दोस्तों यदि आपके पास कोई कंप्यूटर और लैपटॉप मौजूद नहीं है और आप Photoshop Software का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं और आप चाहते हैं कि अपने मोबाइल फोन से ही पासपोर्ट साइज फोटो बना पाए आज के इस आर्टिकल में हम लोग इसी के बारे में बात करने वाले हैं कि मोबाइल के मदद से पासपोर्ट फोटो कैसे बनाया जा सकता है दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बहुत आसान तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल फोन से Passport Size Photo बना पाएंगे।
दोस्तों जैसा कि हम सभी लोगों को पता है कि पासपोर्ट साइज फोटो आमतौर पर डाक्यूमेंट्स और दस्तावेजों में काम आते हैं लेकिन आज भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए अपने नजदीकी फोटो स्टूडियो शॉप या फिर आने जगह पर जाते हैं जहां ना सिर्फ उनका पैसा खर्च होता है बल्कि उनका समय भी काफी ज्यादा लग जाता है इसलिए हम आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने मोबाइल फोन से ही पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं।
इस पोस्ट में बताए गए तरीका को इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल फोन में ही 5 मिनट में पासपोर्ट साइज फोटो तैयार कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई भी कंप्यूटर या कोई भी लैपटॉप पीसी का जरूरत नहीं होगा बल्कि आप अपने मोबाइल फोन में ही पासपोर्ट साइज फोटो बना पाएंगे।
दोस्तों जिस प्रकार से पहले के समय पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता था और सॉफ्टवेयर की मदद से पासपोर्ट साइज फोटो बनाया जाता था लेकिन आजकल मोबाइल में ही अनेकों एप्स मौजूद है जिनके मन से चुटकियों में पासपोर्ट साइज फोटो बनाया जा सकता है तो आज हम लोग उन्हीं एप्स की मदद से जानेंगे कि पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाया जाता है तो दोस्तों बिना कोई देरी के चलिए आज के इतना ही आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानने के प्रयास करते हैं कि मोबाइल से पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाया जाता है।
iPhone Me Photos & Videos Ko Lock & Hide Kaise Kare | How to Hide Photos and Videos on iPhone)
Passport Size Photo Kaise Banaye Mobile Se

पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए हमारे द्वारा बताए गए कुछ स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और उन्हें अपने mobile phone डिवाइस में फॉलो करें:-
Step 1. Mobile से Passport Size Photo बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन को ओपन करें और फिर उसमें गूगल प्ले स्टोर में जाएं app store से passport photo editor app को smartphone install कर लोजिये। यह एक बेहतरीन passport photo editor app है तथा इस passport photo editor app को अभी तक में गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से अधिक बार download किया जा चुका है। यानी कि इस ऐप को अब तक से 10 लाख लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।
Step 2. passport photo editor app को अपने मोबाइल फोन में install होने के बाद अब आप अपने मोबाइल फोन में उस passport photo editor app को open कर लीजिए। app को open करने के बाद अब आपके सामने get started का ऑप्शन आएगा उस ऑप्शन पर tap कीजिये।
Step 3. get started के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब यहाँ passport photo editor app की थोड़ी बहुत विशेषतायें बताई गयी है, जिन्हें आप skip बटन पर क्लिक करके skip कर सकते हैं। और आगे बढ़ सकते हैं।
Instagram से photo और Video Download कैसे करें? | How to download photo and video from Instagram

