iPhone का Factory reset कैसे करे

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख की मदद से आप iPhone का factory reset कैसे करे बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और उसके बारे में जानने भी वाले हैं। आपको तो मालूम ही होगा कि कई सारे लोग ऐसे हो हैं जो वह iPhone उपयोग करते हैं यानी एप्पल कंपनी का मोबाइल उपयोग करते हैं।

मगर उनको किसी कारणवश से उस iPhone को रिसेट करना पड़ता है जैसे कि वह अपना पासवर्ड भूल जाते हैं या अगर उनका मोबाइल हल्का स्लो हो जाता है तो वह चाहते हैं कि रिसेट मार कर के उस मोबाइल को पहले के जैसे नया कर दिया जाए तो दोस्तों यह वाकई में काफी अच्छा तरीका है मगर कुछ लोगों को इसके बारे में मालूम होता है तो वह अपना iPhone काफी आसानी से रिसेट कर लेते हैं मगर आज भी कई सारे लोग ऐसे हैं जो जानना चाहते हैं कि आखिर आईफोन को किस तरह से रिसेट किया जाता है।

 और रिसेट करने से पहले बैकअप कैसे लिया जाता है और आईफोन सेट करने के फायदे क्या क्या है और आई फोन रिसेट करने के नुकसान क्या क्या है तो इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को step-by-step लिख करके आपको इसके बारे में सभी चीज समझाने की कोशिश की है।

तो दोस्तों अगर आप सच में आपने आई फोन को रिसेट करना चाहते हैं तो आप से मेरा अनुरोध है कि मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे ऑन तक पड़े तभी आपको मेरा यहां लेख अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए

Top Hidden Android secret codes and hacks

iPhone को क्यो reset करना चाहिए।

How to Factory Reset an iPhone, iPad, or iPod Touch - Support.com  TechSolutions

दोस्तों मैं आपको इस टॉपिक में बताऊंगा कि iPhone को रिसेट क्यों किया जाता है तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी को भी अपना iPhone reset करने की जरूरत क्यों होती  है यदि आप का iPhone या iPad या Apple company का अन्य डिवाइस hang कर रहा है और प्रारंभिक तरह के नए नए समाधान काम नहीं कर रहे हैं,

तो एक पूरे तरह से reset बहुत ही जरूरी हो सकता है – हालाँकि इस स्तिथि में सबसे पहले आप को पहले अपने iDevice को restart करने का पूरे तरह से प्रयास करना चाहिए। दोस्तों क्या आपको मालूम है कि factory reset आपके फ़ोन के क्रैश होने या जमने, या उसी के जैसा अलग अलग तरह के समस्याओं से पीड़ित होने पर इन सभी तरह के समस्याओं को हल करने में मदद कर सकता है जिन्हें आप पहचान नहीं सकते।

क्या आपको मालूम है कि modern electronic उपकरण बहुत जटिल हो सकते हैं, और समय-समय पर खुद को थोड़ा भ्रमित कर सकते हैं। किसी डिवाइस को reset करने और पोंछने से उन समस्याओं को दूर किया जा सकता है जिनके कारण यह लूप में फंस जाता है, सुस्त दिखाई देता है या अन्यथा खराब प्रदर्शन करता है। और अगर आप अपना iPhone  बेच रहे हैं (या इसे परिवार के किसी सदस्य या दोस्त को दे रहे हैं) तो यह बिल्कुल जरूरी है कि आप इस पर संग्रहीत सभी संवेदनशील डेटा को हटा दें।

यदि नहीं, तो एक बेईमान खरीदार आपके social media profile, पर आपकी वित्तीय सभी  जानकारी और यहां तक ​​कि आपकी व्यक्तिगत तस्वीरों और वीडियो तक पहुंच प्राप्त कर सकता है, जिससे वे आपके निजी पलों को ब्राउज़ कर सकते हैं या आपकी पहचान चुरा सकते हैं और आपको भी black mail कर सकता है।

किसी भी Android smartphone में screenshot कैसे लेते हैं?

iPhone को Restart कैसे करे

अपने iPhone को restart करने के लिए एक mobile का specific key को अच्छी तरीका से दबाने की आवश्यकता होती है जो किसी भी model के अनुसार काफी अलग अलग तरीका होता है। यदि iPhone को restart करने के लिए बाध्य करना काम नहीं करता है, तो आप यह भी सीखेंगे कि अपने iPhone को कंप्यूटर से कनेक्ट कर के operating system को कैसे reset करते है।

