Flipkart क्या है और Flipkart पर shopping कैसे करे ?

नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे दोस्तों हम आज इस आर्टिकल के मदद से Flipkart क्या है और Flipkart पर shopping कैसे करे के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और समझने भी वाले हैं। दोस्तों आपको तो मालूम ही होगा कि अब यह जमाना टेक्नोलॉजी का हो गया है और पहले के मुकाबले अब काफी चीज है फास्ट और डिजिटल हो चुकी है। पहले लोगों को कोई भी सामान लेने के लिए अपने घर से सज धज कर निकलना पड़ता था।

और गाड़ी का इंतजाम करते हुए बाजार में दर-दर भटकने के बाद अपने सामान को खरीद करके लाना पड़ता था मगर अब वही लोग ऑनलाइन आए और वेबसाइट के मदद से पल भर में ही किसी भी सामान की खरीदारी काफी आसानी से कर ले रहे हैं वह भी घर बैठे यह सब टेक्नोलॉजी का ही तो देन है। दोस्तों अब तो टेक्नोलॉजी का युग है और कई कई बार तो लोगों के साथ इसमें धोखा भी हो जाता है ।

क्योंकि मार्केट में ऐसे कई सारी कंपनियां मौजूद है जो आप को ऑनलाइन डिलीवरी की सेवा प्रदान करती हैं। मगर उसमें से कुछ कंपनियां ट्रस्टेबल दिखाएं जो आपको समय पर आपकी सामान की डिलीवरी दे देती है और आप के साथ होता है। उसी बेहतरीन और ट्रस्टेबल कंपनी में से एक कंपनी फ्लिपकार्ट भी है और इसके बारे में हम इस टॉपिक में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं मगर कई सारे लोग आज भी ऐसे हैं।

 जो इस टेक्नोलॉजी से वाकिफ नहीं है और वह जानना चाहते हैं कि आखिर फ्लिपकार्ट क्या है और  फ्लिपकार्ट की विशेषताएं क्या क्या है फ्लिपकार्ट का उपयोग करने से हमें कौन-कौन सी फायदा होती है और फ्लिपकार्ट प्लस क्या है और फ्लिपकार्ट में ऑनलाइन शॉपिंग कैसे किया जाता है। और फ्लिपकार्ट में अपना अकाउंट कैसे बनाया जाता है और फ्लिपकार्ट फ्लिपकार्ट का इतिहास क्या रहा है और फ्लिपकार्ट किस तरह से काम करता है

 और लोगों के पास उनका सामान डिलीवरी करता है तो उन्हीं सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और इस लेख में आपको फ्लिपकार्ट से जुड़ी हर एक जानकारी देने की कोशिश की है। दोस्तों अगर आप सच में Demat account के बारे में जानना चाहते है तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस को ध्यान से पूरे ऑन तक पढ़े तभी आप को मेरा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए शुरू करते हैं इसलिए को बिना देरी किए हुए।

Online Shopping Kaise Kare Mobile Se :

फ्लिपकार्ट क्या है (What is Flipkart in Hindi)

Flipkart Partially Spins Off PhonePe Binny Bansal To Join Board Of Fintech  Co - BW Businessworld

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Flipkart क्या होता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की Flipkart Pvt. Ltd. एक भारतीय E- Commerce company है जहाँ से आप online shipping करते हैं।

दोस्तों क्या आप को मालूम है कि ये company दक्षिण भारत के शहर Bangalore में स्थित है। Company को बनाने के पीछे 2 लोगों का हाथ है। और उस मे से एक का नाम सचिन बंसल और दूसरे का नाम बिन्नी बंसल है।  Flipkart की शुरुआत की गई किताबें और कॉपी बेचने के साथ जो की महीना अक्टूबर वर्ष 2007 में शुरू किया गया था। Flipkart भारत की सबसे बड़ी E – Commerce website है जो की Amazon company को भारत में काफी कड़ी टक्कर दे रही है।

अभी हाल ही में American retail company Walmart ने Flipkart को ख़रीदा था. इस ने Flipkart के 77% शेयर ख़रीदे जिस के लिए उसे $16 billion खर्च करने पड़े. इस तरह American company को भारत के सबसे बड़े online e Commerce website के जरिये अपने Business को भी फैलाने का मौका मिल गया।

