Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये? 20+ तरीक़े 2022

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आज के इस आर्टिकल के मदद से हम Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये? 20+ तरीक़े 2022 बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और इसके बारे में जानने भी वाले हैं।

आपको तो मालूम ही होगा कि आज कल का युग सोशल मीडिया का युग हो चुका है लगभग हर कोई social media platform पर active रहता है और सोशल मीडिया पर अपना चर्चा करवाने के लिए अपने फैन फॉलोइंग बढ़ाना चाहता है उसी बेहतरीन सोशल मीडिया में से एक social media platform Instagram भी है।

 जिस पर लोग अपने followers बढ़ाने के नए-नए तरीका का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोगों को तो मालूम होता है कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स किस तरह से बढ़ाया जाता है तो वह अपने जानकारी के हिसाब से अपने फॉलोवर्स बड़ा लेते हैं मगर कई सारे लोग ऐसे भी हैं।

जो जानना चाहते हैं कि आखिर किस तरह से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाया जाता है तो उनका हमेशा से यह सवाल रहता है कि वह क्या करें कि उनके फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर बढ़ जाए किन-किन तरीके का उपयोग ।

और किस-किस टिप्स और ट्रिक्स के इस्तेमाल से वह अपने Instagram account पर follower बढ़ा सकते हैं तो हमने इसी सभी सवालों का जवाब देने के लिए इस लेख को लिखा है।

और इस लेख में समझाने की कोशिश की है कि आप किस तरह से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ा सकते हैं । अगर आप सच में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पड़े तभी आपको मेरा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए

एंड्राइड फ़ोन में गेम हैक कैसे करे | How to Hack Any Game On Android in Hindi

Contents hide

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये? How to Increase Followers on Instagram in hindi

दोस्तों आप को तो मालूम ही होगा कि internet पर आपको Instagram पर follower बढ़ाने के कई सारे अलग अलग तरीके मिल जायेंगे। लेकिन इन में कुछ फेक या गलत या इल्लीगल तरीके भी हो सकते  है।

मगर हमलोग आपको इस टॉपिक में Instagram पर Followers बढ़ाने के बेहतरीन तरीके के बारे  बिचार विमर्श करने वाले है । तो चलिए शुरू करते है इस लेख को बिना देरी किये हुवे।

Top Hidden Android secret codes and hacks

Instagram पर Organically Followers बढ़ाने  का तरीका

1. Make Attractive Profile (आकर्षक प्रोफ़ाइल बनाये)

How to Fix Instagram Not Showing Your Profile Picture

Instagram पर Followers लगभग हर कोई बढ़ाना चाहता है मगर उन को यह नहीं मालूम होता है कि यह किस तरह से किया जाता है हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए सबसे पहले आप को अपना एक आकर्षक profile बनाना होगा जो वाकई में लोगो को पसंद आये।

क्योंकि अधिकतर लोग आपकी Profile और उनके Photo को देख कर ही लोग follow करते हैं। इस लिए आपको अपनी profile photo को अच्छे से edit कर के लगाएं जिस से लोगों को Attractive लगें।

दोस्तों इस तरह से करने पर लोग आपकी प्रोफाइल की ओर आकर्षित होते हैं और इससे तकरीबन 50% चांस बनता है कि लोग आपको फॉलो भी कर दें तो यह Instagram पर Organically Followers बढ़ाने का सबसे पहला स्टेप माना जाएगा।

तो दोस्तों हमारे बताए गए बातों पर जरा गौर करें और हमारी बातों को समझे तो चलिए अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हुए Instagram पर Organically Followers बढ़ाने के नए स्टेप के बारे में जानते हैं।

Paytm account कैसे बनाएं | How to create Paytm account in Hindi

2. Create Engaging Content (बेहतर से बेहतर कंटेंट बनाने की कोसिस करे )

दोस्तों Instagram पर Organically Followers बढ़ाने की सबसे पहली बात आती है एक अच्छी और आकर्षक प्रोफाइल की अच्छी और आकर्षक प्रोफाइल बनाने के बाद नंबर आता है Content का दोस्त वह हमेशा आपको अपने Instagram account पर बढ़िया और बेहतर से बेहतर Content डालने की कोशिश करनी है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमतौर पर Engaging कंटेंट का मतलब हैं।

