नमस्कार पाठकों
मित्रों कई बार हमें कुछ गाने या फिर video song या फिर movies इतनी अच्छी लगती है कि, हमें उस video गाने या फिर movie को download करने की इच्छा हो जाती है। ताकि जब हमारे पास internet ना रहे उस परिस्थिति में भी हम उस गाने का या फिर video का आनंद ले सकें। लेकिन हमें कई बार यह पता नहीं होता है कि इसे download कैसे करना है।
तो मित्रो आज के लेख में हम आपको यह बताएंगे कि आप YouTube के किसी भी video को उसके video format में हीं या फिर audio format में कैसे download कर सकते हैं। आज के लेख में हम आपको एक ऐसे application या website के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा नए केवल link के द्वारा बल्कि सामान्य search प्रक्रिया से भी अपने पसंदीदा video को उसके डाउन video format या फिर audio format में download कर पाएंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं-
Y2MATE क्या है

मित्रों Y2MATE एक प्रकार का online application टूल है, जिसकी सहायता से आप YouTube से संबंधित कोई भी गाना या फिर video MP4 MP3 format में download कर सकते हैं। यह आपको किसी भी प्रकार के गाने को या फिर किसी बड़ी movie को भी download करने की परमिशन देता है।
YouTube से download करने के लिए विभिन्न प्रकार के मोबाइल application और online टूल अवेलेबल है, लेकिन Y2MATE में एक चीज की खासियत यह है कि इसमें आपको search बार पर link के अलावा, यदि आप video का नाम भी डाल देंगे तो भी भाई video आपके सजेशन दिया जाएगा।
यह बिल्कुल उसी प्रकार से है जैसे जब आप YouTube पर कोई चीज search करते हैं तो उस टॉपिक से संबंधित content आपके समक्ष आ जाता है। उसी से प्रकार जब आप Y2MATE पर किसी भी टॉपिक से संबंधित कोई कीवर्ड search करते हैं तो आपके समक्ष वह content आ जाता है, जिसे आप ढूंढ रहे होते हैं यह Y2MATE अलग टीचर है जो सभी YouTube downloadर में देखने को नहीं मिलता है।
Y2MATE से audio और video कैसे download करें

मित्रों वाइटोमेट की सहायता से audio और video को download करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है इस online application tool में आपको विभिन्न प्रकार के फीचर्स प्रदान किए जाते हैं, जिन इस्तेमाल में रह करके आप YouTube पर स्थित किसी भी video या audio को download कर सकते हैं।
Y2MATE से video या audio download करने के 2 तरीके होते हैं।
पहला तरीका है Direct
और दूसरा Indirect
Direct तरीका

- आपको सबसे पहले Y2MATE के आधिकारिक website पर जाना होगा।
- इसके बाद में आप के समाख एक search बार होगी जिसमें आपको उस YouTube video से संबंधित कि वह keyword लिखना है जिसे आप ढूंढ रहे हैं।
- आपके समक्ष काफी सारे option आ जाएंगे।
- जिनमें से आपको एक select करना है जो आपके संबंधित content से related हो।
- उसके बाद मैं आपके समक्ष काफी सारी video आ जाएंगे ढूंढ रहे होते हैं।
- अब आपको उन सभी video में से किसी एक को select करना होगा।
- जब किसी भी एक video को select करते हैं तो आपके पास उस video की quality को कम या ज्यादा करने का option आ जाएगा।
- जिसमें आप से पूछा जाएगा कि, आपको कितनी size का video download करना है। उसके बाद में आपको video की साइज को select करके video के format को select करना है।
- जिसमें आप किसी भी video को चाहे तो audio में भी download कर सकते हैं।
- जिसके बाद आपको download बटन पर क्लिक करना है।
- अब यहां आपको कुछ ध्यान रखने की बात है, जब आप download पर बटन पर क्लिक करेंगे तब आपको किसी दूसरे विंडो में भेज दिया जाएगा।
- आपको उसी समय उस विंडो को close करना है और उस विंडो पर जाना है जहां पर आप download कर रहे हैं।
- इसके बाद में आपको download के बटन को दबा देना है और अपने विडियो की downloading की प्रक्रिया शुरू कर लेनी है और थोड़ी देर मे आपका content आपके device में save हो जायेगा।
- इस प्रकार आप Y2MATE का इस्तेमाल करते हुए audio या video सॉन्ग download कर ले सकते हैं।
Indirect तरीका

