नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख में मदद से हम URL क्या है?(what is URL in Hindi) के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और इसके बारे में जानने भी वाले हैं। दोस्तों अगर आप थोड़ा मां इंटरनेट से जुड़े हैं तो आपने कभी ना कभी url का नाम जरूर सुने होंगे। यदि आपने ही सुने हैं तो कभी ना कभी आपने link के नाम तो जरूर सुने होंगे
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह url या link क्या होते हैं और यह किस प्रकार से काम करते हैं यदि आपको नहीं पता है तो कृपया आप हमारे इस पोस्ट के साथ बने रहे। दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग url या link के बारे में पूरा विस्तार से बात किया है और url से जुड़ी बहुत सारे टॉपिक्स को बताया है जैसे कि URL क्या है, URL का Full Form क्या होता है और यूआरएल के कितने प्रकार होते है।
इसके अलावा इस आर्टिकल में हमने यह भी बात किया है कि Url का अविष्कार किसने किया था और Url कैसे काम करता हैं इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि Url Shortning क्या है, Secure Urls क्या होते है, और URL का Structure कैसे होता है। इस इसके अलावा आर्टिकल के बाद में बात करेंगे कि post url क्या होता है, HTTP मे HTTPS क्या अंतर होता है।
उसके बाद में बात करेंगे कि Google, Facebook, Instagram का url क्या है तो यदि आपको इन सारी जानकारियों के बारे में कुछ भी किया नहीं है और आप Url के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें आपसे अनुरोध है कि कृपया आप हमारी इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हमने यूआरएल के बारे में एक एक टॉपिक को पूरा विस्तार से बताया है तो बिना कोई देरी के चलिए आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कि यूआरएल क्या हैं।
सर्वर क्या है और इस के कितने प्रकार होते है | What is server in hindi
URL क्या है?(what is URL in Hindi)

दोस्तों यदि आपको नहीं पता है कि यूआरएल क्या होता है तो हम आपको बता दें कि वेब पर मौजूद जितने भी वेबपेज Websites और documents होते हैं उन तक पहुंचने का एक यूनिक एड्रेस होता है जिसे ही हम URL कहते हैं और इसके अलावा उन URL को हम लिंक भी कहते हैं जिसको आप अपने वेब ब्राउज़र के साथ में डालकर उस particular वेबसाइट, वेब पेज या बडाक्यूमेंट्स और तुरंत सकते हैं।
अगर हम कुछ उदाहरण के तौर पर बताएं तो जैसे कि जब भी हमें इंटरनेट पर कुछ सर्च करना होता है या कुछ सवालों के बारे में जानना होता है तब आपने कोई वेब ब्राउज़र जैसे कि (Google Chrome, Mozilla Firefox, (formerly Internet Explorer), Apple’s Safari, and Microsoft Edge) इन जैसे search Engine के मे कोई सवाल या कीवर्ड डालकर सर्च करते होंगे।
तब उसके बाद आपके सवाल से जुड़ी बहुत सारे आंसर और रिजल्ट result web pages, वेबसाइट या ब्लॉग के रूप में आ जाते होंगे और जब आप उन में से कोई एक रिजल्ट पर क्लिक करते हैं तो आप उस वेब पेज की वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं।
उस वेब पेज पर पहुंचने के बाद आपको टॉप बार में वेब पेज का एक address लिंक दिखाई देगा जैसे कि हम बताएं तो https://xyz.com/ address लिंक जैसा आपको ऊपर में उस पर पेज पर भी एक address लिंक दिखाई देता होगा वही उसी को यूआरएल कहा जाता है इस यूआरएल को हम लोग पोस्ट के permalink भी कह सकते हैं।
अगर आप इस url address को copy कर के डायरेक्ट गूगल में या कोई और सर्च इंजन में डालेंगे तब भी आप इसे article पर डायरेक्ट पहुंच जायेंगे. इसलिए इन यूआरएल को हम Uniform Resource Locator कहते हैं मतलब की हर एक वेब पेज का अपना एक यूनिक एड्रेस या लोकेशन होता है।
