KYC क्या होता है ? –  और KYC कैसे कराया जाता है।

KYC क्या होता है? –  और KYC कैसे कराया जाता है।

दोस्तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम KYC क्या होता है ? –  और KYC कैसे कराया जाता है  के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं। दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको अभी भी केवाईसी के बारे में कुछ भी नहीं मालूम है और उन्हें यह भी नहीं मालूम होता है कि केवाईसी का क्या क्या फायदा होता है और हमें केवाईसी कराना क्यों महत्वपूर्ण होता है। 

उनके जानकारी के लिए मैं थोड़ा सा बता दूं कि अगर आप केवाईसी नहीं कराते हैं तो आप अपना बैंक एकाउंट कहीं भी  नहीं खोल सकते हैं आपको पता ही होगा कि आजकल के ढेर सारे बैंक अकाउंट चाहे वह ऑफलाइन हो या ऑनलाइन उसमें एक केवाईसी की मांग जोरों शोरों से है। क्योंकि किसी भी बैंक में अकाउंट खोलने के लिए आप की संपूर्ण जानकारी चाहिए होती है 

इसके लिए आपको केवाईसी कराना काफी जरूरी होता है। दोस्तों हम लोगों ने आपकी इसी समस्याओं को दूर करने के लिए इस लेख को बेहतर तरीके से लिखा है और इसमें यह बताया है कि  केवाईसी क्या होता है और केवाईसी कैसे किया जाता है हमने इससे जुड़ी सभी जानकारियों को अच्छे से मेंशन किया है और बताया है। 

दोस्तों अगर आप सच में केवाईसी से जुड़ी सभी जानकारी को पूरे विस्तार से प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरे ध्यान से अंत तक पढ़े तभी आप केवाईसी से जुड़ी सभी जानकारी को अच्छे से प्राप्त कर पाएंगे।  तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए और जानते हैं कि केवाईसी क्या है और केवाईसी कैसे किया जाता है कि बारे में

Android Phone Ki Stock Flash File Download Kaise kare ?

KYC क्या होता है ?

दोस्तो अगर आपको KYC क्या होता है नही मालूम है तो मैं आपको पहले KYC का फुल फॉर्म बता देता हु ताकि आपको KYC के बारे में समझने में काफी आएसनी होगी। KYC का फुल फॉर्म होती है ( Know Your Customer )दोस्तो अगर हम इसका हिंदी भाषा मे अनुवाद करे  तो इसका बिलकुल साफ साफ मतलब है आपने ग्राहक को की एक खास पहचानना गाइस जब भी कोई  किसी भी अन्य बैंक को या फिर किसी बड़े बड़े से ले कर छोटे कंपनी को अपने भगवान जैसे ग्राहक के बारे में लगभग काम भर जानकारी को प्राप्त करनी होती है।

इसीलिए तो दोस्तो वह लोग  लगभग सभी अपने ग्राहक से अच्छे ढंग से kyc को कराने के लिए कहता है। गाइस जब उनके सब्जी ग्राहक kyc करा लेता है तो उसकी लगभग सम्पूर्ण  जानकारी और उनका डेटा कंपनि या किसी खास तरह के बैंक के पास सीधा पहुंच जाती है और वह अपने भगवान जैसे  ग्राहक को और  पहले के दौरान काफी बेहतर तरीके से जान पाते हैं, अगर हम वर्तमान समय की बात करे तो में यदि आप कोई अन्य तरह भी अगर आप बैंक मे अपना खाता खुलवाने जाएंगे तो उसके लिए ।

गाइस आप को kyc की काफी ज्यादा जरूरत पड़ेगी दोस्तो  आप बिना किसी तरह के kyc के किसी भी बैंक मे  कभी भी अकाउंट जो कि फिलहाल के समय में किसी भी तरह से नहीं खुलवा सकते हैं । वैसे ही दोस्तो आपको समझाने के लिए एक छोटा सा उदाहरण , दोस्तो अगर आप कोई नई या किसी तरह  सिम कार्ड बजी किसी दुकान से खती है गाइस हमे खरीदने जाएंगे तो वहां भी आपको kyc की आवश्यकता पड़ सकती है, इसके अलावा अगर  आप किसी  दूसरे तरह तरह के प्लेटफार्म पर भी आपको kyc की आवश्यकता पड़ती है जैसे पीतम भी एक महत्वपूर्ण सेवा है 

