Jio Caller Tune कैसे सेट करें FREE में | How to set Jio Caller Tune for FREE In Hindi

नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम Jio Caller Tune कैसे सेट करें FREE में | How to set Jio Caller Tune for FREE In Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से जानने वाले हैं।दोस्तों आपको तो मालूम ही होगा कि मैं टेक्नोलॉजी कितने आगे बढ़ चुका है,

 पहले के युग में लोग एक दूसरे से बात करने के लिए एक चिट्ठी और पत्र का इस्तेमाल किया करते थे मगर वह चिट्ठी और पत्र की जगह पर लोग आज मोबाइल का उपयोग करते हैं और मोबाइल इतने का दाद में आज के तौर पर मौजूद हैं कि आप उनका इस्तेमाल काफी आसानी से और महज ही कम रुपए में कर सकते हैं। 

दोस्तों आप को मालूम नहीं है तो हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि हम मोबाइल पर मदद से एक दूसरे से बात करने के लिए हमें एक SIM की जरूरत पड़ती है और उस SIM के माध्यम से हम किसी और के मोबाइल पर कॉल लगा कर के और बात कर सकते हैं मगर जब हम किसी के पास फोन लगाते हैं तो जो आवाज बस्ती है उसे आम तौर पर कॉलर ट्यून कहते हैं।

आपने जियो नेटवर्क कंपनी का नाम तो जरूर सुना होगा हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में वर्तमान Jio users की संख्या 331.3 मिलियन है, इस से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Jio देश में कितनी तेजी से विस्तारित हो रहा है। तो ऐसे में जहां jio users की संख्या बढ़ रही है, उनमें से कई ऐसे Jio users हैं जो अपने नंबर पर पसंदीदा caller ट्यून/ helloTune लगाना चाहते हैं। 

और वह लगा नहीं पाते हैं मगर आप सोच रहे होंगे कि केवल आप ही ऐसा है जिनको जिओ कॉलर ट्यून लगाने नहीं आता है तो आप बिल्कुल गलत है हम आपके जानकारी के लिए बता दें कि आज के युग में ऐसे कई सारे लोग हैं जिनको कॉलर ट्यून के बारे में मालूम ही नहीं है और वह उस का इस्तेमाल भी नहीं कर पाते हैं और उनका सवाल हमेशा रहता है कि आखिर कॉलर ट्यून क्या होता है।

 और जिओ कॉलर ट्यून को कैसे सेट किया जाता है और जिओ कॉलर ट्यून सेट करने की प्रक्रिया क्या है और जिओ कॉलर ट्यून क्या हम मैसेज ऐप के थ्रू कर सकते हैं जिओ सावन के मदद से जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट किया जाता है जियो सावन से जिओ ट्यून सेट करने की प्रक्रिया क्या क्या है जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के बाद उसे डीएक्टिवेट कैसे किया जाता है जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के लाभ क्या क्या है इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है

 और इस लेख में जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करे से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है तो अगर आप सच में जिओ कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े तभी आपको मेरा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए

Jio Phone Me Ringtone Kaise Set Kare

Caller Tune क्या है ?

Set Jio Caller Tune On Your Phone With MyJio Application In 4 Easy Steps

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Caller Tune क्या है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि Caller Tune एक Tune एक ऐसा माध्यम होता है, जिस के माध्यम से हम अपनी पसं दीदा Ringtone या गाना दूसरे व्यक्ति को सुना सकते है।

क्या आप को मालूम है कि आप अपने नंबर पर जब हम Caller Tune Set करते हैं, तो जब भी कोई दूसरा व्यक्ति आप पर call यानी कि फ़ोन करता है तो उसे आप के द्वारा Set किया हुआ Caller Tune सुनाई देगा । Caller Tune सेट हम इस लिए सेट करना चाहते हैं ताकि Call करने वाला हम से प्रसन्न हो जाए और उस का मन मुग्ध हो जाए। जिस के परिणाम स्वरुप वह हम से positivity से बात कर सके। 

जब से Jio का phone आया है तब से Caller Tune की दुनिया में कोहराम मच गया है यानी कि प्रचलित हो गया है। क्योंकि Jio phone अपने उपयोगकर्ता को Free में Caller Tune provide करा रहा है, जिस का उपयोग कर के बहुत सारे यूथ इस का लाभ उठा रहे हैं।

