Sitemap क्या होता है और Sitemap को कैसे बनाया जाता है?

नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे दोस्तों हम आज इस आर्टिकल के मदद से Sitemap क्या होता है और Sitemap को कैसे बनाया जाता है के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और समझने भी वाले हैं क्योंकि हमें मालूम है कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपनी blog और website का Sitemap बनाना चाहते हैं और लेकिन उन्हें नहीं पता है कि कैसे किया जाता है दोस्तों यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं और आपको भी Sitemap के बारे मे नहीं पता है तो कृपया हमारे इस लेख के साथ बने रहे। 

दोस्तों हम आपको बता दें कि वेबसाइट और ब्लॉग के लिए है Sitemap का एक अहम रोल होता है  इसलिए  कोई भी वेबसाइट का Sitemap बनाना काफी ज्यादा जरूरी होता है लेकिन यदि आप अपने वेबसाइट का Sitemap नहीं बनाए हैं तो इसीलिए इस लेख में Sitemap से जुड़ी बहुत सारी जानकारियों को प्राप्त करेंगे जैसे कि Sitemap क्या होता है और Sitemap को कैसे बनाया जाता है इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि Sitemap कितने प्रकार के होते है। 

और इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको या भी बताएंगे कि  XML Sitemap, WordPress XML Sitemap और HTML Sitemap क्या होता है और फिर उसके बाद आपको बताएंगे कि XML Sitemap हमें क्यूँ चाहिए और फिर आर्टिकल के अंत में हम आपको बताएंगे कि आप अपनी blog और वेबसाइट के लिए भी Sitemap कैसे बना सकते है। 

तो यदि आपको इन सभी जानकारियों के बारे में कुछ भी ज्ञान नहीं है और आप भी अपनी blog का Sitemap बनाना चाहते हैं तो हम आपसे अनुरोध करना चाहेंगे कि कृपया आप हमारे इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें तभी आपको इन सभी जानकारियों के बारे में पूरा ज्ञान मिल पाएगा और आप ही अपने blog का Sitemap बना पाएंगे तो बिना कोई देरी के चलिए आज के इस नए आर्टिकल को शुरू करते हैं और जाने की प्रयास करते हैं कि Sitemap क्या होता है और Sitemap को कैसे बनाया जाता है।

Blog क्या है | what is Blog in Hindi

Sitemap क्या होता है ?  (What is Sitemap in Hindi)

How to Optimize XML Sitemaps: 13 SEO Best Practices

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Sitemap क्या होता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की Site map एक File होता है जिस मे website के Pages का List होता है। इस file में website के सारे pages का Proper  Category  Wise  list होता है।

दोस्तों आप को शायद ही मालुम होगा कि Sitemap आप को कुछ हद तक नाम से ही पता चल रहा होगा। SITE का MAP यानी कि इस का साफ मतलब है कि  किसी भी  website का MAP जैसे Pages,    Categories,  Images, Post, Videos, content इत्यादि और भी Pages कितने है और कहाँ कहाँ पर है। सारी चीज़े Proper एक file में होती है जिसे हम आमतौर पर Sitemap कहते है।

दरअशल बात कुछ ऐसा होता है कि Sitemap में सारे Pages का List line बाई line कर के होता है। जिस से Search Engine हमारे website को Proper तरिके से Index और Crawl कर पाता है। Search engine को हमारे website के Pages को ज्यादा ढूढ़ना नहीं पड़ता है। एक तरह से हम Site map  submit कर के Search Engine के लिए उन का काम Indexing और Crawling करने में मदद करते है।

दोस्तों क्या आप को मालूम है कि Site map  submit करने से उपयोगकर्ता को भी फायदा मिलता है। Site map बनाने से उपयोगकर्ता हमारे website में किसी भी Category को आसानी से ढूढ़ सकता है।

हालांकि Site map अलग-अलग कई तरह के होते है। फ़िल हाल आप को ये तो समझ आ गया होगा की Sitemap क्या होता है। अब मैं आप को बताऊंगा Sitemap कितने प्रकार के होते है और उन का क्या काम होता है। इसे जान लेने के बाद आप का Sitemap से जुड़े सारा सक और सवाल अच्छे तरह से क्लियर हो जायगा तो चलिए अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है।

Firewall क्या होता है और Firewall कैसे काम करता है ?

