नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम Online Driving licence kaise apply karein in hindi | Driving licence क्या होता है के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से जानने वाले हैं। दोस्तों क्या आपको मालूम है कि लोग पहले से कहीं ज्यादा अपडेट हो चुके हैं।
पहले लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए या तो पैदल जाते थे या तो फिर बैलगाड़ी या किसी और चीज की व्यवस्था करके और जाते थे और उनको एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए कई दिन लग जाते थे मगर आज के इस बदलती हुई जमाने में लोग कुछ मिनटों में ही डेढ़ सौ से 200 किलोमीटर की दूरी तय कर ले रहे हैं और वह एक जगह से दूसरी जगह काफी आसानी से जा पा रहे हैं।
क्योंकि पहले लोग बैलगाड़ी का इस्तेमाल करते थे आप लोग नए नए मॉडर्न गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं। और पहले एक जगह से दूसरी जगह जाने में लेट इसलिए होता था कि वहां का ट्रांसपोर्ट भी बहुत ज्यादा खराब था मगर आज के ट्रांसपोर्ट इतने ज्यादा और अच्छी हो चुके हैं कि सब लोग अपने गाड़ी का इस्तेमाल काफी बेहतरीन तरह से कर रहे हैं और इस धरती पर बढ़ती हुई आबादी के वजह से आपको तो मालूम हो चुका होगा ।
कि लोग अपने सुविधा के लिए कितनी गाड़ी निकाल रहे हैं और इस बढ़ती हुई आबादी में ट्रांसपोर्ट पर गाड़ी ले जाना हर किसी के बस की बात नहीं है। और आजकल के बच्चे तो हल्का सा गाड़ी सीख करके और गाड़ी रोड पर चलाने लग रहे हैं अगर उसी कारण दुर्घटना हो जाता है तो सारी जिम्मेदारी हमारे देश के सरकार के ऊपर आती है और इसीलिए सरकार ने इस Driving licence का निर्माण कराया है और लोगों के बीच बांट रही है दोस्तों अगर आपको अच्छी तरह से गाड़ी चलाने आता है
तो आपको सरकार के सामने यह साबित करना होगा तब सरकार आपको एक लाइसेंस देगी जिसके मदद से आप रोड पर गाड़ी चला सकते हैं। अगर कई सारे लोगों को इस के बारे में तनिक भी मालूम ही नहीं होता है और वह जानना चाहते हैं कि आखिर Driving licence क्या होता है और ड्राइविंग लाइसेंस क्या हम ऑनलाइन बना सकते हैं Driving licence क्यों बनाया जाता है ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की जरूरत क्या होती है,
और Driving licence बनाने के लिए किन-किन जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है ड्राइविंग लाइसेंस किस तरह से बनाया जाता है Driving licence को ऑफलाइन कैसे अप्लाई किया जाता है ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में किस किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं इन सभी सवालों के लिए ही हमने इस लेख को लिखा है और इस लेख में Driving licence से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है।
अगर आप सच में Driving licence से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंक तक पढ़े तभी आपको मेरा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।
Sim Card Lock ko Kaise Tode | Block Sim ko unblock kaise kare
ड्राइविंग लाइसेंस क्या है (What is Driving License in Hindi)

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर ड्राइविंग लाइसेंस क्या है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की ड्राइविंग लाइसेंस एक ऐसा Official दस्तावेज हैं जिसे की Government of India द्वारा इसु किया जाता है।
इस में लोगों को ये परमिट मिलती है की वो अपने यान चाहे वो car, truck, motorbike, bus या दूसरा कोई यान भी हो को रास्ते या public road में officially चला सकें। भारत में ड्राइविंग लाइसेंस को issue उसी राज्य के (RTA) यानी कि Regional Transport Authority or (RTO) यानी कि Regional Transport Office के द्वारा किया जाता है। वर्ष 1988 में जारी की गयी Motor Vechiles Acts यानी कि गाड़ी के कानून के तहत कोई भी नागरिक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के public road पर गाड़ी नहीं चला सकता।
