नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस नए लेख के मदद से हम Flight ticket कैसे book करे (How to book a flight ticket) के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और इसके बारे में जानने भी वाले हैं।
क्योंकि दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो जाना चाहते हैं कि आखिर Flight ticket कैसे book होता है लेकिन उनको नहीं पता है कि यह कैसे किया जाता है तो उन्हें के लिए हमने इस आर्टिकल को पूरा विस्तार से लिखा है।
दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको Flight ticket बुक करने के बहुत सारे तरीके बताएंगे इनके मदद से आप काफी आसानी से Flight ticket को book कर सकते हैं हम आपको बताएंगे कि IRCTC App से हवाई flight ticket कैसे book कर सकते हैं और उसके अलावा हम बात करेंगे कि MakeMyTrip App से flight ticket कैसे book कर सकते हैं और उसके बाद हम लोग जानेंगे कि MakeMyTrip App से flight ticket कैसे book कर सकते हैं।
उसके बाद आर्टिकल के अंत में हम लोग बात करेंगे कि Goibibo से flight ticket कैसे book कर सकते हैं। आप सचमुच में flight ticket को बुक करना चाहते हैं और आपको नहीं पता है कि आखिर Flight ticket कैसे book किया जाता है तो हमें आपसे अनुरोध है कि कृपया आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े ।
तभी आपको flight ticket booking के बारे में पूरा ज्ञान मिल पाएगा तो दोस्तों बिना कोई देरी के चलिए आज के इस नए आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि Flight ticket को book कैसे किया जाता है।
Uber Cab क्या है और Uber Cab को कैसे बुक करे ?
IRCTC App से हवाई flight ticket कैसे book करें?
दोस्तों इस टॉपिक में हम लोग पूरे विस्तार से जानेंगे कि IRCTC App से हवाई flight ticket कैसे book किया जाता है तो दोस्तों यदि आपको नहीं पता है कि IRCTC मोबाइल ऐप से फ्लाइट टिकट कैसे बुक कर सकते हैं और जाना चाहते हैं ।
तो उसके लिए आप हमारे इस टॉपिक को पूरे ध्यान से पढ़ें कर भी इस टॉपिक में हम लोग इसके बारे में पूरा जानकारी देने वाले हैं तो बिना कोई देरी के चलिए शुरू करते है इस आर्टिकल को और जानते हैं कि IRCTC App से हवाई flight ticket book कैसे किया जाता है।
दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि ऑनलाइन Flight Ticket Book करने की बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है मगर हम आज आपको Government की अपनी Secure flight booking Website https://www.air.irctc.co.in/ से ही Flight Ticket Booking करना के बारे बताएँगे जिसे हम लोग भारतीय रेलवे की वेबसाइट के नाम से जानते हैं ।
लेकिन हम आपको बताएंगे कि आप इसी वेबसाइट से कैसे फ्लाइट को भी बुक कर सकते हैं इसके लिए आप बस अपना smartphone और कंप्यूटर से फ्लाइट टिकट को बुक कर सकते हैं
Step 1: Visit Website
फ्लाइट टिकट को बुक करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://www.air.irctc.co.in/ को Open कर लेना है और उसके बाद Indian Railway Flight Book Status पर जाने के बाद आपको अपनी Journey की सभी Details को डालना है।
अगर आपको इंडिया में ही कही जाना है तो आपको Domestic को Select करना है या आपको इंडिया के बहार किसी देश में जाना है तो आपको International को Select करना होगा।
दोस्तों यदि आपको इंडिया में कहीं दूसरे जगह पर flight से जाना है तो आप Domestic वाले ऑप्शन पर क्लिक करें लेकिन यदि आपको इंडिया से कहीं बाहर दूसरे देश में जाना है तो आपको International वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना चाहिए।
उसके बाद आपको International या Domestic जगह पर जाने के लिए flight ticket की जरूरत होगी इसीलिए आप One Way के ऑप्शन को Select करना है।
दोस्तों यदि आप जाकर उधर से आना भी चाहते हैं यानी कि अगर आप दोनों तरफ के टिकट को बुक करना चाहते हैं तो आपको Round Trip वाले ऑप्शन को Select करना होगा। तो जिस भी ऑप्शन को आप सिलेक्ट करना चाहते हैं उस ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले।
