नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं MS PowerPoint software के बारे में जिसकी मदद से आप अपने presentation को काफी बेहतर बना सकते हैं और उस presentation की मदद से ही अपनी टीम मेंबर को काफी अच्छी तरह से समझा सकते हैं। क्योंकि दोस्तों बहुत लोगों को presentation बनाना होता है चाहे वह School, business, Marketing and Sales, Finance Department इन सारे क्षेत्र में presentation की काफी आवश्यकता होती है।
लेकिन बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं होता है कि presentation को किस software से बनाया जाता है तो दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप MS PowerPoint software कैसे उपयोग कर सकते हैं और अपने presentation को इस software की मदद से कैसे बेहतर बना सकते हैं।
और दोस्तों इसके अलावा हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि आप इसकी मदद से क्या-क्या कर सकते हैं। और दोस्तों हम लोग यह भी जानेंगे कि Microsoft PowerPoint के कुछ मशहूर फीचर्स क्या है। तो दोस्तों बने रहिए आप हमारे इस आर्टिकल के साथ ताकि आपको MS PowerPoint software के बारे मे पूरा ज्ञान मिल सके और आप MS PowerPoint software का उपयोग कर सके इसीलिए दोस्तों आप से पूरा अनुरोध है कि आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े तो दोस्तों बिना कोई टाइम गांव आए हुए चलिए अब इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कि MS PowerPoint software
What is MS PowerPoint? (MS PowerPoint क्या है?)
MS Powerpoint एक Microsoft company के द्वारा बनाया गया। presentation programming software है। यह MS Powerpoint सॉफ्टवेयर MS Excel, MS Word, की तरह Microsoft office suite का एक भाग है। इसे Microsoft PowerPoint या अगर आसान भाषा में PPT भी कहते है। इसका उपयोग professional और personal रूप से प्रेजेंटेशन बनाने के लिए उपयोग किया जाता है।
माइक्रोसॉफ्ट PowerPoint में presentation बनाने के लिए कई प्रकार के खास फीचर्स दिया गया है। जिसके उपयोग करके आप एक professional जैसा presentation तैयार कर सकते है।
MS Powerpoint software में आप MS Word की तरह graphs, word editing, SmartArt, charts, table, और symbols और भी बहुत सारे tools और फीचर्स का प्रयोग कर सकते है। इसके अलावा PPT presentation तैयार करने के लिए slides, narration, animations, outlining, sound और video आदि उपयोग कर सकते है।
दोस्तों अगर आप भी कंप्यूटर यूज़ करते हैं और आप भी किसी presentation को बनाना होता है और आपको मालूम नहीं होता है कि कैसे बनाएं और किस सॉफ्टवेयर से बनाया जाए तो दोस्तों हम आपको बता दें कि MS PowerPoint एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर या पीसी में बहुत ही आसानी से किसी भी प्रकार का presentation बना सकते हैं।
और दोस्तों हम आपको बता दें कि MS PowerPoint का उपयोग करना काफी आसान है आप इसे बहुत आसानी से उपयोग कर सकते हैं अगर आप कंप्यूटर बहुत कम ही चलाते हैं तो भी आप इस software का उपयोग कर सकते हैं और अपना एक बेहतरीन और professional टाइप का presentation बना सकते हैं।
MS PowerPoint का इतिहास :- (History of MS PowerPoint in Hindi)
दोस्तों हम आपको बता दें कि MS PowerPoint यानी कि Microsoft Powerpoint को Forethought, Inc. नामक एक software कंपनी ने बनाया था। जिसमें MS PowerPoint software को डेनिस ऑस्टिन और रॉबर्ट गैस्किंस के द्वारा बनाई गई थी। इस MS PowerPoint software को दुनिया के सामने इंटरनेट पर 20 अप्रैल वर्ष 1987 को launch किया गया था।
इस MS PowerPoint software के निर्माण के 3 महीने बाद इसे Microsoft कंपनी ने इस software को खरीद लिया और तभी इस software का नाम Microsoft PowerPoint कर दिया गया।
MS PowerPoint Features in Hindi :- (MS PowerPoint की कुछ खास विशेषताएँ)