जब बिन्नी बंसल और सचिन बंसल ने इस Company को शुरू किया था उस वक़्त इन्होने किताबों से शुरुआत की उस के बाद laptop bag लैपटॉप बैग, टेबलेट्स tablets, USB drives, mobile इत्यादि जैसे भी sell करने लगे। और फिर क्या था Amazon की तरह ये भी हर केटेगरी के Product बेचने लगे।

वैसे तो Amazon India website और app के माध्यम से हर तरह के प्रोडक्ट यानी कि समान को बेचता है लेकिन Flipkart ने भी कुछ अनोखा करने का सोचा और भारतीय ग्राहकों यानी कि customer को बहुत तरह की सुविधाएँ देनी शुरू कर दी। भारतीय online payment करने में आदि नहीं थे इसी लिए Amazon में कुछ खरीदने से परहेज़ किया करते थे लेकिन Flipkart ने cash on Deleivery की सुविधा देकर लोगों को अपनी तरफ खिंचा और लोगों ने भी अच्छा खासा रिस्पांस दिया।

तो दोस्तों कुछ इसी तरह दिन ब दीन Flipkart की customer की संख्या बढ़ती चली गई और Flipkart mobile wallet, paytm और UPI के माध्यम से भी payment करने की सेवा शुरू कर चूका है। जिस से लोगों को online payment करने में आसानी हो गई। और लोग अब फ्लिपकार्ट पर भरोसा भी करने लगे थे और इसी तरह से आज Flipkart इस मुकाम पर है।  तो दोस्तों कुछ इस तरह से Flipkart है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और Flipkart से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye | How to earn money from flipkart in hindi 2022

फ्लिपकार्ट का इसिहास (History of Flipkart in Hindi)

Flipkart Wholesale Is Now Available in 12 New Indian Cities

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Flipkart का इतिहास क्या रहा है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की

Flipkart company की शुरुआत केये हुए कुछ ही साल हुए हैं।  आप को तो मालूम ही होगा कि आज के युवा जो हर वक़्त अपनी जिंदगी को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए कोशिस करते हैं उन के Flipkart का इतिहास काफी प्रेरणात्मक और बेहतर हो सकता है। तो चलिए दोस्तों हम जानते हैं की आज जो Flipkart company सफलता के नए आयाम यानी कि योजना बना रही है उस की शुरुआत कैसे हुई है और इस ने अपनी सफलता कैसे हासिल की है।

दोस्तों हमने आप को ऊपर में भी बताया कि Flipkart company की शुरुआत  बिन्नी बंसल और सचिन बंसल दोनों ब्यक्ति ने मिल कर के वर्ष 2007 में यानी की तकरीबन 13, 15  साल पहले की थी। वैसे इन के नाम एक ही है लेकिन ये रिश्तेदार नहीं है बल्कि दोनों बस बहुत अच्छे दोस्त हैं और दोनों उतरी भारत के बेहतरीन शहर चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। क्या आप को मालूम है कि  बिन्नी बंसल और सचिन बंसल दोनों ने दिल्ली के  (Indian Institute of Technology) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी यानी कि IIT Delhi से पढाई की है।

वहां पढाई करने के बाद जब वो Amazon में job करने गए तन उन की दोस्ती की शुरुआत आपस मे हुई। हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि जब  बिन्नी और सचिन Amazon company में काम कर रहे थे तभी उन्हें Amazon की तरह एक company बनाने की सोची और इस तरह इस सोच को एक नयी शुरुआत देने के लिए उन्होंने Amazon company की Job करना यानी कि काम करना छोड़ दिया। इस company की शुरुआत उन्होंने 2 Bedroom वाले Apartment से किया। उन का ये Apartment में बना office Bengaluru koramangala Area में था। सबसे पहला काम उन्होंने Online Bookstore के रूप में किया।

उस वक़्त किस को पता था की यही छोटी सी दो कमरों वाली Book Store एक दिन भारत का सबसे Electronic Commerce company के रूप में बन कर उभेरगा। इस company ने अपनी पहली office Karnatak राज्य के Bengaluru City में बना था जिस के बाद उन्होंने तकरीबन वर्ष 2009 में मुंबई और दिल्ली में भी अपने कार्यालय यानी कि Office खोल लिया। फिर उन्होंने Bengaluru के office को बहुत बड़े campus करीब 8.3 लाख Square feet में बदल दिया। दूसरे देशों से भी equator मिल सके इसी लिए इन्होने इसे Singapore में भी शुरु किया और धीरे धीरे फैलाया।

