Fluxion Attack क्या है और Fluxion Attack के मदद से Wi Fi का Password Hack कैसे करे ?

नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम Fluxion Attack क्या है और Fluxion Attack के मदद से Wi Fi का Password Hack कैसे करे के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से जानने वाले हैं। दोस्तों आपको तो मालूम ही होगा कि अब लोग अपने सुरक्षा को कितने बरकरार कर रहे हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि अब यह जमाना पहले की तरह नहीं रह चुका है।

 क्योंकि अब किसी भी चीज की है कि काफी जल्दी की जा रही है जितना फायदा ऑनलाइन और डिजिटल होने का है उतना नुकसान भी है अगर लोग सुरक्षा को नहीं पर देंगे तो कई सारे घुसपैठियों और हैकर्स है जो आप के जरूरी दस्तावेज और संभालो को काफी आसानी से चुरा सकते हैं और आप के डाटा लीक भी कर सकते हैं। दोस्तों आप देख सकते हैं कि अब लगभग सब ही चीज ऑनलाइन हो चुके हैं और ऑनलाइन का उपयोग करने के लिए नेटवर्क डाटा बहुत मायने रखता है ।

और कई कई लोग तो नेटवर्क डाटा अच्छे रखने के लिए अपने घर में वाई-फाई भी लगवा लेते हैं मगर आप क्या सारा डिवाइस वाईफाई के कनेक्ट होने के कारण आपका डिवाइस भी hack हो सकता है दोस्तों अगर आपको अपनी मोबाइल चलाने के लिए या किसी भी काम को करने के लिए क्योंकि नेट की जरूरत पड़ती है तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि काश मैं किसी भी वाईफाई का पासवर्ड काफी आसानी से जान पाता,

Bluetooth से Mobile कैसे hack करे | Hack Mobile Using Bluetooth In Hindi

और उस का उपयोग कर पाता मगर आपको उस वाईफाई के पासवर्ड ना मालूम होने के कारण आप नेट नहीं चला पाएंगे तो कुछ ऐसी समस्याओं को हल करने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और इस लेख में बताया है कि Fluxion Attack क्या है और Fluxion Attack के मदद से Wi Fi का Password Hack करने के लिए कौन कौन सी चीज़ों की जरूरत पड़ती है।

और Fluxion Attack के मदद से Wi Fi का Password Hack कैसे करे। तो दोस्तों अगर आप सच मे Fluxion Attack के मदद से Wi Fi का Password Hack करना चाहते है तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े तभी आप को मेरा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को को बिना देरी किए हुए।

Top 10 WiFi Hacking Apps For Android Smartphone

Fluxion Attack क्या है (What Is Fluxion Attack In Hindi)

Cracking WPA/WPA2 Passwords in Minutes with Fluxion

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर  Fluxion Attack क्या है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की दोस्तों Kali linux से wfi का password hack पासवर्ड हैक कैसे करे इस के बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है की अगर आप आपने अभी तक उस पोस्ट को नहीं पढ़ा है,

तो आप पहले उस को पढ़ सकते हो. और अगर आपने उस पोस्ट को पढ़ लिया है, तो आप जानते ही होंगे की kali linux से पहले हम ने wifi का password hack कर ने के लिए brute force technique का उपयोग काफी आसानी द किया था. Brute Force Attack क्या होता है? उस के बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है। लेकिन Fluxion Attack में ऐसा नहीं है।

इस में Man in the Middle Attack का इस्तेमाल किया जाता है। जिस मे victim का wifi connection पूरे cut हो जाता है.और उस के  सामने एक नई पेज ओपेन्ट होता है. जिस मे उसे wifi का पासवर्ड enter करने को कहा जाता है. और इसकी खास बात यह की इस में victim के गलत password को enter करने पर उस का connection पूरे तर्ज enable नहीं होता, जब तक वो अपनी wifi का सही पासवर्ड enter नहीं कर देता।

इस लिए इस में hacking के chances तकरीबन 99% है। तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से Fluxion Attack होता है तो चलिए अब अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और Fluxion Attack से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी को प्राप्त करते है।

