HTML क्या होता है और HTML किस तरह से कम करता है ?

नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे दोस्तों हम आज इस आर्टिकल के मदद से HTML क्या होता है और HTML किस तरह से कम करता है के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और समझने भी वाले हैं। इस दुनिया में हर ब्यक्ति को पैसे कमाने का कोई न कोई जरिया चाहिए होता है ताकि वो अप ने खुद की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सके और अपने सपने को भी पूरा कर सके। 

मगर अलग-अलग व्यक्ति अलग-अलग तरह का कार्य करते हैं जैसे कोई अपना खुद का business करता है तो कोई किसी company के अन्दर काम करता है। दोस्तों काम चाहे बड़ा हो या छोटा हो व्यक्ति को मेहनत हर काम में करना पड़ता है तभी जा कर वो अपनी जीवन में सफलता प्राप्त हो सकता है। ठीक उसी तरह एक Blogger  भी Internet के जरिये मेहनत कर के अच्छा खासा पैसे कमाता है।

गाइस जिस तरह से बाकि कार्यो में मेहनत और लगन की जरुरत होती है ठीक उसी तरह Blogger बनने और Blogging करने के लिए भी खूब मेहनत करनी होती है। क्या आप को मालूम है कि Blogging करने के लिए एक इंसान को ज्यादा कुछ नहीं चाहिए बस एक laptop या computer या mobile होना चाहिए और उस मे internet connection होना चाहिए।

और जो सब से जरुरी चीज़ होनी चाहिए blogging करने के लिए वो है “ज्ञान” यानी कि knowledge. Blogging की शुरुआत करने के लिए सबसे अहम चीज़ होती अपना खुद का एक website बनाना। और website बनाने में HTML की भी जरूरत पड़ती है। दोस्तों कई सारे लोग एचटीएमएल का ज्ञान रखते हैं तो वह काफी आसानी से अपने वेबसाइट को डिजाइन और मैनेज कर पाते हैं और अन्य कामों में भी सफलता पा सकते हैं मगर कई सारे लोग ऐसे हैं जो केवल एचटीएमएल का नाम जानते हैं और वह जानना चाहते हैं कि आखिर

एचटीएमएल क्या है और एचटीएमएल का इतिहास क्या रहा है एचटीएमएल का विशेषता क्या क्या है और एचटीएमएल कितने प्रकार के होते हैं और एचटीएमएल में कोडिंग किस तरह से की जाती है और HTML में कैसी कोडिंग की जाती है और एसटीएमएल की जरूरत कहां पड़ती है और एचटीएमएल काम कैसा करता है और HTML का फुल फॉर्म क्या होता है और एचटीएमएल की की हुई कोडिंग का इस्तेमाल कहां कहां पर किया जाता है और HTML के फीचर क्या-क्या है ।

इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और इस लेख में एचटीएमएल से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है। दोस्तों अगर आप सच में HTML के बारे में जानना चाहते है तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस को ध्यान से पूरे ऑन तक पढ़े तभी आप को मेरा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए शुरू करते हैं इसलिए को बिना देरी किए हुए।

मल्टीमीडिया क्या है | What is Multimedia in Hindi

HTML क्या होता है (What Is HTML In Hindi)

Introduction to HTML | GitHub Learning Lab

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर HTML यानी कि (HyperText Markup Language) क्या होता हैं तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की (HyperText Markup Language)  यानी HTMLएक computer भाषा है जिस का उपयोग हम web pages को devlop यानी कि बनाने के लिए करते है। 

हम आप को एक बात और बता दे कि इस HTML को Tim Berners-Lee के द्वारा बनाया गया था तकरीबन वर्ष 1990 में। दोस्तों क्या आप को मालुम है कि जब Internet की शुरुआत हुई तब एक complete वेबसाइट (collections of web pages) वह HTML यानी कि हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज  मदद  से ही बनायी जाती थी, लेकिन फिलहाल के युग मे तो बहुत सारी कंप्यूटर भाषा मोजूद है जिन का इस्तेमाल कर के आप एक बेहतरीन website, Blog या ERP system तक काफी आसानी से सकते बना है। 

