दोस्तों आज के इस आर्टिकल के मदद से हम कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े (How To Break Keypad Mobile lock In Hindi ) बारे में विस्तार पूर्वक जानने वाले हैं और समझने वाले हैं। गाइस अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है कि हम अपने मोबाइल में लॉक डालते हैं और मोबाइल का लॉक भूल जाते हैं गांव के अभी भी बहुत सारे लोग कीपैड मोबाइल यूज करते हैं तो आप सोच सकते हैं कि यह समस्या आम हो चुका है।
बहुत सारे लोग अपने मोबाइल के पासवर्ड भूल जाने पर परेशान हो जाते हैं और उनको मालूम नहीं चलता कि वह क्या करें तो हम लोगों ने इसी समस्याओं को दूर करने के लिए आपके लिए यह लेख लिखा है।
हम इस लेख में आपको विस्तार से समझाएंगे कि आप अपने मोबाइल का लॉक भूल जाने के बाद क्या करें और कुछ भी नहीं उसका उपाय निकलता तो आप अपने कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े इस सभी बातों को हम लोगों ने आपको समझाने की कोसिस की है। इस पोस्ट को बड़े ध्यान से पढ़ें नहीं तो आप अपने मोबाइल का लॉक नहीं तोड़ पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को और देखते हैं कि अपने कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े
कीपैड मोबाइल लॉक हो जाने पे क्या करे ? ( what to do when keypad mobile is locked in hindi )
दोस्तो आप कीपैड मोबाइल का पासवर्ड भूल जाना आज कल यह आम समस्या हो चुका हैं, इस टॉपिक में हम जानने वाले है कि कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े , जैसा हर स्मार्टफोन कंपनी मोबाइल को एक हार्ड रीसेट करने का विकल्प देता है वैसा ही आप कीपैड फोन को भी बड़े आसानी से रीसेट कर सकते हैं। कीपैड मोबाइल को रीसेट करने के लिए आपको कीपैड अनलॉकर कोड का उपयोग करना पड़ेगा, लॉक तोडना बहुत आसान है। कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े, कीपैड फोन का पासवर्ड कैसे खोले ऐसे देखा आपके दिमाग में बहुत बार आए होंगे टेंशन लेने की कोई बात नहीं है मुझे आपको आला कीपैड फोन अनलॉकर कोड / डिफ़ॉल्ट कोड बता रहा हूं, हर कंपनी का अलग कोड होता है।
आपको एक बात बताना चाहूँगा कभी भी किसी की दुकान पर कीपैड पासवर्ड / लॉक तोडने के लिए मत जाइए, ये काम करने के सामने वाला आप 150 – 500 रुपये तक ले सकता है इसे अच्छा आप ये काम खुद ही करले इसमे जयदा मेहनत और दिमाग भी नही लगाना है, और दूसरी बात आपका ज्ञान भी बढ़ा ऐसी समस्या आए तो किसी की भी मदद बड़े आराम से कर सकते हैं।
सैमसंग कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें ?
गाइस सैमसंग कीपैड फोन को बिना किसी झंझट के अनलॉक करने के लिए आप 27673855 ये कोड को अपने फ़ोन में दाल सकते हैं। ढेर सारे लोग आमतौर पर सैमसंग कीपैड मोबाइल का लॉक तोड़ने में बहुत ज्यादा काम करता है। कोड को उपयोग करने से आपके संपर्क, संदेश आदि खो जाएगा हो जाएगा। इसके अलावा, अनलॉकर कोड 0000 – 000000 – 00000000 याद रहे ये शून्य है।
नोकिया कीपैड मोबाइल का पासवर्ड कैसे तोड़े?
