नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आप का हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम Google AdSense क्या है और Google AdSense से पैसा कैसे कमाये के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से जानने वाले हैं। आप में से बहुत से लोगो ने Google AdSense का नाम जरूर सुना ही होगा। दोस्तों क्या आप को मालूम है कि जब हम blogging या और कोई भी online काम करते है,
तो ज्यादातर लोगो का येही लक्ष्य होता है के उस online काम से पैसे कैसे कमाए। मगर मेरे हिसब से Online पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहिं है। आज के युग मे लागभग हर कोई Internet से पैसे कमा सकता है, पर उस के लिए आप को खुद को मेहनती बनाना पड़ेगा।
ये नहिं के Internet लगा लिया और एक website या blog बना लेने से आप का income यानी कि आप के पास पैसे आने सुरु हो जायेगा। हम आप को एक बात और बता दे कि बिना मेहनत के ना किसी को कुछ मिला है और ना ही किसी को कुछ मिलेगा। आप को हमेसा अपने काम को ले कर सीरियस होना जरुरी है।
एक blog या website या YouTube channel बनाने के बाद, वहां से आप के पास पैसे नहिं आने लगते है। आप को आपने blog को उस के लिए अपने आप को उसके काबिल करना होगा। जैसे किसान के खेत में अनाज लगा लेने से पैसे नहिं आते, उस के लिए हमे उन्हें बेचना पड़ता है। तो इसी तरह आप को भी अपनी blog में ads डालना पड़ेगा। आप जिसका भी ads अपने blog या website या YouTube channel में डालोगे, वो आप को उस के लिए पैसे देगा।
मगर दोस्तों कई सारे लोग अभी भी ऐसे हैं जो जानना चाहते हैं कि आखिर गूगल ऐडसेंस क्या होता है और यह गूगल ऐडसेंस किस तरह से काम करता है और क्या हम गूगल ऐडसेंस से पैसा कमा सकते हैं और गूगल ऐडसेंस से पैसा किस तरह से कमाया जाता है गूगल ऐडसेंस किस तरह से काम करता है तो इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए इस लेख को लिखा है और इस लेख में गूगल ऐडसेंस से जुड़ी सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप करके आपको बताया है।
अगर आप सच में गूगल ऐडसेंस से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े तभी आप को मेरा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए
Gmail Account Kaise Banaye? Step-by-Step Guide 2022
Google AdSense क्या है (What is Google AdSense in hindi)

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Google AdSense क्या होता है आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि
AdSense एक Google का product या कह सकते है कि service है जो publisher के किसी भी website या blog पे automatic text, Video और image के रूप में ads दिखता है।
ज्यादातर blogger इसी के ऊपर निर्भर करते है की अगर आप की blog AdSense अच्छे तरह से approved है, तब जा कर के आप अपने blog पे Google AdSense की ads डाल सकते है. क्या आप को मालूम है कि आप इस से आप दो तरह से पैसे income कर सकते है।
Impressions: ये रोज आप के ads कितनी बार देखे गए उस की हिसाब से भी गूगल आप को पैसे देता है। फिर अगर आप मान सकते है के ये हर 1000 view में लागभग $1 देता है। ( आपके कंटेंट के उर निर्भर करता है कोई कोई पे 2$ भी हो सकता है और कोई कोई पर 0.5 $ भी हो सकता है )
Clicks: और रहा बात दूसरा का तो ये निर्भर करता है के आप के ads पर कितने clicks हुए।
गाइस अगर एक बार आप की Google Adsense में account approve हो जाये तो आप अपने हिसाब से कोई भी ads को अपने वेबसाइट पर कही भी look दे सकते है और ये भी अब आप भी decide कर सकते है के वो आप की blog पे कहाँ दिखेगा। दोस्तों जब आप की blog पे visitors यानी कि व्यूज आने लगेंगे और आप के वेबसाइट पर लगे ads को देखेंगे ।
और उस पर clicks करेंगे, तो आप की Earnings यानी कि कमाई भी बढती जाएगी। और जब एक बार ये $100 Google AdSense के account में पूरा हो जाये तो आप उसे check कर के जरिये या फिर direct अपनी किसी भी Bank account में काफी आसानी से transfer कर सकते हैं।
बस website या blog पे नहिं, ये YouTube chaneel पे भी काम करता है। आप को तो मालूम ही होगा कि लोग ज्यादातर कुछ पढने से अच्छा video भी देखना पसंद करते है, और सायद इसी लिए YouTube world का 3rd best website है। अपने notice किया होगा के YouTube में video देखते time आपको कुछ ads यानी कि प्रचार भी दिखाई देते है, ये और कुछ नहिं दोस्तों वो ads भी Google AdSense के ही होते है।