आप उस तरीके का Content को अच्छे से अच्छी तरीके से शेयर करें जो आप की  target audience को अच्छा लगे। अगर आप को समझ में नहीं आ रहा है की आप की Audience कौन सा content ज्यादा देखना चाहती हैं तो आपको अपनी पुरानी पोस्टो को पहले देखने की जरुरत है, और उस मे गौर करे कि उन मे से जिस टाइप की पोस्ट पर ज्यादा लाइक और कमेंट आ रहा हैं तो ठीक उसी प्रकार की posts ज्यादा शेयर करना है और उसी से जुड़ी नया content बनाना है।

इस से आमतौर पर लोग आप के Content को ज्यादा से ज्यादा पसंद करेंगे और ज्यादा से ज्यादा like, comment और share भी करेंगे। इस लिए आपको सबसे पहले अपनी Audience को समझना है और उन की जरुरत के हिसाब से उनके लिए content बना कर के publish करना है।

तो दोस्तों हमारे बताए गए बातों पर जरा गौर करें और हमारी बातों को समझे तो चलिए अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हुए Instagram पर Organically Followers बढ़ाने के नए स्टेप के बारे में जानते हैं।

Online KBC कैसे खेले? | Kaun Banega Crorepati कैसे खेले?

3. Schedule Your Post ( नियम बना कर के पोस्ट डाले )

दोस्तों जैसे कि हमने ऊपर के टॉपिक में जाना है कि Instagram पर Organically Followers बढ़ाने के लिए हम को अपने प्रोफाइल को आकर्षक और content को लोगों के जरूरत के हिसाब से बनाना है यह सब करने के बाद नंबर आता है अब Schedule से पोस्ट करने की हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि गाइस आप अपने कंटेंट को publish करने का एक समय Fix कर लें,

इस से आपकी audience की आपके साथ engagement अच्छी रहेगी। क्योंकि जब भी आप अपनी किसी भी पोस्ट का Schedule यानी कि उसका एक नियम बना लेंगे तो आपकी ऑडियंस आपके फैंस आप के content के साथ अच्छी तरह से एंगेज रहेगी।

और हाँ, गाइस  ऐसा करने के लिए आप को काफी ज्यादा मेहनत और समय भी लगेगी क्योंकि आप को पहले से किसी भी content को तैयार रखना होगा।

लेकिन हम आपको एक बात और बता दे कि ऐसा करने से Instagram ओर खुद आप के content को ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास recommand करेगा और उन्हें दिखायेगा। जिस से आपके Grow करने के मौका काफी बढ़ जायेंगे। दोस्तों हम सब मानते हैं कि आपको ऐसा करने के लिए पहले से ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा मगर ऐसे करने से आपको सफलता जरूर मिलेगी।

तो दोस्तों हमारे बताए गए बातों पर जरा गौर करें और हमारी बातों को समझे तो चलिए अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हुए Instagram पर Organically Followers बढ़ाने के नए स्टेप के बारे में जानते हैं।

Song download kaise kare | How to download song in Hindi

4. Create Post on Trending Topic ( ट्रेंडिंग टॉपिक पर पोस्ट बनाये )

How to Repost on Instagram: Easy Ways to Share a Post - ShareThis

गाइस Instagram पर Organically Followers बढ़ाने की हमारे बताए गए तरीकों के बाद अब नंबर आता है टॉपिक का आखिर किस टॉपिक पर कंटेंट बनाया जाए ताकी लोगो को पसंद आये तो हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि Trending Topic पर हमेशा नए post बनाने के का एम रखे क्योंकि इस के बारे में तो मुझे आपको बताने की जरुरत नहीं हैं।

क्योंकि आज कल जो भी इंस्टाग्राम में trend चल रहा होता हैं, उसे लगभग सभी लोग देखना पसंद करते हैं। इस लिए आप भी ऐसे बेहतरीन मौको का फायदा काफी आसानी से उठा सकते हैं और ऐसी ही ट्रेंड चल रहे चीजों को हमेशा ध्यान में रखे  और फिलहाल में ट्रेंड में चल रहे किसी भी टॉपिक पर अपना खुद का कंटेंट बना कर के जरूर शेयर करें।

