नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे दोस्तों हम आज इस आर्टिकल के मदद से Demat Account क्या है और Demat Account के कितने प्रकार होते है के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और समझने भी वाले हैं। यदि आप share market की जानकारी रखते है तो आप को जरूर मालूम होगा की आप बिना Demat Account को open किये शेयर मार्केट से कोई भी Share या equty को खरीद या बेचा नहीं जा सकते हैं! आज हम आप को Demat Account के बारे में जानकारी देने वाले है।
आम तौर पर share market में invest के लिए हम किसी Broker पर निर्भर रहते है और इसलिये अक्सर अधिकतर लोगों को market की ज्यादा जानकारी नहीं होती है क्योंकि उन्हें उन के Brokers ज्यादा जानकारी नहीं देते हैं। यदि आप share market में शेयर खरीदना या बेचना अर्थात investment करना चाहते है तो इस के लिए कोई भी Saving Account या Current Account का इस्तेमाल नहीं किया जाता है इसके बदले में आपको एक अलग तरह का account उपयोग करना होता है!
ये वो Accounts हैं जिन्हे आमतौर पर Demat Account और Treading Account भी कहा जाता है। मगर कुछ लोग ऐसे हैं जो इनका नाम तो सुने है पर उन्हें यह नहीं मालूम होता है की आखिर Demat Account क्या होता है और Demat Account कितने प्रकार के होते है और Demat Account का बिसेसताये क्या क्या है और Demat Account के फायदे क्या क्या है और डिमैट अकॉउंट किस तरह से कम करता है और डिमैट अकॉउंट का इतिहास क्या रहा है।
और डिमैट अकॉउंट की जरूरत क्या क्या है और Demat Account कैसे खिले इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए हम ने इस लेख को लिखा है और आप को समझाया भी है। दोस्तों अगर आप सच में Demat account के बारे में जानना चाहते है तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस को ध्यान से पूरे ऑन तक पढ़े तभी आप को मेरा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए शुरू करते हैं इसलिए को बिना देरी किए हुए।
Gmail Account Kaise Banaye? Step-by-Step Guide 2022
डीमैट अकाउंट क्या है (what is Demat Account in Hindi)

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Demat Account क्या होता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की
Demat Account लोगों के द्वारा शेयरों (shares) को बेचने या खरीदने के लिए उपयोग किया जाता है। जिस प्रकार लोग अपना पैसा bank account में रखते है ठीक उसी प्रकार लोग डीमैट खाता में अपने share रखते है।
जब भी हम अपने bank account से पैसे निकालते है तो वह हम को भौतिक रूप में मिलते है। पर जब तक Bank में होते है वह digital currency होती है। जब भी हम debit card से कहीं पर payment करते है तो ये भी Digital Payment यानी की electronic Money Transfer का एक प्रारूप हम इस्तेमाल करते है। इसी तरह जब हमारे पास Demat account में share है तो हम उन को किसी दुसरे व्यक्ति के Demat account में digitally transfor कर सकते है। ऐसे में हम को शेयरों को भौतिक रूप में रखने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती है।
दुसरे शब्दों में कहें तो share को Digitally यानी की electronic रूप से रखने की सुविधा को Demat कहते है। दोस्तों क्या आप को मालूम है कि Demat का पूरा नाम “Dematerialize” होता है। securities यानी की share आदि को भौतिक रूप में बदलने की प्रक्रिया को भी सरल भाषा मे dematerialization कहते है।
जैसा की मैंने पहले बताया की पुराने समय में जब भी आप कोई share खरीदते थे तो कंपनी आप को उस share से जुड़े document भेजती थी। वह इस बात का सबूत था की आपने share में invest कर रखा है।
दोस्तों हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि पर जब भी आप वह CR बेच देते थे तो सबसे पहले वह document company के दफ्तर में जाता था। वहां पर company द्वारा देखा जाता था की जब आपने शेयर बेचा था तब उस का भाव क्या क्या था और उसी के मुताबिक़ हआप को आप पैसा मिलता था. यह प्रक्रिया काफी समय खराब करने के साथ साथ साथ जटिल भी थी। इस लिए ज्यादातर लोग share में invest करने से बचते थे.