उसके बाद अब आपको उस शहर का नाम डालना है जिस शहर से आपको अपनी flight यात्रा को शुरू करनी है लेकिन यह भी ध्यान रखें कि वहां पर Airport होना चाहिए। अब आपको उस दिन की Date या समय डालना है जिस दिन आपको उस फ्लाइट मे यात्रा करना है।
डेट और समय को डाल देने के बाद अब हम आपको बात दे की 12 साल से ऊपर वाले व्यक्ति का flight ticket book करना है और कितने व्यक्ति की flight ticket book करना है उतने संख्या में Select करे। यानी कि आप जितने भी व्यक्ति के लिए टिकट को बुक करना चाहते हैं उतने व्यक्ति को चुने।
यदि आपके साथ कोई 2 से 11 साल तक के बच्चे है और उस 2 से 11 साल तक के बच्चे का भी टिकट बुक करना है तो आप उस बच्चा का टिकट भी बुक करने के लिए संख्या को सेलेक्ट करें। यदि 2 साल से कम की बच्चे हैं तो आप उस बच्चे की उम्र की संख्या को यहां पर जरूर बताए।
आपको किस class का टिकट बुक करना है उसे Select कर दे जैसे- normal ticket चाहिए तो Economy Class कर दे यह एक नॉर्मल सीट टाइप का होता है लेकिन अगर आप कोई Business Man है तो आप Business Class को Select कर दे।
उसके बाद अब आपको Airline Preference वाले ऑप्शन में All Airline पर सेलेक्ट ही रहने देना है। All Airline वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपनी सभी Details को सही से देख लेना है और फिर Search वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Top Best 10 Train का status देखने वाला Apps Hindi Mein
Step 2: Book Flight Ticket
Search वाले ऑप्शन पर क्लिक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया page Open हो जाएगा जिसमे आपको Flights की सभी Details मिल जाएगी। अगर आप ध्यान से देख लेंगे तो इसमें आपको उस Flights की कंपनी पता चल जाएगी कि वह फ्लाइट किस कंपनी की है इसके अलावा यहां पर आपको उस सिटी का पता चलेगा जहां से यह फ्लाइट टेक ऑफ करेगी।
उसके बाद यहां पर आपको उस फ्लाइट का टाइम पता चलेगा जिस टाइम पर वह फ्लाइट यहां से उड़ेगी और साथ ही साथ इसमें आपको उस सिटी का नाम पता चलेगा आज जहां से आपको जाकर यहां फ्लाइट पर चडना है।
इसके अलावा इसमें आपको उस फ्लाइट से उतरने के बारे में भी बताया जाएगा कि आप किस समय पर उस फ्लाइट से उतरेंगे और इसमें आपको पता चलेगा कि आपका आया फ्लाइट यात्रा में कितना देर का समय लगेगा। अगर इसमें दिखा रहा है कि 0 स्टॉप इसका मतलब यह है कि आपकी फ्लाइट डायरेक्ट आपकी मंजिल तक पहुंचेगी, लेकिन यदि आपके वहां पर 1-2 स्टॉप है तो तो आपकी फ्लाइट रुक रुक कर वहां पर जाएगी
उसके बाद इसमें आपको एक टिकट का पैसा देने का ऑप्शन आएगा अब आपको उस टिकट को बुक करने के लिए Book पर Click करके जिस भी फ्लाइट के टिकट को बुक करना चाहते हैं उस फ्लाइट के टिकट को बुक कर सकते हैं।
Step 3: Fill Details
अपने मन पसंद की Airline को Select करने के बाद अब आप एक new page पर पहुँच जाएगे जहाँ पर आपको कुछ जरूरी Detail को Fill करना है।
उनमें से कुछ जरूरी डिटेल है जैसे कि Flight, Departs, Class, Arrives, और इसके अलावा अपने उस फ्लाइट टिकट के
Total Price को भी अच्छे से चेक कर ले।
जरूरी डिटेल्स को चेक कर लेने के बाद अब आपको “I Have Checked All Journey Details, Read And Accepted The User & Airline Agreement” वाले ऑप्शन पर click कर देना है।
अब आपके पास पहले से ही कोई Irctc का अकाउंट है तो उसे Click कर दे और अपने उस अकाउंट का Password और Username डालकर Continue वाले ऑप्शन पर Click कर दे।
लेकिन दोस्तों यदि अभी आपके पास कोई भी Irctc अकाउंट मौजूद नहीं है तो आप Guest User वाले ऑप्शन को Select करे और अपना Mobile No और Email Id. डालकर कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर Click कर दे।
Dominos Pizza kaise Book Kare in Hindi
Step 4: Fill Your Personal Details