अगर आप के blog या वेबसाइट में visitor नहिं हो रहें तो Google AdSense का ads यानी कि प्रचार डाल के कोई फायेदा नहिं है। दोस्तों ऐसा नहिं है के कम visitor पे Google AdSense approve नहिं करता, क्या आप को मालूम है कि ये एक ऐसा advertise network है।
जो आप कितने भी डेली visitors में वेबसाइट या ब्लॉग में approve करा सकते हैं। इसी लिए ये blogging world में बहुत ही famous है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही Google AdSense होता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और Google AdSense से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।
Flipkart Se Paise Kaise Kamaye | How to earn money from flipkart in hindi 2022
Google AdSense कैसे काम करता है ? (How to do Google AdSense work in Hindi)

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Google AdSense कैसे काम करता है आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो अपनी site या blog में ads डालते है उन्हें publisher कहा जाता है और जिस का ads हमे उनके website या blog में दिखता है वो advertiser होते हैं।
दोस्तों मान लीजिये आप की blog में एक आर्टिकल का ads दिखा रहा है, इस का मतलब ये एक एडवरटाइजर (Advertiser) है। दोस्तों अगर आप किसी भी कॉम्पनि का ads यानी कि प्रचार अपनी site पर दिखाना चाहते हो तो ये किसी भी तरह से संभव नहिं के आप उस कॉम्पनि के साथ डायरेक्ट बात कर सको।
क्या आप को मालूम है कि ऐसे में आप कितनी company के साथ बात यानी कि deal करोगे। इसी लिए Google ने बहुत पहले Adwards के नाम से एक product यानी कि service सुरु किया।
इस के जरिये बहुत सारे बड़ी बड़ी company या जो कोई भी अपनी company या product को world में अच्छी ढंग से promote करना चाहते है।
वो उस के जरिये काफी आसनीसे register भी कर सकते है और अपनी या किसी भी ads add कर सकते है। सारे products या company की keywords होती है। हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि Keywords वो होते है, जिस से लोग Google पे सर्च करते हैं।
अगर आप की भी website पे किसी product का keyword या आर्टिकल है तो आप की website पर उसी keywords के related यानी कि जुड़ी हुई ads दिखाई देगा। दोस्तों क्या आप को मालुम है कि जब Google के Robots आप की blog पर visit करते है और आप की website में कोई keyword यानी कि आर्टिकल को डिटेक्ट करते है तो वो उसे Adwards से अच्छे तरह से match करा कर के उस के जो products है वोही ads यानी कि प्रचार दिखाते है।
दोस्तों आप ने आपनी blog में smart phone के बारे में कुछ जानकारी लिखा है तो आप की blog या वेबसाइट में smartphone से जुड़ी हुई ads दिखाई देगा। ये सब advertise उन company का है जो Google Adwards में अपनी किसी भी products में उस से related keywords डाले हैं। और जब भी हम उन के keywords को अपनी article में उपयोग करते है, तो हमे उन के ही यह ads दिखाई देते हैं।
और एक है इंटरेस्टेड-बेस्ड अडवेरस्टिंग (Interest-based advertising)। गाइस जब आप कोई भी e-commerce company या कोई product के website या blog पर visit करते है तो सब की history और data आप की browser में कही पर save होके रहता है।
जब आप फिर कोई website या blog visit करते हो जिस मे AdSense के ads है तो वो आप की browser की data को access कर के अपने पिछले visit किये हुए page के हिसाब से Advertise दिखता है। दोस्तों क्या आप को मालूम है को AdSense ये मानता है के आप का उस मे interest है तो आप को उस के related advertisement show करता है।
मान लीजिये के आप अपने अभी Flipkart का website या blog visit किया और उस मे एक mobile ढूंढ रहे थे, तो आप की next AdSense Flipkart या फिर mobile related ही advertisement show होगा। तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही Google AdSense काम करता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और Google AdSense से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।
Google Pay Account कैसे बनाये? (आसान तरीका 2022)
Google adsense से कितना पैसा कमाया जा सकता है ?