दोस्तों हम लोग जानते हैं कि MS Powerpoint यानी कि Microsoft PowerPoint software एक खास , लोकप्रिय और user-friendly application software है, जिसकी मदद से कोई भी अपना presentation तैयार कर सकता है और वह भी बिल्कुल फ्री में इसके अलावा दोस्तों इस MS PowerPoint अपने की बहुत सारी विशेषताएं हैं उन Features को हम कुछ विस्तार से जानेंगे और समझेंगे कि उन Features को हम कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों हम कुछ मशहूर फीचर्स के बारे में जानेंगे जो कि आपको presentation तैयार करने में काफी मदद कर सकते हैं तो दोस्तों चलिए जानते हैं उन मशहूर और खास MS PowerPoint विशेषताएँ के बारे में
Slides Layout :-
यह MS PowerPoint का सबसे खास फीचर मे से एक है क्योंकि इसकी मदद से MS PowerPoint मे का बहुत सारा काम किया जा सकता है, slide layout से आप अपने PowerPoint softwares में slides बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर डिवाइस को ओपन करें और MS PowerPoint को ओपन करें उसके बाद slides बनाने से सबसे पहले slides दिखेगा, जिसे “Bulit-in slide” के नाम से जाना जाता है।
दोस्तों हम आपको बता दें कि Slide layouts वाले ऑप्शन में पहले से placeholder boxes मौजूद होते है, जिसकी मदद से आप अपने MS PowerPoint में आप text type करके positioning और formatting का काम कर सकते है। इसके अलावा आप tables, titles, charts, pictures, SmartArt graphics, video, sound , और clip art इत्यादि जैसे tools का उपयोग बेहद आसानी से कर सकते हैं और आप MS PowerPoint का उपयोग कर सकते हैं
इस MS PowerPoint के उपयोग से आप अपना बहुत सारा कीमती समय को बर्बाद होने से बचा कर अपने presentation को भी काफी ज्यादा बेहतर बना सकते है।
Online Shopping Kaise Kare Mobile Se :
Themes and Variants :-
दोस्तों हम आपको बता दें कि MS Powerpoint software में themes and variants की उपयोग करके आप अपने presentation को काफी अच्छा और काफी बेहतर दृश्य दे सकते है।
इसके अलावा और हम आपको बता दें कि इसमें पहले से slides के लिए font styles, color combinations, slide layouts effects, और placeholder जैसे बेहतर बेहतर टूल मिलते हैं जिसकी मदद से आप MS Powerpoint software में themes and variants का उपयोग करके presentation को काफी बेहतर और प्रोफेशनल तरीके से बना सकते हैं।
और दोस्तों जब आप MS PowerPoint software मे अपना presentation के तैयार कर लेते है, उसके बाद यदि आपको अपनी slides का slide layout और color formatting, combination, पसंद नहीं आते है। उसके बाद फिर आप themes का उपयोग कर इसे बहुत आसानी से बदल सकते है।
इस MS PowerPoint software मे कोई भी कार्य को करने में आपका समय बहुत ज्यादा कम लगेगा। जैसे की हर एक theme का font’s colors, और placeholder अलग -अलग दिखाई देते है।
Variant की मदद से apply की गई theme का font style, colors, effect change और background style, कर सकते है। जिसकी मदद से आप का उस प्रेजेंटेशन बेहतर हो जाएगा और एक अच्छा लुक आएगा
Transistion :-
जब भी आपने MS powerpoint software के द्वारा बनाया गया कोई presentation देखा होगा, तो आपने यह नोटिस जरूर किया होगा कि slides change होते समय जो effects दिखाई देखे है, उसे transition effect कहते है।
जो presentation को काफी interesting और आकर्षक बना देता है और दोस्तों इसलिए यह Microsoft powerpoint का सबसे आकर्षित और मशहूर feature है।
दोस्तों हम आपको बता दें कि MS PowerPoint की Transition features की मदद से आप अपने presentation सामग्री में काफी सारा आकर्षक visual effect दे सकते है, ताकि जो भी आपका प्रेजेंटेशन देखेगा उसे बहुत ही interesting लगेगा।
यह MS PowerPoint का फीचर transistion tab में मौजूद होता है, इसके transistion tab में जाके down arrow वाले ऑप्शन पर click करके यह तीनों प्रकार के ट्रांजैक्शन इफेक्ट देख सकते हैं और आपने presentation सामग्री में उपयोग कर सकते हैं और अपने presentation दूसरे से काफी आकर्षक और खास बना सकते हैं।
Subtle :-
यह Microsoft PowerPoint एक साधारण प्रकार का transition effect या फीचर्स है। जिसको उपयोग करके आप दो slides के बीच में देख सकते है।
Exciting :-
दोस्तों हम आपको बता दें कि यह transistion effect subtle की तुलना में ज्यादा interesting और आकर्षक होता है। इसमें बहुत सरे ट्रांजिशन effect मौजूद होते है।लेकिन दोस्तों हम आपको बता दें कि इनका उपयोग professionally रूप से नहीं किया जाता है।