Guest User या Irctc User कोई भी Detail को डालकर कंटिन्यू करने के बाद आपके सामने एक new page Open होगा जिसमे आपको कुछ और जरूरी Details को भरना है। सबसे पहले आपको अपना टाइटल डालना है जैसे कि लड़की के लिए Ms, लड़के के लिए Mr, और यदि आप औरत है तो आप उसके लिए Mrs वाले ऑप्शन को Select करे।
अपना टाइटल डिटेल्स डालने के बाद अब आपको अपना नाम डालना है जो आपके Id Proof पर है पहला नाम और मिडिल नाम हो तो वो भी डाल दे और उसके बाद अपना लास्ट नाम को डालें।
उसके बाद अब आपको अपना Contact Information को डालना है जैसे कि आपको इसमें अपना Fast Name और Last Name को डालना है।
उसके बाद आपको अपना सही पता को डालना है जहां आप रहते हैं और उसके बाद आपको अपनी City और State नेम को डालना है।
इतना सब डालने के बाद अब आपको उसके बाद Pin Code और अपनी Country name को Select करना है। आपका जो भी पिन कोड है उस पिन कोड को आपको वहां पर डाल दें। उसके बाद अब आपको अपना ईमेल आईडी को डालना होगा और अपना mobile number को डालना होगा।
इसमें आपको Landline Number को डालना है यदि आपके पास कोई भी Landline Number नहीं है तो कोई बात नहीं आप उस जगह को ऐसे ही छोड़ सकते हैं ।
अब I Agree वाले ऑप्शन को Select कर दे और उसके बाद अपनी सारी information और Details को एक बार सही से चेक कर लें और फिर उसके बाद Make Payment के button को क्लिक कर दे।
अब उसके बाद आपसे उस टिकट का पेमेंट करने के लिए बोला जाएगा इसके लिए आपको कई सारा ऑप्शन दिया होगा जैसे कि आप अपने Credit Card 2. Debit Card 3. Net Banking के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं इसके अलावा आप अपने यूपीआई जैसे कि phone pay, गूगल pay और पेटीएम के द्वारा की पेमेंट कर सकते हैं।
Step 5: Credit Card And Debit Card
दोस्तों यदि आप अपने पेमेंट को Debit Card या Credit Card किधर यह देना चाहते हैं और आप इनमें से किसी एक ऑप्शन को चुनते है तो आपके सामने एक new page open हो जाएगा जिसमे आपको अपने उस Card की सभी Details को डालनी होगी जिसे की सबसे पहले आपको अपनी उस कार्ड के Card No. की डालना है ।
उसके बाद आपको उस Card की Card Expiry Date को डालना है और फिर उसके बाद CVV No. को डालना है और फिर उसके बाद आपको अपना नाम डालना है और Buy वाले ऑप्शन पर Click कर देना है जब आप Buy वाले ऑप्शन पर Click करेंगे तो Card से Linked Mobile No. पर एक OTP जाएगा ।
उस OTP को आपको उस OTP Box में डालकर Confirm के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप Confirm वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका Payment Successfully complete हो जाएगा।
Step 6: Net Banking
दोस्तों यदि आप पेमेंट करने के लिए नेट बैंकिंग वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं तो अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपने जो Bank Select की है उस Bank का Login Page आ जाएगा जिसे आप अपना Password और Username डाल कर कभी भी Login कर सकते है और आसानी से अपनी फ्लाइट टिकट की Payment कर सकते है।
Payment Pay करने के बाद Irctc की और से आपको एक मैसेज किया जाएगा जिसमें आपको एक “Congratulation You Have Successfully Booked A Ticket Your Transaction Id” का मैसेज आएगा। अब आप इसमें अपनी Flight Details देख सकते है और इस flight ticket book का Print भी निकाल सकते है और Flight Ticket Book होने के बाद Irctc के द्वारा Ticket Details को आपके Email Id और Mobile No. पर भी Send कर दिया जाता है।
तो दोस्तों अब आपका successfully flight ticket बुक हो गया है अब आप उस flight के सही टाइम और सही डेट को देखें और उसका इंतजार करें उसके बाद आप फ्लाइट में यात्रा कर सकते हैं। दोस्तों यदि आप हमारे इस टॉपिक को पूरे ध्यान से पढ़े होंगे तो वह हमें उम्मीद है कि आप जान गए होंगे कि Irctc के द्वारा फ्लाइट के टिकट कैसे बुक करते हैं।
Makemytrip se flight ticket कैसे बुक करें?