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Google adsense से कितना पैसा कमाया जा सकता है आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब एक सवाल हर किसी भी बेयक्ति के मन मे आता है कि google adsense पे मेहनत कर के कितना पैसा कमाया जा सकता है और क्या इस की कोई limit है।
तो दोस्तों हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि google से पैसे कमाने की कोई भी अंतिम limit नही है। परन्तु बात रहा की आप कितना कमा सकते है तो यह पूरी तरह से आप पर ही निर्भर करता है की आप कितना कमा सकते है। क्योकि google से आप को तभी पैसे मिलते है जब आप की वेबसाइट या ब्लॉग पर आने वाली advertisement पर क्लिक किये जाते है यह आप पर निर्भर करता है।
कि आप किसी तरह का content अपनी website पर डालते है अगर आप का content लोगो को पसंद आता है और उनके लिए मददगार है। तो ज्यादा लोग आप की blog या website पर आयंगे और उतने ही ज्यादा आप की google adsense ads पर Click होंगे।
परन्तु एक बात का आप ध्यान रखें की अगर आप की website या blog पर आने वाले ads पर आप अपने आप Click करते है या फ़िर आप के family member और दोस्तो इस लिए Click करते है कि आप की कमाई बढ़े तो आप का google adsense account भी बन्द हो सकता है।
क्योंकि क्या आप को मालूम है कि आप की website से लोगो द्वारा organic तरीके से Click होना चाहिए। किसी एक ही व्यक्ति के द्वारा बार-बार google Advertisement पर Click करने से आप का account भी बंद हो सकता है। इस लिए एक बार आप google policy को ध्यान से पढ़ ले। दोस्तों अगर आप इस बात को ध्यान नहीं देते हैं और ऐसा सोचते हैं।
कि हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर खुद से ही क्लिक करके और google adsense से पैसा कमा लेंगे तो आप पूरी तरह से गलत है ऐसा करने पर गूगल के द्वारा आप पकड़े जाएंगे। और आप का अकाउंट भी पूरी तरह से बैन हो सकता है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही Google AdSense से पैसे कमा सकते है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और Google AdSense से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।
Helo app क्या है? | What is helo app in Hindi
Google adsense से payment कैसे आती है।
दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने है कि Google adsense से payment कैसे आती है तो चलिए शुरू करते है इस टॉपिक को बीना देरी किए हुवे हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि जब आप google adsense से पैसे कमाने लगते है तो आप के मन मे एक सवाल रहता है कि मेरी google adsense की payment मुझे कैसे और कब मिलेगी। तो हम आप को तसल्ली के लिए बता दे कि जब आप के google adsense account में जब 10 dollar हो जाते है।
तो google adsense की तऱफ से एक latter आप के address यानी आप के पाते पर भेजा जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि मेरे पते पे google adsense का लेटर कैसे आएगा तो हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि ये 10$ के बाद आप को अपना पूरा पता फील उप करण पड़ता है तब जा के Google AdSense की team आप के पते पर latter भेजती है।
जिस मे आप को 4 अंक का PIN code दिया जाता है जिसे google को पता लग जाता है कि वह आप का ही account है। और जब आप के account में 100 $ dollar पूरा हो जाते है तो आप इसे अपने bank account जोड़ कर के उस में trasfer करा सकते है। क्योकि google 100 $ dollar से कम के amount को नही trasfer करता है।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही Google AdSense से पैसे निकल सकते है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और Google AdSense से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।
Google Adsense से पैसे कैसे कमाये ?
दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने है कि Google Adsense से पैसे कमाने के तरीके तो चलिए शुरू करते है इस टॉपिक को बीना देरी किए हुवे हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि Google Adsense से पैसे कमाने के आमतौर पर दो ही तरीके हैं, जिस में से एक तो blogging है और दूसरा है YouTube। दोस्तों क्या आप को मालूम है कि आप इन दोनों Platforms में Google Adsense का उपयोग कर के काफी अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।
हम आप को एक बात और बता दे कि Google Adsense का Criteria यानी कि rule regulation YouTube और Website के लिए काफी अलग अलग तरह के होता है। इस में आप अलग-अलग तरीकों का उपयोग से अपने Website और YouTube Channel को Google Adsense से Approve करवाते हैं और बाद में उस में advertisement लगा कर कमाई करते हैं।
दोस्तों अगर हम YouTube की बात किया जाए तो अगर आप अपना YouTube Channel को Google Adsense से Approve यानी कि monetize करवाना चाहते हैं तो उस के लिए कुछ Approve करवाने का Conditions है, जैसे कि आप के YouTube channel पर कम से कम 1000 Subscribers होने चाहिए और तकरीबन 4000 Hours what’s time भी होने चाहिए।
इसके बाद आप को Monetization या Approval के लिए अपना YouTube channel Channel को Apply करना पड़ता है और Google की team उसे अच्छे तरह से Check कर के Ads लगाने की Permission आप को दे देता है। फिर दोस्तों इस के बाद आप अपने YouTube channel पर Ads लगा कर कमाई कर सकते हैं।
क्या आप को मालूम है कि Website में Youtube की तरह नहीं होता है इस में जब आप अपनी Website को पूरी तरह से Ready कर लेते हैं, तो इस के बाद Website या blog को Google Adsense के लिए अच्छी तरह से Google AdSense के rule को follow करते हुवे Submit करवाना होता है।
Google Adsense आप के Website को अच्छे तरह से Check करता है कि आप के वेबसाइट को Approve करने के लिए अभी तैयार है या नही है क्या आप को मालुम है कि, कई बार आप की Website या blog को Approval मिल जाता है लेकिन कई बार कुछ कारण से वह Reject भी हो जाती है।
जब आप को website या blog पर Approval मिल जाता है तो आप उस में advertisement लगा कर उस website या blog पर काम करना शुरू कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप की Website Reject ना हो तो इस के लिए जरूरी है कि website या blog का सारा Content अच्छा हो, ताकि ऐसे जल्दी से Google Adsense बिना किसी सोच विचार का Approval दे दे और आप उस पर काम करना शुरू कर सके।
अभी तक तो हमने आपको ऐसे ही सरल भाषा में समझाने की कोशिश की कि वेबसाइट और यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए जा सकता है गूगल ऐडसेंस के द्वारा मगर हमने नीचे के टॉपिक में पूरे बारीकी से समझाया है कि आप गूगल ऐडसेंस का उपयोग करके यूट्यूब और ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमा सकते हैं तो चलिए एक टॉपिक को अच्छे से पढ़ लेते हैं।
Uber Cab क्या है और Uber Cab को कैसे बुक करे ?
1. Blogging/ Websites

गाइस क्या आप को मालूम है कि Blogging में आप किसी भी Topic पर free blog काफी बना सकते हैं और फिर उस पर Blog पर Particular Topic या niche पर आप को Post या आर्टिकल लिखने होंगे। इस लिए आप कुछ ऐसा Topic को Select करें जो कि काफी लोग के द्वारा Search किया जाता हो और उस Topic में आप का भी रुचि हो और उसके बारे में आप थोड़ा बहुत जानते भी हो।
Blog या वेबसाइट में आप को अच्छी Quality का Content Article लिखना है और Article Style भी Neat, Clean यानी कि साफ सूत्रा रखे ताकि लोगों को समझने में बहुत आसान ही। आप को हर महीने या कह सकते है कि रोजाना एक या दो अपने Blog के लिए Post लिखने हैं। Blog Posts में Content को कहीं से भी Copy या auto generate ना करे.