Dynamic content :-
Dynamic content transition फीचर का उपयोग करके आप placeholder में काफी सारा transistioning कर सकते है,
और दोस्तों हम आपको बता दें कि यह Dynamic content दो slides के बीच में transition effect नहीं दिखाता है।
Animation :-
दोस्तों हम आपको बता दें कि Microsoft powerpoint यानी MS PowerPoint का यह सबसे creative और interesting feature है, जिसे हम animation कहते है। इस feature से आप किसी भी object या सामग्री में जान डाल सकते है या उसमे कोई movement कर सकते है।
जिसकी मदद से आप का प्रजेंटेशन काफी बेहतर होगा और आप लोगों को अपने परे प्रेजेंटेशन की तरफ ध्यान आकर्षित कर सकते हैं और इसकी मदद से आप काफी सारे दर्शकों का ध्यान अपनी slide पर केंद्रित कर सकते है।
Animation tab में मौजूद animation option की मदद से आप slide के एक-एक ऑब्जेक्ट या सामग्री में animation दे सकते है, जैसे की shapes, image, heading, text, video, और subheading, इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट मे आप animation effect डाल सकते हैं ।
दोस्तों हम आपको बता दें कि Animation effect पूरे चार प्रकार के होते है। जिसकी मदद से आप कोई भी ऑब्जेक्ट में Animation effect डाल सकते हैं। तो दोस्तों चलिए जानते हैं उन चारों Animation effect बारे मे
Resume Kaise Banaye? Step-by-Step Guide 2022
Entrance :-
Entrance दोस्तों आम भाषा में इसका मतलब “प्रवेश” होता है, जिस के मदद से आप किसी भी ऑब्जेक्ट की slide में entry दिखा सकते है।
Emphasis :-
Emphasis दोस्तों आम भाषा में इसका मतलब होता “जोर ” होता है, इस Emphasis का उपयोग आप तब कर सकते है, जब slide मे कोई ऑब्जेक्ट है और अपने दर्शको या visitor को कोई चीज highlight करना चाहते है।
Exit :-
Exit दोस्तों हम आपको बता दें कि इसका मतलब बाहर निकलना होता है, इससे आप slide के किसी भी ऑब्जेक्ट को exit movement में बाहर निकालने के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं सकते है।
Motion paths :-
Motion paths दोस्तों इसका मतलब है कि आप slide के कोई भी या किसी भी ऑब्जेक्ट motion दे सकते है। अगर आप कोई एक circle बनाते है तो वह ऑब्जेक्ट भी उसी आकर में movement करता है।
MS PowerPoint का उपयोग क्या है? (Main uses of MS PowerPoint)
मित्रों हम आपको बता दें कि Microsoft PowerPoint का उपयोग का बहुत सारे क्षेत्र में किया जाता है। क्योंकि इसकी मदद से बहुत सारा काम बहुत आसानी से किया जा सकता है। लेकिन दोस्तो इस MS PowerPoint software का अच्छी तरह से उपयोग करने के लिए यह जानना काफी आवश्यक है कि इसका किस किस में उपयोग किया जाता है और हम किस प्रकार इसका उपयोग कर सकते हैं।
दोस्तों जैसा कि हमने ऊपर बताया है एक अच्छा और बेहतर presentation तैयार करने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करना पड़ता है और काफी सॉफ्टवेयर का उपयोग करना पड़ता है जिसके वजह से हमारा काफी ज्यादा टाइम लग जाता है और हम इतने अच्छे से presentation को तैयार भी नहीं कर पाते हैं तो दोस्तों हम आपको बता दें कि आप MS power point के जरिए आप अपना presentation को बहुत अच्छे और क्रिएटिविटी से बना सकते हैं
ATM Se Paise Kaise Nikale? Step by Step Guide 2022
Education (शिक्षा) presentation :-
दोस्तों हम आपको बता दें कि शिक्षा के क्षेत्र में MS Power point जैसे softwares का अधिक महत्व होता है। शिक्षक छात्रों को पढ़ाने के लिए इस MS Power point softwares का कहीं ज्यादा इस्तेमाल करते है। शिक्षक MS Power point का उपयोग करके किताबों लिखे कंटेंट को powerpoint slide में picture, highlight text, video, images, articles, notes और charts इत्यादि जैसे education materials को MS Power point के द्वारा समझा सकते है।
student teacher द्वारा दिया गया कार्य को प्रस्तुत या परसेंट करने के लिए इस MS Power point softwares का काफी ज्यादा प्रयोग करते है। इसके अलावा बहुत सारे शिक्षक office या class मे कोई चीज को रिप्रेजेंट करने के लिए इस MS Power point softwares का उपयोग किया करते हैं।
Business (व्यवसाय) presentation :-