जिस से लोग आपके content को ज्यादा से ज्यादा देखे और आपको आपकी ओर आकर्षित हो कर के Follow करने के साथ ही आप के साथ Engage भी रहे। तो गाइस कुछ इस तरह से भी आप Instagram पर Organically Followers बढ़ा सकते है और तो चलिए अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हुए Instagram पर Organically Followers बढ़ाने के नए स्टेप के बारे में जानते हैं।

Top 10 Android Spy apps in Hindi

5. Use Hashtag ( हच टैग का उपयोग करे )

Are Instagram Hashtags Actually Effective or Are They Spammy?

दोस्तों शायद ही आपको मालूम होगा कि Instagram पर Organically Followers बढ़ाने के लिए Hashtag भी बहुत जरूरी सामग्री या तरीका में से एक है। हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि जब भी आप Instagram पर अपना खुद का बनाया हुआ Content Publish करते हैं तो आपको अपने content से  जुड़ा हुआ यानी कि Relate करने वाले Hashtag का उपयोग जरूर करना चाहिए।

क्योंकि ऐसा करने से किसी भी उपयोगकर्ता के आपकी post या फिर content तक आने के और भी कई सारे अलग आग तरह के रास्ते बन जाते हैं। और अगर आप चाहे तो  ट्रेंडिंग Topic से जुड़े Hashtag का भी उपयोग कर सकते हैं।

हम आपको बता दे कि ऐसा करने से जब भी कोई उपयोगकर्ता उस Hashtag को सर्च करेगा तो Result में आप की बनाई हुई पोस्ट भी दिखाई देगी जिसमे आपने उस Hashtag को डाल था।

और उपयोगकर्ता के आपकी post या आपकी content तक आने के मौका काफी हद तक बढ़ जायेंगे। इस के बाद अगर वह पोस्ट उपयोगकर्ता को पसंद आएगी तो वो आप को follow भी जरूर करेगा।

तो दोस्तों हमारे बताए गए बातों पर जरा गौर करें और हमारी बातों को समझे तो चलिए अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हुए Instagram पर Organically Followers बढ़ाने के नए स्टेप के बारे में जानते हैं।

6. Collected a List of Related to Your Niche ( आपकी नीस से जुड़ी सभी लिस्ट को जमा करे )

दोस्तों क्या आपको मालूम है कि जिस तरीके से हम किसी भी काम में दूसरों को देख कर के प्रेरणा लेते हैं या ठीक वैसा ही आप को यहाँ पर भी करना हैं। आप अपने अकॉउंट की कैटेकरी से जुड़े अकॉउंट को खोजना है और उन के Content को पूरे तरह से  Analysis करना है।

उन के Content से idea ले कर ( न ही उनके कंटेंट को कॉपी कर के ) उन से भी बेहतर कंटेंट बनाने की कोशिश दिल लगा कर कब करना है। जिस से उपयोगकर्ता को आप का content पूरी तरह से पसंद आने पर वे आप के account को अपने दोस्तों के साथ भी साझा करेंगे।

जिस से आप के Instagram पर Followers जरूर बढ़ेंगे। और आपको आपका मेहनत का फल जरूर मिलेगी। तो दोस्तों हमारे बताए गए बातों पर जरा गौर करें और हमारी बातों को समझे तो चलिए अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हुए Instagram पर Organically Followers बढ़ाने के नए स्टेप के बारे में जानते हैं।

Quora क्या है और Quora का इस्तेमाल कैसे करे ?