Step 1. Volume Up बटन को दबाएं और छोड़ें । यह फोन के बाए यानी कि ( left ) ओर, सबसे ऊपरी किनारे के करीब है। यह तरीका iPhone 8, 8 Plus, XR, XS, XS Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, 11 Pro Max और iPhone SE (2nd Generation) पर काम करेगा।

Step 2. दोस्तों उसके बाद अब आपको Volume down button को दबाएं और छोड़ें। यह फोन के बाईं ओर यानी कि Left साइड volume off button के नीचे में दिया रहता है।

Step 3. side बटन को दबा कर थोड़ा देर रखें। यह फोन के दाईं ओर है। और आपको Apple लोगो दिखाई देने तक बटन को दबाए रखना जी।

Step 4. Apple लोगो दिखाई देने पर अब आपको अपनी अंगुली को बटन पर से हटा देना है। यह आपके अनुत्तरदायी iPhone को बल पूर्वक restart करना चाहिए। यदि आपका iPhone इस प्रोसेस को अपनाने के बाद भी restart नहीं होता है, तो इसे एक घंटे के लिए किसी इलेक्ट्रिक से चार्ज करने का प्रयास करें और फिर phone चार्ज होने के बर्फ पुन: प्रयास करें। यदि आप अभी भी अपने iPhone को restart नहीं कर सकते हैं, तो एक ऐसे iPhone को ठीक करना देखें जो force restart नहीं करेगा।

Mobile में आने वाली ADs को कैसे बंद करे? | Best AdBlock Apps in 2022

iPhone में Reset कैसे करे ?

How to factory reset your iPhone - Top Tech News

दोस्तों इस टॉपिक में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर किस तरह से आप अपने iPhone का hard reset कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हमने आपके लिए नीचे में step by step करके लिखा है आप ध्यान से पढ़ें

Step 1. iPhone रिसेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने iPhone को Switch Off कर दें।

Step 2. अब अपने iPhone के Volume Up और Volume Down Button को प्रेस करें इस के साथ ही Power Button को भी थोड़ा देर प्रेस करे दोस्तों आपको तीनो Button को एक साथ में प्रेस करना है।

Step 3. गाइस जब आप कुछ समय या Second तक तीनो Button को एक साथ में दबा कर रखेंगे तो आपको आपके स्क्रीन पर कुछ Option दिखाई देंगे।

Step 4. दिए गए सभी Option में से  आप को Reset का Option दिखाई देगा।

Step 5. किसी भी Option पर जाने के लिए आपको Volume Up और Volume Down Button की जरूरत होगी जिसके मदद से आप ऊपर या नीचे जा सकेंगे, अब Ok करने के लिए Power Button पर Click करना होगा।

Step 6. जब आप Reset Button के option पर Click करेंगे तब आपका Phone Reset होने लगेगा और थोड़ा समय लगेगा मगर कुछ ही देर में आपका Phone Reset होकर फिर से On हो जाएगा।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप अपने iPhone में Hard reset कर सकते हैं और सारे डेटा को हटा सकते हैं और आपका मोबाइल बिल्कुल नए तरह से काम करने लगेगा और चलने भी लगेगा।

Mobile phone ke messages or call detail Kaise hack karen? 2022

iPhone में Backup कैसे ले ?

iPhone Reset करने से पहले अपने जरुरी Data का Back up लेना ना भूलें, जैसे Contact, Message और Photos, Videos को Safe कर लें, यह Phone Manage करने के लिए जरुरी होता है, दोस्तों आपको iPhone में backup लेने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग को ओपन करना होगा setting ओपन करने के बाद icI के ऑप्शन में जाना होगा।

उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर storage और backup का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके उसे इनेबल कर देना है और जैसे ही इनेबल करेंगे आपको नीचे में उस बैकअप को डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप उस backup को डाउनलोड कर सकते हैं और आईफोन का बैकअप ले सकते हैं

Apple ID क्या होता है और Apple ID कैसे बनाए ?

iPhone Reset करने के फायदे

How to Factory Reset iPhone or iPad - MyCodeTips

दोस्तों इस टॉपिक में हम iPhone reset करने के फायदे के बारे में जानने वाले हैं क्योंकि कई सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो जानना चाहते हैं कि आखिर iPhone reset करने से हमें क्या फायदा होता है तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि

iPhone की Memory Space थोड़ा बहुत बढ़ जाएगी, जैसे की आपने नया iphone लिया हो, और उस की Memory Space जितनी थी उतनी ही हो जाएगी अब हो जाएगी।।

mobile reset करने से आपके iPhone की Speed भी Fast हो जाएगी,आपका Mobile पहले के अपेक्षा Fast Work करने लगेगा बिलकुल नया iphone की तरह।

