नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम PPF Account क्या है और PPF Account में Invest कैसे किया जाता है के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से जानने वाले हैं।दोस्तों अब हमें आप को बताने की जरूरत नहीं है कि टेक्नोलॉजी कितने आगे से बढ़ रही है,
और लोग भी समय के अनुसार काफी बदल चुके हैं पहले लोग वर्तमान के बारे में सोचते थे और कमाते थे और खाते थे लेकिन अब लोग अपने फ्यूचर के बारे में भी बहुत कुछ सोच रहे हैं और अपने भविष्य के लिए भी कुछ करना चाहते हैं ताकि वह अगर काम ना करे तब भी उनके पैसे बनते रहें और वह इन्वेस्टमेंट करना चालू कर रहे हैं।
क्योंकि वह आप जान चुके हैं कि जब तक वह काम करेंगे तभी तक पैसा मिलेगा इसलिए उन्होंने इन्वेस्टमेंट की राह को चुना है क्योंकि इन्वेस्टमेंट एक ऐसा राह है कि अगर आप खाते रहेंगे पीते रहेंगे या सोते भी रहेंगे तो आपका पैसा से पैसा बनते जाएगा। मगर कई बार लोग इसी चक्कर में गलत कर बैठते हैं और उनके सारे पैसे डूब जाते हैं क्योंकि आपको तो मालूम ही होगा कि जहां अच्छी चीज होती है।
वहां बुरी चीज भी होती है जहां ज्यादा फायदा होता है वहां ज्यादा घाटा भी होता है तो इससे सतर्क होने के लिए लोग हमसे अगर पूछते हैं कि किस चीज में इन्वेस्टमेंट किया जाए, तो वह हमारे हिसाब से हमारे सलाह यही रहता है, कि वह पीपीएफ अकाउंट में इन्वेस्टमेंट करें इस में पैसा डूबने का बहुत ही कम मौका रहता है क्योंकि इसमें आपके पैसे तो धीरे-धीरे बढ़ते हैं मगर सुरक्षित रहते हैं। और लोग अपने भविष्य के लिए पीएफ अकाउंट खोल पाते हैं ताकि बुढ़ापे में उनकी कोई भी कमी पूरी ना हो और उनके पैसे को धीरे-धीरे करके मिलते रहे मगर कई सारे लोग हैं,
जिन को इसके बारे में कुछ भी नहीं मालूम है और वह जानना चाहते हैं कि आखिर पीपीएफ अकाउंट क्या है और पीपीएफ अकाउंट में इन्वेस्ट कैसे किया जाता है और क्या हम पीपीएफ अकाउंट के मदद से अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं और पीपीएफ अकाउंट में कम से कम पैसा कितना इन्वेस्ट किया जाता है पीपीएफ अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा 1 साल में कितना पैसा इन्वेस्ट किया जाता है और पीपीएफ अकाउंट से हम पैसा कैसे निकाल सकते हैं और पीपीएफ अकाउंट में इन्वेस्ट करने का तरीका क्या है ,
और पीपीएफ अकाउंट में बेनिफिट इंटरेस्ट कितना मिलता है इन्हीं सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और इस लेख में पीपीएफ अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है अगर आप सच में पीपीएफ अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े तभी आपको मेरा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।
ATM से पैसा कैसे निकले | How to withdraw money from ATM in hindi ?