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि Business यानी व्यवसाय के क्षेत्र मे MS power point का सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है।
दोस्तों हम आपको बता दें कि MS PowerPoint यानी कि Microsoft power point में एक अच्छी presentation बनाने के लिए के लिए कई सारे features और ऑप्शन बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध है, कुछ मशहूर फीचर्स है जैसे कि transistion, animation, shapes, graph, और charts आदि।
अपने business व्यवसाय मे इस MS power point software का उपयोग करके आप अपने products और services और offer अपनी team के सामने काफी अच्छे से present कर सकते है। जिससे आपकी टीम आपकी presentation को अच्छी तरह से समझ पाएगी और जिससे आप अपनी business टीम के साथ मिलकर अपने business, व्यवसाय के लिए अच्छी योजना और plan बना सकते है।
Finance Department (वित्त विभाग) presentation :-
Finance वित्त क्षेत्र में इस MS PowerPoint software का उपयोग बजट और वार्षिक अनुमान के अपनी टीम मेंबर के सामने दर्शाने के लिए उपयोग किया जाता है।
Marketing and Sales (विपणन और बिक्री) presentation :-
विपणन और बिक्री के क्षेत्र में प्रोडक्ट्स को अपने team member, या इन्वेस्टर्स के साथ present करने लिए MS PowerPoint software का प्रयोग काफी ज्यादा किया जाता है।
Personal (व्यक्तिगत रूप) use of presentation :-
इस Personal presentation का उपयोग आप किसी व्यक्तिगत प्रस्तुति के लिए भी कर सकते है उदाहरण के लिए जैसे कि कोई पारिवारिक समारोह शादी, जन्मदिन, या कोई अन्य त्योहार आदि।
Facebook Se Number Kaise Hataye Mobile Se | New Trick 2022
Conclusion:-
दोस्तों हमें पूरा उम्मीद है कि आपको हमारा यह MS PowerPoint पर यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप किस आर्टिकल के मदद से MS PowerPoint के बारे में , और MS PowerPoint के मशहूर फीचर्स के बारे में काफी ज्यादा जान गए होंगे। दोस्तों हम इस आर्टिकल में पूरा प्रयास किए हैं कि आपको MS PowerPoint software के बारे में पूरा ज्ञान दिया जाए और यह भी कोशिश की है कि आपको उन सारे टॉपिक्स को काफी आसान से आसान और सरल से सरल भाषा में समझाया जाए। दोस्तों हमने इस आर्टिकल के मदद से अपनी ओर से पूरी प्रयास किया है कि आपको इस आर्टिकल में Microsoft PowerPoint सॉफ्टवेयर के फीचर्स के बारे में एक-एक जानकारी दी जाए।
दोस्तों यह Microsoft PowerPoint एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप अपने computer, PC मे किसी भी presentation को बना सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप काफी बेहतर और अच्छी क्वालिटी के presentation बना सकते हैं। दोस्तों हमने इस आर्टिकल में पूरा जाना है कि MS PowerPoint software को कैसे उपयोग करते हैं और इसके कुछ मशहूर फीचर्स क्या-क्या है। अगर आप हमारी इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े होंगे तो आपको इन सारी जानकारी को बारे में संपूर्ण ज्ञान मिल गया होगा।
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल सचमुच में अच्छा लगा है और आप इस आर्टिकल के मदद से MS PowerPoint software के बारे में एक काफी सारी जानकारी जान गए हैं तो अपने उन दोस्तों और मित्रों के पास शेयर जरूर करें जो लोग इस MS PowerPoint software के बारे कुछ भी जानकारी नहीं हैं और नहीं जानते हैं कि इसे कैसे उपयोग करते हैं।
लेकिन दोस्तों अगर आपको हमारा इस आर्टिकल को पढ़ने में किसी भी प्रकार का दिक्कत का सामना करना पड़ा है तो आप हमारे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ताकि हम आपकी परेशानी समझ सके और आपको वापस से समझाने की प्रयास कर सकें…. दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
अन्य पढ़ें-
- KYC क्या होता है ? – और KYC कैसे कराया जाता है।
- Fastag Recharge Kaise Kare Mobile Se
- Jio Phone में Movie Download कैसे करें ? (आसान तरीक़ा 2022)
- Online Form Kaise Bhare? Step-by-Step Guide 2022
- किसी का नम्बर कैसे जाने – मोबाइल नम्बर कैसे पता करे?
- गेम कैसे बनायें – Android game कैसे बनाते है ?
- Emoji कया है | All Emoji Meaning in Hindi & Use
5 thoughts on “MS PowerPoint क्या है? – MS PowerPoint in Hindi”