6+ Best हैकिंग कमांड की जानकारी | Hacking Commands In Hindi

Fluxion Attack के मदद से Wi Fi का Password Hack करने के लिए कौन कौन सी चीज़ों की जरूरत पड़ती है।

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर  Fluxion Attack के मदद से Wi Fi Hack करने के लिए कौन कौन सी चीज़ों की जरूरत पड़ती है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। 

तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की आम तौर पर Fluxion Attack के मदद से Wi Fi Hack करने के लिए थोड़ी बहुत चीज़ों की जरूरत पड़ती है जैसे कि Kali Linux और Wireless Card (Monitor Mode), और आपकी डिवाइस और,

इसे साथ साथ हमारा बेहतरीन गाइड का जो आप को यह सब करने में गाइड करेगा तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और जानते है कि आखिर कैसे Fluxion Attack के मदद से Wi Fi का Password Hack किया जाता है।

Fluxion Attack के मदद से Wi Fi का Password Hack कैसे करे ?

Fluxion 4 Usage Guide - Ethical hacking and penetration testing

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर  Fluxion Attack के मदद से Wi Fi का Password Hack कैसे करे तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की हम ने Fluxion Attack के मदद से Wi Fi का Password Hack करने के तरीके को नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

Step1. दोस्तों Fluxion Attack के मदद से Wi Fi का Password Hack करने के लिए सब से पहले आप को अपने Kali Linux OS में Fluxion टूल को download कर के उस को install करना है। उसके लिए सब से पहले आप को अपने kali linux OS में terminal open करना है, और नीचे बताई गयी command को type कर के enter करना है

git clone https://github.com/wi-fi-analyzer/fluxion.git

Step2. उस command को paste करने के बाद अब आप के computer में fluxion download हो जायेगा, उस को install करने के लिए नीचे बताई गयी command से  enter करे और उसे काफी आसानी से डाऊनलोड करे और उस का इस्तेमाल करे।

ls cd fluxion ls ./fluxion

Step 3. अब आप के terminal में fluxion सफलता पूर्वक open हो जायेगा। अब इस को open करने पर यह आप से अपनी language select करने का ऑप्शन आएगा तो आमतौर पर मुझे english चाहिए था तो उस के लिए 1 type करना है।

Step 4. 1 type करने के बाद अब आप को अपना wifi card choose करना है। तो उसके लिए भी आप को 1 type कर के enter करना है।

Ste 5 . दोस्तों वापिस से 1 type करने के बाद अपने पास के area के all wifi networks को ध्यान से scan करने के लिए पहले आप को select channel में all channels को चुनने के लिए दुबारा से 1 type करना है।

Step 6. हमारे बताये गए सभी तरीके को अपनाने के बाद  अब WIFI Monitor window में आप को आप के क्षेत्र के लगभग  wifi networks show भी बहुत हो जयिंगे। आप जिस भी नेटवर्क पर attack करना चाहते हो, उसको चुनाव करे और उस की ID enter करे।

Step 7. अब आप को Attack option में आप को Fake AP – Host apd को चुन करना है।

Step 8. अब यहां पर आप को Hanshake file की location की चुनाव करनी है. आप चाहो तो इस step को अच्छी से skip भी कर सकते हो. skip कर ने के लिए vie को enter press करें।

Step 9. दोस्तों क्या आप को मालूम है कि अब handshake capture करने के लिए आम तौर पर आप के पास 2 ways हैं. जिस मे pyrit best है. तो हम उसे ही चुनाव करिंगे।

एंड्राइड फ़ोन में गेम हैक कैसे करे | How to Hack Any Game On Android in Hindi

Fluxion - Penetration Testing Tools

Step 10. दोस्तों जैसे ही हम किसी भी उमीदवार के नेतराम पर यह fluxion Attack करंगे, उसका wifi बंद हो जायेगा। और जितने भी लोग कनेक्टेड होंगे, सब का wifi बंद हो जायेगा। तो इस में fluxion attack करने से पहले आप को यह चुनाव करना है की आप को all connected peoples का wifi बंद करना है, या फिर only Admin का। (अगर हम सब का wifi बंद करते है, तो सब के पास वो login page open होगा, जिसमे मौका ज्यादा है, की कोई ना कोई password enter तो जरूर करेगा।)

Step 11. तो guys इस के लिए हम यहां Deauth all option ka चिम्मम करिंगे, ताकि target wifi से जो भी connect हो सब का wifi बंद हो जाये। अब फिर से आप को 1 type कर के enter press करे.