आज की Blog या website में HTML का उपयोग तो बहुत कम हो गया है। अब तो  सिर्फ blog या website का structure बनाने के लिए ही HTML का इस्तेमाल किया जाता है और उस के style देने के लिए अब CSS का उपयोग जोरों शोरो से किया जा रहा है। दोस्तों आप कुछ इस तरह समझ सकते हो की HTML से bones का structure बनाते है और फिर CSS से उस के ऊपर skin यानी कि चमड़ा यानी कि website या blog का appearance है। इस लिए आप को  HTML में ज्यादा कुछ नही सिर्फ कुछ Attributes और basic tags ही सीखेने होते है।

दोस्तों क्या आप को मालुम है कि HTML का अर्थ दो भागों में निकाला जाता है। जिस में से एक का नाम होता है HYPER TEXT और दूसरे का नाम होता है MARKUP LANGUAGE और नीचे में हमने इन दोनों के बारे में स्टेप बाई स्टेप कर के समझाने की कोसिस की है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

HYPER TEXT:- Hyper Text का मतलब साफ साफ होता हैं की किसी text के अंदर एक और text का होना, इस में text के अन्दर एक Link होती हैं जिसे हम आमतौर पर hyper text कहते हैं। जब भी आप किसी ऐसी Link पर Click करते हो जो आप को किसी नए web page पर ले जाता हैं। तो आप ने कभी भी hyper text पर क्लिक किया हैं तो वी लोंक जैसा जरूर होगा । दोस्तों यह hyper text दो या दो से अधिक web pages को एक साथ जोड़ने का एक तरीका होता हैं।

MARKUP LANGUAGE :- MARKUP LANGUAGE का मतलब साफ साफ होता है कि यह एक computer language है जिस का इस्तेमाल text  और layout document पर conventions (सम्मेलनों) को  अच्छे तरह से formatting करने के लिए किया जाता है। क्या आप को मालूम है कि markup language text को अधिक Dynamic और Interactive औरबनाती है। यहाँ text को tables, images, link आदि में बदल सकता है।

 तो दोस्तों कुछ इस तरह से यह HTML होता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और HTML से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

Netflix क्या है और Netflix का उपयोग किस तरह से किया जाता है ?

HTML का full form क्या होता है ?

HTML का Full Form क्या है HTML का पूरा नाम क्या है इन हिंदी?

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले हैं कि आखिर एचटीएमएल ( HTML )का फुल फॉर्म क्या होता है तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस HTML का फुल फॉर्म हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (Hypertext markup language) होता है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से यह HTMLका Full Form होता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और HTML से जुड़ी कुछ नए  जानकारी को प्राप्त करते है।

HTML का इतिहास क्या है ?

HTML5 Tutorial - An Ultimate Guide for Beginners

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर HTML यानी कि (HyperText Markup Language) का इतिहास क्या रहा हैं तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की Hyper text markup language यानी कि HTML को 1991 में Tim Berners Lee नामक ब्यक्ति के द्वारा लाया गया था।

इस में जो Hyper word का मतलब एक साथ Code को website या blog पर load करना इस में programming C की तरह सारे element एक से साथ एक दूसरे से attach नही रहते हैं बल्कि इस में सारी HTML Code Click करते ही execute और Run हो जाती हैं क्योंकि इस में हर element के बाद एक खास तरह का टैग्स लगे रहते हैं जो कि उस Code को end टैग का signal देते हैं।

दूसरा है text ये एक ऐसा element यानी कि तत्व है जो कि web page को present करने मे बहुत एहम रोल निभाता है। दोस्तों क्या आप को मालुम है कि  बिना text के हम इस मे tags और Data कही भी design नहीं कर सकते हैं और नही ही Small or capital Word मैं formating कर सकते हैं। इस element को HTML language का main element भी कहा जाता हैं क्योंकि इस मे सारी coding text मे ही होती हैं। जो कि note pad पर type करते हैं।

