WordPress क्या है और WordPress कैसे काम करता है ?

नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम WordPress क्या है और WordPress कैसे काम करता है के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से जानने वाले हैं। दोस्तों आप को तो मालूम ही होगा कि टेक्नोलॉजी कितना आगे बढ़ चुका है और हर एक लोग अपना बिजनेस उसी डिजिटल तरीके से करना चाहते हैं ।

ता कि उन के बिजनेस में इजाफा यानी की बढ़ोतरी हो सके दोस्तों अब लोग समान को ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा सेल कर रहे हैं तो दोस्तों कई सारे लोग ऐसे हैं जो चाहते हैं कि हम अपनी कंपनी के लिए एक बेहतर वेबसाइट बनाए ताकि लोग उनकी कंपनी के सामानों को ऑनलाइन भी खरीद सकें। 

अब पहले जमाने जैसा यह युग नहीं रह चुका है जैसे पहले लोगों को सामान खरीदने के लिए बाजार में आना पड़ता था और जगह जगह पर ढूंढना पड़ता था लेकिन आज के इस डिजिटल युग की मदद से लोग घर बैठे ही अपने मनपसंद सामान को मंगा लेते हैं और उस का लुफ्त उठाते हैं। चाहे वह बिजनेस के लिए कोई वेबसाइट हो या किसी और के लिए लोग हर एक चीज को ऑनलाइन लाना चाहते हैं ताकि उनके बिजनेस या किसी और चीज में बढ़ोतरी हो सके और अब लोग ऑनलाइन ही सब काम करना पसंद करते हैं। 

दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो ब्लॉगिंग में भी पहले ब्लॉगर का इस्तेमाल करके फ्री वेबसाइट बना लेते थे और उन्हें ना तो होस्टिंग का कोई फ़िक्र रहता था ना ही 2 मिनट का मगर वह बेहतरीन तरह से कस्टमाइज नहीं कर पाते थे इसीलिए वह अब वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर रहे हैं और ज्यादातर लोग वर्डप्रेस पर ही अपनी वेबसाइट बना करके अच्छी तरह से कस्टमाइज करके उसे ग्रोथ कर रहे हैं। 

मगर कई सारे लोग अभी भी ऐसे हैं जिन को इसके बारे में तनिक भी जानकारी नहीं है और वह जानना चाहते हैं कि आखिर वर्डप्रेस क्या है वर्डप्रेस की महत्व क्या है और वर्डप्रेस किस तरह से काम करता है और वर्ल्ड प्रेस के उपयोग करने का फायदा क्या-क्या है और ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन सबसे अच्छा है और ब्लॉगर और वर्डप्रेस में सबसे अच्छा तरह से कौन काम करता है और वर्डप्रेस के कितने प्रकार होते है।

दोस्तों इस तरह के सवाल लोग अक्सर पूछा करते हैं इसीलिए हमने इन सभी सवालों को इस लेख में स्टेप बाई स्टेप करके लिखा है और इस लेख में आप को वर्डप्रेस से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है अगर आपको सच में वर्डप्रेस से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करना है तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरा अंदर तक पड़े तभी आप को मेरा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।

ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट कौन सी हैं? | Online Paisa kamane ki website

वर्डप्रेस क्या है (What is WordPress in Hindi)

How to Access the Source Code in WordPress Blog or Website

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर WordPress क्या है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि हम ने WordPress को नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

दोस्तों आप को मालूम नही है तो हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि Word Press एक open source सॉफ्टवेयर है जो की online Website बनाने के काम आता है। WordPress को  MYSQL और PHP और में लिखा गया है। इसे तकरीबन तारीख 27 महीना मई  वर्ष 2003 में Lunch किया गया था। WordPress एक बहुत ही लोकप्रिय  (Content Management System) यानी कि CMS है जो की सभी content को आसानी से मैनेज करता है।

दोस्तों अगर हम अभी की बात करे तो पुरे web दुनिया में  तकरीबन 30 से ले कर के 35 % से भी ज्यादा लोग WordPress वर्डप्रेस का उपयोग करते हैं, चाहे वो hobby blogs हो या फिर कोई भी अलग अलग तरह का  news sites, सभी Word Press का उपयोग करते हैं। इस की सब से जो बड़ी खूबी है वो ये की ये बिल कुल ही Free होती है उपयोग करने के लिए।

