Flipkart Se Paise Kaise Kamaye | How to earn money from flipkart in hindi 2022

नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के बारे में की फ्लिपकार्ट से पैसा कैसे कमाया जाता है  दोस्तों यदि आप फ्लिपकार्ट को इस्तेमाल करते हैं और फ्लिपकार्ट के मदद से पैसे भी कमाना चाहते हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ना चाहिए  क्योंकि इस आर्टिकल में हम लोग फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के बारे में बहुत सारे तरीकों को जानेंगे जिनके मदद से आप अपने घर बैठे फ्लिपकार्ट से लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Flipkart क्या है और Flipkart से पैसा कैसे कमाया जाता है इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि Flipkart Affiliate Program के द्वारा Flipkart से पैसा कैसे कमा सकते हैं  इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे आप Flipkart Seller बनकर Flipkart से पैसा कैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा हम इस आर्टिकल में आपको यह भी बताएंगे कि Flipkart के प्रोडक्ट को डिलीवर करके पैसे कैसे कमा सकते हैं और फिर हम आपको बताएंगे कि Flipkart Supercoin से पैसे कैसे कमा सकते हैं। 

और उसके बाद हम आपको बताएंगे कि Flipkart Plus से Shopping करके आप अपने पैसे कैसे  बचा सकते हैं  उसके बाद फिर आपको आर्टिकल के अंत में हम बताएंगे कि Flipkart Data Entry करके आप फ्लिपकार्ट से पैसा कैसे कमा सकते हैं।  दोस्तों यदि आपको इन सभी जानकारियों के बारे में कुछ भी किया नहीं है और आप जानना चाहते हैं कि फ्लिपकार्ट से पैसा कैसे कमाया जाता है  तो हमें आपसे अनुरोध है कि कृपया आप हमारे इस वाले आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।

क्योंकि इस आर्टिकल में हमने पूरा विस्तार से बताने की कोशिश किया है कि फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके होते हैं और आप उन तरीका का इस्तेमाल करके फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमा सकते हैं। तो दोस्तों बिना कोई देरी किए चलिए आज के इस नए लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं उन सभी तरीका के बारे में जिनके मदद से आप फ्लिपकार्ट से पैसे कमा सकते हैं।

KBC Me Kaise Jaye? | KBC Me Registration Kaise Kare?

Flipkart क्या है? (What is Flipkart in hindi) 

Flipkart - Wikipedia

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Flipkart क्या है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ ऑन तक बने रहे । क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि Flipkart भारत का सबसे बड़ा e commerce store यानी कि ऑनलाइन है ।

जिसे कुछ शाल पहिले तकरीबन वर्ष  2007 में इसका स्थापना हुवा था। क्या आप को मालुम है कि इन के दो मालिक है जिन में से पहले का नाम Sachin Bansal और दूसरे का नाम Binny Bansal है इन्होंने ही मिल के शुरू किया था। 

शुरू में यह  e commerce company books बेचने के काम आता था पर धीरे- धीरे  home essentials, electronics, fashion, groceries, lifestyle products आदि तरह जैसे सभी चीज़ों को भी बेचने लगे।

आज  भी हमारे देश भारत में mobiles और electronics और की सबसे ज़्यादा sale flipkart से ही होती है। दोस्तों अगर हम इसे दूसरे नजरिए से देखें तो यह कंपनी भी अमेजॉन की तरह ही काम करती है और होम डिलीवरी करती है मगर यह अभी इंडिया तक ही बिकती है बाकी इसकी ग्रुप अब हल्की धीरे-धीरे हो रही है और इस पर से आप कोई भी सामान को मंगा सकते हैं।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही यह app आप को ऑनलाइन शॉपिंग की ऑप्शन देता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि फ्लिपकार्ट से पैसा हम कैसे कमा सकते हैं।

रोबोट क्या है? | What is Robot In Hindi

Flipkart से पैसा कैसे कमाये? (how to earn money from flipkart in hindi)

Google Search Trends 2015 in India Top 10 List, Sports, Movies, Mobiles,  Sites »

दोस्तों हमारा मेन टॉपिक था कि Flipkart से पैसे कैसे कमाए मगर हम ने जाना बेहतर समझा कि फ्लिपकार्ट क्या है तो अब हम उस के जाने के बाद अपने मेंटॉर्पिक की ओर आगे बढ़ते हैं हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Flipkart से पैसा कमाने के बहुत सारे अलग-अलग और नए-नए तरीके हैं मगर हमने आपको नीचे में कुछ अच्छे बेहतरीन तरीका बताया है।

जिन का उपयोग करके आप काफी आसानी से Flipkart से पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए उन सभी तरीकों को स्टेप बाय स्टेप करके पढ़ लेते हैं और समझते हैं। 

