Email Spoofing क्या है? | Fake Email Send कैसे करे?

नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे दोस्तों हम आज इस आर्टिकल के मदद से Email Spoofing क्या है? (Fake Email Send कैसे करे) के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और समझने भी वाले हैं क्योंकि हमें मालूम है कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो जानना चाहते हैं कि Fake Email Send कैसे किया जाता है  तो यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं और आप भी किसी को Fake Email Send करना चाहते हैं तो कृपया हमारे इस आर्टिकल के साथ बने रहे।

दोस्तों इस लेख में हम आपको Email Spoofing और fake email से जुड़ी बहुत सारी जानकारियों को बताएंगे जैसे कि Email Spoofing क्या होता है, fake email क्या होता है  इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि किसी को भी Fake Email Send कैसे किया जाता है 

इसके अलावा इस आर्टिकल के अंत में हम आपको यह बताएंगे कि आप Fake Email का पता कैसे लगा सकते है और उन Email Spoofing से कैसे बच सकते है।  इसके अलावा Email Spoofing और fake email से जुड़ी और भी बहुत सारी जानकारियों पर चर्चा करेंगे। 

तो यदि आपको इन सभी जानकारियों के बारे में कुछ भी ज्ञान नहीं है और आप भी किसी को Fake Email Send करना चाहते हैं तो हम आपसे अनुरोध करना चाहेंगे कि कृपया आप हमारे इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें तभी आपको इन सभी जानकारियों के बारे में पूरा ज्ञान मिल पाएगा और आप जान पायेंगे की किसी को Fake Email Send कैसे किया जाता है और किसने ओपन की है, तो बिना कोई देरी के चलिए आज के इस नए आर्टिकल को शुरू करते हैं और जाने की प्रयास करते हैं कि Fake Email किया होता है?

Digital Signature क्या हैं और Digital Signature कैसे काम करता है ?

Fake Email किया होता है? (What is Fake Email) 

Fake Email Generator

दोस्तों यदि आपको नहीं पता है कि फेक ईमेल क्या होता है तो हम आपको जानकारी के लिए बता दे कि Fake Email एक प्रकार के नकली या फिर धोखाधड़ी मेल पता होता है जिसका वास्तव  में कोई email address नहीं होता ।

इसमे किसी को भी मेल भेजने के लिए ना तो किसी के मूल email address को लॉगिन करने की जरूरत है, न ही किसी के email account को हैक करने की जरूरत है या न ही किसी के नाम की फेक email account केले की जरूरत है बल्कि वह सभी  फेक ईमेल भेजने वाले लोग फेक ईमेल एड्रेस का उपयोग करते हैं इसका कोई भी email ID account और कोई भी डिटेल और एड्रेस सही नहीं होता हैं।

Email Spoofing क्या है? (What is Email Spoofing) 

How do I stop site visitors signing up with fake email addresses?

दोस्तो यदि आपको नही पता है की Email Spoofing क्या है तो हूं आपको जंकरी के बता दु की जैसे कि मान लीजिये की आपके पास  फेसबुक के  Mark Zuckerberg के नाम तरफ से कोई Email आता है और जिसका Address [email protected] .com है. और उस Email मे लिखा है की “your facebook account has been locked for security reasons. please send your govt id proof with in 3 days to unlock your account.” तो यह हो सकता है की आप उस mail को real facebook के mail समझ कर आप अपनी real id send उसको दे दो.

तो दोस्तों ईमेल Spoofing में भी बिल्कुल यही होता है, आप किसी भी fake नाम से कोई भी fake ईमेल से किसी को भी mail send कर सकते हो. और ज्यादातर इसका इस्तेमाल phishing ईमेल send करने में होता है. और ईमेल Spoofing के बारे में नॉलेज ना होने के कारन लोग उसको real मेल समझ कर उसमे अपना अकाउंट login कर देते है, और बहुत आसानी से hack हो जाते है.

दोस्तों हमें उम्मीद है कि अब आप जान गए होंगे की Email Spoofing क्या है तो चलिए दोस्तों अब हम अगले टॉपिक क्यों बढ़ते हैं और जानते हैं कि Fake Email Send कैसे करे और Fake Email का पता कैसे लगाए।

Gmail Account Kaise Banaye? Step-by-Step Guide 2022

Fake Email Send कैसे करे? (How To Send Fake Email) 

What is email spoofing?

दोस्तों इस टॉपिक में हम लोग आपको बताएंगे कि आप कैसे Fake Email Send कैसे कर सकते हो तो यदि आप किसी को Fake Email Send करना चाहते हैं तो कृपया आप हमारे इस टॉपिक को पूरे अंत तक और ध्यान से पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं टॉपिक को जानते हैं की Fake Email Send कैसे किया जाता है।

Step 1: दोस्तों आप किसी के पास fake email send करने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल फोन मे क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना है और उसके बाद फिर  सर्च बॉक्स में जाकर https://emkei.cz/ की website पर जाना है, और फिर आपके सामने एक ओपन हो जाएगा। 

Step 2: उस साइट पर जाने के बाद अब आपको इस पुरे forum को आपको fill करना है। 

From Name: इसमें आपको अपना वो Name डालना है, जिस नाम से आप mail send करना कहते हो.