दोस्तों इस टॉपिक में हम लोग पूरे विस्तार से जानेंगे कि Makemytrip App से हवाई flight ticket कैसे book किया जाता है तो दोस्तों यदि आपको नहीं पता है कि Makemytrip मोबाइल ऐप से फ्लाइट टिकट कैसे बुक कर सकते हैं ।
और जाना चाहते हैं तो उसके लिए आप हमारे इस टॉपिक को पूरे ध्यान से पढ़ें कर भी इस टॉपिक में हम लोग इसके बारे में पूरा जानकारी देने वाले हैं तो बिना कोई देरी के चलिए शुरू करते है इस आर्टिकल को और जानते हैं कि Makemytrip App से हवाई flight ticket book कैसे किया जाता है।
दोस्तों यदि आप साइट टिकट को बुक करना चाहते हैं तो आपने कभी ना कभी Makemytrip के बारे में जरूर सुना होगा क्योंकि यह एक ऐसी वेबसाइट और ऐप है जिसके मदद से कोई भी बहुत आसानी से कोई भी फ्लाइट का टिकट बुक कर सकता है इसके अलावा Makemytrip से flight ticket बुक करने का और भी बहुत सारे फायदे हैं। तो इसलिए हम इस टॉपिक में जानेंगे कि makemytrip से फ्लाइट टिकट बुक कैसे किया जाता है।
Makemytrip पर Account create करें।
Step 1. Makemytrip से flight ticket book करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल पहले आप कंप्यूटर पीसी में Makemytrip ऐप को डाउनलोड कर ले आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर से जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 2. Makemytrip app को इंस्टॉल करने के बाद अब सबसे पहले आपको makemytrip app को open कर ले उसके बाद आपको अब इस Makemytrip app अब login करना होगा login करने के लिए login वाले ऑप्शन पर tap करें।
Step 3. उसके बाद अब आप अपना मोबाइल नंबर को इंटर कॉलेज और उसके बाद नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 4. उसके बाद अब आपके उस मोबाइल नंबर पर एक OTP code जाएगा उस OTP code वहां पर एंटर करें और वेरीफाई पर क्लिक करें।
Step 5. उसके बाद फिर आपको एक 8-digit का Password बनाना है फिर Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद फिर आपको अपना नाम और अपना एक ईमेल आईडी को डालना है।
Step 6. अपने नेम और ईमेल आईडी को डालने के बाद अब आपका Makemytrip मे अकाउंट बन जाएगा। तो चलिए अब अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि इस Makemytrip से Online flight Ticket कैसे बुक करते हैं।
How To Book Cheap Flight Ticket in Hindi
Makemytrip से Online flight Ticket Book कैसे करें?

Step 1. Makemytrip app से अपना फ्लाइट टिकट को बुक करने के लिए सबसे पहले आपको Makemytrip App को अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर पीसी में open करें। उसके बाद अब आप flight क़े option पर क्लिक करें
Step 2. flight के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको One Way trip,Round trip और multi city में से किसी एक option को select करना है (दोस्तों हम आपको जानकारी के लिए यहां बताना चाहेंगे कि One Way trip यानी कि सिर्फ ये ticket जाने का है ।
लेकिन Round trip यानी कि यह टिकट बुक करने के बाद आप वहां से जाकर आज भी जाएंगे और Multi city trip यानी कि आपको किसी एक सिटी में रूप कार्ड दूसरे सिटी में जाना है तो आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करें। )
Step 3. उसके बाद फ्लाइट बुक करने के लिए अब आपको अपना सहार के नाम, दिनांक (Departure Date) और class (Economy, Primium economy, class) और travellers (person quantity) यें सब ऑप्शन को सिलेक्ट करें और सही-सही डिटेल्स को फील करें। इन सभी ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद अब “search flight” के ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 4. अब आपके सामने पूरी flight कि list दिखाई देगी और वहां पर आपको Timing भी दिखाई देगी अब आपको जो price और time अच्छा लगे और पसंद आता है तो आप उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5. अब आपके सामने पूरी flight कि list दिखाई देगी और वहां पर आपको Timing भी दिखाई देगी अब आपको जो price और time अच्छा लगे और पसंद आता है तो आप उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6. price और time को चुनने के बाद अब आपके सामने “fare option” का नया page show होगा आपक़ो उसके नीचे एक continue दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step 7. कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक “Review your flight ” का नया पेज ओपन होगा उसके बाद आपको continue वाले ऑप्शन पर करें।