URL या लिंक आपके website और Blog का भी एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है और ये आपके Blog SEO में बहुत बड़ा Role Play करता है। क्योंकि यूआरएल में कोई गलती हो गया तो उस ब्लॉग और उस वेबसाइट पर नहीं पहुंचा जा सकता है इसलिए आपको अपने website blog और blog post और पेज का URL या permalink हमेशा SEO friendly बनाना चाहिए। आइए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और वायरल के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करते हैं।
USB pendrive में password कैसे लगाए बिना किसी software के मदद से
यूआरएल के प्रकार- Types of Url in Hindi

दोस्तों इस टॉपिक में हम लोग बात करने वाले हैं यूआरएल के प्रकार के बारे में की Url के कितने प्रकार होते हैं तो यदि आपको नहीं पता है कि यूआरएल कितने प्रकार के होते हैं तो कृपया आप हमारे इस टॉपिक को पूरा ध्यान से और अंत तक पड़े क्योंकि इस टॉपिक में हम लोग इस के बारे में पूरा विस्तार से बात करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जाते हैं की यूआरएल के कितने प्रकार होते हैं।
दोस्तों यदि हम बात करें तो मुख्य तौर पर तीन प्रकार के ही यूआरएल होते हैं पहला है Massy Url, दूसरा है Dynamic Url और तीसरा Static Url होता है यह सभी यूआरएल के प्रकार है तो दोस्तों चली अब इनके बारे में कुछ विस्तार से जानते हैं और समझने की कोशिश करते हैं कि यह यूआरएल किस तरह से काम करते हैं।
Software क्या है? | What is Software in Hindi
Massy Url
यदि हम इस Massy Url के बारे में बात करें तो ये Massy Url कंप्यूटर द्वारा बनाये जाते है। इनमे बहुत ही अधिक Letter और Number का उपयोग होता है। इनमे एक ही Domain Name के लिए अलग अलग web page बनाये जाते है। और इन्हीं को Massy Url कहा जाता है।
Dynamic Url
यदि हम इस Dynamic Url के बारे में बात करें तो ये Dynamic Url किसी data query के अंतिम रिजल्ट होते है। ये Content Output प्रदान करते है। इन Dynamic Url में +,$,&,?=,%, आदि Character आते है। और इन्हीं को Dynamic Url कहा जाता है।
इनका उपयोग Travelling और Shopping जैसी blog और वेबसाइट में इस्तेमाल होता है। जहाँ यूजर बार-बार अपनी Query बदलते रहते है।
Static Url
यदि हम इस Static Url के बारे में बात करें तो इनके नाम से ही आप समझ सकते है की ये Static Url होते है। कभी बदलते नहीं है। चाहे user द्वारा कुछ भी Request की जाये। इन Tu यूआरएल को Webpage’s Html द्वारा हार्ड वायर किया गया होता है। और इन्हीं को Static Url कहा जाता है।
Hardware क्या होता है और Hardware कितने प्रकार के होते है ?
Url का अविष्कार किसने किया था? (Who invented the url)
यूआरएल के बारे में इतना सब जानकारी प्राप्त कर लेने के बाद और समझ लेने के बाद अब चली जानते हैं कि आखिर यूआरएल का आविष्कार किसने किया था तो यदि आपको नहीं पता है कि वायरल का आविष्कार किसने किया था तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि यूनिवर्स रिसोर्स लोकेटर का अविष्कार टीम बेर्नेर्स ली ने वर्ष 1994 में किया था।
टीम बेर्नेर्स ली ने Http, Html और URL का अविष्कार एक साथ किया था। उसके बाद से किसी वेबसाइट जाओगे पेज पर जाने के लिए यूआरएल का इस्तेमाल होने लगा। इससे उस वेब पेज या वेबसाइट या ब्लॉग पर जाने में काफी ज्यादा आसानी होने लगी इसलिए यूआरएल का इस्तेमाल किया जाने लगा।
GB WhatsApp क्या है? | GB WhatsApp download कैसे करे?