दोस्तों क्या आप को मालूम है कि WordPress की तरह बहुत सारे CMS है जैसे  Druple, Joomla, Tumblr आदि लेकिन फिर भी WordPress सब से लोकप्रिय यानी कि Famous CMS है और user-friendly भी है। आज WordPress लोगों के बीच में बहुत ही Popular है क्या आप को मलयम है कि दुनिया भर में तकरीबन 30% Website WordPress में ही बनी है।

चूँकि वर्डप्रेस एक Open Source project होता है, इस लिए हजारों की तादाद में volunteers पूरी दुनिया भर में निरंतर ही वर्डप्रेस की code को upgrade कर रहे हैं और उसे ज्यादा बेहतर बना रहे हैं उस के code को इम्प्रूव कर सके । इस के अलावा हजारों की मात्रा में widgets, plugins, और themes उपलब्ध हैं जो की आप को मदद करते हैं किसी भी प्रकार की वेबसाइट को बनाने के लिए, जिसे आप imagine कर सकें।

दोस्तों अगर आपको मालूम नहीं है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अधिकतर लोग ही उसका इसलिए उपयोग करते हैं क्योंकि यह उपयोग में बहुत ही आसान होता है और जो काफी आसानी से कस्टमाइज भी हो जाता है तब हम कोई भी इसे हैंडल कर सकता है और अपनी वेबसाइट को मैनेज कर सकता है तो यह भी एक बड़ा वजह है कि लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। तो दोस्तों कुछ इस तरह से यह WordPress होता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और इस WordPress से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।

Blocked Website को Open कैसे करें

वर्डप्रेस कैसे काम करता है? (How to do work wordpress in Hindi)

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर WordPress कैसे काम करता है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि

अगर हम कुछ वक़्त पहले की ही बात करे तो उस वक़्त website या फिर Blog बनाना आसान काम नहीं था।

क्यों की Website या Blog बनाने का काम सिर्फ वेब developer और web designer जैसे लोग ही करते थे। Content management system बना हुआ नहीं था तो इसे खुद तैयार करते थे वेब developers फिर उस पर काम करते थे. इसके लिए काफी programming language की knowledge हो तभी ये काम किया जा सकता था। इस तरह website की development और designing में काफी समय लगा करता 

था ।

अभी के दौर में Blogging के लिए ये सब से आसान और शक्ति शाली Content Website Management यानी कि CMS है। जिसे आमतौर ओर संछिप्त में CMS भी कहा जाता है। दोस्तों इस का मतलब ये है की एक developer को website के page में contents और design के लिए लिए हर काम खुद नहीं करना पड़ता है।

जैसे Theme, Attractive Plugins ,Mobile Responsive theme,  बने बनाये मिल जाते हैं, और बस उन्हें install कर के प्रयोग करना होता है। WordPress पर किसी भी तरह की website को आप अपने हिसाब से customer ID कर के create कर सकते हैं. आप चाहो तो इसे वेबसाइट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हो , shopping के लिए woo- commerce Website,

बना सकते हो या फिर ब्लॉग बना के Blogging कर सकते हो। तो दोस्तों कुछ इस तरह से यह WordPress काम करता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और इस WordPress से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।

Google पे Search किया हुआ Delete कैसे करे | How to Delete Search History on Google in hindi

WordPress का क्या महत्व है?

How to Get Started With WordPress

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर WordPress क्या महत्व है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि

महीना अप्रैल वर्ष2018 तक के Data के अनुसार पूरी दुनिया के सब से Top के 10 मिलियन website हैं ।

उन मे से तकरीबन 30.6 % WordPress पर बने हुए हैं। इसी लिए ये अभी दुनिया का सब से popular और सब से ज़्यादा प्रयोग होने वाला website management ये फिर blogging system है। दोस्तो क्या आप को मालूम है कि अभी इस में लग भग 50,316 plugin है जिस मे से की हर plugin Custom function देते हैं और ज़रूरत के हिसाब से सेवा देने के लिए बनाये गए हैं।

ब्लॉग्गिंग करने वाले अक्सर इस के नाम से परिचित होते हैं, क्यों की  Blogging की शुरुआत Google के Product blogger से बहुत से लोग करते हैं। लेकिन फिर उन्हें इस की ज़रूरत आगे जा के पड़ ही जाती है. आप ये जरूर जानना चाहते होंगे की ऐसा क्या है जिस की कारण से लोग इस को इतना पसंद करते हैं।

