NIFTY क्या है और NIFTY कैसे बढ़ता और घटता है और इसके फायदे क्या है ?

नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे दोस्तों हम आज इस आर्टिकल के मदद से NIFTY क्या है और NIFTY कैसे बढ़ता और घटता है और इस के फायदे क्या है के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और समझने भी वाले हैं। Stock market या share market का नाम तो आपने सुना ही होगा, आज कल news paper और news channel पर हम Nifty और Sensex के बारे में पढ़ते और सुनते है। आप अपने आस पड़ोस में रोजाना ऐसा जरूर सुनते होंगे की आज Nifty 200 अंको की बड़त पर बंद हुआ या Nifty 300 अंको की गिरावट पर के साथ बंद हुआ। 

दोस्तों हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि NIFTY शेयर मार्केट  से जुड़ा ही एक शब्द है और यह शेयर मार्केट और शेयर बाजार के अंतर्गत आता है क्योंकि गाइस NIFTY में कई सारे लोग पैसा इन्वेस्ट कर के काफी अच्छा खासा कमाई करते हैं और कुछ लोग तो सिर्फ NIFTY के उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी रखते हैं मगर आज भी कई सारे ऐसे लोग मौजूद हैं जो कि NIFTY के बारे में जानते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं मगर कुछ लोग अभी भी ऐसे हैं जो सिर्फ NIFTY का नाम जानते हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर 

निफ्टी क्या है और NIFTY के इतिहास क्या रहे हैं और निफ्टी कितने प्रकार का होता है और निफ्टी किस तरह से काम करता है और निफ्टी कैसे बनता है और निफ्टी में उतार-चढ़ाव कैसे होता है और निफ्टी कैसे बढ़ता घटता है NIFTY और Sensex में क्या अंतर है और निफ्टी के क्या-क्या फायदे हैं और NIFTY का लोग कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और निफ्टी की शुरुआत कब हुई थी और निफ्टी का फुल फॉर्म क्या होता है निफ्टी और हमारे देश की अर्थव्यवस्था से क्या संबंध है और निफ्टी में लिस्ट 50 कंपनियां कौन-कौन सी है।

इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और इस लेख में Nifty से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है। दोस्तों अगर आप सच में NIFTY के बारे में जानना चाहते है तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े तभी आप को मेरा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को को बिना देरी किए हुए।

Blog Kaise Banaye? Step by Step Guide 2022

निफ्टी क्या है (What is NIFTY in Hindi)

Nifty 50 returns - 20 years worth of powerful, downloadable data

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर NIFTY यानी कि (National Stock Exchange Fifty) क्या होता हैं तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की National Stock Exchange Fifty यह National और Fifty दो शब्दों से मिल कर बना हुआ शब्द है. इसको NIFTY 50 भी कहा जाता है पर आमतौर पर ज्यादातर लोग इस को NIFTY के नाम से ही प्रयोग में लाते है।

NIFTY, National Stock Exchange of India का एक आवश्यक Bench mark होता है। यह National Stock Exchange में listed 50 प्रमुख Shares का सूचकांक होता है। यह देश की 50 प्रमुख company के share पर नजर रखता है और इस में सिर्फ वही 50 company e के Share को देखा जा सकता है जो की Listed है।

ये उन 50 Shares जो की Listed है उन के भाव में होने वाली तेज़ी या मंदी का भी ध्यान रखता है और उन की भी सूचना प्रदान करता है। NIFTY 50 भारत का सबसे प्रमुख और आवश्यक Stock Index है। यह हमारे देश में सब से ज्यादा Trend होता है दुसरे नंबर पर BSE यानी कि Bombay Stock Exchange Sensex है।

आसान शब्दों में कहें तो NIFTY एक तरह एक  (Stock Index) स्टॉक इंडेक्स है जो की 50 प्रमुख (Main) company के stock को index करे हुए होता है. NIFTY में 50 से ज्यादा company के stock list नहीं किये जा सकते। NIFTY में 12 अलग अलग sector की 50 कंपनियां indexed है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से NIFTY होता है। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और NIFTY से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

BPO क्या होता है और BPO के फायदे क्या क्या है ?

