How to Download Hotstar App? हॉटस्टार एप्प डाउनलोड कैसे करे? ll Hotstar App Download kaise kare?
दोस्तों Hotstar पर बहुत सारे Features मौजूद है जैसे की आप Hotstar पर मौजूद बहुत सारे Movie को देख सकते है l और इसके साथ उसमे बहुत सारे TV Channel भी मौजूद है l और उन सब Channel से आप अपने पसंद की Serial भी देख सकते है और इसके अलावा आप Hotstar पर Live Cricket Match भी देख सकते है , News देख सकते है इसके साथ आप Hotstar से Video, Movie को Download कर सकते है तथा Download करने के बाद उस Video को Hotstar App पर Save कर सकते है l और उसे आप App पर Offline भी देख सकते है और इसके अलावा Hotstar में और भी Feature मौजूद है जिनका यूज़ आप कर सकते है l
यदि आप Hotstar का Use मोबाइल पर करना चाहते है तो इसके लिए आपको Hotstar App को Download करना पड़ेगा Download करने के बाद आप Hotstar का Use करके उसमे Video, Movie, Cricket, etc देख सकते है l दोस्तों हॉटस्टार को डाउनलोड करना बहुत आसान होता है l आप बहुत ही आसानी के साथ हॉटस्टार को डाउनलोड कर सकते है l परन्तु Hotstar App Download kaise kre? बहुत से लोग इसे नही जानते है l
हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका आज के इस Article में, दोस्तों हॉटस्टार के बारे में आपको जरूर पता होगा आपने इसका नाम कही न कही जरूर सुना होगा l आज के इस Article में हम आपको बताएँगे कि हॉट स्टार एप्प डाउनलोड कैसे करे? इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में जानकारी मिलेगा और Hotstar का Use आप हॉटस्टार Website पर जाकर या हॉटस्टार App से भी कर सकते है l
हॉटस्टार डाउनलोड करने का तरीका ll Process of Download Hotstar
दोस्तों हॉटस्टार App को डाउनलोड करने का तरीका बहुत ही आसान है आप बहुत ही आसानी के साथ Hotstar App को डाउनलोड कर सकते है और हॉटस्टार App को डाउनलोड करके उस पर आप Movie, Serial, Cricket, etc देख सकते है और किसी Movies या Video को Hotstar पर Download करके भी रख सकते है और उस Video या Movies को आप बिना Internet के भी देख सकते है और हॉटस्टार को आप Google Play Store से बहुत आसानी के साथ Download और Install कर सकते है l क्युकी यह एप्प Play Store पर मौजूद है जिसको आप बहुत ही आसानी के साथ Play Store से Download कर सकते है l Play Store पर इस App को 500M+ बार Download किया जा चुका और इस App को 4.0 का Ratting मिला है l इस App का Size 23 MB का है जिसको आप बहुत ही आसानी के साथ Download कर सकते है l
हॉटस्टार को Download करने का तरीका ये होता है की सबसे पहले आपको Play Store पर जाना होता है और जाने के बाद उसमे Hotstar लिख कर Search करना होता है और Search करने के बाद ये App आ जाता है और आने के बाद install पर Click करके इस App को Download कर सकते हैl App डाउनलोड हो जाने के बाद App को Open करके इसका Use कर सकते है और उस पर Movie, Video, Cricket, etc देख सकते है।
Hotstar Download Kaise Kare ll हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें?