अब इस के बाद है मार्क अप इस के नाम से ही स्पष्ट हैं मेक अप यानी इस में जो भी formatting करनी हो जैसे colour design और font-size छोटा या बड़ा और कोई Font title करना हो तो इस की सहायता से कर सकते हैं। वेबसाइट को create करने के लिए हमें कुछ new update करने के लिए है जैसे audio,  HD images, video, ये सब लगाने के लिए हम cascading style sheet ,CSS का उपयोग कर सकते हैं।और इसमे advance feature add करने के लिए हम javascript का इस्तेमाल करते हैं। 

इन सबका इस्तेमाल करके अपनी website को  Attractive और dynamic बना सकते हैं। मतलब आप काफी आसानी से इस की मदद से अपने blog या website की appearance design कर सकते है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से यह HTMLका इतिहास रहा है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और HTML से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

Software क्या है? | What is Software in Hindi

Html की Coding कैसे किया जाता है ?

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर HTML यानी कि (HyperText Markup Language) की Coding कैसे किया जाता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की अगर आप Html की Coding करना चाहते है लेकिन इस के बारे में आप को तनिक भी जानकारी नहीं है तो हम ने आप के लिए नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के आप को समझाने की कोसिस की है तो चलिए उन्हें जान लेते है।

Html की Coding करने के लिए सबसे पहले आप को अपेन डिवाइस में Xampp Software को  डाऊनलोड करना होगा। क्या आप को मालूम है कि Xampp एक Mysql, Apache, और Php Package है। इसे Personal कंप्यूटर पर Install करना काफी आसान होता है। इस पर बहुत से Developers लोकल टेस्टिंग यानी कि परीक्षण  करना पसंद करते है। दोस्तों हम ने आप के लिए नीचे में बताया है कि  इस का उपयोग कैसे करना है।

Step 1. Windows Taskbar

Html की Coding करने के लिए सबसे पहले Windows Task bar में स्टार्ट के ऑप्शन पर जाए और सर्च बॉक्स में Xampp Type करे यहाँ पर Xampp Control Panel के ऑप्शन को सेलेक्ट कर के Enter Press के ऑप्शन पर click करे। ये सब करने के बाद अब आपको Xampp Control Panel से Apache Start करना है। आप को यहाँ Green Colour में “Running” Highlighted का एक चीज़ दिखेगा इस का मतलब है की Apache अब उपयोग करने के लिए तैयार है।

Step 2. Go To Start

दोस्तों हमारे बताये गए तरीके को अपनाने के बाद में अब आप को Start के ऑप्शन पर जाना है और अव आप Computer Open करे Xampp Folder में नेविगेट के ऑप्शन से उसे नेविगेट करे जो की Normally आप के कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव के Top Level Folder में होता है। दोस्तों हमारे बताये गए तरीके को अपनाने के बाद में अब आप को Htdocs Folder को Open करना है।

Step 3. Open Computer Again

दोस्तों हमारे बताये गए तरीके को अपनाने के बाद में अब आप को फिर से Computer के ऑप्शन में जाना है और उस Folder को नेविगेट करे जहाँ पर आप अपनी Html File Save कर के आपजे रखते है। अगर आप के पास पहले बनायी गई कोई Html File नहीं है तो एक Html File बनाए और उसे Xampp Folder में  अच्छे तरह से ध्यान दे कर के Htdocs Folder में Save करे। अगर आप को एक भी Html File मिल जाती है तो उसे Htdocs Folder में कॉपी और पेस्ट करे।

Step 4. Start Your Web Browser

दोस्तों हमारे बताये गए तरीके को अपनाने के बाद में अब आप को अपना Web Browser Start करे और अड्र्स बार में “Localhost/Filename.Html” को टाइप करना है। अब एंटर प्रेस करे और Web Page के रूप में Html File Load को देखे। Xampp के साथ आप का जो Apache सर्वर आया था वह आप के Web पेजेज की Serving कर रहा है।

Html के बारे में अब आप ने इतना कुछ जान लिया लेकिन जो बहुत ही सबसे जरुरी बात है वो है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से HTML की कोडिंग की जाती है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और HTML से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

Mobile का software कैसे update करे | How To Update Mobile Software In Hindi

Html Coding कहा पर उपयोग होती है ?