पर आज के समय पर तो दुनिया ने काफी तरक्की और थोड़ी चालक भी हो गई है। आपने जैसे ही share खरीद वह कुछ ही समय बाद आप के Account में आ जाएगा। और अगर आप कोई शेयर बेचते है तो उस का पैसा कुछ देर में ही आप को दे दिया जायेगा. आजकल तो आपको शेयर खरीदने या बेचने के लिए कंप्यूटर की भी जरुरत ही नहीं है आप अपने मोबाइल से ही ये सब कर सकते है.
क्या आप को मालूम है कि Demat account तक पहुँचने के लिए आप को Password की जरुरत पड़ती है और transaction के लिए आप को transaction password डालना पड़ता है। तो दोस्तों आप कुछ इस तरह से भी अपने fastag का Demat account क्या है। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और Demat account से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।
Paytm account delete कैसे करे? | How to delete Paytm account in hindi
Demat account की विशेषताएं
दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Demat Account की विशेषताएं क्या क्या होता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की हम ने Demat account की विशेषताएं को नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे ।
1. सुरक्षित स्थानान्तरण (Secure transfer)
दोस्तों हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि Demat account के अस्तित्व से पहले, share percentage को company या रजिस्ट्रार को investor के नाम पर हस्तांतरित करना होगा।
यह समय लेने वाली लागभग सभी प्रक्रिया का मतलब था कि यह पूरा सौदा होने से महीनों पहले होगा। एक Demat account आप को बिना किसी प्रतीक्षा समय के तुरंत share को स्थानांतरित करने की अनुमति देता है। तो दोस्तों यह भी Demat account का सबसे बड़े विशेषताएं में से एक है तो चलिए अब हम Demat account के नए विशेषताएं के बारे में जानकारी प्राप्त करते है।
2. तेज़ प्रक्रियाएँ (fast processes)
दोस्तों हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि Demat account के अस्तित्व में आने के बाद से physical share को electronic रूप में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को काफी तेज़ और परेशानी मुक्त कर दी गई है।
तो दोस्तों कुछ इसी तरह, electronic प्रतिभूतियों को भी physical रूप में परिवर्तित काफी आसानी से किया जा सकता है, यदि आवश्यक हो, तो कुछ समय में नहीं तो दोस्तों यह भी Demat account का सबसे बड़े विशेषताएं में से एक है तो चलिए अब हम Demat account के नए विशेषताएं के बारे में जानकारी प्राप्त करते है।
3. स्पीड ई–सुविधा (Speed E-Suvidha) :-
हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड National securities depository Limited यानी कि (NSDL) के अनुसार , आप डीपी को physical पर्ची जमा करने के बजाय electronic रूप से निर्देश को काफी आसानी से भेज सकते हैं।
यह प्रतीक्षा समय को कम करता है और पूरी प्रक्रिया को तेज़ और सहज बनाता है। तो दोस्तों यह भी Demat account का सबसे बड़े विशेषताएं में से एक है तो चलिए अब हम Demat account के नए विशेषताएं के बारे में जानकारी प्राप्त करते है।
Paytm account कैसे बनाएं | How to create Paytm account in Hindi
4. कॉर्पोरेट लाभ (Corporate profit) :-
जब आप Demat account रखते हैं, तो आप के निवेश से होने वाले सभी लाभ स्वचालित रूप से आप के Demat account में जमा हो जाते हैं। यदि आपके द्वारा invest की गई company e अपने investor को लाभांश, रिटर्न या ब्याज की पेशकश कर रही है, तो ये लाभ आपको Demat account धारकों के रूप में उपलब्ध हो जाते हैं। तो दोस्तों यह भी Demat account का सबसे बड़े विशेषताएं में से एक है तो चलिए अब हम Demat account के नए विशेषताएं के बारे में जानकारी प्राप्त करते है।