दोस्तों क्या आप को मालूम है कि लगातार 9 सालों तक सचिन Flipkart के CEO बने रहे। फिर  उस के बाद बिन्नी बंसल Flipkart company के CEO बने और सच्ची executive chair main बन गए। फिर कुछ साल बीतने के बाद तकरीबन वर्ष 2018 में कल्याण कृष्णामूर्ति Flipkart के नए CEO चुने गए। हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि इस से पहले वो Flipkart investor tiger global के executive थे।

इसी समय बिन्नी बंसल को पुरे Flipkart group का CEO चुना गया जिसके अंतर्गत फैशन से जुड़े ब्रांड्स jabong, Wallet Payment system, myntra, phonePe, और logistic इकाई Ekart आती है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से Flipkart का इतिहास है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और Flipkart से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

Online Movie Kaise Dekhe Free Me | फ्री में Online Movie कैसे देखें

फ्लिपकार्ट कैसे काम करता है  (How Does Flipkart Work in Hindi)

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Flipkart कैसे काम है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की एक बाजार के model में Flipkart उन सभी sellers के साथ सम्बन्ध बनाता है जो अपने product को बेचना चाहते हैं। 

Flipkart को अलग अलग जगहों में sellers के साथ सम्बन्ध बनाने का बहुत सारे फायदा भी मिलता है। इस से वो सब से अच्छा खासा दाम और सेवा के sellers और थोक विक्रेता के साथ बातचीत कर सकते हैं।

दोस्तों हमे आप के लिए एक उदाहरण दिया है तो चलिए इसे उदाहरण के जरिये अच्छे तरह से समझते हैं। दोस्तों मान लीजिये एक Freez बेचने के लिए को 5 sellers के साथ context है। जब Freez का कोई order मिलेगा तो Flipkart उन में से जो सबसे अच्छे दाम में बेचेगा उसे वो Order root कर दिया जाता है। अहमदाबाद में रहने वाला कोई customer जब order करता है तो उसे अहमदाबाद में Flipkart का जो seller वही सामान को भेजेगा और इस तरह उन का logistic का खर्च भी नहीं लगता और product की delivery भी बहुत ही कम समय में कर दी जाती है।

Top Best 10 Train का status देखने वाला Apps Hindi Mein

Order पूरा करने का तरीका

दोस्तों हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि सामान की डिलीवरी तकरीबन दो तरह से की जाती है

इन्वेंटरी (खुद का स्टॉक)

Flipkart to onboard 1.2 lakh new sellers, MSMEs by December | APAC News  Network

दोस्तों इस तरीका के बारे में जिक्र करने वाले हैं यह फ्लिपकार्ट खुद से बनाया हुआ है और इसका उपयोग वह खुद से करता है और यह लोगों के पास डिलीवरी करने का फास्ट तरीका होता है तो चलिए इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी को प्राप्त कर लेते हैं। जब seller  product उपलब्ध होता है जिस के लिए customer order करता है। ऐसी स्थिति में बस उस प्रोडक्ट को वो seller EKart को hand over कर देता है।

Dropship

हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि Dropshipping एक ऐसा तरीका होता है जिस मे seller के पास उस product की inventory नहीं होतो है यानि उस के पास उस product का stock बिलकुल जीरो होता है। अब seller क्या करता है की उस product का order पूरा करने के लिए seller सीधा manufacturer कंपनी, retailer या wholeseller को order का request भेज देता है। जिस के बाद ये उस product को EKart को hand over कर देते हैं। 

तो दोस्तों इन्ही दो तरीकों से फ्लिपकार्ट लोगों के पास डिलीवरी करता है अगर हम इसे पैसा कमाने के motive से देखे तो दोनों तरीके ही वाकई में जबरदस्त है और इस बेहतरीन टेक्निक का ही उपयोग फ्लिपकार्ट करता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और फ्लिपकार्ट से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।

Flipkart के मदद से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे ?

