नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम Uber Cab क्या है और Uber Cab को कैसे बुक करे के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और इसके बारे में जानने भी वाले हैं। दोस्तों जैसा कि लगभग सभी के साथ ऐसा होता है कि अक्सर अपने किसी न किसी काम से घर बाहर जाना ही पढ़ा होता है।
फिर चाहे वो बाजार जाना हो, आफिस जाना हो, या फिर कही पर बाहर घूमने जाना हो। तो इस समय में अक्सर ऐसा भी होता कि जब हम अपने घर या कलोनी से कही बाहर जाते है तो Often taxi, ऑटो न मिलने कारण समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन जब से अक्सर टैक्सी और Uber Cab taxi service आयी हैं। तब से यह बहुत आसान हो चुका है।
Uber Cab और ओला cab जो कि यात्रियों को 24 घंटे आने जाने के लिए Sarvesh प्रदान करती है। काफी प्रचलित taxi booking service है। Ola और Uber taxi booking के बारे में लगभग सभी ने ज़रूर सुना होगा। हमने आप को अपनी पिछली पोस्ट में Ola cab कैसे बुक करें? इस के बारे में बताया भी था। लेकिन आज हम बात करने वालें हैं कियाप online Uber Cab कैसे बुक करें।
Uber से book करने के क्या -क्या फायदे हैं? इन सबके बारे में स्टेप by स्टेप जानेंगे। सो यदि आप अपने किसी काम से बाहर Office, या फिर market जाते हैं। और पैसों की बचत और समय की बचत के साथ अपनी यात्रा करना चाहते हैं। तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होने वाली है तो चलिए शुरू करते हैं इसलिए को बिना देरी किए हुए।
Top Best 10 Train का status देखने वाला Apps Hindi Mein
Uber कैब क्या है (What is Uber Cab in hindi)

दोस्तों अगर आपके मन में यह ख्याल है कि आखिर Uber Cab क्या होता है और आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ ऑन तक बने रहे क्योंकि हम इस टॉपिक में इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Uber कैब एक taxi service है।
जो शहर की लोगो की यात्रा को बहुत आसान और समृद्ध बनाती है। इस की स्थापना आमतौर पर वर्ष 2008 में America में कई गयी थी। क्या आप को मालूम है कि यह company लोगो को taxi book करने की service प्रदान करती है। Uber Apps की मदद से taxi book कर सकते है।
यह काफी प्रचलित taxi service है जो पूरी दुनिया के 52 देशों में अपनी service provide करती है वही भारत मे 26 देशों में यह service उबलब्ध है। जानकारी के लिए बता Uber Cabs से अभी तक सिर्फ कार, taxi ही book की जा सकतीं थी।
लेकिन अब Uber ने बढ़ती जनसंख्या और traffic को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिये अब कार के साथ साथ bike की भी service शुरू कर दी है। मतलब की अब आप जहां पहले सिर्फ Uber से कार book कर के यात्रा कर सकते थे,वही अब Uber से bike भी कर सकते है। जहां आप को पहले कार से बड़े बड़े शहरों में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में traffic के चलते अधिक समय लगता था लेकिन अब Uber bike को book करके कम समय मे अपनी यात्रा को तय कर सकते है। यह service कार के मुकाबले काफी सस्ती भी है।
इस के साथ ही company ने एक portal और भी तैयार किया है। वो ये की अगर किसी के पास bike है और वह उसे चलान जानता है। तो वो Uber के साथ जुड़कर अपना business शुरू कर सकता है। मतलब की अगर आप के पास bike है तो आप इसमे लगाकर पैसे कमा सकते है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही Uber Cab होता है तू चलिए अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हाय और Uber Cab से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
Dominos Pizza kaise Book Kare in Hindi
उबर कैब कैसे बुक करें ? (How To Book Uber Cab in hindi)
तो दोस्तों चली अब हम अपने मेंटॉर्पिक के ऊपर आते हैं अगर आपके मन में यह ख्याल है कि आखिर उबर कैब को कैसे बुक किया जाता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि हमने इस टॉपिक में इसी पर विचार विमर्श किया है। लेकिन अब सवाल आता है कि इस हम किस तरह से Uber Cab book कर सकते हैं। तो चलिए इस के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
लेकिन इस से पहले आप को बता दे कि Uber Cab book करने के लिए सबसे पहले आप को अपने smartphone में Uber Cabs का app PlayStore से download कर के आप अपना account बनाना होगा। तभी Uber Cab को book किया जा सकता है। तो चलिए जानते है आपको Uber app कैसे download करना है? और उसपर account कैसे बनाना है।
Uber App कैसे डाउनलोड करें (How to download Uber app in Hindi)