Demat account का इतिहास
दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Demat Account की इतिहास क्या रही है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की तकरीबन तीस साल पहले तक Share एक कागज यानी कि किसी रजिस्टर या फिर दस्तावेज में लिखा एक certificate होता था।
जब आप Share खरीदते थे तो आप को एक share certificate मिल जाता था। इस को यूं समझ लीजिए कि जैसे आप NSC का certificate खरीदते यानी कि Buy रहे हैं। लेकिन दस्तावेज के इस certificate के लेन-देन में बहुत सरी समस्या और झंझट थी। इस लिए शेयरों की खरीद और बिक्री को Paperless करने की कोशिश शुरू हुई।
इस कोसिस के तहत दस्तावेज के Share को Demat Share में बदलने की शुरुआत भी शुरुबहुई। पुराने लोगों को याद होगा कि इसी वक्त बैंकों के बही-खातों को कंप्यूटर में डालने की शुरुआत की हुई थी। एक तरफ लोगों के पैसे के हिसाब-किताब के record को digital form में रखा जा रहा था तो दूसरी तरफ document के share को demat share में तब्दील किया गया।
क्या आपको मालूम है कि कागज के share खरीदार के पास रहते थे। उन शेयरों को बेचने के लिए उस का मालिक share को share broker को दिया करता था। share broker उस शेयर का सौदा कर के कीदूसरे client के share के साथ मिला कर के stock exchange को काफी आसानी से भेजता था। share exchange यानी कि अदल बदल उन Shares के खरीदने वाले broker तक आप को पहुंचाता था। फिर broker अपने खरीदार client को share देता था। इस पूरी प्रक्रिया में तकरीबन 15 दिन से ले कर एक महीने तक भी लग जाते थे।
क्या आप को मालूम है कि Demat Account से इस तरह के पूरी झंझट खत्म ही गई । पहले तो share digital format में आ गए जिन्हे तुरंत कहीं भी काफी आसानी से भेजा जा सकता है। दूसरा Demat Account की कारण से demat share का transfer और storage और बहुत आसान हो गया। आज आप भले ही शेयरों को देख और touch नहीं कर सकते हैं। लेकिन इस की खरीद बिक्री एक चुटकी बजाते हो जाती है।
Demat account और का ही कमाल है कि आज share market यानी कि शेयर बाजार में कई गुना ज्यादा कारोबार होता है। इस के चलते ही share Bajar आम जनता तक पहुंचा है इस के पहले कुछ समर्पित investor ही शेयरों में पैसे लगाते थे। लेकिन आज ये बहुत आसान हो गया है।
तो दोस्तों आमतौर पर Demat account का इतिहास कुछ इस प्रकार से है तो चलिये शुरू करते है अगले टॉपिक को और Demat account से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करते
Bank accounts से online recharge कैसे करें
Demat account की जरूरत क्या क्या है।

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Demat Account क्या होता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की सबसे पहले तो यही जान लें कि saving account होने के बावजूद आप को Demat account की जरूरत क्यों है।
तो दोस्तों हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि किसी बैंक में जो आप का saving account होता है उस में आप अपना पैसा जमा करते हैं। वो खाता सिर्फ पैसा ही जमा करता है कुछ और नहीं है।लेकिन Demat Account में पैसा नहीं जमा होता है बल्कि आप जो भी share या bond खरीदते हैं वो जमा होता है। अब आप कहेंगे कि ये सब डीमैट अकाउंट में जमा ही क्यों करना?