Step 12. दोस्तों हमारे द्वारा इस fluxion Attack करते ही victim की wifi बंद हो जाएगी। और उसमे जितने भी उपयोगकर्ता connected होंगे, सब का wifi बंद हो जायेगा। अब बस आप को wait करना है, जब तक कोई उस नेटवर्क से दुबारा कनेक्ट होने की कोशिश नहीं करता, जैसे ही कोई network से connect होने की कोशिश करेगा, तुरंत आप के Right में terminal में handshake show हो जायेगा। अब आप को बस status handshake में  वापिस से 1 type करना है।

Step 13. गाइस अब अगर आप को उस को SSL Certificate create कर ने को कहे, तो इस के लिए आप के आपके 1 type कर के उस मे डालना है।

Step 14. then आप को fluxion attack  ka option में Web Interface चुनाव  करना है, और अप नी English language को फिर से 1 type कर के आप choose करना है.

Step 15. अब आप के computer में 4 terminal window open हो जायंगे, और victim यानी कि  के पास उस के real wifi जैसा एक fake wifi show होने लगेगा।

Step 16. दोस्तों क्या आप को मालूम है कि अब अगर वो अपने Real wifi पर Click कर के connect होने की प्रयाश करेगा, तो वो कनेक्ट नहीं हो पायेगा, और जैसे ही वो fake wifi पर Connecf होना चाहेगा, उसके browser में एक fake login वाला page  open होगा।

Step 17. हमारे बताये गए सभी तरीके का इस्तेमाल अगर वो इस में कोई  (wrong password enter(करेगा, तो उस को wrong password का मैसेज  show होगा, और wo connect नहीं हो पायेगा। और उसके right password enter करते ही “your connection will we restored in few moments” का मैसेज show होगा।

Step18. दोस्तों जो भी व्यक्ति वो काम  victim यानी कि मई के Right password enter करते ही आपके पास उसका पासवर्ड आ जायेगा।

Step19. अब आप को आप के terminal में Key Found में उमीदवार की wifi का password पासवर्ड काफी आसानी से मिल जायेगा।

तो दोस्तों कुछ यही target की wifi का पासवर्ड एक text file में आप के computer में save हो जायेगा। और उस file का path आप को terminal में show हो जायेगा। तो दोस्तों कुछ इस तरह से Fluxion Attack के मदद से Wi Fi का Password Hack कर सकते है।

Top Hidden Android secret codes and hacks

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख Fluxion Attack क्या है और Fluxion Attack के मदद से Wi Fi का Password Hack कैसे करे के आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे।

दोस्तों हम ने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आप को Fluxion Attack के मदद से Wi Fi का Password Hack कैसे करे से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है । 

क्योंकि कुछ लोग ऐसे है जिनका सवाल था कि आखिर Fluxion Attack क्या है और Fluxion Attack के मदद से Wi Fi का Password Hack करने के लिए कौन कौन सी चीज़ों की जरूरत पड़ती है। और Fluxion Attack के मदद से Wi Fi का Password Hack कैसे करे इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है 

और आप सभी दोस्तों पर मेरा सम्पूर्ण विश्वास है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और Fluxion Attack के मदद से Wi Fi का Password Hack कैसे करे से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी। तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं।

 हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि Fluxion Attack क्या है और Fluxion Attack के मदद से Wi Fi का Password Hack कैसे करे के पर यह  पोस्ट लगा ताकि हम आप के लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

Hacking क्या होता है? | What is hacking in Hindi  

3 thoughts on “Fluxion Attack क्या है और Fluxion Attack के मदद से Wi Fi का Password Hack कैसे करे ?”

Leave a Comment