Url कैसे काम करता हैं? (How Url work)
/GettyImages-603713203-57c88fb93df78c71b6500b4b.jpg)
दोस्तों इस टॉपिक में हम लोग बात करने वाले हैं कि Url कैसे काम करता हैं तो यदि आपको नहीं जानकारी है कि Url कैसे काम करता हैं तो हम आपको इस टॉपिक में यही बताने वाले हैं तो यह जाने के लिए कृपया आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जानते हैं कि Url कैसे काम करता हैं।
दोस्तों वह हम आपको जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि internet पर उपलब्ध प्रत्येक blog या Website या web page का एक यूनिक IP Address यानी कि (Internet Protocol) होता है। जो की Numerical के फॉर्म में होता है।
दोस्तों हम आपको बता दें कि जब भी हम किसी युवा रेलिया लिंक को Browser में जाकर सर्च करते हैं । तो Browser उस link और Url को DNS की मदद से IP Address में बदल देता है। और उस web page या website के Server पर पहुँच जाता है। और वहाँ से सुचना हमे Provide करवाता है।
लेकिन IP Address यानी कि (Internet Protocol) को याद रखना बहुत ही मुश्किल होता है इसी कारण से DNS system का उपयोग किया गया। जिससे हम किसी भी web page या website तक बहुत ही आसानी से पहुँच सकते है।
जैसे- Google.com, Amazone.com, yahoo.com, Bing.com, Flipkart.com का Ip Address 216.58.194.206., 87.238.85.156., 98.138.219.232., 199.59.242.153.13.107.21.200., है।
तो यह आप सोच सकते है। की इन सभी के जैसे IP Addresses को याद रखना कितना ज्यादा मुश्किल होता होगा। आप चाहे तो IP Addresses को किसी भी Browser में जाकर सर्च करके उस वेबसाइट तक पहुँच सकते है। इस IP Addresses आप उस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जिस पर साइड का है यह IP Addresses है।
तो दोस्तों अब इतना सब जानने के बाद अब आपको पता चल गया होगा कि यूआरएल कैसे काम करते हैं तो ऐसे ही बन रही है हमारे इस पोस्ट के साथ और चलिए अब अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और यूआरएल के बारे में और भी जानकारी को जानते हैं।
एनिमेशन क्या है | What is Animation in Hindi
URL Shortening क्या है? (what is URL Shortening)
इस टॉपिक में हम लोग बात करने वाले हैं कि Url Shortening क्या है तो दोस्तों यदि आपको नहीं पता है इस यूआरएल Shortening के बारे में तो कृपया आप हमारे इस टॉपिक को पूरा अंत तक पड़े क्योंकि इस टॉपिक हमने इसके बारे में पूरा विस्तार से बताया है तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जानते हैं कि Shortening के बारे में,
दोस्तों internet पर आपने कई सारी ऐसी वेबपेजेस या वेबसाइट देखे होंगे। जिनका यूआरएल या लिंक बहुत ही लम्बे होते है। जिसके कारण उन यूआरएल को शेयर करना काफी ज्यादा मुश्किल होता है।
ऐसे में हम लोग इन यूआरएल को किसी के पास शेयर करने के लिए छोटा करना पड़ता है और उसी यूआरएल को शार्ट करने का Url Shortning कहा जाता है। छोटे यूआरएल हम लोगों को कहीं भी आसानी से शेयर कर सकते हैं।
आजकल इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट हैं जिनके मदद से आप अपने Long यूआरएल को काफी हद तक छोटा कर सकते हैं यदि हम उनमें से एक कुछ वेबसाइट के बारे में बात करें तो जैसे BITLY, TINYURL.COM, GOO.GL, OW.LY, IS.GD आदि। यह कुछ ऐसे वेबसाइट है जिनके मदद से आप किसी भी Long यूआरएल को बहुत ही आसानी से छोटा कर सकते हैं।
यहां तक की कई सारी वेबसाइट ऐसी हैं जहां कि आप URL shortener से अच्छी खासी पैसा कमा सकते हैं अगर हम उनमें से एक कुछ वेबसाइट के बारे में बात करें तो shorte.ST, Adf.LY, Ouo.IO, ShrinkMe.IO आदि जैसे कुछ बड़ी वेबसाइट है जिनके मदद से आप बहुत ही आसानी से Short link को शेयर करके पैसा कमा सकते हैं।
Worksheet क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है ?
Secure Urls क्या होते है? (What are Secure Urls)
दोस्तों इस टॉपिक में हम लोग बात करने वाले हैं कि आखिर Secure Urls क्या होते है तो यदि आपको भी नहीं पता है कि Secure Urls क्या होते है तो कृपया आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े क्योंकि इस आर्टिकल में हमने इसके बारे में पूरा विस्तार से बताया है तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जानते हैं Secure Urls के बारे में,
यदि आपको नहीं पता है कि Secure Urls क्या होते है तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि जब भी हम लोग किसी Website या blog या web page के Url की शुरुआत https:// से होती है। और उसके ऊपर एक ताला लॉक का आइकन होता है तो वह यूआरएल पूरी तरह से एक Secure Url होता है। और इसके अलावा इस Secure Urls को SSL Sertificate भी कहा जाता है।
HTTPS एक protocol होता है, जो web browser और Website Server के मध्य सुरक्षित रूप से डाटा पास करने का काम करता है। Secure Website पर अगर हम अपनी कोई Personal Detail भी डालते है। तो Personal Detail वह Transmit होने से पहले Encrypt हो जाता है। जिसे Hack करना किसी hacker के लिए भी काफी ज्यादा मुश्किल होता है।
इसलिए अगर आप किसी blog या website पर अपनी Bank Detail या Personal Information डालते है। तो इससे पहले उसके Url को जरूर Check कर ले। कि वह यूआरएल सिक्योर है या नहीं यदि वह यूआरएल सिक्योर नहीं होगा तो उस पर ऊपर में एक वार्निंग का सिग्नल आएगा जिसे आप समझ सकते हैं कि वह वेबसाइट सिक्योर नहीं है और उस वेबसाइट पर जाना खतरा हैं।
URL का Structure कैसे होता है?
