नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे दोस्तों हम आज इस आर्टिकल के मदद से Firewall क्या होता है और Firewall कैसे काम करता है के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और समझने भी वाले हैं। हम सभी ब्यक्ति अपने जिंदगी में कोई भी छोटा बड़ा काम करने के लिए एक चीज का ध्यान अपने मन में जरुर रखते हैं और वो है “ security” यानीं की सुरक्षा। जैसे की अपने future के लिए लोग पहले से ही पैसे को बचा कर रखते हैं ।
ताकि हमे आगे चल कर जब उन्हें कभी भी पैसे की जरुरत होगी तब किसी के सामने भी उन का हाथ फ़ैलाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। और दोस्तों अपने बच्चो की सुरक्षा के लिए माँ बाप और परिवार का हर कदम पर उन के साथ रहते हैं. जो बड़े बड़े बड़े बड़े आदमी और बड़े मंत्री होते हैं उन की सुरक्षा के लिए body guards रखे जाते हैं। हर देश में रह रहे लोगों की security के लिए “कानून” भी बनाया गया है।
मगर सरहद पर प्रति रोज़ हमारे देश के वीर जवान हम सब की security के लिए अपनी जान दे देते हैं। हम सभी ब्यक्ती का जीवन किसी ना किसी तरह से एक सुरक्षा के घेरे में है, जिस के वजह से हम चैन की सांस ले रहे हैं। ठीक उसी तरह कंप्यूटर को भी एक सुरक्षा की जरुरत होती है ताकि उसे malware और virus और से बचा कर रखा जा सके और Computer में रखे गए सभी data किसी दुसरे अनजान मनुष्य के हाथ ना लग सके। उसी लिए तो Firewall का उपयोग किया जाता है।
दोस्तों मगर आज भी कई सारे ऐसे लोग है जो जानना चाहते है कि आखिर Firewall क्या होता है और Firewall कैसे काम करता है और Firewall कैसे लगया जाता है और Firewall क्या अच्छे तरह से काम करता है या नही और Firewall के कितने प्रकार होता है और Firewall के क्या क्या फायदे होता है और Firewall का क्या क्या नुकसान होता है और Firewall का क्या महत्व है हमारे computer में ।
इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है तो दोस्तों अगर आप सच में Firewall के बारे में जानना चाहते है तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस को ध्यान से पूरे ऑन तक पढ़े तभी आप को मेरा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए शुरू करते हैं इसलिए को बिना देरी किए हुए।
Netflix क्या है और Netflix का उपयोग किस तरह से किया जाता है ?
Firewall क्या होता है (What is Firewall in Hindi)

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Firewall क्या होता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की Firewall Computer को बेहतर तरह से सुरक्षित रखने के लिए एक व्यवस्था है जो लागभग सभी तरह के Computers और उस के networks को hackers, घुसपेठियों, और malware से protect कर के रखता है।
आप को शायद ही मालूम होगा की Firewall हमारे कंप्यूटर को आक्रामक सॉफ्टवेयर से बचाती है जो चुपके से या धोखे से हमारे Computers के अन्दर आ जाती है और हमारी कई तरह के personal details और data उस software को भेजने वाले hackers और घुसपेठियों के पास पहुंचा देती है । और वो लोग हमारे data का बहुत गलत फायेदा भी उठा सकते है।
हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि Firewall एक तरह का सुरक्षा योजना या कह सकते है कि नीति है जो या तो एक programs software के रूप में रहता है या फिर एक hardware device के रूप में तो जब भी हमारा Computer इंटरनेट से जुड़ता है तब यही firewall हमारे Computer की तरफ आ रही traffic और bots को अन्दर आने से रोकता है और हमारे computer को प्रोटेक्ट करता है।
दोस्तों हम ने आप को समझाने के लिए एक उदहारण बताया है :- आप को बताऊँ तो ये है की जब कभी भी हम कंप्यूटर में इंटरनेट का उपयोग कर के किसी वेबसाइट या apps में जाते हैं, या कुछ वीडियोस या फोटोज देखते हैं और साथ ही साथ उन्हें कभी कभी डाऊनलोड भी करते हैं या फिर इन सब के अलावा इंटरनेट पर कुछ भी काम कर रहे होते हैं तो ऐसे में जो भी ट्रैफिक हमारे कंप्यूटर की तरफ आ रहा होता है उस को firewall ही रोकता है।