तो अब हम भी जानते हैं कि हम जिओ कॉलर ट्यून का लाभ कैसे उठा सकते हैं ?और अपने मोबाइल फ़ोन में हम कैसे जिओ कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।तो दोस्तों आपको भी सुन कर के यह अच्छा लगा होगा कि जियो कंपनी अपने उपयोगकर्ता को फ्री में जिओ टू प्रोवाइड कर रही है ताकि उसके ग्राहक अपने फोन में जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सके और उसका लाभ उठा सके मगर दोस्तों का सारे लोग ऐसे भी होते हैं जिनको इसका प्रयोग नहीं करने आता है।

 लेकिन हमने उनके लिए भी नीचे में बताया है कि वह कैसे उपयोग कर सकते हैं दोस्तों कुछ इस तरह से ही जिओ कॉलर ट्यून होता है, तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और और कॉलर ट्यून से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।

Ringtone Kaise Download Karein in 2021

Jio Caller Tune कैसे सेट करें?

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Jio Caller Tune कैसे सेट करें तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि हम ने Jio Caller Tune Set करने के सभी तरीके को नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे ।

Step 1. दोस्तों यदि आप Jio Sim के उपयोगकर्ता हैं तो आप को Jio Caller Tune Set करने के लिए सब से पहले अपने smartphone में भी my Jio App Installed कर लेना होगा।

My Jio App Installed कैसे इंस्टाल करे?

Caller Tune - Set Your Favorite Song as Mobile Hello Tune

 

दोस्तों अगर आप के मोबाइल फोन में माय जिओ ऐप नहीं है और आप उस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप को अपने फोन में प्ले स्टोर को ओपन करना होगा जैसे ही आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन करेंगे तो Google Play Store के होने पर ऊपर की ओर सर्च बार का ऑप्शन दिखेगा उत्तर कुमार के ऑप्शन पर क्लिक करके आप को वहां पर my Jio App टाइप कर को सर्च करना है।

जैसे ही आप search करेंगे तो my Jio App आप के रिजल्ट में सबसे ऊपर आएगा तो उस पर आप को क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद install का ऑप्शन आपको दिखेगा तो उसे इंस्टॉल पर आप जैसे ही Click करेंगे तो my Jio App आपके फोन में डाउनलोड होने लगेगा और आप ऑटोमेटिक ही आप के फोन में install हो जाएगा तो कुछ इस तरह से आप अपने मोबाइल फोन में माय जिओ ऐप को install कर सकते है।

Step 2. दोस्तों आप के स्मार्ट फोन में My Jio App को install कर लेने के बाद इसे Open करना है। और सब से ऊपर दिखाई दे रहे 3 lines के ≡  यानी कि Menu पर Click करना है।

Step 3. इतना करते ही आप के सामने कुछ अलग अलग तरह का Option दिखाई देंगे जिन में Jio Tunes का एक विकल्प होगा उस पर Click कीजिए।

Step 4. जैसे ही आप उस Jio Tunes के option पर Tap करते हैं, तो आप के सामने कई सारे अलग अलग भाषा की Songs की List दिखाई देती है, और सामने Set As JioTune का भी एक Button दिखाई देता है।

Top 10 Best Audio Editing Software (Both Free And Paid)

Step 5. आप ऊपर दिए गए search Bar के ऑप्शन के मदद से भी अपने हिसब से पसंदीदा Songs को Jio Caller ट्यून के रूप में Set करने के लिए Find कर सकते हैं। दोस्तों इस के अलावा नीचे की ओर आने पर Songs की अलग-अलग category और अलग अलग भाषा मे  जैसे बॉलीवुड, International रीजनल देखने को मिलेगी।

अतः आप जिस भी type के songs को Jio  के रूप में सेट करना चाहते हैं, उस Category पर जा कर के आप उस Song को search कर सकते हैं। तो गाइस जब आप अपने मन पसंदीदा गाने या बीट्स को Songs की लिस्ट में खोज ले तो उस Songs के सामने Set As Jio caller tune के ऑप्शन पर Tap कर दीजिए। 