Helo app क्या है? | What is helo app in Hindi

1. Flipkart Affiliate Program के द्वारा पैसे कमाए 

Exclusive: Flipkart cuts down affiliate biz, CashKaro, CouponDunia, others  suffer

दोस्तों क्या आपको मालूम है कि जब फ्लिपकार्ट से पैसा कमाने की बात आती है तो लोग एफिलिएट प्रोग्राम का नाम जरूर लेते हैं क्योंकि यह फ्लिपकार्ट से पैसा कमाने का एक बेहतरीन तरीका है और इसका इस्तेमाल कर के कोई भी ब्यक्ति लाखो रुपये पैसा तक कमा लेते हैं।

मगर कई सारे लोग ऐसे भी हैं जिनको मालूम ही नहीं होता है कि आखिर फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम क्या है तो उसके लिए हमने नीचे में बताया है कि Flipkart affiliate program क्या है जो आपने ध्यान से पढ़े और समझे

Jailbreak क्या है और iPhone, iPad, iOS में Jailbreak कैसे किया जाता है ?

Flipkart Affiliate Program क्या है ?

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले हैं कि फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम क्या है तो चलिए शुरू करते हैं टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि. अगर आप  internet  पर online पैसे कमाने के तरीकों के बारे में Search करेंगे तो Affiliate Marketing आप को Top best में जरुर मिल जाएगा। क्योंकि online पैसे कमाने का यह सब से बेहतरीन तरीका है, जिस में आप बिना खुद के product के भी पैसे कमा सकते हैं।

क्या आप को मालूम है कि affiliate marketing आज के समय में इतना लोकप्रिय है तो ऐसे में Flipkart जैसी company कहाँ पीछे रहने वाली थी। फ्लिपकार्ट भी अपने Affiliate Marketing program के द्वारा लोगों को online पैसा कमाने का अवसर देती है। आप फ्लिपकार्ट के affiliate program को join कर सकते हैं और उन के product को अपने द्वारा बेचवा कर के अच्छा खासा Commission प्राप्त कर सकते हैं।

दोस्तों हमने आप के  लिए नीचे में कुछ बेहतरीन तरीका बताया है जिन का उपयोग कर के आप  Flipkart का एफिलिएट मार्केटिंग कर पाएंगे और पैसा कमा पाएंगे तो चलिए उन्हें जान लेते है।

Flipkart का एफिलिएट मार्केटिंग कर के पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आप को अपनी निस को Decide करें, जिस से सम्बंधित product को आप remote करेंगे।

इस के बाद आप को अपना एक ब्लॉग बनाना होगा जिस के द्वारा आप अपने product को promote करेंगे। आप YouTube chaneel या social media पर एक Professional Page भी बना सकते हैं।

अब आप फ्लिपकार्ट के एफिलेट प्रोग्राम को join करें।आप YouTube पर video देख कर आसानी से Flipkart के affiliate program को join कर सकते हैं।

अपनी Niche से सम्बंधित product के affiliate link प्राप्त करें। आप चाहें तो बैनर का उपयोग कर सकते हैं।

अब अपने Blog, YouTube या social media page जो भी आप ने बनाया है। उस पर Flipkart के product के बारे में एक content बनाये और साथ में Product की Bank भी Add करें।

जब अगर कोई उपयोगकर्ता आपके affiliate link पर click कर के product खरीदता है तो Flipkart आपको कुछ प्रतिशत Commission देती है। जिसे आप अपने बैंक  account में आसानी से transfer कर सकते हैं।

यहाँ पर एक बात ध्यान रखें कि आप को content नियमित रूप से published करना है तभी आप का ब्लॉग, YouTube या social media page Grow करेगा और आप ज्यादा से ज्यादा product को बेच पायेंगे और अधिक पैसे कमा पायेंगे।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप Flipkart पर affiliate marketing कर के अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और Flipkart से पैसा कमाने के एक नए तरीके को जानते हैं और यह भी देखते हैं कि यह किस तरह के से काम करेगा ।

Apne Naam Ka DJ Song Kaise Banaye Mobile Se

2.  Flipkart Seller बनकर पैसे कमाए

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले हैं कि Flipkart Seller बनकर पैसे कमाए तो चलिए शुरू करते हैं टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि Flipkart Seller वे विक्रेता होते हैं जो अपने product को Flipkart पर ऑनलाइन बेचते हैं। Flipkart Seller बनने के लिए आप के पास खुद का कोई doctor होना चाहिए आप सस्ते और महंगे दोनों प्रकार के product को Flipkart पर sell सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Flipkart Seller बनने के लिए आप को Flipkart का Seller Program join करना पड़ता है और फिर Flipkart की Policy के अनुसार product को बेचना पड़ता है। जब कोई उपयोगकर्ता आप का प्रोडक्ट खरीदता है तो Flipkart product promote करने के कुछ प्रतिशत पैसे अपने पास रखता है और बाकि पैसे आप को दे देता है। इस type से आप Flipkart Seller बन कर पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों हमने आप के  लिए नीचे में कुछ बेहतरीन तरीका बताया है जिन का उपयोग कर के आप  Flipkart Seller Program का कार्य कर पाएंगे और अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे तो चलिए उन तरिके को जान लेते है।