आपके iphone में लगभग सभी Junk Files Automatic ही Store हो जाती है, और ये आपकी iphone की स्पेस को धीरे धीरे घेर लेती है, Mobile Reset कर के हम इन सभी Files को delete कर सकते है।

mobile reset करने का सबसे अच्छा फायदा यह होता है मोबाइल में Internet उपयोग कर ने पर या ज्यादा App का इस्तेमाल करने से आपके Mobile के लगभग सारे Virus Remove यानी कि हट जाते है खत्म हो जाते है।

तो दोस्तों कुछ यही iPhone reset करने के फायदे थे आपको iPhone reset करने से पहले उनके बारे में जरूर थोड़ा बहुत सोच लेना चाहिए।

Top 13 illegal android apps जो Google Play Store पर मौजूद नहीं है

iPhone Reset करने के नुकसान

How to factory reset your iPhone - Bollyinside

दोस्तों जैसे कि हमने ऊपर के टॉपिक में iPhone को reset करने के फायदे के बारे में जाना तो आपके मन में यह ख्याल जरूर आया होगा कि आखिर जिस चीज का फायदा होता है उस चीज का नुकसान तो थोड़ा बहुत होता ही है तो हमने इस टॉपिक में iPhone को reset करने के नुकसान के बारे में स्टेप बाई स्टेप करके बताया है तो आप इसे जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं इसको

iPhone रिसेट करने का पहला नुकसान ये होता है की आप आपने iPhone में जितने भी Apps Install किये है वो सभी का पूरा डेटा Delete हो जाएँगे, आपको फिर से उन्हें Play Store से आपको फिर से अपने iphone में Download करना होगा|

आपके iPhone में लगभग जितने भी Contact आपने Save किये है लगभग वो सब आपके iphone से Delete हो जाएँगे, अगर आपने उनका Backup नहीं लिया है तो, इसलिए सबसे पहले उनका Backup जरुर ले हमने ऊपर के टॉपिक में Backup लेने के बारे में विस्तार से समझाया है।

आब आपको आपने Email-Id से Play Store में Login किया है तो वह भी लगभग सभी जगह से हट जाएगा, जिसे आपको फिर से Login करना पड़ेगा|

iPhone reset करने से आपके Mobile का सारा Data Delete हो जाएगा जैसे Photos, Videos और Other Files Delete हो जाएगी|

दोस्तों क्या आपको मालूम है कि आई फोन रिसेट करने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आप अपने आईफोन में जितने भी पासवर्ड को सेव करके रखे होंगे वह सभी डिलीट हो जाएगा और फिर से उन सभी पासवर्ड को आपको recover करना पड़ेगा।

तो दोस्तों कुछ यही iPhone reset करने के नुकसान थे आपको आई फोन रिसेट करने से पहले उनके बारे में जरूर थोड़ा बहुत सोच लेना चाहिए।

Airdroid App Kya Hai Aur Kaise Istemal Karte Hein

[ Conclusion , अंतिम विचार ]

दोस्तों आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख iPhone का factory reset कैसे करे आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से वह सभी जानकारी को पूरे अच्छे से प्राप्त कर चुके होंगे जिसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे।

हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको iPhone रिसेट करने के सभी तरीके के बारे में अच्छे से समझाने की कोशिश की है क्योंकि हमें मालूम है कि जिन को मालूम होता है वह काफी आसानी से आई फोन रिसेट कर लेते हैं ।

मगर कई सारे लोग आज भी हैं जो नहीं जानते हैं कि आई फोन रिसेट किस तरह से किया जाता है और उनके मन में यह हमेशा से सवाल रहता है कि आखिर आईफोन को किस तरह से रिसेट किया जाता है।

और रिसेट करने से पहले बैकअप कैसे लिया जाता है और आईफोन सेट करने के फायदे क्या क्या है और आई फोन रिसेट करने के नुकसान क्या क्या है तो इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को step-by-step लिख करके आपको इसके बारे में सभी चीज समझाने की कोशिश की है। और आप सभी पर मेरा मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और iPhone reset करने के सभी तरीके को अच्छे से जान चुके होंगे।

अगर दोस्तों आपको इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं।

हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि iPhone का factory reset कैसे करे पर यह पोस्ट लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद…

किसी भी SIM का नम्बर कैसे पता करे।

1 thought on “iPhone का Factory reset कैसे करे”

Leave a Comment