Computer में Android app कैसे चलाये और install करें

नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारा इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम computer में Android app कैसे चलाये और install करें के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और इसके बारे में हम जानने भी वाले हैं।

दोस्तों इस बढ़ते हुए टेक्नोलॉजी के कारण बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन अब इतना ज्यादा डिवेलप हो चुके हैं कि इनका काम अब हम कंप्यूटर में भी लेने लगे है। और कई सारे ऐसे mobile application है जिन्हें हम अपने computer डिवाइस में install करना चाहते हैं और उनका उपयोग करना चाहते हैं मगर कई सारे लोग ऐसे हैं ।

जिनको इसके बारे में बिल्कुल भी मालूम नहीं है कि वह अपने इस Android application को किस तरह से कंप्यूटर में इंस्टॉल करें और किस तरह से वह चलाएं तो हम सभी ने मिलकर के इन सभी लोगों का इस समस्याओं को हल करने के लिए इस लेख को पूरे विस्तार से लिखा है और इस लेख में बताया है कि आप किस तरह से Android application को अपने computer डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं और इनका उपयोग बिलकुल मोबाइल की तरह ही कर सकते हैं।

अगर आप सच में जानना चाहते हैं कि आखिर किस तरह से एंड्रॉयड एप्लीकेशन को अपने computer device में install करें तो आप कृपया करके हमारे इस लिखो को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े तभी आपको हमारा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।

Hacking क्या होता है? | What is hacking in Hindi

क्या हम computer में Android app को install कर सकते है ?

दोस्तों आपको मालूम ही होगा कि Android app अब आज के सबसे में दिन प्रतिदिन popular होता जा रहा है ऐसा इसलिए क्यों की दुनिया भर में Android mobile user की तादात सबसे ज्यादा है और दुसरे mobile operating system के मुकाबले आज लोगो को ज्यादातर Android mobile ज्यादा पसंद आ रहे है ।

इसलिए आज कल mobile app बनाने वाले company ज्यादातर  Android mobile app ही बनाते है  mobile में  (Android app) install करना बहोत जयदा आसान है आप किसी भी कॉम्पनि के मोबाइल में दिये गए (Google Play Store) में जा कर के आप जो मन वो app को download करना चाहते है उसे search कर के download  कर सकते है।

लेकिन अगर आपको यही Mobile application को आप अपने computer या फिर laptop system या PC में किसी कारण वश install करना है उसे उपयोग करना चाहते तो ये आप कैसे कर सकते है आप बहोत से लोग Android mobile app को अपने PC) पर install कर के उसका उपयोग करना चाहते है ।

तो ऐसे में क्या हम अपने computer, laptop या फिर  PC में mobile app को install और run और इनस्टॉल कर सकते है या नहीं , अगर यह आपके मन मे खयाल है तो मै आपके जानकारी एक लिए बता दु की  आप बिलकुल अपने computer system, laptop या फिर PC में  Android app install  कर सकते है और उसे install करने के साथ साथ उसे run भी कर सकते है।

Android mobile app सिर्फ Android operating system पे ही Run नही होता है अब ये app अगर आप अपने PC में directly install करोगे तो ये app आपके डिवाइस में  install नहीं होगा क्यों की आपके computer और laptop में एक दूसरा Operating system तो इसके लिए आपको एक software की जरुरत होगी जिसका नाम ( BlueStacks Software) ब्लूस्टैक सॉफ्टवेर ।

इस software की मदद से आप आसानी से Android app को अपने computer system में install कर सकते है और काफी आसानी से इसे run भी कर सकते हो जैसे की अगर आप Facebook Instagram WhatsApp Telegram etc ,  mobile games जैसे apps को install कर के अपने computer में बहुत आसानी से रन कर सकते है।

Wordpad क्या है? | WordPad को कैसे यूज़ करे?

Computer में Android app install करने का बेहतरीन तरीका

दोस्तों जैसे कि हमने आपको ऊपर में बताया कि अगर आपको अपने computer में Android apps को चलाना है और install करना है तो उसके लिए सबसे पहले आपको BlueStacks Software को download करना होगा तो चली हम आपको इस टॉपिक में बताते हैं कि आप किस तरह से BlueStacks Software को अपने कंप्यूटर के अंदर डाउनलोड कर सकते हैं और Android apps को किस तरह से  computer में install करके उसका उपयोग कर सकते है।

क्योंकि यह BlueStacks Software आपको  अपने computer में किसी भी Android app को चलाने का अनुमति देता है और यह वास्तव में काफी प्रसिद्ध है तो आप इसकी मदद से अपने डिवाइस में Android app को काफी आसानी से Install करके उसका उपयोग कर सकते हैं।

MS PowerPoint क्या है? – MS PowerPoint in Hindi

Step 1.  BlueStacks Software डाउनलोड कैसे करे

दोस्तों BlueStacks Software को download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस के किसी भी Browser को ओपन करना है Browser को open करने के बाद आपको Browser के search bar के ऑप्शन में जाना है वहां पर जाकर के BlueStacks Software टाइप करके सर्च करना है।