दोस्तों दरअसल बात कुछ ऐसा है कि Demat account में share के जमा रहने से आप इस की बिक्री और खरीद काफी तेजी से कर सकते हैं । हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि तीस साल पहले जब Demat Account नहीं होते थे तो share लोगों के घर पर पहुंचते थे। और इस काम में महीनों तक का समय लग जाता थे। लेकिन अब आपके Demat account में share एक दिन के अंदर पहुंच जाता है।
दोस्तों क्या आप को मालूम है कि Demat or Dematerialisation जब कागज के share को नष्ट करके उनकी जगह पर record में entry कर दी जाए तो उसे Dematerialisation कहते हैं। इस तरह electronic record रखने से लेन-देन में काफी तेजी आ जाती है। इतनी रफ्तार इस लिए आई है क्योंकि अब Share किसी दस्तावेज में लिखा certificate नहीं होता है। बल्कि आप के खाते में सिर्फ इस की काफी अधिक संख्या जुड़ जाती है।
जैसे आप के bank account में currency note नहीं रखा जाता है। बल्कि आप के पैसे का हिसाब चढ़ा होता है । उसी तरह से Demat account में share का हिसाब चढ़ा होता है। इस तरह से Demat Account आप के Bond, Share, और mutual fund का हिसाब अपने पास रखता है। और आप जब भी इसे बेचते हैं तो आप के हिसाब से ये कट जाता है और बेचने पर जो पैसा मिलता है वो आप के saving account में आ जाता है।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से Demat account का जरूरत है तो चलिए अब हम बढ़ते है अगले टॉपिक की ओर और Demat account से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।
Google Pay Account कैसे बनाये? (आसान तरीका 2022)
निवेशकों के लिए Demat account के फायदे

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Demat Account के फायदे क्या होता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की Demat account के सबसे अच्छे लाभ की बात करते है जो वास्तव में निवेशकों को मिलता है। तो हमने Demat account के सभी फायदों को नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो चलिए उन्हें अच्छे से जान लेते है और समझ लेते है।
- दोस्तों क्या आप को मालूम है कि किसी भी व्यक्ति के manual हस्तक्षेप के बिना ही share का transfer automatic रूप से होता है।
- इस ने न केवल Overall trading value में काफी हद तक बढ़ोत्तरी हुई है, बल्कि शेयर Market operation magnesium पर लोगों के विश्वास को भी बढ़ा दिया है।
- इस के अलावा Share certificate को कोई नुकसान या चोरी होने जैसे परेशानी से निजात मिल गयी। पहले के मुकाबले, विदेशी Investor का भारतीय बाजारों और Stock market पर भरोसा बढ़ा है।
- इस से पहले trader या investor को खरीदे गए share के ownership पाने के लिए company के register को भेजने की जरूरत होती थी। जैसे ही Share आप के Demat account में जमा हो जाते हैं, उसी वक़्त आप Share के मालिक बन जाते हैं।
- दोस्तों क्या आप को मालूम है कि Equity के अलावा, भी आप अपने Demat account का उपयोग Mutual Fund म्यूचअल फण्ड, गोल्ड ईटीएफ gold ETF, कमोडिटी फ्यूचर commodity future जैसे सेगमेंट में बेहतर तरह से निवेश के लिए भी आप इस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आप अपने Demat account का विवरण जैसे किसी एड्रेस, Contact number आदि को Update की कोशिश कर रहे हैं तो आपको अपने Depository partner को सूचित करना होगा (या यहां तक कि यह Online भी कर सकते है)।
- हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि किसी भी free call रूप से form भरने या किसी अन्य manual प्रक्रिया के माध्यम से जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। कोई ओड-लोट(100 से कम shares की संख्या) की प्रॉब्लम नहीं रही।
- दोस्तों आप को मालूम नही है तो हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि अब trader कितनी भी मात्रा में शेयर खरीद या बेच सकता है। एक trader के रूप में, आपके पास एक शेयर खरीदने का भी विकल्प है। stock brokers के लिए बहुत आसान और परेशानी मुक्त माहौल हो गया है।
- उन के ग्राहक यानी कि customer से निपटने की प्रक्रिया बहुत आसान और सुव्यवस्थित हो गई है। trading करना बहुत आसान हो गया है, क्योंकि आप किसी broker या exchange के बिना दुनिया के किसी भी स्थान से mobile या desktop / laptop का उपयोग कर Trade काफी आसानी से कर सकते हैं।
- Holding fee, Stamp duty आदि सहित कई Operating cost से आजादी मिल गयी हैं।
- एक Demat account से दूसरे खाते में शेयरों का Transfer बेहद आसान तरीके से हो जाता है, क्योंकि सभी प्रक्रिया Online माध्यम से भी किया जाता है।
- आप अपने Demat account में नॉमिनी को जोड़ सकते हैं। डीमैटरियलाइजेशन Dematerialisation पहले यह पूरे तरह से संभव नहीं था। दोस्तों अगर कोई भी company bonus को वितरित करने की कोशिश कर रही है, तो किसी भी Physical certificate की आवश्यकता नहीं है।
- दोस्तों आप को मालूम नही है तो हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि शेयर अपने आप आप के खाते में Automatic रूप से credit हो जाएंगे।
- यहां तक कि एक Demat account बंद करने की प्रक्रिया भी बहुत आसान हो गई है।
- यहां तक की आप को किसी office मे जाने की जरूरत नहीं है और इस प्रक्रिया को online किया जाता है। अब, इन सभी फायदों को पढ़ कर आप समझ गए होंगे की stock market में Demat account के आगमन से कितना ज्यादा फायदा हुआ है।
- बदलाव संसार का बेहतर से बेहतरीन नियम है और यही बदलाव stock market में तकरीबन वर्ष 1996 में हुई थी, जिस के अच्छे नतीजे आज आप Stock market में देख सकते है।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से Demat account का सारे फायदे है तो चलिए अब हम बढ़ते है अगले टॉपिक की ओर और Demat account से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।
Gmail account हैक कैसे करें | How to hack Gmail account in Hindi
Demat account कितने प्रकार के होते है?
दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Demat Account की कितने प्रकार होता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की Demat account मुख्य रूप से तीन तरह के होते है। और तीनों प्रकार के बारे मे हमने नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
Regular Demat Account
दोस्तों जब बात आती है Demat account की प्रकार की तो Regular Demat Account सबसे ऊपर के लिस्ट में आता है तो चलिए अब हम इस के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी प्राप्त कर लेते हैं हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह account भारत में रहने वाले investor के लिए होता है तथा यह उसके लिए एक अच्छा Demat account होता है जो अकेले Equity share में व्यापार करते हैं। इस में भी खरीदे और बेचे जाने वाले शेयरों को electronic रूप में संग्रहीत किया जाता है।
विनिमय बोर्ड और भारतीय प्रतिभूति (SEBI) ने हाल ही में एक नए प्रकार का Demat account पेश किया है जिसे basic services Demat account यानी कि BSDA कहा जाता है जो एक Regular Demat Account के समान है । हम आप को एक बात और बता दे कि अंतर केवल इतना है कि इस तरह के खाते के लिए कोई रखरखाव शुल्क नहीं है ।
यदि इस account में किसी की holding ₹50,000 या उस से काफी कम है तो और यदि कोई Investar अपने BSDA में ₹50,000 और ₹2,00,000 के बीच रखता है, तो प्रति वर्ष ₹100 का रखर खाव का शुल्क लगाया जाता है। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और Demat account के नए प्रकार के बारे कुछ जानकारी को प्राप्त करते है।
Repatriable Demat Account
दोस्तों जब बात आती है Demat account की प्रकार की तो Repatriable Demat Account सबसे ऊपर के लिस्ट में आता है तो चलिए अब हम इस के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी प्राप्त कर लेते हैं हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अकाउंट Non-resident Indians (अनिवासी भारतीयों) के लिए होता है । जो अनिवासी भारतीय व्यक्ति भारत के शेयर market में invest करना चाहता है उसे Repatriable Demat Account लेना होता है।
यह account trader को विदेशों में धन हस्तांतरित करने की अनुमति बेहतरीन तरह से देता है। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और Demat account के नए प्रकार के बारे कुछ जानकारी को प्राप्त करते है।
MI account delete Kaise Karen permanently जाने Best Trick क्या है।
Non-Repatriable Demat Account
दोस्तों जब बात आती है Demat account की प्रकार की तो Non-Repatriable Demat Account सबसे ऊपर के लिस्ट में आता है तो चलिए अब हम इस के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी प्राप्त कर लेते हैं हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह account भी Non-resident Indians (अनिवासी भारतीयों) के लिए ही होता है परन्तु यह account trader को विदेशों में धन हस्तांतरित करने की अनुमति नहीं देता है।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से Demat account का प्रकार होता है तो चलिए अब हम बढ़ते है अगले टॉपिक की ओर और Demat account से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।
Demat account के उपयोग

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले है कि Demat account का उपयोग क्या क्या है तो चलिए शुरू करते है इस टॉपिक को बिना देरी किये हुवे आपके जानकारी के लिए बता दे कि बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि डीमैट अकाउंट क्या है और इसका उपयोग क्या है। अब जब आप जानते हैं कि डीमैट खाता क्या है, तो इस के उपयोगों पर नज़र डालें और समझे।