वो हमारे कंप्यूटर के नेटवर्क में चारो तरह एक दिवार खड़ा कर देता है ता कि कंप्यूटर में कोई unwanted सॉफ्टवेयर अन्दर आ कर अपने आप install ना हो जाये या कोई unwanted files कंप्यूटर में ना आ जाये जिस के कारण से कंप्यूटर पर virus का attack हो जाये और वो सारा data पूरे तरह से4 delete कर दे।
Firewall सिर्फ उन्ही चीजों को अनदर आन के लिए जगह देता है जिस को हम यानि उपयोगकर्ता आने के लिए इजाजत देते हैं इस के अलावा कोई भी virus या malware जैसे चीज़ों को अन्दर आने की इजाजत नहीं होती है। ठीक उसी तरह अगर आप के या हमारे कंप्यूटर में पहले से virus मौजूद है और एक कमरे में बहुत सारे आप के कंप्यूटर एक साथ एक नेटवर्क में जुड़े हुए हैं।
तब भी firewall एक कंप्यूटर के virus को दुसरे कंप्यूटरो तक जाने में रोकता है । इस का मतलब है की Firewall दोनों तरफ से सुरक्षा का काम करता काफी बेहतरीन ढंग से करता है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही firewall होता है । तो चलिए दोस्तों अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और firewall से जुड़ी कुछ नए जानकारी के बारे में जानते हैं।
Gmail Account Kaise Banaye? Step-by-Step Guide 2022
फायरवॉल के प्रकार (Types of Firewall in Hindi)
दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Firewall के कितने प्रकार होता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की Firewall के कुल तीन प्रकार होते है।
- Hardware Firewall
- Software Firewall
- Proxy Firewall
और दोस्तों इन तीनो प्रकार के बारे में हमने हमने नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
Hardware Firewall
दोस्तों क्या आप को मालूम है कि जब Firewall की बात होती है तो उसका पहला प्रकार Hardware Firewall होता है। हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि एक Router अनेक device को आपस मे जोड़ने का काम करता है। जिस कारण से Routers का सुरक्षित होना बेहद आवश्यक और जरूरी होता है। तथा फिलहाल के समय मे Routers में hardware Firewall मौजूद होता है।
क्या आप को मालूम है कि Firewall किसी Router से connected लगभग सभी कंप्यूटर में बेहतरीन तरह का सुरक्षा प्रदान करता है। router में Firewall ON करने पर internet का इस्तेमाल करने के दौरान Firewall सभी computer को Malware, virus, जैसे आदि गलत गतिविधियों से बेहतरीन तरह से बचाता है।
इस के अलावा दुर्भाग्यवश किसी computer में virus के प्रवेश होने पर Firewall अन्य connected computer को इस से होने वाले नुकसान को बचाने के भी काम करता है। तो दोस्तों यह भी Firewall का ही प्रकार है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है Firewall से जुड़ी सभी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।
Software क्या है? | What is Software in Hindi
Software Firewall
दोस्तों क्या आप को मालूम है कि जब Firewall की बात होती है तो उसका पहला प्रकार Software Firewall होता है। हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि Software Firewall फिलहाल के समय मे नए computer के operating system यानी कि OS में Pre-Installed (पहले से ही install) होता है। जिस से हमें Firewall सेट अप नही करना पड़ता है और इसकी जरूरत भी कम पड़ती है। अन्य antivirus की तरह ही Firewall भी सुरक्षित रूप से program Run करता है।
किसी computer में Firewall online या offline दोनों तरीकों से काम करता हैं। अर्थात जब हम online किसी file या Gaming Apps को install करते हैं. तो App install होने से पूर्व एक Pop-Up दिखाई देता है। जिस में Windows Firewall किसी Unknown Sources से download की गई App के बारे में हमें सूचना देता है. तथा हमारी अनुमति के बाद ही किसी software को install करता है।
इस के अलावा वाई-फाई, pen drive के जरिये computer में यदि file या software share किए जाते हैं तो उस दौरान Firewall सुरक्षा के रूप में इन एप्स की जाँच कर computer में apps को install करता है। तो दोस्तों यह भी Firewall का ही प्रकार है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है Firewall से जुड़ी सभी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।
Jailbreak क्या है और iPhone, iPad, iOS में Jailbreak कैसे किया जाता है ?