इस टॉपिक में हम लोग बात करने वाले हैं कि URL का Structure कैसे होता है तो दोस्तों यदि आपको नहीं पता है इस URL का Structure के बारे में तो कृपया आप हमारे इस टॉपिक को पूरा अंत तक पड़े क्योंकि इस टॉपिक हमने इसके बारे में पूरा विस्तार से बताया है तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जानते हैं कि URL का Structure कैसे होता है।
दोस्तों यदि आपको नहीं पता है कि यूआरएल का स्ट्रक्चर कैसा होता है तो हम आपको बता दें कि URL structure https या http से start होता है https:// और http:// एक Protocol होता है जिस से web browser कोई भी information का आदान प्रदान करते है दोस्तों हम आपको यहाँ बताना चाहेंगे कि https का “s” का मतलब secure होता है जिसे दो browser के बीच जो information exchange हो रही है वो highly secure है।
दोस्तों हम अब बता दें कि सबसे पहले यूआरएल में http:// या http:// आता है उसके बाद आपको www. देखने मिलगा इसका मतलब है world wide web फिर आपका main domain name आता है जिसे आप अपने पसंद और choice से बना सकते है अपने niche के अनुसार। डोमिन नाम बहुत प्रकार के होते हैं जैसे कि .com, .org, .net, .in .edu, और नेक्स्ट अगर पोस्ट या पेज का permalink या URL है तो उस बाद आपका उस पोस्ट का keywords आएंगे। इसी प्रकार से URL का Structure बनता है।
Wi-Fi की speed कैसे बढ़ाएं ( 10+ आसान तरीका )
Post url क्या होता है? (what is post url)
दोस्तों यदि आपको नहीं पता है कि पोस्ट का यूआरएल क्या होता है तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट के Url को हम कभी-कभी permalink भी कहते है अगर आप एक blogger है तो आप अपने blog या website में blog या article post publish करते होंगे तब आप permalink बनाते है इन्हे ही हम पोस्ट Url कहते है ।
अक्सर पोस्ट यूआरएल में आपके मैं वेबसाइट और ब्लॉग का यूआरएल आता है और उसके बाद आपके पोस्ट के मैं फोकस कीवर्ड होता है यदि हम उदाहरण के तौर पर बात करें तो उद्धरण के तौर पर आप किसी पोस्ट के यूआरएल को देखिये https://xyz.com/url-kya-hota-hai/
यहाँ आपको blog या website का यूआरएल या permalink और उसके बाद इस post के keyword देखेंगे इन दोनों से मिल कर blog के यूआरएल बनता है जिसे blogging मे permalink भी कहा जाता है दोस्तों यदि आप इस टॉपिक को पूरा अंत तक पढ़े होंगे तो दोस्तों अब हमें उम्मीद है कि आप जान गए होंगे कि पोस्ट की यूआरएल क्या होता है।
HTTP मे HTTPS क्या अंतर होता है?
यदि आपको नहीं पता है कि HTTP मे HTTPS मे क्या अंतर होता है तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि ब्राउज़र से data को पुनप्राप्त करने के लिए HTTPS और HTTP दोनों का उपयोग किया जाता है। दोनों में अंतर यह है की HTTPS में यूजर और सर्वर के बीच डेटा एनक्रिप्ट (सुरक्षित) रहता है। HTTPS में S का मतलब यह है की वह वेबसाइट या ब्लॉग पूरी तरह से Secure और सुरक्षित है .
वेबसाइट में HTTP से HTTPS करने के लिए secure socket layer यानी कि (SSL) SSL certificate का उपयोग किया जाता है। यह लगाने के बाद website URL में Secure लिखकर आता है। दोस्तों अब हमें उम्मीद है कि आप जानते होंगे HTTP मे HTTPS मैं क्या अंतर होता है।
वेब ब्राउज़र क्या है? | What is web browser in Hindi
FAQ – URL से जोड़ी अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
दोस्तों चलिए आप जानते हैं उन सवालों के बारे में जिनके बारे में अक्सर लोग जाना चाहते हैं और हमें यह भी उम्मीद है कि आप इन सवालों के बारे में जानना चाहेंगे तो चलिए आप जानते हैं उन सभी सवालों के बारे में,
url kaha hota hai?