NIFTY का full form क्या होता है ? ( what is a full form of NIFTY in Hindi)

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले हैं कि आखिर निफ्टी ( NIFTY )का फुल फॉर्म क्या होता है तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस NIFTY का फुल फॉर्म नेशनल स्टॉक एक्सचेंज फिफ्टी  (National Stock Exchange Fifty) होता है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से यह NIFTY का Full Form होता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और NIFTY से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

Nifty कैसे बनता है (How is Nifty made in hindi)

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर NIFTY यानी कि (National Stock Exchange Fifty) कैसे बनता है  तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की (NSE) यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  मे लगभग हजारों company listed है । 

Nifty index इन सारी Company को मिला कर के तो नहीं बना सकते इस लिए बाजार के उतार चढ़ाओ  यानी कि बढ़ते और घटते का सही आकलन करने के इन सभी company में से लागभग 50 सबसे बड़ी company को बेंच मार्क के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और (Nifty) निफ्टी index बनाने के लिए  लगभग उस 50 company को सूचीबद्ध किया गया है।

हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि उन सूचीबद्ध 50 company के share की price के अनुसार (Nifty) निफ्टी index प्रति क्रिया देता है ।तो दोस्तों कुछ इस तरह से यह NIFTY बनता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और NIFTY से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

HTML क्या होता है और HTML किस तरह से कम करता है ?

Nifty कैसे घटता या बढ़ता है (How does Nifty increase or decrease in hindi)

Nifty futures: F&O: Nifty tops crucial hurdle at 11,650; trading range  shifts higher - The Economic Times

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर NIFTY यानी कि (National Stock Exchange Fifty) कैसे घटता या बढ़ता है  तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की

Share की कीमतों के ऊपर जाने या नीचे जाने का सबसे आवश्यक वजह होता है की उन company का प्रदर्शन कैसा चल रहा है ।

हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि अगर Company Profit कमा रही है और लोगों मे उस की सकारात्मक News जा रही है तो संभावना है की उस Company के Share के दाम बढ़ेंगे क्युकी लोग उस के Shares खरीदना चाहेंगे और खरीद दार ज्यादा होने से उस के Shares की Price बढ़ जाएगी ।

और इस के विपरीत अगर किसी company किसी मुश्किल हालात से गुजर रही है और लोगों मे उस company की नकारात्मक न्यूज यानी कि Negative News जा रही है तो लोग उस company को छोड़ना चाहेंगे इस कारण Shares ज्यादा मात्रा मे बचेंगे इस लिए Shares के दाम वापस से घटने लगेंगे। दोस्तों क्या आप को मलूम है कि NIFTY मे 50 company को सूचीबद्ध किया गया है और अगर उन सूचीबद्ध लागभग 50 company के Share की Price बढ़ रही है तो  (Nifty) निफ्टी भी बढ़ जाता है ।

और अगर उन 50 कंपनियों के शेयर्स की प्राइस गिर रही है तब निफ्टी भी निचे गिर जाता है । इस तरह  (Nifty) निफ्टी घटता या बढ़ता है। यदि (Nifty) निफ्टी में तेजी है तो आप मान सकते हैं कि बाजार में भी तेजी है । और यदि (Nifty) निफ्टी में गिरावट है तो आप मान सकते हैं कि बाजार में भी गिरावट है।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से Nifty घटता या बढ़ता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और NIFTY से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

Shorte.st क्या है और Shorte.st से पैसे कैसे कमाए?

Nifty की शुरूआत कब हुई (When was Nifty launched in hindi)

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर NIFTY यानी कि (National Stock Exchange Fifty) की शुरूआत कब हुई तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की

Nifty की शुरूआत तकरीबन वर्ष 1994 में की गई थी। 

NIFTY India का सबसे अहम Stock Index माना जाता है। Share Market की मंदी और तेज़ होने की जानकारी हमें NIFTY के ज़रिए ही पता चलती है। दोस्तों क्या आप को मालूम है कि NIFTY में चुनी गई 50 company अपने अपने sector की बड़ी company होती हैं और इन Listed कंपनियों का Market Capitalization लागभग पूरे बाज़ार का करीब 60 फीसदी के लम सम होता है।

जब भी इन listed companies के Shares ज़्यादा बिकने लगते हैं तो NIFTY की दर में बहुत तेज़ी आती है और जब Shares गिरने लगते हैं तो NIFTY की दर में बहुत मंदी आने लगती है। इसी Process से पता चलता है कि अब share market की हालत कैसी चल रही है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से Nifty की शुरुआत की गई है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और NIFTY से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