- दोस्तों Uber App को download करने के लिए सबसे पहले आप को अपना मोबाइल open करना है। Mobile open करने के बाद उसमें आप को Google Play Store का app दिखेगा उसमें क्लिक करना है।
- क्लिक करके और उसके अंदर search box का एक ऑप्शन होगा उस search box ऑप्शन पर क्लिक कर के आप को उस में Uber App लिखकर सर्च करना है और जो आप के सामने रिजल्ट में आएगा वही Uber App होगा।
- यह सब करने के बाद आपको एक ब्लू कलर में इंस्टॉल बटन दिखाई देगा उस बटन पर क्लिक करने के बाद Uber cab का app install होने लगेगा।
- दोस्तों अब आपके नेटवर्क पर निर्भर करता है कि कितना समय लगेगा अगर आपका नेटवर्क अच्छा रहा तो 5 मिनट में ही उबर कैब आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा अगर नेटवर्क कनेक्शन खराब रहा तो घंटों भी लग सकते हैं।
- तो इसमें घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है और कुछ इस तरह से ही उबर कैब आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा तो चलिए अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और उबर कैब से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
- How To Book Cheap Flight Ticket in Hindi
Uber Cab App पर account कैसे बनाए।
दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले हैं कि आखिर किस तरह से आप Uber Cab App पर अपना account बना सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Uber Cab App अपने मोबाइल में install करते ही जब इस Uber Cab App को ओपन करेंगे।
तब आपसे यहां एक number पूछा जाएगा। यहां आप को अपने उस mobile number को inter करना है जो आप के पास हो।
Mobile number inter करने के बाद आप को submit का option दिखाई देगा और आप को उसी पर click करना है। जिस के बाद आप के mobile number पर एक OTP यानी कि (one time password) आएगा। वहाँ पर OTP डालना है।
OTP enter करने के बाद आप के स्क्रीन पर एक next पेज खुलेगा तो उसमें आप को अपना पूरा नाम डालना है और उस ऐप्प में आगे बढ़ना है।
Now uber पर आपका Account बन चुका है। और अब आप आसानी से Uber Cab को book कर सकते हैं। तो चलिए अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और उबर कैब से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
बढिया TRAIN वाला GAME DOWNLOAD करें
उबर कैब कैसे बुक करें? (Book Uber Cab in hindi)

दोस्तों जैसे कि हमारा मेन टॉपिक था Uber Cab कैसे book करें मगर हमने उस को जानने से पहले कुछ जानकारी प्राप्त की जिस का उपयोग Uber Cab book करने से पहले आवश्यक होता है और वह सब पर क्रियाओं को करने के बाद अब हमारा बाद आता है मेन टॉपिक को की उबर कैसे बुक किया जाता है।
तो हम इस टॉपिक में इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि उबर से टैक्सी बुक करना काफी आसान है। Uber Cab से कोई गाड़ी बुक करने के लिए आप को नीचे बताये जा रहे आसान से स्टेप्स को फोलो करना होगा।
दोस्तों Uber Cab book करने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल में उबर का एप्लीकेशन को ओपन करना है।
Uber Cab अप्पीलिकेशन open करते ही आप को इस के home page पर pickup point मिलेगा। जहां से आप को अपनी location को सेट करने है। जहां आप Uber Cabs को बुलाना चाहते हैं। और यही आप को नीचे में Where to के ऑप्शन में जहाँ जाना चाहते उस की location को सेट कर देना है।
location set करने के बाद आप को किस taxi को select करना है। उस की एक list आ जायेगा आप नीचे देख सकते है ।
- ब्लैक कार (black car)
- टैक्सी (taxi)
- उबर (bar)
- एसयूवी (XUV)
- एलीयूएक्स (LUX)
तो दोस्तों आपके सामने कुछ इस तरह का ऑप्शन आएगा तो आप को अब जिस taxi को book करना चाहते है उस पर click कर के confirm करें।
Now यहां आप को पेमेंट करना है। और Add Payment option पर click करें।
यहां Credit Card, Debit Card, Paytm Cashless payment, phone pe, Google pe, Bharat pe, इत्यादि के ऑप्शन मिलेंगे। तो जिस तरह से भुगतान करना चाहते है उस ऑप्शन को आपको select करना है और अपना भुगतान कर दे।
गाइस कुछ इस तरह के प्रक्रियो को ओर करने के बाद उस driver का number आएगा। जो आप को taxi ले कर लेने आयेगा। तो उस के नंबर को आप को नोट कर लेना है। ताकि आप उस से सम्पर्क करते रहे। और अब आप Uber Cabs बुक कर चुके है।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही Uber Cab को बुक किया जाता है तो चलिए अब अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हाय और Uber Cab से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
