पीडीफ कैसे बनाये ll PDF Kaise Banaye
हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका, आपने PDF File को कहीं न कहीं से जरूर Download किया होगा l या अपने किसी न किसी दोस्त के साथ जरूर Share किया होगा तब आपके मन में यह प्रश्न जरूर आता होगा कि पीडीऍफ़ कैसे बनाये? How to create PDF? बताने वाले है कि आप अपने Mobile से पीडीऍफ़ कैसे बनाये ?
पीडीएफ क्या है ll What is PDF File?
PDF का Full नामPortable Document Format–पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट होता है l यह File का Format होता है l जिस प्रकार Video के लिए Extension Name, MP4, Image के लिए Extension Name, JPEG or PNG होता है l ठीक उसी प्रकार PDF File के लिए Extension Name, PDF होता है l इसे सभी Electronic Device जैसे- Computer, Mobile या Tablet में Open किया जा सकता है तथा इसे आसानी से प्रिंट किया जा सकता है l
इसे सबसे पहले Adobe Software Company द्वारा बनाया गया था l इसके बाद इसकी Popularity की वजह से काफी जल्दी प्रचलन में आ गया l हम किसी भी Text या image File को PDF में Convert करके उसे कही पर सेंड कर सकते हैं l इस Format को Email, Whats app के जरिये Send और कहीं Share करना भी बहुत आसान होता है l
बहुत सारे Images या बड़े Document को बार बार भेजने में दिक्कत हो सकती है इसीलिए सभी Images को PDF में Convert करके भेजा जा सकता है l PDF में Convert करने के बाद उसकी Size छोटी हो जाती है l इसके अलावा Important Documents की PDF File बना कर Online Storage जैसे- Google Drive, Dropbox या One Drive में सेव करके उसे पुनः use कर सकते है l
PDF Kaise Banaye ll पीडीएफ कैसे बनाएं?
दोस्तों यदि आप PDF File बनाना चाहते है तो आप इसे बहुत ही आसानी से PDF File बना सकते है यदि आपके पास कुछ Images है और उसको आप PDF File में Convert करके आप उन सब images का PDF File बना सकते है l PDF File आप Online भी बना सकते है यहा पर आपको एक Website के बारे में बताने वाले है जिसके Help से आप PDF File बहुत आसानी के साथ बना सकते है l
यह कौन सी Website है उस Website कि Help से PDF कैसे बनाये इसके बारे में जानने के लिए आपको कुछ Steps को Follow करना पड़ेगा और उन Step की मदद से आप बहुत ही आसानी से PDF File बना सकते है l
PDF File बनाने के लिए आप Steps को Follow करें।
सबसे पहले आपको आपने Web Browser को Open करना होगा और Open करने के बाद उसमे Small PDFलिखकर खोजे l
Search करने के बाद आपको Search Result पर Small PDF Website का URL देखाई देगा आपको उस URL पर Click करके Website पर जाना है।
Website पर जाने के बाद आपको बहुत सारे Option दिखेगा यदि आप Images को PDF File में Convert करना चाहते है तो आपको JPEG to PDF का एक Option देखाई देगा अब आप उस Option पर Click करे l
अब आपको Choose Files का एक Option दिखाई देगा अब आपको उस Option पर Click करना है तो आप Choose Files के Option पर Click करे।
Choose Files पर Click करने के बाद आप Gallery से Images को Select करे जिस जिस Image का आप PDF File बनाना चाटे है उन सब Images को Select करे।
Images Select करने के बाद आपको कुछ Option दिखाई देगा उनमे से आपको Create PDF Now का एक Option दिखेगा अब आपको उस Option पर Click करना है।
और अब आपको कुछ Option दिखेगा जैसे Download File उसमे Click करके आप PDF File को Download कर सकते है और Share File पर Click करके उसको कही भी Share कर सकते है और Save to Dropbox पर Click करके उसको Online Save कर सकते है और Save to Google Drive पर Click करके उसको Google Drive में Save कर सकते है l यदि आप उस PDF File को Download करना चाहते है तो Download File पर Click करे। Click करने के बाद PDF File बनकर आपके Device पर Download हो जायगा।
Mobile Me PDF Kaise Banate hai llमोबाइल में पीडीएफ फाइल कैसे बनाये?