दोस्तों आप जैसा कि आप ऊपर screenshot में देख सकते हैं, इतना करते ही आप की Jio Sim में वह Caller Tune तुरंत ही Activate हो जाएगी।और इस बात का Confirmation भी आप को message के जरिए मिल जाएगा। तो इस तरह आप आसानी से अपने Jio सिम में caller tune set कर सकते हैं। इसके अलावा भी एक दूसरा तरीका है जिस में आप को किसी App का उपयोग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दोस्तों जो तरीका हमने आप को इस टॉपिक में बताया वह बिल्कुल आसान और फ्री है इसका उपयोग आमतौर पर Jio उन के उपयोग करता बहुत से करते हैं और इसका लाभ उठाते हैं तो आप हमारे बताए गए तरीकों का उपयोग कर के कुछ इस तरह से अपने जिओ सिम पर jio caller tune सेट कर सकते हैं तो चलिए अब हम अपने टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कुछ और नए तरीके को जिस से हम अपने jio caller tune को चेंज कर सके।

Apne नाम का ringtone बनाने wala apps download kare

Messaging app से Jio caller tune कैसे Set किया जाता है ?

Caller Tune - Set Your Favorite Song as Mobile Hello Tune

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Messaging app से Jio caller tune कैसे Set किया जाता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि अभी तक हम सब ने Messaging app की मदद से सिर्फ किसी को टेक्स्ट मैसेज किया है या तो text message receive किया है। 

गाइस क्या आप जानते हैं आप Messaging app की सहायता से आप अपने Jio का caller tune भी  Set कर सकते हैं? वह भी बड़ी आसानी से, इस के लिए आपको  internet data की भी आवश्यकता नहीं है। तो अब चलिए दोस्तों जानते हैं कि Messaging app की सहायता से jio caller tune को सेट करने के प्रक्रिया को समझते है।

Android Mobile Phone Ki Screen Record Kaise Kare

Messaging app के माध्यम से Jio Caller Tune  Set करने का तरीका 

दोस्तों नीचे में हमने Messaging app के माध्यम से Jio Caller Tune  Set करने के तरीका को स्टेप बाई स्टेप लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

Step 1. दोस्तों यदि आप Messaging app के माध्यम से Jio Caller Tune से Set करना चाहते है तो सब से पहले यदि आप का phone lock है, उसे unlock करिए। उस के बाद आपको Messaging app को खोलना है, जिस से आप Text message करते हैं।

Step 2. Messaging app को खोलने के बाद message box में आप को JT Type करना है, और इस के बाद इस संदेश को तकरीबन 56789 पर Send कर देना है। दोस्तों massage send करने के बाद अब आप को कुछ क्षण wait करना है उस के बाद आप के पास एक Massage आएगा ।

Step 3. उस message में लिखा रहेगा कि आप किस  songs की श्रेणी को पसंद करते हैं जैसे कि – (1) Bollywood (2) Riginal song   भोजपुरी, तेलुगू कन्नड़, तमिल , मराठी ,बंगाली आदि (3) International songs जैसे कि टेलर स्विफ्ट का गाना और Justin Bieber का गाना आदि।

Step 4. या तो आप अपने मनपसंद मूवी या अपने मनपसंद Singer का नाम भी लिख कर सेंड कर सकते हैं। जैसे आप को Riginal song पसंद है इस के लिए आप massage box में नंबर 2 का Button दबाइये। नंबर दो Button दबाने के बाद अब आपसे पूछा जाएगा आप तमिल Songs पसंद करते हैं या भोजपुरी या कन्नड़ उस के लिए सही key दबाएं।

Step 5. दोस्तों यदि आप को कोई सिंगर यानी कि गायक का गाना पसंद है तो सिंगर यानी कि गायक का नाम लिख कर रिप्लाई कर दीजिए तब आपके सामने लेटेस्ट jio caller tune की List आप के सामने आ जाएगी उस सिंगर यानी कि गायक की आप को उस में से किसी एक गाने को Select करना है।

आपको समझाने के लिए उदाहरण के तौर पर यदि आपने सिंगर यानी कि गायक में अरिजीत सिंह का फैन है और उनको आप पसंद किया तब आप आपने अरिजीत सिंह का नाम लिख कर रिप्लाई दिया और उस सिंगर यानी कि गायक के जितने सॉन्ग है वह वह भी trending songs आप के सामने आ जाएंगे। अब आप को जो भी गाना पसंद है एक दबा कर रिप्लाई कर दीजिए।

