blogging करते हैं तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट में जो जो जानकारियों को बताते हैं उसके बारे में उसके बारे में आपको और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त होती है और और इससे आपकी सोचने की छमता और आपका माइंड भी काफी ज्यादा तेज होता है जो इस blogging के फील्ड में अच्छे से घुस जाता है। इस प्रकार जब आप blogging करते हैं, तो इसके कारण आपके information में भी बढ़ोतरी होती है और आपको हर दिन नई नई चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है।
आपकी ज्ञान में बढ़ोतरी होना और उसके साथ साथ ब्लॉगिंग में पैसे कमाना ब्लॉगिंग करने का सबसे बड़ा फायदा है इसके अलावा ब्लॉगिंग के सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस ब्लॉगिंग के जरिए आप internet की दुनिया में वायरल हो जाते हैं अथवा famous हो जाते हैं, क्योंकि जब आप एक blog बनाते हैं और आपका blog सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच जाता है, तो आपके बारे में काफी सारे लोग जानने लगते हैं।
और जब आप ब्लॉगिंग में सक्सेसफुल हो जाते हैं तो बहुत सारे लोग आपके साथ जुड़ने की भी कोशिश करते हैं अथवा वह आपसे महत्वपूर्ण टिप्स blogging से संबंधित लेते हैं। इस प्रकार आप ऐसे bloggers के लिए एक गुरु बन जाते हैं जो blogging की फील्ड में नए-नए आते हैं। blogging करने के लिए आपको लगातार लिखना पड़ता है। इस प्रकार आपके लिखने की कला में भी काफी जबरदस्त इजाफा होता है और कुछ लोग अपनी इसी blogging कला का इस्तेमाल करके आगे चलकर के लेखक बन जाते हैं और books भी लिखने का काम करते है और उन books से काफी ज्यादा पैसे कमाते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद है कि आप जान गए होंगे कि ब्लॉगिंग करने के क्या-क्या फायदा है और हमें ब्लॉगिंग क्यों करना चाहिए दोस्तों आप चलिए इस आर्टिकल के अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जाने की प्रयास करते हैं कि blog में custom domain क्यों लगाना चाहिए और यह करना क्यों आवश्यक होता है।
Top 10 Best Audio Editing Software (Both Free And Paid)
Blog में custom domain क्यों लगाना चाहिए?
दोस्तों यदि आप सोच रहे हैं कि ब्लॉग में कस्टम डोमेन क्यों लगाना चाहिए तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि जब हम free blogger और free WordPress प्लेटफार्म पर आप अपना फ्री ब्लॉग बनाते हैं तो उसका जो आपका वेबसाइट और blog का web address होता है वह कुछ इस प्रकार से होता है; Www.xyz.blogspot.com
इस प्रकार का डोमिन नाम दिखने में काफी ज्यादा unprofessional लगता है और जहां तक हमें पता है कि आपको खुद भी यह web address पसंद नहीं आता होगा। हालांकि मजबूरी के कारण या फिर पैसे की कमी के कारण आप इस web address पर ही काम करते होंगे परंतु अगर आप यह चाहते हैं कि आप blogging की फील्ड में successful हो और आपकी website or blog को Domino authority और पहचान मिले तो आपको अपने ब्लॉग में custom domain लगाना चाहिए।
क्योंकि जब आप इस प्रकार के डोमिन लेते हैं तो आपको वेबसाइट को काफी ज्यादा वैल्युएबल वेबसाइट माना जाता है और आपकी वेबसाइट google के रिजल्ट मे ऊपर रैंक होती हैं।
custom domain जब हम अपनी website पर लगा लेते हैं तो उसके कारण हमारी website को एक attractive dormon address मिल जाता है जो हमें खुद भी देखने में अच्छा लगता है साथ ही जो हमारी वेबसाइट और ब्लॉग पर काफी ज्यादा visitor आते हैं उन्हें भी वह web address देखने में अच्छा लगता है। और उस बाद विजिटर को आपका web address याद हो जाता है और फिर दूसरी बार वह किसी ब्लॉक को पढ़ने के लिए आपके blog address पर आ सकते हैं।
इसके अलावा custom domain हमें इसलिए भी अपनी website और blog में लगना चाहिए क्योंकि कस्टम डोमेन जब हमारी website और blog में लगा हुआ होता है तो लोग हमारी website या blog पर भरोसा करते हैं क्योंकि custom domain एक प्रकार से website या blog की ओरिजिनलिटी होने का भी प्रमाण होता है। और जिसके वजह से visitor उस वेबसाइट के कंटेंट को काफी ज्यादा valuable और important कंटेंट समझते हैं।
Article लिख कर के पैसा कैसे कमाये और Article लिख कर के पैसा कमाने का 10+ तरीका
ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं?
