Google पे Search किया हुआ Delete कैसे करे | How to Delete Search History on Google in hindi

नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम Google पे Search किया हुआ Delete कैसे करे | How to Delete Searched on Google in hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से जानने वाले हैं।

 आप को तो मालूम ही होगा कि अब इस बढ़ते हुए टेक्नोलॉजी के साथ-साथ लोग भी काफी ज्यादा डिजिटल हो चुके हैं और अब किसी भी सवाल का जवाब जानने के लिए लोग किसी आदमी के पास नहीं गूगल के पास जा रहे हैं और गूगल के मदद से ही किसी की भी सवालों का उत्तर जान पा रहे हैं और वाकई में दोस्तो गूगल काफी अच्छी खासी इन सब लोगों को बता देती है जो कि वाकई में सच होता है। 

दोस्तों मेरे हिसाब से दुनिया का हर एक सवाल का जवाब गूगल पर मौजूद है और अगर आपको जो भी सवाल पूछना है गूगल से आप पूछ सकते हैं और उसका जवाब कुछ चंद मिनटों में ही पा सकते हैं मगर कई कई बार ऐसा होता है कि लोग गूगल क्रोम या किसी और ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं अपने डिवाइस में डिवाइस आपका मोबाइल लैपटॉप इत्यादि कुछ भी हो सकता है।

 मगर आपने देखा होगा कि आपकी गूगल या किसी भी अन्य ब्राउज़र का स्टोरेज धीरे-धीरे भरने लगता है और आपकी मोबाइल या अन्य डिवाइस काफी स्लो चलने लगती है क्योंकि आपके द्वारा सर्च किया हुआ सवाल सभी गूगल में धीरे-धीरे टाइप होते जाता है और गूगल या कोई और ब्राउज़र आपके डिवाइस का काफी और स्पेस ले लेता लेता है। 

तो इस स्थिति में आपके मन में यह सवाल जरूर आता है कि आखिर हमारे क्रोम ब्राउज़र या किसी अन्य ब्राउज़र में से सेव हिस्ट्री को हम कैसे डिलीट करें और अपने क्रोम ब्राउज़र को कैसे क्लियर करें। कई सारे लोगों को तो मालूम ही नहीं होता है कि उनका मोबाइल या अन्य डिवाइस भी इसी ब्राउज़र के स्पेस के चलते हैंग होता है या स्लो चलता है तो उनको मालूम ही नहीं चलता है कि आखिर इन सभी हिस्ट्री को कैसे डिलीट किया जाए।

 तो दोस्तों इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और इस लेख में आपको स्टेप बाय स्टेप करके बताया है कि आप किस तरह से अपने मोबाइल डिवाइस के अंदर गूगल के सर्च किया हुआ हिस्ट्री को कैसे डिलीट करें और आपके कंप्यूटर में सर्च किया हुआ हिस्ट्री को कैसे डिलीट करें। 

दोस्तों अगर आप सच में गूगल में सर्च किया हुआ हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े तभी आपको मेरा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा और आप अपने गूगल में सर्च किए हुए हिस्ट्री को डिलीट कर पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।

Google AdSense क्या है और Google AdSense से पैसा कैसे कमाये ?

Google पे Search किया हुआ Delete कैसे करे ?

How To Delete/Clear Google Search History(Suggestions) Permanently On Google  Chrome - YouTube

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Google पे Search किया हुआ Delete कैसे करे तो आप हमारे इस टॉपिक के  साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में  हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की आज कल के सभी लगभग Android smart phone में गूगल  का  एक browser तो जरुर इनस्टॉल  होता है  जिसे आमतौर पर  Chrome browser कहा जाता है। आप इस Browser में जो कुछ Search करते हैं वह आप की गूगल History में Save रहता है।

परंतु अगर आप Google Chrome browser की history delete कर देते हैं, तो गुगल की history में वह सारा पहले का search किया हुआ डाटा Clear हो जाता है। बस एक बात का ध्यान रखें आप जिस गूगल अकाउंट की हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं उस से आप Chrome browser में Sign in होनी चाहिए।

तो अपने Google Chrome browser की history को डिलीट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Google Pay Account कैसे बनाये? (आसान तरीका 2022)