जिसका इस्तेमाल वर्तमान समय में बहुत सारे लोग कर रहे हैं लेकिन दोस्तो  आप के लिए हम आपको यह बात  बताना चाहेंगे कि यदि आप Paytm, phone pay, google pay, any इतियादी का इस्तेमाल ठीक तरह से करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए भी kyc कराने की आवश्यकता पड़ती है आप बिना केवाईसी के पेटीएम का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

किसी का नम्बर कैसे जाने – मोबाइल नम्बर कैसे पता करे?

KYC में लगने वाले सभी जरूरी दस्तावेज।

दोस्तों हमने ऊपर वाले टॉपिक में यह पड़ा की KYC क्या होता है और हम इस टॉपिक में अब बात करेंगे की KYC कराने के लिए किन-किन दस्तावेजों की पूरे रूप से जरूरत पड़ती है ताकि हम जब भी केवाईसी कराने जाए इन्हें साथ ही ले जाएं।

गाइस यदि आप किसी बैंक या online payment Bank में किसी भी तरह का  खाता खुलवाने की आवश्यकता आपको पड़ गई है और  फिर दोस्तो किसी तरह का काम जो किसी बैंक के मामले में हो और आप काम कराना चाहते हैं और यदि वहां पर आप लोगो से यह बोला जा रहा है कि आपको पहले अपनी KYC  पूरी तरह से अच्छे ढंग से करनी होगी। तब तो गाइस आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि KYC कराने के लिए आपके पास अपना खुद का क्या-क्या जरूरी  दस्तावेज और डॉक्यूमेंट होने जरूरी है जिसके आधार पर ही आप अपना KYC कही भी करा सकते हैं,

(1) गाइस अगर  आप  अपना KYC कराना चाहते हैं, तो इस तरह के काम के लिए बहुत जरूरी है कि दोस्तो आपके पास अपना खुद का आधार कार्ड होना क्योंकि दोस्तो आपके खुद के  आधार कार्ड में आपके बारे में और आपकी सारी जरूरी  जानकारी अच्छे तरह से मौजूद होती है। और गाइस आप अपने खुद के आधार कार्ड के द्वारा से आप अपनी KYC बिना किसी दिक्कत के करा सकते हैं,

 लेकिन आपको इसमें यह बात का काफी ज्यादा ध्यान रखना है कि आप के अपने  आधार कार्ड  या पैन कार्ड में उपस्थित लगभग सारी तरह के जानकारी हो और वह बिल्कुल एकदम ठीक होना चाहिए आप किसी की फर्जी आधार कार्ड से KYC कभी नही करा सकते है यदि आपके आपके आधार कार्ड या पैन कार्ड में कोई भी किसी तरह का कमी है तो आपको सबसे पहले  आपको उसको  पहले ठीक करा लेना चाहिए उसके बाद ही फिर उस बेहतर आधार कार्ड के मदद से आपको KYC करानी है ताकि आपको आगे भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी  ना हो।

(2) यदि दोस्तो माना कि आपके पास आपका आधार कार्ड नहीं है और आप अपनी kyc बिना आधार कार्ड के मदद से कराना चाहते हैं। तो आपको इस काम के लिए बाकी तरह  के ढेर सारे दस्तावेज भी KYC करने में लगा सकते हैं यदि आपके पास आपका खुद का  Voter ID कार्ड है या फिर (DL ) यानी कि ड्राइविंग लाइसेंस है, या आपका पुराने पहचान पत्र है, तो आप इन सभी दस्तावेज के  मदद  से भी अपना खुद KYC करा सकते हैं, 

