नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे दोस्तों हम आज इस आर्टिकल के मदद से Voter ID Status Kaise Check Kare Mobile Se (How to Check Voter ID Status from Mobile) के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और समझने भी वाले हैं क्योंकि हमें मालूम है कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपनी Voter ID Status को Check करना चाहते है लेकिन उन्हें नहीं पता है कि कैसे किया जाता है दोस्तों यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं और आपको भी नहीं पता है तो कृपया हमारे इस लेख के साथ बने रहे।
दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपना Voter ID Status कैसे चेक कर सकते हैं और Voter List मे Apna Naam कैसे Check कर सकते है इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि Online Voter ID Kaise Nikale और Pehchan Patra Download कैसे किया जाता है।
इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि Message करके Voter ID Status पता कैसे करें और फिर उसके बाद आपको बताएंगे कि डिजिटल voter ID card डाउनलोड कैसे करे और फिर आर्टिकल के अंत में हम बात करेंगे कि वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कैसे करें।
तो यदि आपको इन सभी जानकारियों के बारे में कुछ भी ज्ञान नहीं है और आप भी अपनी Voter ID Status को चेक करना चाहते हैं तो हम आपसे अनुरोध करना चाहेंगे कि कृपया आप हमारे इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें तभी आपको इन सभी जानकारियों के बारे में पूरा ज्ञान मिल पाएगा और आप ही अपने Voter ID Status को चेक कर पाएंगे तो बिना कोई देरी के चलिए आज के इस नए आर्टिकल को शुरू करते हैं और जाने की प्रयास करते हैं कि अपना Voter ID Status Kaise Check Kare।
OLA Me Bike Kaise Lagaye | OLA Registration Kaise Kare In Hindi
Voter ID Status Kaise Check Kare?

दोस्तों इस टॉपिक में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे हैं अपना Voter ID Status चेक कर सकते हैं तो यदि आप भी अपना Voter ID Status चेक करना चाहते हैं और नहीं आता है तो कृपया आप हमारे इस टॉपिक को पूरे ध्यान से और अंत तक पढ़े क्योंकि इसमें Voter ID Status चेक करने के बारे में पूरा प्रोसेस बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जानते हैं कि Voter ID Status कैसे चेक किया जाता है।
Step 1. Voter ID Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने mobile को ओपन करें और उसमें किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें ब्राउज़र को ओपन कर लेने के बाद अब आप निर्वाचन आयोग की website को open करना होगा, और जिसके लिए आप https://www.nvsp.in/ पर जाएं। इस website पर आने के बाद आपको track application status का option दिखाई देगा उस पर click कीजिए।
Step 2. अब new page open होगा, जहां Reference id click करनी होगी। यह आईडी आपको Voter ID update करवाते समय प्रिंट की गई स्लिप में मिलेगी।
Step 3. रेफरेंस ID डालने के बाद track Status के बटन पर click कर दीजिए। अब जो new page open होगा यहां आपको अपने Voter ID का वर्तमान स्टेटस show हो जाएगा।
और इस तरह आप बड़ी आसानी से चेक कर पाएंगे कि आपकी Voter ID में जानकारी update हो चुकी है या फिर अभी उसे होने में समय है।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने Voter ID Status Check कर सकते हैं और अपनी वोटर आईडी कार्ड के बारे में सभी details को जान सकते हैं दोस्तों यदि आप हमारे ऊपर बताए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़े होंगे और उन्हें एक-एक करके फॉलो किए होंगे तो हमें उम्मीद है कि आप अपने आप भी अपने Voter ID Status को Check कर पाए होंगे।
Netflix क्या है और Netflix का उपयोग किस तरह से किया जाता है ?
Voter List Me Apna Naam Kaise Check Kare?