Blogger के लिए SEO की जान कारी उतनी ही जरुरी है जितनी  doctor को medicine की होती है। क्या आप को मलयम है कि Blogger.com platform में Search Engine Optimisation यानी की SEO  के लिए सारा काम खुद ही करना पड़ता है। सभी जानते हैं की Blogging में social signal भी जरुरी हैं Blogger के पोस्ट को manually Share करना पड़ता है।

जब कि हमे इस में हमे अनगिनत और मददगार plugin मिलते हैं। इस में हर काम के लिए plugins हैं मैं यहाँ आप को सब से उपयोगी plugin की लिस्ट आप के बताने जा रहा हु तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

  • Yoast SEO – Search Engine Optimisation यानी कि SEO के लिए बेस्ट प्लगइन है।
  • Jetpack – Social media sites पर direct post share करने के काम आता है।
  • WP Super Cache, WP Rocket,  W3 Total Cache,– दोस्तों क्या आप को मलयम है कि वेबसाइट को super fast load कराता है।
  • One Signal Push Notification – subscriber को post published और update करने पर notification भेजने के लिए।
  • Google Analytics –  traffic पर नज़र रखने में ये बहुत मददगार है।
  • Contact Form 7 – Visitor comment accept करने के लिए ये फॉर्म प्रोवाइड करता है।
  • Akismet Anti-Spam  – Spam comments और spam login से Blog को सुरक्षित रखता है।

क्या आपको मालूम है कि इन सभी प्लगइन का आप इस्तेमाल अपने वेबसाइट को गुरु करने में उपयोग कर सकते हैं।

दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसे एक कोई सारे बेहतरीन बेहतरीन प्लगइन आपको वर्डप्रेस पर देखने को मिल जाएंगे तो लोग इसके लिए भी वर्डप्रेस का इस्तेमाल करते हैं तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और WordPress से जुड़ी कुछ नई जानकारी के बारे में प्राप्त करते हैं।

Blog Kaise Banaye? Step by Step Guide 2022

WordPress के प्रकार

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर WordPress के कितने प्रकार होते है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए अब आप के मन में ये सवाल उठ रहा होगा की क्या ये भी Free है blogging के लिए ?

तो हमारा यह जवाब है कि जी हाँ दोस्तों –  ये बिल कुल सच है 100% फ्री है। ये अपनी service दो तरीको से देता है जिस मे ये खुद 2 अलग अलग platform का प्रयोग करता है जिनके बारे में हमने नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा  है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे

  • WordPress.com
  • WordPress.org

WordPress.com

दोस्तों अगर आप वर्डप्रेस के प्रकार के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि wordpress.com एक  वर्डप्रेस का प्रकार है जो कि काफी बेहतरीन ढंग से काम करता है तो चली उसके बारे में अब हम थोड़ी बहुत जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। अगर आप अपने Domain और Hosting का खर्च खुद नहीं उठाना चाहते हैं।

 तो फिर wordpress.com आप के काम की website है। इस में न तो आप को Hosting का tension लेना और न ही web server के लिए पैसे देने का। ये बिल कुल फ्री है उपयोग करने के लिए और आपको अपनी website को customize करने का भी Option मिलता है।

इस  में website बनाने का कुछ disadvantage भी है, जैसे की आप का Domain वो default wordpress.com उस मे जुड़ा रहेगा। आप अलगअलग से इस में कोई theme Upload नहीं कर पाएंगे अपने website के लुक को बदलने के लिए। इस के अलावा आप न ही कोई plugin का भी उपयोग कर पाएंगे। तो दोस्तों कुछ इस तरह से wordpress.com होता है तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और वर्डप्रेस के दूसरे प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Sitemap क्या होता है और Sitemap को कैसे बनाया जाता है?