दोस्तों हमें Flipkart से online shopping करने के लिए हमें Flipkart ऐप को download करना होगा या क्रोम में Flipkart के official website पर जा कर के भी हम Online Shopping कर सकते है।

हम ने यह सुझाव किया कि Flipkart ऐप को download कर के ही Online Shopping करना अच्छा रहेगा। तो चलिए जानते हैं कि Flipkart ऐप को कैसे download करें।

दोस्तों हमें Flipkart ऐप को download करने के लिए अपने मोबाइल के Google Play Store में जा कर के सर्च करना है Flipkart फिर आप को Flipkart first number पर दिख जाएगा उसे अपने Mobile में install कर लेना है।

दोस्तों जब आप के mobileन में Flipkart install हो जाए तो आप को online shopping करने के लिए Flipkart पर अपना एक नया account बनाना होगा नहीं तो आप के पास पहले से account है तो आप उस को ही लॉगिन कर सकते हैं और online shopping कर सकते हैं।

एनिमेशन क्या है | What is Animation in Hindi

Flipkart पर अपना Account कैसे बनाये ? 

How to Delete Flipkart Account Permanently?- Complete Guide

दोस्तों हमें Flipkart पर account बनाने के लिए हमें Flipkart ऐप को ओपन करना होगा ओपन करने के बाद आपसे आपका mobile number डालने के लिए कुछ विकल्प दिया जाएगा उसमें आप को अपना फोन नंबर डाल देना है। 

उस के बाद दोस्तों आप के फोन पर एक OTP आएगा OTP डालने के बाद आपसे आप का नाम पता और कुछ निजी जानकारी ली जाएगी और आपसे Flipkart app ले तरफ से कुछ सवाल । तो एप्प के तरफ से आप से कुछ सवाल पूछा जाएगा यह आप से उस के लिए इजाजत पूछा जाएगा तो आपको बेझिझक एग्री पर क्लिक करके उसे इजाजत दे देना है और इस तरह से करने के बाद आप का account पूरी तरह से बन जाएगा।

Paytm account कैसे बनाएं | How to create Paytm account in Hindi

Flipkart पर online समान कैसे ख़रीदे ?

दोस्तों अब आप का Flipkart पर account बन कर रेडी हो चुका है अब आप चाहे तो आप Flipkart के मदद से online shipping कर सकते हैं किसी भी चीज का तो चलिए जानते हैं कि Flipkart के मदद से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें दोस्तों वह हमें Flipkart के मदद से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए उसके सर्च बार में जाकर जो कुछ भी चीज हमें लेना है उसको सर्च करना है।

गाइस  हमे अप ने सामान को सर्च कर ने के बाद आप के सामने बहुत सारे उस सामान का रिजल्ट आएगा उस के बाद आप को उन में से अपने मन मुताबिक और अपने Size के अनुसार किसी एक को पसंद करना है आप चाहे तो ढेर सारे सामान का भी पसंद कर सकते हैं और उसे खरीद सकते हैं तो हमें अपने सामान को पसंद कर के BUY NOW पर Click करना है।

दोस्तों BUY NOW ऊपर Click करने के बाद आपसे आप का नंबर डालने को कहा जाएगा क्योंकि आप जो नंबर देंगे उसी पर उस का message और जो आप का सामान लेकर आएगा। गाइस  तब delivery boy आपके उसी पर फोन करेगा ताकि आप को अच्छे से आप का सामान दे सके तो हमें नंबर डालने के बाद आपसे आप का नाम और पता आपको पूछेगा और आप को उस में  अपना जगह का पता जिस जगह पर आप सामान मंगवाना चाहते हैं।

 उस जगह का पता ध्यान से भर देना है और भर देने के बाद उसे नेक्स्ट ऑप्शन पर click करना है।हमारे बताए गए सभी तरीकों को अच्छे से करने के बाद आपसे अब आप के भुगतान के बारे में यानी payment के बारे में अब पूछा जाएगा आप चाहे तो उसे समान को खरीदने के लिए आप तुरंत अभी भी online payment कर सकते हैं और आप चाहे तो उसे सामान लेने के बाद भी payment कर सकते हैं तो हम सुरक्षित से सामान लेने के लिए cash on delivery के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। और कुछ दिनों के बाद आप का समान आएगा।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके अपने फ्लिपकार्ट से अपने मनपसंद चीझो का शॉपिंग कर पाएंगे तो चलिए अब हम अगले टोपी की ओर बढ़ते हैं और फ्लिपकार्ट से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं। 

Yahoo क्या है और Yahoo कैसे काम करता है?