दोस्तों क्या आप को मालूम है कि यदि ऐसा करते हुवे वक़्त पकड़ा गया तो उसे उचित fine यानी कि चालान भी भरना पड़ सकता है। इसी वजह से यदि कोई नागरिक को रास्ते पर अपनी गाड़ी चलानी है तो उसे पहले एक valid ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना होगा और कहीं तभी जा कर के आप अपना यान रास्ते पर चला सकते हैं। वहीँ अगर आप एक दम नए हैं और अभी अभी गाड़ी चलाना सिख रहे हैं तब तो पहले आप को Learner लाइसेंस यानी कि एक जरुरी दस्तावेज प्राप्त करना होगा,
और उस के बाद आप को कुछ test भी देने होंगे जिस के उपरांत आप को ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जायेगा। पहले तो ड्राइविंग लाइसेंस के चक्कर में RTO office को बार बार जाना पड़ता था लेकिन अब समय के अनुसार बदल गया है और आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपना ड्राइविंग लाइसेंस apply कर सकते हैं। तो दोस्तों कुछ इस तरह से ड्राइविंग लाइसेंस होता है और इसकी जरूरत पड़ती है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
Fake Aadhar Card Maker app से नकली आधार कार्ड कैसे बनाये।

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनाया जाता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की जो उम्मीदवार या ब्यक्ति अपना Driving License बनाना चाहते है ।
उन के लिए सर कार द्वारा कुछ पात्रताएं निर्धारित यानी कि Esibility और criteria की गयी है जिन को पूरा करने पर ही उन को Driving License दिया जायेगा। अगर कोई भी व्यक्ति Driving License के बिना वाहन का प्रयोग करता है तो इस के लिए उसे काफी मात्रा में भारी जुर्माना देना होगा। क्या आपको मालूम है कि वर्ष 1988 के मोटर व्हीकल एक्ट (motor vehicle acts) के तहत कोई भी व्यक्ति बिना Driving License के वाहन का प्रयोग नहीं कर सकता है।
लेकिन उम्मीदवार ध्यान दें Driving License से पहले आपके पास learning Driving License होना जरुरी है इसके लिए भी आप को vehicle का प्रयोग करना आना चाहिए। आइये जानते है Driving License कैसे बनवाएं प्रक्रिया व इस से जुड़ी और भी जानकारी को हमने नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
भीम एप्प डाउनलोड और उपयोग करने का तरीका | BHIM App Download and How to use in hindi
Driving License के लिए दस्तावेज
दोस्तों जैसे कि ऊपर के टॉपिक में हमने जाना कि हम किस तरह से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं मगर हमें ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी तो पहले हमें उसके बारे में अच्छे से जान लेना है तो चलिए इस टॉपिक को हम शुरू करते हैं बिना देरी किए हुए और ड्राइविंग लाइसेंस में उपयोग आने वाली कुछ जरूरी दस्तावेजों को देखते हैं और हम आप को बता दें कि हमने सभी जरूरी दस्तावेजों को नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
- आधार कार्ड , Aadhar card
- निवास प्रमाण पत्र, Residence certificate
- पते का सबूत ( राशन कार्ड, बिजली का बिल, पेन कार्ड,)
- जन्म तिथि, Brith certificate का प्रमाण पत्र ( आप अपने जन्म तिथि प्रमाण पत्र के लिए आमतौर पर 10th की मार्कशीट, पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, दे सकते है )
- पासपोर्ट साइज का दो फोटो
- आवेदक का हस्ताक्षर, यानी कि Signature
- learning licence number
- मोबाइल नंबर, Phone number
तो दोस्तों कुछ यही जरूरी दस्तावेज है जिनका उपयोग आप ड्राइवरी लाइसेंस बनवाने के लिए कर सकते हैं दोस्तों अगर आपके पास इन सभी दस्तावेजों की लिस्ट नहीं है तो आप का ड्राइवरी लाइसेंस शायद ही बन पाएगा क्योंकि ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप की पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है,
और अगर आप का जनकारी और छह से नहीं मिल पाएगा तो सरकार की ओर से आप की ड्राइविंग लाइसेंस आपको नहीं मिल पाएगा। तो दोस्तों चलीए अब हम हमारे लिए टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी कुछ नई जान कारी को प्राप्त करते हैं।
ATM से पैसा कैसे निकले | How to withdraw money from ATM in hindi ?