Sitemap कितने प्रकार के होते है  (Types Of  Sitemap in Hindi)

8 Best WordPress Sitemap Plugins for Busy Site Owners | Elegant Themes Blog

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Sitemap के कितने प्रकार होता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की

मुख्यत रूप से Sitemap के दो प्रकार होते है। जिस में से पहले का नाम है XML Sitemap और दूसरे का नाम है Sitemap HTML है और इन दोनों के बारे में हमने नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

Article लिख कर के पैसा कैसे कमाये और Article लिख कर के पैसा कमाने का 10+ तरीका

XML Sitemap क्या है (What is XML Sitemap in SEO in Hindi)

How to Use XML Sitemaps to Boost SEO

दोस्तों क्या आप को मालुम है कि XML Sitemap एक Sitemap का एक प्रकार होता है और हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि XML  Sitemap एक ऐसी File होती है जो  XML  Format  में होती है। इस में किसी भी website के सारे Pages का पूरा List होता है। जिस के मदद से Search Engine Crawler  यानी कि SEC website को proper तरिके से Index और Crawl कर पाए। इसे search engine के लिए ही बनाया जाता है।

उदाहरण से समझे की XML Sitemap क्या है ?

दोस्तों इस टॉपिक में हम उदाहरण के द्वारा अगर में आप को समझाऊ XML Sitemap क्या है तो मान लीजिये अगर कोई एक बहुत बड़ा से घर है। आप को भी पता होगा की एक website में बहुत सारे अलग अलग तरह के Pages होते है। तो अगर जिस प्रकार child में Pages होते है ठीक उसी प्रकार एक घर में बहुत सारे कमरे है। और आप मान लजिये अगर कोई इस घर में आये और उसे कहाँ पे कौन सा कमरा या घर है तो आप को पता नहीं होगा। 

तो उसे एक Particular रूम या घर में जाने के लिए कितना दरवाजा आप को ढूंढ़ना पड़ेगा और मेहनत भी करनी पड़ेगी ये आप भली भांति समझ सकते है की कितना समय लगेगा। लेकिन दोस्तों उसी घर के दरवाजे पे अगर एक अच्छी दी समझने वाला मैप लगा दिया जाये जिस का नाम होम मैप रख दिया जाये। तो कोई भी इंसान उस मैप को देख देख कर के काफी आसानी से घर के किसी भी Particular या specific  रूम में जा सकता है। और उस व्यक्ति का ज्यादा समय भी बर्बाद नहीं होगा।

तो दोस्तों ठीक इसी प्रकार हम अपने website का Map  search engine यानी कि Google को देते है जिसे की आमतौर पर XML Sitemap कहते है। जिस मे सारे Pases का list या map होता है। जिस से search engine काफी आसानी से किसी भी web page को ढूंढ पाए और उस को croll कर पाएगा। क्या आप को मालूम है कि अगर Sitemap  submit नहीं होगा। 

Google के पास आप के site का Map नहीं होगा तो हो सकता है Google आप के पुराने पेज को ही Crawl कर रहा है और नए Publish किये गए page को Crawl नहीं कर रहा है। क्योकि बिना XML Sitemap के भी आप की Website की page Crawl तो होगी लेकिन इस में हो सकता है आप की website की content, page, content जल्दी Crawl न हो। क्योकि जब सर्च इंजन को आप का अभी Publish किया गया page मिलेगा तभी croll करेगा।

इसी लिए XML Sitemap Submit करते है ताकि आसानी से हमारे सारे Pases का एक मैप सर्च इंजन को दे सके जिस से website proper तरिके से Indexing और Crawling होती रहे । XML  Sitemap   चेक करने के लिए आप अपना domin नाम search engine में Type कर के फिर Slash लगा कर (Sitemap.xml) लिख कर Enter Click करे। जैसे मरे website का Domin है जैसे कि 000000.com तो Site map देखने के लिए Google में Type करुँगा (000000.com/sitemap.xml).