उदाहरण के लिए 

दोस्तों हमने आपको इस टॉपिक में उदाहरण देकर के समझाने की कोशिश की है कि आप किस तरह से अपने Google Chrome में सर्च किया हुआ डाटा यानी history को कैसे डिलीट कर सकते हैं क्योंकि कई कई बार लोग सर्च कर लेते हैं। और उन्हें डिलीट ही नहीं करने आता है तो इसी लिए हमने आप को उदाहरण दे कर के समझाया है आपको बस यह सारा उदाहरण अपने मोबाइल फोन पर implement करना है और आपकी मोबाइल की सारी history काफी आसानी से डिलीट हो जाएगी तो चलिए शुरू करते हैं उदाहरण को

Google Chrome में सर्च किया हुआ डाटा यानी history को कैसे डिलीट करने के लिए सबसे पहले आप को अपने mobile में Chrome  Browser open करना है।

दोस्तों जैसे ही आप क्रोम ब्राउज़र या किसी और ब्राउज़र को ओपन करिएगा तो ऊपर के साइड साइड में तीन बिंदु यानी कि 3 dots का एक ऑप्शन दिखाई देगा तो उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है

जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके स्क्रीन के ऊपर बहुत सारे अलग-अलग तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे जो कि Browser के द्वारा दिए होते हैं तो उसमें से आप को history option को select  कर के उस के ऊपर टैप करना है यानी कि क्लिक करना है।

दोस्तों इतना करते ही आप के सामने Google search का सारा history  show हो जाएगी। अब आपने जिन website पर हाल ही में visit किया है, सभी के URL screen पर दिखाई देंगे। आप यहां से तकरीबन 90 दिन पहले की history को काफी आसानी से check कर सकते है।

लेकीन अगर आप इसे delete करना चाहते हैं तो ऊपर clear browsing history का option मिलेगा उस पर Tap कर दें।

अब यहां Time range का भी option दिया गया है जिस पर Click कर के आप वह Date Select कर सकते हैं, जितने दिन कि आप history delete करना चाहते हैं।

अगर आप अपनी पुरानी पूरी हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं तो time range को select कर  All-time के option का चुनाव करें।

फ़िर Browsing History के सामने  दिए गए Chec kbox पर टिक करें। और फिर नीचे दिए Clear Data के Button पर Tap कर दें।

अब स्क्रीन पर कुछ चुनिंदा website  show होंगी, जिन पर आपने सब से ज्यादा Midget किया होगा तो आप सभी वेब साइट्स की history को clear करना चाहते हैं तो Clear Data  button पर Tap करें। इतना करते ही आपकी Google history delete जाएगी जिस की जानकारी आप को  स्क्रीन पर मिल जाएगी।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके अपने गूगल में सर्च किया हुआ हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और देखते हैं कि आप किस तरह से लैपटॉप या कंप्यूटर में सर्च किया हुआ हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।

Top 13 illegal android apps जो Google Play Store पर मौजूद नहीं है

Computer में Google History कैसे delete करे ? 

How to Clear Your History in Any Browser

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Computer में Google History कैसे delete करे तो आप हमारे इस टॉपिक के  साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में  हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की Mobile की तरह Google Chrome browser का उपयोग कंप्यूटर में सबसे अधिक किया जाता है। और आप यहां से भी Google history आसानी से delete कर सकते हैं।

एक बात का ध्यान दें अगर आप computer एवं mobile दोनों device में एक ही Google account का उपयोग करते हैं तो अगर आप Mobile या PC किसी में भी Google Chrome browser की लगभग सारी history delete करेंगे वह History दोनों device इस से गायब हो जाएगी।

Barcode क्या है और कैसे काम करता है और Barcode कैसे बनाया जाता है ?

उदाहरण के लिए 

दोस्तों हमने आपको इस टॉपिक में उदाहरण देकर के समझाने की कोशिश की है कि आप किस तरह से अपने computer के Google Chrome में सर्च किया हुआ डाटा यानी history को कैसे डिलीट कर सकते हैं क्योंकि कई कई बार लोग सर्च कर लेते हैं। 

और उन्हें delete ही नहीं करने आता है तो इसी लिए हमने आप को उदाहरण दे कर के समझाया है आपको बस यह सारा उदाहरण अपने computer, laptop पर implement करना है और आपकी computer की सारी history काफी आसानी से डिलीट हो जाएगी तो चलिए शुरू करते हैं उदाहरण को

computer के Google Chrome में सर्च किया हुआ डाटा यानी history को  डिलीट करने के लिए आप को अपने computer में Google Chrome history को डिलीट करने के किए नीचे दिए गए सभी तरीके को ध्यान से पढ़ कर के फॉलो कीजिए।

Computer के Google Chrome में सर्च किया हुआ डाटा यानी history को  डिलीट करने के लिए सबसे पहले आप को अपने कंप्यूटर में Chrome browser open कर लेना है।