दोस्तों जैसे ही आप यह टाइप करके सर्च करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट आ जाएंगे इससे जुड़ी हुई तो इसमें से सबसे पहले आपको इसके official website पर जाना है। जब आप इसके official website पर जाएंगे तो नीचे scroll करने के बाद आपको download का ऑप्शन दिख जाएगा उस डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके सबसे पहले आपको इस software को डाउनलोड कर लेना है।

कंप्यूटर में Android app run करने के लिए सबसे पहले आपको अपने computer system में BlueStacks Software को डाउनलोड करना होगा इसके लिए ऊपर में बताये गए तरीको का इस्तेमाल कर के डाउनलोड करने के बाद अब आपको इसे अपेन computer ले अंदर install कर लेना है।

Step 2. BlueStacks Software में login करें

दोस्तों जब आप इसे अपने computer में install कर ले तब आपको इस पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक ऑप्शन आएगा जिसमें आपको अपना email ID और password डालकर के साइन अप करना है ( अगर आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो आप गूगल के मदद से लगभग 2 से 3 मिनट के अंदर ही अपना नया email ID बना सकते हैं तो आप गूगल के मदद से अपना email ID बना ले अगर आपके पास पहले से ही ईमेल आईडी है तो आप उस का ही उपयोग करें ) ।

दोस्तों जैसे ही आप इसमें साइन अप करेंगे तो आपका अकाउंट इस BlueStacks Software में बन जाएगा और इसके बाद अब आपके सामने language चुनने का ऑप्शन आएगा उसमें से आप अपने मन के हिसाब से भाषा चुन सकते हैं। language को चुनने के बाद आपको continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

जब आप अपना ईमेल आईडी डाल कर के और भाषा को चुनकर के continue के बटन पर क्लिक करेंगे तब आपसे कुछ term and conditions का मांग करेगा यह BlueStacks Software तो आपको agree पर क्लिक करके आगे बढ़ना है और ok के ऑपशन पर क्लिक करना है अब आपको अपना नाम लिखना है और एरो पे ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

दोस्तों इस ऐप का सेटिंग अब पूरी तरह से सेटअप हो चुका है और अगर आप किसी ऐप को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आप इस BlueStacks Software की मदद से काफी आसानी से कर सकते हैं हमने आपको नीचे में बताया है कि आप किस तरह से इस BlueStacks Software की मदद से किसी भी ऐप को सर्च करके उसे अपने कंप्यूटर डिवाइस में इंस्टॉल करके उपयोग भी कर सकते हैं।

 Step 3. अब apps का नाम search करे और install करे।

दोस्तों जैसे ही आप इस BlueStacks Software को ओपन करेंगे इसमें आपको एक search box का ऑप्शन दिखाई देगा उस सर्च बॉक्स में आप किसी भी Android app को सर्च करके अपने computer device में install कर सकते हैं

आपको समझाने के लिए उदाहरण माना कि आपको आपके computer में WhatsApp को install करना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको

सर्च बॉक्स के ऑप्शन में WhatsApp टाइप कर के सर्च करने है उसके बाद आपके सामने आपके स्क्रीन पर WhatsApp app को डाऊनलोड करने का ऑप्शन आ जायेगा अब आपको डाऊनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर के उस WhatsApp app को डाऊनलोड कर लेना है।

और आप इसके APK file पर जैसे ही क्लिक करेंगें यह खुद ब खुद install करने का ऑप्शन आएगा तो आप कुछ इस तरह से अपने computer के अंदर Android app को  install कर के उपयोग कर सकते हो।

Computer में Android apps को चलाने वाला software

दोस्तों जैसे कि हमने आपको ऊपर से टॉपिक में बताया कि आपकी तरह से इस Bluestacks Software का उपयोग करके अपने कंप्यूटर में Android application को install कर सकते हैं और उसका उपयोग भी कर सकते हैं उस तरह से हमने सोचा कि क्यों ना आपको पांच ऐसे बेस्ट सॉफ्टवेयर के बारे में बता दिया जाए जो आपको आपके कंप्यूटर में Android apps को इंस्टॉल करने में और चलाने में मदद करेंगे तो चलिए अब हम इस टॉपिक को शुरू करते हैं।

ATM Se Paise Kaise Nikale? Step by Step Guide 2022

1.Bluestacks

BlueStacks - Crunchbase Company Profile & Funding

दोस्तों हमने आपको इसके बारे में  ऊपर भी बताया है कि आप Bluestacks Software के मदद से किसी भी  Computer/Laptop में android apps को काफी आसानी से install करने के लिए मेरे हिसाब से सबसे best software है। इस software का उपयोग आप आप किसी भी Window या Mac दोनों मे काफी आसानी से कर सकते हो । क्या आपको मालूम है कि Bluestacks Software लगभग  99% apps को  पूरे बेहतर तरह से सपोर्ट करता है।

Bluestacks Software उपयोगकर्ता की संख्या दुनिया मे लगभग 120 millions से भी ज्यादा है। हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि Bluestacks Software  free और premium दोनों version मे बेहतर तरह से उपलब्ध है।

