Jio Phone का software कैसे update करे | How To Update Jio Phone Software In Hindi

नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे दोस्तों हम आज इस आर्टिकल के मदद से Jio Phone का software कैसे update करे ( How To Update Jio Phone Software In Hindi) के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और समझने भी वाले हैं।

आज के Technology के दौर में अपने सभी software को up to date रखना बहुत ही ज़रूरी हो गया है। आज internet safety का होना एक तरह से अनिवार्य हो गया है। ज़्यादातर software अपने आप ही खुद को update कर लेते हैं by default ही, 

लेकिन ऐसे में भी आप को भी update कैसे करना होता है इस विषय में थोड़ी बहुत जानकारी ज़रूर से होनी चाहिए। ऐसा इस लिए है क्यूँकि इस से आप अपने software को हमेशा up to date रख सकते हैं, जिस से उस की security और stability दोनो सही तरीक़े से क़ायम रह सकती है। इस के साथ आप को update के साथ आए हुए नए नए features के बारे में भी मालूम पड़ पाएगा। मगर दोस्तों आप को जान कर के हैरानी होगा कि अभी भी कई सारे ऐसे लोग मौजूद हैं। 

जिनको इस के बारे में तनिक भी जानकारी नहीं है और वह जानना चाहते हैं कि आखिर   Jio Phone software Update करने के लिए क्या-क्या चाहिए और  Mobile Software Updates आया है या नही कैसे चेक करें और  Jio Phone Mobile में software Update कैसे करें और Jio Phone में software update कैसे करें और Jio Phone में software update करने से क्या होता है । 

और Jio Phone में Software Update करने के फायदे जैसे सभी सवालों का जवाब देने की कोसिस इस लेख में की है। अगर आप सच में अपने Jio Phone का software कैसे update करे से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े तभी आप को मेरा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए

Digital Signature क्या हैं और Digital Signature कैसे काम करता है ?

Jio Phone  Update करते वक्त ध्यान रखे ये बाते

JioPhone (ब्लैक) - सिक्योरिटी डिपोसिट : Amazon.in: इलेक्ट्रॉनिक्स

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले है कि Jio Phone software Update करने के लिए क्या-क्या चाहिए तो चलिए शुरू करते है इस  टोपीक को बिना देरी किये हुवे हम आप के जानकारी के लिए बता दे की किसी भी Jio Phone phone का Jio Phone old Version से New Version में software Update करने के लिए कुछ निम्न बातों का ध्यान रखना पड़ता है।

दोस्तों अगर थोड़ी सी भी गलती आप के Jio Phone में होगी तो आप का Jio Phone का software Update नही होगा। और आपके फोन में भी खराबी आ सकता है इस लिए हमने नीचे के टॉपिक में स्टेप बाई स्टेप कर के कुछ ऐसे तरीके बताए हैं जिनका ध्यान आप अपने Jio Phone का software update करते समय रख सकते हैं तो चलिए उन्हें ध्यान से देखते हैं।

Battery Full Charge करें

दोस्तों आप अपने Jio Phone का software Update करने से पहले अपने mobile की Battery minimum तकरीबन 70% से ऊपर  जरुर रखे। ज्यादा हो सके तो मेरे हिसाब से आप 100% full charge कर लीजिये। क्योकि Jio Phone को Update करने में कुछ  समय भी लग सकता है। 

यह आप के software update के ऊपर निर्भर करता है तो यह बहुत बड़ा  file भी हो सकती है या उस से जयदा या कम । अगर software Update करने के दौरान आप का phone  switch off हो गया, तो कई तरह के Problem हो सकती है। और आप। का Jio Phone का Software Corrupt भी हो सकता है। तो इस लिए आप इस बात का ध्यान जरूर रखे।

Mobile का software कैसे update करे | How To Update Mobile Software In Hindi

Update करने से पहले Jio Phone  का full backup ले 

दोस्तों यह सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण बात है कि आपको अपने jio phone का software update करने से पहले Backup जरुर ले लेना होगा। क्योंकि दोस्तों हो सकता है, आप के jio phone Android Update यानी कि software update करने से कुछ Data file lost यानी कि delete भी हो जाये। इस लिए  आप इस के साथ साथ इन 3 चीजो का ध्यान जरुर रखे, जो मैंने  आप को ऊपर में लागभग तीन बातें भी बताई है।

दोस्तों क्या आप को मालुम है कि एक बार Backup लेने के बाद किसी प्रकार की चिंता आप के jio phone में नही रहेगी। आप को अपने mobile phone का Backup को किसी Memory card या Computer या pendrive में अच्छे से Save  कर के रखे लें . ताकि जरूरत पड़ने पर आप के सारे Data को वापस भी प्राप्त कर सकते है।

  • jio phone के software update करते वक्त आपके फोन में internet pack active होना चाहिए।
  • jio phone update करते वक्त अपने jio phone में internet on रखे क्योंकि ये उपडेट इंटरनेट के मदद से ही होता है।
  • jio phone update हो रहा हो उस दौरान jio phone switch off न करे नही तो आप के फ़ोन का  software update नही होगा और आप के फ़ोन में किसी भी तरह का खराबी भी आ सकता है। 