Step 8. उसके बाद अब आपको अपनी contact information और अपनी traveller Details को enter करनी पड़ेगी। दोस्तों हम आपको यहां जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि Traveller detail में आप Add adult वाले ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद अब new page ओपन होगा उसमे आपको अपना name डाल कर confirm पर क्लिक करें और Contact information में अपनी phone number और Email id डाले।)
फिर उसके बाद continue के ऑप्शन पर click करें।
Step 9. उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा उसमें आपको flight में अपनी seat को select करें आप जिस भी जगह पर बैठना चाहते हैं उस जगह या सीट को सेलेक्ट करें और उसके बाद अपना luggage भी select करे उसके बाद continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 10. उसके बाद CONTINUE ANYWAY के ऑप्शन पर क्लिक करें CONTINUE ANYWAY क्या ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप सीधे payment option पहले पेज पर चले जाएंगे यहां पर आपको अपनी payment details को डालना है।
Step 11. अब उसके बाद आप जिस भी मेथड से Payment करना चाहते हैं उस ऑप्शन को सिलेक्ट करें। अपने payment method को सेलेक्ट करने के बाद अपनी पेमेंट डीटेल्स को डालकर payment करें उसके बाद अब आपका payment successful हो जाएगा और आपका वह फ्लाइट टिकट बुक हो जाएगा।
Step 12. अब आपका वह फ्लाइट Ticket ready हो जाएगा और आपके उस ईमेल आईडी पर उस flight Ticket का softcopy भेज दी जाएगी।
एनिमेशन क्या है | What is Animation in Hindi
Paytm App से हवाई flight ticket कैसे book करें?

दोस्तों इस टॉपिक में हम लोग पूरे विस्तार से जानेंगे कि Paytm App से हवाई flight ticket कैसे book किया जाता है तो दोस्तों यदि आपको नहीं पता है कि पेटीएम मोबाइल ऐप से फ्लाइट टिकट कैसे बुक कर सकते हैं और जाना चाहते हैं कि यह कैसे होता है ।
तो उसके लिए आप हमारे इस टॉपिक को पूरे ध्यान से पढ़ें कर भी इस टॉपिक में हम लोग इसके बारे में पूरा जानकारी देने वाले हैं तो बिना कोई देरी के चलिए शुरू करते है इस आर्टिकल को और जानते हैं कि Paytm App से हवाई flight ticket book कैसे किया जाता है।
उदाहरण के लिए Paytm के मोबाइल app का प्रयोग हम आपको समझाने के लिए करने वाले हैं ज्यादातर मोबाइल एप्लीकेशन एवं वेबसाइट पर इसी तरह से flight ticket की book हो जाती है.
Paytm account कैसे बनाएं | How to create Paytm account in Hindi
Step – 1
अगर आपने Paytm mobile application अभी तक डाउनलोड नहीं किया है तो सबसे पहले डाउनलोड कर लीजिए और उसे अपने मोबाइल फोन में install कर लीजिए. Paytm एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में install करने के बाद अब आप उस एप्लीकेशन मे अपना Paytm अकाउंट बना ले उसके लिए अपने मोबाइल नंबर से sign up कर ले.
paytm अकाउंट को साइन अप करने के बाद जब आप app को ओपन करेंगे तो आपको सबसे ऊपर ही Flight Booking का button दिखाएगा. उस बटन पर क्लिक करे।
उस button पर क्लिक करने के बाद आपको सामने एक पेज दिखेगा. इस पेज में सबसे पहले आप जहां से यात्रा करना चाहते हैं उस स्थान का नाम को भर दीजिए।
अब आप जिस जगह पर भी जाना चाहते हैं उस जगह या स्थान के नाम को enter करे. अब उसके अब उसी प्रकार आप जिस तिथि को उस जगह पर जाना चाहते है या यात्रा करना चाहते हैं उस स्थिति को भर दीजिए.
वहां आपको लिखना हो गया कि आप अकेले यात्रा करना चाहते हैं या आपके साथ और भी कोई यात्रा करना चाहता है अगर आपके साथ और भी कोई है तो उसके हिसाब से तीसरे विकल्प में पैसेंजर की संख्या को भर दीजिए. उसके बाद search button पर click कर दीजिए.