अगर आप Bluestacks का प्रीमियम वर्शन उपयोग करना चाहते है तो आपको प्रत्येक महीने लगभग 2$ का भुगतान करने होंगे। Bluestacks Software को install करने के लिए हमने आपको ऊपर में तरीका बताया है।

2. Genymotion

AWS Marketplace: Genymotion Cloud : Android 6.0 (marshmallow)

दोस्तों क्या आपको मालूम है कि Genymotion bulestacks software के बाद सबसे ज्यादा उपयोग किया जानें वाला एंड्रॉयड एमुलेटर सॉफ्टवेयर ( Android Emulator Software ) में से एक है। हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि Genymotion software भी free और premium दोनों version मे बेहतर तरह से उपलब्ध है। इस Software के कई खास feature भी है जो इस Software को powerful software के साथ साथ unique भी बनाते है।

Genymotion Software को आप easily अपने  Laptop Computer मे डाऊनलोड कर सकते है। Genymotion Software के लिए आपको ज्यादा स्टोरेज या हार्डवेयर की भी बिलकुल जरुरत नहीं पड़ती है। अगर आपका computer या आपका laptop old version है तो ये software आपके computer/laptop के लिए मेरे हिसब से यह  आपके लिए best रहेगा।

3. Andy Android

The Best Android Emulator For PC & Mac | Andy Android Emulator

गाइस आपको तो Andy Android Software के नाम से ही आपको पता लग जाता है की यह Software भी एक एंड्रॉयड एमुलेटर सॉफ्टवेयर है। हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि Andy Android Software एक latest software है जो की सभी window  के version मे अच्छे ढंग से काम नहीं करता है। 

Andy Android Software को download करने के लिए आपका Laptop या Computer window के  7/8/8.1/10 version पर ही  अच्छे तरह से operate होना चाहिए।

क्युकी ईस Software को चलाने के लिए window 7/8/8.1/10 की ही पूर्ण रूप से जरुरत पड़ती है। इस Andy Android software मे काफी सारे अलग अलग तरह से फीचर्स है जो Bluestacks, Genymotion, Windroy इत्यदि मे देख़ने को नहीं मिलते है और इसके साथ ही ये Andy Android software सभी apps को बेहतर तरह से support करता है। Andyroid Software का उपयोग कर के आप काफी आसानी सर किसी भी App को computer/laptop मे install कर सकते है।

4. Windroy

Windroye 2.9.0 Android Emulator | Today's Discount Offers

दोस्तों हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि Wndroy Software भी हमारे PC या Computer या laptop मे android application को  install करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। आप आसानी से Windroy Software को Google से डाऊनलोड कर सकते है और साथ ही यह Windroy Software काफी आसानी से इनस्टॉल कर के आप इसका उपयोग भी कर सकते है।

Windroy Software को आप अपने  Computer/laptop के पुराने वर्शन मे भी उपयोग किया जा सकता है। इस Windroy software के light weight होने के कारन जयादा मजबूत हार्डवेयर की भी जरुरत नहीं पड़ती है। अगर आप अपने  laptop या फिर Computer  मे Android application  चलाना चाहते है तो आपको इस software का उपयोग जरूर करना चाहिए।

5. Leapdroid

LeapDroid - Android Emulator - Popzee Zillion

हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि Leapdroid Software भी computer/laptop मे use किया जानें वाला Android Emulator Software है. आप इस software को गूगल से काफी आसानी से आप इसे  install कर अपने laptop/ computer मे android application का मजा ले सकते है । Leapdroid  software को आमतौर पर  एंड्रॉयड गेम्स को Computer/Laptop मे चलाने के लिए उपयोग किया जाता है.

[ Conclusion,निष्कर्ष ]

दोस्तों आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख computer में Android app कैसे चलाये और install करें आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेकर मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से प्राप्त कर चुके होंगे जिसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे।

हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है क्योंकि हमें मालूम है कि कई सारे लोग ऐसे हैं जो Android application को अपने computer में उपयोग करना चाहते हैं और उन्हें नहीं मालूम होता है कि वह किस तरह से Android application को अपने कंप्यूटर में उपयोग करें तो वह इस काम को नहीं कर पाते हैं और वह जानना चाहते हैं कि आखिर या किस तरह से होता है तो इन सभी लोगों के लिए ही हमने इस लेख को पूरे विस्तार से लिखा था।

और इस लेख में हमने इतना आसान भाषा का उपयोग किया था कि कोई भी छोटा बच्चा इस लेख को पढ़कर के इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है और आप पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और computer में Android app कैसे चलाये से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे।

मेरा आप पर संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे मेरे इस लेख ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और computer में Android app कैसे install करें के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तों आपको इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं।

हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि यह पोस्ट computer में Android app कैसे चलाये और install करें के बारे में जानकारी आपको कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे।

तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

3 thoughts on “Computer में Android app कैसे चलाये और install करें”

Leave a Comment