फिर आप के सामने कंफर्म करने के लिए Yes या No का Option आएगा फिर आप Yes दबा कर conform कर सकते हैं।  conform करने के बाद आप का caller tune Active हो जाएगा अब आप उस का लुफ्त उठा सकते हैं। तो दोस्तों अगर आप के फोन में मोबाइल डाटा नहीं है और आप चाहते हैं कि अपने मैसेज के थ्रू ही अपने जिओ ट्यून को चेंज करके अपने मनपसंद के हिसाब से जियो ट्यून लगा पाए तो आप हमारे बताए गए इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने जिओ कॉलर ट्यून को चेंज कर सकते हैं।

 दोस्तों अगर आपने हमारे इस टॉपिक को पढ़ा होगा और समझा होगा तो आपको मालूम चल चुका होगा कि वाकई में यह तरीका काफी आसान है और फायदेमंद भी साबित होगा तो आप इस को एक बार जरूर उपयोग करें तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जिओ कॉलर ट्यून चेंज करने के नए तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं

Song download kaise kare | How to download song in Hindi

Jio Saavn App के मदद से Jio Caller Tune कैसे Set किया जाता है ?

JioSaavn Review: Is JioSaavn Worth It For Creatives?

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Jio Saavn App के मदद से Jio Caller Tune कैसे Set किया जाता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि jio Saavn एंड Radio app की मदद से आप jio caller tune काफी आसानी से set कर सकते हैं।

दोस्तों क्या आप को मालूम है कि इसका तरीका बहुत ही आसान है इस के लिए आप के मोबाइल फोन में internet data होना चाहिए, तभी आप jio Saavn और Radio app के उपयोग से jio caller tune set कर सकते हैं ।  Jio Saavn app  का उपयोग लगभगहर एक जिओ फोन उपयोगकर्ता कर रहा है क्योंकि इस app में आप को Unlimited songs और Unlimited category और Unlimited singers यानी गायक की सुविधा दी जाती है। 

दोस्तों यदि आप को category से किसी भी गाना चुनना है, तो आप तमिल , बॉलीवुड, तेलुगू, टॉलीवुड, कॉलिवुड, आदि सिलेक्ट कर सकते हैं। यदि आप को सिंगर यानी कि गायक को select करना हुआ तो उदित नारायण और कुमार सानू, साधना सरगम, अनुराधा पौडवाल और साथ ही साथ सोनू निगम  इत्यादि जैसे बड़े बड़े सिंगर को select कर के गाना सुन सकते हैं। 

और साथ ही साथ आप promo code के माध्यम से आप इस का सब से कम दाम पर subscription भी ले  सकते हैं । आप को promo code किसी भी YouTube Chaneel पर मिल जाएगा या आप इसे Google पर भी सर्च कर के पता लगा सकते है । बस आप को सर्च करना है jiosaavn subscription promo code। तो आइए जानते हैं कि जिओ सावन ऐप में caller tune कैसे set करें।

Jio Saavn app का उपयोग कर के jio caller tune set सेट करने की प्रक्रिया को 

दोस्तों नीचे में हमने Jio Saavn app के माध्यम से Jio Caller Tune  Set करने के तरीका को स्टेप बाई स्टेप लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

Step 1. दोस्तों यदि आप Jio Saavn app के माध्यम से Jio Caller Tune से Set करना चाहते है तो सब से पहले यदि आप का phone lock है, उसे unlock करिए। 

Step 2. Phone  को Unlock करने के बाद आपको अपने internet data को On कर लेना है। और अब आप को Jio Saavn app को डाऊनलोड कर लेना है ।

Jio Phone का software कैसे update करे | How To Update Jio Phone Software In Hindi

Jio Saavn app Installed कैसे इंस्टाल करे? 