7. Follow Your Competitors Followers ( जो आप के कंपटीटर है उन के फोल्लोर्स है उन को आप follw करे)

हम आपके जानकारी एक लिए बता दे कि यह एक मात्र ऐसा बेहतरीन Instagram followers ट्रिक हैं। जिस में सबसे पहले आप को अपने कंपटीटर को खोज कर के इस के बाद उस के सभी Followers को Target करें मेरा मतलब है कि उन्हें आप Follow करें।

जिस से उन्हें एक Notification जायेगा उसे देख कर के वे एक बार आपके अकाउंट पर visit करने जरूर आएंगे। ऐसे में अगर वो आप क account पर मौजूद कंटेंट को देखेंगे और अगर वो कंटेंट उनको अच्छा लगेगा तो वे आप को जरूर follow back करेंगे।

लेकिन दोस्तों आपको यह बात भी ध्यान में रहे कभी भी एक दिन में  तकरीबन 40 से 50 से ज्यादा लोगों को Follow का unfollow ना करें क्योंकि Instagram इसे Negative Activity की तरह से देखता है और आप के में account वो करता हैं जिस से आपका Account भी बैन हो सकता हैं।

इस लिए आप सावधानी को जरूर बरखे । तो दोस्तों हमारे बताए गए बातों पर जरा गौर करें और हमारी बातों को समझे तो चलिए अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हुए Instagram पर Organically Followers बढ़ाने के नए स्टेप के बारे में जानते हैं।

मल्टीमीडिया क्या है | What is Multimedia in Hindi

8. Like and Comment on Your Competitors Followers (आपके जो भी कंपटीटर है आप उनके फोल्लोर्स को लाइक और कमेंट जरूर करे)

दोस्तों क्या आपको मालूम है कि Instagram पर Organically Followers बढ़ाने का यह भी एक बहुत ही अच्छा तरीका शाबित होता हैं, जिसे आप अपने Compititors के Followers या फैंस की Post और contents को Share करें, अगर आप ऐसा काम Continue करते हैं तो वह आप को Notice करेगा और आप के इंस्टाग्राम Account पर आएगा।

ऐसे में अगर आप का कंटेंट उसे किसी कारण बस पसंद आ जाता हैं तो वो आप को Follow तो जरूर करेगा ही लेकिन आपकी Post को भी Like, Comment के साथ ही साथ Share करेगा।

गाइस कुछ इस तरह से Instagram पर आपके Followers बढ़ जाएंगे तो चलिए अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हुए Instagram पर Organically Followers बढ़ाने के नए स्टेप के बारे में जानते हैं।

Yahoo क्या है और Yahoo कैसे काम करता है?

9. Signup With Facebook

Instagram Login with Facebook – Instagram Login through Facebook | Instagram  Login - MOMS' ALL

जब भी आप Instagram पर अपना खाता यानी कि Account बनाते हैं तो आपको अपने Facebook अकॉउंट से Sign up करें। क्योंकि Facebook का उपयोग तो आप भी पहले से करते होंगे और अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट से SignUp करते हैं तो आप के सभी Facebook फ्रेंड्स को इस का नोटिफिकेशन मिल जायेगा। जिस से आप के सारे दोस्तों को Instagram पर भी Follow कर सकते है।

तो दोस्तों हमारे बताए गए बातों पर जरा गौर करें और हमारी बातों को समझे तो चलिए अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हुए Instagram पर Organically Followers बढ़ाने के नए स्टेप के बारे में जानते हैं।

10. Stay Active & Post Regularly

दोस्तों Instagram Account को Organically Grow करना काफी मुश्किल काम हैं। और अगर आप real तरीको को follow कर के account को  धीरे धीरे ग्रो करते हैं तो इस से हमारा फायदा भी  बहुत ज्यादा होता हैं। इस के लिए हमेशा अपने Account के साथ एक्टिव रहें और उपयोगकर्ता के  Question और Comment का Answer जरूर दें।

इसके अलावा आपको अपने Account पर लगातार Post करते रहें। अगर आप एक सफ्ताह में एक पोस्ट या एक महीने में एक पोस्ट करते हैं तो उस से आपके Instagram account पर कोई भी फायदा नहीं होने वाला हैं। क्योंकि अब इस platform पर भी communication काफी बढ़ गया हैं। जिस से आपका कंटेंट Unique होना भी बहुत मायने रखता हैं।

