Skip to content

  • Gadgets
  • Mobile Phones
  • Upcoming phones
  • Information
  • Tips and Trics
  • Apps
  • Contact us
    • About us
    • Privacy Policy
    • Disclaimer

  • Gadgets
  • Mobile Phones
  • Upcoming phones
  • Information
  • Tips and Trics
  • Apps
  • Contact us
    • About us
    • Privacy Policy
    • Disclaimer
AIRDROID KYA HAI aur kaise istemal karte hein

Airdroid App Kya Hai Aur Kaise Istemal Karte Hein

by Admin

हेलो दोस्तों आजहम आपको एक ऐसे airdroid.app के बारे में बताएंगे जिस को यूज करके आप अपनी मोबाइल फोन को रिमोट control कर सकते हैं जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही पढ़ा मतलब अगर आपका मोबाइल फोन आप घर पर भूल गए हैं तो आप अपने laptop या computer के मदद से अपने मोबाइल फोन को रिमोटaccess कर सकती हैं तो चलिए फ्रेंड्स बिना किसी देरी के हम अपने article को start करते हैं जानते हैं इस process को कैसे हम use कर सकते हैं जानते हैं कि airdroid.app क्या है और इसका हम use कैसे कर सकते हैं।

फ्रेंड्स आप सभी लोगों में से जिनके पास कंप्यूटर है और जो लोग कंप्यूटर पर ज्यादा वह करते हैं और जिनके पास mobileफोन को use करने का टाइम नहीं मिलता है तो यह ऐप आप लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा beneficial और effective साबित होगी।

जब भी आप अपने मोबाइल फोन को अपने घर पर भूल जाओ तो आप airdroid.app से अपने ऑफिस से अपने मोबाइल फोन को रिमोट ली access कर सकते हैं और यह बहुत ही ज्यादा easy है।

एयरड्राइड Windows 10,Windows 8,Windows 7 इत्यादि इनमें से सभी के लिए यह आप available है आप अपने कंप्यूटर या अपने ऑफिस कंप्यूटर से बहुत easily अपने एंड्राइड की help से मोबाइल को कंप्यूटर या laptop से connect कर सकते हैं।

अपने article की शुरुआत करने से पहले इस ऐप की detail बताने और इसका process बताने से पहले जानते हैं कि airdroid.app असल में है क्या।

Contents hide
1 Airdroid App क्या है?
2 Airdroid ऐप की मदद से हम क्या क्या कर सकते हैं?
3 Working Process Of Airdroid App ?
4 How To Download Airdroid App ?
5 How To Create New Account in Airdroid App?
6 How to Use Airdroid app Properly ?
7 Conclusion

Airdroid App क्या है?

Airdroid.app एक application है जो हमें अपने मोबाइल फोन को रिमोट access करने में बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होता है airdroid.app आपके मोबाइल फोन और कंप्यूटर या laptop को wirelessconnect कर सकता है without any usb cable।

यह airdroid.app बिल्कुल web-server की तरह ही वह करता है मतलब आपके मोबाइल फोन की सारी details web में शो करता है आपको सिर्फ शो ही नहीं करता है अपने फोन की सारी डिटेल्स को भी आप इसकी हेल्प से यूज कर सकते हैं उनको control कर सकते हैं।

यह आप आपको unlimited और best features provide करता है इससे आप अपने मोबाइल फोन के सभी डाटा को अपने कंप्यूटर या laptop मेंopen कर सकते हैं और उनको use कर सकते हैं।

Airdroid ऐप की मदद से हम क्या क्या कर सकते हैं?

चलिए दोस्तों अब airdroid.app क्या है यह हम जान चुके हैं और अब हम यह देखेंगे कि एंड्राइड ऐप की मदद से हम क्या-क्या कर सकते हैं airdroid.app हम सभी को बहुत सारे features provide  करता है जिनमें से कुछ features आपको नीचे available होंगे:

  • Airdroid.app से आप अपने मोबाइल फोन को easily ट्रैक कर सकते हैं।
  • आप अपने मोबाइल फोन का कैमरा on भी कर सकते हैं।
  •  अपने मोबाइल फोन के सारे data को आप अपने कंप्यूटर या अपने laptop में शो कर सकते हैं।
  • अपने मोबाइल फोन के सभी डाटा videos,photograph, ringtones, messages,audios इत्यादि इन सभी को ओपन भी कर सकते हैं और इनको अपने कंप्यूटर या laptop में download भी कर सकते हैं voice call, call log स्कोर भी आप देख सकते हैं और उनको ओपन करके use भी कर सकते हैं।
  • इस airdroid.app की help से आप अपने मोबाइल फोन के सभी app को देख सकते हैं और उनको download कर सकते हैं।
  •  आप बिना अपने मोबाइल फोन के अपने कंप्यूटर से या laptop से ही अपने फोन में कोई भी डाटा upload भी कर सकते हैं।

ऊपर दिए गए सभी features के अलावा भी कई सारे फीचर्स है जो यह airdroid.app provide करता है जिनके बारे में जानने के लिए आप इस आपको ट्राई करके भी देख सकते हैं almost मैंने ऊपर आपको हर features का application दे दिया है और इनके अलावा भी अगर कोई features रह गया है तो आप इस ऐप को अपने कंप्यूटर या laptop में download करके उनको easily देख सकते हैं।

Working Process Of Airdroid App ?