फ्लिपकार्ट के फ़ायदे  (Advantage Of Flipkart In Hindi)

Flipkart to resume its grocery service Supermart soon

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Flipkart का फायदा क्या क्या है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की हमने Flipkart के सभी फायदे को नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

Buy Anytime ( कभी भी कही जगह से खरीदे ) दोस्तों पहली बात तो यह किसी भी E – Commerce website से Product खरीदने का बहुत बड़ा फायदा यह है कि हम जब चाहे तब किसी भी Available product यानी कि कोई भी समान को order कर सकते हैं। दोस्तों आप मान लीजिए की आप को रात को तकरीबन 11:00 बजे अपना Phone Order  करना है, तो आप का जब मन करे तब कर सकते हैं। ठीक इसी प्रकार Flipkart से भी आप जब चाहे तब shopping कर सकते हैं।

Wide Range of Products काफी जबरदस्त है दोस्तों Flipkart पर आप को सैकड़ों category के अने क Genuine और बेहतरीन products मिल जाएंगे। जिस से ग्राहकों यानी कि customer को एक मुख्य फायदा यह है कि वे अपनी मर्जी तथा बजट अनुसार किसी भी product को खरीद सकते हैं। साथ ही आप को अनेक product पर फ्री free delivery की सुविधा भी उपलब्ध है, अतः आप बिना परेशानी के घर बैठे product काफी आसानी से पा सकते हैं।

Comfort from Home तो दोस्तों दूसरा यह कि आप को किसी product यानी कि समान को खरीदने के लिए बाहर गर्मी/सर्दी या सज-धज कर बाहर जाने और ऑटो में भाड़े देने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप बातचीत, खाते-पीते, कही भी ट्रेवल करते हुए Flipkart से product को order काफी आसानि से कर सकते हैं।

Cashback & Coupons दोस्तों क्या आप को मालुम है कि कई बार हमें shopping के समय Flipkart जैसी बड़ी E- Commerce website से Discount coupon code या ढेर सारे तरह तरह के आफर भी मिल जाते हैं। जो हमारे लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं। दोस्तों ऐसा अक्सर किसी खास समय के दौरान जैसे कि त्यौहार या फिर limited time period के लिए होता है। तो यह भी Flipkart का सबसे बेहतरीन फायदे में से एक है।

Compare & Buy Best दोस्तों क्या आप को मालुम है कि दोस्तों Flipkart से shopping के समय आप Product Comparison कर सकते हैं। तथा अपने लिए Best Product Order कर सकते हैं। साथ ही आप अपने बजट के मुताबिक Best product खरीद सकते हैं जिस के लिए आप Price comparison feature का उपयोग कर सकते हैं। तो यह भी Flipkart का सबसे बेहतरीन फायदे में से एक है।

Data क्या होता है और इसके कितने Types होते हैं ? | What is data in Hindi

Get Same Product

दोस्तों जब आप को Flipkart से shipping करते हैं तो आप को जो product Image दिखाई देता है। Same वही product आपको delivery के समय मिलता हैं। यही वजह है कि ज्यादातर लोग Flipkart से shipping करना पसंद करते हैं। दोस्तों ऐसा आप को सिर्फ customer के अनुभव के आधार पर बताया गया है। 

क्योंकि आम तौर पर ज्यादातर new तथा fake site से online shopping करते हुए यह देखा गया है। वहाँ आप product देते हैं तो आप को कुछ दिखाया जाता है, और मिलता कुछ अलग है। तो इस इस्थि मे Flipkart काफी बेहतर और भरोसेमंद शाबित होता है।

Return Product कहीं बार जब आप online shopping करते हैं। या फिर आप पहली बार shopping Georgia करते हैं तो आप को shopping से पूर्व डर होता है कि कहीं product घर आने के बाद product में टूट-फूट या फिर इस की quality तो खराब नहीं होगी। इस समस्या को समझते हुए कई e commerce company जैसे कि Flipkart, amazon, इत्यादि आपको product को return करने की सुविधा देती है।

जैसे कि आपके द्वारा किया गया mobile order करने पर खराब निकलता है। तो आप उसे Return कर सकते हैं। उसके बाद company का Delivery Men आप की product को वापस ले जाकर दोबारा आप को उचित product देता है। दोस्तों इस प्रकार आपने जाना कि Flipkart से shopping करने के फायदे हैं। तो चलिए अब हम अगले टोपी की ओर बढ़ते हैं और फ्लिपकार्ट से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं

Flipkart Plus क्या है?  (What Is Flipkart Plus In Hindi)

Flipkart Plus – The Ultimate Rewards Program for Flipkart Customers |  Flipkart.com