तो आप को अब समझ आ चूका होगा की XML Sitemap क्या है और इस का सिस्टम कैसे काम करता है। अगर अब भी सक है या सवाल है तो आप एक बार ऊपर दिए गए टॉपिक को दुबारा से देख ले। आप हमारे बताये गए तरीके को पूरी तरह से Practically कर के आप समझे तभी आप को समझ मे आ जायेगा कि XML Sitemap क्या होता है और किस प्रकार का होता है। और sitemap कैसे जांचते है। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और कुछ जानकारी को प्राप्त करते है।

Google AdSense क्या है और Google AdSense से पैसा कैसे कमाये ?

HTML Sitemap क्या है (What is Sitemap HTML in Hindi)

What is the importance of an XML sitemap in SEO? - Quora

दोस्तों क्या आप को मालुम है कि HTML Site map उपयोगकर्ता के लिए बनाया जाता है। इस से उपयोगकर्ता आसानी से आप के website के किसी भी Particular Category के article को या किसी भी जरूरी Page को ढूंढ सकता है। इस में website के सारे आवश्यक Category बने होते है।

हम आप के जानकारी के बता दे कि उस Category के अंदर आने वाले सारे Sub Topics के Pages, आर्टिकल भी काफी अलग अलग होते है जिसे  आमतौर पर Anchor Text से बनाया जाता है। जिस से उपयोगकर्ता आसानी से किसी भी Category को उस पे Click कर के देख सकता है।

साधारण तौर पे HTML Site map उपयोगकर्ता के लिए बनाया जाता है। जिस के म द्वारा उपयोगकर्ता website के किसी Particular Page या आर्टिकल को भी आसानी से HTML Site map के जरिये काफी आसानी से  ढूंढ सकता है क्योकि HTML Sitemap में website के सारे महत्वपूर्ण Pages का लिस्ट बCategory Wise होता है।

दोस्तों आप आपने बहुत सारे Website के Footer में कई सारे Pages के Links देखे होंगे। हालांकि वो Sitemap HTML होता है। Sitemap HTML ज्यादातर वेबसाइट के फुटर सेक्शन में बना होता है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही sitemap का प्रकार होता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है site map से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye | How to earn money from flipkart in hindi 2022

WordPress XML Sitemap क्या है? (What is WordPress XML Sitemap) 

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर WordPress XML Sitemap क्या होता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की Sitemap उस Pages की लिस्ट को कहते हैं जिसे की सारे users access यानी कि उपयोगकर्ता को एक्सेस कर सकते हैं ।

XML Sitemap एक ऐसा तरीका है जिस से की  Search Engines, Blog Owners, को अपने Blog के सभी Pages के बारे में सूचित करते हैं, ताकि वो उन्हें कभी भी बिना किसी दिक्कत के आसानी से ढूंड सके। XML Sitemap उन्हें ये भी बताता है की कोन सी links ज्यादा आवश्यक है कोन से page कितने regularly अपडेट किये जाते हैं।

वैसे Sitemap से आप के search ranking को बेहतरीन तरह से बूस्ट तो नहीं मिलती पर हाँ इस से Search Engines आप के website पर अच्छी तरह से crawl कर सकते हैं। दोस्तों कुछ इस तरह से ही wordpress XML sitemap होता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है site map से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

XML Sitemap हमें क्यूँ चाहिए? 