WordPress.org

दोस्तों अगर आप वर्डप्रेस के प्रकार के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि wordpress.org एक  वर्डप्रेस का प्रकार है जो कि काफी बेहतरीन ढंग से काम करता है तो चली उसके बारे में अब हम थोड़ी बहुत जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। जब आप खुद की website के लिए अपना एक डोमेन नाम खरीदते हो और wale hosting server ले कर उस पर wordpress install करते हो,

 तो फिर ये wordpress.org पर काम करता है. हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि यहाँ आप को अलग अलग अलग के बहुत सारे फायदे मिलते हैं जो wordpress.com पर उतना मात्रा नहीं होते हैं। इस के लिए आप अपना Top Level Domain चुन सकते हो जिस के लिए आप कम से कम एक साल के लिए Domain खरीद सकते हो और फिर उसे हर साल renew करा सकते हो।

साथ ही साथ किसी अच्छी वेब hosting company से आप Monthly/Yearly बेसिस पर होस्टिंग भी खरीद कर अपनी website के Domain को उसमे point कर के Host कर सकते हो,तो दोस्तों कुछ इस तरह से wordpress.org होता है।

Blogger और WordPress में सबसे अच्छा कौन है ?

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Blogger और WordPress में सब से अच्छा कौन है ? तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि हमने ऊपर के टॉपिक में जान लिया है कि WordPress क्या है तो थोड़ी बहुत जानकारी अब हम Blogger के बारे में भी प्राप्त कर लेते हैं तो चलिए शुरू करते हैं अगले टॉपिक को

Blogger क्या है।

Blogger logo and symbol, meaning, history, PNG

Blogger एक शुद्ध blogging प्लेटफ़ॉर्म है जिसका उपयोग आप अपने ब्लॉग प्रकाशित करने के लिए मुफ़्त में कर सकते हैं। Blogger पहले, इसे ब्लॉगस्पॉट के नाम से जाना जाता था, जब इसे वर्ष 1999 में एक फर्म – पायरा लैब्स द्वारा शुरू किया गया था। फिर Google ने 2003 में इसे हासिल कर लिया और फिर ब्लॉगस्पॉट को ब्लॉगर के रूप में फिर से ब्रांडेड कर दिया जिसे आज हम सभी जानते हैं।

वे आपको एक निःशुल्क उपडोमेन भी प्रदान करते हैं जहाँ आपका ब्लॉग पता 0000.blogspot.com जैसा दिखता है। यदि आप एक कस्टम डोमेन चाहते हैं, तो आप किसी तृतीय-पक्ष डोमेन रजिस्ट्रार को कुछ राशि का भुगतान करके पंजीकरण कर सकते हैं और फिर उसे ब्लॉगर पर अपने ब्लॉग से जोड़ सकते हैं। अब आपका पता कुछ इस तरह दिखेगा – name.com।

Google AdSense क्या है और Google AdSense से पैसा कैसे कमाये ?

Blogger Vs WordPress :- usability

क्या होगा यदि आपको कोडिंग के बारे में पूर्ण शून्य ज्ञान है लेकिन फिर भी आप अपना ब्लॉग स्वयं शुरू करना चाहते हैं तो चिंता न करें; तुम अकेले नहीं हो! आप बिना कोडिंग स्किल्स के अपने ब्लॉग के माध्यम से अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं, यही वजह है कि ये Blogging प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं।

WordPress

WordPress में ब्लॉग सेट करना त्वरित और सरल है। अपने ब्लॉग को डाउनलोड करने, इंस्टॉल करने और सेट करने के लिए आपको बस बुनियादी कंप्यूटर कौशल की आवश्यकता है। एक बार जब आप इसे कॉन्फ़िगर कर लेते हैं, तो अपने ब्लॉग के लिए एक WordPress थीम चुनें जो आला को पूरक कर सके। यह आपके ब्लॉग के रंगरूप के लिए आवश्यक है। 

आप अपने ब्लॉग पर अधिक सुविधाओं को सक्षम करने के लिए कुछ WordPress प्लगइन्स भी स्थापित कर सकते हैं। जब सामग्री जोड़ने की बात आती है, तो यह आसान नहीं हो सकता! सामग्री बनाएं, वीडियो या चित्र जैसे मीडिया जोड़ें और बिना किसी भ्रम के सीधे प्रकाशित करें। आप ड्रैग एंड ड्रॉप बिल्डर के माध्यम से अपने ब्लॉग को अपनी इच्छानुसार कस्टमाइज़ कर सकते हैं।