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Flipkart plus क्या होता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की जब भी आप Flipkart पर जब आप Online शॉपिंग करते हैं, 

तो आप को कई बार Flipkart Plus का नाम सुनाई या दिखाई जरूर देगा। तो दोस्तों आइए जानते हैं कि Flipkart users यानी कि उपयोकर्ता के लिए यह Program किस तरह लाभदायक होगा। Flipkart ने अपने इस program की शुरुआत Online Market place में Customers को अधिक ज्यदा Engage रखने के लिए की है। दोस्तों Flipkart Plus की खासियत यह है कि इस में जब भी आप Online Shopping करते हैं।

तो आप को Flipkart की तरफ से कुछ Reward मिलता है। चलिए हम Flipkart Plus के कुछ खास features के बारे में जान लेते हैं। Flipkart Plus के जरिए Flipkart अपने users यानी कि उपयोगकर्ता को Free Shipping तथा customer Care की बेहतर सुविधा प्रदान करता है। & Flipkart Plus Member जब भी products की shopping करते हैं, तो प्रत्येक shopping में वह Coins कमाते हैं। दोस्तों इस प्रकार आपने जाना कि Flipkart plus होता हैं। तो चलिए अब हम अगले टोपी की ओर बढ़ते हैं और फ्लिपकार्ट से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।

How To Book Cheap Flight Ticket in Hindi

आर्डर रिटर्न कैसे करते हैं ?

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले हैं कि फ्लिपकार्ट से आर्डर किया हुआ सामान को कैसे रिटर्न किया जाता है क्योंकि कई बार ऐसा हो जाता है कि प्रोडक्ट डिलीवरी के दौरान किसी भी सामान की क्षति पहुंच जाती है और वो टूट फूट जाता है । तो उसे वापस से रिटर्न करने के लिए क्या-क्या प्रोसेस है तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि हमने सभी तरीके को नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

वैसे तो आप को साधारण तोर पर जब किसी सामान को खरीदते हैं तो warranty guarantee दी जाती है लेकिन बहुत कम देखने को मिलता है की आप को सामान वापस करने के बाद पैसे मिलते हों। क्या आप को मालूम है कि Flipkart ने इस मामले customer को दी जाने वाली सुविधाओं में सुधार करते होते order return करने की बेहतरीन सुविधा भी दी है। अगर किसी customer यानी कि ग्राहक को product से संतुष्टि नहीं है तो उसे वो वापस भेज सकता है।

जब customer order को वापस भेजता है तो seller को उस product को वापस receive करने के लिए 30 दिनों के लिए इंतज़ार करना पड़ता है। दोस्तों क्या आप को मालुम है कि इस समस्या को भी दूर करने के लिए Flipkart ने एक नयी सेवा देनी शुरू की है जिस के तहत sellers अपने product को EKart के ware house में स्टोर कर के रख सकते हैं जिस से की उस product को 24 घंटे के अंदर ही customer को delivery कर दिया जाता है। इस सेवा को आमतौर ओर Flipkart Advance के नाम से जाना जाता है।

Resume Kaise Banaye? Step-by-Step Guide 2022

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख Flipkart क्या है और Flipkart पर shopping कैसे करे  आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। दोस्तों हम ने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आप को Flipkart से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है । 

क्योंकि कुछ लोग ऐसे है जिनका सवाल था कि आखिर फ्लिपकार्ट क्या है और  फ्लिपकार्ट की विशेषताएं क्या क्या है फ्लिपकार्ट का उपयोग करने से हमें कौन-कौन सी फायदा होती है और फ्लिपकार्ट प्लस क्या है और फ्लिपकार्ट में ऑनलाइन शॉपिंग कैसे किया जाता है। और फ्लिपकार्ट में अपना अकाउंट कैसे बनाया जाता है और फ्लिपकार्ट फ्लिपकार्ट का इतिहास क्या रहा है और फ्लिपकार्ट किस तरह से काम करता है और लोगों के पास उनका सामान डिलीवरी करता है।

इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और आप सभी दोस्तों पर मेरा सम्पूर्ण विश्वास है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और Flipkart से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी । 

तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि Flipkart क्या है और Flipkart पर shopping कैसे करे पर यह  पोस्ट लगा ताकि हम आप के लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

Fastag Recharge Kaise Kare Mobile Se

1 thought on “Flipkart क्या है और Flipkart पर shopping कैसे करे ?”

Leave a Comment