Driving License आवेदन के लिए निर्धारित पात्रता क्या क्या है ।

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Driving License आवेदन के लिए निर्धारित पात्रता क्या क्या है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की यदि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं।
तो आप को Driving License के लिए निर्धारित की गयी पात्रताओं को पूरा करना होगा। आइये Driving License के लिए लिए इन निर्धारित पार्ताओं के बारे में जानकारी और हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि Driving License के सभी पात्रताओं को नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
उम्मीदवार तकरीबन 18 वर्ष से ऊपर होना चाहिए।
मान सिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
उम्मीदवार यानी कि आवेदन करने वाले ब्यक्ति भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए।
बिना गियर वाले वाहन चालक के लिए तकरीबन 16 वर्ष के उम्मीदवार का आवेदन करने के पात्र होगा।
परिवार की रजा मंदी होनी आवश्यक है।
आवेदन कर्ता को लगभग सभी ट्रेफिक नियमो के बारे में पता होना चाहिए।
गियर वाले vehicle के लिए आवेदन कर्ता की आयु तकरीबन 18 वर्ष या इस से ऊपर होनी चाहिए।
तो दोस्तों यही सब Driving licence बनाने के लिए सभी पात्रताओं का होना जरूरी है अगर इनमें से एक भी चीज की कमी हुई तो वह आपकी ड्राइविंग लाइसेंस शायद ही बन पाएगी।
Bank से Loan कैसे ले और Loan क्या होता है और इसकी कितने प्रकार होते है?
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शुल्क का भुगतान (Driving licence की फीस कितनी है )
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शुल्क का भुगतान क्या है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की हमने सभी प्रकार के लगने वाले चार्जेज को नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है।
प्रकार फीस learner licence की fees150.00 है।
Learning licence Fees या
पुनरावृत्ति परीक्षण शुल्क तकरीबन 50.00 है।
परीक्षण के लिए, या दोहराए जाने वाले परीक्षण के लिए (वाहन के प्रत्येक वर्ग के लिए) तकरीबन 300.0 है।
Driving licence की जारी करना का fees तकरीबन 200.00 है।
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (International driving permit) जारी करना 1000.00 है।
दोस्तों क्या आप को मालूम Driving licence का नवीनीकरण 200.00 है।
पते में बदलाव के लिए कोई भी आवेदन या
Driving licence जैसे पते आदि में दर्ज कोई अन्य विवरण। 200.00
Conductor licence फीसडीएल की आधी फीस
duplicate licence जारी करने का fees तकरीबन 200.00 है।
दोस्तो आम तौर पर duplicate conductor licence driving licence शुल्क का आधा होता है।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में पैसे लगते हैं तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते है।
ATM का Pin Number जाने या बचाये | How to make ATM pin number in Hindi
Driving License के प्रकार
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Driving License के प्रकार क्या क्या है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की Driving License कई अलग अलग प्रकार के होते हैं। यहाँ हम आप को Driving License के प्रकारो के बारे में बताने जा रहें हैं। आइये जानते हैं कुछ अलग अलग Points के माध्यम से –
(लर्निंग लाइसेंस) Learning License
(हल्के मोटर वाहन) Light Motor Vehicle License
(अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस) International Driving License
(लर्निंग लाइसेंस) Learning License
(भारी मोटर वाहन) Heavy Motor Vehicle License
(स्थायी लाइसेंस) Permanent License
तो दोस्तों कुछ इस तरह से Driving License के कितने प्रकार हैं तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते है।
ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन उद्देश्य

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन उद्देश्य क्या है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन उद्देश्य को हमने नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे ।
दोस्तों क्या आप को मालूम है कि सरकार का उद्देश्य देश भारत के सभी नागरिको को घर बैठे online driving licence बनाने की सुविधा देना है internet के माध्यम से document बनाने बहुत ही आसान हो गए है। अब आप Online माध्यम से कोई भी सरकारी document आसानी से बना सकते हैं। पहले उम्मीदवारों को अपने सरकारी Document बनाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे जिसमे लोगो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था ।
लेकिन अब driving licence बनाने की प्रक्रिया पहले के हिसाब से बहुत ही आसान हो गयी है। इस से आप के समय और पैसे दोनों की काफी बचत होगी। कई बार उम्मीदवार अपना driving licence बनाने के लिए agent की सहायता लेते है लेकिन इन से धोखा धड़ी करने की अधिक आशंका रहती है। इसके लिए आप को Agent को भी थोड़ा बहुत पैसे नहीं देने होंगे। आप online खुद से ही Apply कर सकते हैं और अपना driving licence बना सकते हैं।