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर HTML यानी कि (HyperText Markup Language) Coding कहा पर उपयोग होती है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की Html coding का उपयोग आमतौर पर Web page बनाने में, Web Application बनाने और Electronic दस्तावेज जैसे चीज़ों बनाने के लिए किया जाता है। 

इस के साथ ही Html की Coding को Graphics बनाने में और Website बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है। इन सबके अलावा Html के और भी कई बेहतरीन इस्तेमाल है। Html सीखने के लिए सब से पहले आप को एक Simple टेक्स्ट एडिटर और इंटरनेट की आवश्यकता होती है। तो इस तरह आप Html की Coding का उपयोग कर सकते है।

वैसे तो दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब जितने भी ब्लॉग या वेबसाइट तैयार किए जा रहे हैं उनमें ज्यादातर जावास्क्रिप्ट का उपयोग किया जा रहा है मगर डिजाइनिंग के लिए तो एचटीएमएल का ही उपयोग करते हैं तो अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में बेहतरीन एडिट और शो ऑफ करना चाहते हैं तो आप एचटीएमएल का कोड इनका उपयोग कर सकते हैं तो कुछ इस तरह से एचटीएमएल का कोडिंग का उपयोग किया जाता है।तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और HTML से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

अपने Android mobile phone मे Wifi Hide कैसे करें | How To Hide Wifi In Android Phone 

Html कैसे काम करता है ?

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर HTML यानी कि (HyperText Markup Language) कैसे काम करता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की

अब आप अपने मन मे सोच रहे होंगे की यह काम कैसे करता है तो आइये दोस्तों आगे समझते है Html के काम करने का तरीका क्या है।

Html बहुत से अलग अलग तरह का Tag प्रदान करता है जो Font Size, Colors, और Graphics के उपयोग से आप की वेबसाइट को ज्यादा आकर्षक बनाता है, Html Tag ब्राउज़र को यह बताता है की उस Tags में लिखे गये Elements को वेबसाइट पर कैसे और कहाँ शो किया जाए।

हम ने आप को ऊपर में भी बताया था कि Html से सिर्फ एक Web page Design किया जाता है। 

क्या आप को मालूम है कि Html में Web page का पूरा Structure बनाया जाता है। Html Codes लिखने यानी कि Type के बाद File को .Html या .Htm File Extension से अच्छे तरह से धयान दे कर के Save किया जाता है।

किसी भी File को  .Htm File Extension या Html  से Save करते हैं तो उस के बाद उसे कंप्यूटर या वेब सर्वर पर अपलोड कर के ब्राउज़र पर देख सकते है, ब्राउज़र उस File में लिखे गये Html Code को Read कर के Html Page पर दिखा देगा। तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से HTML काम करता है। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और HTML से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है। 

अपने Android mobile phone मे Wifi Hide कैसे करें | How To Hide Wifi In Android Phone 

Html Ke Types (Html के मुख्य प्रकार)

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर HTML यानी कि (HyperText Markup Language) कितने प्रकार के होता हैं तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं ।

तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की आमतौर पर Html को 3 प्रकार में बाँटा जाता है। Html का नया Version Html 5 भी अब Launch कर दिया गया है। तो दोस्तों हमने नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के इन सभी के बारे में बताया है तो चलिए उन्हें जान लेते है।

Transitional : दोस्तों अगर प्रकार के बारे में बात की जाए तो यह Html का सबसे Common प्रकार है। इस में एक Grammar, Flexible Syntax, और Spelling Component है। क्या आप को मालूम है कि Browser Tag पढ़ने के लिए एक Best Efforts को Approach करते है तो दोस्तों यह HTML का ही प्रकार है। तो चलिए अब हम अगले HTML एक प्रकार के बारे में जान लेते है।

Strict : दोस्तों जैसे के हमने आप को ऊपर में बताया था ही HTML के तीन प्रकार होते है तो यह HTML का दूसरा प्रकार होता है हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि Html के Strict Type का मतलब है । की यह Rules को Return कर ने और इसे ज्यादा Reliable भी बनाने में है  दोस्तों आप के लिए उदाहरण :– Strict Type को सभी Opened Tags के लिए सभी Closing Tags की आवश्यकता होती है। Html का यह Type Phone के लिए सबसे आवश्यक होता है।