दोस्तों यदि आप चुनाव आने से पहले voter list में अपना नाम Check करवाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं आज के समय में यह प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान हो गया है आप राष्ट्रीय मतदाता के online पोर्टल से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर पाएंगे। यह काम कंप्यूटर या मोबाइल किसी भी डिवाइस से किया जा सकता है। तो online यह प्रक्रिया तीव्र एवं आसान हो चुकी है।
तो अपना या अपने घर के किसी सदस्य, रिश्तेदार का voter list में नाम चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को follow करें।
Step 1. voter list में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले Electoralsearch नामक इस website पर जाएं। या आप नीचे दिए लिंक पर click करके इस direct उस website पर विजिट कर सकते हैं।
Step 2. voter list में अपना नाम चेक करने के लिए आपको दो option दिखाई देंगे, आप विवरण से या फिर अपने एपिक नंबर (आईडी अपडेट करवाने के बाद मिला number) से voter ID list में अपना नाम check up कर सकते हैं।
Step 3. यदि आप search By Details टैब पर click करते हैं तो दिखाई दिए गए form में आपको मतदाता का नाम, पिता/पति का नाम, उम्र, जन्मतिथि, जेंडर, राज्य, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चुनने के बाद captcha code भरकर search button पर click करें।
Step 4. यदि आपका उस voter list में नाम मौजूद होगा तो स्क्रीन पर आपको अपना नाम दिखाई देगा, View Details पर click करके आप और अधिक जानकारी अपने voter ID से जुड़ी प्राप्त कर पाएंगे।
इसी प्रकार अगर आप ने हाल ही में voter ID update की है, तो आपको Search By Epic पर click करके मतदाता पहचान पत्र क्रमांक संख्या डालनी होगा। और उसके बाद अपना राज्य select कर Captcha कोड भरना होगा अब अंत में Search button पर click करते ही voter list में आपको अपना नाम दिखाई देगा। आप वहां पर voter list मे अपना नाम देख सकते हैं।
अब यदि आपका नाम voter list में नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए helpline number 1800111950 या 1950 number पर कॉल करके इस voter list से संबंध में कोई भी बातचीत कर सकते हैं ताकि चुनाव में आप सही समय पर vote दे सके।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने Voter List मे Apna Naam को Check कर सकते हैं और अपनी वोटर आईडी कार्ड के बारे में सभी details को जान सकते हैं दोस्तों यदि आप हमारे ऊपर बताए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़े होंगे और उन्हें एक-एक करके फॉलो किए होंगे तो हमें उम्मीद है कि आप अपने आप भी अपने Voter List मे Apna Naam को Check कर पाए होंगे। तो चलिए अब अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि Online Voter ID कैसे निकला जाता है।
Flight ticket कैसे book करे | How to book a flight ticket
Online Voter ID Kaise Nikale और Pehchan Patra Download Kaise Kare?

दोस्तों इस टॉपिक पर हम आपको बताएंगे कि Online Voter ID चेक कैसे किया जाता है और अपने वोटर आईडी को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं तो दोस्तों यदि आप भी अपने Online Voter ID चेक करना चाहते हैं और उसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो कृपया आप हमारी इस टॉपिक को पूरे अंत तक पढ़ें दोस्तों इस टॉपिक में Online Voter ID चेक आसान तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप 2 मिनट में Voter ID चेक कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि ऑनलाइन voter ID card को डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस क्या होता है।
Step 1. voter ID card से जुड़ी तमाम जानकारियां आपको electoralsearch.in website पर मिल जाती है तो दोस्तो यदि आपको अपना वोटर आईडी download करनी है।
Step 2. तो अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले electoralsearch.in पर जाएं। अब जिस प्रकार voter ID card list में अपने नाम को दो तरीकों से चेक किया जाता है पहले Details डालकर और दूसरा Epic नंबर से इसी तरह इसे download करने के भी दो तरीके हैं।
Step 3. voter ID card को चेक करने के लिए और उसे डाउनलोड करने के लिए पहला तरीका यह है कि आप Search By Details के टैब पर click करें और यहां पर नाम, लिंग, उम्र, इत्यादि जो भी जरूरी और आवश्यक जानकारी भरनी है, भर दीजिए। जानकारी भरने के बाद एक बार अच्छे से अपना वोटर आईडी कार्ड चेक कर लीजिए और अंत में Search बटन पर click कर दीजिए।
Step 4. इतना सब करने के बाद अब आपके साथ देंगे एक नया page open होगा जिसमें आपको आपकी voter ID card दिखाई देगी तो voter ID card को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के लिए view details बटन पर click करें। अब आपकी voter ID card की पूरी जानकारी स्क्रीन पर होगी तो अपने voter ID card को print करने के लिए “मतदाता सूचना print करें” option पर click कर दीजिए।
Step 5. इतना सब करते ही अब आप पाएंगे की आपका voter ID card PDF format में आपके कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस में download होना शुरु हो चुका है। जिस पर क्लिक करके आपकी voter ID card Show हो जाएगी जिसे आप नजदीकी print shop से print करवा सकते हैं।
Step 6. और इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड देखने के और डाउनलोड करने के दूसरा तरीका यह है Epic नंबर से, अगर आपने हाल ही में voter ID card update करवाई है तो इसको download करने के लिए Search By Epic नंबर पर जाएं और अपनी मतदाता पहचान पत्र क्रमांक संख्या डालें फिर State select कर captcha code भर कर search कर दें.
और इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड देखने के और डाउनलोड करने के दूसरा तरीका यह है Epic नंबर से, अगर आपने हाल ही में voter ID card update करवाई है तो इसको download करने के लिए Search By Epic नंबर पर जाएं और अपनी मतदाता पहचान पत्र क्रमांक संख्या डालें फिर State select कर captcha code भर कर search कर दें
captcha code भर कर search करने के बाद view details ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करें और प्रिंट ऑप्शन पर click करके अपनी voter ID card details को online print कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने Voter List मे से अपने Voter ID को Online निकल सकते हैं और अपनी वोटर आईडी कार्ड के बारे में सभी details को जान सकते हैं दोस्तों यदि आप हमारे ऊपर बताए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़े होंगे और उन्हें एक-एक करके फॉलो किए होंगे तो हमें उम्मीद है कि आप अपने आप भी अपने अपने Voter ID को Online निकल पाए होंगे। तो चलिए अब अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि Message करके Voter ID Status पता कैसे किया जाता है।
Fake Aadhar Card Maker app से नकली आधार कार्ड कैसे बनाये।
Message करके Voter ID Status पता कैसे करें?
दोस्तों इस टॉपिक में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Message करके Voter ID Status पता कर सकते हैं तो यदि आपको नहीं पता है तो कृपया आप हमारे इस टॉपिक को पूरे ध्यान से और अंत तक पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जानते हैं कि Message करके Voter ID Status पता कैसे किया जाता है।
Step 1. Message करके Voter ID Status पता करने के लिए सबसे पहले आप अपने mobile phone को ओपन करें और उसमें text message करने वाली app को ओपन कर लीजिये |
Step 2. text message करने वाली app को ओपन कर लेने के बाद जिस नो. पे मैसेज भेजनी है, उसकी जगह ‘9211728082’ click कीजिए, अब आपको text message में कुछ इस तरह लिखना है| पहले ‘EPIC’ फिर स्पेस दीजिए, और फिर अपना ‘reference Id’ type कीजिए, ये ID आपको message में मिलेगी।
EPIC OFM603908052
Reference ID जो की 12 संख्यायों की होती है, उदहारण के लिए ऊपर बॉक्स में मैंने बता दिया है, लेकिन दोस्तों हम आपको बता दें कि सभी राज्यों के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर काम करता है तो आप जिस भी राज्य में रहते हैं उस राज्य के EPIC मोबाइल नंबर से ही Message करके Voter ID Status पता कर सकते है।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप Message करके Voter ID Status पता कर सकते हैं दोस्तों यदि आप हमारे द्वारा ऊपर बताए गए पूरे स्टेप्स को फॉलो किए होंगे तो हमें उम्मीद है कि आप भी अपने Voter ID Status को Message के जरिये पता कर पाए होंगे। तो चलिए अब अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि डिजिटल voter ID card डाउनलोड कैसे किया जाता है।
Gmail Account Kaise Banaye? Step-by-Step Guide 2022
डिजिटल voter ID card डाउनलोड कैसे करे?