NIFTY का क्या काम है  (What is the function of NIFTY in hindi)

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर NIFTY यानी कि (National Stock Exchange Fifty) का क्या काम है  तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की NIFTY का काम हमें उन 50 company और market की चाल के बारे में जानकारी प्रदान करने का होता है।

NIFTY से हमें पता चलता है जिन company के share listed है वो company किस तरह काम कर रही है अगर company अच्छा काम कर रही होती है तो उस का सीधा असर company के share के भाव में दिखता है और उस company के Shares के भाव बढ़ जाते है। और जब किसी Listed company के shares के भाव ऊपर जाते है या बढ़ जाते है तो फिर इस की कारण से Nifty में भी तेजी आ जाती है।

ठीक इसी तरह अगर index में listed company को लाभ कम हो रहा है या नहीं हो रहा होता है तो इस का असर भी सीधा उस company के shares के भाव पर पड़ता है और shares के भाव में कमी आने लगती है और जब shares के भाव में कमी आती है तो NIFTY में थोड़ा बहुत गिरावट देखी जा सकती है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से Nifty का काम होता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और NIFTY से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

अपने Android mobile phone मे Wifi Hide कैसे करें | How To Hide Wifi In Android Phone 

 NIFTY और अर्थव्यवस्था का क्या संबंध है 

NFO review: Axis Nifty 50 Index Fund | Value Research

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर NIFTY यानी कि (National Stock Exchange Fifty) और अर्थव्यवस्था क्या है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की

अब आप सोच रहे होंगे  NIFTY और अर्थव्यवस्था एक दुसरे का आपस मे क्या सम्बन्ध हो सकता है।

तो हम आप को बताना चाहेंगे की NIFTY और देश की अर्थव्यवस्था का बहुत ही गहरा समबन्ध है। दोस्तों जैसे की NIFTY का ऊपर जाना हमें बताता है कि कोई company अच्छा खासा लाभ कमा रही है और मुनाफा यानी कि profit कर रही है। वेसे ही जब कोई company अच्छा काम कर के अच्छा पैसा बेनिफिट कर रही होती है तो इस के पीछे देश की अर्थव्यवस्था भी अच्छा खासा काम रही होती है।

क्योंकि जितना ज्यादा भारतीय company capital लाभ करेंगी उतना ही ज्यादा tax आदि हमारे देश भारत की अर्थव्यवस्था में जोड़ा जायेगा जो की भारत की अर्थव्यवस्था को कहीं न कहीं मजबूत और GDP में उछाल लाएगा। दोस्तों क्या आप को मालूम है कि NIFTY एक तरह से हमें company के share के भाव में होने वाली तेजी और मंदी की तो जानकारी देता ही है इस के साथ साथ हमें पूरे market की चाल क्या है।

इस के साथ साथ हमे यह भी समझाता है आगे क्या होगा तो मेरे हिसब से अगर कोई market की चाल को समझना चाहता है तो उसे NIFTY को समझना चाहिए। तो दोस्तों कुछ इस तरह से Nifty और अर्थव्यवस्था का सम्बंध होता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और NIFTY से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

Email Spoofing क्या है? | Fake Email Send कैसे करे?

NIFTY में लिस्ट 50 कौन कौन सी Company है ? 

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर NIFTY यानी कि (National Stock Exchange Fifty) में लिस्ट 50 कौन कौन सी Company है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की हम ने 50 कंपनियों का नाम नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा जाए तो आप उन्हे पढ़े और समझे।

  • मैरिको
  • अपोलो हॉस्पिटल्स
  • मदरसन सुमी सिस्टम्स लिमिटेड
  • गोदरेज कंज्यूमर्स प्रॉडक्ट्स लिमिटेड
  • आईजीएल
  • पीईएल
  • यूबीएल
  • एसबीआई कार्ड
  • इंडिगो
  • बर्जरपेंट
  • पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  • पीएनबी
  • टोरंटफॉर्मा
  • जुबलीफूड
  • ल्यूपिन
  • एल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड
  • बॉयोकॉन
  • अडाणी ट्रांसमिशन
  • मुथूट फाइनेंस
  • एचडीएफसी एएमसी
  • बॉस्क लिमिटेड
  • आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  • कोलगेट पॉमोलिव (इंडिया) लिमिटेड
  • पीएंडजी हाईजीन एंड हेल्थकेयर लिमिटेड
  • यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड
  • औरोबिंदो फॉर्मा
  • एबॉट इंडिया
  • डीएलएफ
  • एसीसी
  • डॉबर
  • एमआरएफ
  • एलएंडटी इंफोटेक
  • कैडिला हेल्थकेयर
  • येस बैंक
  • अडाणी एंटरटेनमेंट
  • सीमेंस
  • एनएमडीसी
  • डी मार्ट
  • अंबुजा सीमेंट
  • पेट्रोनेट एलएनजी
  • इंफो ऐज (इंडिया) लिमिटेड
  • इंडस टॉवर
  • अडाणी ग्रीन
  • हैवेल्स
  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम
  • वेदांता
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  • बजाज होल्डिंग्स एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड
  • गेल
  • बंधन बैंक