दोस्तों जैसे ही आप क्रोम ब्राउज़र या किसी और ब्राउज़र को ओपन करिएगा तो ऊपर के साइड साइड में तीन बिंदु यानी कि 3 dots का एक ऑप्शन दिखाई देगा तो उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है

जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके स्क्रीन के ऊपर बहुत सारे अलग-अलग तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे जो कि Browser के द्वारा दिए होते हैं तो उसमें से आप को history option को select  कर के उस के ऊपर टैप करना है यानी कि क्लिक करना है।

अब यहां Google Chrome history आप के सामने होगी! तो उसे delete करने के लिए बाई तरफ दिए गए Clear Browsing Data के option के ऊपर क्लिक करें।

अब आप जितने दिन की गूगल हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं वह टाइम रेंज select करने के लिए यहां दिए गए Dropdown menu से उस date को select कर लीजिए।

अब यहां Time range का भी option दिया गया है जिस पर Click कर के आप वह Date Select कर सकते हैं, जितने दिन कि आप history delete करना चाहते हैं।

अगर आप अपनी पुरानी पूरी हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं तो time range को select कर  All-time के option का चुनाव करें।।

उसके बाद नीचे कुछ check box दिए गए हैं लेकिन अगर आप सिर्फ Chrome browser history delete करना चाहते हैं browsing history के सामने दिए चेक बॉक्स पर टिक करें।

और उस के बाद clear Data के बटन पर क्लिक कर दें, यह history delete हो जाएगी 

तो इस तरह PC users  Google Chrome browser से Google की history को हमेशा के लिए delete कर सकते हैं। तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके अपने गूगल में सर्च किया हुआ हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और देखते हैं कि Google history में कौन से Type का data delete हो सकता है।

100+ Cool Instagram Captions For Boys & Girls In Hindi

Google history में कौन से Type का data delete हो सकता है?

How to Clear Your Browsing History on Google Chrome

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Google history में कौन से Type का data delete हो सकता है तो आप हमारे इस टॉपिक के  साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में  हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की Google history को delete करने का तरीका जानने के साथ साथ आप को बता दें जब आप Google history delete करते हैं।

तो जिन website या web Pages पर आपने विजिट किया है, वह data delete हो जाता है।

साथ ही Google history delete करने के बाद new tab में किसी भी Page का shortcut भी delete हो जाता है।

साथ ही address बार में आप जब कोई keyword search करते हैं। तो prediction भी  show होना बंद हो जाती है। परंतु Google browser history में आप के द्वारा Google Chrome browser में ओपन की गई settings  इनकॉग्निटो मॉड यानी कि  आप की Google browser history से Delete नहीं होता 

अंत में कहना चाहेंगे जब बेहद जरूरी हो, तभी आप अपनी Girl history ही को डिलीट करें। क्योंकि हिस्ट्री में ही आप का काफी डाटा होता है जिससे गूगल आपके Search Behaviour को पता कर के तेजी से आप को Google search करने में मदद करता है।

तो दोस्तों उम्मीद है की अब आप को Google history से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

Android Phone की Location Change कैसे करें | How to Change the Location of Android Phone

[ Conclusion , निष्कर्ष ]

दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख Google पे Search किया हुआ Delete कैसे करे | How to Delete Searched on Google in hindi पर लेख आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। हम ने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग कर के आप को Google पे Search किया हुआ Delete कैसे करे से जुड़ी सभी जानकारी को देने की कोशिश की है क्योंकि हमें मालूम है कि कई सारे लोग ऐसे भी हैं। 

जिन को इस के बारे में मालूम नही होता है 

की आखिर Google पे Search किया हुआ Delete कैसे करे और कंप्यूटर पे Search किया हुआ history Delete कैसे करे और Laptop में Search किया हुआ history Delete कैसे करे Google Chrome history को कैसे delete किया जाता है इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए हम ने इस लेख को लिखा है 

और इस लेख में Google पे Search किया हुआ Delete कैसे करे से जुड़ी सभी जानकारी को स्टेप बाई स्टेप लिख कर के आप को बताने की कोसिस की है। आप सभी दोस्तों पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और Google पे Search किया हुआ Delete कैसे करे से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी 

तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि Google पे Search किया हुआ Delete कैसे करे | How to Delete Searched on Google in hindi पर यह पोस्ट कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमारा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

Blog Kaise Banaye? Step by Step Guide 2022

2 thoughts on “Google पे Search किया हुआ Delete कैसे करे | How to Delete Search History on Google in hindi”

Leave a Comment