इस के साथ ही एक दिन में कम से कम तकरीबन 5 से 6 पोस्ट जरूर करें अगर संभव हो तो इस से ज्यादा पोस्ट भी publish कर सकते हैं। तो दोस्तों हमारे बताए गए बातों पर जरा गौर करें और हमारी बातों को समझे तो चलिए अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हुए Instagram पर Organically Followers बढ़ाने के नए स्टेप के बारे में जानते हैं।

Data क्या होता है और इसके कितने Types होते हैं ? | What is data in Hindi

11. Use Local Location

How to Add Location to Instagram Posts - YouTube

दोस्तों क्या आपको मालूम है कि यह Instagram में Default मिलने वाला feature हैं। जब भी आप इंस्टाग्राम पर कोई नई post को publish करते हैं तो उस में हमेशा आपको अपना Live Location जरूर जोड़ना चाहिए । ऐसा करने पर आप के Instagram पर उस Location के उपयोगकर्ता को notification भी भेजता हैं।

इस तरीके से भी आप के Instagram follower बढ़ने का काफी ज्यादा chance रहता हैं। तो चलिए अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हुए Instagram पर Organically Followers बढ़ाने के नए स्टेप के बारे में जानते हैं।

Top 10 best English sikhane wala app

12. Instagram Live

दोस्तों क्या आपको मालूम है कि Instagram पर आप Live आकर भी Instagram के फॉलोवर्स को आप बढ़ा सकते है यह भी एक बेहतरीन तरीका हैं, कि आप समय-समय पर अपने Instagram अकॉउंट पर live आते रहे और अपने सभी प्यारे Audience के कांटेक्ट में बने रहें।

इस से लोग साथ और भी एंगेज रहेंगे और आपके फैंस भी बढ़ेंगे । और ध्यान रहें की लाइव वीडियो में अगर कोई उपयोगकर्ता आप से कोई भी किसी भी तरह का सवाल पूछता हैं।

 तो उस का जवाब आप जरूर दें इस तरीके से भी आप आपने Instagram के follower को बढ़ाने का काफी ज्यादा chance रहता हैं। तो चलिए अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हुए Instagram पर Organically Followers बढ़ाने के नए स्टेप के बारे में जानते हैं।

13 Create Instagram Reel Video

What Is Instagram Reels And How To Use It For Your Business

दोस्तों क्या आपको मालूम है कि आप Instagram पर Reel Video बना कर भी अपने followers को बढ़ा सकते हैं हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि हमारा Instagram follower बढ़ाने का सबसे अंतिम और मजेदार तरीका हैं Reel Video, बनाना फिलहाल में यह काफी popular तरीका भी बन चुका हैं।

अगर आप को short video बनाना में अच्छा लगता हैं और आपको बनाने भी आता है तो  यह तरीका आप के लिए रामबाण भी शाबित हो सकता हैं।

क्योंकि हम आपको बता दे कि Instagram पर Reel Video को लगभग सभी लोग ही देखते हैं। जिस से अगर आप को कोई भी short video इंस्टाग्राम पर वायरल हो जाता हैं तो आप के followers वैसे ही बढ़ जायेंगे बिना किसी मेहनत के । इस तरीके से आप के Instagram follower बढ़ाने के साथ social media platform पर फेम भी मिल सकते हैं।

जिसका उपयोग आप बेहतर तरीके से अपने जीवन में भी कर सकते हैं दोस्तों अब ऐसे तो मेहनत हर जगह है मगर कहीं वही मेहनत का सफलता कहीं ज्यादा देर से मिलती है तो कहीं जल्द ही देखने को मिल जाती है। तो दोस्तों यही थे हमारे कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स जिन के मदद से आप Instagram पर Organically Followers बढ़ा सकते हैं।

जो जो तरीका हमने आपको Instagram पर Followers बढ़ाने के बताए वह सब 100% काम करते हैं यह तनिक भी fake नहीं है और ऐसा करने से आप के अकाउंट पर भी तनिक आज नहीं आएगा यह सब genuine तरीका है। तो चलिए अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और अब हम Instagram पर Followers बढ़ाने वाली Website और App के बारे में जान लेते हैं।