From E-mail: यहां आपको अपना fake email enter करना है, जिस mail address से आप मेल सेंड करना चाहते हो.

To: To मे वह लिखना है जिसको आप मेल सेंड करना चाहते हो उसका email यहां डाले।

Subject: यहां Subject मे पर आपको अपने mail का  सब्जेक्ट डालना है.

Attachment: अगर आप victim को फेक मेल  के साथ कोई file सेंड करना चाहते हो तो आप उस file वाहां से upload कर सकते है.

Content Type: अगर आपको simple text  मैसेज send करना है, तो text/plain choose करे और अगर आपको कोई एचटीएमएल फॉरमैट में मैसेज send करना है तो, उसमे color, fonts, table, add करके text/html choose करे.

Text: Text वाले ऑप्शन में यहां पर आपको अपना कोई मैसेज टाइप करना है.

Captcha:  उसके बाद फिर आप इस ऑप्शन में Captcha को fill करे. और यह सब कंप्लीट करने के बाद अब आप उस  ई-मेल को सबमिट कर दें। 

Flight ticket कैसे book करे | How to book a flight ticket

Step 3: दोस्तों  उसके बाद इसमें आपको कुछ Advanced सेटिंग करने का भी ऑप्शन मिलता है, तो अगर आप Advanced सेटिंग पर click करते हो तो आपके सामने कुछ इस type से ऑप्शन open होंगे.

Step 4: तो दोस्तों उसके बाद यदि आपको थोड़ी बहुत भी जानकारी है तो आप इन advanced ऑप्शंस को use कर सकते हो. और अपने फेक ईमेल की और भी advanced सेटिंग कर सकते हो, और फिर उसके बाद आप अपने फेक ईमेल की date और time change कर सकते हो, header add कर सकते हो, bcc, cc, & more

Step 5:  फिर उसके बाद Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप जिसके पास भी इस मेल को सेंड करना चाहते हैं अब आपका उसके पास मेल successfully सेंड हो जायेगा.

तो दोस्तों इस प्रकार से आप इस email spoofing तरीका के इस्तेमाल करके किसी को भी fake mail send कर सकते हैं और उसको गुमराह कर सकते हैं तो यदि आप इस टॉपिक को पूरे ध्यान से और आज तक पढ़े होंगे और एक एक स्टेप को फॉलो किया होंगे तो अब हमें उम्मीद है कि आप जान गए होंगे Fake Email को Send कैसे किया जाता है तो चलिए अब अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि Fake Email का पता कैसे लगाए और Email Spoofing से कैसे बचे। 

Brute force attack क्या है और ब्रूट फ़ोर्स अटैक के कितने प्रकार होते है ?

Fake Email का पता कैसे लगाए और Email Spoofing से कैसे बचे?

How to prevent internal email spoofing in Exchange

दोस्तों यह तो आप अच्छे से समझ ही गए होंगे की Email Spoofing क्या है और Fake Email Send कैसे किया जाता है लेकिन अगर आप के पास कोई fake mail आता है, तो आप उस को कैसे पहचानोगे क्योंकि वो तो बिलकुल रियल के जैसा होता है।

तो दोस्तों इस को पहचानने का बहुत ही simple तरीका यानी कि आसन तरीका है , अगर आप gmail उपयोग करते हो तो जब भी कोई आप को email spoofing से फेक मेल भेजेगा, तो उस मेल में आप को dp की जगह एक question मार्क जैसा कुछ show होगा, और जिस मे आप को gmail बता देगा की यह कोई genuine यानी कि असली mail नहीं है, और कोई spoof mail भी हो सकता है। तो दोस्तों आप कुछ इस तरह से यह पहचान सकते हौ।

तो दोस्तों इस प्रकार से आप Fake Email का पता लगा सकते हैं और उन सभी Email Spoofing से बच सकते हैं। तो अब हमें उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे की Fake Email का पता  कैसे लगाया जाता है और Email Spoofing से कैसे बचा जाता है। 

Helo app क्या है? | What is helo app in Hindi

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख (Email Spoofing क्या है? और Fake Email Send कैसे करे) आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। दोस्तों हम ने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आप को किसी के पास भी Fake Email Send करने से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है ।

दोस्तों इस लेख में हम आपको Email Spoofing और fake email से जुड़ी बहुत सारी जानकारियों को बताया है जैसे कि Email Spoofing क्या होता है, fake email क्या होता है  इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएं हैं कि किसी को भी Fake Email Send कैसे किया जाता है  इसके अलावा इस आर्टिकल के अंत में हम आपको यह बताएं हैं कि आप Fake Email का पता कैसे लगा सकते है और उन Email Spoofing से कैसे बच सकते है।  

इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और आप सभी दोस्तों पर मेरा सम्पूर्ण विश्वास है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और आप भी किसी को Fake Email Send कर चुके होंगे।

क्योंकि हमने आपको पूरा स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आप कैसे Fake Email को Send कर सकते हो अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी

तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि (Email Spoofing क्या है? और Fake Email Send कैसे करे) पर आज का यह पोस्ट लगा ताकि हम आप के लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

Transparent Image Kaise Banaye | Remove Background Transparency in a few seconds in Hindi

1 thought on “Email Spoofing क्या है? | Fake Email Send कैसे करे?”

Leave a Comment