Blogger 

Blogger पर अपना ब्लॉग सेट करना और भी आसान है, और यह पहले से ही Google द्वारा होस्ट किया गया है, इसलिए आपको डोमेन नाम या वेब होस्टिंग खरीदने की आवश्यकता नहीं है। आपको बस Google पर एक खाते की आवश्यकता है, और आप जाने के लिए तैयार हैं। 

एक प्रदर्शन नाम चुनकर एक ब्लॉग बनाएं, ब्लॉग को एक शीर्षक दें, ब्लॉग का पता, एक थीम, और सेट अप किया जाता है। इसके बाद, ब्लॉग सेटिंग कॉन्फ़िगर करें, लेआउट प्रबंधित करें, और सामग्री जोड़ना प्रारंभ करें। जबकि सेटअप प्रक्रिया आसान है, थीम या ब्लॉग के डिज़ाइन को अनुकूलित करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि इसके लिए HTML कौशल की आवश्यकता होती है।

विजेता – यह दोनों  लगभग एक दूसरे बराबर है।

Blogger Vs WordPress :- features 

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम दोनों के अलग-अलग फीचर्स को जानने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

WordPress डिजाइन विकल्प  (Design options)

WordPress हजारों उच्च-गुणवत्ता वाली थीम और 55,000 से अधिक प्लगइन्स प्रदान करता है, जो इसे सभी के लिए अपनी विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है। आप या तो मुफ्त या सशुल्क वाले, अपनी कॉल चुन सकते हैं। 

 सभी आपके ब्लॉग के रूप से मेल खाने के लिए आसानी से अनुकूलित करने के लिए उपलब्ध हैं। यदि आप चाहें, तो आप तृतीय-पक्ष WordPress  थीम प्रदाताओं जैसे एस्ट्रा थीम्स, और बहुत कुछ का विकल्प चुन सकते हैं। डिज़ाइन को आसान बनाने के लिए, यह ड्रैग-एंड-ड्रॉप संपादक प्रदान करता है।

ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट कौन सी हैं? | Online Paisa kamane ki website

सीओ (SEO)

एसईओ ज्ञान नहीं है आप अपनी वेबसाइट रैंकिंग में सुधार करने की योजना कैसे बना रहे हैं तो चिंता न करें, WordPress ने एसईओ को आसान बना दिया है। वास्तव में, आप प्यार करने जा रहे हैं कि आप बिना पूर्व कौशल के अपने ब्लॉग में एसईओ कैसे प्रबंधित कर सकते हैं।

वे केवल शब्द नहीं हैं; मैं अपने स्वयं के अनुभवों से बोल रहा हूं। कुछ साल पहले, जब मैंने पहली बार लिखना शुरू किया था, मुझे SEO के बारे में कुछ नहीं पता था। फिर Yoast SEO से एक बड़ी मदद मिली – आपके ब्लॉग के ऑन-पेज SEO को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए एक वर्डप्रेस प्लगइन।

यह मेरे लिए एक गेम-चेंजर था क्योंकि यह पठनीय पाठ बनाने के लिए सुझाव प्रदान करता है, आपको मेटा विवरण अनुकूलित करने, कीवर्ड, छवि वैकल्पिक पाठ, आंतरिक लिंक, शीर्षक और उपशीर्षक, कस्टम URL और बहुत कुछ का उपयोग करने देता है। आप छवियों को अनुकूलित करने, XML साइटमैप को संशोधित करने, या इसे उत्पन्न करने, अपने ब्लॉग को Google Analytics के साथ एकीकृत करने, और अपने ब्लॉग के SEO को बढ़ाने के लिए अन्य प्लगइन्स को भी आज़मा सकते हैं।

सुरक्षा ( security )

आपके द्वारा चुने गए वेब होस्ट को एक अच्छा सुरक्षा समाधान प्रदान करना चाहिए, साथ ही आप एक कुशल WordPress सुरक्षा प्लगइन और वेब एप्लिकेशन फ़ायरवॉल स्थापित करके सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जोड़ सकते हैं। यद्यपि आपका वेब होस्ट समय-समय पर बैकअप प्रदान कर सकता है, आप इसे बैकअप प्लगइन के माध्यम से स्वयं भी प्रबंधित कर सकते हैं; चीजें दक्षिण जाने से पहले तैयार रहें।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से वर्डप्रेस में फीचर दिए गए हैं तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और ब्लॉगर के फीचर्स के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