यदि आप Hotstar को Download करना चाहते है तो आप बहुत आसानी के साथ Hotstar App को Download कर सकते है परन्तु इसके लिए आपको कुछ Steps को Follow करना होगाl इसके बाद आप इन Steps की हेल्प से Hotstar को Download कर सकते है Hotstar को Download करने के लिए कुछ Steps को Follow करें। सबसे पहले आपको Play Store को Open करना होगा, Play Store को Open करने के लिए Play Store के icon पर Click करे। और अब आपको ऊपर एक Search Box दिखाई देगा उस पर आपको Click करना होगा l Search Box पर Click करने के बाद उसमे आपको Hotstar लिख कर Search करना होगा l आप Hotstar लिख कर Search करे और अब आपको Hotstar App दिखाई देगा और उसके नीचे आपको Install का एक Option भी मिलेगा अब आपको उस Install Option पर Click करना है जैसे ही आप Install पर Click करेंगे तभी Hotstsr Download होना शुरू हो जायगा। इस तरह से आप Hotstar को बहुत आसानी के साथ Download कर सकते है।
How to Download Hotstar for PC | हॉटस्टार Computer/Laptop में कैसे डाउनलोड करे?
दोस्तों यदि आप pc/computer/laptop के लिए hotstar software download करना चाहते है तो इसके लिए अभी कोई app launch नहीं किया गया है l फिर भी यदि कोई लोग अपने Computer पर Hotstar का Use करना चाहते तो इसके लिए आप website इस्तेमाल कर सकते है l
इसके लिए अपने computer/laptop मे कोई भी internet browser open कर ले जैसे google chrome या firefox या कोई और जो आपके Comnputer में हो l अब browser मे type करना है hotstar और search करे इसके बाद search result मे जो पहला website Open होगी hotstar.com के नाम से उस पर क्लिक करे l इसके बाद hotstar मे Available सभी Program का लाभ उठा सकते है l
Hotstar से Movies और Video कैसे Download करे?
1) दोस्तों सबसे पहले आपको अपने Mobile में Hotstar Application Download और Install करना है l यह Application Play Store पर बिलकुल free में Available है l
2) Hotstar एप्लीकेशन Open करने के बाद आपको बहुत से Category में Video दिखाई देगा l
आप अपने मन पसंद Category में जा सकते है उससे जुड़े Video देखने के लिए इसके अलावा Search Button की मदद से कोई भी Video, Show या Movie सर्च कर सकते है l
4) Search करने के बाद Video को Open करे, अब आप नीचे Download बटन भी देख सकते है जिसकी मदद से उस Video को Download कर सकते है l
5) अब आप Video Quality Select कर सकते है l सभी Video तीन तरह की Quality में Available है 180p, 360p और 720p l
7) Video Quality सेलेक्ट करने के बाद नीचे OK बटन पर Click करे l इस Step को पूरा करने के बाद Download शुरू हो जायेगा l
9) Download Manage करने के लिए Menu में Download Option होगा उस पर Click करे l अब आप देख सकते है की आपने क्या Download कर रखा है l क्या Download हो रहा है, Download को Pause, Resume और Delete भी कर सकते है l
10) आप इस तरीके से लगभग सभी Hotstar Movies या Video Download कर सकते है लेकिन हर Video को Download करना संभ नहीं है क्यूंकि बहुत से Video पूरी तरह से Copyright Protected होते है l
- पीडीफ कैसे बनाये ll PDF Kaise Banaye
- Call Barring क्या है और | Call Barring का उपयोग कैसे कर सकते हैं
- Whatsapp हैक करने के तरीके कौन से है।
- Online फोटो का Background Remove और Change कैसे करें
- Pinterest Video Download कैसे करे
- MI account delete Kaise Karen permanently जाने Best Trick क्या है।
Final Words
दोस्तों Hotstar को कोई भी बहुत आसानी के साथ Download करके इसका Use कर सकता है इस आर्टिकल से आपको Hotstar Download Kaise Kare इसके बारे में जानकारी मिल गया होगा l जैसे Hotstar डाउनलोड करने का तरीका इसके बारे में आपको पता चल गया होगा और इसके साथ आपको इस आर्टिकल से Hotstar Download Kaise Kare – हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें? इसके बारे में भी आपको पता चल गया होगा l दोस्तों आपको ये Article कैसा लगा मुझे Comment करके जरूर बताये और आपका कोई Question है तो आप Comment के माध्यम से पूछ सकते है l धन्यवाद l
4 thoughts on “Hotstar App Download kaise kare”