ज्यादा तर नोकिया कंपनी के कीपैड फोन को अनलॉक करने के लिए आप 12345 / 123456 ये दोनों कोड इस्तेमाल अच्छे से कर से उसका लॉक आराम से तोड़ दिया जाता है। आप इसका इस्तेमाल नोकिया का कीपैड का कोई सा मोडल का फ़ोन का लॉक तोड़ सकते हैं अगर मोबाइल लॉक हो गया है तो। बिना किसी झोल झाल के आप *#7370# कोड डायलपैड में दर्ज करें 12345 सुरक्षा कोड भी दर्ज करें कर सकते हैं।
लावा , ( LAVA ) का मोबाइल कोड 4321 / 1122)
जियोनी, ( Gionee ) – 1122
सोनी, मोटोरोला, एलजी, पैनासोनिक मी ( Soni, Motorola, LG, Panasonic, MI, etc ) – 9999 / 0000 / 1234)
(चाइना मोबाइल ( Chinese mobile ) – 1122 / 0000 / 1234)
आईटेल ( I tel ) – *#0*#
इंटेक्स , intex – *#*#7780#*#*
दोस्तो ये कुछ मोबाइल के अलग – अलग सुरक्षा डिफ़ॉल्ट कोड है आप में कोशिश करें अपने कीपैड फोन को अनलॉक कर सकते हैं। आपके पास दसरे कीपैड फोन को अनलॉक करने का डिफॉल्ट कोड है तो आप कमेंट मुझे बता सकता है तकी दसरे लोगो की मदद हो जाए मुझे जानकारी अपडेट कर दूंगा। :-
किसी भी कीपैड मोबाइल का लॉक websiteके मदद से कैसे तोड़ ?
गाइस हम ने ऊपर में विस्तार से समझे है कि नोकिया कीपैड मोबाइल का पासवर्ड कैसे तोड़े?,सैमसंग कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें, तो अब जानेंगे कि किसी भी कीपैड मोबाइल का लॉक websiteके मदद से कैसे तोड़, हम ने आपको ऊपर में बताए कोड्स अगर आप के मोबाइल का लॉक तोड़ने में काम ना करे या आपके पास कोई और कीपैड मोबाइल है तो बिलकुल टेंशन मत लिजिये गाइस मैं आपको एक दूसरी ट्रिक बताने जा रहा हूं जिसके मदद से आप किसी भी मोबाइल का लॉक बड़े ही आराम से तोड़ सकते है। वो पका 100% काम करेगा।
आपको तो पता होगा कि अब बहुत सारे चीज़ ऑनलाइन हो चुका है। आजकल इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइटें हैं जो आपके मोबाइल को हार्ड रीसेट कैसे करना है उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देटी है ऐसी वेबसाइटें आपके लिए सभी फोन को हार्ड रीसेट करने का तारिका बहुत आसानी से मिल जाता है मोबाइल कीपैड या स्मार्टफोन हो कोई फर्क नहीं पड़ता, ऐ यहां में आपको एक वेबसाइट की जानकर देता है और यह भी आपको बताते है कि उसे कैसे इस्तेमाल करना है वो।
चरण 1 :- सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना है hardreset.info ये मोबाइल का लॉक तोड़ने के मामले में काफी लोकप्रिय वेबसाइट है, इसपर आपको कीपैड, एंड्रॉइड, आईफोन, ब्लैकबेरी, समसंग , नोकिया, इंटेक्स, जिओ, कार्बन जैसे लगभग किसी भी फोन को हार्ड रीसेट करने की जानकारी मिल जाएगी बाई चांस डेटा नहीं है तो आप हार्ड-रीसेट। चेक कर के सकते हैं।
चरण 2 :- इस वेब साइट पर विजिट करें आपके सामने एक सर्च बॉक्स का ऑप्शन दिखेगा, उसमे आप हमें मोबाइल का नाम या मॉडल नंबर और थोड़ी बहुत मोबाइल का जानकारी डालिए जिस का उपयोग कर के बहुत आसानी से हार्ड रीसेट करना है। जैसे मैन आपको समझने के लिए अगर मैं नोकिया 515 को हार्ड रीसेट कैसे करता है ये जानकारी जाननी है तो मुझे सर्च बॉक्स “नोकिया 515” जैसे कर सर्च करुंगा।
आपके सामने शीर्ष पर हार्ड रीसेट का विकल्प होगा उसपे क्लिक करें, आपको आला जीती भी तरीके हैं वो दिखी उन एक – एक करके पढ़ें कर सकते हैं अगर वीडियो उपलब्ध है तो आपको दिख जाएगा आप यूट्यूब वीडियो भी देख पाओगे पाकी ट्रिक अच्छे से समाज में आया