Article लिख कर के पैसा कैसे कमाये और Article लिख कर के पैसा कमाने का 10+ तरीका
सुरक्षित होल्डिंग
Demat account का सबसे बड़ा उपयोग आपके कीमती वित्तीय प्रतिभूतियों को National depository के सुरक्षित दायरे में रखा जाता है। चोरों, आग, पानी की क्षति से सुरक्षित अपने invest के physical record रखने के बारे में चिंता करने के बजाय, आप आश्वस्त रह सकते हैं कि आप के stock क और share एक केंद्रीय electronic स्थान में हैं जो भारी encryption से सुरक्षित है।
डिमटेरियलाइजेशन (Dematerialisation)
दोस्तों क्या आप को मालूम है कि investor अपने share stock, Bond या अन्य वित्तीय निवेशों के physical record रख सकता है। यदि वे इन रिकॉर्ड को इलेक्ट्रॉनिक रूप में परिवर्तित करना चाहते हैं, तो वे Dematerialisation का विकल्प चुन सकते हैं। एक बार investor के पास एक कार्यात्मक Demat account होता है, तो वे अपने निवेश के physical record को सुविधाजनक electronic रूप में परिवर्तित करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक डीमैट अनुरोध फॉर्म यानी कि (DRF) भर सकते हैं।
DRF प्रत्येक repository प्रतिभागी के साथ उपलब्ध है। सुरक्षा के हर रूप में अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभूति पहचान नंबर होती है जिस का अर्थ है कि investor को प्रत्येक सुरक्षा के लिए एक अलग DRF भरने की आवश्यकता होगी जिसे वे Dematerialisation करना चाहते हैं।
DRF भरने के बाद, investor को DP में निवेश के physical record के साथ फॉर्म जमा करना होगा। अगले चरण में डीपी DRF पर जानकारी की पुष्टि करना और तदनुसार Demat account को update करना शामिल है। किसी डीमैट खाते का उपयोग ‘ रीमिरेटीज़’ यानी आवश्यकता उत्पन्न होने पर भौतिक रिकॉर्ड में Dematerialisation प्रतिभूतियों को परिवर्तित करने के लिए भी काफी आसानी से किया जा सकता है।
निवेश अंतरण
एक Demat account वित्तीय प्रतिभूतियों को एक खाते से दूसरे खाते में स्थानांतरित करने की सुविधा प्रदान कर सकता है। सभी investar को यह करना है कि निवेशक विवरण जैसी सटीक जानकारी के साथ delivery निर्देश स्लिप भरें, और स्थानांतरण की सुविधा हो सकती है। प्रतिभूतियों के प्रकार पर कोई प्रतिबंध नहीं है जिसे एक Demat account से दूसरे में स्थानांतरित किया जा सकता है।
Mobile का software कैसे update करे | How To Update Mobile Software In Hindi
एक Loan का लाभ उठाएं
दोस्तों क्या आप को मालुम है कि Loan के लिए आवेदन करते समय investar की holding को सहायक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। कार, घर या आभूषण जैसी आप की physical संपत्तियों की तरह, आप के Demat account में आयोजित investor आप के Loan अवधि के माध्यम से सुरक्षा के रूप में कार्य करेगा।
कॉर्पोरेट क्रियाएँ
हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि share, stock, Bond जैसे आपके सभी investors का Track करना कठिन हो सकता है। जब वहाँ एक बोनस जारी किया जाता है, share में विभाजित, विलय या समेकन हो रहा, यह सीधे अपने प्रतिभूतियों की स्थिति को प्रभावित करता है। कोई Demat account यह सुनिश्चित करता है कि आपके सभी डीमैट प्रतिभूतियों को company द्वारा किए गए इन परिवर्तनों के अनुसार update किया जाता है जिनके शेयर या स्टॉक आपके पास हैं।
ई-लेनदेन
दोस्तों क्या आप को मालूम है की NSDL खाता धारक या investor को online लेनदेन करने की अनुमति देता है और लेनदेन को बंद करने के लिए अपने संबंधित depository प्रतिभागी को ई-पर्ची जमा करता है। इस से investar के लिए बहुत अधिक देरी के बिना लेनदेन करना आसान हो जाता है।
Voter ID Status Kaise Check Kare Mobile Se | How to Check Voter ID Status
