Call Recording Kaise Kare? ll कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे?

Call Recording Kaise Kare? ll कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे?

दोस्तों आजकॉल हर किसी के पास Smartphone जरूर होता है किसी के पास और कोई चीज हो या ना हो मगर एक Smartphone जरूर होता है Smartphone हमारे जिंदगी का एक बहुत बड़ा हिसा बन गया है Smartphone की सहायता से हम बहुत से काम कर सकते है l Smartphone के द्वारा  Call करने के अलावा भी इससे घर बैठे बहुत  से काम कर सकते  है और ज्यादातर  हम Android Smartphone का इस्तेमाल करते है और Call करके किसी के साथ बातचीत करते है आपने Friends रिस्तेदारो के साथ कॉल करके बातचीत करने के लिए जब हमें किसी के साथ कोई काम होता है और यदि वो हमसे दूर है तब हम उससे Call करके बात करते है उसके पास ना जाकर हम उससे Call करके किसी चीज के बारे में बातचीत कर पाते है जब भी हमे किसी के साथ बात  करने का मन होता है तब उससे हम Call करके बहुत आसानी से बातचीत  कर सकते है या किसी का हालचाल पूछने के लिए हम फ़ोन से Call करके हालचाल पूछ लेते है और कई बार हमारे फ़ोन में कोई important Call आता है जिसे हम Record करके रख सकते है  या जब किसी को हम Call करते है और उसे Record करना चाहते है  ताकि बाद में उसके साथ Call पर  किया गया बात को सुन सके या किसी के Call को Proof के लिए हम Record करके रखना चाहते है  ताकि बाद में इसका जरूरत होने पर सुन सके  l  बहुत से लोग आपने Call को Record करके रखना चाहते  है मगर उनको Call Recording कैसे करें ? इसके बारे में पता नहीं होता है कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको Call Recorder Apps बहुत सारे मिल जायगा l मगर इस Article में  बिना एप्प के Call Recording kaise kare? इसके बारे में बताएँगे इसके साथ आपको इससे जुड़ी और भी कई सारी जानकारी आपको इस Article के द्वारा  मिलेगा जैसे Automatic Call Recording kaise kare? Call recording कैसे निकाले?  Call Recording kaise Band kare? (कॉल रिकॉर्डिंग कैसे बंद करें)  इस आर्टिकल से आपको इन सब के बारे में जानकारी मिल जायगा अगर आप इन सब के बारे में जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ।

Call Recording Kaise Kare ll कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?

अगर आप आपने Android Smartphone से किसी के Voice Call को Record करना चाहते  है तो आप बहुत आसानी से उसके Call को Recording कर सकते है और बाद में उसको सुन सकते है और कॉल रिकॉर्ड होने के बाद वो आपके Mobile के Memory में Automatic Save हो जायगा यदि आप कॉल को Record करना चाहते  है तो इसके लिए आपको कुछ Steps को Follow करना होगा इसके बाद आप किसी के Call Record कर सकते है l Call Recording Kaise Kare? जानने के लिए इन Steps को ध्यान से पढ़े ।

  • सबसे पहले आपने Mobile के Dial Pad को Open कीजिये  और किसी को Call करे या  किसी के Call को Receive करे ।

  •  इसके बाद Screen पर Record का icon दिखाई देगा उस पर आपको Click करना है अब आप उस पर Click करे  जैसे ही आप उस पर Click करेंगे  तभी से ही  Call Record होना शुरू हो जायगा और ये Call Recording आपके Memory में जाकर Save हो जायगा और बाद में उस Recording को कर सुन सकते है।

तो दोस्तों इस तरह  से आप किसी के Call को बहुत आसानी के साथ Recording कर सकते है और बाद में उसको सुन सकते है।

Automatic Call recording kaise karellआटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे?