दोस्तों यदि आप हमारे ऊपर बताए गए सभी टॉपिक्स को पढ़कर अपने ब्लॉग बनाने का मन बना लिया है तो आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आपका ब्लॉक किस टॉपिक पर होगा यानी कि आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर किस प्रकार का ब्लॉक पोस्ट और कंटेंट पब्लिश करेंगे
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि आज के समय में जितने भी लोग internet पर blog और website बनाते हैं उनका सबसे पहला मतलब यही होता है कि वह जल्द से जल्द blog पर Google AdSense का approval प्राप्त करें। और उसके जरिए काफी जादा पैसे कमाना चालू करें और उनके मन में यह ख्याल तब आता है, जब वह internet पर या फिर YouTube पर ऐसे लोगों को देखते हैं जो यह कहते हैं कि उन्होंने blog से महीने में लाखों रुपए कमाए हैं।
हालांकि यह बात बिल्कुल सही है कि आज काल ब्लॉकर्स महीने का लाखों रुपए कमाते हैं लेकिन यह सब अचानक से नहीं होता है बल्कि इसके लिए लगातार अपने blog पर काम करना होता है और उसके लिए आपको कुछ समय देना होता है इसके साथ ही जो सबसे महत्वपूर्ण चीज है वह यह है कि आपको अपना खुद का blog एक ऐसे topic या nice पर create करना होता है जिसे काफी सारे लोग वास्तव में पढ़ना चाहते हैं या फिर जिस topic को लोग internet पर search करते हैं।
क्योंकि web searching ही वह चीज है जो किसी भी blog और website को success बनाती है। अगर आप किसी ऐसे topic पर अपना blog बनाते हैं, जिसे काफी ज्यादा लोग search नहीं करते हैं तो आपके blog के सफल होने की संभावना बहुत ही कम है।
इसलिए आपको blog ओर website बनाने या create करने से पहले ऐसे topic का सिलेक्शन कर लेना चाहिए जिसे आप लंबे समय तक संभाल सके यानी कि जिस topic पर आप लंबे समय तक काम कर सके और उस topic पर आप अपने blog और website पर लंबे समय तक topic और आर्टिकल लिख सकें, साथ ही आपको उस टॉपिक में interest भी हो। ताकि आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर काफी समय तक काम कर सकें और उसे सक्सेसफुल बना सके।
Digital Signature क्या हैं और Digital Signature कैसे काम करता है ?
2022 में blog किस टॉपिक पर बनाएं? (2022 Trending topics for Bloging)
दोस्तों इस टॉपिक में हम आपको बताएंगे कि आपको 2022 में अपना blog किस टॉपिक पर बनाना चाहिए ताकि आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आसके और अच्छा अर्निंग हो सके तो चलिए अब इस टॉपिक को शुरू करते हैं और जानते हैं कि 2022 में अपना ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाना काफी ज्यादा फायदेमंद होगा।
दोस्तों यदि आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं और इसको लेकर कंफ्यूज हैं कि आपकी टॉपिक पर ब्लॉक बनाएं जिससे आपका ब्लॉग सक्सेसफुल हो जाए और जिससे आपका पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा views आ सके तो ब्लॉग का टॉपिक सही होना काफी ज्यादा आवश्यक है क्योंकि यदि आप अपने ब्लॉक का टॉपिक सही नहीं रखेंगे तो आपके टॉपिक की सर्च कम होने की वजह से आपका ब्लॉग पर भी कम ही विजिटर आएंगे और जिस से ब्लॉक से earning भी काफी कम होगी तो चलिए नीचे कुछ हम ऐसे टॉपिक के बारे में जानते हैं जिन पर 2022 में ब्लॉग बनाया जा सकता है और इस टॉपिक्स में काफी ज्यादा ग्रोथ होने की संभावना है।
तो दोस्तों इन सभी टॉपिक पर आप बहुत अच्छे से काम करते हैं तो यह गारंटी है कि आपका ब्लॉग निश्चित रूप से एक दिन सक्सेसफुल होगा और आप अपने ब्लॉग से काफी अच्छा खासा earning कमा पाएंगे क्योंकि जो हम आपको टॉपिक बताने वाले हैं उन टॉपिक पर गूगल के काफी मांगे मांगे ऐड चलाए जाते हैं और जिससे ऐडसेंस की earning काफी ज्यादा होती है।
- Tech and Technology
- Gadgets
- Health andFitness
- Education & Career
- Digital Marketing
- Finance
- Business ideas
- Affiliate Blog
- News
- Food
- Travel
- News
- Electric car
- Unboxing
- Review
- Shayari
- Quotes
- Earning tips
- Beauty