दोस्तों यदि आप Mobile में PDF File बनाना चाहते है तो बहुत ही आसानी के साथ अगर आप Mobileसे PDF File बना सकते है l Mobile से PDF बनाने के लिए आपको किसी App की जरूरत पड़ेगी जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से PDF बना सकते है l दोस्तों PDF बनाने के लिए बहुत सारे App मौजूद जिनसे आप PDF बना सकते है l
इसमे से आपको एक App के बारे में जानकारी मिलेगा जिसकी मदत से आप भी बहुत आसानी से PDF बना सकते है l तो आप जानना चाहते है कि वो कौन सा App है, उसका Use कैसे किया जाता है इन सब के बारे में जानने के लिए आपको बताये गए कुछ Steps को फॉलो करना होगा और इन Steps कि हेल्प से आप अपने Mobile से PDF बना सकते है l
सबसे पहले आपको Google Play Store को Open करना होगा Open करने के बाद उसमे Image to PDF Converter Free Offline लिखकर Search करे और उसके बाद ये App दिखेगा अब Install पर Click करके उसको Install करे ।
App Install हो जाने के बाद उस App को Open करे इसके बाद Image to PDF Converter Free Offline App के icon पर Click करे ।
Open होने के बाद आपको नीचे Right साइड पर Plus + का icon देखाई देगा आपको उस icon पर Click करना है Click करने के बाद आपको दो Option मिलेगा जैसे Gallery और Camera तो यदि आपके Gallery पर कोई Images जिसका आप PDF बनाना चाहते है तो उसके लिए आप Gallery पर Click कर सकते है और यदि आप Camera से Photo Capture करके उसका PDF बनाना चाहते है तो Camera के Option पर Click कर सकते है यदि आप Gallery के किसी Images का PDF File बनाना चाहते है तो Gallery के Option पर Click करे।
Gallery पर Click करने के बाद आप जिस जिस Images का PDF File बनाना चाहते है उन सब Images को एक साथ Select करे और Selectकरने के बाद ऊपर Right साइट पर आपको डन का आप्शन मिलेगा उसमे Click करे।
Done पर Click करने के बाद आपने जिस जिस Images को Select किया है वो सब यहा पर दिखेगा और आपको ऊपर PDF का एक icon दिखाई देगा आपको उस icon पर Click करना है।
और अब Enter PDF Details का एक From दिखेगा उसमे आपको आपने PDF File का Details भरना है जैसे Enter PDF File Name पर PDF का Name Enter करे जो आप रखना चाहते है उसका नाम l यदि आप उस PDF File पर Password लगाना चाहते है तो Password Protection पर Tick करे और करने के बाद उसमे Password Enter करे और Image Compression पर Images का Compression Set करे जैसे Low, Medium, Highजिस तरह से आप रखना चाहते है उसमे Click करे तो सब कुछ Set करने के बाद OK पर Click करे।
ओके पर Click करने के बाद PDF File बनकर डाउनलोड हो जायगा इस तरह से आप Mobile से बहुत ही आसानी से PDF File बना सकते है।
PDF Kaise Nikale ll पीडीएफ कैसे निकाले?
यदि आप आपने Mobile से PDF File निकालना चाहते और आपको पता नही आपके Mobile के किस Placeपर वो PDF File मौजूद है जो आपने बनाया था तो इसके लिए आप कुछ Steps को Follow करे।
सबसे पहले आपको आपने Phone के File Manager पर जाना होगा File Manager पर जाने के लिए File Manager के icon पर Click करे ।
और अब आपको कुछ Option दिखाई देगा उनमे से आपको Documents के Option पर Click करना है अब आप Documents पर Click करे।
Documents पर Click करने के बाद आपके Phone पर जितने भी PDF File Download है वह सब आपको यहा पर दिख जायगा उनमे से आप जिस PDF File को Open करना चाहते है उसमे Click करके उसको Open कर सकते है।
तो दोस्तों आप इस तरह से आप अपने Mobile से PDF File को निकल सकते है l
- Hotstar App Download kaise kare
- Call Barring क्या है और | Call Barring का उपयोग कैसे कर सकते हैं
- Whatsapp हैक करने के तरीके कौन से है।
- Online फोटो का Background Remove और Change कैसे करें
- किसी भी SIM का नम्बर कैसे पता करे।
How to Send PDF File in WhatsApp? ll व्हाट्स एप्प पर पीडीऍफ़ कैसे भेजे?