पीपीएफ अकाउंट क्या है? (What Is PPF Account In Hindi)

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर पीपीएफ अकाउंट क्या है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की PPF का पूरा नाम (Public Provident Fund) पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड होता है, आमतौर पर इसे हिंदी में लोक भविष्य निधि कहा जाता है।
क्या आप को मालूम है कि यह सरकार द्वारा संचालित होने वाली एक savings स्कीम हैं। दोस्तों इस योजना का मुख्य उद्देश्य है हमारे देश के लगभग निवासियों को बचत करने के लिए पूर्ण रूप से प्रोत्साहित करना है। ता कि वे अपने आने वाले भविष्य के लिए पैसा बचा सके और खुद और खुद के परिवार के लिए सुरक्षित भविष्य तैयार कर सके ताकि उन्हें किसी भी चीज़ का कोई दिक्कत न हो।
आप को शायद ही मालूम होगा कि तकरीबन वर्ष 1968 में हमारे देश के भारत सरकार ने यह सेवा unorganised क्षेत्र area के उन कर्म चारियों के लिए शुरू की थी जिन्हें EPF, पेंशन इत्यादि कुछ भी नहीं मिलती। हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि इस स्कीम को सरकार द्वारा Age & टैक्स मुक्त रखा गया है इसका अर्थ है कि कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है।
लेकिन हम आप को बता दे कि प्रत्येक व्यक्ति अपने नाम से केवल एक ही PPF Account ओपन करवा सकता है। PPF Account एक कर्मचारी ही ओपन कर सकता है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से पीपीएफ अकाउंट होता है और मेरे हिसाब से यह स्कीम वाकई में काबिले तारीफ है क्योंकि लोग अपने भविष्य के बारे में कुछ भी नहीं सोचते हैं और सारे पैसे को वर्तमान में ही खर्च कर देते हैं ।
लेकिन इस अकाउंट के मदद से लोग अपने भविष्य के लिए भी कुछ पैसे जमा कर पाएंगे और अपने भविष्य को सफल और सुखी बना पाएंगे तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और इस पीपीएफ अकाउंट से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
NIFTY क्या है और NIFTY कैसे बढ़ता और घटता है और इसके फायदे क्या है ?
PPF में आखिर Invest क्यों करे ?
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर PPF में आखिर Invest क्यों करे तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की PPF में निवेश करने के सभी कारणों को हमने नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
- यह Tax saving में मदद करता है।
- इस में बिना Tax के आकर्षक और जयदा ब्याज मिलता है।
- इसका बहुत बड़ा कारण यह भी है कि इस पर majority tax भी लागू नहीं होता।
- आप के द्वरा किया हुआ इन्वेस्टमेंट पर भारतीय सरकार का भरोसा मिलता है।
साथियों उपरोक्त बिंदुओं को पढ़ने के बाद अब आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर क्यों PPF अकाउंट खुलवाना आज भी investors की पसंद है। तो दोस्तों आमतौर पर यही सभी वजह है जिनके वजह से हमें PPF account में इन्वेस्ट करना चाहिए और जो कि सही भी है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और पीपीएफ अकाउंट से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
PPF Account कैसे Open करे ?

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर PPF Account कैसे Open करे तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की
PPF Account खुलवाने के लिए आप के पास कई विकल्प हैं, जो निम्नलिखित हैं।
गाइस क्या आप को मालूम है कि आप PPF Account किसी सरकारी बैंक जैसे SBI, IDBI, PNB, ICICI Axis, इत्यादि जैसे बैंकों के माध्यम से बड़े ही आराम से खुलवा सकते हैं। हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि आप कुछ चुनिंदा पोस्ट office से भी इस PPF Account को ओपन करवा सकते हैं।
हम आप को एक बात और बता दे कि पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कुछ फॉर्म भरना भी पड़ेगा और उस फॉर्म के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत भी पड़ेगी तो हमने अगले टॉपिक में इसी पर डिस्कस किया है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक को शुरू करते हैं।
Bank से Loan कैसे ले और Loan क्या होता है और इसकी कितने प्रकार होते है?
PPF Account खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या क्या है ?
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर PPF Account खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या क्या है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की PPF Account खोलने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज को हमने नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
Passport size की दो या फिर तीन photo
Identity Proof ( यानी कि PAN Card, voter id card, Aadhar card इन में से किसी एक की photocopy का उपयोग कर सकते हैं)
Address proof यानी कि (ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पासबुक का उपयोग कर सकते हैं )
तो दोस्तों PPF अकाउंट खुलवाने के लिए इन्हीं सभी जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। और इन सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ साथ PPF खाता खुलवाने का Form आप के पास होना चाहिए। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक को शुरू करते हैं।
BPO क्या होता है और BPO के फायदे क्या क्या है ?