दोस्तो मैं आपको बता दु की अभी भी बहुत सारे लोग यह सवाल  ज्यदा तर करते हैं की क्या वो अपने पैन कार्ड  का उपयोग कर  करके भी  उनका kyc किया जा सकता है। तो हम आपकी  बेहतर जानकारी के लिए यह यह बात विस्तार से बताना चाहूंगा कि अगर आप अपना पैन कार्ड के सहायता से अपनी खुद का  KYC  कराना चाहते हैं । तो दोस्तो इस तरह से करने पर आप की KYC तो बड़े आराम से ही जाएगी ।

लेकिन यह सिर्फ आपके आईडेंटिटी प्रूफ को ही दर्शता  है, क्योंकि आपके अपने  पैन कार्ड में सिर्फ आपका  अच्छे तरह से एड्रेस प्रूफ नहीं मिल पाता है, इसलिए अगर आपको कहीं kyc कराने की आवश्यकता पड़ रही है और आपको  उसमें अपने एड्रेस प्रूफ अलग से भी देना पड़ सकता है तो वहां आप KYC के लिए अपने पैन कार्ड का इस्तेमाल अच्छे तरह से नहीं कर सकते हैं लेकिन जहां आपको अपनी  सिर्फ  आइडेंटिटी दिखानी है तो वहां पैन कार्ड का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

गेम कैसे बनायें – Android game कैसे बनाते है ?

KYC कराना हमारे लिए क्यों महत्वपूर्ण है ?

दोस्तों मैं आप से आशा करता हूं कि आप मेरा ऊपर के सभी टॉपिक बेहतरीन तरीके से समझ चुके होंगे। कि असल में kyc क्या होता है तो जाहिर सी बात है कि आपके मन में यह सवाल भी चल रहा होगा कि यदि हम में से कोई व्यक्ति KYC नहीं कराता है। तो उसको किस किस तरह का क्या क्या नुकसान हो सकता है । दोस्तो  या फिर अगर हम लोग अगर अपनी kyc नहीं कराते हैं तो क्या इससे भविष्य में किस कसी तरह का परेशानी या समस्या  हो सकती है।

तो मैं आपकी बेहतर तरह के जानकारी के लिए मैं आपको यह बात पूरे ध्यान से  समझाना चाहूंगा कि आप फिलहाल के  वर्तमान समय में लगभग हर व्यक्ति के लिए kyc कराना काफी ज्यादा हद से  जरूरी हो गया जिसके पीछे सबसे  काफी बड़ा कारण यह है भी है कि हम सभी लोग को पता हैं, कि आजकल ढेर सारे तरह तरह के काफी सारे धोखाधड़ी कितने ज्यादा हो चुके है। 

आजकल के कोई भी  व्यक्ति चाहे वो आम हो या कोई प्रोफेशनल आदमी लगभग हर को  धोखाधड़ी का शिकार  बड़े ही आराम से हो सकता है और यह भी हो सकता है उसको  इस धोखाधड़ी के कारण बहुत ज्यादा तरह तरह के समस्या का सामना करना खुद से करना  पड़ जाए इसीलिए ज्यादातर बैंक के मामले और ज्यादातर बड़े बड़े कंपनियां  अपने ग्राहकों का या लोगो का KYC कराती है।

जिसके माध्यम से उनके पास अपने लगभग सभी  ग्राहक और customer  की सभी  तरह के जानकारी मिल जाती है और इस तरह के  स्थिति में जब उनके पास आपकी लगभग  सभी तरह के जानकारी और आपकी सभी खबर पहुंच जाएगी तो कोई  भी दूसरा व्यक्ति आपके साथ या किसी और बेयक्ति के साथ धोखाधड़ी और किसी तरह का  स्पैम  करने में पूरे तरह से सफल नहीं हो पाएगा, इसलिए फिलहाल के वर्तमान समय में यदि किसी भी व्यक्ति का किसी तरह का  kyc नहीं है तो उसे KYC जरूर करवा लेना चाहिए ताकि इस के उसका ही फायदा है।

Data entry क्या होता है

KYC कैसे कराएं ?