Mobile phone ke messages or call detail Kaise hack karen? 2022

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये वेबसाइट से

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम आपको कुछ ऐसे जानकारी और वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जिनके मदद से आप अपने Instagram account पर followers बड़ी आसानी से बड़ा पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप अपने Instagram account पर असली followers बढ़ाना चाहते हैं।

जो आप के content और आप के साथ engage रहें और आप की पोस्ट पर Comment, Like, और आपके पोस्ट को शेयर करें तो ऊपर बताये तरीको का इस्तेमाल  करें। मगर आप को सिर्फ अपने Instagram account पर follower show करना है यानी कि दिखाना है, तो आप उपयोगकर्ता के engagement से कोई भी मतलब नहीं हैं तो हमारे बताए गए इन तरीको का उपयोग कर सकते हैं।

Step 1. Instagram पर Followers वेबसाइट के मदद से बढ़ने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर या किसी अन्य डिवाइस जहा पर आपका Instagram account login हो उस डिवाइस के किसी भी Browser में जा कर के  getauto.in  website को open कर  लेना है।

Step 2. अब आपके सामने language चुनने का ऑप्शन आएगा तो उस मे आप को English select कर के Login के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इस के बाद आपको उपयोगकर्ता या आपको अपना अकॉउंट का नाम और पासवर्ड डालकर के Login कर लेना है।

आपके लिए Note :-  login किसी भी fake account से करे। अगर आप अपना real Instagram account का username और password यहाँ डालते है। तो आपका account hack भी हो सकता है। जिस के जिम्मेदार आप खुद होंगे तो आप इस बात का भी ध्यान रखे।

Step 3. अब आपके सामने website का Home Page खुल जायेगा। इस में सबसे ऊपर दिखाए Send Follower पर click करे।

Step 4. अब आप को User Name के Box में उस ID का User name डाले जिस पर आप को Follower ka बढ़ाने है। और Search उपयोगकर्ता पर click करे।

Step 5. अब आप के सामने आप की profile picture ओपन हो जाएगी। इस के निचे में Number of Followers के box में आप को जितने भी Instagram Followers भेजने है डाले और Send Followers पर क्लिक करे।

Step 6. गाइस थोड़ा बहुत समय तक Loading लेगा उस के बाद आप के account  पर automatic Followers बढ़ने लगेंगे।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से हमारे बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने Instagram account पर followers बढ़ा सकेंगे  हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि ये followers real नही होंगे।

क्योंकि यह followers के रूप में बोट होते हैं और अगर आप सोच रहे हैं कि आप किसी भी पोस्ट को पब्लिश करेंगे तो उस पोस्ट पर लाइक और कमेंट आएंगे तो आप गलत है क्योंकि यह सिर्फ नंबर शो करने के लिए है या real followers की तरह काम नहीं करेंगे।

दोस्तों हमने आपको ऊपर में भी बताया था और अब भी बता रहे हैं कि इस तरह से Instagram पर follower बढ़ाने के चक्कर में आपका Instagram ID भी हैक हो सकता है तो इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे तो इस बात का आप ध्यान जरूर रखें।

तो चलिए दोस्तों अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और Instagram पर follower बढ़ाने के कुछ नए तरीके के बारे में जानते हैं।

Facebook Se Number Kaise Hataye Mobile Se | New Trick 2022

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये (App के मदद से)

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम आपको कुछ ऐसे apps के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनके मदद से आप अपने Instagram पर Followers काफी आसानी से बड़ा पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि ये followers real नही होंगे।

क्योंकि यह followers के रूप में बोट होते हैं और अगर आप सोच रहे हैं कि आप किसी भी पोस्ट को पब्लिश करेंगे तो उस पोस्ट पर लाइक और कमेंट आएंगे तो आप गलत है ।

क्योंकि यह सिर्फ नंबर शो करने के लिए है या real followers की तरह काम नहीं करेंगे। दोस्तों अगर आपको सिर्फ अपने Instagram account पर follower बढ़ाने से मतलब है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल बेशक कर सकते हैं

Step 1. Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जा कर के easygetinsta.com यहाँ से इन का Instagram पर Followers बढ़ाने वाला App install कर ले।