Online प्रणाली से नागरिकों को एक काफी विशेष प्रकार की सहायता मिली है उन्हें अब Driving licence बनाने के लिए RTO के बहुत बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो दोस्तों कुछ इस तरह से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की मुख्य उद्देश्य हाय तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और इससे जुड़ी कुछ नई जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।
Bluetooth से Mobile कैसे hack करे | Hack Mobile Using Bluetooth In Hindi
लर्निंग लाइसेंस Online बनाने की प्रक्रिया
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस Online बनाने की प्रक्रिया क्या है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की
यदि आप गाड़ी चलाने का प्रयास बाहर कर रहे है तो आप को learning licence के लिए Apply करना होगा। यहां पर हम आप को Online Learning License के लिए Apply कैसे करना है इस का Process बता रहे है। इस Process को फॉलो कर के आप अपना learning licence बना सकते हैं।
दोस्तों learning licence बनवाने के लिए सब से पहले उम्मीदवार सड़क परिवहन विभाग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट यानी कि official website पर जाना होगा।
उस के बाद आप की स्क्रीन पर एक home page खुल जायेगा। यहाँ आप को home page में अपने राज्य का चुनना होगा
इस के बाद आप के सामने एक नए पेज खुलेगा और आप उस पर पहुंच जायेंगे। यहाँ आप को new learner License का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप को उस पर क्लिक करना होगा।
आप को learning licence बनाने के लिए कुछ निर्देश फॉलो करने होंगे। इस के लिए एक आपके स्क्रीन पर new page खुलेगा आप को (continue) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
दोस्तों ऐसे करने के बाद आप की Skrin पर Apply form आजायेगा। आप को Apply form में दर्ज अप ने पसंद के हिसाब से Category का Choose करना होगा और Form में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
इसके बाद आपको सभी important document यानी कि जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
अब आप LL यानी कि learning licence Test Slot Online पर Click कर दें और submit के Button पर क्लिक कर दें।
इस के बाद आप को RTO office जाना होगा। वहां आप को अपना Test देना होगा। अगर आप Test में पास हो जाते है तो आप को Learning License दे दिया जायेगा।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके लर्निंग लाइसेंस बना सकते हैं और इसके बाद हम आपको बताएंगे कि आप इस तरह से ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं उस अगले टॉपिक को।
Demat Account क्या है और Demat Account के कितने प्रकार होते है ?
Learning licence test में कैसे सवाल आते हैं ?
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि लर्निंग learning licence test में कैसे सवाल आते हैं तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की जब आप learning licence, driving licence test के लिए जाते है तो आप को online screen पर Test देना होगा।
ये एक आमतौर पर online test होता है। जिस मे आप को traffic signal, वाहन से संबंधित कुछ प्रश्न दिए जाते है। जिस मे से आप को सही उत्तर देने पर ही licence दिया जायेगा। आप online घर में बैठ कर भी learning licence test का mock test दे सकते है। इस के लिए नीचे जानकारी दिया गया हैं और प्रक्रिया भी बताई गयी हैं।
उम्मीदवार दिए हुए Link पर आप को Click करना है। Click here to participate in Online Mock test for Learning License
आप की home screen पर एक Form आ जायेगा। इस में आप को अपना नाम, जन्मतिथि, भाषा और अपेन राज्य का नाम ध्यान से सही सही भरना है।
उस के बाद आप की home screen पर learning licence test से संबंधित सवाल आ जायेंगे। यहाँ आप को सही उत्तर के लिए विकल्प दिए गए होंगे।
इस के बाद आप सही आंसर यानी कि जवाब का को चुन कर लेना है और पुष्टि के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसी प्रकार आप से तकरीबन 10 सवाल पूछे जायेंगे।
आप को अंत में दिखायेगा आपने कितने सवाल का उत्तर सही रूप में दिया है और कितने गलत जवाब दिया है।
तो दोस्तों कुछ इसी प्रकार के सवाल आप को learning licence बनवाते वक्त टेस्ट में पूछे जायेंगे। इस प्रकार आप का Test होने के बाद अगर आप पास हो जाते हैं तो आप को licence दे दिया जायेगा।
Driving licence के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Driving licence के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की Learning licence बन जाने के बाद Learning licence कुछ महीनों के लिए वैध होता है।
इसी दौरान आप को गाड़ी चलाने की Training या गाड़ी चलाना सीखना होता है। Learning licence की समय सीमा खत्म होने से पहले आप को licence के लिए फिर से अप्लाई करना होता है। licence का आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ स्टेप्स के द्वारा बताई जा रही हैं।
Driving licence बनवाने के लिए सब से पहले उम्मीदवार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की official site पर जाना होगा । जैसा कि आप नीचे दिए गए चित्र में आसानी से देख सकते हैं।