यदि गाइस आपको अपने किसी तरह के बैंक, जैसे PNB बैंक, SBI बैंक , Airtel payment Bank, phone pe, Google pe, Paytm, जैसे कई सारे बैंक के  अधिकारी की तरफ से आपको यह इस तरह का  सूचना दी गई है कि आपको अपना बैंक में kyc करा लेना काफी ज्यादा जरूरी है अन्यथा आपके अपने बैंक में KYC न कराने के लिये  आपका खुद का  बैंक अकाउंट रद्द कर दिया जाएगा  यानी जिस किसी भी बैंक में आपका एकाउंट है अगर आप उस बैंक से अपना KYC नजी कराएंगे तो अकॉउंट उस बैंक से हटा दिया जाएगा । गाइस आपको आपकी बेहतर जानकारी के लिए  हम आपको बताना चाहेंगे कि kyc कराना एक काफी ज्यादा आसान कार्य होता है जिसको कोई भी  आम व्यक्ति भी आसानी से करा सकता है।

इसके लिए बस आपके पास हमारे द्वारा बताए गए  सभी डॉक्यूमेंट आवश्क रूप से सही सही से होना चाहिए। फिर दोस्तो आप उस सभी उन दस्तावेज़ों के बारे में हमने ऊपर आपको बताया है जिसका   इस्तेमाल अच्छे ढंग से करके आप आसानी से अपना kyc किसी भी बैंक में करा सकते हैं बस आपको यह सभी दस्तावेज को अच्छे से लेकर पांच मारकर  बैंक जाना है या फिर जिस कसी भी कंपनी में भी आप अपना kyc कराना चाहते हैं आपको वहां  पर जाना होगा उसके बाद वहां पर देखेंगे कि ऐसे बहुत सारे लोग मौजूद होते हैं ।

जो आपकी KYC कसी कंपनी या बैंक में काफी  आसानी से कर देंगे बस आपको इस बात को काफी बेहतर तरह से ध्यान में रखना है कि आपके पास सभी तरह के दस्तावेज  पूरे हो और आपकी सभी जानकारी आपके document के हिसाब से मिलनि चाहिए  और साथ ही साथ आपको अपनी खुद की दो पासपोर्ट साइज फोटो की भी ज़रुरत पड़े गी उसे भी उस मे  लगानी होगी उसके बाद आप आसानी से अपना kyc करा सकेंगे।

Mobile App खुद से kaise बनाये

क्या ऑनलाइन KYC कि जा सकती है?

दोस्तों काफी सारे लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या हम अपनी केवाईसी ऑनलाइन करा सकते हैं तो इस टॉपिक में हम इस पर ही बात करेंगे। जी हा दोस्तों आप अपना केवाईसी ऑनलाइन करा सकते है, अगर आप अपना केवाईसी ऑनलाइन कराना चाहते हैं तो आप काफी आसानी से करा सकते हैं क्योंकि बहुत सारे लोगों के पास केवाईसी कराने के लिए टाइम नहीं होता है और आप तो जानते ही हैं।

 कि केवाईसी कितना जरूरी है तो आप ऑनलाइन की मदद से भी केवाईसी करा सकते हैं बिना किसी बैंक में जाएं और कंपनी में जाएं हुवे। दोस्तों हमने आपको जितने भी ऊपर डॉक्यूमेंट बताए हैं उनको आप को ले लेना है और आप किसी पास के साइबर कैफे में जाकर अपने सारे डॉक्यूमेंट को जमा करके और उस बैंक कंपनी में केवाईसी करने के लिए बोल सकते हैं तो वह साइबर कैफे वाला आदमी है आपका केवाईसी आसानी से कर कर आपको सूचित कर देगा कि आपका केवाईसी हो गया है।दोस्तों इस तरह से आप अपना केवाईसी ऑनलाइन भी करा सकते हैं बिना किसी बैंक और कंपनी में जाए हुए और इस तरह से आप अपना समय भी बचा सकते हैं।

Blocked Website को Open कैसे करें

क्या kyc कराने के लिए किसी तरह का कोई पैसा देने की आवश्यकता पड़ती है?