दोस्तों अगर आप के मोबाइल फोन में Jio Saavn app नहीं है और आप उस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप को अपने फोन में Google Play Store को ओपन करना होगा जैसे ही आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन करेंगे तो Google Play Store के होने पर ऊपर की ओर सर्च बार का ऑप्शन दिखेगा उत्तर कुमार के ऑप्शन पर क्लिक करके आप को वहां पर Jio Saavn app टाइप कर को सर्च करना है।

 जैसे ही आप search करेंगे तो Jio Saavn app आप के रिजल्ट में सबसे ऊपर आएगा तो उस पर आप को क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद install का ऑप्शन आप को दिखेगा तो उसे इंस्टॉल पर आप जैसे ही Click करेंगे तो my Jio App आप के फोन में Jio Saavn app डाउनलोड होने लगेगा और आप ऑटोमेटिक ही आप के फोन में install हो जाएगा तो कुछ इस तरह से आप अपने मोबाइल फोन में Jio Saavn app को install कर सकते है।

Step 3. Jio Saavn app को install करने के बाद यदि आप का Account है तो आप साइन इन करिए यदि Account नहीं है आप का jio Saavn app पर तो आप sign up के बटन पर क्लिक करिए।

Sign up करने के बाद homepage पर सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा आप जिस गाने को पसंद करते हैं उसे Search करिए। अब उस गाने को आप प्ले करिए। प्ले करने के बाद आप को set jio tune के Option पर Tap करना है। फिर क्या आप का जिओ कॉलर ट्यून का गाना Active हो जाएगा।

और जब कोई व्यक्ति आपके मोबाइल पर कॉल करेगा तो आपके द्वारा सेट किया हुआ जिओ कॉलर ट्यून उसे सुनाई देगा, तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप हमारे बताए गए इस तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल फोन में जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं तो चलिए अब हम अपने टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के लिए नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।

किसी के caller tune को copy कर के कैसे Jio Caller Tune कैसे सेट करें ?

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर किसी के कॉलर ट्यून को कॉपी करके कैसे Jio Caller Tune कैसे सेट करें तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि

जब हम किसी रिश्तेदार या कोई दोस्त को Call करते हैं तब दोस्त द्वारा लगाया गया caller tune हमें बहुत पसंद आता है। 

तब हम भी सोचते हैं कि काश मैं भी इस jio caller tune को लगा सकूं। आप caller tune लगा सकते हैं इस का भी प्रोसेस है तो चलिए जानते हैं इस का क्या प्रोसेस है हमने किसी के कॉलर ट्यून को जियो कॉलर ट्यून बनाने की प्रक्रिया को नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे ।

किसी के Caller tune को Jio caller tune बनाने की प्रक्रिया 

आप आप जिस भी मित्र या relative, friend के Caller tunes को अपना कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं उन के पास आप Call लगाइए। कॉल लगाने के बाद उन का Call रिसीव करने से पहले आप * का Button दबाइए।

Star * का बटन दबाते ही वह caller tune आप के mobile phone में set हो जाएगा। फिर आप के पास Activation और Confirmation का मैसेज आएगा कि यह गाना आप के mobile phone में caller tune के रूप में Active हो गया है। 

तो दोस्तों आपको यह सब पढ़कर के वाकई में आश्चर्य हो रहा होगा कि क्या हम अपने रिलेटिव या फ्रेंड के कॉलर ट्यून को इतनी आसानी से कॉपी कर सकते हैं दोस्तों जी हां आप हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके लगभग 5 मिनट के अंदर ही उन का कॉपी करके कॉलर ट्यून अपने मोबाइल में सेट कर सकते हैं तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और कॉलर ट्यून सेट करने के जुड़ी जानकारी को प्राप्त करते हैं।

Jio Phone में किसी नंबर को ब्लॉक कैसे करें? | How to block a number in Jio Phone?

Jio Caller Tune Deactivate कैसे करें?