अगर आप Copy या auto generate करोगे तो आप का Blog या website कभी भी Google Adsense से Approve नहीं हो सकेगा तो कोशिश की जिए कि आप जितना भी आर्टिकल अच्छी क्वालिटी का हो और कहीं से Copy ना किया हो। इस के बाद आपके Blog या website को Google Adsense के द्वारा Approve करवा पाएंगे।
Blog क्या है | what is Blog in Hindi
दोस्तों क्या आप को मालूम है कि Google Adsense सारे चीज़ों को Check करता है कि आप का Blog अच्छी Quality का है या नहीं। ज्यादा कमाई के लिए आप को अपने बनाए गए Blog को Social Media जैसे चीज़ों पर शेयर करना होगा ताकि आपके blog या website पर ज्यादा trafiic आये। इस के लिए आप इसे Facebook, LinkedIn, Koo, Twitter आदि पर शेयर कर सकते हैं, जिस से कि आप के Blog पर Traffic बढ़े और कमाई भी।
गाइस अगर आप एक अच्छे Writer हैं तो आप Blogs या website के लिए खुद का भी Post भी लिख सकते है। पर अगर आप को यह सब नहीं आता है और आपको blogging आता है तो आप किसी और से भी पैसे दे कर के Post भी लिखवा सकते हैं।
2. YouTube

हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि YouTube के बारे में तो हर कोई जानता है और लागभग हजारों YouTubers बस YouTube की मदद से घर बैठे ही हजारो लाखों रुपए भी कमाते है. कमाई करने के लिए सभी यूटूबर्स Youtubers, Google Adsense की मदद लेते है इस के लिए सबसे पहले आप को जरूरी है कि आप का एक YouTube पर एक YouTube Channel हो.
आप को तो मालूम ही होगा कि YouTube पर आप अपना YouTube Channel Free में खोल कर सकते हैं फिर आप को उस Channel पर मेहनत कर के Daily Videos को अच्छे तरह से Upload करना है, और Website की तरह ही इस में भी ध्यान रहे कि आप की Video में कोई भी Copyright Content यानी कि videos ना हो।
जब आप Video Upload करनी शुरू कर देंगे तो इसके बाद आप को अपने चैनल पर Views और Subscribers को बढ़ाना है। इस के लिए आप अपने Channel को Social Media जैसे Facebook, Twitter, LinkedIn koo, Instagram या फिर Whatsapp जैसे बड़े बड़े प्लैटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
जब आप का Channel काफी तेजी से Grow करने लगेगा और उस पर तकरीबन 1000 Subscribers और तकरीबन 4000 Watch Hours हो जाएंगे तो आप उसे Monitization के लिए Apply कर सकते हैं। जब आप का Channel Google Adsense से Approve यानी कि monetize हो जाता है तो आप अपने Channel पर Ads लगाकर पैसे कमा कर सकते हैं।
YouTube पर Subscribers कैसे बढ़ाये? 10+ तरीक़े 2022
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख Google AdSense क्या है और Google AdSense से पैसा कैसे कमाये आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे।
दोस्तों हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आप को Google Adsense से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है क्योंकि कई सारे ऐसे भी लोग मौजूद है जिनका सवाल था।
कि आखिर गूगल ऐडसेंस क्या होता है और यह गूगल ऐडसेंस किस तरह से काम करता है और क्या हम गूगल ऐडसेंस से पैसा कमा सकते हैं और गूगल ऐडसेंस से पैसा किस तरह से कमाया जाता है गूगल ऐडसेंस किस तरह से काम करता है तो इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए इस लेख को लिखा है और इस लेख में गूगल ऐडसेंस से जुड़ी सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप करके आपको बताया है।
आप सभी दोस्तों पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और Google Adsense से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे।
अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी । तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं।
हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि Google AdSense क्या है और Google AdSense से पैसा कैसे कमाये पर यह पोस्ट लगा ताकि हम आप के लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………
Online Movie Kaise Dekhe Free Me | फ्री में Online Movie कैसे देखें
7 thoughts on “Google AdSense क्या है और Google AdSense से पैसा कैसे कमाये ?”