Step – 2
search वाले button पर click करने के बाद अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको गौर करने से पता चलेगा कि . पहले फोटो में सभी flight फ्लाइट का time और price दिया हुआ है. इनमें से जो सा भी पसंद है उस पर आप क्लिक करें .
date time वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक काले एरो के बाद वाले photo वाला page खुलेगा. इस page में सभी offer की जानकारी दी गई है. इनमें से आपको जो सा भी offer पसंद आता हो उस ऑफर पर आप बटन को भर दीजिए. और इतना सब करने के बाद अब आप continue के बटन पर click करें।
Step – 3
कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर click करने के बाद, आपको नीचे के पहले photo के जैसा स्क्रीन दिखाई देगा. उस फोटो को अगर आप गौर से देखेंगे तो इसमें तीन प्रकार के इंश्योरेंस खरीदने का आपको एक option दिया गया है. अगर आप इंश्योरेंस खरीदना चाहते हैं तो box पर click कर दीजिए. लेकिन यदि आप उसको नहीं खरीदना चाह रहे हैं तो सबसे नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कि दीजिए (No. I do not..)
No. I do not वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक काले एरो के बाद वाला पेज खुल जाएगा. उसमें सबसे पहले आपको अपना नाम भरने का ऑप्शन दिखाई देगा. साथ में अपना सही ईमेल एड्रेस और mobile number को भी इंटर करें.
उसके बाद इस टिकट के साथ कितना सामान आप free में लेकर जा सकते हैं. Baggage के बटन को क्लिक कर के सबसे पहले आप चेक कर सकते हैं. उसके बाद आपको फिर से Continue वाले बटन पर क्लिक करना है.
Step – 4
उसके बाद आपको flight के सीट चुनने का ऑप्शन आएगा . दोस्तों हम आपको यहां जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि आपको हवाई जहाज यानी की flight में सीट चुनने के लिए पैसे देने होते हैं. हवाई जहाज में पीछे की सीट फ्री होते हैं.
किंतु हवाई जहाज के आगे और सिर की side के सीट काफी ज्यादा महंगे होते हैं. अगर आप seat पसंद नहीं करना चाहते हैं तो आप Skip बटन पर click कर सकते हैं.
यदि आप flight के किसी भी seat को सेलेक्ट कर लेंगे तो आपको next वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
उसके बाद आपके सामने एक Black Arrow दिखाई देगा आपको उस काले एरो पर क्लिक कर देने के बाद वाला विंडो खुलेगा. इस window में सबसे पहले आप कहां से कहां तक flight कि यात्रा करना चाहते हैं यहां पर आप अच्छे से इसको चेक कर लीजिए.
उसके बाद date और पैसेंजर की संख्या का भी अच्छे से चेक कर लीजिए . यह सुनिश्चित कर लिए कि आपने जो अपना नाम का spelling भरा है वह सभी सही है या नहीं. यदि सही नहीं है तो उसे अभी ही ठीक करें क्योंकि यह बाद में आपको बहुत ही परेशान कर सकता है।
सभी चीज को अच्छे से चेक कर लेने के बाद अब आपको उसके बाद Book for वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step – 5
फ्लाइट बुक करने का है या आखरी स्टेप है इस आखिरी step में आपको flight ticket के online payment करने के एक विकल्प दिए जाएंगे. जिसमें आप net banking, mobile banking Google pay phonepe Paytm या किसी अन्य यूपीआई के मदद से उस flight ticket को बुक करने के लिए online payment कर सकते हैं .
flight ticket book के online payment करने के बाद आपको refresh button नहीं दबाना है. इस process को पूरा होने में केवल लगभग पुरा 1 मिनट का समय लग जाता है. उस 1 मिनट के बाद इसी window या पेज पर ऑटोमेटिक flight ticket जनरेट हो जाएगा.
उसके बाद यदि आप चाहें तो उस फ्लाइट टिकट booking को डाउनलोड कर सकते हैं या आप चाहे तो उस फ्लाइट टिकट booking के स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं।
फ्लाइट टिकट बुक होते ही आपके उस मोबाइल पर फ्लाइट टिकट बुकिंग का एक एसएमएस आ जाएगा. इसके अलावा जो आपने email address दिया है उस पर email के फॉर्म में ticket आ जाएगा.