Demat account offline कैसे खोले
दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Demat account offline कैसे खोले तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की Demat account को offline खोलने के तरीके को हमने स्टेप बाई स्टेप कर के नोचे में लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
Step 1. Demat account को offline खोलने के लिए सबसे पहले आपको सेबी के साथ पंजीकृत depository सहभागी चुनें। निर्णय लेने से पहले आप उनकी सेवाओं और लागू Fees की तुलना कर सकते हैं।
Step 2. संबंधित आवेदन पत्र भरें।
Step 3. आवश्यक KYC document प्रदान करें जिस में पहचान के प्रमाण, बैंक खाता विवरण, पते का प्रमाण, जनसांख्यिकीय विवरण, पैन कार्ड विवरण, जैसे शामिल हैं लेकिन सीमित नहीं हैं।
Step 4. आप के द्वारा चुने गए depository प्रतिभागी के प्रतिनिधि द्वारा किए गए इन-पर्सन verification प्रक्रिया के दौरान मूल केवाईसी दस्तावेज प्रदान करें। आपको खाता खोलने का शुल्क, खाता रख रखाव शुल्क आदि जैसे लागू fees की सूची के साथ एक Demat account के संचालन के संबंध में नियमों और विनियमों की एक सूची प्रदान की जाएगी।
Step 5. verification करने के बाद, आप को अपना खाता विवरण प्राप्त होगा, और आप का खाता चालू होगा।
Step 6. दोस्तों हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि Demat account online खोलना बहुत ही आसान है। इन चरणों में शामिल हैं।
Step 7. Demat account online खोलने के लिए depository प्रतिभागी का चयन करें।
Step 8. अपनी आधिकारिक website या app पर जाएं और मौलिक जानकारी form को ध्यान दे कर के अच्छी से भरें।
Step 9. अपने पंजीकृत mobile number पर एक OTP प्राप्त करें।
Step 10. website form पर OTP में फ़ीड करें।
Step 11. आवश्यक document upload करें।
Step 12. आप का डीमैट खाता संचालित होने के लिए तैयार है!
एक Demat account आपकी वित्तीय प्रतिभूतियों के प्रबंधन का एक शानदार तरीका है। अपने Demat account की जरूरत के लिए सही प्रकार दलाल चुनने में अपना समय निवेश करें, और जल्द ही डीमैट खाता खोलें! तो कुछ इस तरह से आप online और offline Demat account काफी आसानी से खोल सकते है।
Google AdSense क्या है और Google AdSense से पैसा कैसे कमाये ?
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख Demat Account क्या है और Demat Account के कितने प्रकार होते है आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। दोस्तों हम ने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आप को Demat Account से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है ।
Demat Account क्या होता है और Demat Account कितने प्रकार के होते है और Demat Account का बिसेसताये क्या क्या है और Demat Account के फायदे क्या क्या है और डिमैट अकॉउंट किस तरह से कम करता है और डिमैट अकॉउंट का इतिहास क्या रहा है और डिमैट अकॉउंट की जरूरत क्या क्या है और Demat Account कैसे खिले
इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और आप सभी दोस्तों पर मेरा सम्पूर्ण विश्वास है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और Demat Account से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी ।
तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि Demat Account क्या है और Demat Account के कितने प्रकार होते है पर यह पोस्ट लगा ताकि हम आप के लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………
Flipkart Se Paise Kaise Kamaye | How to earn money from flipkart in hindi 2022
2 thoughts on “Demat Account क्या है और Demat Account के कितने प्रकार होते है ?”