Blogger डिजाइन विकल्प  (Design options)

Blogger आपको ब्लॉग पर उपयोग करने के लिए सीमित टेम्पलेट प्रदान करता है। इन टेम्प्लेट का उपयोग कई ब्लॉगों पर किया गया है, लेकिन ये काफी बुनियादी हैं। इसके अलावा, गुणवत्ता वाले टेम्पलेट प्राप्त करना कठिन है; यदि आप चाहते हैं, तो इसके लिए अतिरिक्त भुगतान करें। आपको ब्लॉगर के बिल्ट-इन टूल के माध्यम से लेआउट और टेम्प्लेट के रंग बदलने की स्वतंत्रता है। फिर भी, टेम्प्लेट बनाना या संशोधन करना वह जगह है जहाँ ब्लॉगर का अत्यधिक अभाव है। जब प्लगइन्स की बात आती है तो यह फिर से निराश करता है।

लेकिन, कुछ बुनियादी सुविधाओं को जोड़ने के लिए एक तृतीय-पक्ष स्क्रिप्ट सम्मिलित करने का विकल्प है। उदाहरण के लिए, आप संपर्क फ़ॉर्म जोड़ने के लिए एक स्क्रिप्ट शामिल कर सकते हैं। उल्लेख नहीं है, यहां तक ​​​​कि तृतीय-पक्ष स्क्रिप्ट भी सीमाओं के साथ आती हैं जब तक कि आप प्रीमियम सेवाओं का लाभ नहीं उठाते।

सीओ (SEO)

जैसा कि Blogger कोई प्लगइन्स प्रदान नहीं करता है, आप एसईओ पहलुओं को स्वचालित नहीं कर सकते जैसा कि आप WordPress के साथ कर सकते हैं। ब्लॉगर किसी ऐसे व्यक्ति के लिए आदर्श है जो पहले से ही SEO प्रथाओं से परिचित है या इसे अतिरिक्त रूप से सीखने के लिए तैयार है। हालाँकि, आप परमालिंक्स, पेज टाइटल्स, हेडर्स, इमेज ऑल्ट टेक्स्ट को कस्टमाइज़ करके, कीवर्ड्स को जोड़कर, सर्च से कुछ पेजों को छिपाकर, और बहुत कुछ करके अपनी सामग्री को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं।

सुरक्षा ( security )

Google के मजबूत और सुरक्षित प्लेटफॉर्म के कारण, आपको अपने ब्लॉग की सुरक्षा के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा, आप अपने सर्वर संसाधनों के प्रबंधन और बैकअप बनाने के लिए Google पर भी भरोसा कर सकते हैं। लेकिन, अगर प्लेटफॉर्म नीचे चला जाता है, तो क्या आपका ब्लॉग उस पर चलेगा। और इसे पुनर्प्राप्त करने के लिए आप कुछ नहीं कर सकते। उज्जवल पक्ष में, आप अतिरिक्त प्लगइन्स या सुरक्षा दुःस्वप्न से मुक्त हैं; Google इसका ख्याल रखता है।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से blogger में फीचर दिए गए हैं तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं WordPress और blogger के फायदे और नुकसान के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

Google पे Search किया हुआ Delete कैसे करे | How to Delete Search History on Google in hindi

Blogger Vs WordPress : के फायदे और नुकसान ( Advantage and disadvantage  )

WordPress  के  फायदे ( Advantage)

एक अच्छी होस्टिंग सेवा और डोमेन नाम प्रदाता खोजने के लिए थोड़ा सा काम करने की आवश्यकता है। लेकिन जब आप ऐसा करते हैं, तो आप होस्ट को अपने ब्लॉग के लिए सेटअप करने दे सकते हैं उपयोगकर्ता के अनुकूल और अच्छी सीखने की क्षमता थीम और प्लगइन्स के लिए बहुत सारे डिज़ाइन विकल्प उन्नत उपयोगकर्ता अनुभव के लिए और अधिक सुविधा जोड़ने के लिए कई एकीकरण का समर्थन करते हैं

WordPress के नुकसान (disadvantage)

Money invest  – सुरक्षा चिन्ताए

Blogger  के  फायदे ( Advantage)