Frameset : दोस्तों जैसे के हमने आप को ऊपर में बताया था ही HTML के तीन प्रकार होते है तो यह HTML का तीसरा प्रकार होता है एक Frameset Developers को Html Documents की Mosaic Create करने के लिए Allow अललौ करता है। जहाँ पर मल्टीप्ल डॉक्यूमेंट को एक Single Screen में कनेक्ट किया जा सकता है। इस तकनीक का उपयोग Menu System बनाने के लिए किया जाता है। तो दोस्तों यह HTML का ही प्रकार है। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और HTML से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

Firewall क्या होता है और Firewall कैसे काम करता है ?

Types Of Tags In Html in hindi

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर HTML यानी कि (HyperText Markup Language) tags कितने प्रकार के होता हैं तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की Html Tags Web Page के  Content Area, Head Area और Footer Area को बनाने के लिए उपयोगकर्ता किये जाते हैं, पहले हम Html Tags परिभाषा के बारे में जान लेते है।

दोस्तों हमने आप को ऊपर में बताया ही था कि Tim Berners-lee ने जब Server Software और Browser और को बनाया था। तो इन्हें बनाने के दौरान इन Software और Browser के Work करने के लिए कुछ अलग तरह के Special Codes बनाए जिस की मदद से ब्राउज़र को कुछ खास तरह से Special Command दी जा सकती है। इन्हीं सभी Tags को Html Tags कहते है।

दोस्तों हमने नीचे में Html Tags के सभी प्रकारों को स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

Html Tag – <Html></Html>

दोस्तों क्या आप को मालूम है कि यह Html का सबसे Main Tag है। इस के द्वारा आप Html Document को कही भी परिभाषित किया जाता है। और गाइस एक Html document को इसी टैग से बनाना आरम्भ किया जाता है। बाकी के सारे Html Element’s इस टैग के बीच में लिखे जाते है और इसी के अंतर्गत आते है।

Doctype Tag – <!Doctype>

यह टैग ब्राउज़र को बताता है की Document को किस तरह से बनाया गया है और एक अंदर किस तरह से लिखा गया है इस के द्वारा ब्राउज़र को यह भी पता चल जाता है की Document Html से क्रिएट किया गया है।

Body Tag – <Body></Body>

दोस्तों क्या आप को मालूम है कि इस Html Basics टैग को Document में एक बार में ही Use में लाया जा सकता है। इस का उपयोग Web Page के Constant एरिया को Create करने में किया जाता है।

Heading Tag – <H1></H1>

आप को शायद ही मालूम होगा कि इस Tag को Document की Heading लिखने  या बनाने में उपयोग करते है। Heading Tag H1 से ले कर के H6 तक इस टैग का उपयोग किया जाता है। 

Title Tag – <Title>/Title>

दोस्तों आप ने किसी भी ब्लॉग में Title तो जरूर देखा होगा और किसी भी Web Page या आर्टिकल का Title देने के लिए इस Tag का उपयोग करते है। इस Tag को हेड टैग के अंदर लिखते है। इस के द्वारा ब्राउज़र को यह पता लग जाता है की आप के Web Page किस बारे में बनाया गया है।

Paragraph Tag – <P></P>

दोस्तों क्या आप को मालूम है कि इस Tag को पैराग्राफ लिखने के लिए उपयोग करते है। जिस से की आप अपने Document में जितने पैराग्राफ उपयोग करना चाहे कर सकते है। 

Head Tag – <Head></Head>

दोस्तों क्या आप को मालूम है कि यह HTML टैग Web Page के Header एरिया को क्रिएट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है साथ ही यह एक Web Page की महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए Use किया जाता है जैसे – <Style>, <Script>, <Title>, <Meta>, <Link>, इस में सभी Tags को Head Tag के अंदर ही लिखते है। 