आप जब भी अपने jio phone को update करते है तो  आप इन बातो का विशेष रूप से ध्यान रखे और  उस के बाद ही अपने jio phone को update करें। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि जियो फोन को किस तरह से अपडेट किया जाता से जुडी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

OLA Me Bike Kaise Lagaye | OLA Registration Kaise Kare In Hindi

Jio phone Software Updates आया है या नही कैसे चेक करें।

Jio Phone starts getting a new update with firmware version v0150 -  GoAndroid

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले है कि Jio phone Software Updates आया है या नही कैसे चेक करें तो चलिए शुरू करते है इस  टोपीक को बिना देरी किये हुवे हम आप के जानकारी के लिए बता दे की Jio phone में Software Update Check करने के तरीका को  स्टेप बाई स्टेप कर के नीचे में लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

Jio phone Software Updates आया है या नही  चेक करने के लिए आप को सबसे पहले अपने Jio phone की settings में जाना होगा ।

Jio phone की settings में जाने के बाद आप को  थोड़ा scroll करना है और नीचे में About Phone का ऑप्शन दिखाई देगा तो उसी पर क्लिक करना है।

दोस्तों जैसे ही आप device information का ऑप्शन पर click करेंगे तो आप को वहा पर कुछ options दिखाई देंगे उन में से आप को “System Updates” या (Software Update) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इस के बाद आप का Jio phone में Software Update आया है या नही Check होने लगेगा। अगर आप का software पहले से ही Updated है. तो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा की -“Your device’s Software is Up to date”

और दोस्तों अगर आप का Jio phone Update नही है, तो आप को Update Available/New  Update Available का ऑप्शन दिखाई देगा। जो डाऊनलोड करने का ऑप्शम दिखाई दे रहा होगा। इस का मतलब आप का  Jio phone में software Update करने के लिए उपलब्द है।

तो दोस्तों आप को ऐसे स्थति में, आप Jio phone का Software Update करना बहुत जरुरी होता है जो फायदा मिलता है, और  अगर Jio phone का Software Update करने से आप के Jio phone का performance बढ़ जाता है। Battery life भी पहले के मुकाबले बढ़ जाती है. New Features भी  आप के फ़ोन में  change हो जाते हैं।

तो दोस्तों आप कुछ इस तरह से भी अपने Jio phone का Software Update चेक कर सकते है कि आया है या नही तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है।

Voter ID Status Kaise Check Kare Mobile Se | How to Check Voter ID Status

Jio Phone का Software Update क्यो करें ?

Reliance JioPhone Gets Wi-Fi Hotspot Sharing Functionality [Update: Under  Testing] | TelecomTalk

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले है कि Jio Phone का Software Update क्यो करें तो चलिए शुरू करते है इस  टोपीक को बिना देरी किये हुवे हम आप के जानकारी के लिए बता दे की जैसे की मैंने पहले ही ये कहा है की Jio Phone में ढेर सारे अलग अलग तरह के सभी features पहले ही मौजूद नहीं होते हैं, company इस में समय के अनुसार समय समय पर नए नए तरह के features इस   Jio Phone में करती हैं ।

और जिसे पाने के लिए Jio Phone के उपयोगकर्ता को इन Updates को दुबारा से  install यानी कि software update करना होता है।

इस के अलावा भी बहुत से ऐसी वजह हैं जिन के विषय में अच्छे तरह से जानना बहुत ही जरुरी होता है और इन्हें जानने के बाद आप के मन में मौजूद सभी तरह के शक यानी कि सवाल Jio phone update को ले कर के clear हो जायेंगे। और उन सभी को मैने नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

1. दोस्तों आप को शायद ही मालूम होगा की Jio phone को Update, software update करने के बाद आप के phone hang, और crashing जैसे बहुत सी परेशानियों का अंत हो जाता है।

2.  Jio phone के software update करने पर इस से Jio Phone की Speed काफी हद तक बढ़ जाती है।

3.  क्या आप को मालूम है कि इस के साथ Jio Phones की Battery Life में काफी बढ़ोतरी होता है, जो की पहले कम था और उपयोगकर्ता को बार बार battery charge करने की समस्या भी खत्म हो जाती है और आप का Jio Phones की Battery पहले जैसे चलती हैं।

4.  दोस्तों आप को शायद ही मालूम होगा की इस update से Jio Phone में कई नए नए latest Features जुड़ हो जाते हैं जो की पहले मौजूद नहीं थे.