एयरड्राइड ऐप को अपने मोबाइल फोन में download करके आपको एक अकाउंट create करना होगा और अकाउंट complete होने के बाद आप अपने मोबाइल फोन की सारी details को अपने कंप्यूटर या फिर अपने laptop इन में से किसी दूसरे फोन या डिवाइस में देख सकते हैं।

अगर आप अपने मोबाइल फोन कीdetails को कंप्यूटर या अपने laptop में देखना चाहते हैं और अपने मोबाइल फोन को रिमोट freeaccess करना चाहते हैं तो आप जिस भी मोबाइल फोन को access करना चाहते हैं उस मोबाइल फोन में मोबाइल डाटा इंटरनेट कनेक्शन on कर लीजिए because बिना इंटरनेट कनेक्शन के आप अपने मोबाइल फोन को access नहीं कर पाएंगे।

How To Download Airdroid App ?

अब हम जानेंगे कि airdroid.app को हम download कैसे करें तो दोस्तों एयरड्राइड ऐप को download करना बहुत ही ज्यादा simple और इजी है अगर आप airdroid.app का प्रो version download करना चाहते हैं तो आपको अपनी मोबाइल फोन को access करने में किसी भी चीज की कोई भी कमी नहीं फील होगी।

फ्रेंड्स यह airdroid.app आपको easily प्ले स्टोर पर available हो जाएगा तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इसको download करने का आसान तरीका देखते हैं।

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
  2. ओपन करने के बाद प्ले स्टोर में सर्च बार पर airdroid सर्च करें।
  3. फिर आपको जो  result शो होंगे उनमें से सबसे ऊपर ही आपको airdroid.app मिल जाएगा तो उस पर install क्लिक करें।

बस इतना ही करना है इसके बाद कुछ ही second में पलक झपकते ही आपका यह airdroid.app download start हो जाएगा और automatic के लिए इंस्टॉल भी हो जाएगा।

How To Create New Account in Airdroid App?

अब आपका Airdroid app जब download हो जाए तो उसको ओपन करें और उसके बाद साइन इन यह साइन अप पर क्लिक करो। अब नीचे दिए हर एक स्टेप को फॉलो करें:

  1. साइन अप पर क्लिक करें।
  2. वहां ईमेल ऑप्शन पर अपना ईमेल एड्रेस केयरफुली एंटर करें।
  3. अब मेल एंटर करने के बाद जो भी आपको पासवर्ड रखना है वह पासवर्ड आप नंबर लेटर सिंबल्स को यूज करके डाल सकते हैं।
  4. अब अपना पासवर्ड एंटर करके उसको कंफर्म पासवर्ड में दुबारा से फेल करें।
  5. अब पासवर्ड कंफर्म करने के बाद अपना कोई भी निक नेम उस पर टाइप करें।
  6. अब इन सभी डिटेल्स को फेल करने के बाद लास्ट में आपको साइन अप बटन पर टाइप करना है बस इतना करते ही आपका एयरड्रॉयड एप का अकाउंट कंप्लीट हो जाएगा और क्रिएट हो जाएगा।

How to Use Airdroid app Properly ?

अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर या लैपटॉप से रीमोटली एक्सेस करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या फिर अपने लैपटॉप किसी में भी इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन करना है जो भी ब्राउज़र आप यूज करते हैं क्रोम, ओपेरा मिनी, फायरफॉक्स जो भी आप यूज़ करते हैं उस साइट पर जाएं।

अब साइड पर जाने के बाद नीचे दिए गए हुए हर एक स्टाफ को फॉलो करें जिससे कि आप अपने मोबाइल फोन को अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में कनेक्ट कर सकते हैं:

  1. ब्राउज़र में वेब airdroid.com साइट को ओपन करें।
  2. अब अपनी ईमेल एड्रेस और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  3. साइन इन करने के बाद आप अपने मोबाइल फोन की सारी डिटेल्स को इजीली निकाल सकते हैं और उन सभी डिटेल्स को यूज कर सकते हैं इस तरह से आप अपने एयरड्रॉयड एप से अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर या फिर अपने लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं और रीमोटली एक्सेस कर सकती हैं।

Conclusion

फ्रेंड्स यह थी हमारी सारी डिटेल्स और अगर आप इन सभी डिटेल्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करेंगे तो आपको Airdroid app को यूज करने में या अपने रिम मोबाइल फोन को रिमोट ली एक्सेस करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल बहुत ज्यादा यूज़फुल लगा होगा और आपको बहुत सहायता भी मिली होगी अगर आपको यह पोस्ट हमारा यह आर्टिकल सच में मददगार साबित हुआ है तो प्लीज इस आर्टिकल को अपने नजदीकी रिश्तेदारों में और अपने मित्रों में जरूर शेयर करें ताकि यह जानकारी उन सभी तक भी पहुंच सके और उनको भी मदद मिल सके।

You May Like

Best Router Under 2000 in India

Apple iDot Price and Specifications

Nokia Minima 2100 4G Feature phone – Price, Release Date, and Specifications

Categories Tips and Trics Tags How To Create New Account in Airdroid App, How To Download Airdroid App, How to Use Airdroid App, Working Process Of Airdroid App
Post navigation
Best Router Under 2000 in India
IQOO Neo 5 Price, Launch Date, And Specification

5 thoughts on “Airdroid App Kya Hai Aur Kaise Istemal Karte Hein”

  1. Pingback: Best Router Under 2000 in India - Phone Gyan
  2. Pingback: Mybillbook app क्या है | Mybillbook App को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं - Phone Gyan
  3. Pingback: Apne नाम का ringtone बनाने wala apps download kare - Phone Gyan
  4. Pingback: MI account delete Kaise Karen permanently जाने Best Trick क्या है। - Phone Gyan
  5. Pingback: Top 10 Best Photo बनाने वाला Apps download करे - Phone Gyan

Leave a Comment Cancel reply

© PhoneGyan 2023