उबर कैब उपयोग करने के फायदे – Benfit Of Uber Cab in hindi
दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम उबर कैब के फायदे के बारे में जानने वाले हैं कि आखिर उबर कैब के इस्तेमाल करने से क्या-क्या फायदे होते हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊपर का इस्तेमाल करने के कई सारे अलग-अलग तरह के फायदे हैं तो हमने आप को नीचे में Uber Cab के कुछ प्रमुख फायदे को बताया है तो चलिए उन्हें जानते हैं।
दोस्तों क्या आपको मालूम है कि आप Uber Cab का ऐप का इस्तेमाल करके अपनी लोकेशन पर ही टैक्सी को बुला सकते हैं और ऐसा कर के आप को कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है।
Uber cabs में आप full option को select कर के अपनी taxi को book कर के दूसरे व्यक्ति के साथ साझा कर सकते हैं। और आसानी से अपना कुछ पैसा बचा सकते हैं। ये काफी बेहतरीन Feature है Uber cabs का।
अगर आप कही पर भी अकेले जाना चाहते हैं। तो उस समय आप इसे अकेले के लिए भी भी बुक कर सकते है।
आप अपने किराये का भुगतान credit card, debit card, phone pay, Google pay, net banking, या नकद कैसे भी कर सकते है।
Uber cabs से खुद को सुरक्षित महसूस करते हुए अपनी यात्रा का ज्यादा से ज्यादा लुप्त उठा सकते हैं।
यदि आप अपने सफर को कम समय मे तय करना चाहते तो ऐय उबेर से uberX जैसी taxi book कर सकते है।
दोस्तों उबर कैब का एक बड़ा फायदा यह भी है कि अगर आप कहीं भी सुनसान रास्ते पर खड़े हैं और आप को वहां पर कोई टैक्सी मिलने की चांस नहीं है तो आप वहां पर उबर कैब का इस्तेमाल करके काफी आसानी से टैक्सी को अपने पास बुला सकते हैं और वहां से कहीं भी जा सकते हैं।
उबर कैब का इस्तेमाल करके आप अपने कीमती समय को काफी आसानी से बचा सकते है । क्योंकि ये अन्य टैक्सियों के मुकाबले उबर कैब आपको आपके मंजिल पर बहुत जल्दी पहुंचा देता है और इससे आपका समय भी बहुत बच जाता है।
आप को तो शायद ही मालूम होगा कि आप उबर कैब में अपना बाइक और अपना गाड़ी दे कर के और कुछ पैसे भी कमा सकते हैं तो यह भी Uber app का बहुत बड़ा फायदा है।
कभी-कभी हमें बाइक से सफर करने की इच्छा होती है तो हम इसे अपनी बाइक के बिना कभी पूरा नहीं कर सकते हैं मगर क्या आपको मालूम है कि आप उबर कैब का इस्तेमाल करके इसे सपना को भी काफी आसानी से पूरा कर सकते हैं क्योंकि आप उबर कैब में अब बाइक को भी बुक कर सकते हैं और उसे चला सकते हैं।
तो दोस्तों यह सारे टॉपिक उबर के फायदे में से एक ही है और कुछ इस तरह से आप अपने मोबाइल का उपयोग करके टैक्सी अपने पास बुला पाईएगा।
Dominos Pizza kaise Book Kare in Hindi
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तो आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख Uber Cab क्या है और Uber Cab को कैसे बुक करे आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से समझ चुके होंगे जिसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे।
दोस्तों हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको उबर कैब कैसे बुक करते हैं के जुड़ी सभी जानकारी आपको बताने की कोशिश की है क्योंकि हमें मालूम है कि कई सारे लोग अभी भी पुराने जमाने के तरीके को उपयोग कर रहे हैं। और वह कहीं भी जाने के लिए ऑटो टैक्सी भी किसी भी चीज है कि इंतजार करते रहते हैं और जब कि उन्हें वहां पर जल्दी पहुंचना जरूरी होता है।
मगर उनको मालूम ही नहीं होता है कि वह ओला उबर जैसे सर्विस का उपयोग करके वह वहां पर जल्दी और काफी आसानी से पहुंच सकते हैं मगर कोई सारे लोग अभी भी ऐसे हैं जो जानना चाहते हैं कि आखिर ओला उबर को कैसे बुक किया जाए और Uber cabs का बुक करना क्या संभव है और ओला उबर को कैसे डाऊनलोड किया जाता है।
इन्हीं सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेखों को स्टेप बाई स्टेप करके लिखा है और आपको ओला उबर से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है और आप सभी पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और ओला कैसे बुक करते हैं इस से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।
अगर दोस्तों आपको इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं।
हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि Uber Cab क्या है और Uber Cab को कैसे बुक करे पर यह पोस्ट लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………
2 thoughts on “Uber Cab क्या है और Uber Cab को कैसे बुक करे ?”