दोस्तों यदि आपको नहीं पता है कि यूआरएल कहां होता है तो हम अपनी जानकारी के लिए बता दें कि अपने browser के top bar में आप देखेंगे तो आपको उस blog post या website का URL मिल जायेगा जिस भी blog post, page, web page, document या website, को आप अपने ब्राउज़र से access कर के पढ़ रहे है उसके ही सबसे ऊपर यानी कि top search bar में आपको उस page या blog का link या url मिल जायेगा। जिसे हम यूआरएल या permalink कहते है।
instagram url क्या होता है?
दोस्तों यदि आपको नहीं पता है कि स्टाग्राम का यूआरएल क्या होता है तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि स्टाग्राम का URL https://instagram.com/ होता है इस यूआरएल पर क्लिक करके आप Instagram के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं तो दोस्तों अब हमें उम्मीद है कि आप जान गए होंगे instagram url क्या होता है।
Google का url क्या होता है?
दोस्तों यदि आपको नहीं पता है कि Google का यूआरएल क्या होता है तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि Google का URL https://Google.com/ या फिर https://www.google.co.in/ होता है इस यूआरएल पर क्लिक करके आप Google के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं तो दोस्तों अब हमें उम्मीद है कि आप जान गए होंगे Google का url क्या होता है।
Facebook का url क्या होता है?
दोस्तों यदि आपको नहीं पता है कि Facebook का यूआरएल क्या होता है तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि Facebook का URL https:// Facebook.com/ होता है इस यूआरएल पर क्लिक करके आप Facebook के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं तो दोस्तों अब हमें उम्मीद है कि आप जान गए होंगे Facebook का url क्या होता है।
Meaning of url in hindi?
दोस्तों यदि हम जाने कि यूआरएल का मतलब क्या होता है तो हम आपको बता दें कि यूआरएल का मतलब किसी भी documents , web page, website, Blog, का address होता है यह एक specific URL address होता है जिसे url bar में दाल कर search करने से सिर्फ वही page website,या Blog, open होता है जिसका वह address है और दूसरा कोई नहीं। उसका मतलब ही url होता है तो अब हमें उम्मीद है कि आप जान गए होंगे की यूआरएल का मतलब क्या होता है।
URL का Full Form क्या होता है? (What is the full form of URL)
दोस्तों यदि आपको नहीं पता है कि URL का Full Form क्या होता है तो हम आपको जानकारी के लिए बता दे की URL का फुल form है: Uniform Resource Locator होता है इससे छोटा करके URL कहा जाता है या इसे कभी-कभी link या permalink भी कहा जाता है। तो अब हमें उम्मीद है कि आप जान गए होंगे URL का Full Form क्या होता है ?
यूआरएल कैसे खोले?
दोस्तों यदि आपको नहीं पता है कि यूआरएल को कैसे खोला जाता है तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि यूआरएल को खोलने के लिए सबसे पहले आपको Hyperlink पर click करना होगा।
या उस URL को copy करके किसी भी web browser में सर्च बार में paste करके search करना होगा उसके बाद ही वह यूआरएल खुल पाएगा। दोस्तों अब हमें उम्मीद है कि आप जान गए होंगे यूआरएल को कैसे खोला जाता है। तो इस प्रकार से आप कोई भी यूआरएल को खोल सकते हैं।
[Conclusion, निष्कर्ष]
दोस्तो आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख URL क्या है?(what is URL in Hindi) आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से समझ चुके होंगे जिसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है।
दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग url या link के बारे में पूरा विस्तार से बात किया है जैसे कि URL क्या है, URL का Full Form क्या होता है और यूआरएल के कितने प्रकार होते है।
इसके अलावा इस आर्टिकल में हमने यह भी बात किये है कि Url का अविष्कार किसने किया था और Url कैसे काम करता हैं इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बता किए कि Url Shortning क्या है, Secure Urls क्या होते है, और URL का Structure कैसे होता है और इस आर्टिकल के बाद में बात किये कि post url क्या होता है, HTTP मे HTTPS क्या अंतर होता है और Google, Facebook, Instagram का url क्या है।
अगर दोस्तों आपको इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं।
हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि URL क्या है?(what is URL in Hindi) पर यह पोस्ट आपको केसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………
2 thoughts on “URL क्या है? | What is URL in Hindi”