- एक तरीका बिल्कुल उसी प्रकार कार्य करता है जैसे बाकी YouTube video downloadर प्लेटफार्म काम करते हैं।
- इसमें आपको YouTube पर जाकर के किसी भी video को सेलेक्ट करना होगा, जिससे आपको download करना है।
- video के शेयर बटन पर क्लिक करके आपको YouTube video की link को कॉपी कर लेना है।
- इसके बाद में आपको link को online application टूल पर जाकर के पेस्ट कर देना है।
- जिसके बाद आपके समक्ष वह video आ जाएगा जिससे आप download करना चाहते हैं।
- इसके बाद बाकी सारी प्रक्रिया उसी प्रकार होगी जैसे आप Direct download प्रक्रिया में इस्तेमाल कर रहे थे और इसी प्रकार आप Y2MATE के द्वारा online video download कर सकते हैं।
- इसमें आपको विभिन्न प्रकार की features मिलेंगे। जैसे कि video की साइज को मैनिपुलेट करना,
- video की साइज का अरेंजमेंट करना, video के format को अपडेट करना और चेंज करना, video को ओरीजनल साइज की तुलना में कम साइज पर download करना, Direct video search करना, link पेस्ट करने की मेहनत को अवॉइड करना।
यह सारे Y2MATE application के इस्तेमाल के फायदे हैं जिन्हें आप भी पा सकते है।
सावधानियां
- मित्रों Y2MATE को इस्तेमाल करते समय आपको काफी सावधानियां बरतनी चाहिए। Y2MATE विभिन्न प्रकार से, विभिन्न अनसेफ website के एड्रेस को भी होल्ड करके रखती है। इसका मतलब यह हुआ कि जब आप इस website पर जाते हैं तो आपको एक समय के पश्चात उन website पर भेज दिया जाता है जिससे आपके डिवाइस में वायरस आ जाने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है।
- इसलिए आपको यह सावधानी बरतनी चाहिए कि जब भी आपके समक्ष को दूसरा विंडो या पेज ओपन हो तो आपको उसे तुरंत ही क्लोज कर देना चाहिए और उसे पेज पर बने रहना चाहिए जहां आपका कांटेक्ट download हो रहा है या फिर download होने वाला है।
- यह एक मालवेयर कंसिस्टिंग website है जो आपको विभिन्न प्रकार की फीचर्स के साथ में विभिन्न प्रकार के खतरे भी उपलब्ध करवाती है। जिसकी सहायता से आप अपने फोन को बर्बाद करने में समर्थ हो सकते हैं।
FAQs
Q1. Y2MATE क्या है?
Ans. Y2MATE एक online application टूल है जिसकी सहायता से आप YouTube के किसी भी प्रकार के video को अलग-अलग format में download कर सकते हैं।
Q2. Y2MATE के द्वारा online video कैसे download किया जाता है?
Ans. Y2MATE के द्वारा online video सोंग download करने के लिए आपको Direct और Indirect तरीके उपलब्ध करवाए जाते हैं। जिसमें आप YouTube के video के link को कॉपी करके भी video download कर सकते हैं और Direct video को search करके भी आप उस video को download कर सकते हैं।
Q3. क्या YouTube के अलावा भी हम किसी video को वाइट मेट के द्वारा download कर सकते हैं?
Ans. जी नहीं! Y2MATE पर YouTube video के अलावा और किसी भी प्रकार की video download नहीं किए जा सकते।
Q4. Y2 Mate कानूनी का उपयोग कर रहा है?
Ans. Y2Mate, Savefromnet, आदि जैसे अन्य साइटों से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना कानूनी है – यूट्यूब समुदाय। यह कानूनी नहीं है, आपके द्वारा नियोजित टूल के बावजूद YouTube से तृतीय-पक्ष वीडियो डाउनलोड करना कानूनी नहीं है।
Q5. क्या आपको लगता है कि y2mate के पास वायरस है?
Ans. मुझे अपनी सुरक्षा, प्रामाणिकता, या कष्टप्रद विज्ञापनों या खोज इंजन या किसी भी तरह से दुर्भावनापूर्ण में कोई भी समस्या नहीं मिली है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह एक एंड्रॉइड फोन या विंडोज मशीन है, जैसे ही आप कर सकते हैं Antivirus डाउनलोड करें, अवास्ट आपकी स्थिति में पूरी तरह से काम करेगा।
Conclusion
तो मित्रों आज के लेख में हमने जाना कि Y2MATE application क्या है या किस प्रकार कार्य करती है, इसके इस्तेमाल करने के क्या फायदे मिलते हैं, इसके किस किस प्रकार की फीचर्स आपको फायदा पहुंचाते हैं ।
यह online application टूल किस प्रकार से आपके कार्य अर्थात video और audio सॉन्ग download करने की प्रक्रिया को आसान बना सकती है, और अंत में हमने यह भी जाना है कि इस application को इस्तेमाल करने के दौरान आपको क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।
हम आशा करते हैं कि आपको आज का लेख पसंद आया होगा। यदि आपको आज का लेख पसंद है तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
धन्यवाद
YOU MAY READ:
A to Z MP3 old Hindi song free डाउनलोड
A to Z Bollywood mp3 songs 320kbps all Hindi songs A to Z Download
Ringtone Kaise Download Karein in 2021
Top 10 Best Photo बनाने वाला Apps download करे
Mybillbook app क्या है | Mybillbook App को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं
6 thoughts on “ऑडियो वीडियो डाउनलोड करे Y2mate से Mobile में 2021”