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Jio Caller Tune Deactivate कैसे किया जाता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि यदि आप jio caller tune को deactivate करना चाहते हैं, तो आप हमारे बताए गए तरीका को धयन अब पढ़ कर के follow करे 

दोस्तों यदि आप के jio caller tune करने के लिए सब से पहले आप को अपने message box में आना है और stop लिख कर 56789 पर message send कर देना है । अब कुछ समय इंतेज़ार करने के बाद आप का jio caller tune deactivate हो जाएगा इस का confirmation message भी आप को आपके skrin पर मिल जाएगा।

तो इस तरह आप कभी भी अपने jio number पर caller tune set करने के बाद आसानी से उसे Dectivate कर सकते हैं। यह आप की इच्छा पर निर्भर करता है कि आप को कब, कौन सा गाना  डीएक्टिवेट और एक्टिवेट करना है।

दोस्तों अब इस टॉपिक को पढ़कर के यह सोच रहे होंगे कि हमारा लेखिका में टॉपिक तो जिओ कॉलर ट्यून सेट कैसे किया जाता है यह था मगर हमने डीएक्टिवेट करने के लिए आप को इस लिए बताया कि कई सारे लोग अपने जिओ कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट करके दूसरा लगाना चाहते हैं तो आप हमारे इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Caller tune set करने के लाभ क्या है?

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Caller tune set करने के लाभ क्या है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि हम ने Caller tune set करने के लाभ  के सभी लाभो को नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे ।

(1) दोस्तों अगर हम  jio caller tune के फायदे के बारे में बात करे तो jio caller tune से आप के मन को शांति का एहसास होता है साथ ही साथ आनंद का भी अनुभव होता है जिस के परिणाम स्वरूप आप सहज भाव से बात कर सकते हैं अगर जब कोई ब्यक्ति आप का Jio tune सुनेगा तो उसे काफी बेहतरीन लगे गा ।

(2) यदि आप अवसाद ग्रस्त हैं तब jio caller tune आप की अवसादग्रस्तता को दूर करने में सहायक की बेहतरीन भूमिका निभा सकता है । जैसे आपने अपने किसी दोस्त के पास किसी को Call लगाया Call लगाते ही कोई motivational songs या भक्ति songs बजने  लगा। आप वह गाना सुन कर एका एक मंत्र मुग्ध हो गए और आप को अच्छा लगने लगा।

(3) दोस्तों आप jio caller tune के मदद से स्वयं प्रसन्न होने के साथ-साथ अगर आप दूसरों को कुछ अच्छा सुना कर खुश करना चाहते हैं तो caller tune एक बेहतरीन तरीका है आप अपने नंबर पर Caller tune का उपयोग कर के दूसरों को कुछ अच्छा सुना कर पॉजिटिव फील करवा सकते हैं। तो दोस्तों जिओ ट्यून सेट करने के लिए यही सभी बेहतरीन फायदे हैं जिन के बारे में हमने आप को ऊपर में बताया है।

Jio Phone में Movie Download कैसे करें ? (आसान तरीक़ा 2022)

[ Conclusion,निष्कर्ष ]

दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख Jio Caller Tune कैसे सेट करें FREE में | How to set Jio Caller Tune for FREE In Hindi पर लेख आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। हम ने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग कर के आप को Jio Caller Tune कैसे सेट करें FREE में से जुड़ी सभी जानकारी को देने की कोशिश की है क्योंकि हमें मालूम है कि कई सारे लोग ऐसे भी हैं। 

जिन को इस के बारे में मालूम नही होता है  की आखिर कॉलर ट्यून क्या होता है। और जिओ कॉलर ट्यून को कैसे सेट किया जाता है और जिओ कॉलर ट्यून सेट करने की प्रक्रिया क्या है और जिओ कॉलर ट्यून क्या हम मैसेज ऐप के थ्रू कर सकते हैं जिओ सावन के मदद से जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट किया जाता है जियो सावन से जिओ ट्यून सेट करने की प्रक्रिया क्या क्या है जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के बाद उसे डीएक्टिवेट कैसे किया जाता है जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के लाभ क्या क्या है इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए हम ने इस लेख को लिखा है 

और इस लेख में Jio Caller Tune कैसे सेट करें FREE में से जुड़ी सभी जानकारी को स्टेप बाई स्टेप लिख कर के आप को बताने की कोसिस की है। आप सभी दोस्तों पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और Jio Caller Tune कैसे सेट करें FREE में से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी 

तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि Jio Caller Tune कैसे सेट करें FREE में | How to set Jio Caller Tune for FREE In Hindi पर यह पोस्ट कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमारा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

Mobile का software कैसे update करे | How To Update Mobile Software In Hindi

1 thought on “Jio Caller Tune कैसे सेट करें FREE में | How to set Jio Caller Tune for FREE In Hindi”

Leave a Comment