तो दोस्तों कुछ इस तरह से Nifty में लिस्ट 50 company की लिस्ट है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और NIFTY से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

iPhone Me Photos & Videos Ko Lock & Hide Kaise Kare | How to Hide Photos and Videos on iPhone)

NIFTY के फायदे क्या क्या है (Advantage of NIFTY in hindi)

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर NIFTY यानी कि (National Stock Exchange Fifty) फायदे क्या क्या हैं तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की वेसे तो NIFTY के कई सारे फायदे है पर इनमे से कुछ प्रमुख फायदे जो आपकी जानकारी में होना आवश्यक है वो कुछ इस प्रकार है-

1. दोस्तों NIFTY का सबसे बड़ा फायदा यह है कि NSE किस प्रकार का काम कर रहा है NSE की performance और चुलबुलाहट के बारे में एक नजर में ही पता चल जाना और सारी जानकारी प्राप्त कराना।

2. Market में चल रही या फिर Market में होने वाली तेजी और मंदी की सूचना आसानी से मिल जाना। दोस्तों क्या आप को मालूम है कि अगर NIFTY नीचे जाता है तो बाजार में एक मंदी आने वाली है। Market की चाल का सटीक अनुमान NIFTY के माध्यम से लगाया जा सकता है। तो यह भी NIFTY का बहुत बडा फायदा में से एक है।

3. दोस्तों क्या आप को मालूम है कि NIFTY के माध्यम से हमें देश की अर्थव्यवस्था की सम्पूर्ण जानकारी आसानी से मिल जाती है। हमें अच्छे तरह से पता लग जाता है अगर Market में तेज़ी बानी हुयी है और NIFT ऊपर की तरफ जा रहा है तो इस का मतलब है की देश की अर्थव्यवस्था भी ऊपर की और जा रही है।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से Nifty के फायदे होते है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और NIFTY से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

Sitemap क्या होता है और Sitemap को कैसे बनाया जाता है?

NIFTY और सेंसेक्स में क्या अंतर है

What is Bank Nifty? Bank Nifty Share Price, NIFTY 50 | LIVE UPDATE

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर  (National Stock Exchange Fifty) यानी कि NIFTY और Sensex में क्या अंतर है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की Nifty और Sensex वेसे तो दोनों ही stock index यानी की संवेदी सूचकांक हैं। 

मगर क्या आप को मालूम है कि  दोनों में कुछ अंतर है जो इन्हें एक दुसरे से काफी अलग और एक को दुसरे से बेहतर से बेहतर भी बनाते है आइये जानते है क्या अंतर है Sensex और NIFTY में- Nifty National Stock Exchange का हिस्सा है जब कि सेंसेक्स Bombay Stock Exchange का हिस्सा है तो दोस्तों पहला फर्क तो यही मिल गया।

जहाँ एक और Bombay Stock Exchange  यानी कि BSE के अंदर मात्र 30 company ही listed (सूचीबद्ध) होती हैं वहीं NIFTY के अंतर्गत तकरीबन 50 company listed होती है। इस लिए Nifty को share market के लिए ज्यादा विश्वासरुपी माना जाता रहा है। क्या आप को मालूम है कि  50 company 30 company के मुक़ाबले में market capitalization का आंकलन market की ज्यादा वास्तविक स्थिति दिखाने में कर पाएंगी।

दोस्तों अगर हम इसे दूसरे नजरिया सर देखे तो दोनों का काम वेसे एक ही है दोनों ही सूचकांक है और दोनों का ही वास्तविक मक सद share market की स्थिति बताना होता है। मगर कुछ अलग है जिनके बारे में हमने आप को ऊपर एम बताया है तो आप उसे पढ़े और समझे। 

गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए? | How to earn money by playing games

Bank Nifty क्या है? (What is Bank Nifty in hindi)

What is Bank Nifty? Index That Summarizes Economic Health | Trade Brains

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Bank NIFTY क्या होता हैं तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की

 (Bank Nifty) बैंक निफ्टी भारत के 12 सब से बड़े और भरोसेमंद Bank का एक index है जिस को देख कर हम पता लगा सकते हैं कि आज Banking sector कितना ऊपर है और कितना नीचे में है। 

आप सिर्फ Bank Nifty को देख कर ही पता लगा सकते हैं कि आज भारत के banking sector में Growth आई है या फिर Loss। आज Bank Nifty का ज्यादातर इस्तेमाल  (एक ही दिन में होने वाली Trading) यानी कि Intraday Trading में किया जाता है। जिस में उसी दिन Share को बेचा या खरीदा जाता है। जब किसी भी company का  stocks के Price में movement आती है तो Bank Nifty में Bank के शेयर के price काफी तेजी से ऊपर नीचे होते रहते हैं ।

दोस्तों इसी तेजी मंदी का लाभ उठाते हुए ज्यादातर Traders (Intraday Trading) इंट्राडे ट्रेडिंग के जरिए Stocks को Sell या Buy कर के Profit या Loss को काफी अच्छे ढंग से book करते हैं जोकि Bank Nifty में तो बहुत ज्यादा होता है। Bank Nifty में trending के जरिये पैसा कमाने में  नुकसान या फायदा कुछ भी हो सकता है। 

यह आप के Risk Management पर भी निर्भर करता है इसीलिए आप को सही Trading Stratagies को पहले अच्छे ढंग से ध्यान दे कर के सीखना चाहिए तभी आप Bank Nifty में trading कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से Bank Nifty होता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और Bank NIFTY से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

Demat Account क्या है और Demat Account के कितने प्रकार होते है ?

Bank Nifty की शुरुआत कब हुई थी?

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Bank Nifty की शुरुआत कब हुई थी तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की तकरीबन वर्ष 2000 में  Indian Index Service Product Limited यानी कि IISL ने share market में (Bank Nifty) बैंक निफ्टी index की शुरुआत की थी। उस समय भी Bank Nifty में केवल 12 Bank ही शामिल थे और आज भी 12 ही हैं।

दोस्तों क्या आप को Bank Nifty को बनाने के पीछे मकसद था भारत के banking sector को आगे बढ़ाना और banking sector में भारतीय शेयर बाजार की स्थिति को मजबूत करना। इसीलिए Bank Nifty Index को  (Stock Market) स्टॉक मार्केट में लाया गया। अब आप के लिए यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि आखिर कितने बैंक हैं जो बैंक निफ़्टी (Bank Nifty) में शामिल है। तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से ही Bank Nifty की शुरुवात हुई थी।

Worksheet क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है ?

 [ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख NIFTY क्या है और NIFTY कैसे बढ़ता और घटता है और इसके फायदे क्या है आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। दोस्तों हम ने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आप को NIFTY से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है । 

क्योंकि कुछ लोग ऐसे है जिनका सवाल था कि आखिर निफ्टी क्या है और NIFTY के इतिहास क्या रहे हैं और निफ्टी कितने प्रकार का होता है और निफ्टी किस तरह से काम करता है और निफ्टी कैसे बनता है और निफ्टी में उतार-चढ़ाव कैसे होता है और निफ्टी कैसे बढ़ता घटता है NIFTY और Sensex में क्या अंतर है और निफ्टी के क्या-क्या फायदे हैं और NIFTY का लोग कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और निफ्टी की शुरुआत कब हुई थी और निफ्टी का फुल फॉर्म क्या होता है निफ्टी और हमारे देश की अर्थव्यवस्था से क्या संबंध है और निफ्टी में लिस्ट 50 कंपनियां कौन-कौन सी 

इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और आप सभी दोस्तों पर मेरा सम्पूर्ण विश्वास है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और NIFTY से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी । 

तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि NIFTY क्या है और NIFTY कैसे बढ़ता और घटता है और इसके फायदे क्या है पर यह  पोस्ट लगा ताकि हम आप के लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

Sensex क्या होता है और Sensex कैसे बनता है ?