Proxy Firewall
दोस्तों क्या आप को मालूम है कि जब Firewall की बात होती है तो उसका पहला प्रकार Proxy Firewall होता है। हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि Proxy Firewall को सबसे सुरक्षित और बेहतरीन Firewall में से एक माना जाता है। क्योंकि हमारे द्वारा Internet surfing करने के दौरान यह Firewall FTP या HTTPS तथा protocol पर आने वाले traffic पर पूरी नजर बनाए रखता है। तथा Allow किये गए traffic तथा Not Alllow traffic के बारे में पता लगाता है।
Proxy Firewall का स्वयं का IP address होता तथा बाहरी network को सीधे (Direct) भेजेने वाले network का packet कभी प्राप्त नहीं होता है। packet का काम आमतौर पर मुख्यतः data को transfer करने के लिए किया जाता है. तथा उसके निरीक्षण का कार्य packet फिल्टर द्वारा किया जाता है।
इस के साथ ही प्रॉक्सी फ़ायरवॉल Proxy Firewall के पास पूरे network packet की जाँच करने की क्षमता होती है। तो दोस्तों यह भी Firewall का ही प्रकार है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है Firewall से जुड़ी सभी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।
iPhone का Factory reset कैसे करे
फायरवॉल का इतिहास (History of Firewall in Hindi)

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Firewall का इतिहास क्या है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की
Firewall/Fireblock जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है। जिस का काम जो किसी स्थान पर लगी आग को रोकने से है। वर्ष तकरीबन 1980 के दशक में जब internet का उपयोग शुरू होने लगा उस दौरान Firewall तकनीक सामने आयी।
हम आप को बता दे कि network के बेहतर सुरक्षा के लिए Firewall से पहले routers का इस्तेमाल किया जाता था। Firewall प्रौद्योगिकी पर पहला समाचार पत्र वर्ष तकरीबन 1988 में प्रकाशित किया गया। यह internet सुरक्षा के विकास की बुनियादी प्रणाली थी। उस के बाद दूसरी पीढ़ी के firewall को Lunch किया गया जिसे application Firewall के नाम से जाना गया।
जिस के उपयोग से हानिकारक HTTP protocol का पता लगाया जा सकता था। क्या आप को मालूम है कि file transfer, DNS, browsing के बेहतरीन कामो को करता था। तथा तीसरी पीढ़ी में Stateful Firewall को Lunch किया गया जो Firewall से गुजरे सभी network connection का record रखता था। तथा इन्हें circuit लेवल के Firewall के नाम से जाना जाता है।
अभी के समय के साथ Firewall की सुरक्षा की ओर अनेक विकास काम किये गए। जिस कारण से Firewall आज लग भग सभी computer में काम करता है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही Firewall का इतिहास रहा है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है Firewall से जुड़ी सभी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।
Rediffmail क्या है और Rediffmail पर अकाउंट कैसे बनायें ?
फ़ायरवॉल कैसे काम करता है? How to do work Firewall in hindi?