किसी भी कीपैड मोबाइल का लॉक हार्ड रीसेट के मदद से तोड़े। ( Unlock any keypad mobile with the help of hard reset )
गाइस क्या आपको पता है कि आप हार्ड रीसेट के मदद से लगभग किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ( जैसे कीपैड मोबाइल, स्मार्टफोन, राउटर और टीवी, आदि) जैसे पर सभी सूचनाओं को स्वरूपित करने या पूर्ण रूप से मिटा देने की एक बहुत अच्छी प्रक्रिया है।
आप कीपैड मोबाइल और अपने अन्य डिवाइस को रीसेट करने के बाद अपने मोबाइल या अन्य की कोई भी जानकारी पुनर्प्राप्त नहीं कर पाएंगे। और इसी तरह से काम करता है फ़ैक्टरी रीसेट कई सारे समस्याओं को बहुत आसानी से ठीक करेगा। इसकी मदद से आप अपने मोबाइल या अन्य डिवाइस की गति को काफी हद बढ़ा सकते हैं, खराबी पैदा करने वाले वायरस को हटा सकते हैं, और अपने मोबाइल डिवाइस की स्थान खाली भी कर सकते हैं, और कई सारे अन्य।
यह हार्ड रिसेट विधि आपके सभी डेटा जैसे संपर्क, हिस्ट्री, आपके सभी संदेश आदि जैसे को भी हटा देती है। हार्ड रिसेट करने के लिए विधि 1 पावर बटन को थोड़ा देर हल्का दबाकर अपने मोबाइल को अच्छे से चालू करें। उसके बाद, आप अपने मोबाइल में 3 Call Key Power Key को थोड़ा देर हल्के होल्ड करके रखें।
जब आप अपनी मोबाईल स्क्रीन पर रिसेट का लोगो देखते हैं तो सभी बटन को होल्ड से छोड़ दें। फिर उसके बाद अब फ़ैक्टरी रीसेट विकल्प चुनें, अपने मोबाइल के वॉल्यूम कुंजियों का उपयोग करके, वॉल्यूम अप कुंजी को स्वीकार करने के लिए बस थोड़ा देर दबाकर रखें। अगला, विकल्प चुनें हाँ। ये सब प्रक्रिया अच्छे से करने के बाद आपके मोबाइल पर रीसेट पूरा हो गया है। और आप देख सकते है कि आपका कीपैड मोबाइल का अब लॉक भी टूट गया होगा। दोस्तों यह तरीका आपके मोबाइल में तभी काम करेगा जब आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ कर और अपने मोबाइल पर कार्य कीजिएगा नहीं तो आप गलत चीजें दबाकर मोबाइल को खराब भी कर सकते हैं तो इस बात को आपको ध्यान से करना है।
निष्कर्ष :-
दोस्तों आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े (How To Break Keypad Mobile lock In Hindi ) आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से वह सारी चीजों के बारे में जान चुके होंगे जिसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आप को समझाने की कोशिश किया है कि आप अपने मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े।
और मुझे आप पर उम्मीद है कि आप भी अपने मोबाइल का लॉक हमारे बताये गए तरीको का उपयोग कर के खुद से तोड़ सकते हैं। अगर आपको हमारे पोस्ट में कहीं भी कोई चीज गलत लगे या आपको इससे अधिक मालूम है तो आप हमारे दिए गए कमेंट सेक्शन में बेझिझक मैसेज करके अपने बातों को बता सकते हैं और सवाल भी पूछ सकते हैं हमारी समूह आपकी सवाल और बातों पर विचार विमर्श जरूर करेगी
अन्य पढ़ें –
- WhatsApp को उपयोग करने के टिप्स | Whatsapp Useful tricks
- Gmail account हैक कैसे करें | How to hack Gmail account in Hindi
- Instagram private account ke photos Kaise Dekhe
- Facebook account kaise hack karein
- मोबाइल से DELETE PHOTO WAPAS कैसे लाये
- Wi-Fi Kaise Connect Karte Hai
- Call Recording Kaise Kare? ll कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे?
- Hotstar App Download kaise kare
4 thoughts on “कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े | How To Break Keypad Mobile lock In Hindi”