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर  XML Sitemap हमे क्यू होता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की

देखा जाये तो अगर हम Search engine Optimization यानी कि SEO के नजरिये से देखें तो किसी भी blog या Website के लिए Site map रामबाण शाबित होता है यानी की बहुत ही जरुरी है।

जैसे की मैंने पहले भी कह दिया है की Sitemap से किसी भी Website की Ranking नहीं बढती पर ये जरुर है की इस से यदि कोई page अगर आप की indexed नहीं हुई है तो जरुर वो जल्दी ही Index हो जाती है। दोस्तों अगर हम इसे खास तोर पे देखा जाये तो ये नए Websites और Blog के लिए बहुत ही अच्छा और लगभकर्ता है।

 दोस्तों ऐसा इस लिए है क्यूंकि नए Blogs को आम तोर से उन के individual post में ज्यादा Back-links नहीं मिलता जिस से ये सर्च इंजन के नज़र में नहीं आते और इस से उन्हें (search engines) सर्च इंजन के पक्ष में ढूंड पाना बहुत ही मुस्किल बात है और काफी ज्यदा समय भी लग जाता है। अगर हम पुराने Websites या blog की बात करें तो हम ये जान सकते हैं।

की जैसे उन की Post पूरी तरह से indexed हो चुकी है इस लिए search engines बड़ी आसानी से उन मे Crawl क्रॉल करती रहती है। और जैसे जैसे वो अपनी Post को समय समय पर update करते रहते हैं तो ये बात  सर्च इंजन (search engines) को भी पता चलती है जिस से ये उन Website के लिए Crawl Rate fix कर देती हैं। 

जिससे उन websites की Overall Visibility यानी कि बहुत सी चीज काफी काफी बढ़ जाती है।

दोस्तों कुछ इस तरह से ही XML sitemap चाहिए होता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है site map से जुड़ी कुछ नए जानकारी को प्राप्त करते है।

Helo app क्या है? | What is helo app in Hindi

Sitemap कैसे बनातें हैं? (How to make sitemap in hindi)

8 tools to create a sitemap for your website - Top.Host Blog

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Sitemap कैसे बनातें हैं तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें की यह सबसे बड़ा फायदा XML Sitemap बनाने का कि ये होता है ।

कि सब Meta data का inclusion इस में बड़ा फैक्टर होता है। इस से ये फायदा होता है कि आप के page के content में सारी additional जानकारी बेहतर तरह से डाल सकतें हैं एक XML Site map क़ो ऐसे बनाया जाता है और उन सभी स्टेप को हम ने नीचे में लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

Step 1: दोस्तों Sitemap बनाने के लिए सबसे पहले आप को Text File बनाना होगा, फिर उस का नाम ‘Sitemap’  लिखें और बाद में  (.xml) के format लिख कर के save करना है।

जैसे हम किसी वेबसाइट का नाम 0 मानते है और उसी की साइट map बनाते हौ 00000.com तो हम website के पूरे url क़ो लिख कर sitemap.xml के रूप में save करेंगे

जैसे –  https://www.00000.com/sitemap.xml

Step 2: इस के बाद हमे सर्च इंजन क़ो बताना होता है कि हम ने Sitemap में क्या और कोन सा sitemap encode हुआ है वो उपयोग करें आप को कौन सी Script use करनी है वो नीचे में हमने बताया है। 

 <?xml version=”1.0″ encoding=”UTF-8″?>

<urlset xmlns=”http://www.sitemaps.org/schemas/sitemap/0.9″>

</urlset>

Step 3: हमारे बताये गए तरीके को अपनाने के बैड आप को  उस के लागभग सभी relevant URLs को एक साथ add कर देना है। ऐसा urlset tag क़ो बंद करने से पहले इस का इस्तेमाल करते हैं  नीचे कुछ URL entry कैसे करते हैं वो सभी steps को अच्छे से देख सकते हैं और follow भी कर सकते है।

 url

http://www.00000.com/</loc>

<lastmod>2022-2-18</lastmod>

<changefreq>daily</changefreq>

<priority>1</priority>

</url>

यहां page link करने के लिए loc-tag का उपयोग करते हैं। यहां आप अपने URL इन tags के बीच में काफी अच्छे ढंग से उसे रख सकतें हैं। last mod ये बताता है कि अपने Last page क़ो कब modified किया था। Change-freq का सरल अर्थ  है कि उस page में कितनी बार uodate हुआ है। frequency बदलाव में daily, monthly, hourly, , weekly,  yearly… बदलती रहती है। और बाद में आप को archived URL के लिए ‘never’ का भी उपयोग करना चाहिए।