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले है कि फ़ायरवॉल कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है इस टॉपिक को बिना देरी किये हुवे। हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि हम सभी जान चुके है कि कोई भी Firewall Pre-Defined Rule के मुताबिक काम करता है ऐसे में इस के अंदर पहले Access Rule Define करना होता है तब जा कर के यह अच्छे ढंग से कम करेगा।
एक Firewall अपने network में आने वाले data packet (ट्रैफिक) को filter कैसे और किन-किन parameter पर करेगा यह इस के अंदर set किये गए नियमों द्वारा निर्धारित होता है। Firewall में सेट किये गए नियमों को access control list के रूप में भी जाना जाता है जो network व्यवस्थापक द्वारा निर्धारित किए जाते हैं।
Firewall access control list में उस network के अंदर प्रवेश करने की अलग-अलग parameter के आधार पर network एक्सेस की कंडीशन सेट की जाती है की किस को किस आधार पर Deny करना है और किस आधार पर Allow करना है। ये नियम या तो अनुमति देते हैं या अनुमति से इन कार करते हैं।
दोस्तों हमने आप के लिए कुछ उदाहरण के रूप में यहाँ हमारे पास Firewall की access control list में कुछ रूल यहाँ दिए गए हैं जैसे की :-
यहाँ इस access control list में उन Source IP Addresses और Destination Port की एक सूची दिखाया गया है जिन्हें इस Firewall द्वारा permission Deny किया गया है। जैसा कि आप ऊपर की access control list में देख सकते हैं यहाँ कुछ Source IP Addresses से traffic को इस network में प्रवेश करने को अस्वीकार (Deny) कर दिया गया है, बांकी Default Allow Policy के तहत अर्थात किसी भी parameter के आधार पर जिस को यहाँ मेंशन नहीं किया गया है वे सभी default रूप से Allow है।
इस लिए इस network में यदि उस Source IP Addresses से traffic आने की कोशिश करता है जिसे Deny किया गया है तो Firewall उसे access control list में दिए गए रूल के मुताबिक अस्वीकार कर देगा, लेकिन इस के अलावा default रूप से जो भी Source IP और Destination IP Addresses से traffic आ रहा होगा उसे इस network में Allow किया गया है वे इस network में access पा सकेंगे दोस्तों आमतौर पर यह बहुत ही सुरक्षित है और इस का उपयोग भी आप कर सकते है।
firewall केवल IP Addresses के आधार पर ही Rule बनाने की अनुमति नहीं देते हैं बल्कि वे Domain Name, Program, Protocol,Source/Destination Port Keyword और Number के आधार पर भी रूल बना सकते हैं। ऐसे में अगर यदि Port Number के आधार पर इस की Rule समझने का प्रयास करें तो ऊपर के Rules कुछ Destination Port को भी Deny किया गया है जैसे यहाँ Destination port नंबर 80, 25 और 110 का इस्तेमाल करने वाले traffic को Deny कर दिया गया है।
इस लिए इस network में जो भी data packet Destination पोर्ट नंबर 80, 25 और 110 का इस्तेमाल कर रहा होगा उसे firewall द्वारा Deny कर दिया जायेगा, बांकी कोई भी होगा उसे Allow कर देगा। इसी तरह से और कई सारे parameter के आधार पर किसी traffic को Allow अथवा Deny किया जा सकता है, यहाँ हमने केवल कुछ parameter के बेहतर आधार पर संक्षेप में समझाने का प्रयास किया है।
दोस्तों अगर हम साधारण शब्दों में कहें तो firewall किसी network में हमारे द्वारा दिए गए Permission Order के आधार पर सभी traffic को scan करता है और हमारे द्वारा set किये गए Disallow Rule के मुताबिक traffic को filter करने का काम करता है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही Firewall काम करता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है Firewall से जुड़ी सभी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।
Mobile का software कैसे update करे | How To Update Mobile Software In Hindi
Firewall का उपयोग करने के क्या क्या फायदें हैं?
दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Firewall का उपयोग करने के क्या क्या फायदें हैं तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की हमने Firewall के सभी फायदे को नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
Firewall किसी भी computer के लिए बेहद आवश्यक के साथ साथ जरूरी भी होता है है। यह computer को हानि कारक तत्वों virus spamming जैसे हमलों से बचा कर कर निजी यानी कि personal data को Safe रखता है।
Firewall के उपयोग से न सिर्फ एक computer को virus या Malviya से बचाया जा सकता है। बल्कि किसी network से connected सभी computer को Firewall की मदद से काफी आसानी से बचाया जा सकता है।
Firewall सभी software files को computer में काम करने से पूर्व भली भाँति जाँच करता है। तथा किसी program को install करने से पूर्व उस की सुरक्षा जांच करता है तथा अनुमति देने के बाद ही किसी program को install करता हैं।
दोस्तों क्या आप को मालूम है कि Firewall किसी computer network में आने वाले traffic पर बेहतर तरह से पूरी नजर रखता है।
Firewall ‘ट्रोजन हॉर्सेज’ Trojan Horses को block करने में सहायता करते हैं। अर्थात यह इस तरह के घुसपैठियों यानी कि hackers को रोकता है जो computer files के रूप में Store होती हैं, तथा जब user इन files को किसी व्यक्ति के साथ share करता है तो यह दूसरे device को भी damage करते हैं.
साथ ही computer में मौजूद Firewall hacker की नजर से computer को दूर रखने का कार्य करता है।
दोस्तों अगर आपके कंप्यूटर में यह मौजूद नहीं होगा तो वह कंप्यूटर आपका बाहर के ट्रैफिक को अंदर काफी आसानी से आना देगा और उन पर कोई भी पाबंदी नहीं लगाएगा तो ऐसे में बाहर के hackers घुसपैठिया वायरस मालवीय और इत्यादि काफी आसानी से अंदर आ जाएंगे और आपके कंप्यूटर के अंदर के पड़े डाटा को क्षति पहुंचाएंगे।
अगर आपके कंप्यूटर में पहले से ही Firewall मौजूद है तो यह स्थिति आपके कंप्यूटर में पैदा ही नहीं होने देगा क्योंकि जो आपके कंप्यूटर के बाहर दीवार बनकर खड़ा होता है और उधर से ट्रैफिक और वायरस मालवीय hackers को घुसने ही नहीं देता है तो वह बेहतरीन फायदा आपको मिल जाएगा। तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही Firewall के उपयोग करने के फायदे होते है। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है Firewall से जुड़ी सभी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।
USB pendrive में password कैसे लगाए बिना किसी software के मदद से
Firewall का उपयोग करने के क्या क्या नुकसान हैं?
दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले हैं कि आखिर Firewall का उपयोग करने का नुकसान क्या क्या है तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप के मन में यह सवाल जरूर गूंज रहा होगा कि आखिर Firewall तो हमारे कंप्यूटर में कितना फायदा करता है या और इससे लगाने से हमारे कंप्यूटर सुरक्षित रहते हैं ।
मगर हम यह बात भी आप को बता देंगे जिस चीज का फायदा होता है उस चीज का कोई ना कोई नुकसान जरूर होता है तो इस टॉपिक में हमने नीचे में फायरमैन उपयोग करने के सभी नुकसान ओं को स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
Firewall के तमाम ख़ासियतें हमने जानीं लेकिन इसके कुछ Disadvantage यानी कि नुकसान भी हैं। अगर आप बढ़िया कंपनी का Firewall सिक्योरिटी नहीं इस्तेमाल करते तो ये आप के system के resource जैसे की RAM, CPU,इत्यादि का अधिक इस्तेमाल करते हुए system को थोड़ा बहुत Slow भी कर सकता है।
Firewalls एक powerful security tools होते हुए भी इन के कुछ limitations हैं। ये आप को बाहरी network से Protect तो करते हैं लेकिन अगर आप के computer में floppy disc या अन्य internal माध्यम, Backdoor से virus, malwares या कोई भी harmful software system में पहुंच जाते हैं तो यहां Firewalls आप को Protect नहीं कर पाते हैं।
वहीं अगर आप software powerful इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये सिर्फ उसी computer को Protect करेगा जिस में फ़ायरवॉल Installed हो। ज्यादातर PCs में software firewalls ही antivirus के रूप में Use की जाती हैं। तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही Firewall के उपयोग करने के नुकसान होते है। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है Firewall से जुड़ी सभी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।
Digital Signature क्या हैं और Digital Signature कैसे काम करता है ?