PPF Account खोलवाने का तरीका ?

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर PPF Account खोलवाने का तरीका क्या क्या है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की PPF Account खोलवाने का सभी तरीका को हम ने नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
दोस्तों PPF Account खोलवाने के लिए हमे PPF Account फॉर्म को आप Online SBI की official website में जा कर के डाउनलोड भी कर सकते हैं। फिर दोस्तों यहां आप का यह भी जानना जरूरी है कि PPF Account होल्डर जो शादी शुदा है वह अपने बच्चों के लिए PPF Account ओपन कर सकते है। और अपने PPF Account के अलावा भी तकरीबन 1.5 लाख तक की धन राशि उन के इस PPF Account में जमा कर सकते है।
गाइस आप उदाहरण के लिए मान लीजिए आप के दो बच्चे हैं तो दोनों के नाम पर दो PPF Account Open किए जा सकते हैं। लेकिन इन दोनों बच्चों के खाते में डेढ़ लाख तक की राशि PPF Account में जमा की जा सकती है। अगर इस से ज्यादा की जाती है तो फिर उस पर कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा।और डेढ़ लाख यानी कि 1.5 Lakhs से अधिक की जमा राशि को उन के Bank Account पर Transfer कर दिया जाएगा।
उसके बाद दोस्तों साथ ही PPF Account को दादी-दादा भी खुलवा सकते हैं यदि बच्चों के माता-पिता जीवित हैं। हालां कि यदि कोई गलती से या जान बूझ कर अपने नाम से दो PPF Account खुलवाता है तो ऐसे में कोई जुर्माना नहीं लगता परंतु सरकार उस का ब्याज वापस भी ले लेती है।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके अपने पीपीएफ अकाउंट को खुलवा सकते हैं और यह आसान भी है और इसको खुलवाने के लिए आपको ज्यादा दौड़-धूप करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और पीपीएफ अकाउंट से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
PPF अकाउंट lock-in पीरियड क्या है ?
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर PPF अकाउंट lock-in पीरियड क्या है? तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की PPF अकाउंट lock-in पीरियड के8 सभी जानकारी को हम ने नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
गाइस एक बार यदि आप अपना PPF Account Open करवा लेते हैं तो आप को तकरीबन 15 सालों तक इस में invest करना होता है और 15 वर्ष की अवधि के बाद scheme पूरे तरह से mature हो जाती है और आप अपना पैसा ब्याज यानी कि interest समेत निकाल सकते हैं। दोस्तों फिर सरकार द्वारा आप के PPF Account के lock-in period को बढ़ाने का मुख्य उद्देश्य ही यही है कि आप long term में बहुत ज्यादा निवेश कर सकें।
ता कि आप को समय समय पर इस scheme का फायदा बेहतरीन तरह से मिल सके। और पेंशन ना मिलने वाले लगभग सभी कर्मचारियों को भी Retirement यानी काम के छोड़ने का बेहतरीन सुख मिल सके। इस लिए इस योजना के साथ PPF Account को खोला गया था इस लिए lock-in पीरियड इस में काफी ज्यादा होता है।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही PFF अकाउंट की lock-in पीरियड होती है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और इस PFF अकाउंट से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
Sitemap क्या होता है और Sitemap को कैसे बनाया जाता है?
PPf अकाउंट से पैसे कब निकाले जा सकते हैं?
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर PPf Account से पैसे कब निकाले जा सकते हैं तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की PPf Account को ओपन करवाने के बाद तकरीबन 5 साल तक,
आप अपने PPf Account में जमा राशि को निकाल नहीं सकते। हालांकि 5 शाल बाद आप को जरूरत है तो फिर ऐसे मैं PPf Account से पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन इसे भी आप direct निकाल नहीं सकते आप को इस के लिए पहले form 2 भर कर submit करना होता है आप की Application स्वीकार करने के बाद आप अपने PPf Account,
में जमा कुल राशि का आधा यानी तकरीबन 50% ही धन राशि निकाल सकते हैं। तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप पीपीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और इस पीपीएफ अकाउंट से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
Demat Account क्या है और Demat Account के कितने प्रकार होते है ?