URL क्या है? | What is URL in Hindi

priority-tag का उपयोग कर आप सारे page क़ो उनके priority के अनुसार सभी category भी बना सकतें हैं ये आप पे निर्भर करता है । Priority values की range यानी कि उसके अन्तराल जो 0.0 से 1.0 तक होती है जिस में 1.0 तक क़ो बेस्ट माना जाता है। यदि आप 0.5. सभी पेजेज में Priority values करते हैं तो पेजेज रैंक ज्यादा अंदर नहीं होता है। ये सब एक दूसरे के अच्छी तरह से relative होती हैं। यहाँ loc tag  डालना compulsory है, lastmod, changefreq, and  priority tags optional और inportent भी हैं।

Step 4:  ज़ब आप साइट मैप बना लेते हैं और अब समय आता है साइट में अपलोड करने का,  तो Root Directory में ही add करने चाहिए. ज़ब आप साइट मैप बनातें हैं तब इस के लिए कुछ बातों क़ो जानना जरूरी है जो आप के काम आ सकती हैं।

 हम आप के जानकारी के लिए बता फगे की आप अपने सभी URLs एक साइट मैप के host मिलते जुलते हों  कोई भी URL की maximum length 2,048 characters यानी कि शब्द से अधिक की नहीं होनी चाहिए। क्या आप को मालुम है कि बेहतर होगा एक साइट मैप में maximum 50,000 URLs ही रखने चाहिए। आप जानते हैं कि साइट मैप का जयदा से जयदा file size 50 MB का होता है ।

दोस्तों यदि आप का साइट मैप बड़ा लग रहा है तो इसे multiple साइट मैप में उसे बाँट या split कर सकतें हैं जिस के लिए साइट मैप Index file क़ो add करने होता है. यहां कुछ tags नाम बताएं गए हैं जिस का example आप निचे में  देख सकते हैं ।

1   <?xml version=”1.0″ encoding=”UTF-8″?>

<sitemapindex xmlns=”http://www.sitemaps.org/schemas/sitemap/0.9″>

<sitemap>

<loc>http://www.00000.com/sitemap1.xml</loc>

</sitemap>

</sitemap>

<loc>http://www.00000.com/sitemap2.xml</loc>

</sitemap>

</sitemapindex>

यहां गौर करें कि साइट मैप Index file via the <loc> tag से दो साइट मैप file क़ो link कर रही है . जैसे कि मेने बताया है कि एक साइट मैप Index file में लगभग 50,000 Sitemaps link हो सकतें हैं। तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप साइट मैप बना सकते हो।

Top 7 Best Free VPN Extensions For Chrome in hindi

  [ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख Sitemap क्या होता है और Sitemap कैसे बनाया जाता है आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। दोस्तों हम ने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आप को Sitemap से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है । 

क्योंकि कुछ लोग ऐसे है जिनका सवाल था कि आखिर Sitemap क्या है और  Sitemap की विशेषताएं क्या क्या है Sitemap का उपयोग करने से हमें कौन-कौन सी फायदा होती है और साइट मैप  क्या है और साइट मैप में ऑनलाइन कैसे बनाया जाता है। और साइट मैप में अपना अकाउंट कैसे बनाया जाता है और Sitemap का इतिहास क्या रहा है और Sitemap किस तरह से काम करता है और लोगों के वेबसाइट के पोस्ट को कैसे index करा देता है।

इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और आप सभी दोस्तों पर मेरा सम्पूर्ण विश्वास है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और Sitemap से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी । 

तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि Sitemap क्या होता है और Sitemap कैसे बनाया जाता है पर यह  पोस्ट लगा ताकि हम आप के लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

Freenom से फ्री में Domain Name कैसे ख़रीदे

3 thoughts on “Sitemap क्या होता है और Sitemap को कैसे बनाया जाता है?”

Leave a Comment