Flipkart Seller प्रोग्राम से अच्छे खासे पैसा कमाने के लिए सब से पहले आप को Flipkart Seller program को join करना होगा।

Flipkart के Seller program को जॉइन करने के बाद अब आप को अपने प्रोडक्ट को फ्लिप्कार्ट पर लिस्ट करवाना होता है।

जो product आप list करवा रहे हैं उस के title और description में अच्छे तरह से relet कर के Keyword का उपयोग करना होगा।

उसके बाद आप को अपनि product की एक अच्छी Quality की photo को click करें।

product को हमेशा समय पर pack कर के रखें ताकि delivery में कोई देरी ना हो।

सब से महत्वपूर्ण आप का product quality अच्छा होना चाहिए क्योंकि जब आप के order completed हो जाते हैं तो आप को Review मिलेंगे, जितने अच्छे Review आप को मिलेंगे उतनी ही आप के product की ranking ऊपर आएगी, और ज्यादा से ज्यादा लोग आप के product को खरीदेंगे।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप Flipkart पर seller कर के अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और Flipkart से पैसा कमाने के एक नए तरीके को जानते हैं और यह भी देखते हैं कि यह किस तरह के से काम करेगा ।

Top 10 WiFi Hacking Apps For Android Smartphone

3. Flipkart के प्रोडक्ट को डिलीवर करके पैसे कमाए

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले हैं कि Flipkart के प्रोडक्ट को डिलीवर करके पैसे कमाए तो चलिए शुरू करते हैं टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप के पास खुद का कोई product नहीं है,

या फिर आप को अधिक  computer knowledge नहीं है तो आप Flipkart के product को delivery कर के भी पैसे कमा सकते हैं। क्या आप को मालूम है कि  अनेक सारे लोग पार्ट टाइम Flipkart में Delivery Boy का काम करते हैं, और Flipkart e Commerce company से पैसे कमाते हैं।

Product delivery करने के लिए आप के पास bike या खुद का कोई वाहन होना जरुरी है तभी आप Flipkart में delivery Boy का कार्य प्राप्त कर सकते हैं। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह तरीका वाकई में genuine है कई सारे लोगों ने इसका इस्तेमाल भी किया है।

और Flipkart से पैसा भी कमाया है दोस्तों वाकई में Flipkart India के नाम तो रोशन कर ही रही है और यह लोगों को रोजगार भी दे रही है जिस के बाद अब से हमारे इंडिया में बेरोजगारी की कमी होगी और रोजगार बढ़ेगा और लोग भी अच्छे खासे विरोध करेंगे तो कुछ इस तरीके से भी आप Flipkart से पैसा कमा सकते हैं।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप Flipkart पर delivery boy कर के अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और Flipkart से पैसा कमाने के एक नए तरीके को जानते हैं और यह भी देखते हैं कि यह किस तरह के से काम करेगा ।

4.  Flipkart Supercoin से पैसे कमाए

Flipkart SuperCoin Pay Launched, How to use Flipkart's new digital currency  - MySmartPrice

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले हैं कि Flipkart Supercoin से पैसे कमाए तो चलिए शुरू करते हैं टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि आप Flipkart से Shopping कर के ढेर सारे Supercoin जीत सकते हैं।

Supercoin का Option Flipkart dashboard के सब से नीचे के तरफ होता है। आप जितनी ज्यदा Flipkart पर Shopping करते हैं उतने ज्यादा सुपरकोइन कमा सकते हैं। और जब आप के 10 Supercoin Flipkart account में पूरे हो जाते हैं।

तो उन्हें Redeem भी कर सकते हैं और पैसे अपने  bank account  में transfer कर सकते हैं। इस लिए जब भी आप Flipkart से कुछ Shopping करते हैं तो Supercoin का option भी जरुर Check करें।

खैर दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फ्लिपकार्ट पर कई सारे नए नए फीचर्स मौजूद हो चुके हैं अगर आपको Supercoin जुटाना है तो आप इन पर सही सवालों का जवाब देकर भी अच्छा खासा Supercoin जमा कर सकते हैं और उन Supercoin का उपयोग शॉपिंग में भी कर सकते है।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप Flipkart पर super coin और जयदा shopping कर के अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और Flipkart से पैसा कमाने के एक नए तरीके को जानते हैं और यह भी देखते हैं कि यह किस तरह के से काम करेगा ।