5.  दोस्तों आप को शायद ही मालूम होगा की जितने Errors और Bugs थे Operating System यानी कि (OS) की या Application Software की वो सभी भी FIX हो जाते हैं।

तो दोस्तों कुछ यही सब आपको जिओ फोन अपडेट करने पर मिलता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि जियो फोन को किस तरह से अपडेट किया जाता है।

Oppo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन सिर्फ 10000 में

Jio Phone का Software Update कैसे करें

Jio Phone Digital life ab sabhi ke liye - Get 4G VoLTE Feature Phone at ₹749

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Jio Phone का Software Update कैसे करें तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमने उन सभी steps को, जिस का पालन कर आप भी अपने jio phone का software update कर सकते हैं ।

Step 1.  दोस्तों आप को अपने Jio Phone का Software Update करने के लिए सबसे पहले अपना jio phone के setting वाले apps को open करना होगा।

Step 2.  दोस्तों जैसे ही आप Jio Phone के sitting  में जाएंगे और open करेंगे तो ऐसा करने से आप को नीचे में device information का ऑप्शन दिखाई पड़ सकता है, वहां पर आप को क्लिक करना होता है।

Step 3.  device information का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे इस के पश्चात आप को LYF Software Update का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप को फिर से उस पर क्लिक करना होता है।

Step 4.  जैसे ही कोई उपयोगकर्ता इस पर क्लिक  करता है तब आप के jio phone का update automatic शुरू हो जाता है।

Step 5.  दोस्तों क्या आप को मालूम है कि इस प्रक्रिया को पूर्ण होने के लिए तकरीबन 5 Minutes से 10 Minutes तक का समय लग सकता है। इस में ये Internet Speed के ऊपर निर्भर करता है वो कितनी fast चल रही है या slow चल रहा है।

Step 6.  आप को मालूम नही है तो हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि Jio phone का update डाऊनलोड होने के बाद, automatically ही आप का jio phone अपने आप से ही Reset हो जाता है।

Step 7.  आप को बधाईयाँ. अब आप का jio phone update हो चुका है आप के उपयोग के लिए।

अगर आप हमारे बताये गए इन सभी तरीके को ठीक से क्रमानुसार पढ़ कर के follow करेंगे तब आप अपना Jio Phone का software Update अच्छे तरह से और सही ढंग से कर सकेंगे। इस में आप को कोई भी तकलीफ नहीं आएगी. ये steps को अच्छे तरह से follow करना बहुत ही आसान है।

गाइस यदि jio phone update होने में आप को कोई तकलीफ आती है तब आप अपने नजदीकी jio store जा कर के अपनी इस समस्या का हल काफी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं वो भी बिलकुल ही मुफ्त ।

Netflix क्या है और Netflix का उपयोग किस तरह से किया जाता है ?

Jio Phone Update करने के फायदे-

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Jio Phone Update करने के फायदे तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमने सभी फायदे को नीचे मेब स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

1 ) दोस्तों क्या आप को मालूम है कि  jio Phone Update करने का सबसे पहला और सबसे बड़ा फायदा है की आप के फ़ोन की performance काफी हद तक improve होगी। क्योंकि अब jio phone में updated version में काम करेगा तो उस की performance अपने आप ही improve हो जायगी।

2 ) आप के jio phone की battery performance काफी हद तक Improve होगी क्योकि पहले  jio phone Old Version में काम कर रहा था तो उस के ऊपर ज्यादा pressure था , अब आप का  jio phone new version में  में है तो इस के ऊपर कम pressure होगा।

3 ) आप के  jio phone में new new Feature भी जुड़ जायँगे जो आप का  jio phone को और भी ज्यादा compatible और fast बनायंगे।

4 ) Jio phone को software update करने से आप के  jio phone की security भी काफी हद तक improve होगी।

5 ) क्या आप को मालूम है कि  jio phone update करने से आप के  jio phone कभी hang नहीं होगा।

6 ) आप की Jio Phone की speed में Boost आता है और आप का  jio phone नए  jio phone की तरह काम करता है।

7 ) क्या आप को मालूम है कि आप का  jio phone अपडेट करने से Unknown Problem भी अपने आप ही fix हो जाती है।

8 )  jio phone को software update करने से आप बिना hanging के Games को काफी आसानी और अच्छे तरह से खेल सकते है।

9 )  jio phone update करने से jio application जैसे की – WhatsApp और YouTube Facebook जैसे apps smooth काम करते है।

तो दोस्तों कुछ यही बेहतरीन फायदा है जियो फोन को अपडेट करने का

Google AdSense क्या है और Google AdSense से पैसा कैसे कमाये ?

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख Jio phone का software कैसे update करे ( How To Update Jio phone Software In Hindi) आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे।

दोस्तों हम ने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आप को Jio phone का software कैसे update करे से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है क्योंकि कई सारे ऐसे भी लोग मौजूद है जिन का सवाल था। 

आखिर Software क्या होता है। और Jio phone software Update करने के लिए क्या-क्या चाहिए और  Jio phone Software Updates आया है या नही कैसे चेक करें और  Android Jio phone में software Update कैसे करें और Jio phone में software update कैसे करें और Jio Phone को अपडेट कैसे करे और Jio phone में software update करने से क्या होता है । और Jio phone में Software Update करने के फायदे जैसे सभी सवालों का जवाब देने की कोसिस इस लेख में की है।

अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी । तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं।

हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि अपने Jio phone का software कैसे update करे पोस्ट लगा ताकि हम आप के लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

Gmail Account Kaise Banaye? Step-by-Step Guide 2022

2 thoughts on “Jio Phone का software कैसे update करे | How To Update Jio Phone Software In Hindi”

Leave a Comment