- Fashion
- Lifestyle
- Cryptocurrency
- Investing
- Recipes and Food
- Pets
- Movie & TV Reviews
- Politics
- Gaming News
- Education
- Sports
- Product Reviews
- Yoga and spirituality
- Building a mobile application
- Self-employment
तो दोस्तों यह सभी है कुछ 2022 में trending blog टॉपिक जिस पर आप अपना ब्लॉग बनाकर काफी ज्यादा ट्रैफिक ला सकते हैं और उसे काफी ज्यादा अर्निंग कर सकते हैं इसके अलावा भी और बहुत सारे ट्रेंडिंग टॉपिक्स हैं जी ने आपको कुछ कर उन पर वेबसाइट बनाने की हो सकता है उसके बाद आप गूगल ऐडसेंस के माध्यम से अपने ब्लॉग के जरिए काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
OLA Me Bike Kaise Lagaye | OLA Registration Kaise Kare In Hindi
Blogging मे कितना पैसा कमाया जा सकता है?
दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि ब्लॉगिंग में कितना पैसा कमाया जा सकता है तो वह हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो ब्लॉगिंग में बहुत सारे पैसे कमाए जा सकते हैं यह आपके मेहनत और consistency पर निर्भर करता है कि आप अपने ब्लॉग को कितने समय तक अपडेट करते हैं और उस पर कितने अच्छे-अच्छे पोस्ट और आर्टिकल अपलोड करते हैं यदि आप अपने ब्लॉग पर अच्छा पोस्ट और अच्छा कांटेक्ट डालते हैं और आपके पोस्ट को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं और आपके पोस्ट पर लोग समय बिताते हैं तो आप blogging से लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।
Professional blog बनाने में कितना खर्चा लग सकता है?
दोस्तों यदि आप एक अच्छा ब्लॉग और वेबसाइट बनाते हैं और अपना डोमिन और होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको 3000 से ₹5000 के बीच में खर्चा लग सकता है। लेकिन आपको इस ब्लॉग में फ्री ब्लॉक के मुकाबले काफी ज्यादा फायदा होगा और इससे आपका earning में भी काफी ज्यादा इंप्रूवमेंट होगा
Gmail Account Kaise Banaye? Step-by-Step Guide 2022
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तो आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख (Blog Kaise Banaye? Step by Step Guide 2022) आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से समझ चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का use करके आपको एक professional Blog बनाने से जुड़ी सभी ज्ञान देने की कोशिश की है। क्योंकि हमें मालूम है कि आज बहुत सारे लोग हैं जो अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते हैं।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोगों को blog बनाने से जुड़ी सभी जानकारियों को प्राप्त करेंगे जैसे कि blog क्या होता है और वेबसाइट क्या होता है और उसके बाद हम आपको बताएं है कि blog कैसे बनाया जाता है और फिर उसके बाद हम आपको यह बताएं है कि blog बनाने के क्या-क्या फायदे हैं इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएं है कि आप blogger और WordPress के माध्यम से अपना फ्री ब्लॉग कैसे बना सकते हैं।
इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएं है कि आप अपने फ्री ब्लॉक को कस्टमाइज कैसे कर सकते हैं और इसके अलावा हम आपको यह भी बताएं है कि blogger बनने के फायदे क्या है? उसके बाद बताये है की एक प्रोफेशनल ब्लॉक बनाने में कितना खर्चा आता है और ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है इसके अलावा आर्टिकल के अंत में हम आपको यह बताएं है कि 2022 में वह कौन सी ट्रेंनिंग टॉपिक्स है जिन पर आप एक सक्सेसफुल ब्लॉग बना सकते हैं।
अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं।
हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि (Blog Kaise Banaye? Step by Step Guide 2022) पर यह पोस्ट आपको कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………
Google AdSense क्या है और Google AdSense से पैसा कैसे कमाये ?
2 thoughts on “Blog Kaise Banaye? Step by Step Guide 2022”