बहुत ही सरल और आसान है आरंभ करने के लिए सुपर आसान ब्लॉग बनाने और प्रकाशित करने के लिए Google द्वारा पूरी तरह से मुफ़्त मजबूत सुरक्षा

Blogger के नुकसान ( disadvantage )

बहुत ही बुनियादी कार्यक्षमता – ब्लॉग की उपस्थिति और विशेषताओं को अनुकूलित करने के लिए प्रतिबंधित विकल्प – आप अपने ब्लॉग के स्वामी नहीं हैं, और यह कभी भी बंद हो सकता है।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से blogger और WordPress के फायदे और नुकसान होते हैं तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और ब्लॉगर और वर्डप्रेस मैं कौन बेहतर है  से जुड़ी जानकारी प्राप्त करते हैं।

Sitemap क्या होता है और Sitemap को कैसे बनाया जाता है?

WordPress पर website कैसे बनाये ?

दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर WordPress पर website कैसे बनाये तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि हम ने WordPress पर website बनाने के तरीके  को हम ने नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे। Website कैसे बनाये को ले कर सब के मन में दुबिधा होता है।

आप को  तो मालूम ही होगा कि पहले के समय में ऐसा होता था की अगर किसी को Website बनाना है तो आप को web developer की मदद लेनी होती थी या अगर आप खुद बनाना चाहते है तो आपको coding का knowledge होना जरुरी है, क्योंकि उस वक्त कोई भी CMS नहीं था। इस लिए Website Development में काफी Time भी लगता था और काफी knowledge की भी जरूरत पड़ती थी।

लेकिन फिर CMS का दौर आया और यह उपयोगकर्ता के बीच में तेजी से लोकप्रिय हुआ, क्योंकि CMS की मदद से आप आसानी से बहुत कम knowledge में अच्छी Website बना सकते है. CMS में WordPress सबसे ज्यादा user-friendly माना जाता है।

इस में आप को किसी भी चीज के लिए coding करने की जरूरत नहीं है। WordPress में आप को Plugin, Theme, Pages सब बने बनाये हुए मिलते है, आपको बस इन्हें install कर के अच्छे से उपयोग करना होता है। वर्डप्रेस पर आप किसी भी वेबसाइट को आसानी से बना सकते है और उसे Customize भी कर सकते है। 

WordPress की मदद से आप अच्छे से अच्छी website को आसानी से बना सकते है। WordPress की मदद से आप Online Shopping,  Travel, Education, Management आदि बड़ी से बड़ी Website को भी आसानी से बना और Customize कर सकते है।

WordPress में हर Website के लिए अलग-अलग प्रकार के कामो के लिए Theme और Plugin दे रखा है जिन्हें आप उपयोग कर के अपनी Website बना सकते है। तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप मुझसे वर्डप्रेस पर अपना वेबसाइट बना सकते हैं।

Article लिख कर के पैसा कैसे कमाये और Article लिख कर के पैसा कमाने का 10+ तरीका

[ Conclusion , निष्कर्ष ]

दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख WordPress क्या है और WordPress कैसे काम करता है पर लेख आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। हम ने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग कर के आप को WordPress से जुड़ी सभी जानकारी को देने की कोशिश की है क्योंकि हमें मालूम है कि कई सारे लोग ऐसे भी हैं। 

जिन को इस के बारे में मालूम नही होता है  की आखिर वर्डप्रेस क्या है वर्डप्रेस की महत्व क्या है और वर्डप्रेस किस तरह से काम करता है और वर्ल्ड प्रेस के उपयोग करने का फायदा क्या-क्या है और ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन सबसे अच्छा है और ब्लॉगर और वर्डप्रेस में सबसे अच्छा तरह से कौन काम करता है और वर्डप्रेस के कितने प्रकार होते है। तो इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए हम ने इस लेख को लिखा है 

और इस लेख में WordPress से जुड़ी सभी जानकारी को स्टेप बाई स्टेप लिख कर के आप को बताने की कोसिस की है। आप सभी दोस्तों पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और WordPress से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी 

तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आप की मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि WordPress क्या है और WordPress कैसे काम करता है पर यह पोस्ट कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमारा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

Mobile का software कैसे update करे | How To Update Mobile Software In Hindi

1 thought on “WordPress क्या है और WordPress कैसे काम करता है ?”

Leave a Comment