Step 2. अब application को डाऊनलोड करने के बाद अब इस को अपने फ़ोन में open करे। इस के बाद यह App कुछ permission मांगेगा जिन्हें आपको पढ़ कर के Allow कर देना है।

Step 3. अब आपके सामने Sign Up का ऑप्शन दिखाई देगा तो इसे application में Sign Up कर लें। इस के बाद अब आपको Add Account का ऑप्शन दिखाई देगा। इस में जिस भी किसी Instagram account का Followers बढ़ाना चाहते  है। उसे ऐड करे।

Step 4. अब आप के सामने like और follow दो ऑप्शन दिखाई देंगे। अगर आप लाइक के ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आप को तकरीबन 20 Coin मिलेंगे। और वही आप लाइक के वजाए फॉलो के ऑप्शन पर क्लिक करते है तो तकरीबन 100 Coin मिलेंगे।

Step 5. Follow पर click करते ही आप के account का ID password माँगा जायेगा, यहाँ आप ID password डालें।

Step 6. Coin बढ़ने के बाद निचे से आपको दूसरे वाले ऑप्शन पर सेलेक्ट करना होगा। और इस के बाद Get Followers में आप को जितने भी Followers बढ़ाने है। select कर के Get Followers Now पर Click कर सकते है।

Step 7. अब आप के काफी आसानी से Followers बढ़ने शुरू हो जायेंगे। आप यहाँ से अपने पोस्ट पर like भी बढ़ा सकते है। तो दोस्तों हैं ना बहुत ही आसान तरीका। इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है।

दोस्तों हमने आपको ऊपर में भी बताया था और अब भी बता रहे हैं कि इस तरह से Instagram पर follower बढ़ाने के चक्कर में आपका Instagram ID भी हैक हो सकता है तो इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे तो इस बात का आप ध्यान जरूर रखें।

Instagram पर Followers बढ़ाने वाले Apps

दोस्तों इस टॉपिक की मदद से हम आप को कुछ ऐसे apps के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनके मदद से आप अपने Instagram Account पर Followers काफी आसानी से और जल्दी भी बढ़ा सकते हैं।

दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं कि इस एप्स के मदद से आप genuine follower बढ़ा सकते हैं तो आप बहुत गलत है इन apps के मदद से आप Instagram account पर follower बढ़ा सकते हैं जो सिर्फ नंबर के रूप में गिना जयगा इसका फायदा वास्तव में कुछ नहीं होगा तो अगर आप फिर भी अपने स्तर ग्राम अकाउंट पर फल और बढ़ाना चाहते हैं तो इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं

  • Free Followers And Likes
  • Real Followers & Get Likes for Instagram
  • Genuine Likes
  • Get Followers UP
  • Follower Insight for Instagram
  • InstaInfluencer
  • Fastlykke
  • InsEnGage
  • Get followers VIP
  • Turbo Followers for Instagram

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तो आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये? 20+ तरीक़े 2022 आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से प्राप्त कर चुके होंगे जिसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। हम ने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको Instagram पर follower कैसे बढ़ाए से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है।

 क्योंकि हमें मालूम है कि कई सारे लोग ऐसे होते हैं जो जानते हैं कि Instagram पर follower कैसे बढ़ाया जाता है तो वह लोग तो अपनी follower काफी आसानी से बना लेते हैं मगर जिन को नहीं मालूम होता है कि Instagram पर follower कैसे बढ़ाया जाता है तो वह जानना चाहते हैं कि आखिर इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाया जाता है ।

किन-किन टिप्स एंड ट्रिक्स का इस्तेमाल किया जाता है और किस ऐप या वेबसाइट की मदद से Instagram के account के follower बढ़ाया जा सकता है तो इन सभी सवालों से जुड़ी जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है ।

और इस लेख में Instagram पर follower कैसे बढ़ाए से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है। आप सभी दोस्तों पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे ऑन तक पढ़ चुके होंगे और Instagram पर follower कैसे बढ़ाए से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।

अगर दोस्तों आपको इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को, पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं।

हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये पर यह पोस्ट लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

2 thoughts on “Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये? 20+ तरीक़े 2022”

Leave a Comment