Top 7 Best Free VPN Extensions For Chrome in hindi

5. Flipkart Plus से Shopping करके पैसे बचायें

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले हैं कि Flipkart Plus से Shopping कर के पैसे बचायें शुरू करते हैं टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि

Flipkart Plus एक ऐसा program है जिस में आप Shopping कर के अपने काफी सारे पैसे बचा सकते हैं। Flipkart Plus से Shopping यानी कि ऑनलाइन बाजार पर पैसे बचाने के लिए आप को पहले Flipkart Plus में अपना account बनाना पड़ता है। 

और फिर आप यहाँ से विभिन्न product पर offer का लाभ उठा सकते हैं. और साथ में ही Flipkart Plus से order करने पर product की Delivery भी फ़ास्ट होती है।

यह फीचर वाकई में फ्लिपकार्ट का बेहतरीन हाय और कई सारे लोग इसका उपयोग करके बहुत सारे पैसे बचा भी रहे हैं और कई सारे लोग तो ऐसे भी है कि पैसे भी कमा ले रहे हैं। तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप Flipkart Plus से Shopping करके पैसे बचायें तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं।

और Flipkart से पैसा कमाने के एक नए तरीके को जानते हैं और यह भी देखते हैं कि यह किस तरह के से काम करेगा ।

Online Movie Kaise Dekhe Free Me | फ्री में Online Movie कैसे देखें

6. Flipkart Data Entry करके पैसा कमाए

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले हैं कि Flipkart Data Entry कर के पैसे कमाए तो चलिए शुरू करते हैं टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि  किसी भी प्रकार की छोटी हो या बड़ी company में data entry का काम होता ही है।

तो Flipkart जैसी बड़ी company में भी data entry का काम होता है तो इस के लिए Flipkart कुछ data entry करने वाले लोगों की hiring करता है  अगर आप को भी data entry का काम आता है तो आप भी Flipkart की company में data entry का काम कर सकते हैं

दोस्तों लागभग सभी उत्पादों पर खरीदार या किसी ऐसे व्यक्ति का नाम लिखा जाता है, जिसे उपहार के रूप में product भेजा जाता है। इस काम के लिए Flipkart data entry expert लोगों को hire करता है।

दोस्तों अगर आप में यह क्षमता है तो आप अपने क्षेत्र के सबसे, भाषा के हिसाब से Flipkart के लिए data entry का काम कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Flipkart लाखों लोगों को रोजगार यानी कि काम प्रदान करता है। ऊपर हमने जो Flipkart से पैसे कमाने के साथ तरीके आप उन में से अपना पसंदीदा तरीका चुन सकते हैं और Amazon के लाखों कर्मचारियों में शामिल हो सकते हैं।

खास बात यह है कि Flipkart के सभी काम आप दुनिया में कहीं भी रहकर कर सकते हैं। (Work from Home) वर्क फ्रॉम होम की चाहत रखने वाले लोगों के लिए ये best ऑप्शन हैं।

Xiaomi Redmi (MI) Android Phone Ko Root Kaise Kare?

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तो आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख Flipkart Se Paise Kaise Kamaye (how to earn money from flipkart in hindi) आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से समझ चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको Flipkart से Paise कमाने से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है।

क्योंकि हमें मालूम है कि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो फ्लिपकार्ट के ऐप से शॉपिंग करते हैं और वह flipkart के मदद से पैसे भी कमाना चाहते हैं। 

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Flipkart क्या है और Flipkart से पैसा कैसे कमाया जाता है इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि Flipkart Affiliate Program के द्वारा Flipkart से पैसा कैसे कमा सकते हैं  इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे आप Flipkart Seller बनकर Flipkart से पैसा कैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा हम इस आर्टिकल में आपको यह भी बताएंगे कि Flipkart के प्रोडक्ट को डिलीवर करके पैसे कैसे कमा सकते हैं और फिर हम आपको बताएंगे कि Flipkart Supercoin से पैसे कैसे कमा सकते हैं। 

इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और इस लेख में आपको Flipkart से Paise कमाने के बारे में सभी जानकारी देने की कोशिश की है। आप सभी दोस्तों पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और Flipkart से Paise कमाने से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।

अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं।

हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि Flipkart Se Paise Kaise Kamaye (how to earn money from flipkart in hindi) पर यह पोस्ट आपको कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

5G Network Par Nibandh क्या है, निबंध, स्पीड, फायदे, नुकसान