Paytm account delete कैसे करे? | How to delete Paytm account in hindi
Goibibo Flight Ticket कैसे Book करें?

दोस्तों यदि आप Goibibo app से flight ticket book करना चाहते हैं तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि Goibibo भी पेटीएम और MakeMyTrip की ही तरह है। इस Goibibo एप से भी flight ticket को book कराना बेहद आसान है।
इस Goibibo app में भी फ्लाइट की टिकट बुक कराने के लिए आपको उसी तरह steps को follow करने होंगे जिस तरह आपने उपर के एप के लिए फॉलो किए।
इसी प्रकार Ixigo और Yatra से भी आप flight की टिकट बुकिंग करा सकते हैं। इसके लिए वही स्टेप्स हैं जो आपने उपर इस्तेमाल किए थे। तो आप हमारे द्वारा बताए गए ऊपर वाले स्टेप को फॉलो करके Goibibo app से flight ticket book कर सकते हैं।
लेकिन यदि आप फिर भी जानना चाहते हैं कि Goibibo से flight ticket book कैसे करते हैं तो चलिए आप जानते हैं।
Step 1. सबसे पहले Goibibo ticket booking website या app पर sign up करें या mobile application पर साइन अप करें.
Step 2. Goibibo से टिकट बुक करने के लिए आप उसके वेबसाइट या application को ओपन करें और उसमें साइन अप करें उसके बाद आपके सामने एक नया page ओपन होगा।
Step 3. नया page ओपन करने के बाद अब आप अपने दोनों गंतव्य स्थानों का नाम को भर दीजिए. जिस भी date और time को यात्रा करना चाहते हैं उस डेट और टाइम को सही-सही भर दीजिए.
Step 4. date और time को भरने के बाद अब आपको search बटन पर click करने के बाद आपको, सभी flights का डिटेल दिखेगा. अपने time और price के हिसाब से जो आपको पसंद हो उस पर click कीजिए.
Step 5. time और price को चुनने के बाद अब आपको new page ओपन होगा और उसमें आपको अपना नाम, पता, आयु, email id और mobile number इंटर करें और सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 6. submit के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको payment करने के option दिखाई देगा दोस्तों हम आपको यह जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि आप बिना पेमेंट के कोई भी फ्लाइट के ticket को बुक नहीं कर सकते हैं आप जिस भी मेथड से payment करना चाहते हैं उस ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
Step 7. payment method कोसले करने के बाद अब आप अपने पूरे पेमेंट डीटेल्स को डालें और payment details को डालने के बाद अब आप पेमेंट करें। अब आपको पेमेंट कर देने के बाद आपका flight ticket seat book हो जाएगा इस प्रोसेस को होने में 1 से 2 मिनट का समय लग सकता है।
payment का process पूरा होने के बाद, उसी न्यू पेज पर ऑटोमेटिक flight ticket जनरेट होगा. ticket जनरेट होने के बाद आप उसे download कर लीजिए या screenshot ले सकते हैं.
Bank accounts से online recharge कैसे करें
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तों आप से आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख Flight ticket कैसे book करे (How to book a flight ticket) आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से प्राप्त कर चुके होंगे जिसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे ।
हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको इस आम के फायदे और नुकसान के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है क्योंकि हमें मालूम है आज भी कई सारे ऐसे लोग हैं जो जानना चाहते हैं कि आखिर कि कोई Flight ticket कैसे book किया जाता है।
इस आर्टिकल में हम आपको Flight ticket बुक करने के बहुत सारे तरीके बताए है जिनके मदद से आप काफी आसानी से कोई भी Flight ticket को book कर सकते हैं हम आपको बताएं है कि IRCTC App से हवाई flight ticket कैसे book कर सकते हैं ।
और उसके अलावा हमने आपको या अभी बताया है कि MakeMyTrip App से flight ticket कैसे book कर सकते हैं और उसके बाद हम लोग जाने है कि MakeMyTrip App से flight ticket कैसे book कर सकते हैं। उसके बाद आर्टिकल के अंत में हम लोग जाने हैं कि Goibibo से flight ticket कैसे book कर सकते हैं।
अगर दोस्तों आपको इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं।
हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि Flight ticket कैसे book करे (How to book a flight ticket) पर यह पोस्ट लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………
2 thoughts on “Flight ticket कैसे book करे | How to book a flight ticket”