PPF अकाउंट की अवधि कितनी होती है?
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर PPF अकाउंट की अवधि कितनी होती है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की यदि 15 शाल तक आप अपने PPf Account में पैसा जमा करते रहते हैं और PPf Account mature हो जाता है लेकिन आपको अभी भी पैसे निकालने की जरूरत नहीं हैं।
तो आप अपने खाते की validity को एक्सटेंड (बढ़ा) कर के तकरीबन 5 साल और बढ़ा सकते हैं इसी तरह फिर अगले 5 वर्षों के पीरियड के लिए आप इसे आगे तक बढ़ा सकते हैं। फिर इस तरह से तकरीबन 15 वर्षों के बाद भी आप के द्वारा PPf Account में जमा की गई धन राशि पर आप को Intrest मिलता रहेगा। तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही इस पीपीएफ अकाउंट की अवधि होती है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और इस पीपीएफ अकाउंट से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
PPF ब्याज दर?
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर PPF ब्याज दर क्या है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की समय अनुसार PPf ब्याज दर में परिवर्तन होता रहता है।
लेकिन चूंकि यह सरकारी योजना है अतः सरकार द्वारा इस पर Bank दर की तुलना में अधिक ब्याज यानी कि Intrest दिया जाता है। इस में Fix Deposit से अधिक ब्याज दर होती है इस की वर्तमान ब्याज दर जानने के लिए आप Internet पर Check कर सकते हैं। अप्रैल तकरीबन 2020 के अनुसार वर्तमान PPF ब्याज दर लगभग 7.10% है।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से PPF की ब्याज दर होती है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और इस पीपीएफ अकाउंट से जुड़ी नई जानकारी को प्राप्त करते है।
PPF में एक वर्ष में अधिकतम कितना invest कर सकते हैं?
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर PPF में एक वर्ष में अधिकतम कितना निवेश कर सकते हैं तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की PPF account वित्तीय वर्ष के आधार पर काम करता है एक वित्तीय वर्ष के दौरान आप को तकरीबन 1 साल मेंPPF account में प्रति शाल कम से कम लगभग ₹500 जमा करनी जरूरी है।
तथा अधिकतम आप तकरीबन 1 साल में डेढ़ लाख यानी कि 1.5 Lakhs तक कि राशि अपने PPF Account में जमा कर सकते हैं। तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप इतनी राशि अपने पीपीएफ अकाउंट में जमा कर सकते हैं तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और पीपीएफ अकाउंट से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
Article लिख कर के पैसा कैसे कमाये और Article लिख कर के पैसा कमाने का 10+ तरीका
यदि 2 PPF Account खुलवा दिया जाए तो क्या होगा?
अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर 2 PPF Account खुलवा दिया जाए तो क्या होगा तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की यदि आप के पास पहले से ही एक PPF Account है,
और आप अपने ही नाम से एक दूसरा PPF Account open करवा देते हैं। तो आप का एक PPF Account Deactivate कर दिया जाएगा। तथा उस PPF Account पर जमा की गई राशि पर आप को कोई ब्याज नहीं मिलेगा। तो दो PPF Account खुलवाने पर यही होगा तो आप मेरे सलाह से दो PPF Account न खुलवाए। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और पीपीएफ अकाउंट से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
यदि PPF Account में न्यूनतम राशि जमा नहीं हुई तो क्या होगा?
अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर यदि PPF Account में न्यूनतम राशि जमा नहीं हुई तो क्या होगा तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की आमतौर पर कई लोग अक्सर सवाल करते हैं कि यदि वे PPF Account ओपन करवाने के बाद किसी साल अपने खाते में न्यूनतम राशि जो कि लगभग ₹500 है ।
अगर आप वह भी जमा नहीं करते हैं तो ऐसे में क्या होगा? उन का खाता deactivate हो जाता है और जब भी आप अगले शाल उस PPF Account को active करवाना चाहते हैं तो उस के लिए आप को पिछले वर्ष के ₹500 इस में जमा करने होते हैं।
हालांकि आप का PPF Account in active भी है तो भी आप को PPF Account में जमा की गई धन राशि पर ब्याज मिलता रहेगा। तो अगर आप PPF Account में पैसा नही जमा करते है तो आपके साथ यही होगा। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और पीपीएफ अकाउंट से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
Digital Signature क्या हैं और Digital Signature कैसे काम करता है ?
PPF अकाउंट में Tax बेनिफिट?
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर PPF अकाउंट में Tax बेनिफिट कर सकते हैं तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की यदि आप PPf Account खुलवा कर इस में Invest करते हैं तो आप को उस पर काफी मात्रा भारी छूट मिलती है।
प्रतिवर्ष आप को डेढ़ लाख रुपए तक का Tax Benefit इस के अंदर मिल जाता है यह आय कर अधिनियम की धारा तकरीबन 80 C के तहत है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से पीपीएफ अकाउंट में टैक्स बेनिफिट मिल जाती है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और पीपीएफ अकाउंट से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
NRI PPF अकाउंट खोल सकते हैं?
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर NRI PPF अकाउंट खोल सकते हैं तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की
जी नहीं केवल देश के नागरिक ही PPf Account खोल सकते हैं।
NRI व्यक्ति नहीं हालांकि यह संभव है कि यदि व्यक्ति ने NRI बनने से पूर्व PPf Account को ओपन किया था ऐसे में उस PPF अकाउंट की maturity तक इस में invest किया जा सकता है।
उस के बाद इस PPf Account में जमा की गई धनराशि पर आप को कोई ब्याज नहीं मिलता। तो दोस्तों कुछ इस तरह से NRI PPF Account में अपना अकाउंट नहीं खोल सकते हैं। दोस्तों शायद या पीपीएफ अकाउंट खोलने का नियम है कि एनआरआई लोग पीपीएफ अकाउंट नहीं खोल सकते हैं।
OLA Me Bike Kaise Lagaye | OLA Registration Kaise Kare In Hindi
[ Conclusion , निष्कर्ष ]
दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह PPF Account क्या है और PPF Account में Invest कैसे किया जाता है पर लेख आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। हम ने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग कर के आप को PPF Account से जुड़ी सभी जानकारी को देने की कोशिश की है क्योंकि हमें मालूम है कि कई सारे लोग ऐसे भी हैं।
जो जानना चाहते हैं और PPF Account के बारे में समझना चाहते है। कि आखिर पीपीएफ अकाउंट क्या है और पीपीएफ अकाउंट में इन्वेस्ट कैसे किया जाता है और क्या हम पीपीएफ अकाउंट के मदद से अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं और पीपीएफ अकाउंट में कम से कम पैसा कितना इन्वेस्ट किया जाता है।
पीपीएफ अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा 1 साल में कितना पैसा इन्वेस्ट किया जाता है और पीपीएफ अकाउंट से हम पैसा कैसे निकाल सकते हैं और पीपीएफ अकाउंट में इन्वेस्ट करने का तरीका क्या है, और पीपीएफ अकाउंट में बेनिफिट इंटरेस्ट कितना मिलता है। तो दोस्तों हम सभी ने मिल कर के आप की यही सवाल का जवाब देने के लिए इस लेख को लिखा है ।
और इस लेख में PPF Account से जुड़ी सभी जानकारी को स्टेप बाई स्टेप लिख कर के आप को बताने की कोसिस की है। आप सभी दोस्तों पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और PPF Account से जुड़ी सभी जान कारी को प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी।
तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि PPF Account क्या है और PPF Account में Invest कैसे किया जाता हैपर यह पोस्ट कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमारा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………
Google AdSense क्या है और Google AdSense से पैसा कैसे कमाये ?
1 thought on “PPF Account क्या है और PPF Account में Invest कैसे किया जाता है ?”