Link Tag – <Link>

यह टैग एक Document और External Resource के बीच एक Link को परिभाषित करता है। External Style Sheet से Link करने के लिए Link Tag का Use किया जाता है। 

Image Tag – <Img>

<Link>, HTML document  में किसी तरह की Link Add कर ने के लिए इस Tag का इस्तेमाल करते है। तो यह थे Html Ke Tag जो किसी Web Page और Document के लिए इस्तेमाल किये जाते है। 

तो दोस्तों आप इन सभी एचटीएमएल टैग का इस्तेमाल करके किसी भी वेबपेज या आर्टिकल में उस को अच्छे से डिजाइन कर पाएंगे और एक अलग लुक दे पाएंगे तो सभी एचटीएमएल टैग का इस्तेमाल इन्हीं सभी में किया जाता है और इनका यही प्रकार है। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और HTML से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

MS Excel क्या है? | What Is MS Excel In Hindi

Html के कुछ Features

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर HTML यानी कि (HyperText Markup Language) के कुछ featurs तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की जैसा की आप सभी तो जानते ही है की टेक्नोलॉजी दिन पर दिन धीरे धीरे बदलती रहती है। 

टेक्नोलॉजी की इसी Requirement को पूरा करने के लिए बहुत से इम्प्रूवमेंट के साथ Html 5 Launch किया गया। आइये जानते है इस के क्या क्या Features है हम ने सभी Features के बारे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

Clear Syntax : Html के Syntax क्लियर होते है, जिसे की मॉडिफाई भी किया जा सकता है।

Graphics : Html 5 में Graphics का काफी उपयोग किया गया है। जहाँ SVG (Scalable Vector Graphics) या Canvas का इस्तेमाल कर Vector Graphics बना सकते हैं।

Geo Location : Html 4 में वेबसाइट विजिट करने वाले Visitors की Geo Location को पता करना कठिन होता है, लेकिन जब से Html 5 Launch हुआ है, इस में Geo Location को काफी बेहतरीन तरह से Add किया गया है।

New Format : HTML 5 में कुछ New Format Add किए गये है जैसे Date,  Calendar, Time, Etc.

Effective Presentation : Html के साथ Effective Presentation यानी कि EP बना सकते है क्योंकि इस। में बहुत सारे Formatting Tag भी शामिल होते है।

Link Adding : Html Programmer को वेब पेजेज पर Html एंकर टैग द्वारा Link Add करने की सुविधा देता है, इस लिए यह Browsing में Users के इंटरनेट को बढ़ा देता है।

Add Video Or Sound : Html Programmer को वेब पेज पर Graphic, वीडियो और साउंड ऐड करने के लिए सुविधा देता है, जो इसे और ज्यादा Interesting बनाता है।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही HTML featurs होता है।

MS PowerPoint क्या है? – MS PowerPoint in Hindi

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख HTML क्या होता है और HTML किस तरह से कम करता है आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। दोस्तों हम ने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आप को HTML से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है । 

क्योंकि कुछ लोग ऐसे है जिनका सवाल था कि आखिर एचटीएमएल क्या है और एचटीएमएल का इतिहास क्या रहा है एचटीएमएल का विशेषता क्या क्या है और एचटीएमएल कितने प्रकार के होते हैं और एचटीएमएल में कोडिंग किस तरह से की जाती है और HTML में कैसी कोडिंग की जाती है और एसटीएमएल की जरूरत कहां पड़ती है और एचटीएमएल काम कैसा करता है और HTML का फुल फॉर्म क्या होता है।

और एचटीएमएल की की हुई कोडिंग का इस्तेमाल कहां कहां पर किया जाता है और HTML के फीचर क्या-क्या है। इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और आप सभी दोस्तों पर मेरा सम्पूर्ण विश्वास है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और HTML से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी । 

तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि HTML क्या होता है और HTML किस तरह से कम करता है पर यह  पोस्ट लगा ताकि हम आप के लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

Shorte.st क्या है और Shorte.st से पैसे कैसे कमाए?

1 thought on “HTML क्या होता है और HTML किस तरह से कम करता है ?”

Leave a Comment