दोस्तों हम लोगों ने यह सब तो जान लिया कि केवाईसी क्या है और केवाईसी  कैसे किया जाता है और केवाईसी में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है पर आपके मन में यह सवाल भी जरूर खटक रहा होगा कि क्या केवाईसी कराने के भी कुछ लोग पैसे लेते हैं। तो दोस्तों यह पूरी तरह से निर्भर करता है आप पर क्योंकि बहुत सारे लोग सरकार द्वारा भी केवाईसी कराते हैं बैंक में और सरकारी कंपनी में जाकर और कुछ लोग प्राइवेट के मदद से भी अपना केवाईसी ऑनलाइन कराते हैं तो। 

तो यह बिल्कुल प्राइवेट और सरकारी पर निर्भर करता है क्योंकि जब आप सरकारी से अपना केवाईसी कर आइएगा तो आपको बिल्कुल भी पैसा देने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि आपको अपना सामान खुद ही देख ले जाकर जमा करना पड़ता है लेकिन इस सरकारी केवाईसी कराने में थोड़ी बहुत समय लग सकती है। 

दोस्तों जब आप किसी साइबर कैफे में जाकर केवाईसी कर आते हैं तो वह प्राइवेट होता है वह आपसे उसके लिए थोड़ी बहुत पैसे की मांग कर सकता है पर आपको ऑनलाइन केवाईसी कराने में समय की भी बचत होती है और दोस्तों आपको पता ही होगा जब  समय की बचत होती है उसमें पैसा आपको देना ही पड़ता है।

फ़्लॉपी डिस्क क्या होता है?

 क्या kyc को रिन्यू कराना पड़ता है?

दोस्तों ढेर सारे लोग यह सोचते हैं कि अगर वह एक बार केवाईसी करा लेते हैं तो वह हमेशा के लिए केवाईसी के मामले से छुट्टी हो जाते हैं। तो दोस्तों उनके जानकारी के लिए मैं आपको यह बात पूरे विस्तार से बता दूं कि आपको केवाईसी के 6 महीने और 1 साल पर तकरीबन उसे फिर से रिन्यू करवाना पड़ता है यानी अपडेट करवाना पड़ता है क्योंकि इसमें साबित करना रहता है ।

कि आप की दी हुई सभी जानकारी सही है और आप सही सलामत से हैं। और आप यह भी सोच रहे होंगे तब तो फिर से हमें  केवाईसी रिन्यू करवाने के लिए बहुत टाइम लगेगा तो मैं आपको यह भी बता दूं कि केवाईसी रिन्यू करवाने के लिए आपको बहुत कम समय लगता है आप लगभग 10 से 20 मिनट के अंतराल में अपना केवाईसी जाकर किसी साइबर कैफे या किसी बैंक में रिन्यू करवा सकते हैं।

Emoji कया है | All Emoji Meaning in Hindi & Use

    [ Conclusion,निष्कर्ष  ]

दोस्तों आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख KYC क्या होता है ? –  और KYC कैसे कराया जाता है। आपको  बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेकर मदद से वह सभी चीजों के बारे में विस्तार से समझ चुके होंगे जिसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। दोस्तों हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको काफी आसानी से केवाईसी से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार से लिखा है और आप को समझाने की कोशिश की है। 

और दोस्तों मेरा आप पर संपूर्ण विश्वास है कि आप भी इस लेख में केवाईसी के बारे में पूरे अंत तक ध्यान से पढ़ कर इसे अच्छे से जान चुके होंगे और आप अपने पूरे परिवार का भी KYC जरूर कराएंगे क्योंकि आप इसके सभी फायदों के बारे में जान चुके होंगे और यह भी जान चुके हैं कि केवाईसी हमारे लिए क्यों महत्वपूर्ण है।

अगर दोस्तों आपको इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि यह पोस्ट KYC के बारे में जानकारी आपको कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे।

दोस्तो हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से

धन्यवाद……..

Top 13 illegal android apps जो Google Play Store पर मौजूद नहीं है

2 thoughts on “KYC क्या होता है ? –  और KYC कैसे कराया जाता है।”

Leave a Comment