Whats App पर किसी भी PDF Fileको भेजना बहुत आसान है आप बहुत आसानी से Whats app पर किसी भी PDF File Send कर सकते है l व्हाट्सएप्प पर PDF फ़ाइल कैसे Share किया जाता है इसके बारे में पता नही तो कुछ Steps को Follow करे इसके बाद आप WhatsApp पर किसी भी PDF फाइल को आप Share कर सकते है।
सबसे पहले आपको WhatsApp को Open करना होगा l WhatsApp को Open करने के लिए Whats App के icon पर Click करे।
Open हो जाने के बाद आप जिसको PDF File भेजना चाहते है उसके Chats पर जाना होगा l
Chats पर जाने के बाद आपको Attachment के icon पर Click करना है और Click करने के बाद आपको Document पर Click करे l और अब आपके Phone पर जितने भी PDF File मौजूद है वो सब दिखाई देगा उनमे से जिस PDF को आप Whats App पर Share करना चाहते है उसके ऊपर Click करे और क्लिक करने के बाद Send पर Click करना है।
Send पर Click करने बाद वो PDF File Whats App पर Send हो जायगा तो इस तरह से आप PDF File को Whats App पर भेज सकते है।
Google Drive से PDF कैसे बनाये ll How to convert PDF file with Google Drive?
दोस्तों जैसे कि हम सब को पता है कि आज कल के Smartphones में Google Drive App in-build दिया रहता है l इसीलिए इस Appआवश्यकता नही पड़ेगी है इस App का Use ज्यादातर Online Storage के लिए किया जाता है लेकिन आप इससे भी PDF बना सकते हैं जो की काफी ज्यादा आसान भी है l Google Drive से PDF बनाने के लिए बस आपको app को Open करना है और नीचे बताये गए Stepsकरना है l
Step.1) Open करने के बाद+के Icon पर Click करे l
Step.2) अब Scanपर क्लिक करें l
Step 3) जिस Document का PDF बनाना है उसका Photo क्लिक करे l
Step 4) इसके बाद अपने अनुसार इमेज को Crop करे उसका Color Selectकरे तथा और भी Page Add के लिए Plus +के Icon पर क्लिक करें l
Step 5) अब Saveपर Click करें l
Step 6) Rename करने के बाद फिरSaveपर Click करें l
Step 7) अब फाइल PDF Create होकर Upload होने लगेगा l
Step 8) Upload हो जाने के बाद Three Dot पर Click करके आप Download तथा Share कर सकते हैं l
Final Word
दोस्तों इस Article से PDF Kaise Banaye ( पीडीऍफ़ कैसे बनाये?) इसके बारे में पता चल गया होगा और इसके साथ आपको इससे जुड़ी और भी कई सारे जानकारी आपको इस Article के द्वारा पता चल गया होगा जैसे -मोबाइल में पीडीएफ फाइल कैसे बनाये? Google Drive से PDF कैसे बनाये? इसके बारे में भी आपको पता चल गया होगा और इसके अलावा Mobile से PDFपीडीएफ कैसे निकाले? इसके बारे में भी आपको इस Article से जानकारी मिल गया होगा l दोस्तों आपको ये Article कैसा लगा मुझे Comment करके जरूर बताये और आपका कोई Question है तो आप Comment के माध्यम से पूछ सकते है l
You May Read:
2 thoughts on “पीडीफ कैसे बनाये ll PDF Kaise Banaye”