Step 4. अब यहाँ कुछ option मौजूद हैं, हमें सबसे पहले New photo के option पर tap करना है। अब यहाँ हम gallery से उस photo को सेलेक्ट कर सकते हैं, जिससे हम अनेक passport size photo बनाना चाहते हैं। या आपके पास पहले से ही कोई फोटो मौजूद नहीं है तो वह आप चाहे तो आप camera के option पर tap कर live photo भी क्लिक कर सकते हैं।
Step 5. कैमरा वाले ऑप्शन पर क्लिक करके फोटो क्लिक कर लेने के बाद या फोटो सेलेक्ट करने के बाद यहाँ पर start editing के ऑप्शन पर tap कीजिये। अब editing के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यदि आप app के कोई अन्य features का उपयोग करना चाहते हैं तो पैसे खर्च कर app को premium में upgrade कर सकते हैं। अन्यथा आप continue with ads पर click कीजिये।
Step 6. continue with ads पर click करने के बाद अब आप यहाँ photo को अपने अनुसार mirror, rotate तथा auto-adjust कर done वाले ऑप्शन पर click कर लीजिए।
Step 7. auto-adjust करने के बाद अब आप country के तौर पर India select कर सकते हैं उसके बाद अब हम यहाँ photo को चेहरे अनुसार crop कर done वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 8. फोटो को क्रॉप करने के बाद अब आप यहाँ ब्राइटनेस, saturation, contrast, आदि को adjust कर सकते हैं।
कृपया ध्यान दें:- दोस्तों हम आपको यहां जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि इस app की मदद से आप फ्री में बैकग्राउंड कलरबदल नहीं सकते। बैकग्राउंड कलर बदलने के लिए आप Google Play Store या Apple app store में मौजूद अन्य Background remove app का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Step 9. फ़ोटो को क्रॉप कर लेने के बाद और उसको adjust कर लेने के बाद अब फ़ोटो को save कर लीजिये अब आप photo में border तथा अच्छी फ़ोटो quality के लिए इसे png format में save कर ले।
Instagram private account ke photos Kaise Dekhe

Step 10. अच्छी फ़ोटो quality के लिए इसे png format में save कर लेने के बाद अब आप यहाँ print multiple copies पर click कर ले।
Step 11. print multiple copies पर click करने के बाद और तथा photo के size के साथ paper size को भी select कर अनेक passport size photo तैयार कर सकते हैं। और इन photo के gap को भी तोड़ कम या तोड़ अधिक किया जा सकता है।
अब आखिरी बार save पर tap कर png format में best quality photo save कर सकते हैं। बस आपकी यह photo print करने के लिए तैयार है. और आप इस प्रकार आसानी से passport photo तैयार कर सकते हैं।
दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप अपने घर बैठे बिना कंप्यूटर और किसी लैपटॉप के और बिना कोई फोटोशॉप सॉफ्टवेयर के यूज करें अपने मोबाइल फोन में ही Passport Size Photo बना सकते हैं दोस्तों यदि आप इस टॉपिक को पूरे अंतर पड़े होंगे तो हमें पूरा उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि मोबाइल से Passport Size Photo कैसे बनाया जा सकता है और यदि आप इन स्टेप्स को फॉलो किया होंगे तो आप भी अपने मोबाइल के मदद से Passport Size Photo बना पाए होंगे।
Top 10 Best Photo बनाने वाला Apps download करे
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तो आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख Passport Size Photo Kaise Banaye Mobile Se आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से समझ चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का use करके आपको Passport Size Photo बनाने से जुड़ी सभी ज्ञान देने की कोशिश की है। क्योंकि हमें मालूम है कि आज बहुत सारे लोग हैं।
दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि आमतौर पर पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए लोगों को दुकान पर जाना पड़ता है और वहां पर पैसे के साथ-साथ टाइम भी काफी ज्यादा बर्बाद होता है इसलिए दोस्तों इस आर्टिकल के मदद से हमने आपको विस्तार से बताया है कि आप कैसे अपने मोबाइल फोन में ही passport size photo बना सकते हैं और इसके अलावा आपको हमने यह भी बताया है कि वह कौन सा ऐप है जिनके मदद से मोबाइल में ही पासपोर्ट साइज फोटो बनाया जा सकता है।
इन्हीं सभी जानकारियों को आपसे साझा करने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और इस लेख में आपको Passport Size Photo बनाने के बारे में सभी जानकारी देने की कोशिश की है। आप सभी दोस्तों पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और Passport Size Photo बनाने से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।
अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि Passport Size Photo Kaise Banaye Mobile Se पर यह पोस्ट आपको कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………