हर किसी के Smartphone में ऐसे बहुत से Features दिया होता है जिसका Use हर किसी को जरूर  करना चाहिए उनमे से Auto Call Recording का Features भी Smartphone में जरूर दिया गया  होता है उसको ON/Enable करना पड़ता है जब आप Auto Call Recording को ON करेंगे  तब आपके सभी  Call Automatic Recording हो जायगा और वो  सब Recording आपके Memory में जाकर Save हो जायगा इससे आप बिना किसी  Recorder Apps को Download करके किसी के भी Call को आपने Smartphone पर Automatic Call Recording कर सकते है मगर इसके लिए आपको कुछ Steps को फॉलो करना होगा तो  Automatic Call Recording करने के लिए आप इन Steps को Follow कर सकते है l

सबसे पहले आपके  Mobile पर कॉल का Icon दिखाई देगा तो Call के icon में Click करे  उसके बाद आपका Dial Pad Open हो जायगा।

इसके बाद ऊपर Right site में आपको Settings का icon मिलेगा उस पर आप क्लिक करे l

उसके बाद Call Settings के नीचे आपको Call Recording लिखा हुया मिलेगा उस पर आप Click करे।

अब  नीचे आपको Record All Calls लिखा हुआ मिलेगा उसके पास के Enable पर Click करना है जैसे ही आप उसमे Click करेंगे  तब आपका Auto Call Recording ON हो जायेगा।

अब आपके फ़ोन से किया गया कोई भी Call Automatic Recording होना शुरू हो जायगा और यह रिकॉर्डिंग आपके Memory File manager पर जाकर Automatic Save हो जायगा।

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले ll How to search call recording?


Call Recording कैसे निकले यदि आपका कुछ ऐसा सवाल है  या आप आपने Mobile से कॉल रिकॉर्डिंग को निकालना चाहते  है तो  आप बहुत आसानी से  Call Recording निकाल सकते है और call recording निकालने के बाद उसको सुन सकते है या Delete भी कर सकते है l

तो दोस्तों  Call Recording को निकालने के लिए आपको कुछ Steps को Follow करना पड़ेगा उसके बाद आप Call Record को निकाल सकते है l

सबसे पहले आपको आपने मोबाइल पर File Manager का icon देखने को मिलेगा उसपर आप Click करे और अब आप Memory के Files में चले जायेंगे l  

इसके बाद आपको एक Recordings का File मिलेगा उस पर आप Click करे।

अब Call Recordings का File देखने को मिलेगा उस पर आप Click करे अब इसमे आपके सभी  Call का Recording मिल जायगा उनको आप सुन सकते है या उसेआप Delete भी कर सकते है।

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे बंद करे? ll How to stop call recording?


दोस्तों यदि आप किसी कारण से Auto Call Recording को बंद करना चाहते  है तो आप ऐसा कर सकते  है इसके लिए आप कुछ Step को फॉलो करे l

  • सबसे पहले Mobile पर Call का icon दिखेगा  उस पर Click करे अब आप  Dial Pad में जाये और ऊपर Right Site में Settings के icon पर Click करे।
  • इसके बाद Call Recording लिखा हुआ मिलेगा उस पर आपको Click करना है।
  • उसके बाद आपको Record All Calls दिखेगा उसको ON करके रखा होगा उस पर Click करके उसको OFF करे उसके बाद Call Recording बंद हो जायेगा।

Final Word

दोस्तों आपके Mobile में Call Recording का फीचर्स बहुत अच्छा  Feature होता है इसके Help से किसी के भी Call को बहुत आसानी के साथ Recording कर सकते है जो कि  इस Article से आपको Call Recording kaise karte hai?  इसके बारे में पता चल गया होगा जैसे Call Recording Kaise Kare (कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें) और इसके साथ आपको इससे जुड़ी और भी कोई जानकारी मिल गई होगी lजैसे Automatic Call Recording kaise kare? Call recording कैसे निकाले?  Call Recording kaise Band kare? इन सब के बारे में आपको इस आर्टिकल से जानकारी मिल गया होगा दोस्तों आपको ये Article कैसा लगा मुझे Comment करके जरूर बताये और आपका कोई Question है तो आप Comment के माध्यम से पूछ सकते है l धन्यवाद l

1 thought on “Call Recording Kaise Kare? ll कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे?”

Leave a Comment