आप की Home screen पर एक home page खुल जायेगा। होम पेज पर आप को अपने राज्य का चुनाव करना है।
इस के बाद आप अगले पेज में पहुंच जायेंगे। आप को सब से पहले Apply online के ऑपशन पर Click करना होगा। उस के बाद (New Driving License) न्यू ड्राइविंग लाइसेंस के विकल्प पर Click करें।
उसके बाद आप को अगले पेज में driving licence के लिए स्टेज दिए हुए होंगे। आप को नीचे कंटीन्यू (continue) के option पर Click करना होगा।
इस के बाद आप को अपना learning licence पे दिए गए नंबर और जन्म तिथि को भरना होगा और ok के Option पर Click करना होगा।
उस के बाद आप की device के screen पर Apply form आ जायेगा। आप को Form में सारी जानकारी भरनी होगी और मांगे गए सारे जरूरी दस्तावेज को अपलोड करने होंगे। उस के बाद आप को next के बटन पर Click करना होगा।
अब आप को driving licence के Appointment के लिए समय का Choose करना होगा। (समय और दिन के Choose करने के बाद आपको उसी समय उसी दिन पर RTO office में प्रस्तुत होना होगा।)
इस के बाद आप को online fees का भुगतान करना होगा। आपका driving licence का काम का प्रोसेस पूरा करने के बाद आप को submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
दिए हुए समय के अनुसार के सभी कर्मचारियों द्वारा आप का Text लिया जायेगा। आप को अपना Text देना होगा। इस परीक्षण में पास होने के बाद आप का डीएल भेज दिया जायेगा।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से हमारे बताई कई तरीकों का इस्तेमाल करके अपने आप से ही आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हैं और उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं वैसे इसमें आपको ज्यादा दौड़-धूप भी नहीं करना पड़ेगा और ड्राइविंग लाइसेंस आप काफी आसानी से बना लेंगे।
2022 मे Fastag कैसे Recharge करे Mobile से
Driving License के लिए ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Driving License के लिए ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका क्या है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की जो भी उम्मीदवार driving licence के लिए offline apply करना चाहते है।
वे अपने जिले के (RTO) आरटीओ ऑफिस में जाएँ और अपना DL यानी कि Driving License बनाने के लिए हमारे द्वारा बतायी गयी सभु प्रोसेस को बताया है तो आप उनको ध्यान से पढ़े और समझे।
(RTO) वहां आप को Driving licence के लिए Offline form भरना होगा।
दोस्तों Offline form भरने के बाद License आवेदन विंडो के पास उसके अंदर बैठे स्टॉप को जमा कर देना है।
इस के बाद आप के आवेदन की जाँच अच्छी तरह की जाएगी तो आप को उनके जांच करने तक बाहर आराम करना है।
Apply form की जाँच अच्छी तरह से करने पर आप से आप की passport size की लगभग दो photo और अपने हस्ताक्षर करने होंगे।
इस के बाद RTO office के कर्मचारी द्वारा आप का Test लिया जायेगा।
अगर आप टेस्ट पास कर लेते हैं तो तकरीबन 10 या 15 दिन के बाद आप का Driving licence आप के दिए हुए पते पर पहुंचा दिया जायेगा।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते है।
OLA Me Bike Kaise Lagaye | OLA Registration Kaise Kare In Hindi
[ Conclusion , निष्कर्ष ]
दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह Online Driving licence kaise apply karein in hindi | Driving licence क्या होता है पर लेख आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। हम ने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग कर के आप को Driving licence से जुड़ी सभी जानकारी को देने की कोशिश की है क्योंकि हमें मालूम है कि कई सारे लोग ऐसे भी हैं।
जो जानना चाहते हैं और Driving licence के बारे में समझना चाहते है। कि आखिर Driving licence क्या होता है और ड्राइविंग लाइसेंस क्या हम ऑनलाइन बना सकते हैं Driving licence क्यों बनाया जाता है ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की जरूरत क्या होती है,
और Driving licence बनाने के लिए किन-किन जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है ड्राइविंग लाइसेंस किस तरह से बनाया जाता है Driving licence को ऑफलाइन कैसे अप्लाई किया जाता है ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में किस किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं तो दोस्तों हम सभी ने मिल कर के आप की यही सवाल का जवाब देने के लिए इस लेख को लिखा है ।
और इस लेख में Driving licence से जुड़ी सभी जानकारी को स्टेप बाई स्टेप लिख कर के आप को बताने की कोसिस की है। आप सभी दोस्तों पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और Driving licence से जुड़ी सभी जान कारी को प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी।
तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि Online Driving licence kaise apply karein in hindi | Driving licence क्या होता है पर यह पोस्ट कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमारा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………
1 thought on “Online Driving licence kaise apply karein in hindi | Driving licence क्या होता है ?”