दोस्तों इस टॉपिक में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने डिजिटल voter ID card डाउनलोड कर सकते हैं तो यदि आपको नहीं पता है कि डिजिटल voter ID card डाउनलोड कैसे किया जाता है तो आप हमारे इस टॉपिक को पूरे अंत तक और ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस टॉपिक में हम लोग पूरा विस्तार से जानेंगे कि आप कैसे voter ID card डाउनलोड करके रख सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं टॉपिक को और जानते हैं कि वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड किया जाता है।
Step 1. डिजिटल voter ID card डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले, आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर click करना है।
Step 2. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर click करने के बाद आपके सामने राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की homepage खुल जाएगा।
Step 3. होम पेज पर, आपको एक ऑप्शन दिखाई देंगे लॉगिन / रजिस्टर करना है। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 4. अपने वोटर आईडी कार्ड में रजिस्टर कर लेने के बाद अब आपको डाउनलोड ई-ईपीआईसी पर click करना है।
Step 5. download ई-ईपीआईसी पर click करने के बाद, आपको अपना ईपीआईसी number दर्ज करना है या संदर्भ संख्या बनानी है।
Step 6. अब आपके पंजीकृत mobile number पर एक OTP भेजा जाएगा। अब जो आपको आपके नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा उस OTP को OTP box में enter कर देना है।
Step 7. उसके बाद, आपको download ई-ईपीआईसी पर click करना है। (यदि आपका mobile number पंजीकृत नहीं है तो आपको केवाईसी पूरा करने के लिए ई-केवाईसी पर click करना है।
इस प्रक्रिया का पालन करके आप digital voter ID card download कर सकते हैं
तो दोस्तों इस प्रकार से आप digital voter ID card download कर सकते हैं दोस्तों यदि आप हमारे द्वारा ऊपर बताए गए पूरे स्टेप्स को फॉलो किए होंगे तो हमें उम्मीद है कि आप भी अपने digital voter ID card download कर पाए होंगे। तो चलिए अब अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड किया जाता है।
5G Network Par Nibandh क्या है, निबंध, स्पीड, फायदे, नुकसान
वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कैसे करें ?

दोस्तों इस टॉपिक में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे वोटर हेल्पलाइन app को डाउनलोड कर सकते हैं। तो यदि आप वोटर हेल्पलाइन एप को अपने mobile phone मे डाउनलोड करना चाहते है तो कृपया आप हमारे इस टॉपिक को पूरे ध्यान से पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जानते हैं कि वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड कैसे किया जाता है।
हेल्पलाइन app डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों के पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन होना जरुरी है।
Step 1. हेल्पलाइन app डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने mobile phone को ओपन करना होगा और उसमें प्ले स्टोर मे जाकर हेल्पलाइन app को डाउनलोड करना होगा। यदि आपके पास Google Play Store एप्लीकेशन पहले से उपलब्ध नहीं है।
Step 2. Google Play Store एप्लीकेशन डाउनलोड के बाद अब आपको प्ले स्टोर के सर्च विकल्प में मतदान हेल्पलाइन दर्ज करना है। जिसके बाद आपके सामने हेल्पलाइन app खुलकर आ जायेगी अब इस ऐप्प को install कर लें. फिर आपको इस को डाउनलोड करना है।
Step 3. आप चाहे तो उस हेल्पलाइन app को गूगल से जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड हो जाने के बाद आप इस हेल्पलाइन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी वोटर आईडी कार्ड के बारे में सभी details को जान सकते हैं दोस्तों यदि आप हमारे ऊपर बताए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़े होंगे और उन्हें एक-एक करके फॉलो किए होंगे तो हमें उम्मीद है कि आप अपने आप भी हेल्पलाइन एप को डाउनलोड कर पाए होंगे।
Uber Cab क्या है और Uber Cab को कैसे बुक करे ?
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तो आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख Voter ID Status Kaise Check Kare Mobile Se (How to Check Voter ID Status from Mobile) आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से समझ चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का use करके आपको Voter ID Status chack करने से जुड़ी सभी ज्ञान देने की कोशिश की है।
दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपना Voter ID Status कैसे चेक कर सकते हैं और Voter List मे Apna Naam कैसे Check कर सकते है इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि Online Voter ID Kaise Nikale और Pehchan Patra Download कैसे किया जाता है। इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि Message करके Voter ID Status पता कैसे करें
और फिर उसके बाद आपको बताएंगे कि डिजिटल voter ID card डाउनलोड कैसे करे और फिर आर्टिकल के अंत में हम बात करेंगे कि वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कैसे करें।
इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और इस लेख में आपको Voter ID Status chack करने के बारे में सभी जानकारी देने की कोशिश की है। आप सभी दोस्तों पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और Voter ID Status chack करने से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।
अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं।
हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि Voter ID Status Kaise Check Kare Mobile Se (How to Check Voter ID Status from Mobile) पर यह पोस्ट आपको कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………
1 thought on “Voter ID Status Kaise Check Kare Mobile Se | How to Check Voter ID Status”