Firewall कंप्यूटर के लिए क्यों जरूरी होती है?

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले है कि Firewall कंप्यूटर के लिए क्यों जरूरी होती है। तो चलिए शुरू करते है इस टॉपिक को बिना देरी किये हुवे। हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि मैं इस का जवाब एक उदाहरण से समझाना चाहता हूं। आप में से कई सारे लोग internet का उपयोग तो जरूर करते होंगे। अगर आप हमारा यह लेख पढ़ रहे हैं तो आप जरूर internet का उपयोग करते हैं।
आप अलग अलग website पर web browser की मदद से browsing करते हैं। आप internet से बहुत सारी चीजें डाऊनलोड भी करते हैं। दोस्तों आप इसे उदाहरण के तौर पर समझ सकते है जैसे कि, आप web browsing करते हुए, एक video वाली website पर पहुंचते हैं।
वहां पर कई सारे video आप को पसंद भी आते हैं। आप उन्हें बाद में देख सके। इस लिए आप कुछ video download कर के भी रख लेते हैं। इस के अलावा भी आप ऐसे ही बहुत सारे काम करते हैं।
जैसे कि software downloading, song download, games downloading इत्यादि जैसे चीजें जरूर करते होंगे। ईन सारी चीजों को download करते वक्त कुछ files के साथ अनचाही ट्रैफिक भी आप के कंप्यूटर तक पहुंचता है। जो हानि कारक malware और vairous अन चाहे software आप के कंप्यूटर पर इनस्टॉल कर देती है। इस के अलावा भी इस ट्रैफिक के साथ computer virus भी आप के computer पर आ जाते हैं।
इस से आप के computer और आप की personal information को बहुत खतरा होता है। Computer वैरोस की वजह से आप के Computer पर खराबी आ सकती है। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि कुछ file आप के Computer से delete हो जाए।
कुछ अन चाहे software जोकि इस traffic के साथ आप के Computer पर इनस्टॉल हो जाते हैं। वह चुपके से और धोखे आप की निगरानी रखता है और आप के data को गुप्त रूप से किसी hackers और घुसपैठ तक पहुंचा सकता है। जिस से आप को काफी हानि पहुंच सकती है। इन्हीं सभी चीजों से बचने के लिए “Firewall” का उपयोग किया जाता है।
Brute force attack क्या है और ब्रूट फ़ोर्स अटैक के कितने प्रकार होते है ?
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख Firewall क्या हैं और Firewall कैसे काम करता है आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। दोस्तों हम ने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आप को Firewall से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है ।
Firewall क्या होता है और Firewall कैसे काम करता है और Firewall कैसे लगया जाता है और Firewall क्या अच्छे तरह से काम करता है या नही और Firewall के कितने प्रकार होता है और Firewall के क्या क्या फायदे होता है और Firewall का क्या क्या नुकसान होता है और Firewall का क्या महत्व है हमारे computer में ।
इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और आप सभी दोस्तों पर मेरा सम्पूर्ण विश्वास है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और Firewall से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी ।
तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि Firewall क्या हैं और Firewall कैसे काम करता है। पर यह पोस्ट लगा ताकि हम आप के लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………
1 thought on “Firewall क्या होता है और Firewall कैसे काम करता है ?”